Chhapra: एकता भवन में मंगलवार को स्वीप गतिविधि का द्वीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुरूआत करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण में मत प्रतिशत को रिकार्ड स्तर तक ले जाने का प्रयास सभी को करना है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम तो बहुत पहले ही हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला से प्रारम्भ कर दिया गया था. जहाँ 35 हजार युवाओं ने इवीएम-वीवीपैट की ट्रेनिंग ली. वर्तमान में सभी मतदान केन्दों पर रथों के माध्यम से इवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा हैं, जो मतदान की तिथि से दो दिन पूर्व तक चलेगा.

 

उन्होंने कहा कि आज से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिसमें जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, यूथ फेस्टीवल, वाद-विवाद, भाषण, क्वीज, निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता साईकिल रैली, मानव श्रृँखला, रोड पेन्टिंग, डोर टू डोर सम्पर्क एवं वोटर पर्ची का वितरण कराया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्धेश्य मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के निर्वाचन में कम मतप्रतिशत वाले 20 प्रतिशत मतदान केन्दों की सूची सूची सेक्टर पदाधिकारियों को दे दी गयी हैं. एक सप्ताह के अन्दर ऐसे मतदान केन्दों के मतदाताओं से बात कर यह पता किया जाय कि वहाँ मतदान का प्रतिशत कम क्यों रहा एवं इसे दूर कराया जाय. इस संबंध में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को भी निदेश दिया गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी निष्पक्ष भाव से कार्य करेगे. जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें जीविका दीदियांे की बड़ी भूमिका होगी. जिले में 2.25 लाख जीविका दीदियाँ हैं. वे सभी तो मतदान करेंगी ही अन्य महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. इसमें सेविका और सहायिका भी सहयोग करेंगी.

चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं गुरुवार को निकली जाएगी मतदाता जागरूकता रैली
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरुवार को मतदान के दिन तक सभी प्रखण्डों में जागरूकता रैली निकाली जाएगी. प्रत्येक बुधवार को सभी प्रखण्डों में साइकिल रैली निकाली जाएगी.

 

25 मार्च को महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल
25 मार्च को महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल मनाया जाएगा. प्रत्येक दिन कोई न कोई गतिविधि चलायी जाएगीं. सरकारी मवनों एवं मतदान केन्दों पर स्लोगन लिखा जाएगा. वाहनो पर स्टीकर लगाए जाएँगे. मतदान केन्द्र एवं विद्यालयों में मानव श्रृँखला बनाया जाएगा. अभियन्ताओ को निदेश दिया गया कि जिला अनुमण्डल एवं प्रखण्ड स्तर पर सड़कों पर जागरूकता संबंधी स्लोगन लेखन करायी जाय.

मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग करने के निर्देश
विभिन्न माॅल, दवा दुकान, स्वीट दुकान, अन्य दुकान, सदर अस्पताल एवं पोस्ट आफिस में पर्ची काटते समय मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग किया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के सुगम बनाने हेतु सभी मतदान केन्दों पर जरूरी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुगमता एक्सप्रेस नाम से भान चलेगी जिसमें चिकित्सक, ट्रेंड टेक्निशियन रहेंगे जो दिव्यांग मतदाताओं की परेशानी दूर करेंगे और उन्हे मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.

75 हजार नये मतदाता
जिलाधिकारी ने कहा 75 हजार नये मतदाता बने हैं जिन्हे लक्षित कर उनसे मतदान कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि समय वद्ध तरीके से कार्य करें. उपस्थित सभी पदाधिकारी को ए.डी.आई.ओ. ऐप के बारे में जानकारी दी गयीं इसके माध्यम से सही लोकेशन का पता चलेगा. पदाधिकारियों को इस ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी दी गयी जिसके लिए एकता भवन में सात काउन्टर बनाया गया था.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि एरिया डोमिनेशन में जाने वाले केन्द्रीय बल भी भयमुक्त माहौल का आश्वासन देंगे एवं लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे.

इस अवसर पर अपर समहर्ता, उपविकास आयुक्त, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकरी, सेक्टर दण्डाधिकारी एवं जिला के लिए चयनित आइकन अमित कुमार भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सारण प्रमंडल में पदस्थापित सभी भूमि सुधार, उप समहर्ताओं के न्यायालीय कार्यो की समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में आयुक्त द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम-2009 के तहत् भूमि सुधार, उप समाहर्ता के न्यायालयों में दायर किये जाने वाले मामले के निष्पादन में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा हाल ही में पारित आदेश को ध्यान में रखते हुए ही आदेश पारित किया जाय, चूॅकि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त अधिनियम की सभी धाराओं के अन्तर्गत वर्णित प्रावधानों को पूरी तरह स्पष्ट किया जा चूका है, इसलिए अब कहीं भी संशय की कोई स्थिति नही बनती हैं.

आयुक्त द्वारा सभी भूमि सुधार उप समहर्ताओं को भविष्य में उनके समक्ष दायर होने वाले मामलों को पूरी तरह विवेचना कर उसकी मेन्टेनेविलिटी को ध्यान में रखते हुए ही दायर मामलें को निष्पादित किया जाय.

बैठक में आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा, सभी डी.सी.एल.आर एवं प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह उपस्थित थे. जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण तथा यूथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक संघ भवन के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ.

अमन राज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भारत स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह तथा सहायक सचिव उमाशंकर गिरी ने संयुक्त रूप से किया.

सभा को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला. वही कैडेट धीरज पांडे, आयुष कुमार, अमन सिंह, सुमित सिंह, प्रणव, दीपू, अभिमन्यु, अनुप, रिंकू ‘बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले’ ‘पनिया लाले लाले गोरी हमरो के चाही’ होली गीत गाकर सभा में समा बांध दिया.

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश तथा संयुक्त सचिव पुनीत ने अपने विचार रखे.

0Shares

Chhapra: रंगों के त्यौहार होली के पूर्व होलिका दहन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. शहर के कई स्थानों पर होलिका दहन को लेकर लकड़ियां सजाई गई है. साथ ही साथ इस होलिका में लकड़ियों के अलावा गोइठा, गत्ता भी सजाया जा रहा है.

शहर के पंकज सिनेमा रोड में होलिका दहन को लेकर आसपास के लोगो द्वारा लकड़ियों को इकट्ठा कर लिया गया है. होलिका दहन के लिए आसपास के लोग भी उसमे अपने घर की लकड़ियां डाल रहे है. इसके अलावे मौना साढा रोड, गुदरी बाजार में भी होलिका दहन की तैयारी जोरों पर है. बताते चले कि इस बार होलिका दहन 20 मार्च को किया जाना है.

0Shares

Chhapra: शहर के मुकरेड़ा स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में होली के उपलक्ष्य में बच्चो ने एक दूसरे को अबीर लगाया और जमकर मस्ती की. बच्चों ने जमकर एक दूसरे को अबीर लगाया.

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर राहुल राज ने बताया कि होली का त्यौहार आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक है. हम सभी को मिलजुल कर होली के रंगो में रंगकर होली खेलने चाहिए. सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: होली के त्योहार में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इसके लिए सारण ज़िला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ज़िले में विवादित स्थलों पर होलिका स्थापित न करने का निर्देश दिया है. जिसके तहत विवादित स्थानों पर अब होलिका दहन नहीं किया जाएगा.

अशलील गीतों पर रोक

इसके अलावें होली के पर्व पर गाये जाने वाले लोकगीतों में अश्लीलता नहीं हो इसके लिए भी विशेष निर्देश दिये गए हैं. हिन्दू मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्ककता रखने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

Chhapra: रंगों के त्योहार होली को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है. बाजार में रंग, गुलाल, पिचकारी के साथ कपड़ों की दुकानें सज गयी है.

शहर के सभी बाजार में होली से संबंधित सामानों की बिक्री हो रही है. 

20 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के पिचकारी
होली पर बच्चों के लिए पिचकारी की बाजार भी सज चुकी है. इस बार बाजार में 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की पिचकारियां बिक रही है.

इसके साथ ही तरह तरह के मास्क, रंगबिरंगे बाल आदि समान भी खूब बिक रहे है.

कपड़ों की भी हो रही खरीदारी
वही दूसरी ओर कपड़ो के दुकानों में लोग खरीदारी में जुटे है.

0Shares

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा होली के अवसर जारी संयुक्तादेश में शांति एवं सद्भाव भंग करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवायी का निर्देश दिया गया है. जिला के चिन्हित 315 स्थलों पर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी थानों को अलर्ट जारी किया गया है कि असमाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जाए.

स्टेशन और बस स्टैंड पर भी नज़र

इसके अलावें रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड के निकटवर्ती ग्रामों पर भी विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया है. किसी घटना या साम्प्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने की आशंका संबंधी सूचना शीघ्र उपलब्ध करायी जाय.

साथ ही सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में रेलगाड़ी एवं अन्य वाहनों के आवागमन पर निगरानी रखेंगे तथा आवश्यकता के अनुसार अपने स्तर से प्रतिनियुक्ति करेंगे. सभी थानाध्यक्ष एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आसूचना संग्रह करेंगे तथा अफवाहों के निराकरण हेतु बिना भेदभाव किए तत्काल कार्यवायी करेंगे.

शराब माफियाओं के खिलाफ तेज होगा अभियान

पुलिस एवं उत्पाद विभाग को निर्देश दिया गया है कि शराब के परिवहन पर नजर रखेंगे एवं लगातार छापामारी करेंगे. महादलित बस्तियों में जहरीली शराब के निर्माण एवं सेवन के विरूद्ध भी अभियान चलाऐंगे. गैरकानूनी अग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की बरामदी के लिए संदिग्ध व्यक्ति के घर पर छापामारी करेंगे.

विवादित स्थलों पर नहीं होगी होलिका

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि विवादित स्थलों पर होलिका स्थापित नहीं हो तथा होली के पर्व पर गाये जाने वाले लोकगीतों में अश्लीलता नहीं हो यह सुनिश्चित करायी जाय. हिन्दू मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्ककता रखने का निर्देश दिया गया है.

सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को 20 मार्च के प्रातः सात बजे से अपने प्रतिनियुक्ति के स्थान पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारित करने का निदेश दिया गया है.

अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि होली पर्व के अवसर पर सभी चिकित्सा केन्द्रों पर चिकित्सा सुविधा एवं एम्बुलेन्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराऐंगे. 06152-242444 नम्बर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसके प्रभार में अपर समाहर्ता अरूण कुमार रहेंगे. सभी थानाध्यक्ष खैरियत प्रतिवेदन जिला नियंत्रण कक्ष को समय पर देना सुनिश्चित करेंगे.

 

0Shares

Chhapra: छपरा में अब आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं. SBI के योनो ऐप से यह मुमकिन हो पाया है. इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक की भगवान बाज़ार शाखा में ग्राहकों को योनो ऐप के माध्यम से बिना ए टी एम कार्ड के ए टी एम से कैश निकासी की सुविधा के बारे में बताया गया एवं भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

इस ऐप में योनो कैश की सुविधा से ग्राहकों को बिना ए टी एम कार्ड के भी एटीएम से योनो एसएमएस के द्वारा पैसे की निकासी की सुविधा दी गई है. जो बिलकुल सुरक्षित और जोखिमरहित है. इस ऐप से कैश निकालने के लिए ए टी एम कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं होती है. भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को इस तरह की सुविधा देने वाला पहला बैंक है.

शाखा प्रबन्धक सीमा सिन्हा ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए ए टी एम कार्ड से जुड़े धोखाघड़ी से सावधान रहने के उपाय से लोगों को अवगत कराया. उन्होने बताया कि योनो कैश नकद निकासी का सबसे सुरक्षित विकल्प है .

ज्ञात हो कि योनो ऐप भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लांच किया गया ऐप है और ग्राहकों को आसान और सुविधाजनक रूप से बैंकिंग करने के लिए तैयार किया गया है. ग्राहकों ने इस सुविधा के बारे में जानकर प्रसन्नता व्यक्त की और बैंक के इस डिजिटल पहल पर संतोष जताया.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पदाधिकारियों के दल के साथ लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रोद्योगिक संस्थान, छपरा स्थित लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया एवं उसके संबंध में पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा की स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हॉल की सभी तैयारी पूर्ण करायी जाए. प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर के ग्राउण्ड फ्लोर पर 19-महाराजगंज संसदीय क्षेत्र तथा प्रथम तल पर 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए विधान सभावार सेगमेन्ट टेबल लगाने की व्यवस्था करायी जाय.

प्रत्येक विधान सभा सेगमेन्ट के लिए 14 टेबल लगाये जायेंगे. निचले तल पर 111-गोरेयाकोठी, 112-महाराजगंज, 113-एकमा, 114-माँझी, 115-बनियापुर, 116-तरैया तथा प्रथम तल पर 117-मढ़ौरा, 118-छपरा, 119- गड़ाखा, 120-अमनौर, 121-परसा तथा 122-सोनपुर विधान सभा सेगमेन्ट के मतों की गणना करायी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा विधान सभा सेगमेन्टवार प्रर्याप्त संख्या में डिस्पैच सेंटर तैयार करने हेतु निदेशक डी.आर.डी.ए., कार्यपालक अभियंता, भवन एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

पोल्ड ई.वी.एम-वी.वी.पैट की प्राप्ति के लिए प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में ही काउन्टर बनाये जाएगें.जहाँ पोलिंग कम क्लेक्टिग पार्टी ई.वी.एम. एवं संबंधित कागजात जमा करायेंगे. इसके लिए विधान सभा सेगमेन्टवार 8 से 10 काउन्टर बनाये जाने का निदेश दिया गया.

साथ ही बड़े एवं छोटे वाहनों के ठहराव के लिए चयनित स्थल, विश्वविद्यालय परिसर का भी जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा वहाँ वाहनों के प्रवेश एवं निकास हेतु चेक पोस्ट बनाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि बिना सक्षम स्वीकृति के कोई वाहन चेकपोस्ट से बाहर नही निकलेगी.

इस मौके पर DM के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक, डी.आर.डी.ए., अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता भवन, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: नगर थाना में नए थानाध्यक्ष की तैनाती कर दी गयी है. एसपी हरकिशोर राय ने सारण प्रक्षेत्र के आरक्षी उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा से अनुमति मिलने के बाद विमल कुमार सिंह को नगर थाना की कमान रविवार देर संध्या दी.

विमल कुमार सिंह गोपालगंज से बदल कर आये है. वर्तमान में एसपी कार्यालय में तैनात थे.

बता दें कि एसपी ने रात्रि में नगर थाना के औचक निरीक्षण के दौरान डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर थानाध्यक्ष समेत दो को निलंबित कर दिया था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को चौकसी बरतने के निर्देश एसपी ने दिए है.

 

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने शनिवार देर रात नगर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन डायरी समेत अन्य जरुरी जानकारी नगर थानाध्यक्ष से मांगी. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पाया कि स्टेशन डायरी दो दिनों से ज्यादा से पेंडिंग है. वही 12 मार्च की घटना का FIR काफी देरी से 16 मार्च को दर्ज किया गया है.

एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर थानाध्यक्ष निगम कुमार वर्मा और थाना के मुंशी को निलंबित कर दिया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को नगर थाना का निरीक्षण किया गया. जिसमे थानाध्यक्ष और मुंशी को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित किया गया है.

0Shares