Chhapra: सारण पुलिस की आंतरिक परिवाद समिति की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने पुoअo निo मोo जफरुद्दीन, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उन्हें लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कारवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

0Shares

वाराणसी, 27 अक्टूबर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05111/05112 छपरा-नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 28 अक्टूबर तथा 04 एवं 11 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार तथा नई दिल्ली से 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05111 छपरा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर तथा 04 एवं 11 नवम्बर, 2024 को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर मसरख से 15.00 बजे, दिघवा दुबौली से 15.32 बजे, थावे से 17.03 बजे, तमकुही रोड से 17.35 बजे, पड़रौना से 18.08 बजे, कप्तानगंज से 19.30 बजे, पिपराईच से 20.12 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं. से 03.05 बजे, बरेली से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 11.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05112 नई दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से 12.50 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.10 बजे, बरेली से 18.40 बजे, सीतापुर जं. से 22.50 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.05 बजे, गोण्डा से 02.10 बजे, बस्ती से 03.25 बजे, खलीलाबाद से 03.57 बजे, गोरखपुर से 05.10 बजे, पिपराईच से 05.45 बजे, कप्तानगंज से 06.10 बजे, पड़रौना से 06.50 बजे, तमकुही रोड से 07.25 बजे, थावे से 08.35 बजे, दिघवा दुबौली से 09.32 बजे तथा मसरख से 10.05 बजे छूटकर छपरा 11.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: पुलिस प्रशासन एवं DLSA की ओर से बालिकाओं के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार के रोकथाम तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम सशक्त महिला सशक्त समाज “आवाज दो” कार्यक्रम की शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण हेतु आयोजित वृक्षारोपन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक, सारण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधिश, सारण द्वारा वृक्ष लगाकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में किया गया।

इस संवाद कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक सारण के अलावे कुलपति, जे०पी० यूनिवर्सिटी छपरा, उप विकास आयुक्त एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। इस संवाद कार्यक्रम में सारण जिला के महिला संगठन, स्कूल की छात्राओं एवं अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने महिला हिंसा से संबंधित अपनी समस्याएँ रखी, जिसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा उन्हे उचित सुझाव दिया गया।

महिलाओं को छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना या फिर ऑफलाइन / ऑनलाइन पोर्टल (यथा इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब) या अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी तरह का शोषण के प्रति जागरूक किया गया तथा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा जारी किये गये हेल्पलाईन नं0 9031600191 पर बेहिचक अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं सुझाव देने हेतु कार्यक्रम में मौजुद लोगों को प्रेरित किया गया।

0Shares

IPS डॉ० कुमार आशीष के कलम से 

“आवाज दो” मुहिम केवल हमारी पीड़ित माताओं, बहनों के लिए ही नहीं अपितु उन माताओं, बहनों के लिए भी है जिन्हें अपराधकर्मियों के बुने गए जंजाल मे फंसने से पूर्व जागरूकता या विधिक सहायता के माध्यम से समय रहते सुरक्षित किया जा सके। यह मुहिम सारण पुलिस एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है।

मई 2024 में सारण जिला मे पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद विवाह हेतु अपहरण के 99 घटनाओं ने मेरा ध्यानाकर्षण किया जिसके बाद इस प्रकार की घटनाओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ बेहतर अनुसंधान कर अपहृत बालिकाओं/ युवतियों को बरामद करने का टास्क क्राईम मीटिंग में पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया एवं लगातार इसकी मॉनिटरिंग की गई।परिणामस्वरूप इस प्रकार की घटनाओं मे प्रत्येक माह गिरावट दर्ज की गई एवं अपहृताओं की बरामदगी प्रतिशत मे काफी वृद्धि हुई ।

माह सितम्बर मे विवाह हेतु अपहरण के दर्ज 63 कांडो मे से अबतक 36 कांडो मे अपहृताओं को बरामद कर लिया गया है एवं आगे भी बरामदगी हेतु प्रयास की जा रही है। यह एक साधारण घटना नहीं है इसके पीछे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर साजिश एवं षडयंत्र चल रहा है।

Untraced गायब बच्चियों के साथ क्या हो रहा है इसपर हमलोग नहीं सोच रहे हैं। युवावस्था मे प्रवेश करने के साथ ही बच्चियों को वर्तमान युग के चका–चौंध वाली सोशल मीडिया आकर्षित कर लेती है एवं उन्हें सोशल मीडिया साईट्स जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, यु-ट्युब आदि पर लोकप्रियता हासिल करने,फॉलोवर बढ़ाने एवं अभिनेत्री बनने की तीव्र इच्छा रहती है।

जब इन साईट्स पर उनके द्वारा फोटो या वीडियो डाला जाता है तो उनके आशय के विपरीत अपराधियों द्वारा इस प्रकार की प्रोफाईल को खंगाल कर ए0आई0 (आर्टिफिशियल इंटीलीजेंस) और डीपफेक के माध्यम से पोस्ट किये गये उनके फोटो/वीडियो का अश्लील सामग्रियों मे उपयोग किया जाता है। बनाई गई अश्लील सामग्रियों से उन बच्चियों को ब्लैकमेल कर आर्थिक / शारीरिक / मानसिक रूप से शोषण किया जाता है।

ऐसी परिस्थिति मे पीड़ित बच्चियों द्वारा इस प्रकार की घटना को अपने तक सीमित रखने की कोशिश की जाती है क्योंकि उन्हें हिचक होती है कि अगर ये बात उनके माता-पिता, भाई-बहन या दोस्तो को पता चलेगी तो वे लोग क्या सोचेंगे, कहीं इससे उनकी बदनामी तो नहीं होगी या ईज्जत तो नहीं उछाली जायेगी, परिवार का क्या होगा, गांव-समाज मे मुँह दिखाने लायक नहीं रहेंगे आदि विचार आते रहते हैं। जिसके बाद लड़कियाँ विवश होकर अपना घर-परिवार छोड़ने पर मजबूर हो जाती है या फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेती है यह सोचकर की हम नहीं रहेंगे तो ये समस्या ही खत्म हो जायेगी।

इसके साथ ही बच्चियों के जो युवा साथी हैं वे भी उन्हें शादी का झांसा या लोभ लालच और अच्छी आलीशान जिंदगी जीने का प्रलोभन देते हुये ब्रेनवाश कर अपने साथ लेकर चले जाते है और उनका शोषण करके छोड़ देते हैं या देह व्यापार के दलदल मे बेच देते है ।

राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह भी ऐसी युवा लड़कियों की तलाश मे रहते हैं, क्योंकि ये लड़कियाँ नशापान नहीं करती है और कम उम्र के होने के कारण इनके अंग प्रत्यारोपण हेतु काफी अनुकुल होते है। राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे इस प्रकार के अंगो कि अत्यधिक मांग है जिसके कारण तस्करों द्वारा इसे महंगे कीमतों पर बेची जाती है।

रोजगार की तलाश, बेहतर जीवन शैली, सोशल मीडिया साइट्स पर लोकप्रिय होकर पैसा कमाने एवं अभिनेत्री बनने तथा कुंठित जीवन से आजादी की चाह रखने वाली बच्चियाँ मानव अंगों की तस्करी करने वाले गिरोहों की प्राइम टारगेट रहती हैं, क्योंकि वे किसी से कुछ बोल नहीं पाती है एवं उनके पीछे कोई खड़ा नहीं रहता है और ऐसे समय में माता-पिता भी उनका साथ छोड़ दिये रहते है क्योंकि उनको जानकारी नहीं रहती। एक बार जब ये बच्चियाँ शिकार बन जाती है उसके बाद इनके लौटने के रास्ते लगभग बंद हो जाते हैं और पुलिस-प्रशासन भी 20-30 प्रतिशत बच्चियों को नहीं ढुँढ़ पाती है, जिसके कारण ये बच्चियाँ गुमनामी के अंधेरे मे झाडु-पोछा लगाने, भिक्षा मांगने अथवा कम कीमत पर कहीं भी काम करके अपना जीवन व्यतीत करते रहती हैं और वह जिंदगी उनके लिए नरक के समान हो जाती है।

इस पुरे तथ्य पर गौर करने पर ज्ञात हुआ कि शुरू के ही दिनों मे अगर हम उन्हें बतायें कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत तो इस दुष्चक्र मे फंसने से उन्हें बचाया जा सकता है क्योंकि मानव जीवन एक ही बार मिलता है इसलिए जल्दीबाजी मे किसी तरह का कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए कि वे ऐसे दलदल मे फंस जायें जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाए।

प्रत्येक युवा को सर्वप्रथम अपने आप को इतना सशक्त बनाना चाहिए और पढ़-लिख कर अपने अंदर इतनी समझ पैदा कर लेनी चाहिए कि आपके द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय व्यक्तिगत, परिवारिक एवं सामाजिक हित के विरूद्ध न हो।

जिला पुलिस द्वारा “आवाज दो” मुहिम से जुड़कर अपने समस्याओं को रखने के लिए एक हेल्पलाईन नं० -9031600191 जारी किया गया है, जो 24×7 कार्यरत रहेगा। आपकी सुविधा के लिए हमारे स्तर से एक महिला पुलिस पदाधिकारी हेल्पलाईन नं० पर हमेशा उपलब्ध रहेंगी। जरूरत पड़ने पर बच्चियाँ निःसंकोच सम्पर्क कर किसी भी समय सामाधान प्राप्त कर सकती हैं। इस मुहिम के जरिये हमारी टीम द्वारा आपका नाम-पता गोपनीय रखते हुये यथाशीघ्र आपकी सहायता की जाएगी।

इस हेल्पलाईन नं० के अतिरिक्त आप हमें “सारण पुलिस” के सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से भी जुड़कर हमतक अपनी समस्याओं को पहुँचा सकते है एवं सुझाव / सलाह भी प्राप्त कर सकते है जिससे हम समय रहते किसी भी अपराध को अंजाम देने से रोक सकें।आप सभी से अपील है कि अपने सहेली एवं आस-पास की बच्चियों को बताएँ कि आपकी जिंदगी अनमोल है इसलिए सोशल मीडिया की चमक-दमक देखकर कम उम्र में इसका उपयोग नहीं करें क्योंकि यह दो धारी तलवार है।

इसके जरिये भले ही आपकी लोकप्रियता मे वृद्धि हो या न हो लेकिन असामाजिक तत्वों एवं साईबर अपराधियों के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये आपके फोटो / वीडियो एवं निजी जानकारियों को चुराकर उनका दुरूपयोग किये जाने से आपको मानसिक / शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की संभावनाएँ अधिक रहती हैं।

जिला पुलिस इस मुहिम के माध्यम से इस प्रकार की सभी समस्याओं का समाधान करेगी। जैसे अगर किसी ने आपका अश्लील फोटो/वीडियो बना लिया है और उसे वायरल करने की धमकी देकर आपका शोषण कर रहा है तो वैसी परिस्थिति मे आप हमारे पास समय रहते आयेंगे तो आपकी पहचान गुप्त रखते हुये ऐसा करने वाले व्यक्ति का सोशल मीडिया प्रोफाईल ब्लॉक करा दिया जायेगा एवं उसकी गिरफ्तारी भी की जायेगी। हमारी तत्परता, सार्थक प्रयास से जिले मे इस प्रकार के सभी मामलों मे त्वरित कार्रवाई करते हुये पीड़ितों को न्याय दिलाया जाता है जिसके बदौलत सारण साईबर थाना ने वर्तमान मे पुरे राज्य मे प्रथम स्थान हासिल किया है।

इस मुहिम का नाम “आवाज दो” इसलिए रखा गया कि अगर आपके साथ, आपके सहकर्मी के साथ या आपके गांव / मुहल्ले/ रिश्तेदारी / जान-पहचान के किसी भी बच्चियों के साथ अगर कुछ गलत होता है अथवा माताओं-बहनों को अपने पति से, सास से, ससुर से, ननद से, देवर से प्रताड़ना मिलती है तो चुप नही रहें बुलंदी के साथ आवाज उठायें एवं हम तक अपनी समस्याओं को पहुँचायें ताकि हमलोग जल्द-से-जल्द पीड़िता को उचित न्याय दिला सकें।

थानास्तर पर महिला हेल्प डेस्क प्रभारी की पदस्थापना प्रत्येक थाना मे की गई है उनके माध्यम से भी आप हमे आवाज दे सकती हैं। इस मुहिम के अंतर्गत हमारी टीम द्वारा जिले के प्रत्येक स्कुल, कॉलेज, प्रखंड एवं प्रमुख स्थानों पर जाकर माताओं-बहनों को जागरूक किया जाएगा एवं हेल्पलाईन नं० -9031600191 से अवगत कराया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है कि अपने आस-पड़ोस, गली-मुहल्ले एवं सखी-सहेलियों को “आवाज दो’ मुहिम से अवगत करायें।।

0Shares

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी चंद्रकांत सिंह पुत्र स्व वीर बहादुर सिंह के रूप में हुई है।

घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर ईलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने शाम के वक्त उनके घर में घुसकर गोली मारी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इस मामले को लेकर सारण पुलिस ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे अपराह्न में मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर क्षेत्र में तेज वाहन चलाने को लेकर उत्पन्न विवाद में अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा प्रभुनाथनगर निवासी चंद्रकांत सिंह पर फायरिंग कर दी गई जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी चंद्रकांत सिंह को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।

घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 एवं पुलिस टीम मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा अपराधकर्मियों को चिन्हित कर लिया गया है। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। 

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार, पटना द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सारण जिला के 277 फैक्सों का निर्वाचन 05 चरणों में संपन्न कराया जाएगा।

पैक्स निर्वाचन के प्रथम चरण में मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, मकेर एवं लहलादपुर प्रखंड में 26 नवंबर 2024, द्वितीय चरण में इसुआपुर, मशरख, पानापुर, गड़खा एवं रिविलगंज प्रखंड में 27 नवंबर 2024 को मतदान होगा।

तृतीय चरण में सोनपुर, दरियापुर, परसा एवं बनियापुर प्रखंड में 29 नवंबर 2024, चौथे चरण में मांझी, एकमा, जलालपुर एवं नगरा प्रखंड में 01 दिसंबर 2024 एवं पंचम चरण में छपरा सदर एवं दिघवारा प्रखंड में 3 दिसंबर 2024 को मतदान होगा। सभी चरणों में पैक्स निर्वाचन के उपरांत उसी दिन अथवा उसके अगले दिन मतगणना कार्य संपन्न करा लिया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स0स0) द्वारा पैक्स चुनाव को स्वच्छ, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला स्तर पर 17 कोषांगों का गठन किया गया है। जिसमें कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, ब्रज गृह-सह -मतगणना कोषांग, विधि व्यवस्था-सह- सेक्टर प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, मतपत्र कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, डिजिटल वीडियो कैमरा आई.टी.

कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्पलाइन कोषांग, जन शिकायत कोषांग एवं जिला निर्वाचन कोषांग शामिल हैं।
आज प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं पैक्स निर्वाचन पदाधिकारियों (प्रखंड विकास पदाधिकारी) के साथ बैठक किया।

बताया गया कि पैक्स निर्वाचन के लिये सारण जिला में अद्यतन 894 मतदानकेन्द्र हैं। मतदाता सूची में अद्यतन 545741 मतदाता शामिल हैं।

मतदान एवं मतगणना हेतु लगभग 5 हजार कर्मियों की आवश्यकता होगी जिसका डेटाबेस NIC में तैयार किया जा रहा है। मतदान एवं मतगणना में प्रतिनियुक्त किये जाने वाले सभी कर्मियों को ससमय दो बार प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया।

प्रत्येक मतदानकेन्द्र पर तीन मतपेटियों के हिसाब से मतपेटियों के लिये आवश्यक तैयारी करने को कहा गया। वाहनों की आवश्यकता का आकलन पूर्व में ही सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सेक्टर दंडाधिकारी एवं पीसीसीपी बनाने हेतु तैयारी करने को कहा गया। अन्य सभी कोषांगों को समयबद्ध ढंग से अपने आवंटित कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। पैक्स निर्वाचन के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखण्ड स्तर पर भी सभी आवश्यक कोषांगों का गठन सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी, सहायक समाहर्त्ता, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र एवं कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स सारण के संयुक्त तत्वाधान में ‘दिवाली विद माई भारत’ के प्रथम वर्षगांठ पर सारण जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। चार दिवसीय होने वाले इस कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक तो किया ही जायेगा उसके साथ साथ सफाई अभियान भी चलाया जायेगा।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी रश्मि गुप्ता ने बताया कि सूबे में नेहरू युवा केंद्र और कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा दिवाली विद माई भारत के प्रथम वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

अपने जिले में भी ट्रेडर्स एसोसिएशन और माय भारत स्वयंसेवकों को सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 27 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि देश के 435 जिलों में इस कार्यक्रम का आयोजन होना है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री सह माननीय सासंद प्रवीण खंडेलवाल जी और बिहार में प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा जी के नितृत्व में अभियान चलाया जायेगा।

उसी क्रम में छपरा में भी चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 27 अक्टूबर 2024 कि सुबह सदर अस्पताल में सफाई अभियान का कार्यक्रम किया जाएगा। उसके बाद हथुआ मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। दोपहर 2 बजे स्वयंसेवकों के द्वारा यातायात संबंधित जानकारी दी जाएगी।

0Shares

Chhapra: लखनऊ से छपरा के बीच चलने वाली वंदे भारत स्पेशल शुक्रवार रात तय समयानुसार 21:30 बजे छपरा जंक्शन पहुंची। ट्रेन से पहुंचे यात्री काफी खुश दिखे। साथ ही रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी ट्रेन का स्वागत किया। 

यह ट्रेन छपरा और लखनऊ के मध्य चलेगी। आठ कोच से चलने वाली आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर, 2024 तक 13 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

गाड़ी सं-02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर, 2024 तक लखनऊ से 14:15 बजे, प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16:05/16:07 बजे, वाराणसी जं से 18:20/18:25 बजे,गाजीपुर सिटी से 19:33/19:35 बजे,बलिया से 20:23/20:25 बजे,सुरेमनपुर से 20:55/20:57 बजे छपरा 21:30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-02269 छपरा –लखनऊ वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, , 30, 31 अक्टूबर एवं 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक छपरा से 23:00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23:35/23:37 बजे दूसरे दिन बलिया से 00:05/00:07 बजे,गाजीपुर सिटी से 00:59/01:01 बजे,वाराणसी जं 02:30/02:35 बजे सुल्तानपुर से 04:48/04:50 बजे छूटकर 06:30 बजे लखनऊ पहुँचेगी।

यात्री उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से देख सकते हैं।

0Shares

अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पर्वों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04662/04661 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर,2024 को तथा सहरसा से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

04662 अमृतसर-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर,2024 को अमृतसर से 2010 बजे प्रस्थान कर व्यास से 20.42 बजे, जलंधर कैण्ट से 21.17 बजे, ढंडारी कलाॅ से 22.45 बजे, सरहिन्द से 23.24 बजे, राजपुरा से 23.52 बजे, दूसरे दिन अम्बाला कैण्ट से 00.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.31 बजे, सहारनपुर से 02.40 बजे, मुरादाबाद से 06.00 बजे, बरेली से 07.32 बजे, सीतापुर से 21.25 बजे, गोण्डा से 14.20 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, सीवान से 19.22 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे, तीसरे दिन समस्तीपुर से 00.10 बजे, बरौनी से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.35 बजे, खगड़िया से 02.12 बजे, तथा सिमरी बख्तियारपुर से 03.30 बजे छूटकर सहरसा 05.00 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को सहरसा से 10.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 10.35 बजे, खगड़िया से 11.57 बजे, बेगूसराय से 12.27 बजे, बरौनी से 13.00 बजे, समस्तीपुर से 14.20, मुजफ्फरपुर से 15.25 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, छपरा से 18.10 बजे, सीवान से 18.57 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, गोण्डा से 23.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.00 बजे, बरेली से 06.22 बजे, मुरादाबाद से 08.20 बजे, सहारनपुर से 11.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.22 बजे, अम्बाला कैण्ट 13.25 बजे, राजपुरा से 14.00 बजे, सरहिन्द से 14.20 बजे, ढंडारी कलाॅ से 15.30 बजे, जलंधर सिटी से 17.05 बजे तथा व्यास से 17.37 बजे छूटकर अमृतसर 18.20 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 तथा .एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

‘दिवाली विद माई भारत’ के प्रथम वर्षगांठ पर सारण जिले में कार्यक्रम का होगा आयोजन 

छपरा: नेहरू युवा केंद्र एवं कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स सारण के संयुक्त तत्वाधान में ‘दिवाली विद माई भारत’ के प्रथम वर्षगांठ पर सारण जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। चार दिवसीय होने वाले इस कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक तो किया ही जायेगा उसके साथ साथ सफाई अभियान भी चलाया जायेगा।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी रश्मि गुप्ता ने बताया कि सूबे में नेहरू युवा केंद्र और कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा दिवाली विद माई भारत के प्रथम वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अपने जिले में भी ट्रेडर्स एसोसिएशन और माय भारत स्वयंसेवकों को सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 27 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि देश के 435 जिलों में इस कार्यक्रम का आयोजन होना है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री सह सासंद प्रवीण खंडेलवाल और बिहार में प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा के नितृत्व में अभियान चलाया जायेगा।

उसी क्रम में छपरा में भी चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 27 अक्टूबर 2024 कि सुबह सदर अस्पताल में सफाई अभियान का कार्यक्रम किया जाएगा। उसके बाद हथुआ मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। दोपहर 2 बजे स्वयंसेवकों के द्वारा यातायात संबंधित जानकारी दी जाएगी।

0Shares

खुर्शीद साहिल पर शोध, आलोचनात्मक और व्यक्तिगत शोध की जरूरत: जावेद इकबाल

शोक सभा में कवियों, लेखकों और बुद्धिजीवियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Chhapra: साहित्य बुद्धि का आहार है। जिस तरह शारीरिक शक्ति और स्वास्थ्य के लिए भोजन जरूरी है। उसी तरह मानसिक विकास और व्यापक दृष्टिकोण के लिए साहित्य जरूरी है। ये बातें मशहूर शायर खुर्शीद की शोक सभा में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कही।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर इंसान काम के सिलसिले में व्यस्त है। लेकिन कवि और लेखक ऐसे अवसर प्रदान करते हैं जो इंसान होने का एहसास कराते हैं। जिससे प्रसन्नता और शांति मिलती है। ख़ुर्शीद साहिल ने जीवन पर्यंत यह कार्य किया। उनके समकालीनों, साहित्यिक मित्रों और स्थानीय कवियों और लेखकों की जिम्मेदारी है कि वे खुर्शीद साहिल के व्यक्तित्व पर शोध, आलोचनात्मक और व्यक्तिगत लेख, रिपोर्ट आदि रचित करें। उन्होंने कहा कि सारण में एक साहित्यिक ठहराव की स्थिति थी। साहिल ने जाते जाते उसमें तरंग पैदा कर दिया है। यह सिलसिला निरंतर जारी रहना चाहिए। छपरा के साहित्यिक गतिविधियों को तेज करते हुए उसमें नए लोगों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

डॉ. वलीउल्लाह कादरी ने खुर्शीद साहिल पर एक लघु आलेख प्रस्तुत किया और उनकी जीवनी, साहित्यिक सेवाओं और कविता का संक्षिप्त विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि साहिल के परिवार से उनके निबंध, डायरी या रचनात्मक पांडुलिपियां और कागजात एकत्र करने के लिए कहा गया है। संग्रह प्राप्त होते ही संग्रह प्रकाशित करने का प्रयास किया जायेगा।

खुर्शीद साहिल के मित्र मशहूर शायर और बॉलीवुड गीतकार डॉ. मोअज्जम अज्म ने साहिल के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने उनके जीवन के तीन दौर देखे. तीनों में उन्होंने तीन अलग-अलग और पूरी जिंदगियां जीईं। जब खुर्शीद केवल अहमद थे तो उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक था। विधिवत अखाड़ा स्थापित किया और कुश्ती भी लड़ी। फिर उनकी साहित्यिक यात्रा शुरू हुई और वे अहमद से पेवंद हो गए। जिसमें उन्होंने हास्य रचनाएं कीं। काफी सफल भी हुए परंतु फिर वे साहिल बन गंभीर कविताएँ लिखने लगे। उन्होंने स्थानीय से लेकर राज्य और अखिल भारतीय मुशायरों में प्रस्तुतियां दीं। कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि शायर उनके अच्छे मित्र रहे। डॉ. मोअज्जम ने कहा कि इन तीनों दौर में खुर्शीद में एक बात समान थी। वह थी उनकी जिंदादिली। साहिल की एक खासियत यह भी थी कि वह खाना बहुत अच्छा बनाते। अक्सर मित्र मंडली की पिकनिक होती। उन्होंने बीच बीच में साहिल के हास्य और गंभीर दौर के चयनित शेरों के माध्यम से अपने वक्तव्य को प्रभावी बनाया। साथ ही उन्होंने खुर्शीद को समर्पित अपनी कविता भी प्रस्तुत कर काव्यात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रो शकील अनवर ने कहा कि खुर्शीद शायरी करने की बजाए शायरी को जीते थे। छंद पूरा करने के लिए उसमें ही खो जाते और हो जाते और पूरा होते ही मित्रों को सुनाने को बेचैन भी हो जाते।

मशहूर गीतकार रिपुंजय निशांत ने अपने संस्मरणों में कहा कि जब खुर्शीद ने हास्य से गंभीर की ओर जाना चाहा तो मुझसे राय लिया। जिसका मैंने समर्थन किया। मैंने सोनपुर मेला में उनके संयोजकत्व में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा में मनव्वर राणा की अध्यक्षता में कलाम पढ़ा।अपने अध्यक्षीय संबोधन में दक्ष निरंजन शंभू ने कहा कि साहिल ने छपरा के लिए बहुत किया। अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनके लिए करें। उन्होंने कहा कि खुर्शीद की जिंदादिली का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि उसे पता था कि हर पल मौत करीब आ रही है। लेकिन उन्होंने निराश होने की बजाय मृत्यु शय्या पर भी साहस दिखाया। इस अवसर पर नेहाल अहमद, अधिवक्ता तैय्यब अली, विनोद चौधरी, सुनील कुमार आदि ने भी संबोधित किया. संचालन नदीम अहमद और धन्यवाद ज्ञापन श्री एकबाल ने किया।

0Shares

Chhapra:  सारण के उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल और सदर अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी द्वारा छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया।

डीडीसी के द्वारा ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, निबंधन केंद्र, इमरजेंसी वार्ड का गहनता से निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रतिदिन चादर बदला जाए, और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।वार्ड की साफ-सफाई और स्वच्छता पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन चादर बदले जाएं और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि मरीजों को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले।

डीडीसी ने सिविल सर्जन को आदेश दिया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं और आयुष्मान सेंटर को नियमित संचालन किया जाए। उन्होंने बताया कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द हीं आधार सेंटर खोला जायेगा, जिससे नागरिकों को आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिल सके। यह कदम लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उनकी अन्य सरकारी सेवाओं का उपयोग करना सरल हो जाएगा। दवा वितरण काउंटर पर मरीजों को शत-प्रतिशत दवा मिले इसके लिए ऑनलाइन दवा इंडेंट और उठाव सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि दवा की कमी नहीं होनी चाहिए और इसकी व्यवस्था को नियमित रूप से अपडेट किया जाना चाहिए।

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया सुगम होनी चाहिए ताकि नागरिकों को समय पर प्रमाण पत्र मिल सके। डीडीसी ने एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आदेश दिया।

अस्पताल प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कदम उठाए जाएं ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक, डीपीएम अरविन्द कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।

0Shares