Chhapra: विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत स्थानीय ब्रज किशोर किंडर गार्टन के बच्चों का टीकाकरण किया गया.

विद्यालय में पढ़ने वाले वर्ग प्री नर्सरी से लेकर सप्तम वर्ग तक के बच्चों को डॉ आर के सिंह के देखरेख में टिका लगाया गया.

इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा, उप प्राचार्य अजित कुमार, शैक्षणिक सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद समेत विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे.

30 जनवरी 2019, आज की 5 बड़ी खबरें

सिर्फ छपरा टुडे डॉट कॉम पर

0Shares

छपरा: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार मोहल्ले के समीप आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुदरी बाजार के सलापत गंज की है.  घायल व्यक्ति के परिजनों के बयान के अनुसार, 38 वर्षीय साहेब हुसैन को उसी मोहल्ले के इम्तियाज नाम के युवक ने मामूली सी बात पर चाकू से गोद कर घायल कर दिया. इम्तियाज ने साहेब हुसैन के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया. जिससे साहेब हुसैन बुरी तरह घायल हो गया  
घटना के बाद परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. साहेब को माथे, पेट, व पैर में चाकू के गंभीर घाव लगे है. नाजुक हालत में उसे परिजन पीएमसीएच ले गये.
परिजनों के अनुसार इम्तियाज, साहेब हुसैन के दरवाजे के समीप किसी दूसरे व्यक्ति से हंगामा कर रहा था. इसी दौरान साहेब बीच-बचाव करने लगे. तभी इम्तियाज ने साहेब पर चाकू से वार कर दिया और बुरी तरह घायल कर दिया.
0Shares

Chhapra: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव छपरा पहुंचे और सार्थक के परिवार से मिलकर सांत्वना दी.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छपरा भगवान भरोसे चल रहा है. इससे पहले कोई बड़ी घटना घटी है. लेकिन प्रशासन विफल है. छपरा में प्रशासन जमीन माफिया, दारू माफिया और बालू माफिया व्यस्त है. छपरा को जातीय उन्माद की जमीन बना दी गई है.

राजनीतिक पार्टियों पर बोला हमला

उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि लोगों को घड़ियाली आंसू बहाने का वक्त है, कोलकाता जाने का वक्त है, दही चूड़ा खाने का वक्त है, माछ भात खाने का वक्त है, लेकिन 7 साल के बच्चे की अपहरण कर हत्या कर दी जाती है फिर भी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

इसे भी पढे: कोचिंग गयी छात्रा लापता, परिजन अनहोनी को लेकर आशंकित

उन्होंने कहा कि छपरा की जनता बेबस और असहाय हो चुकी है. 3 तारीख के बाद शहर में न्याय मार्च निकाला जाएगा जिसमें वह खुद शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम न्यायिक जांच की मांग करते हैं. लोकसभा में हम इस घटना को उठाएंगे और बिहार के कई मामलों को संसद में उठाएंगे.

0Shares

31 जनवरी को समाप्त हो रहा है डोर टू डोर कचरा उठाने वाली कंपनी का अनुबंध, 1फरवरी से जेम पोर्टल के जरिये होगा अब टेंडर

Chhapra:छपरा में कचरे की समस्या काफी पुरानी समस्या है. अब शहर में दो टू डोर कचरा उठाने वाले एनजीओ का अनुबंध 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है. जिसके बाद अब 1 फरवरी से
जेम पोर्टल के जरिए नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाने के लिए एनजीओ का टेंडर किया जाएगा.

छपरा के युवाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी से सीखा गुरु मंत्र

फिलहाल छपरा में सीबीएस फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एवं खेतेश्वर कंपनी द्वारा डोर टू डोर का कचरा उठाया जाता है. साथी साथी लोगों का आरोप भी है कि हर दिन उनके घरों से कचरा नहीं उठाया जाता है.  कई बार इस एनजीओ को नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने फटकार भी लगाई है. यदि किसी नये कम्पनी को कचरा उठाने का टेंडर मिलता है, तो शहरवासियों को कचरे की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है.

इसको लेकर  सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कचरा उठाने को लेकर जेम पोर्टल से ही टेंडर होना है. जब तक नयी कंपनी को टेंडर नहीं मिल जाता, तब तक नगर निगम अपने स्तर से शहर डोर टू डोर कचरा उठवायेगा.

 

0Shares

छपरा के छात्रों ने टीवी और स्मार्ट फोन पर देखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा. छपरा के विद्याविहार कॉलेज के छात्रों ने प्रधानमंत्री से सीखा गुरु मंत्र

Chhapra: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा को सारण के हजारों युवा और छात्रों ने टेलीविजन और स्मार्ट फोन के माध्यम से देखा. इस दौरान जिलेभर के विभिन्न स्कूलों निजी संस्थानों में छात्र और युवाओं ने प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा देखा. इस मौके पर शहर के विद्या विहार कॉलेज के BCA के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने क्लास रूम में लगे टीवी सेट पर परीक्षा पर चर्चा देखा और पीएम से कई अहम बातें भी सीखी. इस दौरान छात्रों ने समय प्रबंधन, परीक्षा की तैयारी, जीवन मे लक्ष्य व सफल होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरु मंत्र सीखा. 


छात्रों ने बताया कि इस चर्चा ने उनके जीवन की कई समस्याओं व कई सवालों का हल मिला है. उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की एक नई राह मिली है. विद्या विहार कॉलेज की छात्रा सुरभि कुमारी ने बताया कि उसने आज प्रधानमंत्री से टाइम मैनेजमेंट करना सीख लिया.

दरअसल इस चर्चा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से कहा कि टाइम मैनेजमेंट अपने हाथ की बात होती है. इसको हम बड़ी आसानी से कर सकते हैं. जो सफल लोग होते हैं, उनके लिए कभी समय का कभी कोई दबाव नहीं होता. अमीर से अमीर को भी 24 घंटे ही मिले हैं और गरीब से गरीब को भी 24 घंटा ही मिला है. समय का सर्वाधिक उपयोग करना है की आदत सीखनी चाहिए. 

युवाओं से देश की बड़ी अपेक्षा है: सिग्रीवाल

पढ़ाई को इंट्रेस्ट की तरह लेंं ना कि तनाव की तरह

वहीं एक अन्य छात्र आशीष कुमार ने बताया कि इस चर्चा के जरिए परीक्षा को लेकर भी विद्यार्थियों के मन में कई सवाल थे. उसके जवाब मिल गए. छात्रों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को सुना और यह जाना कि पढ़ाई को इंटरेस्ट की तरह लेना है ना कि तनाव की तरह. परीक्षा एक कश्ती है, जीवन में परीक्षाओं को अगर अवसर मानकर चलेंगे तो हमें परीक्षा देने में भी आनंद आएगा और परीक्षा की तैयारी करने में भी मजा आएगा.

परीक्षा के लिए नहीं खुद के लिए जियें

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित परीक्षा पर चर्चा में हजारों छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी डायरेक्ट ओलंपिक खेलने नहीं जाता. इसके पहले उसे स्कूल स्तर, शहरी स्तर पर, जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर खेलने का अनुभव होना ज़रूरी होता है. तभी वह ओलंपिक खेलने जाता है. इसी प्रकार जीवन में परीक्षाएं भी होती हैं. जब तक आप परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से नहीं करेंगे आप जीवन में आगे नहीं बढ़ेंगे. हम परीक्षा के लिए नहीं खुद के किये जिये. उन्होंने कहा कि हम एग्जाम के पीछे भागते हैं. जिंदगी पीछे छूट जाती है. परीक्षा को देखने का नजरिया बदलें.

 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम, 7 फरवरी के पहले भारत सरकार के जेम पोर्टल से 30 हज़ार की संख्या में कूड़ेदान की खरीदारी करेगा. मंगलवार को सशक्त स्थाई कमेटी ने इसकी सहमति दी.

इसके अलावें गीले कचरे के लिए 15 हज़ार हरे डस्टबिन व सूखे कचरे के लिए 15 हज़ार ब्लू डस्टबिन की खरीदारी होगी. जो शहर में विभिन्न लोगों के बीच बांटा जाएगा. इसके अलावा शहर में कचरा उठाने वाले 10 हैंड ट्रॉली की खरीदारी की जाएगी. साथ ही साथ सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर के चार डाला की खरीदारी की जाएगी.

छपरा में गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ होगी कारवाई

इसके अलावा जेम पोर्टल से 2 सीटर वाले पुरुष और महिला के लिए 10 यूरिनल की खरीदारी की जाएगी. जो छपरा शहर के विभिन्न पब्लिक प्लेसेस व मुख्य मार्केट में लगाए जाएंगे. दरअसल शहर के विभिन्न मुख्य बाजारों में तथा पब्लिक प्लेस पर युरीनल नहीं है. जिससे खासकर महिलाओं को काफी समस्या होती थी.

0Shares

Chhapra: छपरा के मोबाइल दुकानों से यदि आप स्मार्ट फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.
शहर के कई दुकानों में जीरो डाउन पेमेंट पर फोन देने का आफर चल रहा है. यदि आपके पास पूरे पैसे नहीं हैं. तो आप इन्हें इन्सटॉलमेंट पर ले सकते हैं. इसके तहत लोग सैमसंग, वीवो और ओप्पो के चुनिंदा मॉडल की खरीदारी कर सकते हैं.

सैमसंग के कई स्मार्टफोन्स के घटे दाम

हाल ही में सैमसंग ने अपने कई मॉडल्स के दामों को भी घटा दिया है, सैमसंग ने J6 प्लस की कीमत 14990 से घटकर ₹12990 कर दी है. गैलेक्सी A7 ट्रिपल कैमरा वाले फोन की कीमत में भी ₹3000 तक की गिरावट आई है. इसका दाम 21990 से घटकर ₹18990 हो गया है.

छपरा के श्री प्रकाश ऑर्नामनेट्स के धनतेरस लकी ड्रा में ग्राहकों ने जीते कई बम्पर इनाम

वहीं J4 + मॉडल की कीमत 9990 रुपय से घटकर 8490 रुपए किये गए हैं. साथ ही साथ सैमसंग गैलेक्सी J6, 3GB रैम वाले फोन की कीमत 1000 रुपए कम हुआ है. इसके अलावा J6 4GB रैम वाले फोन की कीमत 12990 से घटाकर ₹11990 कर दिया गया है.

हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग A7, 6 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 25990 से घटकर ₹22990 हो गया है. इसके अलावा सैमसंग के लेटेस्ट मॉडल A9 की कीमत ₹36900 से घटाकर 33990 किया गया है. इस फोन में 5 कैमरे हैं.

इन प्रमुख दुकानों से कर सकते हैं खरीदारी:
Mobile Zone, Mobile City, 3G mobile Cafe, Mobility the Mobile Store, Yantram Mobile

0Shares

Chhapra: शहर के नेवाजी टोला स्थिति ए.बी.सी. प्रेपरेट्री रेजिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. बच्चों की प्रस्तुति देख कर मुख्य अतिथि सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भावविभोर हो गए और सराहना की. इस अवसर पर प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया.


पुलिस अधीक्षक ने अपने बच्चो एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी नागरिकों को संविधान के अनुसार ही कोई काम करना चाहिए. उन्होंने विशेषकर अभिभावकों को सलाह दी की बच्चों की सभी जिम्मेवारी शिक्षकों पर ही नहीं छोड़ देनी चाहिए बल्कि बच्चों कों नैतिक मूल्यों का ज्ञान अभिभावक व शिक्षकों को मिलकर देना चाहिए.

इसे भी पढ़े: पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का 88 साल की उम्र में निधन

कार्यक्रम में हिमांशु, सुशांत, आयुष, पीयुष, सिमरन, मासूम, अलका, साक्षी श्रेया, संदीप मोहन आदि बाल कलाकारों ने भाव नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. जिसे सभी ने सराहा.

इसे भी पढ़े: बारात निकलने से पहले पहुंची पुलिस, पत्नी ने पति को कराया गिरफ्तार

धन्यवाद ज्ञापन रीता देवी ने किया. वही प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया.

0Shares

मांझी: पहली पत्नी व बच्चे को छोड़कर दूसरी शादी रचाने जा रहे युवक को पहली पत्नी ने जमशेदपुर से मांझी पहुंच कर शादी रुकवा कर पति तथा ससुर को गिरफ्तार कराया. यह घटना मांझी थाना क्षेत्र के उड़ियानपुर गांव की है. बताया जाता है कि 2012 में उड़ियानपुर गांव के सुरेश प्रसाद के पुत्र धनंजय प्रसाद की शादी झारखंड राज्य के जमशेदपुर मानगो थाना क्षेत्र के डिमना निवासी प्रियंका कुमारी के साथ हुई थी और उसे छह वर्ष का पुत्र भी है, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद वह शराब पीकर आने के बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और उसे प्रताड़ित करने लगा.

इस मामले में प्रियंका कुमारी के बयान पर छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें उसके ससुर सुरेश प्रसाद, सास विद्यावती देवी, भैंसुर दिलीप प्रसाद, जेठानी रोहिणी देवी, देवर प्रदीप प्रसाद तथा संदीप प्रसाद शामिल हैं. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

0Shares

Chhapra: सार्थक हत्याकांड के विरोध में छ्परा के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. आईएमए के आह्वाहन पर सोमवार को छपरा में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप रही. सदर अस्पताल का ओपीडी में डॉक्टरों की हड़ताल के साथ प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पतालों में भी डॉक्टरों नेे हड़ताल किया.  हालांकि सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल रहीं.  

सार्थक की हत्या के विरोध में जिले के निजी संस्थान 28 को बंद

दरअसल सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक सभी प्राइवेट क्लीनिक बंद रहे. जिसमें होम्योपैथिक डॉक्टरों ने भी अपने क्लीनिक बंद रखे. हालांकि सदर अस्पताल का ओपीडी बंद होने की वजह से कई मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. साथ ही साथ दूर देहात से आए मरीजों को भी काफी परेशानी हुई. ओपीडी में सोमवार को किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हुआ.

0Shares

छपरा: सार्थक हत्याकांड के विरोध में छ्परा के कोचिंग संचालकों ने भी 28 जनवरी को छपरा सभी कोचिंग संस्थानों का बंद करने का फैसला किया है. इसके बाद 28 जनवरी को छपरा शहर के सभी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. रविवार की शाम दर्जनों की संख्या में कोचिंग संचालकों ने कैंडल मार्च निकालकर सार्थक को श्रद्धांजलि दी. साथ ही साथ पुलिस से हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

सरकारी, निजी क्लिनिक व निजी स्कूल भी बंद

इससे पहले प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 28 जनवरी को ही जिले के सभी निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है.साथी ही आई एम ए ने छपरा के सभी सरकारी व निजी क्लीनिकों के साथ दवा दुकानों में हड़ताल करने का फैसला किया है. इसके अलावे स्वर्णकार संघ भी 28 को स्वर्ण दुकानों को बंद रखेगा.

सार्थक हत्याकांड: 28 जनवरी को ज़िले के सभी सरकारी, निजी अस्पताल के साथ दवा दुकानों में हड़ताल

बच्चों की सुरक्षा है सर्वोपरि

इस मौके पर ब्लिस एकेडमिया के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि सार्थक की हत्यारों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और उन्हें सख्त से सख्त सजा दे. कैंडल मार्च के दौरान शिक्षक मनंजय कुंवर ने कहा कि सार्थक के प्रति पूरे सारण वासियों के दिलों में संवेदनाएं हैं. उस छोटे से बच्चे की हत्या से सारे सारणवासियों को बहुत गहरी चोट पहुंची है. उन्होंने किसी भी गलत कार्य को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास होना जरूरी है आज इसीलिए सारे कोचिंग संचालक एक हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस छोटे से बच्चे की हत्या हुई है हमें भी अब डर लगता है, हमारे घर में भी छोटे बच्चे हैं.

सार्थक की हत्या के विरोध में जिले के सभी निजी स्कूल 28 जनवरी को रहेंगे बन्द

पिछले 30 35 सालों में अब तक की सबसे क्रूरता पूर्वक हत्या

इस कैंडल मार्च के दौरान नीरज कुमार ने कहा कि पिछले 30-35 सालों में यह अब तक की सबसे क्रूरता पूर्वक हत्या है. समाज के लोग इसी तरह बैठे नहीं रहेंगे. जब तक हत्यारे को पकड़ नहीं जाता तब तक लोग चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे कोचिंग संस्थानों में भी बच्चे पढ़ने आते हैं. उनकी सुरक्षा बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब बच्चा ही मार दिया जाएगा तो स्कूल और कोचिंग में कौन पढ़ने आएगा.

कातिलों को जल्द पकड़ने की मांग

रविवार को यह मशाल जुलूस अलियर स्टैंड पोखरा से निकल कर नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक होकर वापस नगरपालिका चौक पर आकर खत्म हुआ. जहां शिक्षकों और कोचिंग संचालकों के साथ कई छात्र भी मौजूद थे. उन्होंने हत्या के प्रति रोष व्यक्त किया और जल्द से जल्द कातिलों को पकड़ने की मांग की.

इस कैंडल मार्च में ब्लिस एकडमिया के निदेशक पंकज सिंह इंस्पिरेशन से नीरज कुमार, अवंति क्लासेज से सौरभ, सक्सेस पॉइंट से मनंजय कुंवर के साथ बंटी सिंह, एके वर्मा, सुभाष गुप्ता, चन्दन कुमार, निगम कंसल व एफएफआई टीम के साथ दर्ज़नों कोचिंग संचालक व छात्र मौजूद थे.

 

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण एवम रोटरी क्लब छपरा के संयुक्त तत्वावधान में डाॅ सजल कुमार के भतीजे सार्थक की निर्मम हत्या के विरोध में कैण्डिल मार्च का आयोजन किया गया. कैण्डिल मार्च नगर निगम चौक से प्रारंभ होकर थाना चौक, साहेबगंज चौक, कपड़ा कमिटी गली, सलेमपुर चौक होते हुए नगर निगम चौक पहुँचा, जहाँ दो मिनट का मौन रखकर सार्थक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

सारण के सभी निजी विद्यालय 28 को बंद, सार्थक की हत्या का विरोध में स्कूल रहेंगे बन्द

कैण्डिल मार्च में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, रोटरी क्लब छपरा की अध्यक्ष दीप्ति सहाय,मंडलाध्यक्ष राकेश प्रसाद, सचिव पुनितेश्वर, डाॅक्टर मृदुल कुमार शरण,एच के वर्मा,सरोज कुमार वर्मा, इनर व्हील अध्यक्ष रानी सिन्हा आदि लोग कैण्डिल मार्च में सम्मिलित हुए.

0Shares