Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देश में 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे घरों की बत्तियों को बुझा कर एकजुटता का प्रदर्शन करना है. साथ ही दीया, मोमबत्ती जलाना है.

ऐसे में बिजली विभाग की मुश्किल इस बात को लेकर बढ़ गयी है कि लोग कही लाइट के साथ साथ बिजली के सभी उपकरण को बंद ना कर दें. इसको लेकर छपरा के विद्युत् SDO ने लोगों से अपील की है कि अपने घर की लाइट, बत्ती बंद करें पर फ्रीज, कूलर, पंखा जैसे उपकरणों को चालू रखें. विभाग का कहना है कि ऐसा करने से ग्रिड से विद्युत् लोड थ्रो ऑफ नहीं होगी और ग्रिड हाई वोल्टेज में ट्रिप नहीं होगा. छपरा की विद्युत् व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की है.

वही जिला प्रशासन ने भी कहा है कि विद्युत् आपूर्ति जारी रहेगी. लोग अपने घरों में केवल बल्ब और ट्यूबलाइट को ही ऑफ रखेंगे. घरों में अन्य उपकरण जैसे पंखा, फ्रिज आदि को ऑन रखेंगे. इस दौरान लोग घरों में रहेंगे. सड़कों पर नही निकलेंगे. समाहरणालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों, थाना, हॉस्पिटल, स्कूल, आइसोलेशन सेंटर में प्रकाश के लिए बत्ती जलती रहेगी.

हालांकि उर्जा मंत्रालय का कहना है कि ऐसे स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर लिए गयी है कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा. लोगों से अपने अन्य विद्युत् उपकरण को चालू रखने के निर्देश दिए गए है. 5 अप्रैल को 9 बजे बत्तियां बुझाए जाने के दौरान ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने के लिए पुख्‍ता प्रबंध और प्रोटोकॉल मौजूद हैं, आवश्‍यक सेवाओं के तहत बत्तियां जलती रहेंगी.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस से पूरे देश मे लॉक डाउन है. सरकार के इस पहल से कई सकारात्मक बातें सामने आई है. जिनमे सबसे बड़ा परिवर्तन वायुमंडल का है. देश के अलग अलग राज्यों के साथ साथ वायुमंडल में हुए इस परिवर्तन का सीधा असर छपरा में भी देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन सड़कों पर दौड़ते हजारों चारपहियां, दुपहियां वाहनों के अलावे ट्रेन, ट्रक, ट्रैक्टर, जेनरेटर में से इन दिनों गिने चुने संख्या में सड़को पर दिख रहे है. ऐसे में वायुमंडल में ना सिर्फ कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य हानिकारक तत्वों की मात्रा कम हुई है बल्कि हवा भी स्वच्छ हुई है.

विगत 10 दिन से जारी लॉक डाउन की इस अवधि में वायु प्रदूषण में कमी के साथ साथ ध्वनि प्रदूषण में भी कमी आयी है. जो वृद्ध एवं छोटे बच्चों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. स्वच्छ हवा लोगों के मन मस्तिष्क को प्रफुल्लित कर रही है. घुटन वाली जिंदगी के अर्से बाद लोग स्वच्छ हवा में सांस ले रहे है और कुछ बेहतर महसूस कर रहे है.

निश्चित तौर पर इस लॉक डाउन की अवधि में कई सकारात्मक पहलू सामने आए है. आने वाले दिनों में यह एक बड़े परिवर्तन का घोतक बन सकता है. सरकार इस दिशा में पहल भी कर सकती है. जिससे के हम अपने बच्चों को एक सुनहरा भविष्य दे सकते है.

जिंदगी को जीने की जद्दोजहद और भागम भाग की इस जिंदगी में यह लॉक डाउन एक विराम के समान है लेकिन शारीरिक थकान, मानसिक तनाव को दूर करने और परिवार से पुनः लगाव का कारण भी यह लॉक डाउन ही बना है. इस अवधि में सभी ने अपने परिवार के छोटे बड़े बुजुर्ग के साथ जो समय व्यतीत किया वह एक इस सदी की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी.

लोग अपने घरों में रह रहे है, परिवार के लोगो से बातचीत कर रहे है, उनके साथ खेल रहे है, घरेलू कार्यो में हाथ बटा रहे है, पारिवारिक जीवन मे पुनः वापसी का श्रेय लॉक डाउन को ही मिलेगा. निश्चित तौर पर कोरोना वायरस ने हमे सीख दी है जिसपर अमल करने की जरूरत है.

 

0Shares


वाराणसी: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुई रेलवे प्रशासन द्वारा रेल डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है.जिससे कि इस महामारी में साधन की कमी नही हो.

रेल मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व एवं रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कोरोना वायरस की भयावहता देखते हुए कोरोना मरीजों के प्रबंधन एवं संक्रमण रोकने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में व्यापक तैयारी की जा रही है. इस क्रम में वाराणसी मंडल के कैरेज एण्ड वैगन विभाग द्वारा मांडुवाडीह एवं छपरा कोचिंग डिपो में रेलवे 32 कोचों का रूप परिवर्तित करके उन्हें आइसोलेशन वार्ड /कवरेन्टाइन वार्ड के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है.

 

इन परिवर्तित कोचों में 24X7 बिजली और पानी की सप्लाई मिलेगी तथा इन्हें लगातार अंदर और बाहर से सेनेटाइज किया जाएगा.

वाराणसी मंडल का पहला आइसोलेशन कोच मांडुवाडीह कोचिंग डिपो में बन कर तैयार कर लिया गया है.

रेल डिब्बों के आइसोलेशन वार्ड में मिलेगी ये सुविधाएं

रेलवे द्वारा एक कोच में 08 आइसोलेशन केबिन बनाये गए है. जो 16 कोविड-19 के मरीजों को नवीनतम सुविधाएं देने में सक्षम होंगे. एक कोच में एक डॉक्टर केबिन, एक स्टोर रूम, नवीनतम फिटिंग्स युक्त 03 टॉयलेट, नवीनतम फिटिंग्स के साथ एक बाथरूम एवं वाशबेसिनों से लैस है. इस कोच में प्रत्येक बेड के साथ वाटर बॉटल होल्डर, ऑक्सीजन गैस होल्डर, ड्रिप स्टैंड एवं डस्टबिन से युक्त होगा जबकि पहले से लगी टेबलों का प्रयोग वेंटिलेटर, ई सी जी मॉनिटर, प्लस एवं बी पी मॉनिटरों के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही कोच के सभी खिड़कियों पर मच्छरों से बचने हेतु जाली( नेट) लगाया गया है जो मक्खियों और मच्छरों से मरीजों को सुरक्षित रखेगा.

छपरा में बन रहे आइसोलेशन वार्ड का कार्य अंतिम चरण में

छपरा कोचिंग डिपो में भी कोच परिवतर्न का कार्य प्रगति पर है जो जल्द ही उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसका कार्य अंतिम चरण में है.

वाराणसी मंडल इस सप्ताह अपने सभी कोचिंग डिपो की मदद से 32 कोचों को परिवर्तित करने के लक्ष्य पर लगातार काम कर रहा है.

5 हजार रेल डिब्बो को आइसोलेशन वार्ड बनाने की है योजना

कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न मेडिकल इमरजेंसी में तत्काल बेड उपलब्ध कराने हेतु भारतीय रेलवे पर अलग-अलग मंडलो द्वारा कुल 5000 कोचों को परिवर्तित का लक्ष्य दिया गया है.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच लोगों की मदद के लिए समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्था लगातार कार्य कर रहे है. वही सारण जिले में संकट के दौर में किन्नर भी आगे आए है.

छपरा शहर के मौना हुसै छपरा में किन्नरों ने गरीब लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान किन्नरों ने भगवान से देश को कोरोना मुक्त करने की दुआएं भी मांगी.

किन्नरों के प्रमुख चंचल किन्नर ने अपने शिष्यों को भी आर्थिक मदद की ताकि लॉक डाउन के दौरान किन्नरों के शिष्य भी प्रभावित ना हो. उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जा रहे उपायों की जमकर सराहना की. साढ़ ही प्रधानमंत्री को दुआएं भी दी.

किन्नरों ने प्रधानमंत्री मोदी के सलाह को मानने की आम लोगों से अपील की और कहा कि लोग अपने घरों के अंदर सुरक्षित रहें ताकि देश से कोरोना को भगाया जा सके.

आपको बता दे कि लॉक डाउन के बाद किन्नरों की रोजी रोटी भी छीन गई है, लेकिन इसके बावजूद किन्नरों द्वारा समाज के गरीब तबके की मदद करना एक मिसाल पेश कर रहा है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल की माता भगवती देवी का स्वर्गवास हो गया. वो 85 वर्ष की थीं.

बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि वह विगत कई महीनों से बीमार चल रही थी.शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्होंने अपने पीछे बेटा बहू और पाँच पोता तथा सात पोती, तीन भतीजा एक भतीजी भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं.

उनका अंतिम संस्कार शनिवार को डोरीगंज घाट पर किया जाएँगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पहला मरीज मिला है. जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है.  जिला प्रशासन ने त्वरित करवाई करते हुए इसुआपुर प्रखंड के संक्रमित गाँव के 3 किलोमीटर की परिधि में क्षेत्र को सील कर दिया है. साथ ही आने और जाने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दी गयी है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो इस मामले पर पूरी नजर बनाए रखेंगे. यह भी बताया गया है कि पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज किया जाए साथ ही साथ इसकी पूरी निगरानी की जाए.

क्वॉरेंटाइन वार्ड में व्यवस्था को किया गया दुरुस्त
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के लिए सदर अस्पताल परिसर में जीएनएम स्कूल को क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया है. जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीज के परिजनों तथा रिश्तेदारों को लाकर भर्ती किया गया है.

साथ ही आइसोलेशन वार्ड में तैनात कर्मचारियों को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

7 किलोमीटर की दूरी तक “बफर जोन” घोषित
संक्रमित गांव की परिधि से लेकर सात किलोमीटर की दूरी तक “बफर जोन” घोषित किया गया है. डीएम ने इसुआपुर के बीडीओ तथा अंचल पदाधिकारी को आदेश दिया है कि पंचायत को चारों तरफ से सील कर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दे और अगले आदेश तक उस गांव को क्वानटाइनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठान एवं मार्गो को अगले आदेश तक बंद करने को कहा गया है.

गांव को संक्रमण मुक्त करने का आदेश
डीएम ने गांव को संक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया है. जिला मलेरिया पदाधिकारी को संक्रमण मुक्त करने के कार्यों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है क्वरेंटाइनमेंट जोन में रहने वाले सभी परिवारों की गहन निगरानी की जा रही है.

डोर टू डोर पहुंचेगा राशन
जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि इस गांव के सभी परिवारों को आवश्यक राशन सामग्री डोर टू डोर पैकेट तैयार कर आपूर्ति की जाए. इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. बफर जोन में आने वाले सभी स्वास्थ्य संस्थान सरकारी एवं निजी सहित अन्य चिकित्सकीय संस्थाओं को सूचीबद्ध करते हुए बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जांच कर सूचना नियमित रूप से प्राप्त करने का भी सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के चकसरफ बाजार पर मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोरो ने एक ही रात चार दुकानों में ताला काटकर लाखो रुपये की सम्पति सहित नकद चोरी कर चलते बने. चोरी की घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच पड़ताल की. चोरी एक मेडिकल दुकान, तीन किराना दुकानों का ताला काटकर लाखों रुपये की नकद सहित समान की चोरी कर फरार हो गए.

उक्त चारो दुकानदार खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि हमलोगों के दुकान में चोरी हुई है दुकानदार रामबाबू सिंह के जेनरल स्टोर दुकान से 20 हजार रुपये नकद सहित 23 हजार रुपये का समान, हरिंदर सिंह किराना दुकान में से नकद 10 हजार, समान 25 सौ रुपये का समान, डॉक्टर रत्नाकर सिंह के मेडिकल दुकान से नकद सहित 2 हजार, CCTV का हार्ड डिस्क सहित अन्य समान लागभग 25 हजार रुपये की, श्यामनाथ साह की दुकान से नकद 10 हजार रुपये सहित समान 12 हजार रुपये की समान चोरी हुई है.

वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

0Shares

Chhapra: जिले में लॉक डाउन अवधि में अनावश्यक रूप से बाइक चलाने पर पाबंदी लग गयी है. अगर शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अगर कोई बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी बाइक को थाने में जमा करते हुए निर्धारित चालान भी कटेगा.

जिले के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने इस बाबत पत्र जारी करते हुए सभी थानों को यह निर्देश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में बाइक परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाए. यह रोक आवश्यक कार्य बैंक, मीडिया, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य आवश्यक सेवाओं के पास धारक लोगों को छोड़ कर लगाई गई है.

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पैसों की कमी के कारण बैंक इत्यादि पर ज्यादा भीड़ रहेगा और अपराधी भी धीरे धीरे सक्रिय हो रहे है. इसलिए सभी चेकिंग पॉइंट पर सक्रियता के साथ रहे जिससे कि कोई बाइक पास न कर सकें. सभी बाइक थाने पर ले जाये और जुर्माना करें. जो भी व्यक्ति समान खरीदने जाए वह पैदल या साईकल से जाए. इस नियम का सख्ती से पालन करें.

0Shares

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से एक आदेश जारी कर कहा है कि वैसे पुलिसकर्मी और पदाधिकारी, जो लॉकडाउन से पहले छुट्टी पर चले गए थे, और इस कारण योगदान नहीं कर पा रहे हैं, वे नजदीकी थाने में ड्यूटी करेंगे. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला के एसपी और एसएसपी को निर्देश जारी कर दिया है. इस निर्देश में कहा गया है कि वैसे पुलिसकर्मी और पदाधिकारी, जिसमें सिपाही से लेकर डीएसपी तक शामिल हैं, उनके स्थानीय पते के साथ सूची बनाते हुए सभी को उपलब्ध करायी जाएगी.

पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जिले के एसपी और एसएसपी को निर्देश दिया है कि संबंधित कर्मियों- पदाधिकारियों को फोन से सूचित कर निर्देश दिया जाए कि वे तत्काल संबंधित स्थानीय थाना, जिस जगह लॉकडाउन के समय उपस्थित हैं, वहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उसी जगह पर अपनी ड्यूटी देंगे.

0Shares

Chhapra: Lockdown में आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए सारण जिला प्रशासन पास जारी करेगा.

इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया है. यहाँ आवश्यक और अति आवश्यक श्रेणी में पास निर्गत किये जायेंगे. सरकार द्वारा जिन्हें छूट दी गयी है उन्हें ही पास निर्गत किया जायेगा.   

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले www.saran.nic.in पर जाए
फिर Covid-19 Help Tab को Click करें
यहाँ Request for Vehicle Pass के बाद एक Form खुलेगा

जिसमें आपसे जरुरी जानकारी मांगी जाएगी. इसके बाद आपका पास निर्गत किया जा सकेगा. आप 8083851139 पर Whats App कर भी पास के लिए आवेदन कर सकते है.  

0Shares

छपरा : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की छपरा इकाई द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 46 हजार रुपए का चेक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सौंपा.

बुधवार को जिला प्रशासन को दी गयी इस राशि से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव कार्य के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, कैप समेत अन्य सामान खरीदे जाएंगे. इन सामग्री का प्रयोग चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं को उपलब्ध कराया जायेगा.

रेड क्रॉस सोसायटी सारण की सचिव जीनत जरीना मसीह ने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की राज्य इकाई के अध्यक्ष की ओर से जिला इकाई को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए यह राशि उपलब्ध कराई गई है. इस राशि को जिलाधिकारी के द्वारा अपने स्तर से खर्च किया जायेगा.उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने में सभी का योगदान जरूरी है. उन्होंने समाज के सभी साधन संपन्न लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रशासन तथा सरकार को सहयोग व सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों तथा पदाधिकारियों के द्वारा सरकार व प्रशासन को हर संभव सहयोग व सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है. जिला प्रशासन को जब जहां जरूरत पड़ेगी इस कार्य में रेड क्रॉस के सदस्यों तथा पदाधिकारियों से सहयोग ले सकता है.

ज्ञात हो कि पूर्व में 16 मार्च को भी रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा के युवा इकाई ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसमे जागरूकता के साथ करीब 250 मास्क वितरित किये गए थे और बचाव के लिए सावधानियां भी बताई गई थी.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के दिघवारा आमी स्थित अम्बिका भवानी मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर महाष्टमी को विशेष पूजा का आयोजन किया गया.

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन अवधि में मंदिर के पुजारी द्वारा ही इस वर्ष माता का पूजन, नवरात्र पाठ एवम आरती की जा रही है. विधिया विधान के साथ प्रतिदिन मंदिर के पुजारी द्वारा माता का श्रृंगार भी पूरे विधि विधान से किया जा रहा है.

बुधवार को माता के महाष्टमी की पूजा विशेष रूप से की गई. सिद्धि पीठ आमी मे विश्व के आपदा निवारण व जन कल्याणार्थ अलग – अलग मंत्रों से आठवें दिन संपुट पाठ किया गया.

इसके पूर्व पुजारियों ने मां अम्बिका भवानी के प्रातः कालीन पूजन, आरती तथा विश्व मे उत्पन्न कोरोना आपदा निवारण हेतु प्रार्थना करते हुए और सभीं भक्तों को मनवांछित फल प्राप्ति हेतु कामना की गयी.

विदित हो की लॉक डाउन अवधि में अंबिका भवानी मंदिर न्यास समिति की तरफ से मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया है. प्रतिदिन मंदिर के पुजारी द्वारा ही माता की आराधना, प्रातः कालीन, संध्याकालीन पूजा व संपुट पाठ किया जा रहा है.

इसके अलावें नवरात्रि भर चलने वाले संध्या कालीन माता के अलग-अलग स्वरूपो यथा शैलपुत्री, ब्रह्मचारी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा आदि स्वरूपो का विशेष श्रृंगार कर पूजा की जा रही है.

0Shares