Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है अब तक 436 मरीज में 326 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

इसे भी पढ़ें: #LOCKDOWN: छपरा में क्या खुलेगा क्या नहीं? जारी हुई सूची, देखिये

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 14350सैंपल लिए गए. जिसमें 422 मरीज कोरोना वायरस जिसमें 312 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 115 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 125 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 74 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

इसे भी पढ़ें: सारण डीएम ने दिया निर्देश, कहा- लॉकडाउन का कड़ायी से हो अनुपालन

 

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है. जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा लॉक डाउन का अनुपालन कड़ाई से हो इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया है.

लॉकडाउन की अवधि में सरकारी एवं निजी अस्पताल तथा मेडिकल प्रतिष्ठान खुले रहेंगे. जन वितरण प्रणाली की दुकान, ग्रॉसरी, फल, सब्जी, दूध, मिल्क बूथ, मीट, मछली पशु चारा की दुकान, बैंक, बीमा ऑफिस, एटीएम, आईटी सर्विसेज, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट सेवा, ब्रॉडकास्टिंग एवं केबल सर्विस, आई टी, इ कॉमर्स, पैट्रोल पंप, एलपीजी पैट्रोलियम, विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन, वितरण इकाई, कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउस सर्विस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस को छोड़कर अन्य व वाणिज्यिक एवं निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

होटल, मोटल, लॉज, रेस्टोरेंट, ढाबा केवल होम डिलीवरी के लिए खुलेंगे. सभी शैक्षणिक, प्रशिक्षण, शोध, कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे. ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा चालू रहेंगे. सभी धर्म स्थल सार्वजनिक पूजा के लिए बंद रहेंगे. इस स्थलों पर कोई धार्मिक भीड़ नहीं लगेगी. सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, एकेडमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह प्रतिबंधित किए गए हैं. सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान खुलेंगे. टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा को छोड़ अन्य ट्रांसपोर्ट सर्विस निलंबित किए गया है. आवश्यक सेवा एवं माल ढुलाई वाले वाहन चलेंगे. सभी सरकारी वाहन एवं प्राइवेट वाहन जो सरकारी कार्यालयों में कार्यरत हैं वह चलेंगे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा में सख्ती से लॉक डाउन का पालन करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार सरकार द्वारा कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉक डाउन घोषित किया गया है. उन्होंने सारण जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन का निर्देश दिया है.

लॉक डाउन की अवधि में सरकारी एवं निजी अस्पताल तथा मेडिकल प्रतिष्ठान खुले रहेंगे. जन वितरण प्रणाली की दुकान, ग्रॉसरी, फल, सब्जी, दूध मिल्क बूथ, मीट मछली, पशु चारा की दुकान, बैंक, बीमा ऑफिस, एटीएम, आईटी सर्विस, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट सेवा, ब्रॉडकास्टिंग एवं केबल सर्विस ई-कॉमर्स, पेट्रोल पंप, एलपीजी पेट्रोलियम, विद्युत उत्पादन इकाई एवं सेवा कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउसेस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस को छोड़कर अन्य सभी एवं निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

होटल, मोटेल, लॉज रेस्टोरेंट, ढाबा केवल होम डिलीवरी के लिए खुलेंगे सभी निर्माण गतिविधियों एवं उससे संबंधित दुकानें कृषि से संबंधित सभी कार्य एवं उससे जुड़े दुकान खुलेंगी सभी शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आधी बंद रहेंगे.ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा चालू रहेगी. सभी धार्मिक स्थल सार्वजनिक पूजा के लिए बंद रहेंगे इन अवसरों पर कोई धार्मिक भीड़ नहीं लगेगी. सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, एकेडमिक सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह प्रतिबंधित किए गए हैं.

सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान खुलेंगे, टैक्सी और ऑटो, रिक्शा को छोड़कर अन्य ट्रांसपोर्ट सर्विस निलंबित कर दिया गया है. आवश्यक सेवा एवं वाले वाहन चलेंगे सभी सरकारी कार्यालय में कार्यरत वाहन चलेंगे.

0Shares

Chhapra:  हथुवा राज के छपरा ब्रांच के इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने CBSE. परीक्षा में 90 % से ऊपर अंक लाकर अपना परचम लहराया है. कुल 12 विधार्थियों ने 90 % से ऊपर अंक लाया है. जिसमें आंचल मेधातिया ने 95.4% अंक, श्रेया सोनी 93.4%, हिमान्शु 92.2, सैफा इकबाल 92.0℅ सदीका सिद्दीकी 91.4%, आयन शकील। 91.4%, आलिया कयूम 91.4 %, रानी 90.8%, आदित्या कुमारी 90.8%,अभीराज 90.6%, बंटी राज 90.4, बादल कुमार 90% आदी ने बेहतर अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है. मौके पर स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार एवं शिक्षकगण गौरव सिन्हा, मो सुलेमान, अरविंद कुमार, साकेत श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य हेतू शुभकामना दी है.

0Shares

Chhapra/ Daudpur: बुधवार को CBSE ने दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. जिसमें सारण जिले के दाउदपुर के बंगरा स्थित जे डी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने  बेहतरीन प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के छात्र सचिन कुमार ने सबसे ज्यादा 96.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है. विद्यालय के 20 से अधिक छात्रों से 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं. वहीं कुल 97% छात्र पास हुए हैं.

वहीं स्कूल के छात्र दुर्गेश कुमार सिंह को 94.4, मोहम्मद बलाला को 94.2, उत्कर्ष राज को 93.4, सूरज कुमार को 93.0, निशु को 93.0, सुमित कुमार को 92.4, अनुष्का गोस्वामी को 92.2, ख्याति कुमारी को 91.8, अनिमेश परासर को 91.6,सुमेध श्री को 90.8, नीतीश राज को 90.4, सामर्थ कुमार को 90.4, अमित कुमार सिंह को 90 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं

JD पब्लिक स्कूल के निदेशक ने बताया कि हमारे छात्रों ने इस बार CBSE परीक्षा में स्कूल का नाम पूरे सारण में रौशन किया है. निदेशक ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

इससे पहले सोमवार को CBSE ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. जिसमें विद्यालय कई छात्र-छात्राओं ने 95% से अधिक अंक लाकर जे डी पब्लिक स्कूल और एबीसी ट्यूटोरियल का नाम रोशन किया था. इसके बाद विद्यालय की ओर से 95% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को ₹20000 इनाम के तौर पर दिया गया.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सूबे में पुनः 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. छपरा शहर में लॉकडाउन के 1 दिन पूर्व बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लोग जरूरी सामान की खरीदारी करते दिखाई दे रहे है. लोगों का कहना था कि 15 दिनों लॉकडाउन काफी अहम होने वाला है. हम सब को मिलकर लॉकडाउन को सफल बनाना होगा और कोरोना को हराना होगा.

छपरा शहर के कई बाजारों में भीड़ भी देखने को मिल रही है. हालांकि लोगों का कहना है कि अगर अनलॉक के दौरान सावधानी बरती जाती तो फिर से लॉकडाउन की नौबत नहीं आती. सूबे में कोविड-19 की घटनाओं को मद्देनज़र यह फैसला सरकार ने लिया है. यह लॉकडाउन 31 जुलाई तक लागू रहेगा.

0Shares

पटना: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में एक बार फिर 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. पटना जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को नियंत्रित करने को लेकर गृह विभाग ने मंगलवार को लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी कर दिये.लॉकडाउन की तरह ही जरूरी सामान मसलन दवा, किराना, फल, सब्जी , मीट, मछली आदि की दुकानें खुली रहेंगी. अन्य दुकानें बंद रहेंगी. लेकिन फल, सब्जी, मीट, मछली आदि की दुकानें सुबह छह बजे से दस बजे तक और शाम में चार बजे से शाम सात बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गयी है.

क्या-क्या रहेगा बंद

भारत सरकार के तमाम कार्यालय बंद रहेंगे. साथ ही भारत सरकार से जुड़े स्वायत्त / अधीनस्थ कार्यालय और सार्वजनिक निगम बंद रहेंगे.

बिहार सरकार और स्वायत्त निकाय, निगम आदि के कार्यालय बंद रहेंगे.

अन्य सभी सरकारी कार्यालय के प्रमुख के मामले में 33% से अधिक कार्य शक्ति के साथ काम नहीं कर सकते हैं. जिला मजिस्ट्रेट की सूचना के अनुसार सरकारी कार्य होंगे. अन्य सभी कार्यालय केवल घर से काम करना जारी रख सकते हैं.

पटना हाई कोर्ट प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार न्यायिक कार्यों से संबंधित कार्यालय चलाये जायेंगे.

वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठान बंद हो जायेंगे.

सभी परिवहन सेवाओं को निलंबित कर दिया जायेगा.

कौन-कौन से कार्यालय खुले रहेंगे

भारत सरकार के डिफेंस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, ट्रेजरी, पब्लिक से जुड़ी सेवाएं मसलन पेट्रोलियम, सीएनजी, पीएनजी, आपदा प्रबंधन, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर, अर्ली वार्निंग एजेंसी के कार्यालय खुले रहेंगे.

बिहार सरकार के पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, फायर, इमरजेंसी सर्विसेज, आपदा प्रबंधन, इलेक्शन, जेल, जिला प्रशासन, ट्रेजरी, सैनिटाइजेशन, स्वास्थ्य, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, जल संसाधन, कृषि, पशुपालन का कार्यालय खुला रहेगा.

  • कौन-कौन से संस्थान, उपक्रम और प्रतिष्ठान खुले रहेंगे
    हॉस्पिल और उससे जुड़े तमाम मेडिकल सेवाएं, सरकारी व निजी दवाओं और उपकरण के मैन्यूफैक्चरिंग व डिस्ट्रिब्यूशन यूनिट खुले रहेंगे.
  • दवा दुकान, डिस्पेंसरी, मेडिकल उपकरण दुकान, लेबोरेटरी, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस की सेवाएं जारी रहेंगी.
  • मेडिकल सेवाओं से जुड़े तमाम कर्मियों मसलन, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ और अन्य स्टाफ को आने-जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी. वे निजी वाहनों से हॉस्पिटल या दुकान पर जा सकते हैं. मरीज भी इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल या नर्सिंग होम जा सकते हैं.
  • राशन दुकानें, भोजन, किराने की दुकानें, फल व सब्जी की दुकानें, दुग्ध और उससे जुड़े उत्पादों की दुकानें, मीट व मछली, चारा, कृषि से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी.
  • बैंक, इंश्योरेंस कार्यालय, एटीएम, कैश प्रबंधन, आई सेवाओं को मुक्त रखा गया है.
  • प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कार्यालय खुले रहेंगे.
  • दूरसंचार, इंटरनेट सर्विसेज, ब्रॉडकास्टिंग और केबल सर्विस के कार्यालय खुले रहेंगे और सेवाएं जारी रहेगी. आइटी और आइटी से जुड़ी सेवाएं केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही खुली रहेंगी. ज्यादा से ज्यादा घर से ही कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं.
  • पेट्रोल पंप, एलपीजी पेट्रोलियम व गैस के रिटेल और गोदाम खुले रहेंगे.
  • विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण यूनिट और सेवाएं जारी रहेंगी.
  • कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउसिंग सेवाएं, निजी सुरक्षा सेवाएं, होटल, मोटल, लॉज, आतिथ्य सेवाएं, रेस्तरां, ढाबा, भोजनालयों को केवल होम डिलीवरी के साथ खोलने की अनुमति है.
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय और मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार
  • रेलवे, वायु और रेल परिवहन क्रियाशील रहेगा.
  • पूरे बिहार में टैक्सियों, ऑटो रिक्शा आदि की अनुमति होगी.
  • उल्लिखित गतिविधियों के लिए निजी वाहनों को पूरे बिहार में अनुमति दी रहेगी.
  • गोदामों में लोडिंग और अनलोडिंग सहित बिना किसी बाधा के माल के परिवहन की अनुमति होगी.
  • सभी सरकारी वाहनों और सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों को ले जानेवाले निजी वाहनों को अपने कार्यालय के आई-कार्ड पर आने की अनुमति होगी.
  • सभी आवश्यक सेवा प्रदाताओं को केवल घर से कार्यस्थल तक जाने की अनुमति होगी.
  • निर्माण संबंधी दुकानों के कामकाज के साथ सभी निर्माण संबंधी गतिविधियों की अनुमति होगी.
  • कृषि संबंधी दुकानों के कामकाज के साथ-साथ सभी कृषि संबंधी गतिविधियों को अनुमति रहेगी.
0Shares

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है अब तक 422 मरीज में 302 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

इसे भी पढ़ें:  लूटपाट की फिराक में खड़े 3 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, व्यापारी की हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 13945 सैंपल लिए गए. जिसमें 422 मरीज कोरोना वायरस जिसमें 302 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 115 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 120 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 69 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

इसे भी पढ़ें: सारण के पानापुर में दो गांवों में मिले हिरण, लोगों ने वन विभाग को सौंपा 

0Shares

Baniyapur : मंगलवार को सुबह 4:00 बजे बनियापुर थाना अंतर्गत बनियापुर मेला के पास लूटपाट के फिराक में खड़े तीन अपराधियों को अवैध अग्नियास्त्र गोली और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसके संदर्भ में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी कर्मी शम्भू राय ग्राम हंसराजपुर, राजेश महतो, और सचिन गिरी सभी बनियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

सभी की गिरफ्तारी करके सघन पूछताछ की जा रही है. सारण एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई को बनियापुर थाना के अंतर्गत व्यवसायी के साथ लूटपाट एवं हत्या हत्या की गई थी. वह हथियार शम्भू राय के पास से बरामद कर लिया गया है. इसके अलावे शंभू राय लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया था. एसपी ने बताया कि हत्या कांड का अनुसंधान जल्द कराया जाएगा.

शंभू राय के पास से हत्या में प्रयुक्त कट्टा एक गोली तथा टीवीएस मोटरसाइकिल, राजेश महतो के पास एक कट्ठा, एक गोली से सचिन गिरी के पास से दो गोली बरामद हुआ है. गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस कर्मी में बनियापुर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, रामप्रीत प्रसाद बनियापुर थाना सशस्त्र बल मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के जे डी पब्लिक स्कूल और एबीसी ट्यूटोरियल के छात्राओं ने इंटर में काफी शानदार प्रदर्शन किया और बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को  पीबी सिंह द्वारा 20 हज़ार रुपये का चेक प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया. उन्होंने बताया कि 95% से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को विद्यालय की ओर से 20 हज़ार का चेक दिया गया है.

साइंस स्ट्रीम से विद्यालय की छात्रा निष्पा कुमारी जिन्होंने 96% मार्क अर्जित किए हैं 20 हज़ार का चेक दिया गया. वहीं अफ़रीना खातून को 95% अंक लाने के लिए 20 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की गई.

इसके अलावा कॉमर्स में ज्योति दुबे को 96% अंक लाने के लिए प्रोत्साहन राशि दिया गया. ज्योति कॉमर्स में सारण टॉपर भी हैं. इसके अलावा प्रीति को 95% अंक लाने के लिए ₹20000 का चेक देकर सम्मानित किया गया.

जेडी पब्लिक स्कूल के पीबी सिंह ने बताया कि बेटियां आगे बढ़ा रही हैं. इनका हौसला बढ़ाना जरूरी है इसलिए आज 95% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्राओं को ₹20000 का चेक देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में अब Rapid Antigen Test से कोरोना की जॉंच प्रारंभ हो गयी है, जिसमें लगभग 15 मिनट में ही जॉंच रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगा.

उक्त जॉंच से संबंधित 500 किट अभी जिले को प्राप्त हो गये हैं तथा अगले 2-3 दिनों में अतिरिक्त 500 कीट प्राप्त हो जायेंगे. उक्त विधि से जिला प्रषासन द्वारा घोषित Containment Zone में रहने वाले एवं अन्य बीमार व्यक्ति अथवा 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले बूढ़े-बुजुर्ग अथवा सर्दी-खांसी, जुकाम या बुखार से पीडि़त व्यक्तियों की जॉंच की जायेगी, जिससे जल्द-से-जल्द रिपोर्ट प्राप्त होगी.

सदर अस्पताल में सोमवार से उक्त विधि से जॉंच कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसमें 4.00 बजे अपराह्न तक 11 व्यक्तियों की जॉंच की गयी है, जिसमें 02 व्यक्ति पोजिटिव पाये गये हैं. जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को स्वयं उक्त जॉंच कार्य का पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है. उक्त जॉंच की सुविधा जल्द ही सोनपुर अनुमण्डल अस्पताल में भी प्रारंभ हो जायेगी.

इस प्रकार Rapid Antigen Test से प्रतिदिन 100 लोगों की जॉंच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही सदर अस्पताल में लगे Truenat मशीन से प्रतिदिन 150 व्यक्तियों की जॉंच की जा रही है तथा लगभग 150 व्यक्तियों का सैम्पल जॉंच हेतु IGIMS, पटना भेजा जा रहा है. इस प्रकार जिले में प्रतिदिन कुल 400 व्यक्तियों का सैम्पल प्राप्त कर कोरोना की जॉंच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के कुछ इलाकों में कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. बड़ा तेलपा मोहल्ला संक्रमित स्थान के उत्तर में योगेंद्र पंडित के घर के पास तक दक्षिण में गढ़ देवी मंदिर और पश्चिम में विक्रमा पंडित के घर के पास तक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

छपरा नगर निगम क्षेत्र के दर्शन नगर (शिल्पी सिनेमा के निकट) में एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित होने की सूचना पर संक्रमित स्थल के उत्तर में लक्ष्मण प्रसाद के घर तक, दक्षिण में शिव मंदिर और पश्चिम में नरेश सिंह के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. दहियावां मुहल्ले में संक्रमित स्थल के पूरब में संजय सिंह के घर के समीप और पश्चिम में मुन्ना प्रसाद के घर के समीप तक तो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. छपरा नगर निगम क्षेत्र की रोजा मोहल्ला में संक्रमित स्थल के उत्तर वरिष्ठ राय के घर के समीप दक्षिण में जयप्रकाश सिंह के घर के समीप पश्चिम में सुभाष कुशवाहा के घर के समीप तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

नई बाजार मोहल्ले में संक्रमित स्थल से उत्तर विद्युत बोर्ड की बाउंड्री, दक्षिण में केदार सिंह के घर के समीप तक, पूर्व में चंद्रिका सिंह के घर के समीप और पश्चिम में भोला चौधरी के घर के समीप तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और ना ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेनमेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा शहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

0Shares