Chhapra: पूर्वोत्तर एवं पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने गुरुवार को पटना-गोल्डेनगंज-छपरा का फुटप्लेट निरीक्षण कर संरक्षा और गति को परखा. इस दौरान उन्होंने वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण-छपरा जं रेल खण्ड का भी गहन निरीक्षण किया.

महाप्रबंधक, पटना से सेल्फ प्रोपेल्ड निरीक्षण यान से छपरा जं 11:30 पहुँचे और छपरा रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 एम.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(O&F) अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं छपरा के अधिकारी उपस्थित थे.

महाप्रबंधक एल.सी.त्रिवेदी ने छपरा जं स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, रनिंग रूम, स्वचालित सीढियों समेत पैदल उपरिगामी पुल का निरीक्षण किया और पुल पर से छपरा यार्ड रिमॉडलिंग, कनेक्टिंग लाइनों, सेकेण्ड एंट्री, आई लैंड प्लेटफार्म, होम प्लेटफार्म तथा पैदल उपरिगामी पुल के विस्तारीकरण योजना पर चर्चा की और उनकी प्रगति कार्यो की समीक्षा की.

इसके पश्चात महाप्रबन्धक प्लेटफार्म के बाहर गार्ड एवं ड्राइवर क्रू लाबी, गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया और उसके साफ-सफाई एवं रख-रखाव की व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया. उन्होंने छपरा स्टेशन के दूसरे छोर पर निर्माणाधीन सेकेण्ड इंट्री के वर्क ले आउट का अध्ययन किया और लम्बित कार्यों में तेजी लाने एवं पूरी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.

इसके उपरांत महाप्रबंधक ने छपरा कोचिंग डिपो का व्यापक निरीक्षण किया और कोचिंग डिपो के तकनीकी विकास हेतु कार्य योजना बनाने तथा नई तकनीकी के उपकरणों के स्थापना करने का निर्देश दिया. उन्होंने कोचिंग डिपो की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और परित्यक्त स्क्रैप के डिस्पोजल का निर्देश दिया. इस दौरान कोचिंग डिपो कार्यालय में नवनिर्मित डाटा एनालाईसिस सेन्टर का उद्घाटन कोचिंग डिपो अधिकारी हरिशंकर से कराया इसके साथ ही कोचिंग डिपो परिसर में नवविकसित उद्यान का उदघाटन स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार के हाथों कराया जिसमें महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज करायी.

महाप्रबंधक ने फ़ूड प्लाज़ा, अनारक्षित टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन मास्टर कार्यालय, कंप्यूटरिकृत यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित टिकट काउंटर एवं साधारण यात्री हाल का निरीक्षण किया और युटीएस काउंटर एवं साधारण यात्री हाल में सावधानी बरतने एवं कोविड-19 नियमों के कड़ाई पालन करने का निर्देश दिया.

उन्होंने एक औपचारिक वार्ता में बताया कि छपरा ग्रामीण एवं खैरा के बीच नवनिर्मित बाई पास लाइन बन जाने से माल यातयात में सुविधा हुई है. पूर्वोत्तर रेलवे पर माल ढुलाई के माध्यम से आय दुगना करने का प्रयास सफल हो रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी स्टेशनों पर कोविड-19 प्रोटोकाल नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: छपरा की प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ और छपरा विधानसभा   से  निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विजया रानी सिंह ने उपहार सेवा सदन परिसर स्थित अपने प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार और खील पुष्पों की वर्षा के बीच किया.

इस अवसर पर डॉ. विजया ने कहा कि वो छपरा की बेटी हैं और करीब चार दशकों से अपने पति डॉ. राजीब कुमार सिंह के साथ लगातार पीड़ित मानवता की सेवा करती आ रही हैं और तीस वर्षों से छपरा की दुर्दशा से परेशान हो कर चुनाव मैदान में उतरी हैं.

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नारी के सम्मान और सवाभिमान की रक्षा, छपरा को सुंदर, स्वच्छ और आरोगयपूर्ण बनाने की दिशा में हर संभव कारगर प्रयास करेंगी.

डॉ. विजया ने कहा कि वो राजनीतिज्ञ नहीं चिकित्सक हैं रोगों से लड़ना ही उनकी नीति और नियति है, जिस तरह से चिकित्सा के दौरान कभी हल्की गोली देने से लेकर गंभीर शल्य क्रिया तक करनी पड़ती है ठीक उसी तरह मौका मिलने पर छपरा को सालों से जकड़े रोगों से निज़ात दिलाएंगी.

0Shares

Chhapra: त्योहारों के मद्देनजर जयप्रकाश विश्वविद्यालय 23 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक बंद रहेगा. इस आशा की जानकारी देते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश पाल ने बताया कि नवरात्र एवं दुर्गा पूजा को लेकर 23 तारीख से 27 तारीख तक जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पठन-पाठन सहित सभी कार्य स्थगित रहेंगे.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के koiadmission.org वेबसाइट पर स्नातकोत्तर (एम. ए.) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दिया गया. विदित हो कि यह मात्र औपबंधिक सूची है, विद्यार्थी इसे अंतिम सूची कतई न समझें.

औपबंधिक सूची में यदि किसी विद्यार्थी को कोई त्रुटि दिख रहा है या कॉलेज बदलना चाहता है तो वे दिनांक 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2020 तक के बीच वेबसाइट पर जाकर अपना सुधार कर सकते हैं. स्नातक पाठ्यक्रम की औपबंधिक सूची कल तक जारी करने की प्रबल सम्भावना है. सूचना छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो. उदय शंकर ओझा के सौजन्य से डॉ दिनेश पाल पी.आर.ओ ने जानकरी दी.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा क्लब के अध्यक्ष लियो विकास ने अपने जन्मदिन पर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन और आर पी एफ थाना में फर्स्ट एड बॉक्स को स्थापित किया गया.

आर पी एफ थाना प्रभारी अनिरुद्ध राय ने लियो क्लब के कार्यों को सराहनीय बताया. इस अवसर पर अध्यक्ष लियो विकास कुमार, रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के सेंटर कोर्डिनेटर घनश्याम भगत, सदस्यों में अमित कुमार, रिंकी सिंह, धर्मेंद्र यादव, क्लब के सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष लियो अली अहमद, शुभम पाण्डेय, मनीष कुमार मनी इत्यादि सदस्यगण मौजूद थे.

0Shares

Chhpara: नवरात्री को लेकर लोग घरों में पूजा पाठ में व्यस्त है. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इस बार लोग पूजा पंडालों के निर्माण पर रोक है वही मंदिरों में स्थापित होने वाले प्रतिमाओं को लेकर कई जरुरी दिशा निर्देश जारी किये गए है.

नवरात्र के छठे दिन माँ भगवती के पट खुले. शहर के भगवान् बाज़ार मंदिर में प्रतिवर्ष स्थापित होने वाली देवी दुर्गा की प्रतीक के पट षष्ठी को ही खुलते है. बुधवार को देर शाम माता के पट खुले तो दर्शन के लिए लोग पहुंचे. शंख, घंटा, ढोल और नगाड़ों की ध्वनि के साथ माता के पट खोले गए. 

नवरात्री में इस बार मेला लगाने और प्रसाद वितरण पर कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रोक है. इन सभी दिशा निर्देश के बाच लोग भक्ति भाव से पूजा अर्चना में जुटे हुए है.     

0Shares

Chhapra: विधान परिषद की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर आज मतदान होगा. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में 5 जिलों के कार्यरत शिक्षक और विश्वविद्यालय शिक्षक मतदान करेंगे. कोविड के मद्देनजर इस चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी है मैदान में

ये है प्रत्याशी
1. लालू प्रसाद यादव
2. अशोक कुमार
3. रणजीत कुमार
4. केदार नाथ पाण्डे
5. चन्द्रमा सिंह
6. गणेश प्रसाद सिंह
7. लाल बाबू यादव
8. अनुजा सिह,
9. योगेन्द्र प्रसाद यादव
10. अवधेश कुमार
11. डा०ओम प्रकाश गुप्ता
12. जयराम यादव

बनाये गए 103 मतदान केंद
मतदान के लिए कुल 103 मतदान केन्द्र जिसमें पश्चिमी चम्पारण में 18, पूर्वी चम्पारण में 27, गोपालगंज में 18, सिवान में 20 तथा सारण जिला में 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

कुल 10371 मतदाता 

जिनमे सारण में 3448, सीवान में 2335, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में 1998, गोपालगंज में 1390 और बेतिया (पश्चिम चंपारण) में 1200 मतदाता है.

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8553 है वही 1785 महिला मतदाता है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदान को लेकर चुनाव कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है.

जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कर्मियों को जारी प्रतिनियुक्ति पत्र में विधानसभा का आवंटन भी कर दिया गया है जहाँ के विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी मतदान कराएंगे. द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मी अपने आवंटित पोलिंग पार्टी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर 29 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद सभी कर्मी अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय पर बनाये गए केंद्रों पर 1 नवम्बर को योगदान देगे. जहां उन्हें अंतिम प्रतिनियुक्ति पत्र देने के साथ साथ उन्हें चुनाव सामग्री प्रदान कर मतदान केंद्र के लिए भेजा जाएगा.

मतदान कार्यो की तैयारियों का जायजा लेने निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बनियापुर विधानसभा क्षेत्र और अमनौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कैप्टन जे एन पठानिया द्वारा राजपूत उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया.

श्री पठानिया ने सभी मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण की जानकारी ली साथ ही सभी कमरों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से चुनाव कार्यो के संबंध में सवाल कर उनके उत्तर को भी बताया. इस दौरान उन्होंने कई ऐसी जानकारी भी दी जिससे कि चुनाव के दिन कर्मियों को कोई परेशानी ना हो, साथ ही साथ उन्होंने चुनाव के दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन और विभिन्न कार्यो को भी बताया. केंद्र पर चुनाव प्रशिक्षण से वह संतुष्ट दिखे. इस दैरान प्रशिक्षक विजय कुमार विजयेंद्र भी मौजूद रहे.

0Shares

Nagra: खैरा बाजार स्थित चप्पल दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. दुकान से धुंए और आग की लपटों को उठता देख लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए खुद भी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए.

चप्पल और जूते की दुकान होने के कारण आग ने जल्द ही दुकान को अपने कब्जे में ले लिया. वही फायर ब्रिगेड भी पहुचने के बाद से फायर मैन ने आग पर पानी की बौछार डालकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से दुकान के अंदर रखे जूते चप्पल ने बड़ी तेजी से आग पकड़ ली और देखते ही देखते लाखो रुपये की सम्पति जलकर राख हो गई.

दुकान मालिक पप्पू कुमार सिंह उर्फ दिनेश सिंह ने बताया कि आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नही हो पाया है. वहीं इस सबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

0Shares

Manjhi: स्थानीय थाना पुलिस ने मोहम्मदपुर के लालपुर से एक कार से 100 लीटर देसी शराब जब्त किया. शराब कार की डिक्की में एक बोरी में छुपा कर रखी गई थी. थाना पुलिस ने कार चालक के साथ ही कार में सवार एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. कार चालक की पहचान छपरा साहेबगंज निवासी विजय जायसवाल और महिला की पहचान पटना सिटी थाना क्षेत्र के शरीफगंज निवासी शिवजी राय की पत्नी सोनामति देवी के रूप में हुई.

ड्यूटी पर तैनात एएसआइ श्याम किशोर यादव ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार से शराब लाई जा रही है. जिसपर त्वरित करवाई की गई. जांच के दौरान एक कार को रोका गया तो चालक ने कुछ भी बताने से इन्कार किया, लेकिन जब तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बोरी में रखी गई शराब बरामद हुई. कार चालक ने पुलिस को बताया कि उसे एक व्यक्ति को आमडाढ़ी के समीप छोड़ने की बात बताई गई थी. वही सोनामति ने अपना पता छपरा बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मजबूर होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा. मेरा काम सिर्फ इस बोरी को मुबारकपुर आमडाढ़ी पहुंचा देना था. इसके बदले में तस्कर मुझे तीन सौ रुपये देते.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी. विगत मंगलवार को शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जटही पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा हाउसिग कॉलोनी निवासी अधिवक्ता बबुआनंद द्विवेदी का 30 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार द्विवेदी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार वह किसी मित्र के नया बन रहे घर को देखने के लिए जटही पोखरा के समीप गया था. वहा चारदीवारी पर चढ़कर वह पोखर की ओर देख रहा था तभी पोखर में जा गिरा. काफी प्रयास के बाद उसके शव को रात्रि में पोखर से बरामद किया गया. सूचना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया.

वही मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव में शौच करने गए एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी अमित कुमार के रूप में की गई. वही गौरा ओपी क्षेत्र में भी शौच के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की पहचान थाना क्षेत्र के तेजपुरवा तेनुआ गांव निवासी 78 वर्षीय त्रिभुवन ठाकुर के रूप में हुई. वे दो दिन पूर्व शौच के लिए घर से बाहर निकले थे, जिसके बाद वापस नहीं लौटे थे. उनका शव चंवर के पानी से बरामद किया गया.

वही भेल्दी थाना क्षेत्र में भी बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई है. वृद्ध की पहचान 75 वर्षीय साहेब सिंह के रूप में की गई है. अलग-अलग थाना की पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 3 नवम्बर को सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर मतदान होना है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 10 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 28 हजार चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बुधवार से शहर के प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया.

मतदान को लेकर सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की अच्छी भीड़ थी. कर्मी मतदान को लेकर उत्साहित भी थे. कई केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की लंबी कतार भी देखी गयी. जिससे घंटो इन्तेजार के बाद कर्मियों ने अपना वोट डाला. मतदान के बाद कर्मियों ने उंगली पर लगी स्याही को दिखाकर अपने मताधिकार के प्रयोग को दिखाया.

चुनाव कर्मियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण के दौरान अपने मताधिकार को लेकर निर्वाची पदाधिकारी को प्रपत्र 12 में आवेदन दिया गया था जिसके बाद उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में वोट देने की सुविधा प्रदान की गई.

0Shares