Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक ने विगत दिनों चलाये गए विशेष अभियान में बेहतर कार्य नही करने वाले पुलिसकर्मियों कड़ा कदम उठाया है. सारण एसपी संतोष कुमार ने जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों पर करवाई की है.

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि पूर्व में शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण परिवहन आदि पर रोक लगाने के लिए तीन दिवसीय मद्य निषेध विशेष अभियान के दौरान प्रभावकारी कार्रवाई नहीं करने वाले 54 थानाध्यक्ष, प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है.

श्री कुमार ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था को बनाये रखना पुलिस की जवाबदेही है. जिले में शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था कायम रहे इसके लिए कोताही बरतने वाले किसी भी पुलिस कर्मी को बख्शा नही जाएगा. पुलिस अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करें. मिल रहे टास्क को पूरा करें.

श्री कुमार ने कहा कि जिले में हत्या, बैंक डकैती, लूट, रंगदारी, बलात्कार आदि महत्वपूर्ण शीर्षों से संबंधित कांडों में फरार अपराध कर्मियों, वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शराब की बिक्री करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. विगत दिनों जिले में गठित 8 टीमों की सहायता से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 38 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस बताया कि जिले में शराब की बिक्री करने वाले तथा लूट, हत्या, डकैती चोरी सहित अन्य घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विगत दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावा पुलिस ने 130 लीटर शराब, मध निषेध के कांडों में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक मोटरसाइकिल एवं एक ट्रक को जप्त किया है. साथ ही साथ चार मोबाइल 14 टन लोहे का रॉड बरामद किया है. पुलिस ने विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान के तहत 16 हजार रुपये चालान के रूप में वसूले हैं.

श्री कुमार ने बताया कि हत्या, बैंक डकैती, लूट, रंगदारी, बलात्कार आदि महत्वपूर्ण शीर्षों से संबंधित कांडों के फरार अपराध कर्मियों, वारंटीओं की गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: इंडियन ऑयल की ओर से हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा के लिए Cyclothon का आयोजन हुआ. राजेन्द्र स्टेडियम में एसपी संतोष कुमार ने साइकिल चलाकर इसका शुभारंभ किया.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3670326906356440/

इस दौरान इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर प्रवीण सागर, सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, गैस एजेंसी के प्रोपराइटर आदि मौजूद थे.

इस दौरान स्कूली बच्चों और गैस एजेंसी के भेन्डरों ने साइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया.

0Shares

Patna: बिहार में अपराधियों के हौसलें बुलंद है. बेफौफ अपराधियों ने शनिवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सहरसा के बैजनाथपुर चौक के पास दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई राजकुमार सिंह को बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. अपराधियों ने उनके मित्र हसन अली को भी गोली मारकर घायल किया है. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. बताया जाता है कि हसन अली की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंच गई है. दोनों को गोली क्यों मारी गई? ये अभी साफ नहीं हो सका है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीकैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

घटना के बाद राज कुुमार सिंह और हसन अली को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने हसन अली की हालत गंभीर बताई है. अपराधियों ने गोलीबारी की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया है. इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार यामाहा शो रूम के मालिक राज कुमार सिंह का सहरसा, सुपौल और मधेपुरा तीनों जिला में शो रूम है. राज कुमार सिंह के भाई ने बताया कि वे रोज सुबह मधेपुरा शो रूम खोलने जाते थे. शनिवार को भी वे मधेपुरा निकले थे. उनके साथ मित्र हसन अली भी थे, जैसे ही वे सहरसा के बैजनाथपुर चौक पहुंचे कि एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने उनकी गाड़ी ओवरटेक करके दोनों को गोली मार दी. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. वारदात में राज कुमार सिंह के सहयोगी हसन अली की हालत गंभीर बनी हुई है.

0Shares

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन ने देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सारण जिले के लाल संतोष कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

क्लब के सदस्यों ने शहीद के पैतृक गांव रिविलगंज जाकर इनके परिजन पिता त्रिभुवन प्रसाद को शॉल एवं स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया. क्लब के सदस्यों द्वारा शहीद मुन्ना कुमार यादव तथा शंभू कुमार यादव के परिजन को भी सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर लायन कुंवर जयसवाल ने कहा कि सैनिक देश की सीमा पर पूरे भारतवासियों की रक्षा के लिए डटे रहते है. देश की सुरक्षा करने के दौरान वह शहीद होते है. एक देशवासी के तौर पर आम नागरिक का भी कर्तव्य बनता है कि वह इन मौके पर उन शहीद के परिवार से मिलकर उनके साथ खड़े हो, जिससे कि उनका मनोबल बना रहे.

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, अध्यक्ष विकास कुमार, सचिव अभिषेक गुप्ता, संदीप कुमार, द्विवेदी प्रशांत, कार्यक्रम चेयर पर्सन शुभम मिश्रा, मोहम्मद सलमान, लायन संतोष साह, शुभम पांडे, सौरभ राज, अली अहमद आदि उपस्थित थे.

0Shares

Patna: बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा लोककलाकार भिखारी ठाकुर के मंडली के सदस्य रहे रामचंद मांझी को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया.

रामचंद्र मांझी को प्रदर्श कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिहार कला पुरस्कार 2018-19 के अंतर्गत लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

पटना में आयोजित एक समारोह में कला एवम संस्कृति मंत्री मंगल पांडेय ने उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान उनके परिजन, पोता और पोती साथ थे.

आपको बता दें कि रामचंद्र मांझी को भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा कर दी है. उन्हें जल्द ही राष्ट्रपति के हांथों पद्मश्री पुरस्कार भी मिलने वाला है. जो सारण समेत सम्पूर्ण बिहार के कलकारों के लिए बेहद गर्व की बात है.

0Shares

Chhapra: कृषि कानून के विरोध में महागठबंधन के नेताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई. राजद नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर बनाई गई इस मानव श्रृंखला में राजद सहित महागठबंधन समर्थित सभी दलों के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया. सारण में भी मानव श्रृंखला बनाई गई.

दोपहर के 12 बजे शहर के नगरपालिका चौक पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ किसानों ने इस कृषि कानून का विरोध करते हुए अपनी मांगों के लिए श्रृंखला बनाई. वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी राजद नेता मानव श्रृंखला बनाते हुए खुद भी शामिल हुए.

मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय ने कृषि बिल के विरोध में बनी मानव श्रृंखला का हिस्सा बनते हुए श्रृंखला में शामिल किसानों को धन्यवाद दिया गया. विधायक श्री राय ने कहा कि किसानों के लिए यह काला कानून है. किसान सड़कों पर विगत दो महीनों से संघर्ष कर रहे है. लेकिन सरकार सोई है. किसानों ने मानव श्रृंखला में अपनी उपस्थिति दर्ज कर यह बताया है कि बिहार के किसान भी उनके साथ है. जब तक काला कानून वापस नही होगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.

मानव श्रृंखला में राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह विद्द्वान, सोनू यादव समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर छपरा शहर के गांधी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और दो मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि दी गयी.

इस अवसर पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

• छपरा सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेवा का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

• अब सीटी स्कैन के लिए नहीं जाना होगा दूसरे शहर
• मरीजों को आधे से कम कीमत पर उपलब्ध होगी सीटी स्कैन की सुविधा
• पीपीपी मोड में शुरू हुई यह सुविधा

•24 तरह के सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध

Chhapra: सरकारी अस्पतालों को आधुनिकीकरण के लिए सरकार कृत संकल्पित है। हमारा प्रयास है कि अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। सीटी स्कैन की मदद से सदर अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही दुर्घटना पीड़ित मरीजों के वास्तविक जख्म का पता लगाने के लिये उन्हें बाहर के किसी संस्थान ले जाने की मुश्किलों से निजात मिल सकेगी। उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेवा का उद्घाटन करते हुए कही। स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता व जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे की गरिमामयी उपस्थित में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सीटी स्कैन सेंटर का संचालन शुरू होने से खासकर सड़क दुर्घटना के गंभीर मरीज को सीटी स्कैन के लिये पटना रेफर करने की भी जरूरत नहीं होगी। बिहार सरकार की आउटसोर्सिंग सुविधा के तहत मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना सहित अन्य मामलों में गंभीर आंतरिक चोट, ब्लड क्लोटिंग व सर में चोट का पता सीटी स्कैन के माध्यम से आसान होगा। इससे मरीजों का इलाज करने में चिकित्सकों को आसानी होगी। कुल 24 तरह के स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिये न्यूनतम शुल्क 738 रुपये निर्धारित किया गया है। जटिल मामलों में सीटी स्कैन के लिये अधिकतम शुल्क 4920 तक रुपये निर्धारित है। 42% प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक बाजार से कम दामो पर सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। सीटी स्कैन मशीन बहुराष्ट्रीय कंपनी फिलिप्स की है। इस आधुनिकतम 16 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन के माध्यम से शरीर के किसी भी अंग का सीटी स्कैन कराया जा सकता है।

सरकारी के साथ-साथ निजी संस्थान के मरीजों को मिलेगी सुविधा

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सदर अस्पताल के मरीजों के साथ अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों में इलाजरत मरीजों के लिये भी ये सुविधा सामान रूप से उपलब्ध होगी गा। इससे पहले सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं रहने से गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को तत्काल इलाज के लिये बाहरी जिलों में अवस्थित चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया जाता था। अस्पताल में ये सुविधा बहाल होने के बाद उन्हें परेशानियों से निजात मिलेगी गा।

सीटी सिटी स्कैन के लिए दर निर्धारित

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने दर निर्धारित किया है। बाजार से काफी कम दर पर सदर अस्पताल के मरीजों को सीटी सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। अब मरीजों को इसके लिये बाहर नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सीटी सिटी स्कैन से संबंधित सभी प्रकार की जांच के लिये अलग-अलग दर निर्धारित है। इसकी सूची भी वहां चस्पा करने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है। ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो सके।

सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे मिलेगी सेवा

सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर में मरीजों को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे यह सुविधा उपलब्ध होगी। सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रात: 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक सेंटर कार्यरत रहेगा। वहीं रविवार व शाम की छुट्टी के बाद भी मरीजों को यह सुविधा ऑन कॉल मिल पाएगी। जबकि किसी मरीज को अपना सीटी स्कैन करवाकर रिपोर्ट लेने में मात्र एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे, क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ रत्ना शरण, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीआईओ डॉ अजय कुमार शर्मा, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, यूनीसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: पूर्वी छपरा से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को एक ओर जहां एनएच पर भेज कर जाम की परेशानी को दूर करने की कोशिशें हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर पश्चिमी छपरा में जब भारी वाहन पहुंचते हैं तो इन्हें पुनः शहर में इंट्री करा दी जाती है. जिससे कि जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

रोजाना इस जाम में लोग घंटों तक परेशान फंसे रहते हैं और इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन के सारे दावे विफल नजर आते हैं.

लोगों का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह टेकनीवास में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण में हो रही देरी है. जिसके कारण वहां पूर्वी छपरा से मेथवलिया बाईपास से पहुंच तो जा रहें है पर वहां से सीवान और उत्तरप्रदेश जाने वाले ट्रकों को पुनः जलालपुर रोड से 51 नम्बर रेलवे क्रासिंग होकर शहर में प्रवेश करना पड़ रहा है. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने रात्रि में जिले के थानों के औचक निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने पहलेजा ओपी, परसा, नयागांव और दिघवारा रहना का औचक निरीक्षण किया गया.

इस क्रम में थानों में कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गयी.

पुलिस अधीक्षक ने बुधवार देर रात विधि व्यवस्था के मद्देनजर पहलेजा ओपी पहुंचे जहां पु०अ०नि० रविन्द्र नाथ मिश्रा थाना में बिना अवकाश के अनुपस्थित पाए गए जिसके बाद उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय जांच की कार्रवाई की. साथ ही पहलेजा ओपी के थानाध्यक्ष अजित कुमार का एक दिन का वेतन जब्त करते हुए निन्दन की सजा दी गयी.

वही परसा थाना के थानाध्यक्ष रामसेवक रावत का एक दिन का वेतन जब्त करते हुए घोर निन्दन की सजा दी गयी. नया गांव थाना के ओडी प्रभारी महेंद्र चौधरी को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में एक दिन का वेतन जब्त करते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी गयी. नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार 3 का भी एक दिन का वेतन जब्त किया गया है.

0Shares

Hajipur : हाजीपुर के विदुपुर कंचनपुर में अपराधियों ने ग्राहक बनकर बैंक में रखे पैसों को लूट लिया और चलते बने. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक कर्मियों के हवाले से करीब 48 लाख रुपये लूटने की बात कही का रही हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है.अपराधियों ने विदुपुर के कंचनपुर स्थित एक्सिस बैंक में इस लूट की वारदात को अंजाम दिया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चार बाइक सवार अपराधी बैंक में ग्राहक बनकर गए और इस घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी में जुट गई है. फिलहाल पुलिस लूट की अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है.

बताया जा रहा है कि सभी अपराधी नकाबपोश थे. सभी के पास हथियार था. दो बाइक से आए थे और चारों अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुस गए. एक साइड में ग्राहकों को हथियार दिखाकर साइड कर दिया और बाकी अपराधी बैंक के कर्मियों पर पिस्टल दिखाकर अपने कब्जे में कर लिए. इस दौरान करीब 48 लाख रुपए बैग में भरे और अपराधी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

0Shares