Chhapra: यदि आप त्योहार के सीजन में घर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां… रेलवे दीपावली और छठ त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए और नई ट्रेनें चला रहा है. दरअसल, रेलवे ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए कुछ और स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

इन ट्रेनों की बात करें तो इनमें से कुछ दैनिक ट्रेनें हैं जबकि कुछ साप्‍ताहिक…रेलवे चाहता है कि त्‍योहारों पर बढ़ने वाले पैसेंजर लोड को इन नई ट्रेनों के लिए कैटर करने का काम किया जाए. नई टेनों में कोटा से वैष्‍णो देवी कटरा और ऊधमपुर के लिए अलग-अलग ट्रेन शामिल हैं. इसके अलावा प्रतापगढ़ से भोपाल के बीच भी हफ्ते में तीन दिन ट्रेन चलाने का निणर्य रेलवे की ओर से लिया गया है.

एक ट्रेन जबलपुर से कटरा के लिए भी रेलवे चलाएगा. बरेली से भुज के बीच भी एक फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन रविवार से शुरू होनी है. इसके अलावा रेलवे ने सूरत से छपरा, गोरखपुर से अहमदाबाद, मुजफ्फरपुर से दिल्‍ली के लिए भी खास ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि इन ट्रेनों में कोरोना वायरल संक्रमण को लेकर एहतियात बरतना होगा.

ये भी जान लें…

-रेलवे 24 अक्‍टूबर से हर शनिवार को कोटा से श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा (Kota to Mata Vaishno Devi train) के लिए स्‍पेशल ट्रेन चला रहा है. यहां आपको बता दें कि कटरा से रिटर्न जर्नी हर रविवार को तय की गई है.

-28 अक्‍टूबर से कोटा-ऊधमपुर-कोटा (Kota to Udhampur to Kota) के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है जो कोटा से हर बुधवार को खुलेगी जबकि ऊधमपुर से गुरुवार को रवाना होगी.

-मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हफ्ते में तीन दिन प्रतापगढ़ जंक्‍शन के लिए ट्रेन यात्रियों को मिल सकेगी. 25 अक्‍टूबर से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को भोपाल से ट्रेन यात्रियों का मिलेगी. रिटर्न जर्नी सोमवार, बुधवार और शनिवार को रेलवे ने तय किया है.

-मध्‍य प्रदेश के जबलपुर से भी कटरा (Jabalpur to Katra train) के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन रेलवे ने दिया है जो 27 अक्‍टूबर से चलेगी. यह ट्रेन हर मंगलवार को रवाना होगी. वहीं कटरा से जबलपुर के लिए हर बुधवार को ट्रेन आपको मिल सकेगी.

-उत्तर प्रदेश के बरेली से गुजरात के भुज के लिए सप्ताह में चार ट्रेनें 25 अक्‍टूबर से रेलवे चलाएगा जो सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. वापसी के लिए बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से ट्रेन आपको मिल सकेगी.

-बरेली और भुज के बीच एक और ट्रेन रेलवे चलाएगा जो हफ्ते में तीन दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. पहले वाली ट्रेन कुल 42 फेरे लगाएगी, वहीं इसे 32 फेरों के लिए रेलवे ने तैयार किया है.

-गुजरात के सूरत से बिहार के छपरा (Surat to Chhapra train) के लिए क्‍लोन सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन रेलवे चलाएगा. ये ट्रेन दो दिन जौनपुर में हाल्‍ट करेगा.

-यूपी के गोरखपुर से गुजरात के अहमदाबाद (Gorakhpur to Ahemadabad) के लिए 4 नवंबर से रोज ट्रेन आपको मिलेगी जो मानिकपुर और खंडवा में भी रुकेगी.

-मुजफ्फरपुर और दिल्‍ली के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन की टाइमिंग को रेलवे ने बदला है. हाजीपुर से यह ट्रेन अब शाम 5.15 की जगह शाम 4.25 बजे से रवाना होगी.

0Shares

Chhapra: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही छपरा जंक्शन पर रौनक एक बार फिर से लौट आयी है. रेलवे द्वारा त्यौहारों को लेकर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. जिसके बाद छपरा जंक्शन पर यात्रियों की चहल पहल पहले से काफी बढ़ गयी है. कोविड-19 को लेकर लॉक डाउन की वजह से रेलवे द्वारा आम ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है ऐसे में कुछ ही जोड़ि ट्रेनें चलाई जा रही थी. लेकिन त्यौहार आते ही रेलवे द्वारा ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई. जिसके बाद छपरा जंक्शन की पुरानी रौनक लौट आयी है.

लॉक डाउन के कारण कुछ महीनों पहले स्टेशन वीरान हो गया था. हालांकि त्योहार शुरू होते ही दिल्ली, मुंबई, बंगाल से यात्री अपने घर लौट रहे हैं. जिसके बाद जंक्शन की रौनक बदल गई है.

रेलवे द्वारा छपरा जंक्शन से 1 दर्जन से अधिक नई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके तहत दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, बंगाल समेत  विभिन्न राज्यों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही है. इस वजह से जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई.

वहीं दूसरी तरफ से रेलवे द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है. स्टेशन पर यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्ट कराने की भी व्यवस्था की गई है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र के कल्याण के विधायक नरेंद्र पवार  ने छपरा में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली के संबंध में एक समीक्षा बैठक की.  बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित हुए. इस बैठक में रैली से संबंधित कार्यों पर विचार विमर्श किया गया एवं इस रैली में प्रदेश किसान मोर्चा के प्रभारी  एवं इस रैली से संबंधित बिहार प्रदेश से प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर एवं जिला प्रभारी  अनूप श्रीवास्तव ने भी  कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

<span;> रैली से संबंधित विभिन्न दायित्व का भी प्रभारी नियुक्त किया गया . उन्होंने कहा कि सभी का उद्देश्य है कि यह रैली सारण के लिए ऐतिहासिक हो, इसके लिए मिलजुल कर सारे गठबंधन के लोग कार्य करें. इस बैठक में मुख्य रूप से  रैली के प्रभारी नरेंद्र पवार ,जगन्नाथ ठाकुर ,अनूप श्रीवास्तव ,डाoधर्मेंद्र सिंह, शांतनु कुमार, रामा शंकर मिश्र, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल समेत बीजेपी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.</span;></span;></span;>

0Shares

Chhapra: नवरात्र में नव दिनों तक आराधना के बाद माता की विदाई की गयी. इस दौरान शहर के काली बाड़ी में पारंपरिक बंगाली रीति रिवाजों के साथ माता की विदाई की गयी. पारंपरिक परिधानों में महिलाओं ने सिंदूर खेला और माता की आराधना की. अगले साल फिर से आने की माता से कामना की.

वही दूसरी ओर शहर के मंदिरों में स्थापित माता की प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया गया. पारंपरिक तरीके से नदी घाटों पर विसर्जन किया गया.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी के अवसर पर विगत 30 सालों से छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होने वाला रावण वध कार्यक्रम इस साल आयोजित नहीं होगा. यह पहला मौक़ा होगा जब लोगों को रावण वध और उसके दौरान होने वाले आतिशबाजी को देखने का मौका नहीं मिलेगा.

इस आयोजन को लेकर एक ओर जहाँ प्रत्येक वर्ष आयोजन समिति जोर शोर से तैयारियां करती है. वही दूसरी ओर आम जनता इसे देखने के लिए दूर-दूर से पहुँचती है. कोरोना महामारी ने इस बार सभी पर्व-त्योहारों और आयोजनों को फीका कर दिया है. त्योहारों में भी इसको लेकर कोई रौनक नहीं देखी गयी है. पंडालों का निर्माण नहीं हुआ है.

1990 से लगातार होता रहा है आयोजन
विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल बताते है कि यह आयोजन 1990 से होता आया है. इस बार आयोजन ना होने का मलाल सभी को है. उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने अपनी ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दिन थी पर कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के कारण इसे रद्द कर देना पड़ा.

त्योहारों के मौसम में इन आयोजनों में छोटे मोटे दूकान स्टालों के माध्यम से होने वाले व्यवसायों पर भी असर पड़ा है. नवरात्र के दौरान पूजा और पंडालों को देखने की उत्सुकता और सड़कों पर लोगों की भीड़ इस बार देखने को नही मिली.

0Shares

Chhapra: प्रत्याशी और उनके समर्थक इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को गोलबंद करने में जुट गए है. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में में सोशल साइट्स प्रचार का व्यापक माध्यम साबित हुआ है.

कोरोना काल में चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स को देखते हुए कम समय में ज्यादा लोगों तक अपनी बातों को पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया व्यापक और सर्वप्रिय माध्यम बन गया है. प्रत्याशियों के द्वारा लगातार अपने फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से वोटरों को गोलबंद किया जा रहा है. मौजूदा जनप्रतिनिधि अपने किये गए कार्यों को लोगों को याद दिला रहे है. वही जनता से चुनाव जिताने की अपनी करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी अपनी भावी रणनीति और विजन को प्रस्तुत कर रहें है. प्रत्याशियों के द्वारा बैनर और वीडियो के द्वारा लगातार मतदाताओं को गोलबंद किया जा रहा है.

प्रत्याशियों के द्वारा सोशल साइट्स पोस्ट के इतर बल्क मैसेजिंग, Voice Calling का भी सहारा लिया जा रहा है. बिहार विधासभा चुनाव 2020 में डिजिटल का जोर चल रहा है. सभी प्रत्याशियों के द्वारा अपनी आईटी टीम को प्रचार प्रसार का जिम्मा दिया गया है. बात अगर बड़ी पार्टियों की करें तो उनके द्वारा आईटी सेल की स्थापना कर वार रूम के माध्यम से चुनाव प्रचार किया जा रहा है . वीडियो, फोटो के माध्यम से एक दल-दूसरे दल के प्रत्याशियों की पोल भी खोल रहे है.

इस बार का चुनाव ग्राउंड से ज्यादा डिजिटली लड़ा जा रहा है. रैलियों में भीड़ और Covid19 के मद्देनजर बड़े बड़े स्क्रीन, फेसबुक, ट्विटर और यू टयूब लाइव के माध्यम से जनता तक नेता पहुँच रहें है. नेता जी भाषण देना शुरू करते है और फेसबुक में नोटिफिकेशन आने शुरू हो जाते है. यूजर्स सर्फिंग करते हुए नेताजी का भाषण भी सुनते चल रहें है. साथ ही पार्टियों के द्वारा थीम सॉंग, वीडियो के माध्यम से मतदाताओं तक अपनी बातें और वादें पहुंचाई जा रही है.

विधान सभा चुनाव में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. सारण में दूसरे चरण में 3 नवम्बर को मतदान होगा. जिसे लेकर पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. चुनाव प्रचार अब चरम पर है.

0Shares

डोरीगंज: डोरीगंज थाने के समीप पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की तीन बाईको के साथ पुलिस ने तीन वाहन चोरो को भी धर दबोचा. जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.

पुलिस के अनुसार पकड़े गए वाहन चोरो मे एक डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला गाँव निवासी परमात्मा रायका पुत्र अभय कुमार उर्फ कल्लू तथा दूसरा गरखा थानाक्षेत्र के महम्मद गाँव निवासी सुखारी साहब का पुत्र प्रदुम्न कुमार वही तीसरा गरखार थानाक्षेत्र के ही बभनईया गाँव निवासी सुनिल राय का पुत्र कृष्णा कुमार बताया जाता है.

वही पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनो अपराधी वाहन चोर गिरोह के सरगना बताए जाते है. वही पुलिस के द्वारा जप्त तीन बाईको मे एक अपाची, पल्सर  और एक पैशन प्रो बाईक शामिल है. जिसमे  स्लेटी कलर की एक पल्सर बाईक पूर्व मे डोरीगंज के महुआ घाट से चोरी हुआ था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया वही जप्त शेष दो बाईको के बारे मे पुलिस के द्वारा छानबीन जारी है.

इस संबंध मे थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि गिरफ्तार तीनो अपराधी वाहन चोर गिरोह के सरगना है जिन्हे वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया.

0Shares

•24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है

• डब्ल्यूएचओ ने भारत को 2014 में पोलियो मुक्त किया घोषित

•पोलियो एक संक्रामक बीमारी है

Chhapra: टीकाकरण के प्रति जिम्मेदार बने और अपने बच्चों को टीकाकरण जरूर कराएं और यह संकल्प लें कि पोलियो के खिलाफ टीकाकरण कराएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पोलियो उन्मूलन के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है और हर साल इस लक्ष्य के करीब पहुंचता रहा है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों को जागरूक करने के लिए जो कदम उठाए हैं। उससे हर व्यक्ति पोलियो को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। पोलियो के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, हर साल 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। पोलियो को कभी एक अत्यंत सामान्य संक्रामक बीमारी के रूप में जाना जाता था जिसने दुनिया भर में लाखों बच्चों के जीवन को बाधित किया था।

इसलिए मनाया जाता है पोलियो दिवस

विश्व पोलियो दिवस की शुरूआत एक दशक पहले रोटरी इंटरनेशनल ने जोनास साल्क के जन्म के अवसर पर की थी, जिन्होंने पोलियोमाइलाइटिस के खिलाफ टीका विकसित किया था। यह दिवस 24 अक्टूबर को मनाया जाता है।

डब्ल्यूएचओ ने 2014 में भारत को पोलियो मुक्त किया घोषित

डब्ल्यूएचओ ने देश को 27 मार्च वर्ष 2014 को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है। भारत में 2014 के बाद अब तक पोलियो का एक भी केस नहीं मिला है। पोलियो की रोकथाम को बेहद जटिल माना जाता था, ऐसे में यह मील का पत्थर हैं, जो कि मजबूत निगरानी प्रणाली की वजह से ही मुमकिन हो सका है। हालांकि अहतियात के तौर पर पोलियो की खुराक दो बूंद जिदगी की पिलाई जा रही है। जीरो से पांच साल तक के बच्चों को नियमित रूप से पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। अक्टूबर में पोलियो अभियान के तहत बच्चों को खुराक पिलाई गई थी। इसी तरह का अभियान नवंबर माह में भी चलाया जाएगा।

क्या है पोलियो

पोलियो या पोलियोमेलाइटिस, एक अपंग यानी विकलांग करने वाली घातक बीमारी है। पोलियो वायरस के कारण यह बीमारी होती है। व्यक्ति से व्यक्ति में फैलने वाला यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी पर हमला कर सकता है, जिससे पक्षाघात होने की आशंका होती है। पक्षाघात की स्थिति में शरीर को हिलाया नहीं जा सकता और व्यक्ति हाथ, पैर या अन्य किसी अंग से विकलांग हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रयासों और विभिन्न देशों की सरकारों की दृढ़ता के साथ टीकाकरण अभियान ने दुनिया को पोलियो से बचाया। हालांकि भारत से पोलियो मुक्त हो चुका है। लेकिन पाकिस्तान,अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में विकलांगता के कुछ केस सामने आते हैं।

पोलियो के लक्षण

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया पोलियो से संक्रमित लगभग 70-75 फीसदी लोग किसी भी लक्षण का अनुभव नहीं करते हैं। संक्रमित लोगों में से लगभग 25-30 फीसदी में बुखार, गले में खराश, मतली, सिरदर्द, थकान और शरीर में दर्द जैसे लक्षण होते हैं। शेष कुछ रोगियों में पोलियो के अधिक गंभीर लक्षण हो सकते हैं, जैसे

पैरेथेसिया- हाथ और पैर में पिन और सुई चुभने जैसा अनुभव होता है।

मेनिनजाइटिस – मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के आवरण में संक्रमण।

पक्षाघात – पैर, हाथ को स्थानांतरित करने की क्षमता में कमी या अनुपस्थिति और सांस लेने की मांसपेशियों में खिंचाव।

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा 116-तरैया, 119-गड़खा एवं 120-अमनौर विधान सभा क्षेत्र के लिए बनाये जा रहे डिस्पैच सेन्टर का निरीक्षण किया गया एवं इन विधान सभा क्षेत्रां के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को जरूरी निदेष दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कार्य के लिए डिस्पैच के दिन डिस्पैच सेन्टरों पर सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाय. मतदान कर्मियों को सोषल डिस्टेंसिंग के आधार पर बैठाने की व्यवस्था करायी जाय तथा उनके बैठने के स्थान पर हीं मतदान केन्द्र तक पहुँचाने वाली वाहन का नम्बर तथा संबंधित वाहन चालक का मोबाईल नम्बर एक पूर्जा पर लिखकर दे दिया जाय ताकि उन्हे वाहन खेजने में परेषानी न हो और उस दौरान अनावष्यक भीड़ भी नहीं लगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि महिला कर्मियों के लिए विषेष व्यवस्था बनायी जाय ताकि उन्हे कहीं कोई असुविधि न हो. डिस्पैच सेन्टर पर रिजर्व मतदान कर्मी के बैठने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था कि जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि डिस्पैच सेन्टर पर मतदान सामग्री और कोविड-19 संबंधी सामग्री रखने की समुचित व्यवस्था बनायी जाय. इसके लिए स्थल का चयन कर लिया जाय तथा सामग्रियों को मतदान केन्द्रवार रखा जाय ताकि एक मतदान केन्द्र की सामग्री किसी दूसरे केन्द्र पर नहीं चली जाय. डिस्पैच सेन्टर पर पेयजल बिजली एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था बनायी जाय.

इसके पष्चात् जिलाधिकारी के द्वारा इन विधान सभा क्षेत्रों के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा वहाँ उपलब्ध एएमएफ की सुविधा देखी गयी. इस दौरान जिलाधिकारी ने आम लोगों से भी मिलकर उनके अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए उत्साहित किया.

जिलाधिकारी ने कहा कि तीन नवम्बर को मतदान की तिथि निर्धारित है. उस दिन मतदाता निर्मिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान केन्दों पर मतदाताओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विधान सभा क्षेत्रों में बीएलओं के द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है. मतदाता उस पर्ची के साथ पहचान के लिए कोई एक वैकल्पिक पहचान पत्र लेकर मतदान केन्द्र पर जाएँगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

0Shares

Chhapra: नगर निगम के मेयर का चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार को नगर निगम की नई मेयर सुनीता देवी ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर निगम कर्मियों ने उनका स्वागत किया.

शुक्रवार को निगम कार्यालय पहुंचे वार्ड पार्षदों ने भी मेयर का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और छपरा के लिए बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएं दी. पदभार ग्रहण करने के बाद मेयर सुनीता देवी ने कहा कि पिछले 2 सालों  से छपरा नगर निगम की कार्यशैली में जो शिथिलता आयी है. वह अब  बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता छपरा नगर निगम की कार्यशैली बदलने पर होगी. शहर में साफ-सफाई प्रमुखता होगी. शहर में नियमित नाले की सफाई के साथ-साथ हर कार्य नगर निगम बेहतर ढंग से खरीद के लिए उन्होंने आश्वासन दिया. मेयर ने कहा कि चुनाव के बाद सरकार की जो भी योजनाएं हैं. उनमें गति लाने के लिए कार्य किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं जैसे शौचालय योजना, वृद्धा पेंशन, आवास योजना समेत जिन जिन योजनाओं में कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा था. उन सब में तेजी लाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में एक बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप किया जाएगा. जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम के  विकास की रफ्तार तेज होगी.

0Shares

#DurgaPuja2020: एक बार मेँ देखें छपरा सहित सारण जिले में स्थापित माता की प्रतिमा यहाँ देखें

 

0Shares

Chhapra: विधान परिषद की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.  मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 5 बजे तक चला. इस दौरान मतदाताओं में मतदान को लेकर ख़ासा रुझान देखने को मिला. मतदाता मतदान करने के लिए कतारों में खड़े दिखें.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3404729259582874/

मतदान का प्रतिशत 
समय ———— मतदान का प्रतिशत 
सुबह 10 बजे ————-11.32 प्रतिशत
दोपहर 12 बजे———-   37.05 प्रतिशत 
दोपहर 2 बजे———-   63.90 प्रतिशत 
शाम  4 बजे———-   78.54 प्रतिशत 

शाम 5 बजे ——85 प्रतिशत

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में 5 जिलों के कार्यरत शिक्षक और विश्वविद्यालय शिक्षकों ने मतदान किया. कोविड के मद्देनजर इस चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी है मैदान में

ये है प्रत्याशी
1. लालू प्रसाद यादव
2. अशोक कुमार
3. रणजीत कुमार
4. केदार नाथ पाण्डे
5. चन्द्रमा सिंह
6. गणेश प्रसाद सिंह
7. लाल बाबू यादव
8. अनुजा सिह,
9. योगेन्द्र प्रसाद यादव
10. अवधेश कुमार
11. डा०ओम प्रकाश गुप्ता
12. जयराम यादव

बनाये गए 103 मतदान केंद
मतदान के लिए कुल 103 मतदान केन्द्र जिसमें पश्चिमी चम्पारण में 18, पूर्वी चम्पारण में 27, गोपालगंज में 18, सिवान में 20 तथा सारण जिला में 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

कुल 10371 मतदाता

जिनमे सारण में 3448, सीवान में 2335, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में 1998, गोपालगंज में 1390 और बेतिया (पश्चिम चंपारण) में 1200 मतदाता है.

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8553 है वही 1785 महिला मतदाता है.

0Shares