Chhapra: 19 मार्च गुरुवार को शक्ति उपकेंद्र तेलपा से निकलने वाले 11 केवी फीडर एक नंबर फीडर 10 बजे सुबह से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति डबल डेकर के कार्य हेतु बंद किया जाएगा.

इससे शहर के बैंक कॉलोनी, नेहरू चौक, गाँधी चौक, मोना चौक, म्युनिसिपल चौक, राजेंद्र सरोवर, साधनपुरी, श्रीनंदन रोड, साईं मंदिर, ज्योति सिनेमा, हरी मोहन गली के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.

0Shares

Chhapra: जद यू प्रदेश अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष  संतोष महतो को जमीन खरीद विवाद के मामले में बुधवार को छपरा सीजेएम कोर्ट ने जमानत दे दिया है. ज्ञात हो कि जिले के सहाजितपुर निवासी आशा पाण्डेय के द्वारा के छपरा कोर्ट में संतोष महतो के विरुद्ध जमीन खरीद बिक्री के मामले में चेक बाउंस होने के बाद मामला दर्ज कराया गया था. जिस मामले में कोर्ट ने जद यू अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. बुधवार को सीजेएम कोर्ट से सन्तोष महतो को जमानत मिल गई.

इस मामले को लेकर संतोष महतो ने बताया कि सहाजितपुर की आशा पाण्डेय के द्वारा करिंगा में जमीन रजिस्ट्री के लिए जमीन दिखाया गया. जमीन पर कुल 9 लाख रुपया हमे प्राप्त हुआ. तयशुदा राशि समय से नही मिलने के कारण जमीन रजिस्ट्री नही हो सकी. वही 3 लाख 50 हजार रुपया वापस भी किया गया है. मामला राजनितिक वैमनस्यता के कारण तूल दिया गया.
है. राजनितिक षड्यंत्र के तहत परिवाद दाखिल कर उन्हें फसाया गया है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिख रहा है. सामान्य प्रशासन विभाग से मिले पत्र के आलोक में जारी दिशा निर्देशों पर अब कार्रवाई भी शुरू हो गयी है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों के समूह का निर्धारण कर दिया है. मंगलवार को इस आशय से सम्बंधित पत्र भी जारी कर दिया गया. जिसके अनुसार समूह ग एवं अवर्गीकृत कर्मियों को सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और मंगलवार, गुरुवार, शनिवार दो शिफ्ट में कार्यालय आने एवं कार्यो को करने का आदेश जारी किया है. हालांकि यह व्यवस्था 31 मार्च तक फिलहाल लागू की गई है.

कर्मियों के लिए बनाई गई समय सारणी, यहां देखें लिस्ट

पेज 02

0Shares

Chhapra: शहर के जनक यादव पुस्तकालय में मंगलवार को शंख ध्वनि और श्रीराम की पूजा अर्चना के साथ श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति कार्यालय का उद्घाटन हुआ. श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर रामभक्तों ने एकजुटता दिखायी.

कार्यक्रम में समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, अरुण कुमार पुरोहित, गोपाल प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, अरुण सिंह, अनिल सिंह, सियाराम सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों ने श्रीराम प्रभु व हनुमान की पूजा-अर्चना कर 24 मार्च से शुरू होने वाले नौ दिवसीय कार्यक्रम का शंखनाद किया गया.

कार्यक्रम की रूपरेखा

24 मार्च को शाम पांच बजे महावीरी अखाड़ा,

25 को कलश स्थापना, रामचरितमानस का नवाह्न परायण मंगलपाठ, श्रीराम एवं हनुमान जी प्रतिमा का नेत्रोमिलन, सवा लाख दीपों का संध्या कालीन शहर में दीपोत्सव,

25 से 01 अप्रैल तक सांस्कृतिक कार्यक्रम

31 मार्च को महाभण्डारा

02 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रामनवमी शोभायात्रा व शाम 4 बजे से कन्या पूजन शिव पार्वती मंदिर दहिययांवा से सम्पन्न होगा.

0Shares

Chhapra: विदेश यात्रा करके छपरा लौट रहे प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर है. कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिए विदेश से सारण लौट रहे लोगों को घर में ही आइसोलेशन पर रखा जा रहा है. छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने जानकारी दी  कि जितने भी लोग विदेशों से छपरा लौट रहे हैं. उन सबको उनके घर में ही कोरंटाइन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विदेश से लौटने वाले लोगों को बारे में पता करके उन्हें ट्रेस किया जा रहा है और घर में ही 14 दिनों के लिए आइसोलेट किया जा रहा है. 1 मार्च के बाद सब अबतक 30 लोग विदेश यात्रा करके छपरा लौटे हैं. जितने भी लोग विदेश से लौट रहे हैं उन सब की सूची स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद है.

30 में से 14 लोगों ने पूरा किया समय

उन्होंने बताया कि इनमें से 14 लोगों ने 14 दिनों का समय पूरा कर लिया है. इनके अंदर किसी भी प्रकार का संदिग्ध लक्षण नजर नहीं आया है. वही 16 लोगों को अभी भी घर में ही आइसोलेट किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि ज्यादातर लोग अमेरिका, इंडोनेशिया, इजरायल आदि देशों की यात्रा करके लौटे हैं. सरकार के निर्देश के अनुसार किसी भी देश में यात्रा करके लौटने वाले भारतीयों का 14 दिनों के लिए घर में ही आइसोलेट किया जाएगा, यदि उनमें किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं तो तो उनका जांच व इलाज कराया जाएगा.


प्रत्येक व्यक्ति को किया जा रहा ट्रेस

वहीं सदर अस्पताल में WHO के डॉक्टर रंजितेश ने बताया कि जो लोग भी विदेश से सारण लौट रहे हैं उन सब को ट्रेस किया जा रहा है. इन लोगों को घर में ही बिल्कुल अलग रखा जा रहा है, इन्हें किसी से सम्पर्क में नहीं आना है, कोरोना वायरस का संक्रमण फैला इसके लिए पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है.

इटली से छपरा लौटे छात्र का टेस्ट आया निगेटिव

इटली से छपरा लौट के छात्र का कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. मंगलवार को सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मधेश्वर झा इसकी जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ले में रहने वाले रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी का पुत्र हाल ही में इटली के रोम शहर से लौटा था, जिसके बाद उसे घर में ही आइसोलेटेड किया गया था. इसी दौरान 13 वें 13 दिन उसे खांसी और गले में दर्द हुआ जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, वहां से तुरंत डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया और कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल भेजा गया. इसके बाद मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.


नासिक से लौटे एक ही परिवार के तीन लोगों को भेजा गया पटना

वही दूसरी तरफ नासिक से एक ही परिवार के 3 लोग अपने गांव लौटे हैं. तीनों लोगों को कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाय जाने के बाद छपरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. इसके बाद तीनो के जांच सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले भी चीन के छपरा लौटी छात्रा में कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था जो कि नेगेटिव आया था.

0Shares

Chhapra: रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के युवा इकाई के सदस्यों के द्वारा नोवेल कोरोना वायरस को ले जागरुकता अभियान चलाया गया. युवा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने थाना चौक पर आने जाने वाले राहगीरो से इस बारे में चर्चा की और लोगो को कोरोना वायरस को ले पैनिक न होने की अपील की.

इसके बाद रेड क्रॉस युवा सदस्यों के द्वारा थाना चौक से कटहरी बाग तक रोड पे ठेला-खोमचा लगाने वालों के बीच निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया. इसके साथ ही रिक्शा चालक, ऑटो चालक और सड़क किनारे रहने वालों के बीच लगभग 250 मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया.

रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा छपरा शहर के मुख्य चौक चौराहे पे कोरोना से बचाव हेतु फ़ोटोयुक्त बैनर लगाया गया जिसमें फ़ोटो माध्यम से स्पष्ट बताया गया है कि कोरोना वायरस के लिए क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए. यह इसलिए किया गया है ताकि इसको अशिक्षित लोग भी फ़ोटो के माध्यम से आसानी से इस संदेश को समझ सके.

रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनने के साथ साथ सभी लोग हैंड वॉश को लेकर अलर्ट रहें।सार्वजनिक स्थल से आने के बाद घर का कोई भी सामान छूने से पहले हाथ अच्छी तरह धो लें. वही रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के कोषाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि युवा रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण सप्ताह में 2 से 3 दिन अलग अलग जगहों पे इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करेगा. अगले चरण में दलित वस्ती में लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा.

कार्यक्रम युवा जिला अध्यक्ष आलोक राज के नेतृत्व में किया गया. जिसमें रेड क्रॉस के सदस्य अमन राज, प्रणव, अंकित, अमन, विकास, सुमित, सोनम, नेहा, शारदा, निशा, रमेश शर्मा, संजीव चौधरी और अन्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: स्थानीय नगरपालिका चौक पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में कोरोना वायरस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में पर्चा का वितरण भी किया.

जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से जागरूकता एवं सावधानी ही बचाव है. इस अभियान का नेतृत्व रामदयाल शर्मा जी ने किया.इस जागरूकता अभियान में भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ विजयारानी सिंह, अरूण कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, शांतनु कुमार, सुपन राय, विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, अनु सिंह, नेहा यादव, पूजा गुप्ता, राजेश फैशन, शत्रुघ्न भगत, बलवंत सिंह, कुमार भार्गव, निशांत राज, सुशील सिंह, विश्वास गौतम आदि शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: हड़ताली शिक्षकों द्वारा एक तरफ जहाँ सरकार से समान काम समान वेतन की मांग की जा रही है. वहीं दूसरी ओर देश में अचानक आई राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सरकार के कदम से कदम मिलाकर कार्य किया जा रहा है.

नियोजित हड़ताली शिक्षकों द्वारा हड़ताल के दौरान अपनी मांगों के साथ साथ आम जनमानस में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आम जनमानस को जागरूक करते हुए सावधानियां बरतने का आह्वान किया जा रहा है.

हड़ताली शिक्षकों द्वारा हाथ धुलाई, चिकित्सकीय परामर्श, मास्क वितरण के साथ-साथ अन्य कार्यों को करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

सोमवार को मढ़ौरा प्रखंड में कोरोना वायरस बनकर खुद शिक्षकों ने इससे बचने की सलाह दी. लोगों के बीच इसके दुष्परिणाम, कोरोना वायरस के लक्षण एवं इससे बचने के लिए आवश्यक उपायों को बताते हुए हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसके साथ साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी हड़ताली शिक्षकों द्वारा चिकित्सकों के सहयोग से आम लोगों के बीच इस वायरस के लक्षण, उसके रोकथाम और सावधानियों को बताया गया. जिससे कि इस बीमारी का संक्रमण लोगों के बीच ना फैले. साथ ही साथ अगर किसी मे इसका संक्रमण दिखे उसे स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की सलाह दी गयी.

0Shares

 

  • स्वर्णिम, उमाकांत, अनमोल राज, प्रकल्पा बने स्टूडेंट ऑफ द ईयर
  • लोगों ने तालियां बजा के बच्चो का किया उत्साहवर्धन

Chhapra: शहर के बचपन प्ले स्कूल का 5वां वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को होटल मयूर में बेहद भव्य अंदाज में मनाया गया. जहां कार्यक्रम का उदघाट्न एकमा विधायक धूमल सिंह व डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश ने किया. इसके बाद अभिमान व शुभी ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. फिर रमन्या, आराधना, प्रत्यूषा ने नाटक की आकर्षक प्रस्तुति से लोगों की खूब तालियां बटोरी. मेरा जूता है जापानी गीत पर अनमोल राज, वल्लिका, वैष्णवी,अम्बर,पीयूष व स्वर्णिमा का ग्रुप डांस देखने लायक था.

देश भक्ति से ओत-प्रोत करने के लिए अंकित,उमंग,प्रियांशु ने जब तेरे मिट्टी में मिल जाना गीत की प्रस्तुति की तो अभिभावक कुछ देर के लिए भावविभोर हो गए. इसके बाद आस्था, समृद्धि, छाया ने मेरे घर आयी एक नन्हीं परी पर समहिक नृत्य से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों की एक से एक बढ़कर प्रस्तुति को देखकर अभिभावकों ने कहा कि बचपन प्ले स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ कला को भी प्रोत्साहित किया जाता है. बच्चे जब अपना परफॉर्मेंस कर रहे थे तब उनके अभिभावक अपने बच्चों की कलात्मकता को मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे.

कार्यक्रम के दौरान पढ़ाई के साथ अन्य कार्यों में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले छात्र छात्राओं को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी नवाजा गया. स्वर्णिम, उमाकांत, अनमोल राज, प्रकल्पा सिंह को यह पुरस्कार मिला. पुरस्कार पाने के बाद बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.

मुख्य अतिथि विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने बच्चों को उनकी शैक्षणिक व सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बच्चों को अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी. डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश ने भी बच्चो की प्रतिभा की सराहना की. इस अवसर पर स्कूल के संयुक्त निदेशक संजय पांडेय, निदेशक मधु सिंह,ब्यास सिंह, धनंजय सिंह,,शिक्षिका सोनी सिंह,ब्यूटी,अंकिता, स्वस्तिका, शिवानी,लक्ष्मी, नीलम,प्रिया, गिन्नी,गुलाफसा, सोनी प्रसाद,निशांत ने बच्चो को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन सोनी-ब्यूटी ने किया. बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड गुलाफसा को मिला.

0Shares

Chhapra: श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति की सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई. स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय में आयोजित बैठक का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ववलित कर डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ शंभु नाथ सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, मुखिया वीरेंद्र साह, गंगोत्री प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने श्रीराम शोभायात्रा को भव्य और सुंदर बनाने, विधि व्यवस्था, झांकी के आयोजन में अपने अपने विचारों को सबो के समक्ष रखा. वक्ताओं ने कहा कि शोभायात्रा में बाइक रैली नही निकालने का आह्वान किया. जिससे कि असामाजिक तत्वों को माहौल बिगाड़ने का मौका ना मिले. सदस्यों का कहना था कि इस वर्ष कि शोभायात्रा बेहद खास है इस वर्ष प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. छपरा में भी इस वर्ष बेहतर आयोजन किया जाये. शोभायात्रा में इस वर्ष महिलाएं भी शामिल होगी. वह तरह तरह की श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियां मुख्य आकर्षण होगा.

अपने संबोधन में अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के जीवंत रूप भगवान श्री राम है. हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. इस वर्ष की शोभायात्रा में श्रीराम के जीवन चरित्र को अपना कर चलने की जरूरत है.इसके अलावे बैठक को चंद्रभान त्रिपाठी, विजय चौधरी, सियाराम सिंह, गंगोत्री प्रसाद, विजय प्रताप चुन्नू, अनिल सिंह, वरुण प्रकाश, वीरेंद्र साह, झरिमन राय, डॉ शम्भूनाथ सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, विजय सिंह ने सम्बोधित कर अपने विचार रखें. वही अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आगामी 17 मार्च को स्थायी कार्यालय का उद्घाटन जनक यादव पुस्तकालय में किया जाएगा. इसके साथ साथ 24 मार्च को महावीरी आखाड़ा खेला जाएगा. 25 मार्च को कलश स्थापना की जाएगी, हिन्दू नववर्ष के आगमन पर दीपोत्सव एवं 2 अप्रैल तक संध्या समय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य स्थल शिव पार्वती मंदिर, पंकज सिनेमा के पास किया जाएगा. वही 2 अप्रैल को भव्य श्री राम और महाबली हनुमान की शोभायात्रा सुबह 8 बजे से नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी. धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी गुप्ता ने किया.

0Shares

Chhapra: हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस के प्रति सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया. हड़ताली शिक्षको ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर एकत्रित होकर हाथ को धोया.

बिहार राज्य समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. आम जनमानस में जागरूकता से ही इसको समाप्त किया जा सकता है.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार हड़ताली शिक्षको के प्रति ढुल मूल रवैया अपना रही है.सरकार की सभी बातों को दरकिनार कर शिक्षक हड़ताल ओर रहकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान में शामिल है. प्रतिदिन इनके द्वारा जागरूकता फैलाया जाएगा जिससे कि किसी को इस बीमारी का संक्रमण ना हो.श्री सिंह ने कहा कि शिक्षको ने हाथ धुलाई का कार्यक्रम कर यह संदेश दिया है कि स्वच्छ रहकर ही इस बीमारी को भगाया जा सकता है. खाने के पूर्व खाने के बाद, सहित सभी कार्यो को करने एवं उसकी समाप्ति के बाद और समय समय पर हैंडवाश करें.

इस अवसर पर अरविंद राय, संजय राय,सुनील सिंह, संतोष कुमार, संजय राय, राजू सिंह, शशि शेखर, रमेश कुमार सिंह प्रवीण कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: लोगों में कोरोना वायरस का डर दिख रहा है. प्रशासन के जागरूकता के अनुसार लोग सतर्क दिख रहे है. हालांकि कोरोना को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां भी तेजी से फैल रही है. जिससे लोगो मे इस वायरस के प्रति डर फैल रहा है.

शहर में अचानक से मांसाहारी खाद्य पदार्थ के दामों में गिरावट आई है. लोगों का ध्यान साक सब्जियों पर ज्यादा दिख रहा है. कोरोना वायरस के कारण अचानक से मुर्गा के बिक्री में गिरावट आई है. आलम यह है कि मुर्गा पॉल्ट्री फार्म वाले की अब लागत भी नही निकल पा रही है. वह किसी तरह से अपनी लागत का कुछ रकम निकालने को विवश है.खैरा में इन दिनों मुर्गा 50 रुपये किलो बिक रहा है.इसके बावजूद भी लोग इसके तरफ आकर्षित नही दिख रहे है. उधर इन कारणों से सब्जियों के भाव भी धीरे धीरे आसमान छू रहे है. आलू, प्याज, कटहल, परवल, गोभी के दामों में थोड़ी बहुत उछाल है, और दिन प्रतिदिन इसमें तेजी दिख रही है.इसके बावजूद भी लोग शाकाहारी की तरफ ध्यान दे रहे है.विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व यह अफवाह फैली थी कि मुर्गा से ही कोरोना वायरस फैल रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी अपना पक्ष रखते हुए इस तरह की बातों से इनकार किया था जिसमे मुर्गा में कोरोना वायरस की बात कही गयी थी.

0Shares