ABVP द्वारा बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

ABVP द्वारा बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गतिविधि स्टूडेंट फॉर सेवा और आयाम जिज्ञासा के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन राजेंद्र कॉलेज समीप बस्ती में हुआ।

डॉ.भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ.पूनम सिंह ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस को अभाविप सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है। डॉ. बीआर अंबेडकर को समानता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है।

विभाग संयोजक प्रशांत सिंह ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक भेदभाव के बावजूद अंबेडकर को समाज के हाशिये से उठकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहने की विरासत मिली है। बाबा साहब ने अग्रणी संविधान का मसौदा तैयार कर सामाजिक न्याय और समानता की गहन समझ का उदाहरण दिया।

अर्पित कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने जीवन भर छूआछूत का विरोध किया और दलित समाज के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए सरहानीय कार्य भी किए।

इस मौके पर स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांतीय सह संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ो लोगों का आंख, नाक, हृदय, रक्त संबंधित व अन्य भी प्रकार का जांच कर परामर्श दिया गया तथा जरूरी दवाई भी दी गई स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप अभाविप नगर उपाध्यक्ष डॉ.कुमारी नीतू सिंह, रवि पांडे सचिन कुमार चौरसिया, राजेंद्र महाविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक कुमार सोनी, राजेंद्र महाविद्यालय मंत्री शिवम कुमार, सुष्मिता कुमारी, जूही कुमारी, अनिता कुमारी, अर्पित कुमार, आशीष कुमार, डॉ हिमांशु शेखर, डॉ अमृत राज, डॉ मिनट्रोस यादव, डॉ जिशान, डॉ रमन कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार, प्रशांत सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, तनु तन्हा आदि उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें