Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा शनिवार 21 दिसंबर को बिहार बंद आहूत की गई है. पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में बंद बुलाया है.

बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम परवेज, जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन, विधायक जितेंद्र कुमार राय, सुनील राय समेत राजद नेताओं और कार्यक्रताओं ने मशाल जुलूस निकाला.

इस दौरान सलीम परवेज ने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह की तानाशाही नहीं चलेगी. भारत को तोड़ने से बचाना होगा और संविधान को बचाना होगा. इसके लिए जिंदगी के आखिरी सांस तक आंदोलन चलता रहेगा और कल बिहार बंद रहेगा.

0Shares

Chhapra: महान स्वतंत्रता सेनानी व हिन्दू-मुस्लिम एकता के अलमबरदार मौलाना मजहरुल हक की जयंती पर आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा इस वर्ष आयोजित नहीं किया जाएगा. उक्त जानकारी मजहरूल हक मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने दी.

उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय जिला प्रशासन द्वारा एकता भवन को ट्रस्ट के हस्तगत नहीं कराए जाने के कारण लिया गया है. उन्होंने बताया कि एकता भवन की स्थापना प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की ईच्छा और आदेश के बाद अधिवक्ता शिवाजी राव आयदे के प्रयासों से हुआ था. एकता भवन की भूमि विधिवत स्मारक ट्रस्ट के नाम से निबंधित है और ट्रस्ट भी ऐक्ट के अनुसार पंजीकृत है. भवन पर ट्रस्ट का पूर्ण कानूनी स्वामित्व है. भवन की बुकिंग या व्यवस्था के सभी कार्य ट्रस्ट देखता रहा है. यहां तक कि जिला प्रशासन को आवश्यकता पड़ने पर वह ट्रस्ट से ही संपर्क करता और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भवन उपलब्ध कराया जाता था.

इधर जिला प्रशासन ने ट्रस्ट के बिना सहमति नव निर्माण कार्य कराया और तभी से उसे अपने अधिकार में रखा है. बुकिंग भी प्रशासन के द्वारा ही की जा रही है. भवन को हस्तगत करने के सम्बन्ध में ट्रस्ट व प्रशासन के मध्य लंबा पत्राचार चला और प्रशासन को सभी वांछित कागजात उपलब्ध कराया जा चुका है. परन्तु अंत में मामले को लंबित रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने बिहार सरकार के विकास विभाग से मार्गदर्शन की मांग की. उसने भी ट्रस्ट के स्वामित्व के आधार पर मार्गदर्शन का औचित्य नहीं होने का जवाब दिया जो प्रशासन को प्राप्त हो चुका है.

श्री परवेज ने बताया कि परंपरा के अनुसार 22 दिसम्बर को जयंती के अवसर पर कौमी एकता को समर्पित ऑल इंडिया मुशायरा को विरोध स्वरुप स्थगित रखने का निर्णय ट्रस्ट की बैठक में लिया गया.

बैठक में अधिवक्ता मंजूर अहमद, अब्दुल रहीम राईन, अरशद परवेज मुन्नी, मुरारी सिंह, हरि प्रसाद गोकुल, बबलू जी, खुर्शीद साहिल, अधिवक्ता शिशिर कुमार, शाहिद जमाल आदि उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) एवं सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के लिए संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) छपरा शहर के चयनित परीक्षा केन्द्रों पर 22 दिसंबर को आयोजित होगा.

शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय एवं अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार के संयुक्त ब्रिफ्रिंग में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं केन्द्राघिक्षक का परीक्षा हेतु आवश्यक निदेश दिया गया.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.12.2019 (रविवार) को दो पालियों में पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) एवं सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के लिए संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) छपरा शहर के चयनित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा.

परीक्षा के आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक का होगा. परीक्षार्थियों की कुल संख्या-14328 है.

बनाये गए 28 परीक्षा केंद्र
परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए छपरा शहर में स्थित 28 परीक्षा केन्द्रों को चयनित किया गया है. जिसमें जिला स्कूल, छपरा, साधु लाल पृथ्वी चंद़ स्कूल, छपरा, राजेन्द्र कॉलेजिएट, छपरा, गांधी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज छपरा, दौलतगंज, छपरा, एल0एन0बी0 उच्च विद्यालय, छपरा, राजपूत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, छपरा, विश्वेश्वरी सेमिनरी, छपरा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, छपरा, ब्रज किशोर किंडर गार्टेन स्कूल, डाक बंगला रोड छपरा, डॉ0 सैयद महम्मूद कन्या उच्च विद्यालय, दहियावां छपरा एवं मिश्री लाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, अब्दुल क्यूम अंसारी उच्च विद्यालय,छपरा, गंगा सिंह कॉलेज, छपरा, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, चांदमारी रोड छपरा, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, छपरा, जगलाल चौधरी कॉलेज, छपरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा, न्यू ए.एन.डी. पब्लिक स्कूल, छपरा, जय प्रकाश महिला कॉलेज, छपरा, सारण एकेडमी उच्च विद्यालय छपरा, रामजयपाल कॉलेज छपरा, लोकमान्य उच्च विद्यालय, छपरा, जनक यादव कन्या उच्च विद्यालय, छपरा, भगवत विद्यापीठ, काशी बाजार छपरा, डॉ आर.एन.सिंह ईवनिंग कॉलेज, छपरा, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, घोष कॉलोनी, छपरा, तापेश्वर सिंह कॉलेज, छपरा एवं जगदम कॉलेज छपरा शामिल है.

पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया कि हर हाल में परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न करायी जायेगी. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के 30 मिनट बाद तक उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे.

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06115-235233, 235234 है जिसपर दिनांक 20.12.2019 से 23.12.2019 तक पूर्वाह्न 8ः00 बजे से बजे अपराह्न तक परीक्षा संबंधित सूचना प्राप्त की जा सकती है. जबकी सारण जिला में परीक्षा के लिए अलग नियंत्रण कक्ष का स्थापना की गई है जो अनुमंडल कार्यालय सदर के कार्यालय परिसर में दूरभाष संख्या 0652-242444 पर संचालित रहेगा जिसपर परीक्षा तिथि को प्रातः 7ः30 बजे से 6 बजे शाम तक कार्यरत रहेगा. इसके लिए आनंद प्रकाश, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सारण, मोबाईल नं0-7004313212 को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

अपर समाहर्ता अरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा परीक्षा प्रारंभ होने के समय से समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे. वे परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के आस-पास फोटो कॉपियर दुकानों को पूर्णतः बंद कराना सुनिश्चित करेंगे. केन्द्र के आस-पास किसी तरह का भीड़-भाड़ नहीं होने दिया जायेगा.

केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर परिक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था हेतु सिटिंग प्लान बनायेंगे. सम्पूर्ण परीक्षा की विडियोग्राफी करायी जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 20 मीनट पहले परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मीनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दी जायेगी. परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, एवं पर्याप्त लाईटिंग की व्यवस्था करायी जायेगी. किसी भी परीक्षार्थी को कोई लिखा कागज, माबाईल फोन, ब्लूटूथ, डिजिटल डायरी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि को परीक्षा कक्ष में ले जाने पर पूर्णतः रोक रहेगा. अगर अनियमितता करते हुए कोई अभ्यर्थी पकड़ा जायेगा, तो उसकी सदस्यता को रद्द करते हुए सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत करवाई करायी जायेगी.

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में नगर निगम द्वारा पौधे लगवाए जाएंगे .इसके तहत हर वार्ड में 200 पौधे लगवाए जाएंगे जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को निगम कार्यालय में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें शहर को हरा-भरा बनाने के लिए सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के क्रियान्वयन में कार्य करने के लिए विभिन्न फैसले लिए गए.

वार्ड सभा कर बनाई जाएगी लिस्ट

नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि सभी 45 वार्ड में कार्यक्रम चलाना है. जिसमें प्रत्येक वार्ड में 200 पौधे लगाने का प्रावधान है. इसके तहत हर वार्ड में वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों को निजी जमीन पर मनचाहा पौधा लगाने के लिए कहा जाएगा. इसके तहत जो भी लोग अपने जमीन में पौधा लगाना चाहते हैं. उनके नाम और संबंधित पौधों के नाम की लिस्ट बनाई जाएगी. इसके बाद लोगों को पौधा लगाने के लिए दिया जाएगा.

इस कार्यक्रम के तहत सभी तरह के फलदार व इमारती पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें नीम, आम, शीशम समेत तमाम तरह के पौधे शामिल हैं. अगर किसी को निजी जमीन में पौधा लगाना है तो उसे भी मुफ्त में पौधा दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार में 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. अगले वर्ष इसे पूरा करने की भी बात कही गई है.

हर व्यक्ति को एक पौधे की जिम्मेदारी

इस कार्यक्रम को लेकर नगर निगम के उप नगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि जिन्हें भी पौधा दिया जाएगा उसकी देखभाल सम्बंधित व्यक्ति को विशेष रूप से करनी होगी. उन्होंने बताया कि शहर में लगे हर एक पौधे की जिम्मेदारी एक एक व्यक्ति को दी जाएगी, जिससे उनकी देखभाल हो सके. इसके अलावें सड़क किनारे व सरकारी जमीन में लगे पौधों की देखरेख के लिए लोगों को रखा जाएगा.

ऐसे होगा पूरा काम

इसके लिए वार्ड सभा शुरू हो गई है, निगम के कर्मी हर वार्ड में जाकर सभा करेंगे और जिन्हें भी जो भी पौधा चाहिए उसकी लिस्ट तैयार होगी, फिर हर वार्ड में 200 पौधे लगवायें जाएंगे, इसके बाद सम्बंधित लोगों को पौधे का वितरण होगा, पौधे के देखभाल की जिम्मेदारी पौधा लेने वाले व्यक्ति की होगी, निगम द्वारा अपने स्तर से खाली जगहों पर पौधा लगवाया जाएगा, इसके लिए भी विशेष देखभाल की जाएगी, अगस्त 2020 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.

बैठक के दौरान मेयर प्रिया सिंह के साथ स्टैंडिंग के सभी, उप नगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर , वार्ड पार्षद मुन्ना सिंह के साथ मेयर पति मिंटू सिंह उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा संभावित शीत लहर को देखते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के सूरक्षा एवं बचाव हेतु विस्तृत दिशा-निदेश पदाधिकारियों को दिया गया है. जिला मुख्यालय एवं प्रखण्ड स्तरीय सभी शहरी और अर्द्धशहरी सार्वजनिक स्थानो, जहाँ निर्धन एवं असहाय लोग निवास करते हैं अथवा एकत्र होते हैं, का चयन कर वहाँ अलाव जलाने की व्यवस्था सभी अंचलाधिकारी को करने का आदेश दिया है. साथ ही नगर आयुक्त, नगर निगम, छपरा एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को भी नगर क्षेत्रां में इसका अनुपालन कराने का निदेश दिया गया है.

शहरी क्षेत्र में बने रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश नगर निगम एवं नगर पंचायत को दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर को निदेश दिया गया है कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से समन्वय कर नियमानुसार सूतीवस्त्र एवं कँबल का क्रय करते हुए निर्धन, भिक्षुक, भूमिहीन, असहाय व्यक्तियां के बीच वितरण कराना सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि शीतलहर की स्थिति में विभागीय निदेशानुसार समुचित कार्रवाई करते हुए दिये गये प्रपत्र में दैनिक प्रतिवेदन जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को निश्चित रूप से उपलब्ध करायेगें.

0Shares

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने परिचलनिक सुगमता एवं यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के राजापट्टी- थावे रेल खण्ड के विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल मोहम्मद लतीफ़ खान ने आज बुधवार को किया ।

रेल संरक्षा आयुक्त राजापट्टी से 08: 40 बजे निरीक्षण स्पेशल से थावे के लिए प्रस्थान किये और दिन के करीब 15:00 बजे थावे जं पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजापट्टी , दिघवादिघौली, सिधौलिया,रतन सराय, मांझागढ़, गोपालगंज एवं थावे स्टेशनों पर विधुतीकरण के कार्यों का मानक के अनुरूप संस्थापन एवं विद्युत उपकरणों से सुरक्षा हेतु मानक दूरी और यात्रियों की सुरक्षा हेतु विभिन्न तकनीकी मानकों को परखा.

सबसे पहले उन्होंने राजापट्टी स्टेशन से विद्युत ट्रेनों के परिचालन और विधुतीकृत खण्ड में सिगनल इंटरलॉकिंग से संबंधित जानकारी ली। रेल संरक्षा आयुक्त ने मोटर ट्राली से गहन निरीक्षण करते हुए राजापट्टी- थावे रेल खंड पर नवविर्मित ओवर हेड ट्रैक्शन के स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार संस्थापन , विधुतीकृत क्षेत्र में संस्थापित नये सिगनलो, पावर सब स्टेशनों, टर्न आउट्स, ब्लास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर पर्याप्त क्लियरेंस,पॉइंट्स एंड क्रासिंग,रेलवे ट्रैक पर ओवर हेड लाइन फिटिंग्स, कलर लाइट सिगनल, स्टेशन वर्किंग रूल बुक, ब्लाक इंस्टूमेंट, अर्थ लाइन फिटिंग्स एवं रेल ज्वाइंट्स इन्सुलेटरआदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने इस खंड में पड़ने वाले समपार फाटक सं 24, दिघवादिघौली,सिधौलिया के समपार सं 39,33 ,रतनसराय स्टेशन के स्टेशन पैनल,रिले रूम, जनरेटर रुम, कर्व संख्या 40, इंजीनियरिंग गैंग संख्या 12 CT एवं 95 का संरक्षा ज्ञान परखा, मांझागढ़,गोपालगंज, मेजर ब्रिज संख्या 105 एवं थावे जं रेलवे स्टेशन का भी विधिवत निरीक्षण किया । ततपश्चात रेल संरक्षा आयुक्त अपनी स्पेशल से थावे जंक्शन स्पीड ट्रायल करते हुए 47 मिनट में राजापट्टी स्टेशन पहुंचे। स्पीड ट्रायल के दौरान निरीक्षण स्पेशल ट्रेन ने 80 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति को छुआ। इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय एवं वाराणसी मंडल एवं निर्माण संगठन के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.

इस अवसर पर चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेल विद्युतीकरण सुधांशु कृष्ण दुबे ,प्रमुख मुख्य इंजीनियर विद्युत  बेचू राय, प्रमुख मुख्य सिगनल इंजीनियर आर.के.पाण्डेय,मंडल रेल प्रबंधक  विजय कुमार पंजियार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 पी.के.पाठक,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण सत्येन्द्र कुमार यादव, सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा एस.पी.मिश्रा , स्टेशन डायरेक्टर छपरा संजय शर्मा एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: ठंड के मद्देनजर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया है.

आदेश में उन्होंने कहा है कक्षा 5 तक पठन-पाठन 20 दिसंबर तक स्थगित रहेगा. वही कक्षा 5 से ऊपर की कक्षाओं के लिए सुबह 9:00 बजे से पठन-पाठन शुरू होगा. लिहाज़ा बच्चों की स्वास्थ्य और आने जाने में ही रही परेशानी के मद्देनज़र आदेश जारी किया गया है.

उन्होंने कहा है कि यह आदेश गैर सरकारी और सरकारी विद्यालयों पर लागू होगा. बताते चलें कि पिछले दिनों से छपरा में ठंड बढ़ गई है. पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की माने तो कुछ दिनों तक ठंड की ठिठुरन सताएगी.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष/महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उमधा मध्य स्कूल के प्रांगण में कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने मंगलवार को किया.

आयोजक मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 38 जिलों के टीमें तथा सर्विसेस के पांच टीमें भाग ले रही हैं. पुरुष टीमों को कुल 8 पुल में तथा महिला टीम को 4 पुल में बांटा गया है.

उद्घाटन के बाद कला संस्कृति एवं युवा मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि हर जिले में एक इंडोर स्टेडियम सह व्यामशाला की व्यवस्था सरकार कर रही है. इसके लिए हर जिले के जिलाधिकारी को स्थल चयन करने का आदेश दिया गया है. श्री सिंह ने बताया कि खेल के द्वारा हम अपनी संस्कृति, सभ्यता तथा सबसे बढ़कर एकता का पाठ पढ़ते हैं.



आज के प्रमुख मैच में भागलपुर ने भोजपुर को 25-15, 25-14 से हराया, नालंदा ने पश्चिम चंपारण को 25-14, 25- 16 से हराया. जबकि अररिया ने लखीसराय को 25-15, 25-15 से हराया. वही समस्तीपुर ने गया को 25-6, 25-4 से हराया तथा पटना ने नालंदा को 25-22, 25-19 से हराया. प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी.

इस अवसर पर मुख्य रूप से महासचिव जनता दल यूनाइटेड शैलेंद्र प्रताप, अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड सारण अल्ताफ राजू, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सारण राम दयाल शर्मा, रामाशीष प्रसाद, रमाकांत सोलंकी, श्रीनिवास सिंह, भानु प्रताप, गणेश दा, किशोर कुणाल, यशपाल सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर रेल पुलिस ने आजमगढ़-कोलकता ट्रेन से 30 कछुआ बरामद किया है. बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंपा दिया है.

रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार यूपी से आने वाली ट्रेनों की सघन जाँच के दौरान आजमगढ़-कोलकता चलने वाली ट्रेन की बोगी से छपरा जीआरपी ने दो बैग के अंदर बोरी में बांध कर रखे 30 जिंदा कछुओं को लावारिस हालात में बरामद किया.

जिसके बाद रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बरामद कछुओं की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. रेल पुलिस की माने तो जांच के दौरान शौचालय के नजदीक बैग में रखा कछुआ हिल डुल रहा था. तभी शक के आधार पर जांच की गई तो उसमें जिंदा कछुए पाये गये.

सूचना के बाद प्रभारी वनपाल भरत कुमार सिंह रेल थाना पहुँचे. जिसके बाद रेल पुलिस ने वन विभाग को कछुआ सौंप दिया. वही प्रभारी वनपाल भरत कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल में दवा बनाने के लिये इसे ले जाया जाता रहा है. बरामद हुए सभी कछुओं को नदी या तालाब में छोड़ दिया जायेगा.

0Shares

हिमाचल प्रदेश की युवती की फेसबुक पर बिहार के लड़के से दोस्ती हो गई. दोनों की दोस्ती छह महीने बाद प्यार में बदल गई. इसके बाद युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर शादी रचा ली. दरअसल, हिमाचल प्रदेश की लड़की को बिहार के एक लड़के से प्यार हो गया. इसके बाद युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर शादी रची ली.

जानकारी के मुताबिक, युवक सुपौल जिले के बीरपुर नगर पंचायत का निवासी है. युवक सोनू कुमार 10वीं पास है. जबकि लड़की रेणुका इंटर पास है. युवक किराने की दुकान चलाता है. लेकिन कहानी में दिलचस्प मोड़ उस वक्त आ गया, जब रविवार को लड़की के पिता और भाई लड़के के घर पुलिस के साथ पहुंच गए.

जानकारी के अनुसार, लड़की के पिता ने उसकी गुमशुदगी का आवेदन दर्ज कराया था. इसके तलाश में पुलिस लड़की के प्रेमी के घर पहुंची थी. पुलिस के पहुंचने पर लड़की ने कहा कि वो बालिग हो चुकी है और उसे अपना जीवनसाथी खुद ढूढ़ने का अधिकार है. लड़की ने कहा कि वो और उसका प्रेमी दोनों बालिग हैं. इसलिए दोनों ने शादी रचा ली है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने रामदयाल शर्मा को सारण जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया है. रामदयाल शर्मा फिलहाल विद्या भारती के विद्वत परिषद् के बिहार-झारखण्ड का कार्य देख रहे थे. इसके पूर्व जिले में उनकी पहचान सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य और शिक्षाविद की रही है.

पार्टी में जिलाध्यक्ष के पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं में ख़ुशी है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि वे अत्यंत संवेदनशील, सभी को साथ लेकर चलने वाले और कुशल संगठनकर्ता है. उनके नेतृत्व में भाजपा संगठनात्मक रूप से और मजबूत होगी.

जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उनके उपर जो विश्वास जताया है उसपर वे खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे. जिले में भाजपा और मजबूत हो इसके लिए प्रयास किये जायेंगे.

श्री शर्मा के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर पार्टी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.

आपको बता दें कि जिलाध्यक्ष बनने के लिए सारण जिले से नेताओं ने नामांकन किया था. जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व ने रामदयाल शर्मा को इस पद के लिए उपयुक्त पाया है और उन्हें दायित्व सौंपा है.

0Shares

Chhapra: सारण ज़िला युवा जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर पटना आवास स्थित जदयू के पूर्व विधानपार्षद और मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह से शिस्टाचार मुलाकात कर संगठन के सन्दर्भ में चर्चा की.

साथ ही साथ आगामी 20 जनवरी को महाराणा प्रताप के स्मृति के अवसर पर मिलर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम मे सारण से सैकड़ो वाहन से लोगो को भाग लेने की बात बताई.

0Shares