Chhapra (18 जुलाई 2020) : सदर अस्पताल के ओपीडी को तीन दिन के लिए स्थगित कर दी गयी है. ऐसा निर्णय अस्पताल के कई कर्मियों के महामारी की चपेट में आ जाने के कारण लिया गया है.

अस्पताल प्रशासन बंदी के दौरान ओपीडी विभागों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कराएगी. जिसके बाद ही ओपीडी में कार्य शुरू हो पाएगा.

कोरोना महामारी से जहां पूरा देश लड़ रहा है. वहीं शहर में भी इन दिनों संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जहां आम नागरिक के साथ साथ अब अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों में भी इसके लक्षण दिखाई देने लगे है.

इस भयावह स्थिति से बचने को लेकर यह निर्णय लिया गया है कि शनिवार, रविवार और सोमवार को ओपीडी सेवा पूर्ण रूप से स्थगित रहेगी. हालांकि विभाग के अंदर जब तक पूर्ण रूप से सैनिटाइज का कार्य नहीं हो जाता है तब तक कोई भी मरीज या चिकित्सक ओपीडी में नहीं आएंगे.

विगत कुछ दिनों में अस्पताल के चिकित्सक तथा कर्मियों में करोना पॉज़िटिव पाया गया था. जिसके बाद सभी अस्पताल कर्मी काफी अलर्ट में हैं. जहां सैनिटाइज को लेकर प्रशासन अलर्ट दिख रहा है.

0Shares

Chhapra: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित बंगरा नहर से पुलिस ने 3 शव बरामद किया. नहर के शव बहने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि शनिवार की सुबह नहर में शव देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. लोगो ने बताया कि तीन शव थे जिसमें एक महिला और दो बच्चें थे. जिसमे से एक शव नहर के रास्ते नगरा थाना क्षेत्र में बह गया.

वही थानाध्यक्ष अब्दुल इस्लाम का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या कर महिला और बच्चों का शव नहर में फेंका गया है. नहर में पानी की धारा तेज है जिससे यह बहकर बंगरा के समीप पहुंचा है.  ग्रामीणों के देखने पर इसे कब्जे में लिया गया है. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया और मामले की जांच भी की जा रही है.

उधर शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गयी.महिला और 2 बच्चों के शव को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी. लोगों के अनुसार महिला के गर्दन पर निशान था वही बच्चों के गर्दन पर भी निशान थे.

0Shares

Daudpur: स्थानीय थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव में मछली मारने के विवाद में पंचायती के बाद जुर्माना वसूलने के दबाव पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा बम भी बरामद किया है. सभी घायलों को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरयूपार गांव के एक पोखरा में विगत माह मछली मारने के दौरान दो युवक पकड़े गए थे. जब उनसे पूछताछ की गई तो मछली मारने में तीन और लोगों के शामिल होने की बात बताई गई. जिसको लेकर एक पंचायती भी हुई थी.

पंचायती में दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद दोषियों के ऊपर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. तय समय-सीमा के अंदर जब जुर्माना नही दिया गया. इस बात पर दूसरे पक्ष ने कहा कि लॉक डाउन में मेरे पास अभी पैसे नही है. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया. देखते हीं देखते ईंट-पत्थर भी चलने लगे जहाँ बमबारी होने की सूचना दी गई. इट पत्थर चलने से कुछ देर तक भगदड़ की स्थिति बनी रही.

सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब तक करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके थे. दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए एकमा पुलिस आँचल की पुलिस दाउदपुर व मांझी पुलिस घटना-स्थल पर कैम्प कर रही है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के कई मुहल्लों को कंटेंमेंट जोन में बनाया गया है. इसके बाद इन इलाकों को सील करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए है.

 

शहर के दालदली बाजार में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की संक्रमित स्थल के उत्तर में शारदा भवन (रामचन्द्र प्रसाद के घर के पास), दक्षिण में मौला मस्जिद के पास पूरब और पश्चिम में राजा पैलेस कटहरी बाग से मुख्य सड़क खनुआ नाला की ओर तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

वहीं छोटा तेलपा में एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर संक्रमित स्थल के उत्तर में भोला मिस्त्री के घर के पास, पूरब में नासिर अली का घर तथा दक्षिण और पश्चिम में परती जमीन तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

नई बाजार वार्ड नं0 17 में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर संक्रमित स्थल के उत्तर में राजेन्द्र चौधरी के घर के पास, पश्चिम से पूरब ब्रम्हपुर जाने वाला मुख्य पथ तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

कृष्णापुरी में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर संक्रमित स्थल के उत्तर में राकेश राय के घर के पास, दक्षिण में हवाई अड्डा के पास, पूरब में अजय सिंह के घर के पास तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

अस्पताल चौक में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर संक्रमित स्थल के उत्तर में फतेह बहादुर सिंह के घर के पास, दक्षिण में मिनर्वा कोचिंग सेंटर के पास, पूरब में सरोज डेयरी के पास तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

नारायण नगर में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर संक्रमित स्थल के पूरब में के0 डी0 सिंह के मकान के पास, उत्तर में नेवाजी टोला चौक से नेहरू चौक जाने वाला मुख्य पथ तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी, छपरा सदर को समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड पार्षद के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए गए है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ0 दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

सारण जिले में फिलहाल 82 कंटेंमेंट ज़ोन एक्टिव है.

0Shares

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के भाठा व मनपुरवा गांव के बीच रुद्रपुर के समीप अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से वसूली के 60 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए.

घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि फ्यूजन फाइनेंस कंपनी की शाखा महाराजगंज से जुड़ा कर्मी नवीन कुमार सिंह आस-पास के गांव से जुड़ी महिला समूह से लोन के रुपये वसूली कर बाइक से जा रहा था. तभी रास्ते मे घात लगाये अपराधियों ने उससे रुपये छिनने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मी को चाकू मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और रुपये लेकर फरार हो गए. जानकारी मिलते हीं घटना-स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई.

सूचना मिलने पर मटियार के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश महतो कुछ लोगों की सहायता से घायल कर्मी को एकमा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे छपरा रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस जांच पड़ताल की. उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

0Shares

Chhapra: भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के घर में पुलिस के वेश में डकैती कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गयी रकम में से तीन हज़ार रुपये भी बरामद किये गए है.

भगवान बाज़ार थाना में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के पास से शुक्रवार की सुबह 3 अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ में थाना क्षेत्र में 10/11 जुलाई की रात संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के घर हुई डकैती में संलिप्तता को स्वीकार किया. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर डकैती में प्रयुक्त वर्दी तथा लूट के हिस्से का तीन हज़ार रूपया बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोहराम नट को एक कट्टा दो गोली, लूट के तीन हज़ार रुपये, प्रयुक्त पुलिस वर्दी एवं मोबाइल बरामद किया है. जबकि भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी रवि कुमार को एक कट्टा दो गोली और गुदरी राय चौक निवासी पप्पू कुमार को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सोहराम नट पर दाउदपुर और भगवान बाजार थाना में पूर्व से मामले दर्ज है. वही रवि कुमार पर तरैया और भगवान बाज़ार में मामला दर्ज है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक सह भगवान बाज़ार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, पु अ नि विकास कुमार, संतोष कुमार और भगवान बाज़ार थाना की टाइगर मोबाइल की टीम शामिल है.

क्या था मामला
10/11 जुलाई की रात रतनपुरा संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के के बोस के घर डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस डकैती को बड़े ही शातिर तरीके से पुलिस की वर्दी में खुद को पुलिस बताकर घर खोलवाकर अंजाम दिया गया था. जिसके बाद चिकित्सक ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.     

इसे भी पढ़ें: छपरा में पुलिस की वर्दी में चिकित्सक के घर घुसे डकैत, बन्दूक की नोंक पर की डकैती

0Shares

Chhapra: जिले में अब संध्या 6 बजे के बाद दुकानें बंद रहेगी. सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस आदेश को जारी कर दिया है जो 17 जुलाई से पूरे जिले में लागू होगा.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पूरे बिहार में 16 से 31 जुलाई तक lockdown है. ऐसे में 16 जुलाई को पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजारों में संध्या समय मे अत्यधिक भीड़ जुट रही है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पा रहा है. इसको देखते हुए पूरे जिले में संध्या 6 बजे के बाद सभी अनुमान्य व्यसायिक गतिविधि प्रतिबंधित रहेंगे.

श्री सेन का कहना है कि जनता के सुरक्षा जरूरी है. Lockdown के नियमों के तहत 16 जुलाई से आदेश जारी किया गया था. लेकिन बाजारों में भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होने के कारण विभागीय निहित प्रावधानों के आलोक में ऐसा निर्णय लिया गया है.

0Shares

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र के दारोगा राय चौक से अस्पताल के बीच वर्षा के दिनों में हो रहे जलजमाव को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गंभीरता से लिया है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस जल-जमाव की समस्या के निराकरण हेतु नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा, उप नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा, कनीय अभियंता नगर निगम छपरा एवं कनीय अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा की टीम बनाकर यहाँ की स्थलीय जाँच करायी है.

इस टीम के द्वारा जो प्रतिवेदन जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया गया उसमें बताया गया है कि यदि सड़क का ग्रेडियेन्ट दारोगा राय चौक से थोड़ा पहले से प्रारंभ करते हुए पीर बाबा मोड़ तक समानुपातिक रुप से नाला के ऊचाई के अनुरुप ऊंचा कर दिया जाय तो इस समस्या का निराकरण हो सकता है. इसके अतिरिक्त संबंधित नाले को भी बस स्टैंड की तरफ से होते हुए नगर निगम के मुख्य नाले में जोड़ने हेतु कलवर्ट का निर्माण कराया जाय तो पानी का बहाव सही हो जाएगा जिससे जल जमाव की समस्या से निजात मिल सकती है. इसके अतिरिक्त नाले की नियमित सफाई और उगाही आवश्यक है ताकि बारिस के दिनों में पानी का निर्बाध निकासी होती रहे.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा को संदर्भित पथ का ग्राडिऐंट समानुपातिक रुप से नाला के ऊचाई के अनुरुप करने एवं नाले को बस स्टैंड के तरफ से होते हुए मुख्य नाले में जोड़ने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

नगर आयुक्त, नगर निगम, छपरा को उक्त नाले की सफाई कराने को कहा है ताकि इस स्थल को जलजमाव की समस्या से मुक्त किया जा सके. साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा कृत कार्रवाई संबंधित रिपोर्ट की भी माँग की है.

0Shares

New Delhi: दुनिया के कई नामचीन हस्तियों के ट्विटर एकाउंट को हैकरों ने हैक कर लिया.

इन नामचीन हस्तियों में एलन मस्क, अमेरिकी नेता जो बिडेन, बिल गेट्स, पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा और एप्पल के ट्वीटर अकाउंट को कल हैक कर लिया गया.

हैक किए गए अकाउंटों पर पोस्ट के जरिए बिटकॉइन में दान मांगा गया. ट्विटर इस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: विद्यालय के मध्यान भोजन को खाने के बाद 23 बच्चों के काल के गाल में समा जाने की घटना ने सभी को झकझोर दिया था.

ठीक 7 वर्ष पूर्व 16 जुलाई 2013 को सारण जिले के मशरक प्रखण्ड के धर्मासती गंडामन गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्यान भोजन खाने से 23 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी थी.

इस घटना ने सारण के साथ साथ विदेशों में रह रहे लोगों को झकझोर दिया था. विश्व की सबसे बड़ी मध्यान भोजन योजना में एक लापरवाही ने मासूमों की जान ले ली थी.

इस घटना के बाद विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मीना देवी और उनके पति अर्जुन राय को आरोपित किया गया था. न्यायालय ने शिक्षिका के पति को बरी कर दिया था वही मीना देवी को दोषी मानते हुए 10 साल की सश्रम सजा और ढाई लाख रुपये जुर्माना एवम सात वर्ष की सश्रम सजा और सवा लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई. कोर्ट ने दोनों सजा को अलग अलग काटने का फैसला सुनाया था. फिलहाल मीना देवी जमानत पर है.

इस हृदर विदारक घटना को याद करते ही गांव के लोग आज भी सिहर उठते है. बच्चों के एक के बाद एक बीमार पड़ने और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचने की घटना याद करते ही लोगों के कहीं से आंसू छलक पड़ते है.

सारण की इस घटना के बाद सरकार प्राथमिक विद्यालयों के मध्यान भोजन के व्यवस्था पर संवेदनशील हुई और कई जरूरी प्रयास किये. साथ ही मशरक के गंडामन गांव में बच्चों की याद में स्मारक, नया स्कूल भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र समेत विकास के कई कार्य किये गए. प्रत्येक वर्ष अधिकारी गंडामन पहुंचते है और बच्चों को श्रद्धांजलि दी जाती है.

0Shares

Chhapra: RDS PUBLIC SCHOOL के विद्यार्थियों ने CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 में उच्च श्रेणी में उतीर्ण होकर विद्यालय परिवार एवं अपने माता पिता का नाम रौशन किया है. विद्यालय के छात्र वैभव राज ने 90.8%, अदिति 90.4%, आयुष 90.2, स्मृति सिंह 89.4%, सौम्य कुमारी 85%, सपना कुमारी 81%, चांदनी सिंह, 80.2% समेत कई छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है.

छात्र एवं छात्राओं के इस स्वर्णिम सफलता ने अपने सहचर छात्रों को भी अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है. बच्चों के इस सफलता पर विद्यालय निदेशक जगदीश सिंह ने खुशी जाहिर की है उन्होंने छात्रों को और अधिक परिश्रम करते हुए अपने जीवन में सफलता के उच्च प्रतिमान स्थापित करने के लिए मार्गदर्शित किया और शुभकामनाएं दी.

0Shares

छपरा: बुधवार को CBSE ने जब दसवीं का रिजल्ट घोषित किया तो छपरा के कई कोचिंग संस्थानों के छात्रों का काफी शानदार रहा. छपरा के अवन्ती क्लासेस के कई छात्रों ने 95% से अधिक अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया. संस्थान की छात्रा पलक सिन्हा ने सबसे ज्यादा 96.2 अंक लाकर अवंती क्लासेस का नाम रोशन किया है. संस्थान की छात्रा राशिका ने 95. 4 और वर्षा ने 95% अंक अर्जित किए हैं.


इसके अलावा हर्ष कुमार सिंह ने 93%, महिमा कौशिक ने 92. 8%, भव्या कुमारी ने किया में 91. 8%, अश्मी ने 91.2%, प्रियांशु ने 91.2, संभव वर्मा ने 91.2 ,एकलव्य कुमार ने 90.4 और अंकुर कुमार ने 90% अंक हासिल किए हैं. प्रबंधक ने बताया कि पिछली बार से इस बार का रिजल्ट काफी बढ़िया है. उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

0Shares