BIHAR ELECTION: SARAN RESULTS: सारण में कौन कहाँ से जीता, यहां देखिये

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के मतों की आज गणना होगी. सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर अपनी किश्मत आजम रहे कुल 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा.

सारण के दस विधानसभा सीटों में एकमा से 11, मांझी से 16, बनियापुर से 13, तरैया से 17, मढ़ौरा से 22, छपरा से 16, गरखा (अ०जा०) से 10, अमनौर से 14, परसा से 10 और सोनपुर से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिनके किश्मत का फैसला आज EVM से बाहर आएगा. जनता ने किसे अपना विधायक चुना है यह साफ हो जाएगा.

छपरा के जयप्रकाश नारायण प्रौधोगिकी संस्थान में बनाये गए मतगणना केंद्र में मतगणना होगी. मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है.

0Shares

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के सटीक और विश्वसनीय नतीजे

https://www.youtube.com/user/ChhapraToday

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आयेंगे. चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुआ था. विधानसभा चुनाव के परिणाम का लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहें है.

बात अगर एग्जिट पोल के आकड़ों की करें तो महागठबंधन की सरकार बिहार में बनती दिख रही है. वही एनडीए को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि परिणाम आज आयेंगे फिर यह तय हो जायेगा कि बिहार में तेजस्वी युग की होगी शुरुआत या फिर जनता नीतीश पर विश्वास जताएगी.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा में सोमवार को जमीनी विवाद में गोलीबारी में 2 लोग घायल हो गए.  घायल तेलपा निवासी मुकेश राय तथा नागेंद्र राय बताए जाते है.

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सभी लोग अपने जमीन के मापी कर बाउंड्री करा रहे थे तभी विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई जिसके बाद कुछ युवकों द्वारा घर में घुसकर गोली से वार कर घायल कर दिया गया. हालांकि घायल का कहना था कि सभी जमीनी विवाद को लेकर कई बार झड़प हो चुकी है. जिसको देखते हुए मामला कोर्ट में भी दाखिल है.

मौके पर नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार ने पहुंचकर तहकीकात कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के मतगणना के लिए जय प्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान में बनाये गये मतगणना केन्द्र पर होगी.

मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो के संयुक्त ब्रीफ्रिंग में जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है और आप सभी को पता होना चाहिए कि कार्य क्या है और इसे कैसे करना है.

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधान सभा के लिए दो-दो काउन्टीन हॉल बनाये गये हैं जिसमें सात-सात टेबुल पर मतगणना का कार्य संपन्न होगा. एकमा, बनियापुर, छपरा, गड़खा और परसा विधान सभा का मतगणना ग्राउण्ड फ्लोर पर तथा माँझी, तरैया, अमनौर, मढ़ौरा तथा सोनपुर विधान सभा का मतगणना प्रथम तल पर करायी जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित व्यक्तियों को पास जारी किया गया है. बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर में प्रवेष बर्जित किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिनकी जहाँ ड्यूटी है पूरी मुस्तैदी से कार्य करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी के अभिकर्ता के लिए मतगणना टेबुल के समीप स्थान निधारित कर दिया गया है जहाँ से वे आसानी से मतगणना का अवलोकन कर सकेंगे

जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना कक्ष के अंदर मोबाईल ले जाने पर पावंदी रहेगी. काउन्टींग एजेंट भी मोबाइल लेकर अंदर नही जाएेंगे. प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी काउन्टींग हॉल के अंदर प्रवेष नहीं करेंगे परन्तु काउन्टीन हॉल से लेकर स्ट्रांग रुम तक बनाये गये बैरिकेटिंग में जगह-जगह मुस्तैद रहेंगे और बिना अनुमति अपना स्थान नही छोड़ेंगे.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जगह-जगह ड्राप गेट बनाये गये है. विश्वविद्यालय गेट के पास बनाये गये ड्रप गेट के आगे प्रशासनिक पदाधिकारीयों को छोड़कर अभ्यर्थी के वाहन या कोई अन्य वाहन नहीं जा सकेंगे. सभी वाहन तीमुहानी पर रुक जाएगे और जय प्रकाश विश्वविद्यालय की तरफ पार्किग में लगेंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गए मतगणना केंद्र पर होगी.

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पूरे शहर में चौकसी रखी जाएगी. छपरा शहर के तीनों थानों को एलर्ट मोड में रहने का निदेष दिया गया है. किसी भी तरह के जुलूस या प्रदर्षन पर रोक रहेगी. तीनों अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेद्याज्ञा लागू रहेगी.

छपरा शहर के गाँधी चौक से ब्रम्हपुर चौक तक 16 स्थानों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्रिय पारा मिलीट्री बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा निदेष दिया गया है कि छोटी से छोटी घटना पर नजर रखी जाय तथा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को उपलब्ध करायी जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य के वरीय प्रभार में उप समाहर्त्ता डॉ गगन रहेंगे.

0Shares

Chhapra:  आज हर कोई यह समझ चुका है कि कोरोना के प्रति सतर्कता ही इसका समाधान है। जिले में बेहतर रिकवरी दर के साथ-साथ संक्रमण दर में कमी आई है। यह उत्साहवर्धक है, लेकिन किसी भी स्तर पर लापरवाही भारी पड़ सकती है। अभी पर्व-त्यौहार का समय शुरू हो गया है, ऐसे में कदम-कदम पर सावधानी जरूरी है। दूसरी बात यह कि मौसम बदल रहा है। इसलिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरूरत है।

तीन मूल मंत्र, जिससे होगा कोरोना का अंत :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि जहां तक हो सके पर्व- त्यौहार में भीड़-भाड़ से हर किसी को बचना चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए तीन मूल मंत्र का हर किसी को पालन करना चाहिए। मास्क का नियमित उपयोग, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहना और दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन बहुत जरूरी है। समुदाय की जागरूकता ही कोरोना को मात दे सकती है।

बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए ठंड तकलीफदेह समय :

डॉ झा के मुताबिक बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए जाड़ा तकलीफदेह समय होता है। जाड़े का समय बुजुर्ग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, दमा और हृदय रोगियों के लिए जोखिम भरा होता है। बीमार होने के कारण इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा इनमें अधिक होता है। इनके लिए बेहतर है कि ये घर में ही रहें। सामान्य व्यक्तियों के लिए भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

योग-व्यायाम और पौष्टिक आहार जरूरी :

ठंड में कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए योग-व्यायाम और पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है। शरीर को निरोग रखने में योग-व्यायाम का बहुत महत्व है। जाड़े में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में हल्दी दूध, तुलसी पत्ता, दालचीनी, अदरक, लौंग और गर्म पानी का सेवन बहुत लाभदायक होता है। प्राणायाम, अनुलोम-विलोम जैसे योगासन बुजुर्ग व्यक्ति घर पर रहकर भी कर सकते हैं।

कोरोना के प्रति सजग रहें, सतर्क रहें :

जिला प्रशासन की ओर से ‘सजग रहें, सतर्क रहें, परंतु भयभीत न हों’ का जो मंत्र दिया गया है, लोग उसका पालन करें। जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील भी की जा रही है कि जैसे ही कोरोना के लक्षण महसूस हों तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन :

• एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
• सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेसकवर या मास्क पहनें।
• अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
• आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
• छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

0Shares

Chhapra: शहर के बाजारों में इन दिनों रौनक एक बार फिर से देखने को मिल रही है. दुकानों में सजे सामान त्योहारों के पास आने का एहसास करा रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के कारण लगातार कई महीनों तक दुकानों के बंद रहने से उत्पन्न हुई आर्थिक मंदी झेल रहा व्यापार अब दीपावली के मौके को लेकर एक बार फिर से गुलजार होने की ओर है. दुकानदारों में बिक्री को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. जिससे बाजारों में रौनक लौट आई है. लोग अपने घरों के साज -सज्जा के लिए खरीदारी में जुटे नजर आ रहे हैं. दीपावली के अवसर पर दुकानदारों के द्वारा भी अपनी दुकानों को सजाया संवारा गया है. इस दिवाली में व्यापार को फिर से पटरी पर लाने के लिए सभी अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं. वहीं खरीदार भी अब बाजारों में दिखने लगे हैं.

दीपावली को लेकर शहर के तमाम मंडियों, सोना चांदी, ऑटोमोबाइल, मोबाइल की दुकान सज चुकी हैं. दुकानदार अब ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं.

आपको बता दें कि दीपावली का अवसर व्यापारियों के लिए एक खास अवसर होता है जब लोग अपनी जरूरत के सामानों को खरीदते हैं. खासकर सोना-चांदी और बर्तनों की खरीदारी खूब होती है.

0Shares

Baniyapur: दहेज में दो लाख रुपया के लिए ससुराल वालों द्वारा नव विवाहिता को किरासन तेल छिड़ककर जलाकर बेरहमी से हत्या का दिए जाने की प्राथमिकी मृतक के पिता ने दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में सिवान दरौंदा थाना के बगौरा गाव निवासी चन्द्रमा चौधरी ने बताया है कि अपनी पुत्री गुड़िया देवी की शादी धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार पिछले वर्ष पूंछरी निवासी मनोज चौधरी के साथ की गई थी.

जहा कुछ दिनों के बाद व्यपार करने के लिए मेरी पुत्री से दहेज में दो लाख रुपया की मांग कर पति मनोज चौधरी उसकी बहन संगीता देवी और सीमा कुमारी दिन रात अमानवीय ढंग से मारपीट करने लगे. साथ ही उसे प्रताड़ित करने लगे. कई बार जाकर समझने की कोशिश की गई.लेकिन परिवार के लोगों पर कोई असर नही हुआ. अंत मे 3 नवम्बर को पुत्री को जलाकर मार डाला गया.

इसकी सूचना मिलते ही पुछरी पहुंचा जहाँ आंगन में बेटी का शव पड़ा था. इस घटना में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

0Shares

Mashrakh: मशरक बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से 1 लाख 55 हजार रुपए निकाल घर जा रही शिक्षिका से मोटरसाइकिल सवार लूटेरों ने पीछे से शिक्षिका से बैग छीन फरार हो गए.

पीड़ित शिक्षिका की पहचान मशरक शास्त्री टोला गांव निवासी स्व हृदय प्रकाश सिंह की 58 वर्षीय पत्नी मीरा कुमारी के रुप में हुई. मामला है कि शिक्षिका अपने 20 वर्षीय बेटे अनमोल कुमार का युक्रेन में एडमिशन के लिए बैक से 1 लाख 25 हजार रूपया निकाल बैग में रखकर बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी कि शिव मंदिर से यदु मोड़ जाने वाली सड़क पर पीछे से मोटरसाइकिल सवार युवकों ने झपट्टा मार बैग लेकर फरार हो गए. बैग में पहले से तीस हजार रुपए थे. बैग में टोटल एक लाख पचपन हजार रुपए थे.

मामले में पीड़ित द्वारा थाना पुलिस मे मौके पर पहुंच जानकारी दी गई. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

Nagra: नगरा कादीपुर गांव में मालदा आर्केस्ट्रा कंपनी के कैंपस में घुसकर नर्तकियों के साथ छेड़खानी तथा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.

ऑर्केस्ट्रा की नर्तकियों से मारपीट एवं लूटपाट करने के आरोप में शुक्रवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसमे दो नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

मालदा आर्केस्ट्रा की संचालक राजू सैनी की पत्नी जया मालाकार ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि चार व्यक्ति उसके आर्केस्ट्रा कंपनी के कैंपस में प्रवेश कर गए और नर्तकियों के साथ छेड़खानी करने लगे, जिसका विरोध करने पर सोने का चैन छीन लिया और उसे पटक-पटक जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया. इस दौरान कपड़े भी फार डाला.

घटना में नर्तकी जया मालाकार घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल नर्तकी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

बताते चलें कि खैरा थाना क्षेत्र के कादीपुर नगरा में मालदा आर्केस्ट्रा कंपनी का कार्यालय है, जहां नर्तकीयां रहती हैं. आस पास के ही 4 मनचले किस्म के युवक उस कैंपस में चले गए और उनके साथ छेड़खानी करने लगे. आर्केस्ट्रा की संचालक जया मालाकार जब पहुंची और इसका विरोध किया तो, उसी के साथ भी जबरदस्ती का प्रयास किया गया. विरोध करने पर मारपीट की गयी इस दौरान उसके गले से सोने का चेन छीनकर चारों फरार हो गए.

इस घटना के कारण वहां काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही और आस-पास के लोग काफी संख्या में जमा हो गये. लोगों की भीड़ जुटते ही मनचले फरार हो गये.

0Shares