कोरोना वायरस को लेकर छपरा सदर अस्पताल में किया गया मॉकड्रील

कोरोना वायरस को लेकर छपरा सदर अस्पताल में किया गया मॉकड्रील

सेनिटाईजड एंबुलेंस भेजकर मरीज को लाया गया अस्पताल

• रैपिड रिपांस टीम कोरोनावायरस प्रोटेक्शन कीट के साथ पहुंची मरीज के घर
• सदर अस्पताल में पहुंचे आरएडी व सीएस

Chhapra: शहर के साधनापुरी में एक कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज के सूचना मिलते हीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया। रैपिड रिपाँस टीम तुंरत मरीज के घर पहुंची और सेनिटाईजड एंबुलेंस में मरीज को सदर अस्पताल लाया गया। दरअसल गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के ओर कोरोनावायरस से निपटने के लिए मॉकड्रील किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली शहर में एक कोरोनावायरस का संदिग्ध मरीज है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक व सिविल सर्जन द्वारा सेनिटाईजड एंबुलेंस को भेजकर मरीज को सदर अस्पताल में लाया गया। सेनिटाईजड एंबुलेंस में चालक व एएमटी सभी कोरोनावायरस प्रोटेक्शन कीट व ड्रेस में लैस थे।

मॉकड्रील से संतुष्ट हुए आरएडी
क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया इस मॉक ड्रील का उदेश्य है कि चिकित्सकों व कर्मियों को समुचित जानकारी हो सके कि कोरोनावायरस के अगर मरीज आते हैं तो कैसे उसका इलाज करना है। उसके पहले क्या-क्या तैयारी होनी चाहिए। इसको लेकर मॉकड्रील किया गया। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड को करीब एक घंटे के लिए सील कर दिया गया था। इस मॉकड्रील से मुझे संतुष्टी है, जो कमी है उसे पूरा किया जायेगा।

पहले से तैयार थे डॉक्टर व कर्मी
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया एंबुलेंस मरीज को लाने गयी थी तब इधर चिकित्सकों व कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया था। चिकित्सक पूरी तैयारी के साथ पहले से हीं तैनात थे। मरीज के पहुंचे हीं तुरंत उसको फ्लू कॉर्नर में भर्ती कर प्रथम जांच किया गया।

आईसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. एसडी सिंह ने मरीज को प्रथम जांच के बाद आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया। वहां उस मरीज पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जिला स्वास्थ्य समिति को पीएमसीएच बनाया गया था। वहां पर मरीज को भर्ती कराया गया। इसमें आरपीएमयू ऑफिस के संतोष कुमार को मरीज बनाया गया था।
इसमें क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एके गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, डॉ. एसडी सिंह, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, डीएमएनई भानू शर्मा, आरपीएमयू कार्यालय के मनोज कुमार, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन, सुमन कुमार समेत अन्य शामिल थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें