Chhapra: शनिवार को शहर के पुलिस लाइन के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो ने तीन बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले लिया. बोलेरो को धक्के से ये तीनों बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

घायलों में शहर के जैन कॉलोनी निवासी 74 वर्षीयगौरीशंकर , गरखा निवासी 86 वर्षीय देवनारायण सिंह व नेहरू चौक निवासी 80 वर्षीय योगेंद्र सिंह हैं. जिनका इलाज छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.

0Shares

Chhapra: शनिवार को शहर के भगवान बाज़ार थानाक्षेत्र के भरत मिलाप चौक के समीप एक दुकान पर कब्जे को लेकर कुछ भू माफियाओं ने दुकान के स्वामी के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में उन लोगों ने राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद को लाठी डन्डे से पीटकर घायल कर दिया. साथ ही उनके पुत्र राजीव कुमार को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया . घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल पिता पुत्र को सदर अस्पताल पहुंचाया.

 

बताया जाता है कि भगवान बाजार थाना इलाके में स्थित रामनगर छावनी में दुकान पर कब्जे को लेकर राजेंद्र कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक राजेन्द्र सिंह से मारपीट की गयी. उन्हें चाकू से वार कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई और भू माफियाओ द्वारा बंधक बनाए गए मकान मालिक के पुत्र को छुड़ा कर उन्हें सदर अस्पताल इलाज हेतु लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

 

घायल राजेन्द्र प्रसाद द्वारा फर्द बयान दर्ज कराते हुए सात नामजद और छह अज्ञात को आरोपी बनाया है. इस संबंध में पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दशकों से वह भूमि पर दुकान का निर्माण कर व्यवसाय कर रहे हैं लेकिन एकाएक कुछ भू माफियाओ की जिनकी नज़र उनके दुकान पर थी उन्होंने उसपर अपना ताला जड़ दिया. शनिवार को जब वह उनके द्वारा लगाए गए ताले को हटाने अपने पुत्र राजीव के साथ गए तो उनपर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट किया. चाकू से हुए वार को बचाने में उनकी हथेली में गहरा जख्म लग गया.

इस घटना के संबंध में प्रो राजेंद्र प्रसाद के बेटे राजीव कुमार ने बताया कि भरत मिलाप चौक के समीप उनकी एक दुकान है. उन्होंने दुकान में डेढ़ लाख से अधिक का सामान रखा था. कुछ लोगों ने रात को ताला तोड़कर सामान भी गायब कर दिया और अपना ताला दुकान में जड़ दिया. शनिवार की सुबह जब अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन लोगों ने उनके के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही साथ उनके पिता प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में पिता-पुत्र बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें कई जगह फ्रैक्चर भी है व उनके हाथ में चाकू भी लगा है.

इस मामले में राजेन्द्र प्रसाद के बयान पर 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें छात्रधारी बाजार निवासी वशिष्ठ तिवारी, पप्पू सिंह, विनोद श्रीवास्तव, नई बाजार निवासी गुड्डू खान, शिव बाजार निवासी इमरान और साकिब आलम के साथ भगवान बाजार निवासी सुमित मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज की हुई है. इसके अलावा 6 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

सदर अस्पताल में घायलों के साथ मौजूद स्थानीय समाजसेवक डॉ प्रीतम यादव ने बताया कि भू माफियाओ द्वारा इलाके में जो भी कमजोर निरीह व्यक्ति है. उसके संपत्ति को हड़पने का काम किया जाता है और पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होती है.

 

0Shares

Patna: बिहार राज्य महिला आयोग अब विधवा व तलाकशुदा महिलाओं का पुनर्विवाह भी करायेगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. पुनर्विवाह की इच्छा रखने वाली कोई भी महिला राज्य महिला आयोग में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकती है. इन महिलाओं को आयोग की तरफ से हर संभव मदद दी जायेगी.

वैसे आयोग की वेबसाइट लांच होने के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधाएं भी महिलाओं को मिलेंगी. वेबसाइट लांच होने के बाद आयोग इस पर विधवा या तलाकशुदा महिलाओं का प्रोफाइल डालेगा. वेबसाइट पर महिला की सारी जानकारी होगी, जैसी किसी मैट्रिमोनियल साइट पर होती है. इससे इन महिलाओं को अपना जीवन संवारने का एक मौका भी मिलेगा.

0Shares

Chhapra: बाजार समिति फल मंडी स्थित दुकान में शुक्रवार को आग लग गई. आग को अग्निशमन दल की मदद से काबू में किया गया. लेकिन तबतक दुकानदार को क्षति का सामना करना पड़ा है.

आग न्यू ताज फ्रूट कम्पनी नामक दुकान में लगी. दुकान के मालिक बरकत अली ने बताया कि सभी लोग दुकान बंद कर जुमे की नमाज़ पढ़ने गए हुए थे. इसी बीच दुकान में पपीता के नीचे रखे पुआल मे आग लग गई जिससे बड़ा नुकसान हो गया है. उन्होंने बताया कि दुकान में आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपये के पपीते जल गए है.

दुकान में लगी आग के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है. दुकानदार ने साजिश का अंदेशा जताया है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के बाद छपरा नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व विभिन्न निजी संस्थानों द्वारा लगाए गए प्रचार होर्डिंग, पोस्टर एवं बैनरों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. शुक्रवार को छपरा नगर निगम कर्मियों द्वारा शहर के नगरपालिका चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बैनर खोल कर हटा दिए गए. इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों व अन्य निजी संगठनों के होर्डिंगों को निगम कर्मियों ने उतार दिया. 

आदर्श आचार संहिता से पहले हटा दिए जाएंगे सभी बैनर

इस बारे में बताते हुए छपरा नगर निगम के सिटी मैनेजर आसिफ राज ने बताया कि बहुत जल्द शहर में आदर्श आचार संहिता लागू होने वाली है. इसको देखते हुए जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश दिया है कि सड़क किनारे विद्युत पोलों पर वह अन्य स्थानों पर टंगे बैनर, होर्डिंग को जल्द से जल्द हटाया जाए. उन्होंने बताया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में सभी प्राइवेट हार्डिंग, पोस्टर एवं बैनर अवैध रूप से लगाए गए हैं. इन्हें लगाने वाले लोग न तो नगर निगम का कोई टैक्स देते हैं, और ना ही इन्हें लगाने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति ली जाती है.

शहर में अवैध रूप से बैनर लगाने पर नोटिस भेजेगा निगम

शुक्रवार को निगम द्वारा लगभग दो सौ से अधिक बैनर को हटाया गया. इस दौरान जिलाधिकारी व एसपी आवास के समीप पोलों पर टांगे गए बैनरों को भी फाड़ा गया. साथ ही उतारे गए बैनरों को नगर निगम अपनी पिकअप वैन में रखकर निगम परिसर में ले गया. सिटी मैनेजर ने कहा कि जो लोग भी शहर में अवैध होर्डिंग, बैनर लगाएंगे उन्हें नगर निगम नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. बिना नगर निगम के अनुमति से बैनर लगाने पर कार्रवाई होगी. साथ ही कानूनी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ सकता है.

l

0Shares

Chhapra: अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिया से गोपनीय सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दो गांजा तस्कर को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लगभग 27 किलो गांजा, एक देसी कट्टा, एक देसी कार्रवाई, तीन जिंदा कारतूस, लगभग 13 हज़ार नगद के साथ एक मोबाइल सेट बरामद किया गया है.


शुक्रवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सारण पुलिस द्वारा अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठिया में छापेमारी कर दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास अवैध आग्नेयास्त्र, गांजा, कार्रवाईन, जिंदा कारतूस, बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि अपराधी विनोद सिंह 1985 में अपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है. वहीं शस्त्र अधिनियम के तहत अवतार नगर थाना क्षेत्र में कई कांड दर्ज है.

0Shares

NIT जमशेदपुर के सभागार में आयोजित कलफेस्ट में RDS पब्लिक स्कूल छपरा के विद्यार्थियों ने कला संवर्ग के विभिन्न विधाओं में भाग लेकर पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. इस आयोजन में देशभर के एनआईटी छात्रों एवं विभिन्न महानगरों के प्रमुख नृत्य समूह एवम वाद्य समूहों ने भाग लिया था. 15 फरवरी से 17 फरवरी तक चले इस आयोजन में RDS छपरा से कुल 5 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लेकर स्कूल व राज्य का नाम रोशन किया.

वर्ग 5 से रिशु राज, वर्ग 7 से शिवम कुमार एवं जया कश्यप ने एवं वर्ग 8 से आदित्य प्रकाश एवं नव्या कुमारी ने भाग लिया. इन्हें प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल होने के बाद फाइनल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. नृत्य संवर्ग में शिवम कुमार ने अपने अद्भुत नृत्य कौशल से निर्णायक मंडल के सदस्यों का दिल जीत लिया. प्रदर्शन को देखकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. स्वयं शिवम ने भी इसे अपने जीवन की यादगार पल बताया. 

प्रतिभागियों के दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका शिखा प्रिया एवं राजीव सिंह ने किया. बच्चों की शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी एवं निदेशक जगदीश सिंह ने खुशी जाहिर की तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधक द्वारा हर संभव सहयोग की पेशकश की.

0Shares

Chhapra: 2003 बैच के IAS अधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को सारण प्रमंडल के आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया. लोकेश कुमार सिंह पूर्व में सारण के जिलाधिकारी भी रह चुके है.

पदभार ग्रहण करने के बाद नये आयुक्त लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के प्रथमिकता वाली योजनाओ को समय पर पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा और सभी कार्यो में गति प्रदान की जाएगी। उन्होने कहा कि मेरे समक्ष जो भी समस्या लाई जाएगी उसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा।

वही निर्वतमान आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के द्वारा नये आयुक्त को शुभकामनाएं दी गयी. उन्होंने कहा कि नये आयुक्त अपने बेहतरीन कार्य के लिए जाने जाते है. इस प्रमंडल का सौभाग्य है कि इनका पदस्थापन यहाँ हुआ है. उन्होंने प्रमंडल के सभी कर्मियो के कार्यों की सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने छपरावासियों के प्रति भी विशेष रुप से आभार व्यक्त किया और कहा कि यहाँ के लोगों का सहयोग सदैव मिला है.

इस अवसर पर डीआईजी विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डीडीसी रोशन कुशवाहा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मैट्रिक परिक्षा-2019 जिले के 61 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. जिसमें सदर अनुमंडल छपरा में 49, सोनपुर अनुमंडल में 5 एवं मढ़ौरा अनुमंडल के 7 परीक्षा केन्द्र शामिल है. मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के सभी 12 परीक्षा केन्द्रों पर केवल छात्राओं की ही परीक्षा होगी.

दो पालियों में होगी परीक्षा
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी को समाप्त होगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों किया जाएगा. पहली पाली 09ः30 बजे पूर्वाह्न से 12ः45 बजे अपराह्न तक तथा दूसरी पाली 01ः45 बजे अपराह्न से 5ः00 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने औेर समझने के लिए दिया जाएगा.

परीक्षा केन्द्रों पर लगेंगे सी.सी.टी.वी. कैमरा
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्राॅफी कराने तथा चार परीक्षा केन्द्र को आर्दश परीक्षा केन्द्र बनाये गये है.

जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है इसके वरीय प्रभार में भरत भूषण प्रसाद, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच, सारण मो० 9955185596 रहेंगे. इसपर कोई सूचना दी जा सकती है.

0Shares

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कमार सेन के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बी0एल0ओ0) को 23 एवं 24 फरवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं नाम में सुधार हेतु विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया गया है.

23 एवं 24 फरवरी को सभी बी.एल.ओ. अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची एवं पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6,7,8, एवं 8क के साथ उपास्थ्ति रहेंगे एवं सभी छूटे हुए सुयोग्य व्यक्तियों (जिन्होने 01जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है) का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे. सभी बी.एल.ओ के द्वारा मतदान केन्द्र पर उस मतदान केन्द्र से संवंधित मतदाता सूची में अंकित सभी निर्वाचकों के नाम का वाचन भी किया जाएगा ताकि वैसे मतदाता जो साक्षर नहीं हैं उसे सुन कर आश्वस्त हो सकेंगे कि उनका नाम मतदाता सूची में है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी राजनैतिक दलां के अध्यक्ष/सचिव को इस कैम्प के सम्बंध में पत्र लिखकर यह अनुरोध किया जा रहा है कि सभी राजनैतिक दल अपने मतदान केन्द्र अभिकर्ता (बी.एल.ए.)को उस दिन मतदान केन्द्रों पर निश्चित रूप से उपस्थित रहने के लिए निदेशित करेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी मतदाता निर्वाचक सूची में अपने नामां को देख लेंगे और संतुष्ट हो लेंगे कि सभी प्रविष्टि ठीक है. अगर इसमे कोई त्रुटि है तो उसके लिए निर्धारित प्रपत्र भरकर आवेदन करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र हीं एक मात्र विकल्प रहेगा. अगर किसी के पास मतदाता पहचान पत्र है और उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उन्हे मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए वैसे मतदाता जिनके पास मतदाता पहचान पत्र है वे सभी भी 23 एवं 24 फरवरी को आयोजित होने वाले विषेष कैम्प में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम होने की जाँच अवष्य कर लेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि इस कैम्प में प्राप्त सभी आवेदनां का निष्पादन 07 मार्च 2019 तक हर हाल में कर दिया जाय.

1950 डायल कर प्राप्त कार्ड मतदाता सूची से संबंधित जानकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि 1950-डायल कर मतदाता सूची से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है. यह पूर्णत निःशुल्क है. प्रेस वर्त्ता में जिला अधिकारी ने बताया की तीन दिनों में लगभग 15000/- कर्मीयों को निर्वाचन संबंधित सफलतापूर्वक ट्रेनिग दी गयी है. यह प्रथम चरण के प्रषिक्षण थी जिसे छपरा के 7 केन्द्रों पर प्रचालित किया गया. उन्होने कहा कि नाम जोड़ने के जो आवेदन प्राप्त हुए है उसके लिए मतदाता पहचान-पत्र बनाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है.

प्रेस वर्त्ता में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में पुलिस बल के स्थानातरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 107 के अंतर्गत 2400 के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. जबकि 150 के विरूद्ध जिला बदर करने या दूसरे थाने में हाजरी लगाने का आदेश शीघ्र निर्गत किया जाएगा. उन्होने कहा कि पिछले 15 दिनों में 2200 लिटर शाराब 30 वाहन 9 आर्म्स 25 गोली जब्त कर कार्रवाई की गयी है. जिला में 35 चेकपोस्ट बनाये गये है और सीवान, गोपालगंज, तथा पूर्वी चम्पारण के साथ सीमा संबंधी बैठक कर ली गयी है. 23 फरवरी को उतर प्रदेश के बलिया जिले के साथ यह बैठक प्रस्तावित है.

जिलाधिकरी ने कहा कि सभी लाईसेन्सधारी निर्धारित तिथि को अपने आर्म्स का सत्यापन करा लें इसके लिए एक से तीन मार्च तक एक और अवसर दिया जायेगा। अगर कोई लाईसन्सधारी अपने आर्म्स का सत्यापन नही कराता है तो पकड़े जाने पर आर्म्स को अवैध मानते हुए उसकी विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और आर्म्स भी जब्ल कर लिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के साढ़ा खेमाजी टोला के एक घर से 15 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है. लड़की खेमाजी टोला निवासी सुमेर राय की 15 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी बताई जाती है.

मृतक लड़की के चाचा मुकेश राय ने बताया कि लड़की सुबह से गायब थी. बहुत खोजने पर नही मिली. जिसके बाद भाई ने घर के सीढ़ी के नीचे लाश देखा जिसके बाद परिवार वालों और पुलिस को सूचित किया गया.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मैट्रिक की थी परीक्षार्थी
मृतक पिंकी कुमारी मढ़ौरा के मैकडोनाल्ड हाई स्कूल की छात्रा थी. गुरुवार से शुरू हो रहे परीक्षा में उसे शामिल होना था. 


0Shares

Chhapra: दसवीं के बाद छात्रों को उज्जवल भविष्य बनाने को लेकर अवंती क्लासेज द्वारा शहर के शिवम पैलेस में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहर के विभिन्न स्कूलों के 10 वी छात्र-छात्राओं को JEE, NEET आदि की तैयारियों को लेकर कई अहम बातें बतायी गयी. इस दौरान सेमिनार को संबोधित करते हुए IIT कानपुर के मंजित कुमार ने बच्चों को करियर संवारने को लेकर बहुत अहम बातें बतायी. उन्होंने कहा कि छपरा जैसे छोटे शहर में आप विभिन्न परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकते हैं.

समीनार में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे. मंजित कुमार ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य में अभिभावकों का योगदान बेहद अहम होता है. वह अभी से छात्रों को अपना लक्ष्य पूरा करने में मदद करें. बच्चे अगर मेहनत करें तो छपरा में अवंति क्लासेज के जरिये JEE और NEET की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.

0Shares