Chhapra: सोमवार की रात छपरा के उत्तरी दहियावां टोला स्थित सुजुकी के वर्कशॉप में भयंकर आग लग गई. सुमित ऑटोमोबाइल के सुजुकी टू व्हीलर वर्कशॉप में आग से पूरा वर्कशॉप जलकर खाक हो गया बताया. मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण आगलगी में ₹45 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है. इसमें सुजुकी के टू व्हीलर स्पेयर पार्ट्स, मशीन सब कुछ जलकर खाक हो गए. आग इतनी भयानक लगी थी कि वर्कशॉप की दीवारों में भी दरार आ गई है.

घटना को लेकर सुमित ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने बताया कि कुछ लोगों ने वर्कशॉप से धुआं निकलने की सूचना दी. इसके बाद इसे खोला गया तो अंदर भयंकर आग लगी थी. आनन-फानन में दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई. दमकल के प्रयास से भी आग नहीं बुझ रही थी, चार दमकल की गाड़ियां लगाई गई इसके बाद आग पर काबू पाया पाया गया हालांकि तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था.

इस घटना से आसपास के इलाके के लोग भी सकते में आ गए. लोगों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं दूसरी तरफ आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि वर्कशोप में जल सामानों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक लगी थी.

वहीं कुछ लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कर रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों में आग बुझाया वरना बस्ती होने के कारण बड़ी घटना हो सकती थी.

0Shares

Chhapra: आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने केंद्राधीक्षक नही बनाये जाने की शिकायत डीएम और डीईओ से की है.

डॉ सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं गत कई वर्षों से लगातार सीएस का कार्य ईमानदारी पूर्वक करते आया हू, वावजूद इसके इस वर्ष मुझे सीएस नही बनाया गया है. अपने आवेदन में उन्होंने जांच करने की मांग की है.

मालूम हो कि बीएसईबी का स्पस्ट निर्देश है कि वरीय और पहले रह चुके सीएस को प्रमुखता देनी है. लेकिन इसकी अनदेखी की गई है. लगभग दो दर्जन केंद्रों पर नए केंद्राधीक्षक बनाये गए है जो पहली बार परीक्षा का संचालन करेगे. कार्यालय द्वारा की गई अनियमितता की जांच करने एवम कार्रवाई करने की मांग की गई है.

इस संबंध में डीईओ से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किषोर राय के द्वारा इंटरमेडिएट परीक्षा के पहले दिन छपरा शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया. इस दौरान न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र पर पाँच वीक्षको को नकल कराते हुए पकड़ा गया.

पकड़े गये वीक्षक मनबोध कुमार राम, मध्य विद्यालय, धर्मपुर माँझी, प्रेम कुमार सिंह मध्य विद्यालय भाठा, मकेर, एकरामूल हक मंसूरी उ0म0 विद्यालय वाणीचक, मकेर, प्रमोद कुमार उ0म0 विद्यालय मझौली, बनियापुर तथा अमरनाथ साह, उ0म0 विद्यालय सिरिसिया, रिविलगंज के षिक्षक हैं. जिलाधिकारी के द्वारा नकल कराते पकड़े गये इन षिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल, रामजयपाल कॉलेज, ब्रजकिषोर किण्डर गार्डेन, सोलंकी बीएड कॉलेज, जगलाल राय कॉलेज, जिला स्कूल, एसडीएस कॉलेज, डॉ0 आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. आज कुल 08 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्काषित किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा है कि वीक्षकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और हर हाल में परीक्षा को कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जाएगी. कोई भी गफलत में नहीं रहे. परीक्षा पूरी चौकसी में ली जाएगी. वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण किया गया.

0Shares

Chhapra: कैंसर मरीजों की पहचान एवं उन्हें बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 4 फरवरी यानी विश्व कैंसर दिवस पर राज्य के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दिशा निर्देश दिया है. पत्र के माध्यम से बताया गया है कि यह शिविर विश्व कैंसर दिवस यानि 4 फरवरी से 10 फरवरी तक समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जाएगा.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी होगी निःशुल्क जाँच एवं परामर्श की सुविधा

मनोज कुमार ने पत्र के माध्यम से बताया है कि सभी जिलों के जिला अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों/ रेफ़रल अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन होगा. इस दौरान यहाँ आने वाले लोगों की कैंसर की जाँच की जाएगी. साथ ही कुछ सामन्य कैंसर जैसे ब्रैस्ट कैंसर एवं मुँह के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के लिए जरुरी परामर्श भी दिए जाएंगे.

संभावित मरीजों को बेहतर उपचार के लिए किया जाएगा रेफर

शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा सामान्य कैंसर रोगियों की पहचान की जाएगी. संभावित कैंसर मरीज को बेहतर उपचार के लिए पटना स्थित महावरी कैंसर अस्पताल, इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल एवं एम्स में रेफर किया जाएगा.

ये हैं कैंसर के संकेत:

• शरीर के किसी अंग में असामन्य सूजन का होना
• तिल या मस्सों के आकार या रंग में परिवर्तन
• लगातार बुखार या वजन में कमी
• घाव का लंबे समय से नहीं भरना
• 4 हफ्ते से अधिक समय तक आकरण दर्द का रहना
• मूत्र विसर्जन में कठिनाई या दर्द का होना
• शौच से रक्त निकलना
• स्तन में सूजन या कड़ापन का होना
• 3 सप्ताह से अधिक लगातार खाँसी या आवाज का कर्कश होना
• असामान्य रक्त प्रवाह या मासिक धर्म के बाद भी योनी से रक्त का निकलना

बचाव के उपाय:

• ध्रूमपान एवं तम्बाकू का सेवन नहीं करें
• भोजन में फ़ल एवं सब्जियों का अधिक उपयोग करें
• शरीर के वजन को संतुलित रखें
• नियमित शारीरिक व्यायाम करें

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार

• कैंसर मौत का दूसरा बड़ा कारण है. वर्ष 2018 में विश्व भर में 96 लाख लोगों की मृत्यु कैंसर के कारण हुई.
• लगभग 33% कैंसर के कारण होने वाली मौतों के पीछे 5 प्रमुख व्यवहार एवं आहार संबंधी कारण जुड़े होते हैं. जिसमें बॉडी मॉस इंडेक्स का बढ़ जाना, फ़ल एवं सब्जी का कम इस्तेमाल करना, शारीरिक व्यायाम में कमी एवं शराब के साथ तम्बाकू इस्तेमाल करना शामिल है.
• तम्बाकू इस्तेमाल से 22% कैंसर रोगियों की मौत होती है.

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हो रही है, वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक की. हर हाल में परीक्षा को नकल मुक्त माहौल में संचालित करने का आदेश दिया है.

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इस बार लगभग 71 हज़ार परीक्षार्थी शामिल होंगे. वही इंटर की परीक्षा को लेकर 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस वर्ष लगभग 65 हज़ार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

मढ़ौरा अनुमंडल के 6 परीक्षा केंद्रों पर 7336 बालिका, सोनपुर अनुमंडल के 6 केंद्रों पर 4820 बालिका, सदर अनुमंडल के 15 केंद्रों पर 17734 बालिका और सदर अनुमंडल के 45 केंद्रों पर 35278 बालक परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने लगभग एक करोड़ मूल्य के प्रतिबंधित पान मशाला के खेप को जब्त किया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि भगवान बाज़ार थाना के द्वारा पिकअप वैन में लोड 40 कार्टून गुटखा के साथ 2 कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. बरामद पान मशाला की क़ीमत लगभग 1 करोड़, 5 लाख 84 हज़ार आंकी गयी है.

वही दूसरी ओर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने नशे की हालत में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से देसी कट्टा और गोली बरामद किया गया है.

 

0Shares

Chhapra: कर्मचारियों की हड़ताल से दूसरे दिन भी बैंक बंद रहा. पैसा निकालने के लिए जरूरतमंद इधर-उधर भटकते रहे है. एटीएम बंद होने से लोगों को निराशा हाथ लगी.

शुक्रवार से ही मांगों को लेकर संगठन के निर्देश पर एसबीआई, पीएनबी, यूनियन, केनरा, सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक आदि सरकारी बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी कामकाज ठप करके हड़ताल पर चले गए हैं. बैंक के एटीएम मशीन भी मात्र दिखावा साबित हुए.

उपभोक्ता ने कहा कि बैंक बंद होने की जानकारी थी. सोचा था कि एटीएम से पैसा मिल जाएगा. शहर में लगे सभी एटीएम पर चक्कर लगाने के बाद भी कहीं से पैसा नहीं मिल सका.

0Shares

Chhapra: नगर निगम में मानदेय पर काम करने वाले सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल पर जाने के बाद शहर में कई जगहों पर कूड़े का अंबार लग गया है. कूड़ा नहीं उठने से सड़कों पर कूड़ा उड़ता दिखाई दे रहा है.

शनिवार के दिन सफाई कर्मियों ने नगरपालिका चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. टायर जलाकर आक्रोश व्यक्त किया. वहीं कर्मचारियों ने नगरपालिका चौक पर कूड़े को बिखेर कर विरोध जताया.

बताते चलें कि विभाग द्वारा दिये गए आदेश के अनुसार राज्य के सभी नगर निगम, नगर पंचायत, नगर परिषद में मानदेय पर काम कर रहे ग्रुप डी के कर्मी को अब सरकार की ओर से कोई पैसा नहीं दिया जाएगा. इस आदेश के बाद सफाई कर्मी को अब निगम की ओर से नहीं मिलेगा. अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से उन से काम लिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: बिहार एसटीईटी परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल के अंदर हुए बवाल को लेकर परीक्षार्थियों ने डीएम को शिकायत पत्र सौंपा है. बता दें परीक्षा के दौरान नकल करने को लेकर अन्य परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा था.जिसके बाद हंगामा शांत हो गया था. लेकिन किसी परीक्षार्थी ने हंगामे का वीडियो बना कर वायरल कर दिया. परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा को रद्दद करने की मांग है.

बता दें परीक्षार्थियों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव आरके महाजन को फैक्स के माध्यम से शिकायत की जा चुकी है.

हंगामा का वीडियो वायरल करने से जिले के हजारों परीक्षार्थियों में काफी रोष है. जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने डीएम को शिकायत पत्र सौंपा है.

0Shares

Chhapra: जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा के तहत छपरा के हवाई अड्डा मैदान पहुंचे. जहां जनसभा को संबोधित किया और 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आने को कहा.

संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अपने आसपास के विद्यालयों में घूम कर के देखिए कहीं भी पढ़ाई तो दूर प्रयोगशाला की सुविधा नहीं है. 3 साल की पढ़ाई 5 साल में पूरी होती है. युवा रोज सुबह उठकर फील्ड का चक्कर लगाते हैं और उम्मीद करते हैं कि नौकरी होगी. लेकिन जब एग्जामिनेशन हॉल में जाते हैं तो पता चलता है की प्रश्न पत्र लीक हो गया है.

उन्होंने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा मुद्दा है कि बिहार के लोग अपनी मां को, अपनी बहन को, अपने परिवार को, अपने त्यौहार को, अपनी संस्कृति को, अपनी मिट्टी को, अपना घर छोड़कर काम करने के लिए बाहर जाना पड़ता है. जब हम बाहर जाकर काम करते हैं जब पैसा मांगते हैं, तो समय पर पैसा नहीं मिलता है. काम का पैसा देने के बजाय हमें अपमानित किया जाता है.

कोपा में हुए हमले पर बोले कन्हैया कुमार

उन्होंने कहा कि शेम कहने से नहीं होगा, चिंता करने की जरूरत है इस बात के लिए चिंतित हो जाइये की ऐसे नौजवान के दिमाग मे अपनी संस्कृति को अपमानित कौन कर रहा है. जब कोई आता है तो उसका स्वागत पत्थर से किया जा रहा है, यह हमारी संस्कृति नही है.

उन्होंने कहा कि नफरत को हराने के लिए किसी से नफरत मत कीजिए, अगर नफरत को हराने के लिए नफरत करेंगे तो अंततः वह जीत जाएंगे. हमारे नौजवानों के दिमाग से बेरोजगारी से भटकाकर हिंदू मुस्लिम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस देश में भेदभाव नहीं बर्दाश्त किया जाएगा. 1947 में जो हमें आजादी मिली थी. उसको बचाने की जरूरत है. भारत मां के 4 सिपाही हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई. गरीब के बच्चों के हाथ में रोड थमा दिया गया है और अमित शाह के बेटे के हाथ में बीसीसीआई का पद थमा दिया गया है.

READ ALSO: छपरा में रैली से पहले कन्हैया के काफिले पर पथराव

कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर आपने दिल किसी को दे दिया है कोई बात नहीं. लेकिन थोड़ा सोचिए क्या सही है और क्या गलत है. सही के लिए आवाज उठाना ही देशभक्ति है. जब आप सच के साथ खड़े होंगे तो तरह-तरह से आपको अपमानित किया रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारे साथ एक जनसभा में खड़े लोग बिकाऊ नहीं है. देश इस वक्त संकट की घड़ी में खड़ा है. हमें हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. 1947 में जो हम आजादी मिली थी उसे बचाना है. सीए के नाम पर एक बड़ी साजिश इस देश में रची गई है.

उन्होंने कहा कि हम लंदन से नहीं आए हैं हम भी बिहारी हैं हम भी यही के जन्मे हैं धर्म को बचाने का नाटक नहीं चलेगा इन लोगों के कई जन्मों से पहले से यह धर्म था और इनके आने वाले पुस्तक के बाद भी यह धर्म रहेगा जिस वक्त आप हिंदू मुस्लिम का चर्चा कर रहे हैं वही सरकार सरकारी कंपनी को बेच रही है और प्राइवेट कंपनी धन धना धन हो रहा है रेलवे बिक रहे हैं रोज नौकरी खत्म हो रही है.

0Shares

Chhapra: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यूनियन बजट पेश किया. केंद्रीय मंत्री ने जब सदन में बजट पढ़ना शुरू किया तो सारण सहित देशभर की निगाहें इस आम बजट पर थी. आम बजट के माध्यम से सरकार ने गांव, गरीब और किसानों पर ज्यादा फोकस किया. वही मिडल क्लास फैमिली को कई सौगातें भी दी.

बजट को लेकर हर तरफ अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रही. वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट के बाद सारण से विभिन्न वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने इसे जनता के लिए कल्याणकारी बताया तो किसी ने इसे उम्मीदों पर खरा न उतरने वाला बताया है. 

दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों में विपक्षी पार्टियों ने इस बजट को खोखला बताया तो सत्ताधारी पार्टियों ने इसे आम जनता का बजट बताया.

मिडिल क्लास को टैक्स में बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब घटाते हुए नए टैक्स स्लैब जारी किया. तो दूसरी तरफ किसानों का ख्याल रखने के लिए सरकार ने उनके लिए 16 सूत्री फार्मूले को ऐलान किया. वही एलआईसी का शेयर बेचने के साथ साथ 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था पहुंचने का ऐलान इस बजट में आकर्षण के बिंदु रहे.

यहां पढ़ें प्रतिक्रियाए: 

छपरा के स्वर्ण व्यवसाई अशोक अलंकार के मालिक अश्विनी गुप्ता ने बताया कि इस बजट से स्वर्णकारों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी सरकार को घटाना चाहिए था, सोने में जीएसटी घटाने की भी उम्मीद थी. लेकिन इस बजट में स्वर्ण व्यापारियों के लिए कुछ नहीं था. हमें इस बजट से निराशा हाथ लगी है.

भाजपा के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि सर्व समवेशी और सर्व हितकारी बजट पेश किया गया है.
आमजन के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हाइवे, रेलवे, बन्दरगाह, एयरपोर्ट, मेट्रो, के लिये आवंटन की बात हो या अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति को मुख्य धारा में लाने हेतु आवंटन, स्वस्थ भारत की अपनी सकल्पना को साकार करने हेतु आयुष्मान भारत की योजना को देश के कोने कोने पहुचने के लिये बजट में जैसा प्रवधान किया गया है उससे बेहतर स्वस्थ सेवा के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध होगा. सबको घर, बिजली शौचालय, गैस, के साथ ही स्वच्छ जल पहुँचाने के लिये में विशेष ध्यान देना स्वागत योग्य है.

सारण के शिक्षाविद रामाकांत सोलंकी ने इस बजट को रोजगार दिलाने वाला बजट बताया है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट के माध्यम से सरकार ने हायर एजुकेशन शिक्षा पर जोर दिया है. समाज के सारे वर्गों के लिए यह बजट कल्याणकारी है. उम्मीद है कि सरकार अपने सभी ऐलानों पर खरा उतरेगी और जन-जन तक इस बजट से फायदा पहुंचेगा.

यूनियन बजट पर जदयू अति पिछड़ा, प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अति पिछड़ा वर्ग से जुड़ी कल्याण योजनाओं के लिए सरकार ने ₹85, 000 करोड़ का ऐलान किया है. आज मोदी सरकार ने दिखा दिया कि सबका साथ और सबका विकास का सूत्र काम कर रहा है. सरकार ने देश में अति पिछड़ा उद्यमियों को बढ़ाने के लिए कई और ऐलान किए हैं. यह बजट देश को नए आयाम की ओर ले जाएगा.

भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि इस बजट से बजट से सरकार ने गांव, गरीब और किसानों पर फोकस किया है. मोदी सरकार ने किसानों के लिए 16 सूत्री ऐलान किया है. यह अपने आप में ऐतिहासिक है. किसानों की आय 2022 तक दुगनी की जाएगी. सरकार गरीब किसानों को आगे बढ़ा रही है, किसानों की फसल के लिए रेल सेवा शुरू की जाएगी. कृषि उड़ान सेवा शुरू की जाएगी, यह देश अब बदल रहा है.

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि सरकार ने देश की तमाम सरकारी कंपनियों को बेचने का काम शुरू कर दिया है. बजट में एलआईसी को भी बेचने का ऐलान किया गया. सरकार का बजट पूरी तरह से खोखला है. मोदी सरकार देश बेचने का काम कर रही है. एक-एक करके तमाम कंपनियां कंगाल हो रही हैं. एयर इंडिया एलआईसी, बीएसएनएल सभी कर्ज के बोझ में दब गए हैं रोजगार देश में एक बड़ा मुद्दा है इस पर मोदी सरकार ने बजट में कोई ऐलान नहीं किया.

यूनियन बजट पर अपनी राय देते हुए विद्या विहार कॉलेज के निदेशक सुधाकर भरद्वाज ने कहा कि गरीब छात्रों को पढ़ाई के लिए सरकार ने ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान किया जो अपने आप में एक बेहतर कदम है. नई शिक्षा नीति की भी जल्द घोषणा होने वाली है. गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम शुरू होने से काफी फायदा मिलेगा. टायर 2 शहर यानी कि छपरा जैसे शहर में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात हो रही है. स्वास्थ्य पर भी सरकार ने पूरा ध्यान दिया है.

भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि इस दशक का पहला बजट शानदार व दूरदर्शी है. टैक्स स्लैब में बदलाव कर मध्य वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. कई गेम चेंजर ऐलान देश को 5 Trillion Economy बनाएंगे. उन्होंने बजट को आम आदमी का बजट बताया हैं तथा स्वागत किया हैं.

एक्सपर्ट की राय:

बजट को लेकर नार्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार के इस बजट में कोई खास दम नहीं था. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए था जो कि नहीं मिला. रेलवे से ट्रेनों की घोषणा होने की उम्मीद थी, छपरा-पटना के बीच ट्रेन जरूरी था. छपरा से कई रूट्स के बीच ट्रेनों की कमी है.

पवन कुमार अग्रवाल बताते हैं कि इनकम टैक्स में सरकार ने एक हाथ से छूट तो दिया है लेकिन दूसरे हाथ से उसे ले भी लिया है. नए स्लैब के अनुसार 5 लाख तक टैक्स फ्री, 12 से 15 लाख तक की आय के लिए 25 परसेंट और 25 लाख से ऊपर के लिए 30 परसेंट टैक्स लगाया गया. इनकम टैक्स में छूट देने के लिए शर्त रखी गई है. इसके तहत अगर किसी टैक्स पेयर को इनकम टैक्स में छूट चाहिए तो जो सुविधाएं अभी तक मिल से आए हैं उन्हें त्यागना होगा, यानी कि यदि आपने पहले बीमा निवेश घर का किराया, बच्चों की स्कूल फीस जैसे कुल 70 मुद्दे हैं. इन पर मिलने वाली छूट को त्यागना होगा. पहले टैक्स भरते हुए इन सभी चीज की जानकारी देने पर टैक्स में छूट मिलती थी. अगर नए स्लैब के अनुसार टैक्स देंगे तो आपको इन सब चीजों पर छूट नहीं मिलेगी. दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि छोटे व्यापारियों को ऑडिट में छूट दी गई है यह एक अच्छा काम हुआ है कुल मिलाकर बजट साधारण है.

0Shares

Chhapra:
JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रैली से पहले अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला किया है. छ्परा से 12 किमी दूर कोपा में यह वारदात हुई है.

कन्हैया का काफिला सिवान से छ्परा आ रहा था तभी कोपा में अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर पथराव किया.

 

इस घटना मे गाड़ियों के नुकसान की बात सामने आई है, वहीं कुछ लोग भी घायल हुए हैं. हालांकि काफिला तेजी से निकल गया. इस दौरान अफरा तफरी का भी माहौल हो गया.

छ्परा के हवाई अड्डा मैदान से सीपीआई नेता कन्हैया कुमार लोगों को सम्बोधित करेंगे.

0Shares