Chhapra: सारण एसपी ने रात के 2 बजे छापेमारी कर मालवाहक ट्रकों से रुपये लेकर ट्रको को पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. भिखारी चौक के समीप एसपी हरकिशोर राय के छापेमारी में ट्रक पास कराने वाले गिरोह से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सभी मालवाहक ट्रकों से छपरा में पास कराने के लिए 800 से 1200 रुपये प्रति ट्रक से वसूली करते थे.


रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक चले इस छापेमारी में पकड़े गए लोगों के पास से 60 हज़ार800 रुपये नगद, 1 स्कॉरपियो गाड़ी, वैगनर कार व स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर लिया गया.

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के क्रम में कई अहम जानकारी मिली है. गिरफ्तार लोगों को जेल भेेेज दिया गया है.

0Shares

Chhapra: शब-ए-बरात के मौके पर शहर के विभिन्न दरगाहों और कब्रिस्तानों को सजाया गया है. शाम से ही यहां चहल पहल है. इसको लेकर पीर बाबा के मज़ार पर शाम से ही हज़ारो लोग उमड़े हैं.

शब-ए-बरात की इबादत एक हजार महीने की इबादत के बराबर है. आज लोग रातभर इबादत करने के साथ ही पूर्वजों की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ेंगे.

शबे बरात को लेकर लोग दो दिन पहले से ही कब्रिस्तानों मस्जिदों को सजाने में जुटे रहे. कब्रिस्तानों मस्जिदों तक जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई की गई.

0Shares

Chhapra: 20 सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एम.के. श्रीरंगैया एवं उपविकास आयुक्त सुहर्ष भगत के द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर तृतीय चरण के लिए सुगमता एक्सप्रेस को रवाना किया गया.

सुगमता एक्सप्रेस के माध्यम से जिले के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दी जाएगी एवं उनकी सक्रिय तथा प्रभावी सहभगिता सुनिश्चित करायी जाएगी.

इसे भी पढ़े: मतदाता जागरूकता: तृतीय चरण में 13 प्रखंडों में होगा सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन

इसे भी पढ़े:  छपरा सदर अस्पताल में कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन, दिल्ली से आये विशेषज्ञ डॉ ने की मरीजों की जाँच

इसे भी पढ़े: खेल रही बच्ची के गर्दन मे फसा फसूली, इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर

इस अवसर पर अनुमंण्डल पदाधिकारी सदर लोकेश मिश्र, उपनिर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेछपरा: टेकनिवास स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल परिसर में मुफ्त कैंसर परामर्श और जांच शिविर का आयोजन किया गया . शिविर में दिल्ली से आये कैंसर विशेषज्ञ डॉ. ने 30-35 कैंसर पीड़ित मरीजों की जांच की तथा उन्हें इलाज सम्बन्धित परामर्श भी दिया. दिल्ली से आये कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पंदारकर ने कैंसर पीड़ित महिलाओं व पुरुषों की जांच की. इन मरीजों महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. 

जरुर पढ़ें : छपरा सदर अस्पताल में शुरू होगा कैंसर का इलाज, डॉक्टर को इलाज की ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था दिल्ली

शिविर में आये मरीजों को नशीले पदार्थों का सेवन न करने की सलाह दी गयी. साथ ही नियमित रूप से जांच कराने की बात के साथ साथ कई परामर्श दिये गये. इस मौके पर सिविल सर्जन, उपाधीक्षक दीपक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अमरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, कर्क रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार राय,  गैर संचारी रोग चिकित्सक डॉ हरीश चंद्र प्रसाद समेत विभिन्न डॉक्टर मौजूद थे.

0Shares

Chhapra/Panapur: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बगडीहा गाँव में घर में खेल रही एक बच्ची के गर्दन में धारदार फसूली फंस गई. जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को गंभीर अवस्था में देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची के गर्दन में धारदार फसूली फंस गया हैं. जिसे निकालने के लिए तत्काल आपातकालीन ऑपरेशन करना पड़ेगा. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई हैं. ऑपरेशन के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया हैं.

घायल बच्ची बगडीहा गाँव निवासी सुनिल कुमार की 5 वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी बताई जाती हैं. परिजनों ने बताया कि घर में फसूली रखा हुआ था जिसे लेकर वो खेल रही थी और खेलने के दौरान अचानक उस पर गिर गयी जिससे गर्दन में फस गया. 

इस घटना से परिजनों में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra:  छपरा से कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा. छपरा सदर अस्पताल में ही कीमोथेरेपी के ज़रिए मुफ्त कैंसर का इलाज संभव हो सकेगा. इसके लिए छपरा से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार राय को दिल्ली के सर्वोदय कैंसर संस्थान में इस जानलेवा बीमारी के इलाज के लिए ट्रेनिंग लेने भेजा गया था.

Read Also :विधवा और तलाकशुदा महिलाओं की शादी कराएगा महिला आयोग

 

ट्रेनिंग मिलने के बाद डॉ राकेश अब छपरा सदर अस्पताल में कैंसर का मरीजों का इलाज कर सकेंगे.  इसको लेकर सदर अस्पताल में आने वाले दिनों में  कीमोथेरेपी के ज़रिए कैंसर का इलाज शुरू कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि कैंसर के मरीजों को पटना -दिल्ली दौड़ना पड़ता था. लेकिन छपरा में इलाज  शुरू होने के बाद कैंसर मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

 

0Shares

Chhapra: शनिवार की सुबह  छ्परा जंक्शन से 4 किमी दूर टेकनिवास रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जाती हैं. उसके पास से एक मोबाइल तथा सिवान से छपरा का एक टिकट मिला है. अनुमान है कि सिवान से छपरा आने के क्रम में युवक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है.

युवक गोपालगंज के मजहागढ़ थाना क्षेत्र के हरपुर गोसाई गांव के शम्भूनाथ सिंह का पुत्र अमित बताया जा रहा है. उसके पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद मृतक की पहचान हो सकी.

घटना की सूचना मिलने पर टेकनिवास के स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना GRP थाना छपरा को दी. GRP ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: प्रथम एवं द्वितीय चरण की सफलतापूर्वक परिचालन समाप्ति के बाद तृतीय चरण में 20 अप्रैल से 13 प्रखंडों में सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन होगा.

सुगमता एक्सप्रेस दिनांक 20.04.2019 को सदर छपरा, 21.04.2019 को गड़खा, 22.04.2019 को रिविलगंज, 23.04.2019 को माँझी, 24.04.2019 को एकमा, 25.04.2019 को जलालपुर, 26.04.2019 को नगरा, 27.04.2019 को मकेर, 28.04.2019 को बनियापुर, 29.04.2019 को मढ़ौरा, 30.04.2019 को परसा, 01.05.2019 को दिघवारा एवं 02.05.2019 को सोनपुर प्रखण्ड में जाएगी.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कहा गया कि सुगमता एक्सप्रेस एक संजीवनी वैन है जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयेगा द्वारा सुगम निर्वाचन के उद्धेश्यों को पूरा करना है. इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित करायी जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए थेरेपिस्ट, व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ ई0वी0एम-वी0वी0पैट का दो सेट भी रखा गया है. वैन का परिचालन प्रखण्ड मुख्यालय एवं इसके निकट के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. उसका परिचालन 10 बजे से 2 बजे तक प्रखण्ड मुख्यालय तथा 2 बजे से पाँच बजे तक प्रखण्ड के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. ये मतदान केन्द्र वैसे होंगे जहाँ दिव्यांग मतदाता अधिक होंगे अथवा जहाँ पिछले चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा था. इस वैन के साथ अमित कुमार जिला स्वीप आईकन भी रहेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रखण्डों में चिकित्सकों के दल के द्वारा दिव्यांग मतदाता के स्वास्थ्य का जाँच किया जाएगा. जिसके लिए प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर आवश्यक प्राथमिक जाँच किट के साथ उपलब्ध रहेंगे. दिव्यांग मतदाता को ई0वी0एम-वी0वी0पैट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसके लिए मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को सूचित करायी जाय ताकि वे अधिक से अधिक स्वप्रेरित उपस्थिति दर्ज करायें. दिव्यांग महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए डी0पी0ओ0 आई.सी.डी.एस. को दिनेश दिया गया है कि सी.डी.पी.ओ. के माध्यम से दिव्यांग महिला मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करायें.

0Shares

छपरा: शहर के थाना चौक पे शुक्रवार को एक लावारिस बैग मिलने के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के आसपास लोगों ने थाना चौक के समीप फुटपाथ पर एक लाल रंग का बैग पड़ा देखा. देखते देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि कोई बैग के समीप जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था.

लोगों की भीड़ जमा देख वहां ट्रैफिक पुलिस के हवलदार पहुंचे और लोगों को वहां से हटाया. इसके बाद पुलिस बैग को उठाकर नगर थाना में ले गयी. वहां बैग खोलकर देखा गया तो उसमें सिर्फ कपड़े और छपरा जंक्शन का प्लेटफार्म टिकट मिला है. हालांकि वह बैग किसका था इसका पता नहीं चल सका है. साथ ही बैग वहां कैसे आया यह भी पता नहीं चल सका है.

पुलिस ने बताया कि बैग से कुछ भी ऐसा सन्दिग्ध समान नहीं मिला है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह बैग किसी रेल यात्री का है. जिसे किसी चोर ने चुरायी होगी. जिसके बाद ही इसे लावारिस हालत में फेंक दिया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई. मृतक लगभग 35 वर्ष उम्र का बताया जाता है.

छपरा जंक्शन स्थित जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जीआरपी शव की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है.

थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव ट्रैक से बरामद किया गया है. उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. उसकी मौत मालगाड़ी से कटने से हो गई.

0Shares

Chhapra: छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मुसेहरी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बैंक कर्मी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सुबह वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद लोगों उन्हें छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति एसबीआई मशरख शाखा में कार्यरत था. 

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

सिग्रीवाल ने लगभग 1:45 बजे सारण समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज के मौजूदा सांसद है.

नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. राष्ट्र को सुरक्षित करते हुए जन जन तक विकास पहुंचाने के कार्य मोदी सरकार द्वारा किये गए है. आगे भी यह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आज किसान, सेना और देश का हर नागरिक खुशहाल है. उन्होंने कि महाराजगंज में जो विकास हुआ है उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे. 2014 के महाराजगंज और 2019 के महराजगंज में बहुत बदलाव आया है. सड़के अच्छी हुई है. पहले से बहुत विकास हुआ है.

0Shares