Chhapra: जदयू के जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन रामजयपाल कॉलेज परिसर में रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश से लेकर जिले के सभी 20 प्रखंडों के अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्षों सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम का अध्यक्षता अलताफ आलम राजू ने किया। मंच संचालन सुधाकर भारद्वाज तथा धन्यवाद ज्ञापन महेश सिंह ने किया। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मंत्री विजय कुमार चौधरी, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, उर्फ बुलो मंडल,विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह और विद्यासागर निषाद ने किया।

वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, की “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को एक नई दिशा दी है।हमें उनकी नीतियों को जनता तक ले जाना है और 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू को और मजबूती देनी है। वहीं अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है। राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। सरकार ने छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए साइकिल योजना, पोशाक योजना और छात्रवृत्ति, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं से उन्हें प्रोत्साहित किया है। साथ ही शैलेश कुमार उर्फ बुलों मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया।

वहीं विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और जमीनी स्तर पर जनता के साथ संवाद बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।साथ ही उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 2025 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की मजबूती सुनिश्चित करना था।

वहीं पूर्व सांसद आशुमेक देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

वहीं प्रदेश महासचिव मेजर इकबाल हैदर ने कहा कि सरकार में अल्पसंख्यक के हित में अनेको कार्य किया है ,जिससे अल्पसंख्यक समाज लाभान्वित हो रहे है.पूर्व के सरकार ने समाज को ठगने का काम किया है।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की और जनता के हित में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को रेखांकित किया। सम्मेलन में जिले के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम स्थल पर उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।कार्यक्रम के समापन पर पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए जी-जान से जुटने का आह्वान किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, पूर्व विधायक धूमल सिंह, रणधीर सिंह, खाद आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल , प्रदेश उपाध्यक्ष वैधनाथ प्रसाद विकल, अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने संबोधित किया। प्रदेश महासचिव सह सारण प्रमंडल प्रभारी रणविजय कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रातों दिन सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आग्रह किया था।प्रदेश से नियुक्त सभी दस विधान सभा प्रभारी एवं आनन्द किशोर सिंह, दिनेश सिंह, मुरारी सिंह, विशाल सिंह, बालमुकुंद चौहान, राखी कुशवाहा, जय प्रकाश यादव, पशुपति नाथ पटेल, ब्रजेश कुमार, ई प्रभाष शंकर, मनोज पटेल, कुसुम देवी, सुनील सिंह कुशवाहा, चंद्रभूषण पंडित, ओम प्रकाश शर्मा, सुनील सिंह कश्यप, इम्तियाज परवेज, शंभू मांझी, लालमुनि देवी, रेयाजुद्दीन मंसूरी, जहांगीर आलम मुन्ना, रवि प्रकाश, दिवाकर चौबे, वसीम अकरम, सोनू आलम, मनोज सिंह, सत्यनारायण सिंह, प्रियदर्शी चौरसिया, कुमारी गुड्डी जायसवाल, चांदनी सिंह, कुसुम रानी सहित अन्य मौजूद थे। 

0Shares

अखंड ज्योति ने नेत्र देखभाल में क्रांति लाने के लिए विजन 2030 किया लॉन्च, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का हुआ अनावरण

Chhapra : छपरा के मस्तीचक में आयोजित के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में, अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ने गायत्री परिवार के दूरदर्शी संस्थापक को सम्मानित करने के लिए पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की 50 फीट ऊंची प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया। बिहार में आयोजित इस कार्यक्रम में आचार्य जी के निस्वार्थ सेवा के दर्शन का जश्न भी मनाया गया और विज़न 2030 लॉन्च किया गया, जो क्षेत्र में नेत्र देखभाल में बदलाव के लिए एक व्यापक पहल है। इस साहसिक दृष्टिकोण का उद्देश्य सर्जिकल क्षमता को चौगुना करना, ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना और वंचित समुदायों के लिए नवाचार को बढ़ावा देकर बिहार की नेत्र देखभाल सेवाओं में अंतर को कम करना है।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि नंदकिशोर यादव, अनूप जलोटा, शेफाली पांड्या एवं अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया।

दृष्टि अंतर को पाटना

समय पर और सुलभ नेत्र देखभाल के लिए बिहार का संघर्ष : बिहार में नेत्र देखभाल सेवाओं में अंतर बहुत बड़ा है, जिससे लाखों लोगों को समय पर, उच्च गुणवत्ता वाले उपचार की आवश्यकता होती है। बढ़ती आबादी और सीमित संसाधनों के साथ, इस क्षेत्र को रोकथाम योग्य अंधेपन को संबोधित करने और वंचित समुदायों को पर्याप्त नेत्र देखभाल प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। कुशल पेशेवरों की कमी और बुनियादी ढांचे की कमी इस मुद्दे को और बढ़ा देती है, जिससे इस अंतर को पाटने के लिए तत्काल कार्रवाई करना महत्वपूर्ण हो जाता है।

विज़न 2030

बिहार और कम आय वाले क्षेत्रों में नेत्र देखभाल और सशक्तिकरण में परिवर्तन

सभी के लिए सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल सुनिश्चित करने के मिशन के साथ, विजन 2030 बिहार में नेत्र देखभाल में बदलाव के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की रूपरेखा तैयार करना है।

• 2030 तक सर्जिकल आउटपुट को 1,00,000 से 4,00,000 वार्षिक सर्जरी तक चौगुना करना। इस प्रयास का उद्देश्य राज्य की नेत्र सर्जरी दर को राष्ट्रीय औसत के करीब लाना है, यह सुनिश्चित करना कि अधिक लोगों को उच्च गुणवत्ता वाला उपचार प्राप्त हो।

• अगले छह वर्षों में 12 मिलियन व्यक्तियों की जांच की जाएगी और 2 मिलियन दृष्टि-बहाली सर्जरी की जाएगी।

• 1,500 वंचित ग्रामीण लड़कियों को पेशेवर ऑप्टोमेट्रिस्ट के रूप में प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करना, कार्यबल की कमी को दूर करना और समुदायों को सशक्त बनाना

• सालाना 50 शोध पत्रों या परियोजनाओं के साथ नवाचार को बढ़ावा देना, ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल के लिए डेटा-संचालित, अनुकरणीय देखभाल मॉडल बनाना।

इस मौके पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के संस्थापक और कार्यकारी सदस्य मृत्युंजय कुमार तिवारी ने कहा, “विजन 2030 बिहार में परिहार्य अंधेपन को खत्म करने का एक प्रयास है।” “यह व्यक्तियों और समुदायों को सशक्त बनाते हुए स्वास्थ्य सेवा में बदलाव के बारे में है।”

उन्होंने कहा कि सेवा की एक विरासत पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की शिक्षाओं ने पंडित रमेश चंद्र शुक्ला को प्रेरित किया, जिन्हें शुक्ला बाबा के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने हमको सलाह दी। शुक्ला बाबा के मार्गदर्शन में, अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल 2005 में एक मंदिर परिसर में 10-बेड की सुविधा के रूप में शुरू हुआ। आज, यह एक अत्याधुनिक उत्कृष्टता केंद्र बन गया है, जो 5 मिलियन से अधिक लोगों की जांच कर रहा है और उन्हें दृष्टि बहाल कर रहा है। आज तक 1 मिलियन से अधिक व्यक्ति इस से जुड़े हुए है।

विशिष्ट अतिथि और सांस्कृतिक झलकियाँ

इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की एक प्रभावशाली कतार शामिल थी, जिनमें शामिल हैं :

• स्नेहा पंड्या, प्रमुख, अखिल विश्व गायत्री परिवार महिला मंडल, शांतिकुंज, हरिद्वार

• नंद किशोर यादव, अध्यक्ष, बिहार विधान सभा

• भजन सम्राट अनुप जलोटा ने विज़न 2030 का भावपूर्ण थीम गीत प्रस्तुत किया

• भोजपुरी कलाकार कल्पना पटवारी और पवन सिंह ने विजन 2030 एंथम की भोजपुरी प्रस्तुति दी है।

• रवि कांत, अध्यक्ष, अखण्ड ज्योति सलाहकार बोर्ड,

• मृत्युंजय कुमार तिवारी, अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के संस्थापक और कार्यकारी ट्रस्टी

• अखंड ज्योति नेत्र चिकित्सालय के कई बोर्ड सदस्य के साथ इस पहल की पहुंच को बढ़ाने के लिए, सैकड़ों यूट्यूब और इंस्टाग्राम प्रभावशाली लोग मौजूद थे, और अपने प्लेटफार्मों के माध्यम से वैश्विक दर्शकों के साथ कार्यक्रम की झलकियां साझा कर रहे थे।

भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण

इस ऐतिहासिक अवसर ने अंधत्व को खत्म करने और समुदायों को सशक्त बनाने के लिए अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया और विज़न 2030 का उद्देश्य लाखों लोगों के लिए एक उज्जवल, स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को फिर से परिभाषित करना है।

उल्लेखनीय है कि 2005 में स्थापित, अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट (YSSACT) की एक इकाई है, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत के कम आय वाले क्षेत्रों में आर्थिक और लैंगिक असमानताओं को कम करने और इलाज योग्य अंधेपन से पीड़ित लोगों की दृष्टि बहाल करने के लिए समर्पित है। और शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण लड़कियों को सशक्त बनाना। 18 वर्षों की उल्लेखनीय विरासत के साथ, अखंड ज्योति ने 1 मिलियन से अधिक व्यक्तियों की दृष्टि बहाल की है, जिसमें 80% से अधिक सर्जरी निःशुल्क की गई हैं, जबकि लाखों लोगों की नेत्र स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई है।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की बोर्ड की बैठक में जोरदार हंगामा हो गया। देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुँच गईं, इस दौरान जमकर कुर्सियाँ भी चलीं। गनीमत यह रही की किसी को चोट नहीं लगी। बीच बचाव कर किसी तरह से मामला शांत कराया गया और बैठक बीच में ही रोकनी पड़ी। 

दरअसल शुक्रवार को छपरा नगर निगम की बोर्ड की बैठक शुरू हुई। विभिन्न मुद्दों पर पार्षदों ने अपने विचार प्रकट किए। इसी दौरान कुछ पार्षदों और महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता में बहस हो गई। देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके साथ ही एक दूसरे पर कुर्सियाँ भी चलने लगी। इस दौरान पार्षदों के आलावे पार्षद प्रतिनिधि भी हंगामे में कूद गए। जैसे तैसे सभी को शांत कराया गया।

 

 

 

 

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गतिविधि स्टूडेंट फॉर सेवा और आयाम जिज्ञासा के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन राजेंद्र कॉलेज समीप बस्ती में हुआ।

डॉ.भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ.पूनम सिंह ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस को अभाविप सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है। डॉ. बीआर अंबेडकर को समानता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है।

विभाग संयोजक प्रशांत सिंह ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक भेदभाव के बावजूद अंबेडकर को समाज के हाशिये से उठकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहने की विरासत मिली है। बाबा साहब ने अग्रणी संविधान का मसौदा तैयार कर सामाजिक न्याय और समानता की गहन समझ का उदाहरण दिया।

अर्पित कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने जीवन भर छूआछूत का विरोध किया और दलित समाज के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए सरहानीय कार्य भी किए।

इस मौके पर स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांतीय सह संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ो लोगों का आंख, नाक, हृदय, रक्त संबंधित व अन्य भी प्रकार का जांच कर परामर्श दिया गया तथा जरूरी दवाई भी दी गई स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप अभाविप नगर उपाध्यक्ष डॉ.कुमारी नीतू सिंह, रवि पांडे सचिन कुमार चौरसिया, राजेंद्र महाविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक कुमार सोनी, राजेंद्र महाविद्यालय मंत्री शिवम कुमार, सुष्मिता कुमारी, जूही कुमारी, अनिता कुमारी, अर्पित कुमार, आशीष कुमार, डॉ हिमांशु शेखर, डॉ अमृत राज, डॉ मिनट्रोस यादव, डॉ जिशान, डॉ रमन कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार, प्रशांत सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, तनु तन्हा आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भेल्दी थानान्तर्गत 55 किलोग्राम गाँजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-04.12.24 को भेल्दी थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भेल्दी के नौशाद आलम अपने घर के पीछे बने झोपड़ी में जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्रम में गाँजा जैसा मादक पदार्थ छुपा कर रखा है।

उक्त सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए ग्राम भेल्दी स्थित नौशाद आलम के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 55 किग्रा0 (11 पैकेट) गांजा बरामद कर 01 अभियुक्त नौशाद आलम, पिता मो० मुस्तफा, साकिन भेल्दी, थाना मेल्दी, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से उक्त गाँजे के बारे में पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि गाँजे को मोतीहारी से बेचने के लिए लाये हैं।

इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-374/24, दिनांक-04.12.2024 धारा 20 (बी) (ii) (सी) / 29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त तस्करों, कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

जब्त/ बरामद सामान

1. गाँजा 55 किग्रा०

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

पु०अ०नि० ओम प्रकाश अपर-थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, स०अ०नि० मृत्युंजय कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस एवं एसओजी टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात अपराधी सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिंह एवं उसके अन्य सहयोगी को हरवे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सारण जिलान्तर्गत एक दर्जन से अधिक मामले सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिंह के विरुद्ध दर्ज हैं ।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम को दिनांक-03.12.2024 को समय करीब 20:00 बजे मुफ्फसिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बड़े अपराधकर्मी मुफस्सिल थानांतर्गत ग्राम चांदमारी के समीप इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।

अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुफस्सिल, SOG-7 पटना के द्वारा संयुक्त छापामारी कर तीन कुख्यात अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछ-ताछ में खुलासा हुआ कि सारण जिला के कई बैंक इनके निशाने पर थे जिसका पर्दाफाश सारण जिला पुलिस के द्वारा किया गया।

गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी का नाम

1. सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिह पे० अक्षयवर सिंह सा०-मेहिया थाना-मुफस्सिल जिला-सारण

2. रितेश कुमार सिह पे० जयराम सिह सा०-मेहिया थाना-मुफस्सिल जिला-सारण

3. अभिमन्यु कुमार उर्फ मनु कुमार पे० श्री राम राय सा० खलपुरा थाना-मुफस्सिल जिला-सारण

गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिह का आपराधिक इतिहास

1. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-16/13 दि०-20.02.13 धारा-392 भा०द०वि०

2. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-47/13 दि० 03.07.13 धारा-379/411/34 भा०द०वि०।

3. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-90/13 दि० 28.11.13 धारा-392 भा०६०वि० ।

4. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-07/14 दि० 18.02.13 धारा-395/397 भा०द०वि० ।

5. छपरा कचहरी रेल थाना काण्ड सं0-13/14 दि० 29.03.14 धारा-395/397 भा०द०वि० ।

6. भगवानबाजार थाना काण्ड सं0-74/14 दि० 03.05.14 धारा-381/307/325/341/506/34 मा०द०वि०।

7. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-129/18 दि० 10.07.18 धारा-302/394 भा०द०वि० ।

8. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-256/19 दि० 03.07.19 धारा-399/402/414 मा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्टा

9. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-345/19 दि० 08.09.19 धारा-394 भा०द०वि० ।

10. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-348/19 दि० 11.09.19 धारा-379 भा०द०वि० ।

11. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-376/19 दि० 28.09.19 धारा- 414/420/34 भा०द०वि० ।

12. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-142/20 दि० 29.03.20 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
13. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-91/22 दि० 02.02.22 धारा-302/120बी भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (2) (अ) अनु० जाति एवं जनजाति अत्याचार नि० अधि०।

14. खैरा थाना काण्ड सं0-255/21 दि०-08.08.21 धारा 392 भा०द०वि०

15. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-437/24 दि० 20.07.24 धारा-308(3)/308(4)/3(5) BNS, 2023

गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी रितेश कुमार सिह का आपराधिक इतिहास

1. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-129/18 दि० 10.07.18 धारा-302/394 भा०द०वि० ।

2. मढौरा थाना काण्ड सं0-217/16 दि० 12.05.16 धारा-413/414 भा०द०वि० ।

3. मढ़ौरा थाना काण्ड सं0-390/23 दि० 29.06.23 धारा-30 (a) विहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि०

4. मढ़ौरा थाना काण्ड सं0-665/23 दि० 17.10.23 धारा-341/342/323/324/347/384/179/504/506/34 भा०द०वि०

बरामद सामग्री

1. देशी कट्टा- 02

2. जिंदा कारतूस – 04

3. मोबाईल-03

छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारी/कर्मी 

1. राजकिशोर सिंह, अपर पु०अधी०, सह-अनु०पु०पदा०, सदर-1 सारण।

2. पु०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना।

3. पु०नि० शिवशंकर कुमार SOG-7

4. पु०अ०नि० अभिनव कुमार सिह SOG-7

5. पु०अ०नि० गुलशन कुमार मुफस्सिल थाना।

6. पु०अ०नि० ओमप्रकाश कुमार मुफस्सिल थाना।

7. पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिह SOG-7

8. सि० 675 गुड्डू कुमार, मुफस्सिल थाना।

9. सि० 904 सुनित सहनी, मुफस्सिल थाना।

0Shares

लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति ने आयोजित की पीस पोस्टर प्रतियोगिता

Chhapra: लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति ने आज एनी बेसेंट मिलिट्री अकादमी में कक्षा 6 और 7 के छात्रों के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष लायन ममता पुतुल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों की रचनात्मकता और शांति के संदेश को बढ़ावा दिया गया।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से लायन सोनी गुप्ता, लायन अर्चना श्रीवास्तव, लायन नीलम शरण, लायन दीपशिखा रूबी जी, लायन आनंद प्रकाश, लायन ऋषि इंद्र जी और लायन अजय जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को उनकी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया:

प्रथम स्थान: जान्हवी कुमारी

द्वितीय स्थान: श्रिनिका कंस्याकर

तृतीय स्थान: रत्नेश रंजन

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने शांति और सद्भावना पर आधारित अपनी कलाकृतियां प्रस्तुत कीं, जिन्हें निर्णायकों से खूब सराहना मिली।

क्लब अध्यक्ष लायन ममता पुतुल ने कहा, “यह प्रतियोगिता बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ शांति और भाईचारे का संदेश फैलाने का एक प्रयास है।” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों और उपस्थित बच्चों ने मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति भविष्य में भी इस तरह के आयोजन के माध्यम से समाज को प्रेरित करने का प्रयास करता रहेगा।

0Shares

Chhapra: भारत पेट्रोलियम के CNG गैस ले रहे एक ट्रक पर रखे सिलेंडर से बुधवार की सुबह छपरा के महिया बाईपास पर अचानक लीकेज होने लगी। गैस लीकेज होने से सड़क के आस पास और गुजर रहे लोगों में अफर तफरी मच गई। लेकिन वाहन के चालाक की सूझ बूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई।

मिली जानकारी के अनुसार छपरा के CNG गैस स्टेशन से गैस फील कर ट्रक चालक वाहन को मोतिहारी जिला लेकर जा रहा था। तभी मेहिया ओवर ब्रिज के पास अचानक सिलेंडर से तेज लीकेज शुरू हो गया।

चालक ने तत्परता दिखते हुए सूझ बुझ का परिचय दिया और स्थानीय नागरिकों को ट्रक से दूर हटाया। साथ ही ट्राफिक पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गैस लीकेज को बंद कर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

चालक राजू अंसारी ने बताया कि गाड़ी रोक कर पब्लिक और ट्रैफिक पुलिस के मदद से गैस लीकेज पर काबू पाया गया। जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बची।

0Shares

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने भाजपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर बनी है। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा विधानसभा के लगभग 200 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी।

बता दें कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है।

फिल्म देखने के बाद विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने ”द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म गोधरा काण्ड के काले अतीत का सच है। फिल्म ”द साबरमती रिपोर्ट” इतिहास के काले अध्याय को सामने लाती है। फिल्म उन 59 कारसेवकों के बलिदान की जानकारी देती है, जिसे उस दौर में गलत बताया गया था।

इस दौरान नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, राकेश कुमार ,अनुरंजन कुमार,अनूप यादव,सुशांत सिंह सत्येंद्र शर्मा ,छोटे लाल ,छोटन कुमार, हेमंत,शंभू प्रसाद दीनानाथ सिंह अरविंद गिरी रामजी पासवान,सुजीत मोर,दीपक आनंद शक्ति यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष राखी गुप्ता व व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण प्रकाश ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छपरा के ज्योति सिनेमा हॉल में देखा। इस दौरान जनता से निवेदन किया गया कि फिल्म को अवश्य देखें और सभी को दिखाएं।

गोधरा कांड की सच्चाई इस फिल्म में दिखाई गई है। भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए, क्योंकि इसे देखकर मालूम होता है कि आज से 22 वर्ष पूर्व 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में हिंदुओं को किस प्रकार निशाना बनाया गया। राजनीतिक तुष्टिकरण के कारण देश के इतिहास तथा बहुत सी सत्य घटनाओं को दबा कर रखा गया था। गोधरा की घटना भी उन्हीं में एक थी, जिसके सत्य से शायद बहुत से लोग आज भी अनजान हैं।

इस अवसर पर अनिल सिंह, मनीष जायसवाल, सुपन जी, हेमंत राज, हेमंत राय, विनय चौधरी, विजय चौधरी, मुन्नू सिंह, दीपक कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, कुंवर जायसवाल, सोना सिंह, विभा देवी, विमला सैनी, देवांती देवी आदि सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहें। जनता से निवेदन किया गया कि फिल्म को अवश्य देखें और सभी को दिखाएं।

0Shares

Chhapra: कायस्थ परिवार द्वारा देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार सिन्हा ‘मिंटू’ ने की। मुख्य अतिथियों में प्रोफेसर एच.के. वर्मा, ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा, विनीत सिन्हा और किरण सहाय की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान कायस्थ परिवार के मुख्य संयोजक अभिजीत श्रीवास्तव ने संस्था के उद्देश्यों और विचारों को प्रकट करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सारण के गौरवशाली दिवंगत चित्राँशों को मरणोपरांत चित्रांश सम्मान -2024 से सम्मानित किया गया, जो उनके प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप रहा।

सम्मानित व्यक्तियों में स्वर्गीय दुर्गेश नारायण सिन्हा, स्वर्गीय कपिलदेव प्रसाद श्रीवास्तव, स्वर्गीय रत्नेश्वर नाथ सहाय, स्वर्गीय गोपी बल्लभ सहाय, स्वर्गीय रामशंकर प्रसाद सिन्हा (फुल्लीबाबू, दाउदपुर), स्वर्गीय सलोना प्रसाद, दिवंगत संत कामता सखी, स्वर्गीय मनींद्र सिन्हा, स्वर्गीय सतीश्वर सहाय वर्मा, स्वर्गीय मार्कंडेय सहाय और स्वर्गीय रामकिशोर श्रीवास्तव शामिल रहे। उनके परिजनों ने इस सम्मान को ग्रहण किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। हैप्पी श्रीवास्तव, सोनम मिश्रा ग्रुप, पायल रानी ग्रुप, अदिति, नंदिनी, भारवी सौम्या , कृष्णा मेनन और अतुल श्रीवास्तव ने अपने गायन और प्रदर्शन से समां बांध दिया।

इस कार्यक्रम में अभिजीत श्रीवास्तव और रेडियो मयूर के सीओओ अभिषेक अरुण के सहयोग से “बिहार से भारत तक” नामक सारण के महापुरुषों पर बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। संस्था के सदस्य प्रिंस राज ने कहा कि वे हमेशा चित्रांशों की एकता के लिए अग्रणी रहे है।

इस आयोजन को सफल बनाने में कोर कमिटी सदस्यों अजय सहाय, मनीष कुमार सिन्हा, ब्रजेंद्र किशोर, भूपेश नंदन, रुपेश नंदन, अजीत सहाय, राजेश वर्मा ,सुमन कुमार सोनू युवा सदस्य में सौरव श्रीवास्तव और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य मुकुंद मोहन राजू तथा डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

0Shares

 

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज में कुलदेवता देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140 जयंती परंपरागत गौरव गरिमा के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर (डॉ) परमेंद्र कुमार बाजपेई, कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने की।

मुख्य वक्ता प्रो (डॉ) पंकज कुमार, पूर्व अध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश लोकसभा आयोग एवं प्रोफेसर डॉक्टर रत्नेश्वर मिश्रा पूर्व अध्यक्ष इतिहास विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा व अध्यक्ष मिथिला इतिहास संस्थान दरभंगा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास वैभव (भारतीय पुलिस सेवा) विशेष सचिव गृह विभाग बिहार सरकार तथा सम्मानित अतिथि प्रो (डॉ) नारायण दास, कुलसचिव जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सर्वप्रथम अभ्यागतों द्वारा महाविद्यालय परिसर स्थिति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सभी सभागार में पहुंचें जहाँ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात शहर के संगीत साधक राजेश मिश्रा एवं महाविद्यालय की छात्राओं स्नेहा, श्रेया, रूपम एवं शिवानी के द्वारा राजेन्द्र वंदना, कुलगीत और स्वागतगान प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया साथ ही डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत प्रेरणादायक है।

तत्पश्चात मुख्य वक्ता प्रो. रत्नेश्वर मिश्र ने अपने वक्तव्य में डॉ राजेंद्र प्रसाद को एक श्रद्धावन, विनयशील एवं योग्य व्यक्ति के रूप में निरूपित किया तथा उन्हें अनेक विषयों के ज्ञाता तथा सफल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष के रूप उनके व्यक्तित्व को अत्यंत आदरणीय बताया।

इसी क्रम में दूसरे मुख्य वक्ता प्रो पंकज कुमार ने उनके शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक विभिन्न पहलुओं पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला और उनके कार्यों को महान बताया। इसी क्रम में उन्होंने उन्हें सच्चे गांधीवादी कांग्रेस के संकट मोचन राजनीतिक स्वच्छता संपन्न एवं मानवतावाद्धि धर्म के समर्थन के रूप में आदर्श व्यक्ति बताया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित विकास वैभव आईजी बिहार सरकार ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदर्श व्यक्तित्व के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए यह कहां कि यदि हम मेहनत करें तो सफलता की चोटी पर भी पहुंचा जा सकता है। उन्होंने उनके विभिन्न प्रसंगों से बताया कि उन्होंने अपनी पूरी योग्यता कुशलता का इस्तेमाल समाज की बेहतरी के लिए किया साथ ही यह भी कहा कि हम विकसित भारत की जो संकल्पना लेकर चल रहे हैं उसे पूरा करने में युवाओं को अधिकाधिक आगे आने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर परमेन्द्र कुमार बाजपेई में अपने ओजस्वी उद्बोधन के दौरान वार्तालाप करने से अधिक काम पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम राजेंद्र प्रसाद जैसी महान विभूतियों के द्वारा बताया गया रास्तों पर चलने का ईमानदारी और मेहनत से प्रयास करें तो कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं है जो हम प्राप्त नहीं कर सकते उन्होंने उनके सामाजिक राजनीतिक विभिन्न पहलुओं पर अत्यंत रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपम कुमार सिंह ने किया एवं धन्यवाद तथा आभार ज्ञापन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विधान चंद्र भारती द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेशनल एवं वोकेशनल कोर्सेज के डायरेक्टर प्रोफेसर अजीत कुमार तथा महाविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए विभिन्न वरिष्ठ प्राध्यापकों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं की विशाल संख्या में उपस्थित रही।

एनसीसी कैडेटों ने प्रो. संजय कुमार और सूबेदार सर्वजीत सिंह के मार्गदर्शन में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। हरिहर मोहन सहित शिक्षकेतर कर्मचारियों का काफ़ी योगदान रहा।

0Shares