#LOCKDOWN: छपरा में क्या खुलेगा क्या नहीं? जारी हुई सूची, देखिये

#LOCKDOWN: छपरा में क्या खुलेगा क्या नहीं? जारी हुई सूची, देखिये

Chhapra: सारण जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा में सख्ती से लॉक डाउन का पालन करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार सरकार द्वारा कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉक डाउन घोषित किया गया है. उन्होंने सारण जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन का निर्देश दिया है.

लॉक डाउन की अवधि में सरकारी एवं निजी अस्पताल तथा मेडिकल प्रतिष्ठान खुले रहेंगे. जन वितरण प्रणाली की दुकान, ग्रॉसरी, फल, सब्जी, दूध मिल्क बूथ, मीट मछली, पशु चारा की दुकान, बैंक, बीमा ऑफिस, एटीएम, आईटी सर्विस, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट सेवा, ब्रॉडकास्टिंग एवं केबल सर्विस ई-कॉमर्स, पेट्रोल पंप, एलपीजी पेट्रोलियम, विद्युत उत्पादन इकाई एवं सेवा कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउसेस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस को छोड़कर अन्य सभी एवं निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

होटल, मोटेल, लॉज रेस्टोरेंट, ढाबा केवल होम डिलीवरी के लिए खुलेंगे सभी निर्माण गतिविधियों एवं उससे संबंधित दुकानें कृषि से संबंधित सभी कार्य एवं उससे जुड़े दुकान खुलेंगी सभी शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आधी बंद रहेंगे.ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा चालू रहेगी. सभी धार्मिक स्थल सार्वजनिक पूजा के लिए बंद रहेंगे इन अवसरों पर कोई धार्मिक भीड़ नहीं लगेगी. सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, एकेडमिक सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह प्रतिबंधित किए गए हैं.

सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान खुलेंगे, टैक्सी और ऑटो, रिक्शा को छोड़कर अन्य ट्रांसपोर्ट सर्विस निलंबित कर दिया गया है. आवश्यक सेवा एवं वाले वाहन चलेंगे सभी सरकारी कार्यालय में कार्यरत वाहन चलेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें