विश्व एड्स दिवस पर रोटरी क्लब छपरा ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

Chhapra: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब छपरा द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और इससे बचाव के उपायों पर चर्चा करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो हिमांशु किशोर ने किया, क्लब के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में एड्स के बढ़ते खतरे पर प्रकाश डाला और कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।

रो डॉ मृदुल शरण ने कार्यक्रम के दौरान एड्स के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षित जीवनशैली और समय पर जांच से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। रो डॉ बी के सिन्हा ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों को एड्स के प्रति जागरूक रहने और समाज में इसे लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के चेयरमैन रो पुनीतेश्वर और रो डॉ शहजाद अलम ने शहर के प्रमुख विद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में उन्होंने स्लोगन और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

रोटरी क्लब के सचिव करुणा सिन्हा ने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को बाल पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों की पढ़ाई तथा स्किल के विकास हेतु उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के स्किल का प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गय. 

उक्त गृह में संचालित सीसीटीवी कैमरों का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने के साथ साथ अन्य आवश्यक निदेश दिए गए ताकि पर्यवेक्षण गृह के बच्चे उक्त गृहों से निकलकर समाज में अपनी अच्छी पहचान बना सकें. गृह के बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की लगातार निगरानी की जा सके।

निरीक्षण के क्रम में खाद्य पदार्थों का रख रखाव सही ढंग से पाया गया। साथ ही उक्त गृह में रह रहे सभी संबंधित बच्चों को कानूनी सलाहकार की सुविधा प्रदान करने हेतु अधीक्षक के स्तर से पत्राचार करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थानान्तर्गत अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.  हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-29.11.2024 को रिविलगंज थाना को अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का विडियो और फोटो प्राप्त हुआ। उक्त फोटो एवं विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं विडियो में दिख रहा युवक अमन कुमार, पिता-हरेश सिंह, सा०-सेमरिया खुर्द, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण है।

इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अमन कुमार के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा बरामद कर अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में युवक द्वारा बताया गया कि उक्त फोटो एवं विडियो में मैं हूँ। अपने पट्टीदार को डराने के लिए मैं कट्टा ले कर घुम रहा था।

इस संदर्भ में अमन कुमार के विरूद्ध रिविलगंज थाना कांड सं0-358/24 दिनांक-30.11.24 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर पैसों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.  साथ हो अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी है. 

नगर थानाध्यक्ष को दिनांक- 29.11.24 को थाना क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थानांतर्गत राजेन्द्र सरोवर के पास बैठकर कुछ व्यक्ति एटीएम से गलत तरीका से पैसा निकासी की योजना बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र सरोवर पहुँचकर छापामारी किया। छापामारी कर 4 व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में पकड़ाऐ व्यक्ति के मोबाइल से एटीएम क्लोनिंग कर पैसे कि निकासी एवं एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने का विडियो तथा फोटो प्राप्त हुआ है।

इनके द्वारा एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकासी की बात स्वीकारी गयी एवं बताया गया कि इन लोगों का एक गिरोह है जो एटीएम से विभिन्न तरीके से रूपये निकालने का प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं और एटीएम के आसपास रहते हैं तथा भोले-भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी कर लेते हैं और पैसा आपस में बाँट लेते हैं।

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-695/24 दिनांक 29.11.24 धारा 319(2)/318(4) 338/336(3)/340(2) बीएनएस दर्ज कर गिरफ्तार चारों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही हैं।

पुलिस ने इस कांड में राजीव कुमार, पिता-कमल राम, साकिन-कचहरी स्टेशन, थाना-नगर, जिला-सारण, अभिषेक कुमार, पिता-अनिल कुमार, साकिन मौना चौक, थाना-नगर, जिला-सारण, रवि कुमार, पिता-सुनेश्वर राय, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और अनुपम शुक्ला, पिता-स्व० जगदीश शुक्ला, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है.  

पुलिस टीम में शामिल अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नगर थाना, पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० अंकित कुमार सिंह, जिला आसूचना ईकाई, सारण शामिल थें।

0Shares

प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने छपरा स्टेशन का सेफ्टी आँडिट निरीक्षण किया

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने शुक्रवार 29 नवम्बर, 2024 को गोरखपुर – छपरा रेलखण्ड पर ठंडक व कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सेफ्टी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने कोहरे के मौसम में इस सेक्शन के सिगनलों की दृश्यता को दुरूस्त बनाये रखने का भी निर्देश दिया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों के दौरान सेफ्टी उपकरणों एवं यात्रियों की संरक्षा की जाँच की ।

अपने निरीक्षण के क्रम में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने अपने निरीक्षण यान से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए छपरा स्टेशन पहुँचे । प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मल्होत्रा ने छपरा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया।

उन्होनें छपरा स्टेशन के विस्तार के साथ रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल, परिचलनिक व्यवस्थाा, प्लेटफार्मो के शेड तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु विभिन्न व्यवस्था, ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेजेज, रनिंग रुम, क्रू लाँबीर का यात्री सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया तथा छपरा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की गति बढ़ाने और सभी कार्य तय समय सीमा में सम्पन्न कराने का भी निर्देश दिया साथ ही उन्होंने रनिंग रुम का गहन निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मेहरोत्रा ने रनिंग रुम के परिसर में स्थित ओपेन जीम का फीता काटकर उद्घाटन किया जिससे रनिंग रुम कर्मचारी ओपेन जीम से स्वास्थ लाभ ले सके ।

इस निरीक्षण के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेऩ्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिनव पाठक स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद, सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी अजित कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर डी.वी.सिंह सहित मंडल तथा स्टेशन के वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: नगर थन क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त को लाइसेंसी बंदूक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-28.11.2024 को नगर थाना को सोशल मीडिया से हर्ष फायरिंग करते हुए एक विडियो और फोटो प्राप्त हुआ, जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा अपने हाथ में गन लेकर दो राउंड फायरिंग करते हुए दिख रहा है।

पुलिस ने उक्त फोटो एवं विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं विडियो में दिख रहा युवक कृष्ण कुमार गुप्ता, पिता स्व० बृजनन्दन गुप्ता, साकिन- पुरानी गुरहट्टी, थाना- नगर, जिला- सारण है।

इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में युवक द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो एवं विडियो मेरा है, मैं अपने लाइसेंसी बंदूक से कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर्ष फायरिंग किया था।

सार्वजनिक स्थल पर हर्ष फायरिंग करना एक संज्ञेय अपराध है, इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-691/24 दिनांक-28.11.24 धारा-17/25 (9) आर्म्स एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार कृष्ण कुमार गुप्ता के पास से  बंदूक-01, गोली 12, मूल शस्त्र अनुज्ञप्ति जब्त किए गए हैं। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में दो  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण पुलिस द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में  बताया गया है कि विगत 28 नवंबर 2024 को मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा 380/24 एस०सी०/एस०टी० कांड के अनुसंधान के क्रम में कांड के नामजद अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु ग्राम चकिया में छापामारी किया गया था।

छपामारी के क्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लाने के क्रम में 15-20 लोगों द्वारा हाथ में लाठी डंडा से मांझी पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया गया।

इस संदर्भ में 10 ज्ञात एवं 10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-381/24 दिनांक-28.11. 24 धारा-315(2)/126(2)/132/109/352/351 (2) एवं (3)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस इस कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस ने राजेश रावत, पिता नथुनी रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण और राजा रावत, पिता-राजेश रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० अमित कुमार थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० विपुल कुमार मांझी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

निगम के अधिकारियों के द्वारा शुक्रवार को थाना चौक से साहेबगंज चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इया दौरान दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटवाया गया। साथ ही गंदगी सड़क पर पाए जाने पर संबंधित दुकानदार से जुर्माना भी वसूला गया। 

उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में निगम की टीम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। शहर में दुकानदारों के द्वारा दुकाने के सामानों को दुकान से बाहर सड़क पर निकाल के बेचे जाने से आवागमन में परेशानी होती है। जिससे सड़क जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। 

विगत दिनों जिलाधिकारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त को शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए अलग अलग टीमों के गठन का आदेश दिया था। जिसके आलोक में निगम प्रशासन ने अलग अलग इलाकों के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है।  निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। 

शहर में बिना नगर निगम के अनुमति के चौक चौराहो पर किसी भी प्रकार का होर्डिंग एवं बैनर लगाना क़ानून अवैध है। जिसके लिए साथ में इसका भी जुर्माना लगाया जा रहा है। अवैध होर्डिंग बैनर लगाने वालो पर 11000 हजार का जुर्माना वसूला गया और समान भी जब्त कर लिया गया है।

अतिक्रमण धावा दल में स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर प्रबंधक, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, टैक्स तहसीलदार पृथ्वी राय, अभिनव कुमार, नितेश चौहान एवं नगर निगम के अन्य कर्मी थे।

0Shares

Chhapra: वर्ष-2024 के माह जुलाई में डोरीगंज थाना क्षेत्र के निवासी टार्जन कुमार उर्फ छोटु को अभिषेक उर्फ मनीष कुमार एवं उसके अन्य साथी के द्वारा हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रेक पर फेक देने की घटना कारित की गई थी।

इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर डोरीगंज थाना कांड सं0-165/24, दिनांक-31.07.24 धारा-103 (1)/238/61 (2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर पूर्व में भी इस कांड में 01 नामजद अभियुक्त रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुनः तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के मुख्य अभियुक्त अभिषेक उर्फ मनीष कुमार, पिता- झगरू राय, साकिन जलालपुर, थाना- डोरीगंज, जिला- सारण को हरियाणा राज्य के बहल थाना से गिरफ्तार किया गया तथा इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 

0Shares

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर‌गार्टन में शैक्षणिक प्रदर्शनी सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान विद्यालय की पूर्ववर्ती छात्रा वैज्ञानिक डॉ रचना विधि को प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि प्रो. प्रेमेन्द्र रंजन सिंह द्वारा शॉल एवं मोमेन्टो देकर किया.

वि‌द्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि के सम्मान समारोह की नायिका डॉ० रचना विधि इस विद्यालय  का चमकता सितारा हैं, परिवार का गर्व हैं एवं देश की धरोहर हैं। डॉ० एच. के. वर्मा ने विद्‌यालय के बच्चों को पूर्ववर्ती छात्रा रचना विधि से प्रेरित होने को कहा। ईश्वर प्रसाद सचिव, भारत विकास परिषद ने रचना विधि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्‌यालयी शिक्षा से बनी नींव लक्ष्य प्राप्ति में अवश्य सहायक बनती है।

प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा कि डॉ रचना विधि ने गुरु-शिष्य परंपरा को कायम रखते हुए अपनी उपलब्धि से हम गुरुओं का मान बढ़ाया है। डॉ० सुधा बाला ने रचना विधि की उपलब्धि में विद्‌यालय के शिक्षकों के योगदान की सराहना की एवं बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। के. एम प्रसाद ने कहा कि रचना विधि ने विश्व स्तर पर उपलब्धि हासिल कर ब्रजकिशोर किंडर गार्टन का ही नहीं बल्कि अपने देश का मान बढाया है। डॉ अशोक कुमार ने कहा कि बच्चों को जीवन में आगे बढ़‌ना है तो समय की कीमत पहचानें एवं स्वाध्याय अवश्य करें।

विद्‌यालय के सचिव डॉ. पंकज कुमार ने रचना विधि की उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं भेजीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मुख्य अतिथि प्रेमेन्द्र रंजन ने रचना विधि को अपनी शुभकाभनाएं देते हुए बच्चों से कहा कि सम्मान पाने के लिए आप भी परिश्रमी, दृढ‌प्रतिज्ञ, ऊर्जावान एवं विनम्र बनें। उन्होंने शिक्षक एवं अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारने में अपना भरपूर सहयोग दें।

पूर्ववर्ती डॉ छात्रा रचना विधि ने वि‌द्यालय में बिताए अपने दिनों का स्मरण करते हुए बच्चों से कहा कि आप भी कुछ ऐसा करें जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो। आप अपनी रुचि के अनुरूप आगे बढ़ें। एकजुट होकर कार्य करें तो कठिनाई दूर होगी। असफलता से निराश नहीं होना है। किसी भी कार्य में असफलता सफलता की ओर बढ़ने का पहला कदम है। शिक्षण की प्रक्रिया सदैव जारी रखना है। तत्पश्चात उन्होंने बच्चों द्‌वारा पूछे गए प्रश्नों का निराकरण भी किया।

मंच संचालन वि‌‌द्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने किया.

सम्मान समारोह के पश्चात शैक्षणिक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों ने बच्चों के उत्कृष्ट मॉडल को ‘वैज्ञानिक नवविचारों की उत्तम प्रस्तुति’ बताया तथा उनके रचनात्मक क्रियाकलाप की सराहना की।

0Shares

Chhapra: सारण जिला प्रशासन के द्वारा तीन बच्चों को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई पूर्ण की गई। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में तीन बच्चों को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया।

दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही बच्चे को नए माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान दंपत्ति जोड़ों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।

बच्चों द्वारा भी अपनी खुशी एवं सहमति जिलाधिकारी को व्यक्त की गई। जिलाधिकारी सारण द्वारा दो बालिकाओं एवं एक बालक को दत्तकग्राही माता-पिता को सौंपा गया। दपत्तियों द्वारा बच्चों को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था। जिसका क्रम आने एवं सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके फाइनल एडॉप्शन की प्रक्रिया जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा पूर्ण की गई।

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चे को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है। संस्थान में चिल्ड्रेन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन वाले बच्चों की पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रखकर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है।

इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई पूजा कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज प्रसाद, समन्वयक कहकशा रसीद, दीपांशु राज, मनीष कुमार, हिमांशु कुमार पाल आदि उपस्थित थे।

जानिए बच्चे गोद लेने के लिए क्या है नियम

कोई भी ऐसा दंपत्ति जिसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति सुदृढ़ हो बच्चा गोद लेने के लिए पात्र हो सकता है। यदि उन्होंने कम से कम दो वर्ष का स्थिर वैवाहिक जीवन व्यतीत किया हो तथा दत्तक ग्रहण के लिए दोनों की आपसी सहमति जरूरी है।

अलग-अलग उम्र वाले दंपत्ति के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चे की पात्रता होती है। बच्चा गोद लेने के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाईट carings.wcd.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जाँच के बाद बच्चा गोद लेने के पात्र माता-पिता को बच्चा गोद दिया जाता है।

एकल पुरूष अभिभावक को केवल लड़का गोद दिया जा सकता है, जबकि एकल महिला लड़का एवं लड़की दोनों को गादे ले सकती है।

दो संतान वाले दंपत्ति सामान्य बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं है। वह सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले बालकों को ही दत्तक ग्रहण कर सकते है। देश में किसी अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना और देना कानूनी अपराध है।

0Shares

चंडीगढ़ में दो नाइट क्लब के बाहर बम धमाका, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

Punjab: चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह 4 बजे के करीब दो नाइट क्लब के बाहर बम धमाका किया गया था। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ आ रहे हैं। पीएम के दौरे से पहले मंगलवार सुबह करीब 4 बजे सेक्टर-26 में 2 क्लबों के बाहर बम फेंका गया।  बम धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गोल्डी बराड़ ने इस बारे में सोशल मीडिया पोस्ट डाली है। उसने धमाके की वजह प्रोटेक्शन मनी न देना बताया है। कहा है कि बादशाह ने जब फोन नहीं उठाया तो कान खोल दिये।

सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया है कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया उसका मालिक रैपर बादशाह है। रंगदारी की मांग को लेकर बादशाह को फोन किया गया था लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया था। जिसके बाद यह धमाका किया गया। बताया जाता है कि दो बाइक सवार ने विस्फोटक नाइट क्लव के बाहर फेंका था। जिससे क्लब की खिड़कियां चकनाचूर हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। बताया जाता है कि जिस वक्त धमाका हुआ उस समय नाइट क्लब बंद थे। दहशत फैलाने के उद्धेश्य से ऐसा किया गया है।

0Shares