शिक्षको ने भैंस के आगे बजाया बीन, कहा गीदड़ भभकी से नही डरेंगे शिक्षक
Chhapra: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 26 वे दिन भी नगरपालिका चौक पर जारी है. शिक्षको द्वारा सरकार विरोधी नारा लगाते हुए अपनी मांगों के खिलाफ आवाज बुलंद की.
शिक्षको द्वारा शुक्रवार को भैंस के आगे बीन बजाया गया.शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार की गीदड़भभकी से शिक्षक डरने वाले नही है. जबतक सरकार वेतनमान की मांग की घोषणा नही करती तबतक हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार गूंगी और बहरी है. शुक्रवार को शिक्षको द्वारा सरकार को बीन बजाकर जगाने का कार्य किया गया. शिक्षको ने भैंस के आगे बीन बजाया और कहा कि हम भैंस के आगे बीन बजाए भैंस रहे पघुराय.





















विजयी प्रतिभागियों को यह मिलेगा पुरष्कार









उन्होंने सभी नियमित शिक्षको से करबद्ध प्रार्थना किया कि हड़ताल पर शिक्षक 25 दिनों से डटे है. आपके समर्थन की जरूरत है. आपका समर्थन सूबे के 4 लाख शिक्षको का भविष्य बना सकता है. सरकार की दमनकारी नीति माध्यमिक शिक्षको पर दिखी लेकिन वह टस से मस नही हुए. लड़ाई अब शिखर छू रही है इसको सहयोग की जरूरत है.
