Chhapra: इस भीषण ठंड की रात में जब सभी लोग अपने अपने घरों में होते हैं, तभी स्थानीय अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के सदस्यों द्वारा गुरुवार को देर रात तक ठंड से निजात दिलाने हेतु शहर में घूम-घूम कर रिक्शा चालकों, फुटपाथ पर सो रहे जरुरतमंदों, यात्रियों, मरीजों के परिजनों एवं असहायों के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन एवं अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई ।
इस सेवा-कार्य के चेयरपर्सन लायन साकेत श्रीवास्तव ने मौके पर बताया कि लायंस क्लब के द्वारा ठंड के मौसम में प्रतिवर्ष इस प्रकार का सेवा कार्य किया जाता है। पिछले दो दिनों से अचानक से ठंड बढ़ी है तो इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह कार्य किया जा रहा है जो कि आगे भी जारी रहेगा।
वहीं क्लब के अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार ने बताया कि क्लब की ओर से ठंड से निजात दिलाने के लिए कुछ ही दिनों में कंबल वितरण का भी सेवा कार्य किया जाएगा। अलाव की व्यवस्था से सभी जरुरतमंदों ने मन ही मन क्लब के इस सेवा कार्य की प्रशंसा की और उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार, प्रमोद मिश्रा, डा ओ पी गुप्ता, नारायण पांडे, रणधीर जायसवाल, बृजेंद्र किशोर, सुशांत कुमार, मनोज वर्णवाल, लियो विकास पटेल आदि सदस्य मौजूद रहें।
जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी ।