छपरा के बचपन प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव बच्चों ने मचाई धूम, 4 बच्चों को स्टूडेंट ऑफ द ईयर

छपरा के बचपन प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव बच्चों ने मचाई धूम, 4 बच्चों को स्टूडेंट ऑफ द ईयर

 

  • स्वर्णिम, उमाकांत, अनमोल राज, प्रकल्पा बने स्टूडेंट ऑफ द ईयर
  • लोगों ने तालियां बजा के बच्चो का किया उत्साहवर्धन

Chhapra: शहर के बचपन प्ले स्कूल का 5वां वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को होटल मयूर में बेहद भव्य अंदाज में मनाया गया. जहां कार्यक्रम का उदघाट्न एकमा विधायक धूमल सिंह व डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश ने किया. इसके बाद अभिमान व शुभी ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. फिर रमन्या, आराधना, प्रत्यूषा ने नाटक की आकर्षक प्रस्तुति से लोगों की खूब तालियां बटोरी. मेरा जूता है जापानी गीत पर अनमोल राज, वल्लिका, वैष्णवी,अम्बर,पीयूष व स्वर्णिमा का ग्रुप डांस देखने लायक था.

देश भक्ति से ओत-प्रोत करने के लिए अंकित,उमंग,प्रियांशु ने जब तेरे मिट्टी में मिल जाना गीत की प्रस्तुति की तो अभिभावक कुछ देर के लिए भावविभोर हो गए. इसके बाद आस्था, समृद्धि, छाया ने मेरे घर आयी एक नन्हीं परी पर समहिक नृत्य से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों की एक से एक बढ़कर प्रस्तुति को देखकर अभिभावकों ने कहा कि बचपन प्ले स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ कला को भी प्रोत्साहित किया जाता है. बच्चे जब अपना परफॉर्मेंस कर रहे थे तब उनके अभिभावक अपने बच्चों की कलात्मकता को मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे.

कार्यक्रम के दौरान पढ़ाई के साथ अन्य कार्यों में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले छात्र छात्राओं को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी नवाजा गया. स्वर्णिम, उमाकांत, अनमोल राज, प्रकल्पा सिंह को यह पुरस्कार मिला. पुरस्कार पाने के बाद बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.

मुख्य अतिथि विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने बच्चों को उनकी शैक्षणिक व सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बच्चों को अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी. डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश ने भी बच्चो की प्रतिभा की सराहना की. इस अवसर पर स्कूल के संयुक्त निदेशक संजय पांडेय, निदेशक मधु सिंह,ब्यास सिंह, धनंजय सिंह,,शिक्षिका सोनी सिंह,ब्यूटी,अंकिता, स्वस्तिका, शिवानी,लक्ष्मी, नीलम,प्रिया, गिन्नी,गुलाफसा, सोनी प्रसाद,निशांत ने बच्चो को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन सोनी-ब्यूटी ने किया. बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड गुलाफसा को मिला.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें