Chhapra: छपरा शहर के ब्रह्मपुर फीडर से 06 नवंबर को दिन में 3 घंटे के लिये विद्युत की आपूर्ति बंद रहेगी. शहर में चल रहे डबल डेकर पुल निर्माण कार्य को लेकर राजेंद्र सरोवर से निकलने वाले 11 केवी ब्रह्मपुर फीडर को दिन में 3 घंटे बंद रखा जाएगा.
इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ रजत कुमार ने बताया कि डबल डेकर पुल निर्माण को लेकर शहर के राजेंद्र सरोवर स्थित पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी ब्रह्मपुर फीडर को 6 नवंबर को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 02 बजे तक बंद रखा जाएगा.
जिसके कारण ब्रह्मपुर फीडर के भरतमिलाप चौक, हरदनबसु लेन, भगवान बाजार, काशी बाजार, अड्डा नंबर दो और चार, गुदरी बाजार, रामकृष्णपुरी, मासूमगंज, ब्रह्मपुर एवं अजायबगंज में विद्युत की आपूर्ति बाधित रहेगी. electi