Chhapra: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सारण के जाने-माने सैंड कलाकार अशोक कुमार ने अपनी कलाकृति से रक्त वीरों को सलाम किया है.

उन्होंने अपनी कला के माध्यम से रक्तदान करने वाले उन वीरों की हौसला अफजाई की है, जो लगातार रक्तदान कर दूसरों की सहायता के लिए खड़े रहते है. रक्तदान कर किसी का जीवन बचाते है.

रक्तदान को महादान कहा गया है, ऐसे में अशोक ने अपने कलाकृति से उन सभी रक्तवीरों को सलाम किया है.

बात दें कि अशोक कुमार लगातार अपनी कलाकृति के माध्यम से समाज को प्रेरित करते रहते हैं. हाल ही में उनके द्वारा बनाई गयी केरल के हथिनी की कलाकृति देश के तमाम मीडिया की सुर्खियां बनी थी. साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई थी.

A valid URL was not provided.

 

 

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में शनिवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. पहला साहेबगंज का है व दूसरा व्यक्ति छपरा के गुदरी बाजार का रहने वाला है. इस बारे में जानकारी देते हुए सीएस ने बताया कि शहर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है. सीएस ने बताया कि गुदरी में जो व्यक्ति संक्रमित मिला है वह फल बेचने का कार्य करता था, इसका रैंडम सैंपल लिया गया था.

शनिवार सारण में मिले कुल 13 संक्रमित

शनिवार को सारण मे कुल 13 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. जिसमें छपरा में 2, सोनपुर में नौ पोजिटिव पाये गए है. सोनपुर के सबलपुर नेवल टोला के एक सब्जी विक्रेता, दरियापुर मे 4 एवं नयागांव के हसनपुर में पांच लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आयी है. सीएस ने बताया कि हाल ही में नयागांव में एक सन्दिग्ध की मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. आज उसके घरवालों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रदेश के अनुमोदन के बाद भाजपा के सात मोर्चा के जिलाध्यक्षों की नामों की घोषणा कर दी है.

शनिवार को जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश ईकाई से अनुमोदन के उपरांत सभी मोर्चों की घोषणा विधिवत रूप से किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया इन मोर्चों के गठन एवं घोषणा के बाद जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी और संगठन के कार्य में तेजी आएगी. जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया इन मोर्चा के जिलाध्यक्ष जल्द से जल्द अपनी कार्यसमिति बनाकर जिलाध्यक्ष के स्वीकृति के बाद ही इसकी विधिवत घोषणा करेंगे.

मोर्चा   –   जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक
युवा मोर्चा – कुमार भार्गव
महिला मोर्चा  – अनु सिंह
किसान मोर्चा –  बबलू मिश्रा
अल्पसंख्यक मोर्चा – सरदार राजू सिंह
अनुसूचित जाति मोर्चा – नागेश्वर बैठा
अनुसूचित जनजाति मोर्चा – त्रिलोकी शर्मा
पिछड़ा मोर्चा – दयानंद उर्फ पप्पू चौहान
आईटी सेल जिला संयोजक- निशांत राज को बनाया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह व जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग कार्य करने में निपुण एवं भाजपा के प्रति निष्ठावान लोग हैं. इनके उज्जवल भविष्य और नए दायित्व की शुभकामनाएं भी दी. शुभकामना और बधाई देने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, सीमा सिंह, गायत्री देवी, तारा देवी, बलवंत सिंह, नितिन राज वर्मा आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के गुदरी में जलजमाव की समस्या को झेल रहे स्थानीय निवासी और दुकानदारों को शीघ्र राहत देने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जलजमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है. इस दौरान नगर निगम के डिप्टी मेयर नागेंद्र राय से वस्तुस्थिति की जानकारी विधायक ने ली. इस दौरान विधायक ने कहा की आम जनजीवन जलजमाव से वहां काफ़ी प्रभावित है जिसका निवारण अत्यंत ही आवश्यक है.

विधायक ने कहा कि लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है. जलजमाव के मुख्य कारण को चिन्हित करते हुए इसका निवारण करें.-विधायक ने नाला पुलिया जहाँ भी अवरोध है उसको शीघ्र साफ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की स्थानीय निवासियों के सहयोग से अविलंब नगर निगम सार्थक पहल करते हुए इस समस्या को हल करे.

विधायक ने कहा की जरुरत पड़ी तो वरीय अधिकारी और मंत्री स्तर तक इस मुद्दे को ले जाया जाएगा, क्योंकि समस्या से निजात काफ़ी आवश्यक है.इस दौरान राजेश फैशन,वार्ड पार्षद शम्भू बैठा मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) 2019 का परिणाम जारी हो चुका है. इस परीक्षा में छपरा की राशिका राशि ने बिहार में आठवां रैंक लाकर सारण का नाम किया है.छपरा शहर के साहेबगंज आर्यसमाज मुहल्ले के निवासी ज्ञान नारायण की पुत्री राशिका के बिहार में 8 वां रैंक लाने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. छपरा के अवन्ति क्लासेज की छात्रा राशिका 16 साल की हैं. इसी साल उन्होंने 10 वीं CBSE की परीक्षा दी है. उन्होंने बताया कि स्टेज 1 की परीक्षा में उन्हें यह सफलता मिली है.

राशिका ने बताया कि NTSE परीक्षा के लिए उन्होंने छपरा शहर के ही अवंती क्लासेज से तैयारी की थी. उन्होंंने Avanti Classes के शिक्षकों को तैयारी के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं राशिका की सफलता पर Avanti Classes के सौरभ ने बताया कि हर साल उनके यहां से NTSE, IIT और NEET में बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हैं. राशिका ने हम सबको गौरवान्वित करने का कार्य किया है. उन्होंने बताया कि इस बार एन टी एस ई की परीक्षा में देश भर से 700 बच्चों का चयन हुआ है. सेकंड स्टेज परीक्षा क्लियर करने पर छात्रों को ग्रेजुएशन तक सरकारी स्कॉलरशिप देती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से 3 छात्रों ने NTSE परीक्षा पास की है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में पूर्व में घोषित कई कंटेन्मेंट जोन जिसकी 28 दिन की अवधि पूरी हो जाने के बाद इस क्षेत्र से कोई नया व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित नही पाये जाने पर उस कंटेन्मेंट जोन को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कंटेंमेंट मुक्त घोषित किया गया है.

जिले में समाप्त किये गये कंटेन्मेंट जोन में बनियापुर प्रखंड के ग्राम नजीबा, मॉझी प्रखंड के ग्राम सरयूपार, सदर प्रखंड के लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान, रिविलगंज प्रखंड के इनई एवं सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पछियारी जोन शामिल है.

0Shares

Chhapra: जब भी घर से बाहर निकलें फेस मास्क जरुर लगायें. अगर आपने ऐसा नही किया तो दंड के भागी होंगे.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति मास्क नहीं लगा रहें है. भीड़ वाली जगहों पर भी मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने कहा कि अभी करोना संकट दूर नहीं हुआ है. आये दिन इसके मामलें मिल रहे हैं. ऐसी स्थिति मे ंलोगों को और सचेत रहने की जरुरत है.

जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट में जाने के लिए जब भी कोई व्यक्ति घर से निकलेंगे तो उन्हें फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा. फेस मास्क नहीं लगाने पर जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.

जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में ही रेस्टोंरेंट में भी उसकी वास्तविक क्षमता से मात्र 50 प्रतिशत ग्राहकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी है.

जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को फेस मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित करने, फिजीकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चिय कराने और सार्वजनिक स्थलों पर इन प्रावधानों के अनुपालन की जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए सभी नगर निकायों एवं थाना क्षेत्रों के लिए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की कुल 39 टीम का गठन किया गया है.

प्रत्येक टीम में एक दण्डाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी को रखा गया है. दण्डाधिकारी के रुप में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, सोनपुर, मढ़ौरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी को टीम में शामिल किया गया है. यह टीम प्रतिदिन सघन अभियान चलाकर जाँच करेगी, बिना मास्क के पाये जाने पर फाईन करेगी और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेगी.

0Shares

• एफएसएसएआई ने खाद्य पदार्थों से संक्रमण प्रसार की संभावना पर दी जानकारी
• खाद्य पदार्थों की खरीदारी के समय भी सतर्क रहने की जरूरत
• डिलीवरी प्लेटफार्म से मंगाए गए फ़ूड पैकेट से भी फ़ैल सकता है संक्रमण
• खाना बनाने के दौरान भी संक्रमण से बचाव है जरुरी


छपरा: कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए अभी तक कोई सटीक उपचार उपलब्ध नहीं हो सका है. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को जरुरी सावधानी बरतकर रोका जा सकता है. इस दिशा में सरकारी संस्थानों के अन्य सहयोगी संस्थाएं भी निरंतर कार्य कर रही है ताकि देश में कोरोना संक्रमण को सामुदायिक प्रसार में तब्दील होने से बचाया जा सका. इसको लेकर एफएसएसएआई( फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) ने फ़ूड हाइजीन एवं उपभोक्ताओं में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा एवं पोषण गाइडलाइन्स जारी की है. जिसमें खाद्य पदार्थों की खरीदारी, डिलीवरी पॉइंट्स से खाना आर्डर करने, खाद्य पदार्थों की साफ़-सफ़ाई सहित खाना बनाने के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की विस्तार में जानकारी दी गयी है.

खाद्य पदार्थों की खरीदारी के समय रहें सतर्क

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकारी प्रयासों के इतर आम लोगों को दैनिक खाद्य पदार्थों की खरीदारी के दौरान सतर्क रहने की सलाह एफएसएसएआई ने दी है. इसके लिए खाद्य पदार्थों की खीरदारी के वक्त सावधान रहने की बात बताई गयी है. ग्रोसरी या किराना स्टोर में जाने से पूर्व मास्क एवं ग्लोब्स के इस्तेमाल करने, भीड़-भाड़ वाले स्टोर में जाने से बचने, ऑनलाइन पेमेंट करने, स्टोर में अन्य लोगों से सामाजिक दूरी बनाने, स्टोर में जाने के लिए अलग से कपड़ों के इस्तेमाल करने जैसी सावधानियाँ बरतकर संक्रमण से बचा जा सकता है. वहीं स्टोर में अन्दर भी कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत पर जानकारी दी गयी है. यह बताया गया है कि स्टोर में जाने के बाद उन्हीं चीजों को छुए जिन्हें खरीदना हो, स्टोर के अंदर काउंटर या कॉमन छुए जाने वाली चीजों को स्पर्श नहीं करें, अपनी आँख, मुँह एवं नाक को स्टोर के भीतर नहीं छुएं. घर पहुंचने के बाद अपने जूते,कपडे एवं खीरदारी वाली बैग को अलग कर रखें. साथ ही इसके बाद हाथों को अच्च्गी तरह साफ़ करें एवं मोबाइल को भी सैनिटाइज्ड करें.

खाद्य पदार्थों की सफाई भी है जरुरी

बाजार से खरीदे गए फल, सब्जियां, पैक्ड मिल्क, मिट एवं अंडे एवं अन्य खाद्य पदार्थों की सफाई करना जरुरी है. फल एवं सब्जियों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ़ करें या पानी में 50 पीपीएम क्लोरीन मिलाकर इसे साफ़ करें. कभी भी फल एवं सब्जी को डिसइन्फेकटेंट्स से, क्लीनिंग वाइप या साबुन से साफ़ नहीं करें. सैनिटाइजर का भी उपयोग फल एवं सब्जी को साफ़ करने के लिए कभी नहीं करें. पैक्ड दूध को घर लाने के बाद पैकेट को अच्छी तरह पानी से धोएं. तुरंत पैकेट को नहीं काटें बल्कि पैकेट सूखने के बाद ही दूध बाहर निकालें. मिट या अंडे को फल एवं सब्जियों के साफ़ करने के बाद ही करें. बहते हुए नल के पानी से मिट को अच्छी तरह साफ़ करें. जरूरत से अधिक अंडों की खरीदारी नहीं करें.

डिलीवरी प्लेटफार्म से खाना आर्डर करने में भी बरतें सावधानी

डिलीवरी बॉय जब खाना आपके यहाँ पहुँचाने आये तब उससे दूरी बनाकर ही खाना लें. कोशिश करने खाने का पेमेंट ऑनलाइन किया जा सके. फ़ूड पैकेट लेने के बाद इसे तुरंत इस्तेमाल करने की जगह किसी खाली जगह पर इसे कुछ देर के लिए रखें. पैकेट खोलने के बाद कवर को डस्टबिन में डालें. इसके बाद हाथों की साबुन या अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर से साफ़ करें.


खाना बनाते समय भी संक्रमण फैलने का हो सकता है खतरा

खाना बनाते समय अधिक स्वच्छता का ध्यान रखने की जरूरत बताई गयी है. गाइडलाइन्स के अनुसार इन बातों का ख्याल रखने की सलाह दी गयी है:
• किसी को यदि फ्लू के लक्षण हो तो वह खाना नहीं बनायें
• बर्तन एवं चाकू की अच्छी तरह से सफाई करें
• पके हुए खाने को अच्छी तरह ढक कर रखें
• खाना बनाने से पूर्व हाथों को साबुन या अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर से साफ़ करें. खाना खाने से पहले भी हाथों की अच्च्गी तरह से सफाई करना जरुरी है
• खाने के स्वाद को चेक करने के लिए खाने में अपनी उँगलियाँ नहीं डालें

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि किरासन तेल के सभी सर्वजनिक वितरण उपभोक्ताओं को यह जानना आवष्यक है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानों से प्राप्त होने वाले किरासन तेल का निर्धारित दर क्या है.

उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के तहत प्रत्येक परिवार को 1 लीटर किरासन तेल देय है. इसके लिए विभाग द्वारा उपभोक्ता परिवार को तीन श्रेणी में बाटा गया है. इसमें एनएफएसए और नान-एनएफएसए को प्रति परिवार 1 लीटर किरासन तेल उपलब्ध कराना है तथा इसके लिए उपभोक्ता द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकानदार को 14 से 15 रुपये देना है. इसी तरह जो तीसरी श्रेणी के परिवार/लाभुक हैं उनमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी, छात्रावास, रैन-बसेरा, दलित कॉलोनी इत्यादि में रहने वाले परिवारों/लाभुकों को ठेला भेंडर के माध्यम से प्रति परिवार 1 लीटर किरासन तेल के देय है जिसके लिए 14 से 15 रुपया उपलब्ध कराना है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल गरीबों और बेसहारों का सच्ची हितैषी है और लालू प्रसाद उनके सच्चे मसीहा. उक्त बातें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहीं. उन्होंने अपने आवास पर लालू प्रसाद के 73 वें जन्मदिवस पर गरीबों के लिए भोज का आयोजन किया था.

श्री परवेज ने कहा कि लालू जी की इच्छा थी कि उनके जन्म दिन पर केक आदि काटने की बजाय गरीबों को भोजन कराया जाए. लोगों ने भरपेट खाना खाया और उनके दीर्घायु, स्वस्थ और जल्द रिहा होने की कामना की. उन्होंने कहा कि आज बिहार के समक्ष देश के कोने-कोने से प्रवास से लौटे भाइयों को रोजगार उपलब्ध कराने और कमजोर तबके के लिए रोजी रोटी का इन्तेजाम करने की विकराल समस्या है. मगर राज्य की नीतीश सरकार इसपर ध्यान देने या योजना बनाने की बजाय चुनाव मोड में चली गयी है. यहां तक कि केंद्र सरकार भी गरीबों का इन्तेजाम करने की बजाय बिहार में हजारों करोड़ खर्च कर वर्चुअल रैली कर रही है. उस पैसे से कितने ही लोगों को दो वक्त का खाना मिलता.

श्री परवेज ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासियों को वापस लाने का मामला हो या उनके पुनर्वास का मुद्दा, उद्योग लगाना हो या भ्रष्टाचार पर अंकुश हर मोर्च पर नाकाम है. राज्य में कानून के राज की जगह अफसर शाही की तानाशाही चल रही है. डबल इंजन की सरकार में जनता कोरोना और भूख की डबल मार सहने को मजबूर है. यह समय कोरोना के साथ लोगों को भूख से मरने से बचाने का है. श्री परवेज ने कहा कि हम सभी जनता और गरीबों के साथ हैं किसी को भूखे सोने नहीं दिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उद्योग संपन्न और कृषि संपन्न आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण को मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने साढ़ा  फ्लाई ओवर नीचे से दारोगा राय चौक होते हुए ब्रहमपुर तक स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने का निर्देश दिया है.

साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र में जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. शहर में चापाकल मरम्मती को लेकर उन्होंने पीएचईडी अभियंता से पूरी जानकारी ली. कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि शहर में 31 चापाकलों की मरम्मति करायी गयी है और प्राप्त सूची के अनुसार जो शेष बचे हैं उसे शीघ्र हीं चालू करा दिया जाएगा.

बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में छपरा छपरा निगम के नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, निदेशक डीआरडीएी सुनिल पाण्डेय, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, नगर पंचायतां के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, वुडको के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर में जलजमाव की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने खनुआ नाला के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाने और शहर को जल जमाव से मुक्त करने का निर्देश दिया है. बुधवार को उन्होंने बुडको व निगम पदाधिकारियों के साथ इसपर बैठक की. इस दौरान बुडको के सहायक अभियंता श्री आनंद के द्वारा बताया गया कि खनुआ नाला भाग एक में 1450 मीटर नाले की पूरी सफायी करनी है. जबकि इसके दूसरे भाग में 1750 मीटर जो करीमचक से स्लूईस गेट तक है, नाले की सफायी कर दी गयी है और उसके वाल का पक्कीकरण कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि बी सेमिनरी स्कूल के पास नाले के उड़ाहीं का कार्य पूर्ण हो गया है और 200 मीटर पक्कीकरण का कार्य भी किया गया है. सहायक अभियंता ने बताया कि वर्तमान में तीन कोनिया से पुरानी गुरहट्टी, कोर्ट कैम्पस, जजेज कॉलोनी के पीछे वाले हिस्से में सफायी का कार्य किया जा रहा है.

पम्प लगाकर निकाला जा रहा शहर का पानी

शहर को जल जमाव से मुक्ति के लिए 16.5 एचपी के 4 समरसेबुल पंप और एक डीजल पंप, 10 एचपी के 2 तथा 7.5 एचपी के 2 पंप लगाये गये हैं. स्लूइेस गेट के पास दो, करीमचक के पास एक वीसेमिनरी के पास दो तथा साढ़ा ढाला के पास एक पंप लगा हुआ है.

निचले इलाके में जल निकासी हेतु तीन होंडा पंप और नमामि गंगे के तहत् प्राप्त पंप का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सहायक अभियंता ने बताया कि 16.5 एचपी का दो और पंप एक सप्ताह के अंदर प्राप्त हो जाएगा. इससे शहर में जल जमाव की स्थिति नहीं आने दिया जाएगा. जिलाधिकारी के द्वारा जेल गेट के सामने और गुदरी के पास हो रहे जल जमाव की समस्या को दूर कराने का निर्देश दिया गया.Sha

0Shares