Chhapra: सूबे के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवासन, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बालामुरगन डी, अपर पुलिस महानिदेशक कुन्दन कृष्णन के द्वारा सारण समाहरणालय सभागार में छठे चरण में होने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज के आलाधिकारियां के साथ बैठक कर निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा की गयी और आवश्यक निदेश दिया गया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के द्वारा कहा गया कि नामांकन की तिथियों में 3 बजे अपराह्न तक जो भी अभ्यर्थी नामांकन सेल में प्रवेश कर जाएगे उनका नामांकन हर हाल में लेना है एवं नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी करायी जाय. क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी लगातार सक्रियता बनाये रखेंगे. सरयु एवं गंडक नदी की पेट्रोलिंग करायी जाय एवं प्रयाप्त संख्या में नावों की व्यवस्था कर ली जाय.

उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाय एवं इस संबंध में प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय. दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराने हेतु वोलेन्टीयर्स रखे जाय और यह ध्यान दिया जाय कि वोलेन्टीयर्स 18 वर्ष से कम आयु के हो क्योकि इस बार निर्वाचन आयोग का स्पष्ट कहना है कि कोई मतदाता छुटे नहीं.

उन्होने कहा की वोलेन्टीयर्स को टी-शर्ट, कैप और पहचान पत्र भी दिया जा सकता है. सभी मतदान केन्द्रों को तम्बाकु फ्री घोषित किया गया है. इस संबंध में यह ध्यान दिया जाय की 100 मीटर के दायरे में तम्बाकु की उत्पाद का बिक्री नही हों.

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सभी विधानसभा सेग्मेंट में कम-से-कम एक मतदान केन्द्र ऐसा बनाया जाय जो पुरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित हो सभी मतदान केन्द्रों पर बेसिक सुविधा की उपलब्धता को देख लिया जाय और आदर्श आचार संहिता का कहीं भी उल्लघन हो रही है तो उसपर कठोर कारवाई की जाय. उन्होने कहा कि सरकारी संपत्ति या सरकारी भवन पर कोई राजनैतिक विज्ञापन नहीं लगाएगें.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सघन गस्ती अभियान चलाई जाय सभी चिन्हित नाकाओं (चेक पोस्ट) पर जाँच में तेजी लाई जाय. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक से बारी-बारी से शस्त्र सत्यापन, शस्त्र दुकान की सत्यापन, 107 के तहत कार्रवाई, सी.सी.ए. के तह्त कार्रवाई, स्ट्रोग रूम एवं मतगणना की तैयारी, सिंगल विन्डो सिस्टम, कन्ट्रोल रूम, मतदाता हेल्प लाइन, सीविजिल, ईपीक वितरण, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और सभी तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया.

बैठक में आयुक्त तिरहुत प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल, आयुक्त सारण प्रमंडल लोकेश कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, मुजफ्फरपुर (क्षेत्र) पुलिस उप महानिरीक्षक तिरहुत प्रक्षेत्र, बेतिया प्रक्षेत्र, सारण प्रक्षेत्र, जिलाधिकारी सारण, सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, शिवहर पुलिस अधिक्षक, सारण, सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, शिवहर एवं बगहा उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: आस्था का महापर्व चैती छठ नहाय खाय के साथ मंगलवार से प्रारंभ हो गया है. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के पहले दिन व्रतियों ने नदी, तालाबों में स्नान कर ही भोजन करती है. अगले दिन से व्रतियों द्वारा निर्जला व्रत की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.

बुधवार की शाम में खरना पूजा करने के बाद अगले दिन गुरुवार को सभी व्रती भगवान सूर्य के अस्ताचलगामी स्वरुप को अर्घ्य देंगी. रात्रि में पूजा अर्चना एवं मंगल गीत के साथ तीसरे दिन का व्रत समाप्त होता है.

चौथे दिन शुक्रवार को उदयीमान भगवान भास्कर को दूध, फल, पकवान का अर्घ्य देते हुए अपने परिवार की खुशहाली की कामना के साथ यह पावन पर्व समाप्त हो जायेगा.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित एन.आई.सी. में ई.वी.एम-वीवी.पैट के प्रथम चरण का रेन्डमाइजेशन का कार्य संपन्न किया गया. यह रेण्डभाइजेशन महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित था.

प्रथम चरण के रेण्माइजेशन में महाराजगंज ससंदीय निर्वाचन क्षेत्र के चार विधान सभा सेग्मेन्ट के लिए ई.वी.एम. के बीयू-सीयू एवं वी.वी.पैट के नम्बरों को सम्बद्ध किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि रेण्डमाइजेशन के अनुसार विधान सभा सेग्मेंट वार सभी वियू, सीयू और वीवी पैट को स्ट्राँग रूम में सुरक्षित रखा जाय.

इस अवासर पर जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, राजद के जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन, भारतीय कम्युनिट पार्टी के सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यस डा० शंकर चौधरी, भाजपा के महामंत्री रणजीत कुमार सिंह, लोजपा के महासचिव-सह-प्रभारी चितरंजन सिंह उपस्थित थे.

रेण्डामाइजेशन के समय उप विकास आयुक्त श्री सुर्हष भगत, अपरसमाहर्ता विभागीय जाँच श्री भरतभूषण प्रसाद निदेशक डी.आर.डीए. अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, डीआईओ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क पदधिकारी उपस्थित थे।

 

0Shares

Chhapra: लोक सभा चुनाव के लिए सारण संसदीय क्षेत्र सीट पर 10 अप्रैल से प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न तैयारियां की हैं.

इसको लेकर छपरा में सड़कों पर बेरिकेटिंग शुरू कर दी गई है. यह बैरिकेडिंग थाना चौक से लेकर नगरपालिका चौक तक रहेगी. नामांकन के अवधि मे इन रूटों पर किसी और गाड़ी की प्रवेश की अनुमति नही होगी.

आपको बता दें की सारण संसदीय क्षेत्र चुनाव के लिए 10 अप्रैल से 18 अप्रैल और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. सारण लोकसभा सीट पर 6 मई और महाराजगंज लोकसभा सीट पर 12 मई को होगा मतदान. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.  

 

0Shares

Chhapra: गर्मी के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ के मद्देनजर रेलवे ने छपरा तथा दिल्ली के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करने का फैसला किया है. इसके तहत 05101/05102 छपरा-दिल्ली -छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कुल 12 फेरों में चलायी जाएगी.

इसके तहत 05101 छपरा-दिल्ली जं0 साप्ताहिक दिनांक 14.04.2019 से 30.06.2019 तक प्रत्‍येक रविवार को छपरा से सांय 04.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.30 बजे दिल्ली पहुँचेगी.

बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरसेन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहराव.

वापसी यात्रा में 05102 दिल्ली -छपरा साप्ताहिक ट्रेन 15 अप्रैल से से 1 जुलाई तक प्रत्‍येक सोमवार को दिल्ली से दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.55 बजे छपरा पहुँचेगी.

इस गाड़ी में तीन वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान श्रेणी तथा सात सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं. 

0Shares

Chhapra: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के दौरान सारण के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई कार्यक्रम के साथ चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया.

इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वयं छपरा सदर पोषण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी की साथ गोदभराई के कार्यक्रम में मौजूद महिला मतदाताओं के साथ गोदभराई की रस्म में भी सहभागिता की.

मतदान केंद्रों पर रहेंगी कई सुविधाएं

श्री सेन ने महिला मतदाताओं को अवगत कराया कि जिले में सभी मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रैंप, पानी, बिजली जैसी सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. की. श्री सेन ने महिला मतदाताओं को अवगत कराया कि जिले में सभी मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रैंप, पानी, बिजली जैसी सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है.

वोट के महत्व की चर्चा

इस आयोजन में मतदाताओं को मत का महत्व बताते हुए मतदान के दिन वोट देने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही ईवीएम-वीवीपीएटी का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया.

साथ ही दिव्यांग मतदाताओं, गर्भवती महिला मतदाताओं के लिए भी ग्रीन काॅरीडोर जैसी व्यवस्था की जा रही है ताकि संबंधित मतदाता बिना लाइन में लगे त्वरित तौर पर पूरी सुविधा के साथ मतदान कर सकें.

0Shares

Chhapra: शहर के जगदम कॉलेज के समीप स्थित संस्कार विद्यापीठ स्कूल में चतुर्थ वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.

वार्षिकोत्सव का उदघाट्न मुख्य अतिथि प्रो प्रमेंद्र रंजन, सीपीएस निदेशक डॉक्टर हरेंद्र सिंह व संस्कार विद्यापीठ के संरक्षक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने विद्यालय के बच्चों को लगन से पढ़ाई करने की सीख दी. समारोह के दौरान कक्षा 2 की छात्रा साइनी कुमारी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की निदेशिका अमृता सिंह, एडमिन अजित सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: शहर के पहले पारा मेडिकल संस्थान डीपीएमआई द्वारा नगरा में स्थित एक निजी स्कूल में बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉक्टर द्वारा किसी व्यक्ति को आपात स्थिति में हार्ट अटैक के समय सीपीआर देने की विधि बतायी गयी. डॉ रमन ने सभी बच्चों और शिक्षकों को इस विधि से अवगत कराया.

उन्होंने बताया कि हम ऐसे कई रोगियों को बजा सकते हैं जिन्हें अचानक हार्ट अटैक आया हो.

कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को सीपीआर विधि का उदाहरण करके दिखाये गया. जिसमें हर्ट अटैक वाले व्यक्ति की छाती को प्रेस कर उसकी जान बचाने का उदाहरण दिया गया.

इस दौरान संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद थे. डीपीएमआई निदेशक ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे ही कई और कार्यशाला का आयोजन कर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाया जा सकेगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को ज़िले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को पोलियो की खुराक भी पिलायी. प्लस पोलियो कार्यक्रम सारण में 5 दिनों तक चलेगा.

कार्यक्रम को लेकर एसएमओ डॉ रंजितेश ने बताया कि जिले भर के लगभग 6 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सारण में 1468 होम तू होम टीम लगाई गयी है.

इसके अलावें 313 ट्रांजिट टीम भी पल्स पोलियो अभियान में कार्य करेगी. साथ ही साथ 43 मोबाइल टीम को भी पल्स पोलियो कार्य में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पिछली बार के सर्वे के अनुसार ही इस बार का पोलियो अभियान चलाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: 9 अप्रैल को नहाय खाय के साथ महापर्व छठ पूजा शुरू हो जायेगा. इसको लेकर छठ घाटों का निर्माण भी शुरू हो गया है.  घाटों के निर्माण व मरम्मत कार्य में जिला प्रशासन से मदद नहीं मिलने पर छपरा शहर के कुछ युवाओं द्वारा रूप गंज मोहल्ले के नीचे स्थित सीढ़ी घाट पर गड्ढे खुदवा कर छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है. आपको बता दें कि शहर से सटकर बहने वाली सरयू नदी में भी बड़ी संख्या में लोग छठ करने जाते हैं लेकिन नदी में पानी नहीं है. जिसके बाद जेएमडी ग्रुप के युवाओं ने श्रमदान कर छठ घाट के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है.

इसको लेकर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बताया कि सीढ़ी घाट पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर हजारों श्रद्धालुओं को छठ व्रत करने के लिए निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद पंपिंग सेट से इस में पानी भरा जाएगा. आपको बता दें कि शहर के सीढ़ी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और छठव्रती छठ पूजा के दौरान पहुंचते हैं. अशोक ने बताया कि युवाओं द्वारा खुद के पैसे से जेसीबी भाड़े पर लाई गई है. साथ ही साथ दर्जनों युवा इस में श्रमदान दे रहें हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिल रही है.

0Shares

Chhapra: मंडलकारा में रविवार संध्या एसडीओ लोकेश कुमार मिश्र और एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी हुई. छापेमारी में एक मोबाइल और 3 मोबाइल चार्जर बरामद किए गए है.

एमपी हरकिशोर राय ने बताया कि जेल में समय समय पर छापेमारी की जाती है. इसी क्रम में ऐसी सूचना मिल रही थी कि जेल से मोबाइल से अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. जिसके मद्देनजर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि जेल के 6 नंबर वार्ड से अजय राय के पास से 1 मोबाइल बरामद किया. जबकि इसी वार्ड से 3 चार्ज समेत गुटखा और खैनी बरामद किया गया है.

आपको बता दें कि रविवार संध्या मंडल कारा में कई घंटों तक छापेमारी चली. छापेमारी को लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के डाॅरमेट्री में सेवानिवृत्त मेल/एक्सप्रेस गार्ड आनंद मोहन सिंह को भव्य समोराह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई. वाराणसी मंडल के पीआरकेएस के मंडल अध्यक्ष सह मशहूर शायर ऐनुल बरौलवी ने बेहतरीन अंदाज़ में उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा-

 ” हम तुम्हें लाजवाब लिख देंगे।
इक महकता गुलाब लिख देंगे।
ज़िन्दगी ये तेरी सलामत हो ,
हम दुआ की किताब लिख देंगे।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता एम ए अंसारी ने किया. मुख्य अतिथि ए के तिवारी ए डी एम ओ छपरा रहे. मंच संचालन कन्हैया कुमार ने किया. सेवानिवृत्त कर्मचारी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालने वालों में अशोक कुमार तृतीय, एम ए अंसारी , स्टेशन प्रबंध, ए एच अंसारी, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर, डी एम सिंह, डी के सिंह प्रथम, सोनाली कुमारी आदि कई वक्ता मौजूद थे. अंत में एस आर सहाय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

0Shares