Chhapra: सारण के काजीपुर गांव में शुक्रवार को बिजली करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. घटना मे प्रेम प्रकाश यादव और प्रिंस कुमार की तत्काल मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जाता है कि दोपहर को जब प्रेम प्रकाश यादव अपने खेत में धान काट रहे थे उसी वक्त कृषि फीडर पोल से उन्हें करंट लग गई.

घटना को देख कर बगल के खेत में काम कर रहा 10 वर्षीय प्रिंस उन्हें बचाने पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों की तत्काल मौत हो गई.

घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें निजी क्लिनिक ले गए, जहां उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया. भगवानपुर निवासी पंकज राय का बेटा प्रिंस कुमार और प्रेम प्रकाश यादव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सूचना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0Shares

कौन बनेगा छपरा का विधायक?

Comment Fast

0Shares

Doriganj: डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गाँव से एक 8 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है.

इस संबंध मे पश्चिमी बलुआ गाँव निवासी बच्चे के नाना शारदा राय ने स्थानीय थाने मे एक आवेदन दिया है. दिए आवेदन मे कहा गया है कि मेरा नाती गरखा थाना क्षेत्र के ठिकहा मरिचा गाँव निवासी मनोज राय का पुत्र 8 वर्षीय प्रीतम कुमार दो माह से मेरे घर पर रह रहा था. तीन नवम्बर को दोपहर मे खेलने के लिए बगल के ही हनुमान मन्दिर के पास गया था लेकिन शाम तक नही आने के बाद खोजबीन शुरु की गयी. जिसका अबतक कुछ पता नही चल सका.

जिसके बाद सभी संबंधियों के यहाँ खोजबीज किया गया लेकिन वहाँ भी कुछ पता नही चला. शारदा राय ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए थाने मे अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मामले मे आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जाँच की जा रही है.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला बस स्टैंड के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने एक यात्री को चाकू घोंप कर दो हजार रुपए तथा बैग लूट लिया.

गुरुवार को अहले सुबह बस स्टैंड के समीप हुई इस वारदात में घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह मशरक थाना क्षेत्र के मशरक गांव निवासी शत्रुघन साह के पुत्र अच्छेलाल कुमार है.

घायल यात्री ने बताया कि वह छपरा से दिल्ली जाने के लिए छपरा जंक्शन स्टेशन पर बुधवार की रात को गया था सुबह 3:05 पर उस की ट्रेन थी, लेकिन ट्रेन आने के पहले नींद लग जाने के कारण वह सोए रह गया और ट्रेन आकर चली गई. ट्रेन चली जाने के कारण यात्रा से वह वंचित रह गया और सुबह करीब 4:30 बजे मशरक अपने घर वापस जाने के लिए साढा ढाला बस स्टैंड पहुंचे. लेकिन इसी बीच बस स्टैंड के समीप तीन अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर लूटपाट की तथा विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया. यात्री को पीठ तथा बांह पर चाकू लगी है. चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के ब्रह्मपुर फीडर से 06 नवंबर को दिन में 3 घंटे के लिये विद्युत की आपूर्ति बंद रहेगी. शहर में चल रहे डबल डेकर पुल निर्माण कार्य को लेकर राजेंद्र सरोवर से निकलने वाले 11 केवी ब्रह्मपुर फीडर को दिन में 3 घंटे बंद रखा जाएगा.

इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ रजत कुमार ने बताया कि डबल डेकर पुल निर्माण को लेकर शहर के राजेंद्र सरोवर स्थित पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी ब्रह्मपुर फीडर को 6 नवंबर को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 02 बजे तक बंद रखा जाएगा.

जिसके कारण ब्रह्मपुर फीडर के भरतमिलाप चौक, हरदनबसु लेन, भगवान बाजार, काशी बाजार, अड्डा नंबर दो और चार, गुदरी बाजार, रामकृष्णपुरी, मासूमगंज, ब्रह्मपुर एवं अजायबगंज में विद्युत की आपूर्ति बाधित रहेगी. electi

0Shares

Chhapra: विधानसभा चुनाव के दूसरे दिन शहर में भयंकर जाम का नजारा देखने को मिला. चुनाव के दिन दुकानों के बंद होने और बाजारों के बंद होने के कारण लोगों की भीड़ आज सड़कों पर देखी गई. बड़ी संख्या में लोग के बाजार करने के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वाहन कई घंटों तक कतारों में लगे रहे और लोग परेशान रहे.

चुनाव के बाद लोग फिर से जाम से जूझते हुए स्थानीय प्रशासन और नेताओं को कोसते दिखे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम को जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी गड़बड़ी से बचा जा सके.

बुधवार को सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

आपको बता दें कि सारण के 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 नवंबर को मतदान हुए हैं. मतों की गिनती 10 नवंबर को होनी हैं. फिलहाल बिहार में एक चरण का चुनाव बाकी है जो 7 नवंबर को होगा. जिसके बाद मतों की गिनती की जाएगी. इस दौरान ईवीएम की सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. ईवीएम में सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र से कुल 144 प्रत्याशियों की किस्मत बंद है. किस प्रत्याशी ने किस विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की है इसका फैसला 10 नवंबर को सभी के सामने आएगा.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब नगर निगम की नींद भी खुल गई है नगर निगम के द्वारा गुरुवार की सुबह अभियान चलाकर शहर के प्रसिद्ध हथुआ मार्केट की सफाई की करवाई गई.

इस दौरान नगर निगम में के अधिकारियों के द्वारा मार्केट में लगने वाले जलजमाव के रोकथाम को लेकर सफाई कराई गई. वही मार्केट में शौचालय और यूरिनल की व्यवस्था करने की बातें कही गई. हथुआ मार्केट शहर का व्यावसायिक केंद्र है यहां लगभग 400 से 500 दुकानें है जहां खरीदारी के रोजाना हज़ारों लोग पहुंचते है.

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से हथुआ मार्केट की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम उदासीन रहा था. अब जब नगर निगम में नई मेयर आई हैं तो साफ-सफाई को लेकर नए सिरे से कार्य शुरू किए गए हैं.

देखना होगा की अब शहर की सफाई व्यवस्था कितनी दुरुस्त होती है.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के गंगौली छठ घाट पोखर से शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है. शव मिलने की ख़बर पूरे गांव में फैल गयी. देखते ही देखते छठ घाट के पर सैकड़ों लोगो की भीड़ जुट गई. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोखर से निकाल पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. शव की पहचान गंगौली उतर टोला निवासी रविरंजन सिंह के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है.

परिजन एवं स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत दिनों माता एवं पिता मतदान करने गए थे. मतदान करने के बाद 2 बजे लौटी तो आयुष घर पर नही था. परिजन खोजबीन में लग गए. लेकिन आयुष का कही पता नही चला. बुधवार को जैसे ही पता चला कि घर से उतर छठ घाट के पोखरा के पानी में औवधे मुह शव तैर रहा था.मशरक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मशरक लाया व शव को अंत परीक्षण हेतु छपरा भेज दिया है.

0Shares

Chhapra : शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला बस स्टैंड के पास अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत बुधवार को हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा खेमाजी टोला निवासी सुखदेव महतो के पुत्र किशुनदेव महतो बताए गए हैं.

बताया जाता है कि साढ़ा ढाला के पास सड़क पार करते समय अनियंत्रित बस ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के कारण मृतक के परिजनों में मातम छा गया है और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है. दुर्घटना का कारण अनियंत्रित ढंग से बस का परिचालन करना बताया गया है.

0Shares

Chhapra: त्योहारों के मद्देनजर रेलवे के द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे ने छपरा से टाटानगर स्टेशन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उक्त ट्रेन टाटा-छपरा एक्सप्रेस का क्लोन होगी जो उसी के समान स्टेशनों पर रुकेगी.

यह स्पेशल ट्रेन 05 नवंबर से 02 दिसंबर तक छपरा एवं टाटा के बीच चलेगी.

यहां देखें समय सारिणी

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच अबतक का सबसे बड़ा चुनाव सारण जिला में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 54.19 प्रतिशत मतदान हुआ. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के मतों का प्रतिशत 53.41 था. जिसमे इस बार एक फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.  

मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग जुटने लगे थे. मतदाताओं में उत्साह देखा गया. दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किये गए आकड़े की बात करें तो सोनपुर में सर्वाधिक 58 प्रतिशत मतदान हुआ. वही परसा में 56.78, माँझी में 55, तरैया में 54.3, बनियापुर में 53.89, मढ़ौरा में 54, छपरा में 53, अमनौर, गरखा में 53 प्रतिशत तथा एकमा में 51 प्रतिशत मतदान हुआ.

विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में एक बैलेट यूनिट मशीन को तकनीकी गड़बड़ी के कारण बदला गया अन्य सभी जगहों पर ईवीएम मशीन से सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया गया. गरखा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद वहां चुनाव कुछ देरी से शुरू हुआ. कुल मिलाकर मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया.

EVM में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के संपन्न होने के साथ ही सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 144 प्रत्याशियों की किश्मत EVM के मेमोरी में कैद हो गयी है. चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को आएंगे.

0Shares