Chhapra: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 26 वे दिन भी नगरपालिका चौक पर जारी है. शिक्षको द्वारा सरकार विरोधी नारा लगाते हुए अपनी मांगों के खिलाफ आवाज बुलंद की.

शिक्षको द्वारा शुक्रवार को भैंस के आगे बीन बजाया गया.शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार की गीदड़भभकी से शिक्षक डरने वाले नही है. जबतक सरकार वेतनमान की मांग की घोषणा नही करती तबतक हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार गूंगी और बहरी है. शुक्रवार को शिक्षको द्वारा सरकार को बीन बजाकर जगाने का कार्य किया गया. शिक्षको ने भैंस के आगे बीन बजाया और कहा कि हम भैंस के आगे बीन बजाए भैंस रहे पघुराय.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर वीडियोकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार सरकार के
मुख्य सचिव से प्राप्त निदेश के आलोक में सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें. डीएम ने बताया कि बहुत जरूरी नहीं हो तो भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें. कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी होगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद के आयोजन भी नहीं कराया जाये. सामुदायिक भवन, एवं टाउन हाॅल की बुकिंग नहीं होगी, संबंधित प्राधिकार इसे सुनिश्चित करेंगे. पंचायत स्तरीय एवं क्षेत्र के सभी कर्मी चाहे वे कृषि, मनरेगा जीविका से जुडे़ हो बिल्कुल चैकन्ना रहेंगे और बाहर से आने वाले के बारे में सूचना उपलब्ध करायेंगे. थाना एलर्ट मोड में रहेगा ओर चैकीदारों के माध्यम से इन सब चीजो पर नजर रखेगा.

31 मार्च तक स्कूल, कोचिंग, कॉलेज बन्द

बिहार सरकार के मुख्य सचिव से प्राप्त निदेश के आलोक में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा कॉलेजों एवं कोचिग संस्थानो में पठन-पाठन को 31 मार्च तक स्थगित किया गया है. केवल अध्यापक विद्यालय कार्य से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों 31 मार्च तक बंद रखने का निदेश दिया गया है. सभी आँगन बाड़ी केन्द्रो में आनेवाले बच्चों के पोषाहार के समतुल्य राशि बच्चों के अभिभावकों को सेविका और सहायिका के माध्यम से घर पहुंचाया जाएगा. जो स्कूली बच्चे मिड डे मील से लाभन्वित हो रहे हैं, उनके खाते में 31 मार्च तक की समतुल्य राशि दी जाएगी.

सभी सिनेमा घर, म्यूजियम, पार्क को बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं. 15 मार्च से आयोजित होने वाले विशेष ग्रामसभा का आयोजन अब स्थगित रहेगा. बिहार दिवस पर भी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुल्यांकन केन्द्रो पर मुल्यांकन कार्य चलेगा.मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई है.जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि सभी दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा कर ले और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये. वीडियोकाॅफ्रेंसिंग में डीआईजी सारण प्रक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार के निर्देश के बाद छपरा में सभी कोचिंग संस्थान, स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र व सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. कोरोना के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है.

सरकार के प्रमुख निर्णय

31 मार्च तक सभी कोचिंग संस्थान स्कूल कॉलेज सिनेमाघर आंगनबाड़ी केंद्र बंद

यूनिवर्सिटीज से परीक्षाओं की तिथि बढ़ाने की अपील, स्कूलों से सभी इंटरनल परीक्षा की तिथि बढ़ाने की अपील

 

CBSE के एग्जाम चलते रहेंगे

बिहार दिवस कार्यक्रम स्थगित

सभी स्पोर्ट्स इवेंट, कल्चरल प्रोग्राम स्थगित स्पोर्ट्स इवेंट कराने वाले ऑथोरिटीज को भी कार्यक्रम रद्द करने का निर्देश निर्देश.

सभी सरकारी पार्क व चिड़ियाघर बंद रहेंगे

इंडो नेपाल बॉर्डर पर सख्त चेकिंग होगी मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं

राज्य में विभिन्न अस्पतालों में वेंटिलेटर की संख्या में 100 से ज्यादा का इजाफा किया जाएगा

बिहार में कोरोना वायरस के टेस्टिंग फैसेलिटीज के लिए प्रयास किया जा रहा है. पटना के AIIMS, PMCH, IGIMS में हो सकेगा कोरोना वायरस का टेस्ट

बिहार के सभी सिनेमाघर बंद

शॉपिंग मॉल्स को लेकर मंगलवार को आएगा फैसला

कार्यालयों में अल्टरनेट डे काम करने पर आ सकता है फैसला

0Shares

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वायरस को लेकर अपने आवास पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बड़ी घोषणा की जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन बड़ा फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीच्यूट, सभी सिनेमा हॉल, जू-पार्क सभी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. लेकिन सीबीएसई की परीक्षाएं जारी रहेंगी. वहीं सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे. सरकारी दफ्तरों में भी नहीं मनाया जाएगा बिहार दिवस.

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि कोरोना को देखते हुए बिहार दिवस जो कि 22 मार्च को आयोजित था, वो भी नहीं मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के आयोजन को लेकर नई तारीख का एेलान बाद में किया जाएगा. किसी भी सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. स्कूल बंद रहने के दौरान मिड डे मील की राशि बच्चों के परिजनों के खाते में डाल दिए जाएंगे. कोरोना को लेकर सोमवार को बिहार में फिर होगी समीक्षा बैठक.

इस दौरान राज्य में किसी भी तरह का कल्चरल आयोजन नहीं किया जाएगा. वहीं सभी स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की सभी छुट्टियां रद कर दी गई हैं. पटना के पीएमसीएच के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं. म्यूजियम बंद रहेंगे. जनता के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस हाई लेवल मीटिंग में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय सहित कई उच्चाधिकारी शामिल थे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली.

0Shares

Chhapra: आगामी 15 मार्च को शहर में हाफ मैराथन “दौड़ेगा सारण” का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे पूरे बिहार हीं नही राष्ट्रीय स्तर के धावक शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को आयोजन समिति द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

न्यू यूथ एथलेटिक्स क्लब द्वारा आयोजित इस मैराथन “दौड़ेगा सारण” की जानकारी देते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि “दौड़ेगा सारण” जिले के लिए एक अद्भुत एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.
हॉफ मैराथन में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के धावक शामिल हो रहे हैं. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च की रात तक जारी रहेगी. पंजीयन में देश के विभिन्न राज्यों से धावकों ने पंजीयन कराया है.अबतक 375 धावकों ने किया पंजीयन

श्री सिंह ने बताया कि अब तक 375 धावकों ने देश के कोने कोने से ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की है. जिसमें 340 पुरुष एवं 35 महिला धावक शामिल है. इसके अलावे 14 मार्च की रात तक ऑफलाइन पंजीयन राजेंद्र स्टेडियम में किया जाएगा. पंजीयन के लिए धावको को 100 रुपए का शुल्क निर्धारित है, जिसमें उन्हें एक टी-शर्ट मुहैया कराया जा रहा है.

श्री सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर विगत 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसका आयोजन 15 मार्च को किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करने के साथ-साथ जिले में खेल के विकास को लेकर एक प्रयास है.विजयी प्रतिभागियों को यह मिलेगा पुरष्कार

धर्मेंद्र सिंह ने विजयी प्रतिभागियों के पुरष्कार की जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन में प्रथम पुरस्कार के रूप में महिला पुरुष वर्ग को 51-51 हजार, दितीय स्थान पाने वाले को 25 हजार, तृतीय स्थान पाने वाले को 1 हजार तथा शेष चौथे से दशवें स्थान पाने वाले को 5-5 हजार रुपए का नगर पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ-साथ मोमेंटो एवम प्रमाणपत्र भी प्रतिभागियों को दिया जाएगा. वही सारण जिले के वैसे महिला खिलाडी जिन्होंने खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया है उन्हें भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम में यह अतिथि होंगे शामिल

हॉफ मैराथन कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे द्वारा फीता काटकर एवं खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा. इसके अलावे कार्यक्रम में डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सहित जिला प्रशासन के दर्जनों अधिकारी शामिल होंगे. वही जिले के दोनों सांसद, तीन विधान पार्षद एवं 10 विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी शामिल होंगे.

हॉफ मैराथन के लिए यह मार्ग है निर्धारित

हाफ मैराथन को लेकर निर्धारित मार्ग की जानकारी देते हुए सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित हॉफ मैराथन महिलाओं के दौड़ से प्रारंभ होगा. जो राजेंद्र स्टेडियम से निकालकर थाना चौक, नगरपालिका चौक, योगिनियां कोठी, बाजार समिति, चनचौड़ा के रास्ते विजय सिंह के पेट्रोल पंप मुशहरी तक जाएगी पुनः स्टेडियम में वापस पहुंचेगी.

वही पुरुष वर्ग भी इसी निर्धारित मार्ग से कृष्णा चौके के समीप तक जाएंगे और वापस राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेंगे. कुल 21 किलोमीटर के इस मार्ग में कई स्थानों पर ऑफिशियल प्रतिनियुक्त है.

इस मौके पर सभापति बैठा, राकेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह सहित दर्जनों खेल प्रशिक्षक एव खिलाड़ी मौजूद थे.

0Shares

Patna: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार का बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. देश में कोरोना के अब तक 74 मामले सामने आए हैं. दिल्ली,, महाराष्ट्र, केरल, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

जिसके बाद ऐतिहातन रूप से बिहार सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया है. यही नहीं 31 मार्च का सार्वजनिक कार्यक्रम पर सरकार ने रोक लगा दी है. इसके अलावा राज्य के सभी सिनेमा हॉल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

साथ ही बिहार दिवस कार्यक्रम को भी सरकार ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा राज्य में सभी स्पोर्ट्स इवेंट और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है.

बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग की और कहा कि राज्य में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन कदम उठाए जा हैं. अभी तक बिहार में एक भी करोना का पॉजिटिव मामला नहीं आया है. राज्य के हर एक अस्पताल को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है.

0Shares

Chhapra: देश भर में कोरोना वायरस के 75 से अधिक मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है. इसको लेकर 15 जनवरी से अभी तक बिहार में कोरोना वायरस ग्रसित देशों से लौटे 144 यात्रियों को सर्विलांस में रखा गया है. कोरोना वायरस से विश्व के 144 देश ग्रसित है. इसलिए स्तिथि की गंभीरता को देखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है. बिहार सरकार ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों से अवगत कराया है. इन तैयारियों में सबसे पहले राज्य सरकार की ओर से 25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर एडवाइजरी भेजी गयी थी. इसके साथ ही जिला और मेडिकल कॉलेजों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर(एसओपी) भी उपलब्ध कराया गया है. पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स किट्स, एन-95 मास्क, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सभी जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध करा दिए गए हैं.

बिहार सरकार द्वारा की गयी तैयारियाँ

• पटना एवं गया एयरपोर्ट पर जनमानस की जानकारी के लिए स्वास्थ्य चेतावनी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाईजरी को प्रदर्शित किया गया है. हवाई अड्डों पर अलगाव वार्ड(आईसोलेशन वार्ड) का निर्माण किया गया है. प्रभावित देशों के यात्रियों की लाइन लिस्टिंग और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आई.ई.सी. सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है.

• कोरोना वायरस के संदर्भ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक करने का निर्देश दिया गया है. सभी पंचायती राज सदस्य, ए.एन.एम, आंगनबाड़ी सेवक, हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया है.

• सभी 38 जिलों को अलगाव और नमूना संग्रह के लिए 9 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से जोड़ा गया है. कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है

• जिला स्तर की गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है। संदेहास्पद यात्रियों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा जा रहा है.

• इस वायरस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 24X7 कॉल सेंटर नं. 104 को जनमानसों के बीच जारी कर दिया गया है. 5 फरवरी से अब तक राज्य भर से कुल 786 कॉल कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु किये गये हैं.

ऐसे बरतें सावधानी

• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
• विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
• अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
• छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें

इन बातों का रखें ख्याल

• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
• ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं

5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित

• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं

0Shares

Chhapra: होली का त्यौहार खत्म होने के साथ ही शहर की फुटपाथी दुकानदारों पर प्रशासन का डंडा चला. शहर के मुख्य बाजार हथुआ मार्केट की सामने की सड़क के दोनों साइड की अतिक्रमण को प्रशासन ने हटा दिया.जिला प्रशासन द्वारा थाना चौक से लेकर साहेबगंज तक अतिक्रमण हटाया गया है. जिसके बाद से सड़क चौड़ी दिख रही है. हालांकि इन खाली जगहों पर चारपहियां वाहनों का अतिक्रमण हो गया है.

थाना चौक से लेकर साहेबगंज चौक तक सड़क के दोनों तरफ चारपहियां वाहनों की कतार लगी है. आलम यह है कि जिन दुकानदारों को अतिक्रमण का हवाला देकर यातायात अवरुद्ध का हवाला दिया जाता है उनकी जगह अत्र तंत्र अनाधिकृत रूप से लगे इन वाहनों से यातायात अवरुद्ध दिखाई दे रहा है.विदित हो कि इस सड़क से होली के पूर्व ही अतिक्रमण हटाया जाना था, जिसपर फूटपाथ के दुकानदारों ने प्रशासन से त्यौहार के बाद अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिससे उनका व्यवसाय बाधित ना हो.बहरहाल एक बार फिर अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा भले ही चला हो लेकिन एक से दो दिन बाद यह पुनः इन जगहों पर दुकानें खड़ी हुई शुरू हो जाएगी.

0Shares

Chhapra: मौसम में आये बदलाव के कारण विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. सूबे के आधे से अधिक जिलों में बारिश जारी है. कही छिटपुट तो कही तेज बारिश ने एक बार फिर लोगो को ठंड का अहसास कराया वही फसलों के लिए यह बदलाव हानिकारक साबित हो रहा है.

मौसम विभाग ने 13, 14 व 15 मार्च को भारी बारिश की संभावना जतायी गई है. कई जिलों में रूक-रूककर बारिश हो रही है. इसके लिए मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि मोतिहारी, बेतिया, सिवान, गोपालगंज, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़्ज़फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर व सुपौल में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है.

0Shares

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने सिविल सर्जन से मुलाकात की. मुलाकात करके नेताओं ने छपरा में स्वास्थ्य सेवाओं में कमी को दूर करने का आग्रह किया इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विभिन्न कांग्रेस नेताओं ने सिविल सर्जन के साथ मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए उचित कदम उठाने को लेकर आग्रह किया.

इस दौरान नेताओं ने सिविल सर्जन से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की. वही एन्टी रेबीज, एन्टी स्नेक बाईट इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की.

लचर स्वास्थ्य सेवाओं में लेकर छपरा सदर अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहता है. अस्पताल में इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था ना होने के कारण आम लोगों में रोष रहता है. जिले के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का क्षेत्र होने के बाद भी छपरा सदर अस्पताल में व्यवस्थाएं सुदृढ़ नहीं हो सकी.

0Shares

Chhapra: नियोजित शिक्षकों की समान काम समान वेतन की मांग को लेकर 25वे दिन भी हड़ताल जारी है. शिक्षको द्वारा स्थानीय नगरपालिका चौक सहित जिले के 20 प्रखंड के बीआरसी केंद्रों पर धरना देते हुए अपनी 7 सूत्री मांगों के खिलाफ आवाज बुलंद की.

नगरपालिका चौक पर धरने के संबोधित करते हुए शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर ने कहा कि होली जैसे त्यौहार में शिक्षको की होली फीकी कर सरकार होली खेल रगों है. शिक्षको के साथ सरकार का यह वर्ताव याद रहेगा. उन्होंने कहा कि इस होली पर सभी शिक्षको ने प्रण लिया है कि शिक्षक सरकार की दिवाली भी फीकी कर देंगे. शिक्षक का परिवार, शिक्षक के बच्चें, शिक्षक के माता पिता की होली सुनी करने वाले दमन कुमार अब अपनी जाने की तैयारी शुरू कर दें. श्री सिंह ने कहा कि हमने होली के पूर्व समय रहते सरकार को वार्ता करने की बात कही थी लेकिन हठधर्मी सरकार अपने हठ पर टिकी रही. समय आ गया है जिले के सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में आगामी 16 मार्च से प्रारंभ होने वाली मूल्यांकन परीक्षा प्रारंभ नही होगी इसका हम ऐलान करते है. जिले के सभी 20 प्रखंड में प्रश्न उत्तर पुस्तिका का उठाव नही होगा. सभी बीआरसी में तालाबंदी की जाएगी.उन्होंने सभी नियमित शिक्षको से करबद्ध प्रार्थना किया कि हड़ताल पर शिक्षक 25 दिनों से डटे है. आपके समर्थन की जरूरत है. आपका समर्थन सूबे के 4 लाख शिक्षको का भविष्य बना सकता है. सरकार की दमनकारी नीति माध्यमिक शिक्षको पर दिखी लेकिन वह टस से मस नही हुए. लड़ाई अब शिखर छू रही है इसको सहयोग की जरूरत है.इसके पूर्व आदर्श मध्य विद्यालय के शिक्षक वीरेश्वर कुमार सिंह की आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

धरने के संचालन अरविंद राय और अध्यक्षता समरेंद्र बहादुर सिंह ने की. इस अवसर ओर कमलेश्वर यादव, सतीश सिंह, राजू सिंह, संतोष कुमार, सुनील सिंह, विजय कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर में हाल ही में पानी का पाइपलाइन बिछाया गया है. जब से पानी का पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ है तब से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. पहले सड़क को काटकर पाइपलाइन बिछाया गया था. जिसकी मरम्मत ना होने  से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं अब पानी चालू हो जाने के बाद जगह जगह पर पानी लीक होने से सड़क पर जल जमाव के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

छपरा सदर अस्पताल के पीछे ब्लड बैंक के समीप मुख्य सड़क पर पानी का पाइप लाइन फूटने से लगभग 1 सप्ताह से जलजमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है. वहीं वार्ड नंबर 3 में भी पानी का पाइप फूटने से स्थानीय लोगों को जलजमाव से जूझना पड़ रहा है. प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक पानी की पाइप की मरमत्ती होगी और जलजमाव से मुक्ति मिलेगी.

0Shares