Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गए मतगणना केंद्र पर होगी.
मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पूरे शहर में चौकसी रखी जाएगी. छपरा शहर के तीनों थानों को एलर्ट मोड में रहने का निदेष दिया गया है. किसी भी तरह के जुलूस या प्रदर्षन पर रोक रहेगी. तीनों अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेद्याज्ञा लागू रहेगी.
छपरा शहर के गाँधी चौक से ब्रम्हपुर चौक तक 16 स्थानों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्रिय पारा मिलीट्री बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा निदेष दिया गया है कि छोटी से छोटी घटना पर नजर रखी जाय तथा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को उपलब्ध करायी जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य के वरीय प्रभार में उप समाहर्त्ता डॉ गगन रहेंगे.