Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर बनियापुर, जलालपुर एवं कोपा थाना द्वारा सोमवार अहले सुबह 12 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त एवं 3 आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार किया गया। इस आपरेशन में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य भी रहे शामिल।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार बनियापुर, जलालपुर एवं कोपा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया।

इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 12 नाबालिग लड़कियों जिनमें जिला- यू 24 परगाना (पश्चिम बंगाल)-5, सिकाकुली (पश्चिम बंगाल)-1, सारण (बिहार) -1, आगरा (उत्तरप्रदेश)-1, अरिया (उत्तरप्रदेश)-1, बालिगंज (पशिम बंगाल)-1 एवं गुमला (झारखंड)-2 को मुक्त कराया गया।

छापेमारी में आर्केष्ट्रा के संचालकों रितेश कुमार साह, पिता- राजबली साह, साकिन- बंगरा, थाना बसंतपुर, जिला सिवान, आनंद कुमार, पिता- जयनाथ सिंह, साकिन गणेशपुर, थाना- हट्टा, जिला- कुशीनगर, राज्य- उत्तरप्रदेश एवं दीपक कुशवाहा, पिता रमेश कुशवाहा, ग्राम बसडीला, थाना- कोपा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-07/25, दिनांक-06.01.25, धारा 143 (1)/145/98/3 (5) बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदूर प्रथा अधिनियम-1976, जलालपुर थाना कांड संख्या- 03/25 दिनांक- 06.01.25 धारा 143/145 बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदूर प्रथा अधिनियम-1976 तथा कोपा थाना कांड सं0- 05/25, दिनांक-06.01.25, धारा- 143(1)/145/98/3 (5) बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदूर प्रथा अधिनियम-1976, दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: नए साल में सारणवासियों को मुख्यमंत्री सौगात देंगे। आगामी 8 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान छपरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवनिर्मित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का उदघाटन करेंगे।

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शुरू होने के बाद छपरावासियो को बेहतर मेडिकल सुविधा भी मिलने लगेगी।

बताते चले कि मार्च 2019 में इस मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रारंभ हुआ था। करीब 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ भूमि ली गयी है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण में करीब 425 करोड़ की लागत आई है। इस वर्ष से 120 छात्र-छात्राओं का एडमिशन भी शुरू हो जाएगा।

एनएच 19 और फोरलेन बाईपास दोनों साइड से मेडिकल कॉलेज पहुंचने की संपर्क सड़क भी बनायी जा रही है। करीब 500 सौ मरीज के इलाज की व्यवस्था इस मेडिकल कॉलेज में रहेगी। इस मेडिकल कॉलेज के कार्यरत होने से सारण ही नहीं सिवान और आसपास के जिलों के लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

 

0Shares

Chhapra: इन दिनों ठंड का सितम जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ठंड और अधिक बढ़ने वाली है।

मौसम विभाग के द्वारा जारी अपडेट में विगत 24 घंटे में छपरा में प्रदेश का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है।  मौसम विभाग द्वारा जारी आकडे में छपरा में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। वहीं पटना में 11.4 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में 14.1 डिग्री सेल्सियस, गया में 10.9 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 13.9 डिग्री सेल्सियस, वाल्मीकिनगर में 13.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड का सितम जारी रहेगा। 

ठंड से आम लोगों और राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए छपरा नगर निगम के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है।

0Shares

वाराणसी: कोहरे के कारण परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुये निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण-
– गोरखपुर से 06 से 10 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 55056 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 06 से 10 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 55055 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर कैंट से 06 से 10 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 55036 गोरखपुर कैंट-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सीवान से 06 से 10 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 55035 सीवान-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सीवान से 06 से 10 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 55037 सीवान-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– थावे से 06 से 10 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 55038 थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर कैंट से 06 से 10 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नरकटियागंज से 06 से 10 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर कैंट से 06 से 10 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 55048 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नरकटियागंज से 06 से 10 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 55047 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में अपराध नियंत्रण को लेकर विभिन्न थन क्षेत्रों में गुंडा- परेड का आयोजन किया गया। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिलान्तर्गत सभी थानों में थानाध्यक्ष द्वारा गुंडा परेड का आयोजन किया गया। 

इस दौरान सभी थानाध्यक्ष द्वारा परेड में उपस्थित गुंडा पंजी में शामिल विभिन्न प्रकार के गुंडा, दागी का पंजी के अनुसार मिलान किया गया तथा परेड पर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं।

इस दौरान जिलान्तर्गत सभी थानों में कुल 121 गुंडा एवं 47 दागी उपस्थित रहे।

0Shares

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारण पुलिस ने जारी किया वाहन रूट चार्ट, ओवरब्रिज पर परिचालन रहेगा पूर्णतः बंद

दिनांक-08.01.2025 को नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार का सारण जिला भम्रण के अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु निम्नांकित निर्देश जारी किये गये है।

1. छपरा जिला में भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बन्द रहेगा। मुजफ्फरपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन मकेर तक, मशरख, मढ़ौरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन कृष्णा चौक तक, बनियापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन चेतन छपरा तक, सिवान, कोपा की तरफ से आने वाले भारी वाहन रसुलपुर तक, मांझी की तरफ से आने वाले भारी वाहन बलिया मोड़ तक, आरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन आरा-डोरीगंज पुल के दक्षिणी छोर तक ही आयेंगें। हाजीपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन शिवबच्चन चौक से आगे नहीं आयेंगे।

2. मांझी, रिविलगंज, के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन ब्रह्मपुर मोड़ तक, मशरख, मढौरा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन चनचौरा तक, आरा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन झंगा चौक डोरीगंज तक ही आयेंगें। बनियापुर के तरफ से आने वाले सवारी वाहन उमधा तक ही आयेंगें। गरखा के तरफ से आने वाले वाहन फुरसतपुर तक ही आयेंगें।

3. साढ़ा ढ़ाला ओवर ब्रिज के उपर से शहर के तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहनों को साढ़ा डाला बस स्टैंड से पुराना बायपास के रास्ते जगदम कॉलेज तक आयेंगें। डाक बंगला रोड में छोटी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे वाहनों का परिचालन निचली रोड से कराया जायेगा। भगवान बाजार के तरफ से आने वाले छोटी वाहन दारोगा राय चौक, होते हुए जगदम कॉलेज ढाला के रास्ते साढा ढाला तक ही जायेगें। राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका की ओर सभी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।

4. नेवाजी टोला चौक से रामनगर ढाला होते हुए मठिया मोड की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बन्द रहेगा।

5. एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवा वाले वाहनों का परिचालन निर्बाध रूप से होगा।

पार्किंग स्थल

 उक्त के दृष्टिगत वाहनों के पार्किंग हेतु निम्नांकित पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है-

1. पी०एन० सिंह डिग्री कॉलेज परिसर ।

2. जगदम कॉलेज परिसर।

0Shares

Chhapra: नगर थानान्तर्गत हुए हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस को दिनांक- 3 जनवरी 2025 को रात्रि 09:00 बजे सारण जिले के नगर थानान्तर्गत सोनार पट्टी में आपसी विवाद को लेकर श्रीकांत पटेल ग्राम-मौना, थाना-नगर को सत्येन्द्र कुमार एवं अन्य के द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर नगर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही घटना स्थल की जाँच परि० सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 एवं एफ०एस०एल० टीम द्वारा की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड सं0-04/25, दिनांक-04.01. 25, धारा-103(1)/61 (2) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। इस संबंध में प्राथमिकी के नामजद 4 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस द्वारा घटना की सभी बिन्दुओ की जाँच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस हत्याकांड में अजीत कुमार, पिता- हरेन्द्र राय, साकिन- जगदम्बा रोड, थाना- नगर, जिला-सारण, धर्मेन्द्र कुमार, पिता-अवध महतो, साकिन- साहेबगंज, थाना नगर, जिला- सारण, रविशंकर कुमार, पिता- विजय शर्मा, साकिन मौना, थाना- नगर, जिला-सारण और अमित कुमार सिंह उर्फ राजा, पिता-जितेन्द्र साह, साकिन मौना, थाना-नगर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०नि० संजीव कुमार थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० शशिभूषण कुमार, पु०अ०नि० दिलिप कुमार सिंह, पु०अ०नि० यशवंत कुमार सिंह एवं नगर थाना के अन्य कर्मी शामिल थे। 

0Shares

स्व. सुशील मोदी को दिया जाए देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’: संजय गुप्ता

पटना: सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने शुक्रवार काे स्व. सुशील कुमार मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मोइनुलहक स्टेडियम का नाम ‘सुशील मोदी स्टेडियम’ करने, पटना मध्य में किसी प्रमुख स्थान पर सुशील मोदी की आदमकद प्रतिमा लगाने व उनके नाम पर बिहार सरकार से स्मारक व शोध संस्थान स्थापित करने की मांग की है।

संजय गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में ऐसे बहुत कम लोग हुए हैं, जिन्होंने अपने उच्च व्यक्तिगत मूल्यों एवं आदर्शों से राजनीति की एक नई परिभाषा गढ़ी हो। बिहार की राजनीति के शिखर पुरुष सुशील कुमार मोदी का नाम उन्हीं चंद लोगों में वर्णित है, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया और राजनीति के शीर्ष पर रहते हुए सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता एवं शुचिता के नए प्रतिमान स्थापित किये। विद्वता, विनम्रता, त्याग एवं परिश्रम सुशील मोदी के व्यक्तित्व के वे मूल तत्व थे, जिनकी सहायता से उन्होंने सार्वजनिक जीवन में असाधारण ऊंचाइयों को प्राप्त किया।

आगामी 05 जनवरी को श्रीकृष्ण स्मारक सभागार में आयोजित उनके जयंती समारोह में इन मांगों को पूरा करने की जोरदार आवाज उठाई जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित बिहार सरकार के मंत्रियों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों एवं सांसदों के साथ सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष, पद्मश्री एवं पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद, डॉक्टर एवं अति विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों ने कार्यक्रम में आने की स्वीकृति दे दी है। कार्यक्रम में राज्य के अन्य जिलों से भी सुशील कुमार मोदी से जुड़े लोग, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।

संजय गुप्ता ने कहा कि सुशील मोदी ने अपने जीवनकाल में एक कार्यकर्ता के रूप में, एक संगठनकर्ता के रूप में, एक नेता के रूप में, एक कुशल प्रशासक के रूप में जो उच्च मानदंड स्थापित किये, वह सार्वजनिक जीवन में सक्रिय प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनुकरणीय है। उनका सक्रिय राजनीति में आना एक संयोग मात्र नहीं, बल्कि तत्कालीन सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितयों के प्रभाव में लिया गया एक गंभीर निर्णय था। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ की विचारधारा से प्रेरित सुशील ने किशोरावस्था से ही ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के स्वयंसेवक के तौर पर स्वयं को राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया था। सुशील आजीवन एक शोधार्थी रहे। तथ्यों को लेकर आग्रही सुशील के नाम पर पटना में शोध संस्थान स्थापित होने से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उनके नाम व कार्य को अमिट बनाने के लिए मोइनुलहक स्टेडियम का नाम उनके नाम पर किया जाय।

0Shares

Chhapra: इस भीषण ठंड की रात में जब सभी लोग अपने अपने घरों में होते हैं, तभी स्थानीय अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के सदस्यों द्वारा गुरुवार को देर रात तक ठंड से निजात दिलाने हेतु शहर में घूम-घूम कर रिक्शा चालकों, फुटपाथ पर सो रहे जरुरतमंदों, यात्रियों, मरीजों के परिजनों एवं असहायों के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन एवं अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई ।

इस सेवा-कार्य के चेयरपर्सन लायन साकेत श्रीवास्तव ने मौके पर बताया कि लायंस क्लब के द्वारा ठंड के मौसम में प्रतिवर्ष इस प्रकार का सेवा कार्य किया जाता है। पिछले दो दिनों से अचानक से ठंड बढ़ी है तो इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह कार्य किया जा रहा है जो कि आगे भी जारी रहेगा।

वहीं क्लब के अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार ने बताया कि क्लब की ओर से ठंड से निजात दिलाने के लिए कुछ ही दिनों में कंबल वितरण का भी सेवा कार्य किया जाएगा। अलाव की व्यवस्था से सभी जरुरतमंदों ने मन ही मन क्लब के इस सेवा कार्य की प्रशंसा की और उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई।

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार, प्रमोद मिश्रा, डा ओ पी गुप्ता, नारायण पांडे, रणधीर जायसवाल, बृजेंद्र किशोर, सुशांत कुमार, मनोज वर्णवाल, लियो विकास पटेल आदि सदस्य मौजूद रहें।

जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी ।

0Shares

Chhapra: छपरा और इसके आसपास के इलाके में दो दिनों से तेज बर्फीली हवा के साथ बढ़ी ठंड ने कनकनी पैदा कर दी है,जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। दो दिनों से अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट और सर्द हवा के कारण बढ़ी ठंड से आम लोग अपने शरीर को गर्म रखने की कवायद में जुटे हैं। लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव से अपने शरीर के तापमान को बढ़ाने की जुगत में लगे रहते हैं।

ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। सुबह और शाम में ठंड के कारण बाजार में चहल पहल में काफी कमी आई है। लोग सुरक्षित अपने घरों में रजाई में दुबके रहने को विवश हैं।

सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में काम करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चौक चौराहों पर अभी तक समुचित अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग कार्टन,कागज और खुद से लकड़ी इकट्ठा कर अलाव के माध्यम से शरीर को गर्म रख रहे हैं। बाजार में दुकानों के बाहर लोग आग जलाकर दुकानदारी करते नजर आए। शरद बर्फीली हवा के साथ बढ़ी कनकनी से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 31 मार्च, 2025 तक 90 फेरों के लिये किया जायेगा।

03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 31 मार्च, 2025 तक पटना से 12.10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12.22 बजे, पाटलिपुत्र से 12.45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12.51 बजे, दिघवारा से 13.52 बजे, गोल्डिनगंज से 14.25 बजे, खैरा से 15.13 बजे, मढ़ौरा से 15.32 बजे, मसरख से 15.48 बजे, राजापट्टी से 16.02 बजे, दिघवा दुबौली से 16.17 बजे, सिधवलिया से 16.32 बजे, रतनसराय से 16.47 बजे तथा गोपालगंज से 17.07 बजे छूटकर थावे 17.40 बजे पहुंचेगी।

03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 31 मार्च, 2025 तक थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.35 बजे, रतनसराय से 18.55 बजे, सिधवलिया 19.12 बजे, दिघवा दुबौली से 19.30 बजे, राजापट्टी से 19.45 बजे, मसरख से 19.57 बजे, मढ़ौरा 20.22 बजे, खैरा 20.38 बजे, गोल्डिनगंज से 21.20 बजे, दिघवारा 21.32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23.00 बजे, पाटलिपुत्र से 23.10 बजे तथा फुलवारी शरीफ से 23.35 बजे छूटकर पटना 23.45 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ  कुमार आशीष द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक – 01.01.2025 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल-35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में- 7, शराब सेवन-25, हत्या के प्रयास में- 2, एवं चोरी में- 1 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 25 वाहन से 37,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत विदेशी शराब-98.25, ट्रैक्टर-1, एवं कार-1 बरामद।

0Shares