मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का किया उदघाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का किया उदघाटन

Chhapra: नए साल में सारणवासियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौगात दी है। प्रगति यात्रा के दौरान छपरा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का उदघाटन किया। 

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शुरू होने के बाद छपरावासियो को बेहतर मेडिकल सुविधा भी मिलने लगेगी।

बताते चले कि मार्च 2019 में इस मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रारंभ हुआ था। करीब 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ भूमि ली गयी है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण में करीब 425 करोड़ की लागत आई है। इस वर्ष से 120 छात्र-छात्राओं का एडमिशन भी शुरू हो जाएगा।

एनएच 19 और फोरलेन बाईपास दोनों साइड से मेडिकल कॉलेज पहुंचने की संपर्क सड़क भी बनायी जा रही है। करीब 500 सौ मरीज के इलाज की व्यवस्था इस मेडिकल कॉलेज में रहेगी। इस मेडिकल कॉलेज के कार्यरत होने से सारण ही नहीं सिवान और आसपास के जिलों के लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें