छपरा नगर निगम की बोर्ड के बैठक में हंगामा, जमकर चलीं कुर्सियाँ
Chhapra: छपरा नगर निगम की बोर्ड की बैठक में जोरदार हंगामा हो गया। देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुँच गईं, इस दौरान जमकर कुर्सियाँ भी चलीं। गनीमत यह रही की किसी को चोट नहीं लगी। बीच बचाव कर किसी तरह से मामला शांत कराया गया और बैठक बीच में ही रोकनी पड़ी।
दरअसल शुक्रवार को छपरा नगर निगम की बोर्ड की बैठक शुरू हुई। विभिन्न मुद्दों पर पार्षदों ने अपने विचार प्रकट किए। इसी दौरान कुछ पार्षदों और महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता में बहस हो गई। देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके साथ ही एक दूसरे पर कुर्सियाँ भी चलने लगी। इस दौरान पार्षदों के आलावे पार्षद प्रतिनिधि भी हंगामे में कूद गए। जैसे तैसे सभी को शांत कराया गया।