वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 05125/05126 छपरा-प्रयागराज रामबाग-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 12, 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को तथा प्रयागराज रामबाग से 12, 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को 09 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 12, 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को 09 फेरे के लिये छपरा से 10.05 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 10.42 बजे, सहतवार से 10.59 बजे, बाँसडीह रोड से 11.10 बजे, बलिया से 11.30 बजे, फेफना से 11.38 बजे, चितबड़ा गाँव से 11.46 बजे, करीमुद्दीनपुर से 12.00 बजे, यूसुफपुर से 12.14 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.40 बजे, नन्दगंज से 12.58 बजे, औंड़िहार से 13.20 बजे, वाराणसी सिटी से 14.25 बजे, वाराणसी जं. से 14.45 बजे, बनारस से 15.15 बजे, माधो सिंह से 16.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16.48 बजे, हंडिया खास से 17.18 बजे तथा झूंसी से 18.20 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 18.35 बजे पहुँचेगी।

05126 प्रयागराज रामबाग-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 12, 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को 09 फेरे के लिये प्रयागराज रामबाग से 21.55 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 22.25 बजे, हंडिया खास से 22.50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.15 बजे, माधो सिंह से 23.40 बजे, दूसरे दिन बनारस से
00.35 बजे, वाराणसी जं. से 00.55 बजे, वाराणसी सिटी से 01.20 बजे, औंड़िहार से 01.52 बजे, नन्दगंज से 02.13 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.45 बजे, यूसुफपुर से 03.05 बजे, करीमुद्दीनपुर से 03.21 बजे, चितबड़ा गाँव से 03.37 बजे, फेफना से 03.47 बजे, बलिया से 04.15 बजे, बाँसडीह रोड से 04.30 बजे, सहतवार से 04.42 बजे तथा सुरेमनपुर से 05.05 बजे छूटकर छपरा 06.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 14 कोचलगाये जायेंगे।

0Shares

महाकुम्भ मेला के दौरान छपरा-झूंसी-छपरा खंड पर 03 जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचलन

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु 05157/05158 छपरा-झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05127/05128 छपरा-झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी तथा 05129/05130 छपरा-झूंसी-छपरा कुम्भ
मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निम्नवत किया जायेगा।

05157 छपरा-झूंसी कुम्भ मेला विशेष अनारक्षित गाड़ी 14, 28 एवं 30 जनवरी तथा 03 फरवरी, 2025 को
04 फेरे के लिये छपरा से 12.30 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 13.00 बजे, सहतवार से 13.17 बजे, बाँसडीह रोड से
13.28 बजे, बलिया से 13.45 बजे, फेफना से 13.53 बजे, चितबड़ा गाँव से 14.04 बजे, करीमुद्दीनपुर से 14.16 बजे,
यूसुफपुर से 14.44 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.15 बजे, नन्दगंज से 15.44 बजे, औंड़िहार से 16.10 बजे, वाराणसी
सिटी से 17.13 बजे, वाराणसी जं. से 17.30 बजे, बनारस से 18.05 बजे, माधो सिंह से 18.46 बजे, ज्ञानपुर रोड से
19.05 बजे तथा हंडिया खास से 19.33 बजे छूटकर झूंसी 20.40 बजे पहुँचेगी।

05158 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला विशेष अनारक्षित गाड़ी 15, 26, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 04
फरवरी, 2025 को 07 फेरे के लिये झूंसी से 06.30 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 06.50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07.15
बजे, माधो सिंह से 07.35 बजे, बनारस से 08.20 बजे, वाराणसी जं. से 08.40 बजे, वाराणसी सिटी से 09.05 बजे,
औंड़िहार से 09.48 बजे, नन्दगंज से 10.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.45 बजे, यूसुफपुर से 11.20 बजे, करीमुद्दीनपुर
से 11.42 बजे, चितबड़ा गाँव से 12.02 बजे, फेफना से 12.12 बजे, बलिया से 12.45 बजे, बाँसडीह रोड से 13.00
बजे, सहतवार से 13.15 बजे तथा सुरेमनपुर से 13.37 बजे छूटकर छपरा 14.50 बजे पहुँचेगी।

05127 छपरा-झूंसी कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 14, 28, 29 एवं 30 जनवरी, 2025 को 04 फेरे के
लिये छपरा से 23.15 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.52 बजे, दूसरे दिन सहतवार से 00.15 बजे, बाँसडीह रोड से
00.27 बजे, बलिया से 00.45 बजे, फेफना से 00.56 बजे, चितबड़ा गाँव से 01.08 बजे, करीमुद्दीनपुर से 01.20 बजे,
यूसुफपुर से 01.34 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.00 बजे, नन्दगंज से 02.18 बजे, औंड़िहार से 02.50 बजे, वाराणसी
सिटी से 03.40 बजे, वाराणसी जं. से 04.00 बजे, बनारस से 04.15 बजे, माधो सिंह से 05.08 बजे, ज्ञानपुर रोड से
05.26 बजे तथा हंडिया खास से 06.16 बजे छूटकर झूंसी 07.45 बजे पहुँचेगी।

05128 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 27 जनवरी, 2025 को 01 फेरे के लिये झूंसी से
22.35 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 23.10 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.45 बजे, दूसरे दिन माधो सिंह से 00.05 बजे,
बनारस से 01.10 बजे, वाराणसी जं. से 01.30 बजे, वाराणसी सिटी से 01.55 बजे, औंड़िहार से 02.35 बजे, नन्दगंज
से 03.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 03.40 बजे, यूसुफपुर से 04.05 बजे, करीमुद्दीनपुर से 04.25 बजे, चितबड़ा गाँव से
04.45 बजे, फेफना से 04.57 बजे, बलिया से 05.20 बजे, बाँसडीह रोड से 05.35 बजे, सहतवार से 05.52 बजे तथा
सुरेमनपुर से 06.20 बजे छूटकर छपरा 07.30 बजे पहुँचेगी।

05129 छपरा-झूंसी कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 12, 13, 25, 26, 27 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11
एवं 25 फरवरी, 2025 को 09 फेरे के लिये छपरा से 18.30 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 19.05 बजे, सहतवार से
19.23 बजे, बाँसडीह रोड से 19.34 बजे, बलिया से 19.55 बजे, फेफना से 20.06 बजे, चितबड़ा गाँव से 20.14 बजे,
करीमुद्दीनपुर से 20.26 बजे, यूसुफपुर से 20.40 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.10 बजे, नन्दगंज से 21.30 बजे, औंड़िहार
से 21.56 बजे, वाराणसी सिटी से 22.55 बजे, वाराणसी जं. से 23.20 बजे, बनारस से 23.40 बजे, दूसरे दिन माधो
सिंह से 00.30 बजे, ज्ञानपुर रोड से 00.50 बजे तथा हंडिया खास से 01.22 बजे छूटकर झूंसी 02.25 बजे पहुँचेगी।

05130 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 13, 14, 15, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 03, 12
एवं 26 फरवरी, 2025 को 09 फेरे के लिये झूंसी से 13.30 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 13.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से
14.20 बजे, माधो सिंह से 14.40 बजे, बनारस से 15.40 बजे, वाराणसी जं. से 16.00 बजे, वाराणसी सिटी से 16.25
बजे, औंड़िहार से 17.00 बजे, नन्दगंज से 17.23 बजे, गाजीपुर सिटी से 17.50 बजे, यूसुफपुर से 18.13 बजे,

करीमुद्दीनपुर से 18.31 बजे, चितबड़ा गाँव से 18.47 बजे, फेफना से 18.57 बजे, बलिया से 19.20 बजे, बाँसडीह रोड
से 19.35 बजे, सहतवार से 19.47 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.07 बजे छूटकर छपरा 21.30 बजे पहुँचेगी।

इन गाड़ियों में सामान्य द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच
लगाये जायेंगे।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05297/05298 बलिया-पाटलीपुत्रा-बलिया विशेष गाड़ी का संचलन पाटलीपुत्रा से 10 जनवरी से 31 मार्च,2025 तक 81 फेरों के लिये और बलिया से 10 जनवरी से 31 मार्च,2025 तक 81 फेरों के लिये किया जायेगा।

गाड़ी सं-05298 बलिया-पाटलीपुत्रा विशेष गाड़ी 10 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक प्रतिदिन बलिया से 13:00 बजे प्रस्थान कर बाँसडीह रोड से 13:13 बजे, सहतवार से 13:47 बजे, रेवती से 14:03 बजे, दल छपरा हाल्ट से 14:09 बजे, सुरेमनपुर से14:16 बजे, बाकुल्हा से 14:25 बजे, माँझी हाल्ट से 14:34 बजे, गौतमस्थान से 14:53 बजे, छपरा से 15:20 बजे,छपरा कचहरी से 15:29 बजे, गोल्टेन गंज से 15:49 बजे, बड़ागोपाल से 16:01 बजे, अवतार नगर से 16:11 बजे, दिघवारा से 16:20 बजे, शीतलपुर से 16:27 बजे, नया गाँव से 16:34 बजे, परमानंद पुर से 16:44 बजे, भरपूरा से 17:31 बजे, दिघाब्रिज हाल्ट से 17:42 बजे छुटकर पाटलीपुत्रा पहुँचेगी ।

गाड़ी सं-05297 पाटलीपुत्रा-बलिया विशेष गाड़ी 10 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक प्रतिदिन पाटलीपुत्रा से 08:15 बजे प्रस्थान कर दिघाब्रिज हाल्ट से 08:22 बजे, भरपुरा पहलेजा घाट से 08:39 बजे, परमानंद पुर से 08:51 बजे,नया गाँव से 08:58 बजे,शीतलपुर से 09:06 बजे,दिघवारा से 09:15 बजे,अवतार नगर से 09:24 बजे,बड़ागोपाल से 09:41 बजे, गोल्टेन गंज से 10:07 बजे, छपरा कचहरी से 10:31 बजे, छपरा से 10:45 बजे, गौतमस्थान से 10:58 बजे, माँझी से 11:08 बजे, बाकुल्हा से 11:18 बजे, सुरेमनपुर से 11:27 बजे, दल छपरा हाल्ट से 11:33 बजे, रेवती से 11:39 बजे, सहतवार से 11:49 बजे, बाँसडीह रोड से 12:28 बजे छुटकर 12:45 बजे बलिया पहुँचेगी ।

यह विशेष गाड़ी में 08 मेमू रेक से चलाई जाएगी ।

0Shares

जनसुनवाई में 21 आवेदकों की एसपी ने सुनी समस्या

Chhapra: पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा पुलिस कार्यालय छपरा में जनसुनवाई की गई।

जनसुनवाई में आए 21 आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्या बताई।

पुलिस अधीक्षक ने सबके निराकरण हेतु आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई की बातें कहीं।

विदित हो कि पुलिस कार्यालय में सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं शुक्रवार लाइव वेबिनार के माध्यम से एवं प्रत्येक कार्य दिवस पर भौतिक रूप से 11 से 1 बजे तक जनसुनवाई की जाती है।

0Shares

जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला प्रतिरोध मार्च,मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

छपरा: जन सुराज के जिला इकाई द्वारा गुरुवार को पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर कथित लाठी चार्ज किए जाने तथा छात्रों के समर्थन में सत्याग्रह अनशन पर बैठे जनसुरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में छपरा शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला वहीं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। जन सुराज के जिलाध्यक्ष बच्चा राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए छपरा के जिला पारिषद कार्यालय गेट से चलकर नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक छपरा शहर होते हुए फिर नगरपालिका चौक पर पहुंच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष बच्चा राय ने कहा कि बिहार में तानाशाह की सरकार चल रही है। BPSC छात्रों की मांग थी कि परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्र हित में फिर से दोबारा 70 वीं बीपीएससी की परीक्षा आयोजित कराई जाए। इस मांग को भी सरकार ने अनसुना कर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर से अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। जिसे जनसुराज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रतिरोध मार्च तो एक विरोध का प्रतीक है, पूरे बिहार में अब लगातार आंदोलन किया जाएगा।

प्रतिरोध मार्च में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बच्चा राय, जिला महासचिव श्रवण महतो, अभियान संयोजक प्रियरंजन सिंह युवराज, मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, कार्यालय प्रभारी नवनीत यादव, वरिष्ठ नेता रामपुकार मेहता,सुरेश कुमार सिंह,अजीत सिंह,प्रीति रानी,अभय सिंह, पूर्व जिला पार्षद मनोरमा कुमारी, कविता सिंह, आरती सहनी,अतुल कुमार, म. आदिल , सत्येन्द्र प्रसाद,उषा देवी, नगनारायण कुशवाहा, सुरज कुमार,राजीव चौधरी,हनी सिंह, प्रमोद कुमार टुन्ना,राज नंदन राय, नूतन शर्मा,अशोक गुप्ता,संपत राही, भरत सिंह, संजना पासवान,मुकेश चौधरी,नीलेश सिंह,राजेन्द्र सिंह, विनोद मांझी,प्रभात गिरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (PMFME) एवं पीएम विश्वकर्म योजना की समीक्षा की गई।

पीएमईजीपी के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 231 के विरुद्ध 1201 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गये, इनमें से 184 आवेदन स्वीकृत किए गए तथा 76 आवेदकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराई गई है। विभिन्न बैंकों के पास 408 आवेदन लंबित है।

पीएमएफएमई के तहत निर्धारित लक्ष्य 340 के विरुद्ध 743 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए हैं, जिनमें से 142 स्वीकृत किए गए।

स्वीकृत आवेदनों में से 61 आवेदकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराई गई है। विभिन्न बैंकों के पास 198 आवेदन लंबित हैं।

जिलाधिकारी ने सभी लंबित आवेदनों की आवेदकवार कारण सहित सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उद्योग विस्तार पदाधिकारी के माध्यम से इन सभी आवेदन को से संपर्क कर उनके उद्यमशीलता की क्षमता एवं नियत का पता लगाकर मेरिट के आधार पर आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

पीएम विश्वकर्म योजना के तहत जिला में 13143 आवेदन (टेलर एवं मेशन को छोड़कर) में से 6886 आवेदन को दूसरे स्टेज के लिए अग्रसारित किया गया। इनमें से 6648 आवेदनों को तीसरे स्टेज के लिए अग्रसारित किया गया। तीसरे स्टेज पर 4344 आवेदनों को स्वीकृत किया गया।

जिलाधिकारी ने विभिन्न स्टेज पर लंबित आवेदनों की नियमानुसार जांच कर उन्हें अगले चरण के लिए अग्रसारित कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी प्रबंधक,उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिले को लगभग 985 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने सारण जिला अंतर्गत छपरा सदर प्रखंड के (एन०एच०-19) बिसेन टोला में बिशुनपुरा बाईपास पर (एन०एच०-19) लेफ्ट आउट छपरा पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा डोरीगंज बाजार से बिशुनपुरा तक प्रस्तावित एलिवेटेड पथ निर्माण का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने 89.95 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एन०एच०-19 लेफ्ट आउट छपरा सेक्शन पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 40.53 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित खैरा बीनटोलिया पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, सारण एवं सीवान जिला अंतर्गत 701.26 करोड़ रुपये की लागत से छपरा, एन०एच०-31, बलिया मोड़ मांझी-दरौली-गुठनी, (एन0एच0-227ए) पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी पथों के कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करें। यह काफी महत्वपूर्ण पथ हैं। इनके बन जाने से आवागमन सुचारु होगा, लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विशुनपुरा में भ्रमण के दौरान आम लोगों के द्वारा NH-31 पथ पर सुगम आवागमन हेतु नये एलिवेटेड पथ के निर्माण की आवश्यकता बतायी गयी है। इस समस्या के निराकरण के लिए सदर प्रखंड में डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा तक एलिवेटेड पथ का निर्माण किया जायेगा। इससे राजधानी पटना से छपरा आने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा।

वहीं छपरा शहर में सुगम आवागमन हेतु क्रमशः भिखारी ठाकुर ढाला, जगदम कॉलेज ढाला, गड़खा ढाला तथा राम नगर ढाला पर चार नए आर०ओ०बी० (रेल ओवर ब्रिज) का निर्माण कराया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी एवं जाम से मुक्ति मिलेगी।

सोनपुर में अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का समग्र विकास किया जायेगा। इसके तहत एन०एच०-19 फोरलेन से सीधे नखास क्षेत्र तक पथ के चौड़ीकरण होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

खैरा बिन टोलिया पथ का चौड़ीकरण कराया जायेगा। इससे पटना, सीवान, गोपालगंज आदि जाने के लिए लोगों को काफी सुविधा होगी तथा छपरा शहर के लोगों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा।

जबकि एकमा प्रखण्ड में भ्रमण के दौरान लोगों ने आवागमन की समस्या से अवगत कराया गया। इस समस्या के निराकरण के लिए एकमा मशरख पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा। इसके निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। 

 

0Shares

Patna/Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिले को लगभग 985 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 52 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन योजनाओं में 688.17 करोड़ रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन तथा 296.42 करोड़ रुपये की लागत से 20 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने सारण जिला अंतर्गत छपरा सदर प्रखंड के (एन०एच०-19) बिसेन टोला में बिशुनपुरा बाईपास पर (एन०एच०-19) लेफ्ट आउट छपरा पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा डोरीगंज बाजार से बिशुनपुरा तक प्रस्तावित एलिवेटेड पथ निर्माण का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने 89.95 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एन०एच०-19 लेफ्ट आउट छपरा सेक्शन पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 40.53 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित खेरा बीनटोलिया पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, सारण एवं सीवान जिला अंतर्गत 701.26 करोड़ रुपये की लागत से छपरा, एन०एच०-31, बलिया मोड़ मांझी-दरौली-गुठनी, (एन0एच0-227ए) पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी पथों के कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करें। यह काफी महत्वपूर्ण पथ हैं। इनके बन जाने से आवागमन सुचारु होगा, लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने 655 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल छपरा, सारण का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शैक्षणिक भवन का निरीक्षण कर व्यवहारिक प्रयोगशाला, कौशल प्रयोगशाला आदि का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल के ओ०पी०डी०, रजिस्ट्रेशन काउंटर और परामर्श कक्ष का भी जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छे ढंग से यहां अस्पताल का निर्माण हो गया है। इससे छपरा एवं आसपास के लोगों को इलाज कराने में काफी सहूलियत मिलेगी।

इस राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी किया जायेगा। इसके फंक्शनल हो जाने से मुझे बहुत खुशी हो रही है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल प्रांगण में मुख्यमंत्री ने सारण जिला के विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने सारण जिले के गड़खा प्रखंड स्थित ग्राम महमदा में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत सौंदर्गीकृत किये गये तालाब, (पेवर ब्लॉक पाथ-वे, छठ घाट), मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीण घाट और खेल मैदान का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब के चारो तरफ सीढ़ीनुमा घाट

का निर्माण करायें। हमलोग वर्ष 2019 से जल-जीवन-हरियाली अभियान का शुरुआत कर सभी सार्वजनिक कुओं, तालाबों, पोखरों आदि का सौंदर्गीकरण एवं जीर्णोद्धार करा रहे हैं ताकि जल संरक्षित रहे। विभिन्न विभागों एवं जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 6326 जीविका स्वयं सहायता समूहों के 75912 परिवारों को बैंक ऋण के रूप में प्रदत्त राशि का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 661 लाभार्थियों को 3 करोड़ 2 लाख 18 हजार 722 रुपये का सांकेतिक चेक, 1571 जीविका स्वयं सहायता समूहों को प्रदत्त सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत 15 करोड़ 73 लाख 95 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, ग्रामीण हाट मोहमदा की चाभी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सांकेतिक चेक, कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, कृषि यांत्रिकीकरण राज्य योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना का सांकेतिक चेक, समेकित विकास योजना के तहत व्यॉलर पॉल्ट्री फॉर्म का सांकेतिक चेक, समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत ‘मृत्यु लाभ’ का सांकेतिक चेक, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पुरस्कार का सांकेतिक चेक, बासगीत पर्चा, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक एवं दिव्यांगजनों के लिये बैट्री चालित ट्राई साइकिल की चाबी लाभुकों को प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने महमदा गांव में 7 लाख 50 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-199, मंगला टोला के जीर्णोद्धार कार्य, स्कूल के सामने पेवर ब्लॉक कार्य तथा सौंदर्गीकरण कार्य का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया।

राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महमदा के प्रांगण में आयोजित जीविका दीदियों से संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीविका समूह हम सभी महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। जीविका ने हमारी जिंदगी को बदल दिया है। जीविका से जुड़ने के बाद हम सबकी न सिर्फ आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है बल्कि परिवार में इज्जत भी बढ़ी है। इसके लिये हम सब आपके प्रति आभार प्रकट करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम केंद्र में मंत्री थे तो अनेक जगहों पर जाकर जीविका समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखते थे। हमने देखा कि बिहार में जीविका समूह की संख्या काफी कम है। काम भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा था। वर्ष 2005 में बिहार में जब हमलोगों की सरकार बनी तब हमने वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर जीविका समूहों की संख्या बढ़ानी शुरू की, जिसका परिणाम है कि वर्तमान बिहार में जीविका समूहों की संख्या 10 लाख 61 हजार हो गई है। जिनसे 1 करोड़ 31 लाख महिलायें जुड़ी हैं। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को जीविका दीदी हमने ही नाम दिया, जिससे प्रेरित होकर केंद्र ने पूरे देश में इसका नाम आजीविका रखा। शहरी क्षेत्रों में भी हमने जीवका समूहों का गठन शुरू कराया है।

अब तक 26 हजार महिलायें इससे जुड़ चुकी हैं। जीविका समूहों के माध्यम से दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और उनके भाषा में भी सुधार आया है। पहले महिलायें घर से बाहर निकलने में संकोच करती थीं। अब जीविका समूहों से जुड़कर अनेक प्रकार के कारोबार कर रही हैं। हम हर जगह जाकर इनके कामों को देखते हैं और

जो भी इनकी जरुरतें होती हैं उसे पूरा किया जाता है। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने एकमा प्रखंड के एकमा चट्टी में प्रस्तावित एकमा-मशरख पथ और एकमा डुमाईगढ़ पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का स्थल निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने 90 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एकमा-मशरख

पथ तथा 40 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एकमा-ताजपुर-डुमाईगढ़ पथ के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा अमृत राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, सारण प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र निलेश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर बुधवार को छपरा पहुंचे। यात्रा के दौरान उन्होंने विकसात्मक कार्यों का निरीक्षण, उद्घाटन और शिलान्यास किया।   

इसके बाद सारण समाहरणालय में समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने अधिकारियों से जिले में चल रही योजनाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सारण जिले में विकास का काफी काम कराया है फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गयी है उसे पूरा किया जायेगा।

समीक्षा के दौरान निम्न विषयों पर जानकारी दी।

  • विशुनपुरा में भ्रमण के दौरान आम लोगों के द्वारा NH-31 पथ पर सुगम आवागमन हेतु नये एलिवेटेड पथ के निर्माण की आवश्यकता बतायी गयी है। इस समस्या के निराकरण के लिए सदर प्रखंड में डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा तक एलिवेटेड पथ का निर्माण किया जायेगा। इससे राजधानी पटना से छपरा आने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा।

 

  • भ्रमण के दौरान विशुनपुरा बिसेन टोला में लोगों के द्वारा आवागमन की समस्या से अवगत कराया गया। इस समस्या के निराकरण के लिए एन.एच.-19 के छूटे हुए छपरा सेक्शन पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा। इससे पटना, छपरा, सीवान एवं गोपालगंज आने-जाने में सुविधा होगी।

 

  • एकमा प्रखंड में भ्रमण के दौरान लोगों के द्वारा आवागमन की समस्या से अवगत कराया गया। इस समस्या के निराकरण के लिए एकमा से डुमाइगढ़ (कि०मी० 0.00 से 10. ००) तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा। इस पथ पर छोटे-बड़े एवं भारी वाहनों का आवागमन होता है। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

 

  • एकमा प्रखण्ड में भ्रमण के दौरान लोगों ने आवागमन की समस्या से अवगत कराया गया। इस समस्या के निराकरण के लिए एकमा मशरख पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा। इसके निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

 

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

  • खैरा बिन टोलिया पथ का चौड़ीकरण कराया जायेगा। इससे पटना, सीवान, गोपालगंज आदि जाने के लिए लोगों को काफी सुविधा होगी तथा छपरा शहर के लोगों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा।

 

  • सारण तटबंध पर 40वें किलोमीटर से 80वें किलोमीटर तक पूर्व से स्वीकृत सिंगल लेन पथ को डबल लेन पथ किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सकेगा।

 

  • छपरा शहर में सुगम आवागमन हेतु क्रमशः भिखारी ठाकुर ढाला, जगदम कॉलेज ढाला, गड़खा ढाला तथा राम नगर ढाला पर चार नए आर०ओ०बी० (रेल ओवर ब्रिज) का निर्माण कराया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी एवं जाम से मुक्ति मिलेगी।

 

  • सोनपुर में अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का समग्र विकास किया जायेगा। इसके तहत एन०एच०-19 फोरलेन से सीधे नखास क्षेत्र तक पथ के चौड़ीकरण होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

 

0Shares

Chhapra: नए साल में सारणवासियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौगात दी है। प्रगति यात्रा के दौरान छपरा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का उदघाटन किया। 

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शुरू होने के बाद छपरावासियो को बेहतर मेडिकल सुविधा भी मिलने लगेगी।

बताते चले कि मार्च 2019 में इस मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रारंभ हुआ था। करीब 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ भूमि ली गयी है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण में करीब 425 करोड़ की लागत आई है। इस वर्ष से 120 छात्र-छात्राओं का एडमिशन भी शुरू हो जाएगा।

एनएच 19 और फोरलेन बाईपास दोनों साइड से मेडिकल कॉलेज पहुंचने की संपर्क सड़क भी बनायी जा रही है। करीब 500 सौ मरीज के इलाज की व्यवस्था इस मेडिकल कॉलेज में रहेगी। इस मेडिकल कॉलेज के कार्यरत होने से सारण ही नहीं सिवान और आसपास के जिलों के लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

 

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री #NitishKumar द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान सारण (छपरा) जिले के गड़खा प्रखंड के महमदा गांव में पोखरा, पेवर ब्लॉक पाथ वे, छठ घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ एवं मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीण हाट और खेल मैदान का उद्घाटन, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महमदा के नये भवन का शिलान्यास किया गया। साथ ही जीविका दीदियों के साथ जनसंवाद किया गया।

लाइव यहाँ देखिए 

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को प्रगति यात्रा के क्रम में सारण पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन ने जारी की है। 

मुख्यमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम:-

10:45 पूर्वाह्न:- बिसेन टोला, छपरा सदर प्रखंड (NH 19) आगमन एवं बिशनपुरा बाईपास पर स्थानीय समस्याओं के निराकरण के तहत (NH 19) लेफ्ट आउट छपरा सेक्शन पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा डोरीगंज बाजार से बिशनपुरा तक एलिवेटेड पथ के निर्माण के प्रस्ताव का अवलोकन

11:00 बजे पूर्वाह्न:- राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय छपरा के भवन का उद्घाटन तथा विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास कार्यक्रम

11:30 बजे पूर्वाह्न:- महमदा (गड़खा प्रखंड) आगमन एवं महमदा गांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पोखरा, पेवर ब्लॉक पाथ वे, छठ घाट का सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ एवं मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीण हाट और खेल मैदान का उद्घाटन, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महमदा के नए भवन का शिलान्यास तथा जीविका समूह के साथ जनसंवाद एवं लाभुकों को लाभ प्रदान करने का कार्यक्रम

12:20 बजे अपराह्न:- एकमा चट्टी (प्रखंड एकमा) आगमन एवं स्थानीय समस्याओं के निराकरण के तहत एकमा-मशरख पथ और एकमा-डुमाईगढ़ पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव का अवलोकन

1:30 बजे अपराह्न:- समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

2:30 बजे अपराह्न:- छपरा से पटना के लिए प्रस्थान

0Shares