Chhapra: लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा जिला 322 ई के आई पीडीजी डा एस के पाण्डेय के नेतृत्व में एवं अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस जागरूकता अभियान चलाया गया.

थाना चौक से नगर निगम चौक होते हुए साहेबगंज और फिर डी एम, ए डी एम्, एस पी कार्यालय होते हुए सिविल कोर्ट तक कोरोना वायरस के विरूद्ध बचाव के जागरूकता का अभियान चलाया गया.

वही रविवार को 7 बजे सुबह से रात 9 बजे तक अपने घरों  में रहना है, के प्रति 2000 पेम्प्लेट्स एवं मास्क राह चलते राहगीरों, मोटर साइकिल सवार, रिक्शा वालों, ऑटो वालों, दुकानदारों आदि के बीच वितरित किया गया.

इस अवसर पर क्लब के सभी अधिकारी एवं सदस्य संस्थापक लॉयन अजय सिंह, लॉयन अमितेश सिंह, शैलेन्द्र कुमार, गणेश पाठक, प्रहलाद सोनी, चंदन कुमार, दिलीप चौरसिया, अजय सिंहा , वासुदेव गुप्ता, रजनीश जी, रविन्द्र सिंह, ध्रुव पांडेय आदि सदस्य उपस्थित थे. जानकारी गणेश पाठक ने दी.

0Shares

सम्मानित पाठकों/दर्शकों
नमस्कार,

मौजूदा दौर में विश्व के कई देश  #Covid19 या #Coronavirus से संक्रमित है. यह महामारी तेजी से अपना प्रसार कर रही है. विश्व के अन्य देशों के साथ अपने देश में भी सरकार इससे बचाव में लिए लगातार प्रयास कर रही है. सभी को जागरूक कर रही है.

ऐसे में हमारी भी जिम्मेवारी है की हम हर स्तर पर इस वैश्विक महामारी से लड़ने में अपनी सहभागिता दें और अपने साथ साथ अपनों को सुरक्षित रखें.

chhapratoday.com के पाठक विश्व के हर देश में है. हमें सभी की चिंता है. जिसके लिए हम लगातार अपने पोर्टल और सोशल साइट FB और Twitter के माध्यम से सभी को जागरूक करने की कोशिश कर रहे है. हम अपने न्यूज़ कंटेंट में जागरूकता को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे है. जिससे अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता फैले.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 को देशवासियों से सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की है. इसको सफल बनाना हम सभी का कर्तव्य और जिम्मेवारी है. ताकि इस वायरस के प्रभाव को कम किया जा सके.

हमारी आपसे अपील है कि इस अभियान को सफल बनायें चाहे आप विश्व के किसी भी देश में हो. जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले. अपना पूरा समर्थन दें. परिवार के सदस्यों को बताए. संयम बरते, सुरक्षित रहें.

Team chhapratoday.com

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के प्रति फ़ैल रही भ्रान्ति एवं सही जानकारी औऱ बचाव के उपाय को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने पेरेंट्स क्लब रोटरी सारण, आपके अपने वेब न्यूज़ पोर्टल छपरा टुडे डॉट कॉम (www.chhapratoday.com) तथा रेडियो मयूर के साथ मिलकर रोट्रैक्ट जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में जुटा है.

इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सदर एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने रवाना किया. जागरूकता रथ शहर के विभिन्न मुहल्लों की गलियों में घूम कर लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक कर रहा है.

इस वैश्विक बीमारी से आमजन को घबराना नहीं चाहिए बल्कि सतर्कता बरतनी चाहिए. यही बचाव का सर्वोत्तम उपाय है.

कुछ दिनों तक भीड़-भाड़ से बचे. भीड़ भाड़ से आने के बाद हांथ साबुन से धोये या सेनेटाइजर का अच्छे से प्रयोग करे.

रोट्रैक्ट सारण सिटी के द्वारा आमजन को जागरूक करने के प्रोजेक्ट में आपका छपरा टुडे डॉट कॉम भी अपनी भूमिका निभा रहा है. क्लब के अध्यक्ष अलोक कुमार सिंह ने बताया की क्लब का प्रयास आमजन को जागरूक बनाना है.

इस प्रोजेक्ट में रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता,रोट्रैक्ट सारण सिटी के सचिव सैनिक कुमार, इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, महताब आलम, अभिषेक कुमार, अवध बिहारी, निकुंज कुमार, राजू जायसवाल, चंद्रकांत द्विवेदी, प्रदीप कुमार का भी सहयोग मिल रहा है.

0Shares

पटना: बिजली कंपनियों ने बिहार के घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को बड़ी राहत देते हुए बिजली दर में 10 पैसे प्रति यूनिट की कटौती की घोषणा की है. साथ ही बिजली उपभोक्ताओं से अब मीटर का किराया भी नहीं लिया जायेगा. बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष एसके नेगी, सदस्य राजीव अमित और आरके चौधरी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कहा है कि आयोग का निर्णय एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक के लिए बिहार के सभी बिजली उपभोक्ताओं पर लागू होगा.

पहले मीटर का किराया प्रीपेड वाले उपभोक्ताओं के लिए 50 रुपये और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए 20 रुपये था. यह एक अप्रैल से खत्म हो जायेगा. आयोग के उपसचिव लक्ष्मण भगत ने कहा कि कुटीर ज्योति और ग्रामीण घरेलू सेवा में मीटर रहित उपश्रेणी को हटा दिया गया है. इस श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं के मीटर लगाना अनिवार्य है. साथ ही ग्रामीण घरेलू सेवा, ग्रामीण गैर घरेलू सेवा और कृषि और सिंचाई सेवाओं के तहत जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर काम कर रहे हैं, उनको बिजली की मांग के आधार पर शुल्क देना होगा.

0Shares

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु 22 मार्च को जनता कफ्र्यू लगाया जायेगा. जिसके अन्तर्गत रेलवे द्वारा 22 मार्च को गाड़ियों का संचलन निरस्त किया गया है, जो निम्नवत हैः-

सवारी गाड़ियों का निरस्तीकरण-

22 March को 00.00 बजे से (21/22 मार्च, मध्य रात्रि से) 22 मार्च, 22.00 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों यथा-गोरखपुर, लखनऊ जं., बस्ती, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर, मनकापुर, नौतनवा, नानपारा, बहराइच, थावे, सीवान, भटनी, वाराणसी सिटी, छपरा, छपरा कचहरी, मंडुवाडीह, बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, आजमगढ़, काठगोदाम, फर्रूखाबाद, कासगंज, रामनगर, टनकपुर, बरेली सिटी, लालकुआं, काषीपुर आदि से प्रस्थान करने वाली सभी सवारी गाड़ियां निरस्त रहेगी. यद्यपि 22 मार्च, 2020 को 07.00 बजे तक रन में रहने वाली सवारी गाड़ियों का संचलन गंतव्य तक किया जायेगा.

मेल/एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्तीकरण-

22 मार्च, 2020 को 04.00 बजे से लेकर 22.00 बजे के मध्य पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों यथा- गोरखपुर, लखनऊ जं., बस्ती, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर, मनकापुर, नौतनवा, नानपारा, बहराइच, थावे, सीवान, भटनी, वाराणसी सिटी, छपरा, छपरा कचहरी, मंडुवाडीह, बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, आजमगढ़, काठगोदाम, फर्रूखाबाद, कासगंज, रामनगर, टनकपुर, बरेली सिटी, लालकुआं आदि से प्रस्थान करने वाली लम्बी दूरी की सभी गाड़ियों का संचलन निरस्त रहेगा. यद्यपि 22 मार्च, 2020 को 07.00 बजे तक रन में रहने वाली मेल/एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ियों का संचलन गंतव्य तक किया जायेगा.

पहले से चल रही गाड़ियों के यात्री मार्गवर्ती स्टेषनों पर उतरते है तो उन्हें वेटिंग हाल, वेटिंग रूम और कानकोर्स एरिया में इस प्रकार ठहराया जायेगा ताकि वहां भीड़ न हो और स्टेशनों पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की जायेगी तथा भुगतान के आधार पर उन्हें अल्पाहार की सुविधा उपलब्ध रहेगी. गाड़ियों के निरस्तीकरण के फलस्वरूप टिकट रिफण्ड की उचित सुविधा उपलब्ध रहेगी.

0Shares

Chhapra:  सिविल कोर्ट में मुख्य भवन के उत्तर छतदार शेड निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि इस कार्य के हो जाने से अधिवक्ताओ को काफ़ी सुविधा होंगी.

काफ़ी दूर-दूर से आमजन औऱ अधिवक्ता इस परिसर में आते है. जिनको धूप बरसात में काफ़ी परेशानी होती होंगी लेकिन इस छतदार शेड के निर्माण से काफ़ी सहूलियत होंगी. इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिवक्तागण से विधायक ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आप सभी सावधानी बरते, सेनेटाइजर का प्रयोग करे औऱ अफवाह से बचे,हमारी सावधानी ही हमारा बचाव का सर्वोत्तम साधन है.

इस दौरान विधि मंडल के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय औऱ महामंत्री रविरंजन सिंह ने विधायक डॉ गुप्ता को साधुवाद देते हुए कहा कि आपने जो अधिवक्ताओ के लिए वादा किया था उसकी आज आपने नींव डाल दी.ये काफ़ी सुखद औऱ प्रसंशनीय कार्य होगा. इस दौरान अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के दादा साहेब मजार के समीप लगने वाले उर्स मेले को इस बार रद्द कर दिया गया है, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार उर्स पर मेला नहीं लगेगा. शहर के नवीगंज स्थित दादा साहब मजार पर 28 मार्च को उर्स मेला लगना था, जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मेले को रद्द कर दिया गया है.

दरगाह के सैयद अख्तर हसन जमाल ने बताया कि मेले हज़ारों लोग आते हैं ऐसे में भीड़ होगी तो संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा, इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि इस बार मेला नहीं लगेगा. उन्होंने बताया कि दुकानदारों और लोगों को यहां नहीं आने की अपील की गई है.

0Shares

Chhapra: सोशल मीडिया में कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह के फैलाये जा रहे अफ़वाहों पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है.

शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस बाबत सुसंगत धाराओं के तहत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

डीएम श्री सेन ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. ऐसी खबरें मिल रही है कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संदिग्घ मरीज मिलने की बात कही जा रही है. जो भ्रामक है. लोग इससे डर जा रहे है.श्री सेन ने कहा कि जिले में अबतक कोरोना वायरस को कोई पोसेटिव मरीज नही मिला है. जिला प्रशासन इसको लेकर सतर्क है. बिना जिलाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अनुमंडल पदाधिकारी की पुष्टि के किसी के भी इस वायरस से ग्रसित होने की सूचना प्रसारित नही की जाए.

अगर किसी के द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके ख़िलाफ़ सुसंगत धाराओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

सेनिटाईजड एंबुलेंस भेजकर मरीज को लाया गया अस्पताल

• रैपिड रिपांस टीम कोरोनावायरस प्रोटेक्शन कीट के साथ पहुंची मरीज के घर
• सदर अस्पताल में पहुंचे आरएडी व सीएस

Chhapra: शहर के साधनापुरी में एक कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज के सूचना मिलते हीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया। रैपिड रिपाँस टीम तुंरत मरीज के घर पहुंची और सेनिटाईजड एंबुलेंस में मरीज को सदर अस्पताल लाया गया। दरअसल गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के ओर कोरोनावायरस से निपटने के लिए मॉकड्रील किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली शहर में एक कोरोनावायरस का संदिग्ध मरीज है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक व सिविल सर्जन द्वारा सेनिटाईजड एंबुलेंस को भेजकर मरीज को सदर अस्पताल में लाया गया। सेनिटाईजड एंबुलेंस में चालक व एएमटी सभी कोरोनावायरस प्रोटेक्शन कीट व ड्रेस में लैस थे।

मॉकड्रील से संतुष्ट हुए आरएडी
क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया इस मॉक ड्रील का उदेश्य है कि चिकित्सकों व कर्मियों को समुचित जानकारी हो सके कि कोरोनावायरस के अगर मरीज आते हैं तो कैसे उसका इलाज करना है। उसके पहले क्या-क्या तैयारी होनी चाहिए। इसको लेकर मॉकड्रील किया गया। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड को करीब एक घंटे के लिए सील कर दिया गया था। इस मॉकड्रील से मुझे संतुष्टी है, जो कमी है उसे पूरा किया जायेगा।

पहले से तैयार थे डॉक्टर व कर्मी
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया एंबुलेंस मरीज को लाने गयी थी तब इधर चिकित्सकों व कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया था। चिकित्सक पूरी तैयारी के साथ पहले से हीं तैनात थे। मरीज के पहुंचे हीं तुरंत उसको फ्लू कॉर्नर में भर्ती कर प्रथम जांच किया गया।

आईसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. एसडी सिंह ने मरीज को प्रथम जांच के बाद आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया। वहां उस मरीज पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जिला स्वास्थ्य समिति को पीएमसीएच बनाया गया था। वहां पर मरीज को भर्ती कराया गया। इसमें आरपीएमयू ऑफिस के संतोष कुमार को मरीज बनाया गया था।
इसमें क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एके गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, डॉ. एसडी सिंह, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, डीएमएनई भानू शर्मा, आरपीएमयू कार्यालय के मनोज कुमार, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन, सुमन कुमार समेत अन्य शामिल थे।

0Shares

कार्यपालक निदेशक ने पत्र लिखकर दिया निर्देश

• एम्बुलेंस में कर्मियों को दी जाएगी कोरोनावायरस प्रोटेक्शन किट

• जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के लिए एक-एक 102 नंबर की एम्बुलेंस होंगे चिन्हित

Chhapra: कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में देश में भी कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इज़ाफा देखने को मिला है. राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में अभी तक एक भी कोरोनावायरस से पीड़ित मामले की पुष्टि नहीं हुयी है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार अधिक सतर्क भी है. इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने एक और नयी पहल करते हुए कोरोनावायरस के संदिग्ध या चिन्हित रोगियों के लिए राज्य के सभी जिलों में सेनिटाइजड एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर कार्यपालक निदेशक स्वास्थ्य विभाग मनोज कुमार ने सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल सहित सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर विस्तार से जानकारी भी दी है.

जिला अस्पताल में एक एम्बुलेंस की सुविधा

पत्र के माध्यम से राज्य के सभी जिला अस्पतालों एवं चिकित्सा महविद्यालय अस्पतालों में 102 नंबर की सेनिटाइजड एम्बुलेंस को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि भविष्य में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक होती है तो अतिरिक्त एम्बुलेंस को चिन्हित कर उपयोग में लाया जाएगा. इस एम्बुलेंस से ही संदिग्ध एवं चिन्हित रोगियों को अस्पताल या घर पहुँचाया जाएगा. एम्बुलेंस इस्तेमाल से पूर्व एवं बाद में इसे अच्छी तरह से सेनिटाइजड भी किया जाएगा. 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता के माध्यम से उनके जिला प्रतिनिधि(एसीओ) के नेतृत्व में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंटोल, भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के अनुरूप चिन्हित एम्बुलेंस को दिन में 2 बार सेनिटाइजड किया जाएगा ताकि संक्रमण प्रसार को रोका जा सके.

एम्बुलेंस में कर्मियों को दी जाएगी कोरोनावायरस प्रोटेक्शन किट

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि कोरोनावायरस के संभावित संक्रमण को देखते हुए संदिग्ध या चिन्हित रोगियों के परिवहन के लिए सेनिटाइजड एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही एम्बुलेंस पर प्रतिनियुक्त एम्बुलेंस कर्मियों को सीओवीडी-19 के संक्रमण से बचाव के लिए कोरोनावायरस प्रोटेक्शन किट भी प्रदान कराया जाएगा. इसके अलावा जिले के रैपिड रेस्पोंस टीम के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर इन कर्मियों को प्रशिक्षित भी करेंगे. इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में विश्व स्वस्थ्य संगठन के अधिकारीयों से सहयोग लेने के भी निर्देश दिए गए हैं.


इन बातों का रखें ख्याल

• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 से 30 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
• ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं

5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित

• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं

0Shares

Chhapra: छपरा के साढ़ा मोड़ के समीप किराए के घर में देह व्यापार चलाने के आरोप में दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को SI शिवानी कुमारी और इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साढ़ा मोड़
के समीप स्थित मकान में रेड की तो महिला- पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. इस देह व्यापार के मामले में एक महिला व दो पुरषों को पोलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया.

Read More →

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर सभी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस वायरस से डरने की बजाय सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना एक संक्रमण की बीमारी है. जो एक से दूसरे और फिर तीसरे में फैल रही है. इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय यह है कि बिना वजह हम अपने घरों से बाहर न निकले. वायरस से बचने का सबसे सुरक्षित स्थान हमारा अपना घर है. जहाँ हम सबसे ज्यादा सुरक्षित है. हालांकि जरूरत और कार्यो की जबावदेही हमे घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर रही है. इसके बावजूद भी अगर हम जितना समय घर मे बिताएंगे उतना ही सुरक्षित रहेंगे.

घर से बाहर निकलने पर क्या करें

अगर आप सरकारी दफ्तर एवं दुकान तथा मार्केट में जा रहे है, तो मुँह पर निश्चित रूप से मास्क का प्रयोग करें. इस बात का ध्यान रहे कि मास्क सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो. प्रयोग के बाद घर आने के साथ ही उसे रद्द कर दे. घर मे आने के बाद पहले हाथ, पैर की अच्छे से सफाई करें. बिना हाथों की सफाई चेहरे और अन्य शरीर के भागों को न छुए. साथ ही साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी ना छुए. एक बार प्रयोग में लाने के बाद दूसरी बार उस मास्क का प्रयोग ना करे.यह ध्यान रखे कि बिना मास्क, गमछा और रुमाल से चेहरे को ढके बिना घर से बाहर न निकले. अगर पॉसिबल हो तो पूरा बदन ढकने वाले कपड़ें ही पहनें. जिससे शरीर का कोई भाग खुले में ना रहें.

0Shares