Chhapra: सारण के सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार के द्वारा बुधवार को देर शाम जिले के कई स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सा पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन सबसे पहले सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां पर चिकित्सा कर्मियों से उन्होंने परिचय प्राप्त किया और कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल का इंटरनल एसेसमेंट किया.

इस दौरान सिविल सर्जन ने चिकित्सा कर्मियों को प्रसव कक्ष समेत पूरे परिसर में साफ सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश दिया तथा कायाकल्प योजना के लिए अस्पताल को पूरी तरह से तैयार करने का आदेश दिया.

निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन दरियापुर प्रखंड के महमदपुर गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जानकारी ली. सीएस ने बताया कि उस गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी व्यक्तियों के सैंपल ली गई और सैंपल जांच में सभी व्यक्ति निगेटिव पाए गए. पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को होम आईसोलेट किया गया है. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया गया है.

मठिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिला तालाबंद

सिविल सर्जन डॉक्टर जेपी सुकुमार निरीक्षण के दौरान एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई दवाओं की उपलब्धता रजिस्टर इत्यादि की जांच की. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉ पंकज कुमार उपस्थित पाए गए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार के द्वारा उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया है जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है.

वहीं उन्होंने एकमा प्रखंड के मोहम्मद नाथ के मठ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां उन्होंने ताला लटका पाया. जिसके बाद वहां पर पदस्थापित दो चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. सिविल सर्जन ने कहा कि यहां पर दो चिकित्सक पदस्थापित हैं एक डॉक्टर उत्कर्ष कुमार भारद्वाज तथा एक आयुष चिकित्सक राजीव कुमार यादव दोनों अनुपस्थित पाए गए. सिविल सर्जन ने कहा कि इस अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध है. 24 घंटे यहां पर मरीजों को सेवा देनी है लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही से यह अस्पताल बंद पाया गया है.

उन्होंने कहा कि दोनों चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधान सचिव को पत्र लिखा जाएगा. जांच के दौरान सीएस ने पाया कि डॉक्टर उत्कर्ष भारद्वाज पटना के रुबन अस्पताल में कार्यरत हैं.  इसके साथ ही वह अपना निजी क्लीनिक भी चलाते हैं वही डॉ राजीव कुमार यादव बी कभी-कभी ही अस्पताल आते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैक यूनियन के आह्वान पर आयोजित दो दिवसीय बैंक हड़ताल के कारण लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी सरकारी क्षेत्र के सभी बैंकों मे कामकाज पूर्णतः ठप रहा.

बैंक कर्मियों ने आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक सहित BSNL केन्द्र के सामने भी निजीकरण विरोधी नीतियों के विरोध नारा लगा प्रदर्शन किया.

इस दौरान एआईबीओए के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह उप महासचिव पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार तथा सहायक सचिव बिहार प्रोविंसियल बैंक ईम्पलाई एसोसिएसन बिहार, एस एन पाठक, जयशंकर प्रसाद, आर आर प्रदीप कुमार, शशिभूषण, उमेश सिह, अरुण कुमार, पंकज शर्मा, राज कुमार मिश्र, मनीष कुमार, सुनील कुमार, कुमार सोनु, अमरजीत, मनोज ठाकुर, राधे सिह, गणेश सिंह, मनोज कुमार राय, इंन्दरजीत कुमार, मनोज कुमार निगम, आलोक सिहं, अमित सिंह, सहित संजीत कुमार, राहुल सिंह, अमलेश तिवारी, रंजन कुमार, रत्नेश कु श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत 2 दिनों में अभियान चलाकर 123 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के दिशा निर्देश में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाए गए इस अभियान में शराब व्यवसाय एवं सेवन के साथ साथ विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल तथा वांछित अपराधियों को 13 एवं 14 मार्च को विशेष अभियान चलाकर 123 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.

सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि सारण पुलिस जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है. इसके तहत लगातार सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गस्ती एवं दैनिक गश्ती का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विगत दिनों अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है. जिसमें आकाश सिंह एवं पिंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही अपराधियों के पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल जब्त किया गया है.

इसके अलावे सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए गए सघन जांच अभियान में कुल 123 लोगों की गिरफ्तारी, 2672 लीटर शराब एवं मद्य निषेध के कांडों में 92 लोगों की गिरफ्तारी के साथ तीन मोटरसाइकिल एक टेंपो, एक स्कॉर्पियो तथा वाहन चेकिंग के दौरान 13 हजार रुपये के जुर्माने की राशि वसूली गई है.

0Shares

Chhapra: विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय विशेष संपर्क प्रमुख रासबिहारी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण राम राज्य की परिकल्पना भारतीय सनातन संस्कृति का उत्थान, राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक, प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र को जन जन तक प्रसारित करने, लोगो को एकता के सूत्र में जोड़ने का प्रयास है.

उन्होंने कहा कि ये मंदिर भारत का पहचान होगा. प्रभु श्री राम और उनका आदर्श चरित्र को अपनाकर हम सभी सुखी एवं शांति से जीवन यापन कर सकते है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को निष्ठा पूर्वक संगठन कार्य करने का अनुरोध किया.

बैठक के उपरांत केंद्रीय अधिकारी ने विहिप जिला मंत्री एवं जिला जिला अभियान प्रमुख धनंजय कुमार के साथ मिलकर यहा के निधि संग्रह के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिसमे जिला से अभी तक रसीद के द्वारा 90 लाख रुपया अयोध्या भेजा गया.

बैठक में मिलन केंद्र प्रमुख सोनू सिंह, प्रभात सिंह, जिला अभियान सह कोष प्रमुख विशाल कानोड़िया, मुकेश शर्मा, अमित राय, आदर्श गोलू, रितेश प्रकाश, रंजीत हाथी, रंजीत गोस्वामी, पप्पू सिंह, तुलसी बाबा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला दिवस पखवाड़ा के तहत कौमी एकता मंच छपरा के तत्वावधान में हो रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत सोमवार को मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने अपने एवं अपनी सहेलियों के हांथों पर मेहंदी लगा कर अपने कला का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने हांथों में मेहंदी लगाये जाने के बारे में अपनी राय जाहिर की और साथ ही अपनी सहेलियों को भी इस कला को सिखाया और इसके महत्व को रेखांकित किया नमा, नाज व तान्या मैता ने कहा कि बहुत ही अच्छा मौका है. इससे हमें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. अंजली, राबिया, सदफ व फिजां ने भी इसे अपने लिए सुनहरा मौका बताया.

संस्थान के संस्थापक सचिव व कांग्रेस नेता नदीम अख्तर अंसारी ने कहा कि संस्थान महिलाओं खास कर युवतियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देता है और उन्होंने प्रेरित कर और आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि इसी पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 18 मार्च को पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा तथ्य 21 मार्च को पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह का आयोजन किया गया है.

0Shares

• रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर से होगी कोविड-19 की टेस्टिंग
• प्रखंड स्तर पर किया गया लक्ष्य निर्धारित
• प्रत्येक प्रखंडों में कम से कम 100 एंटीजन तथा 50 आरटीपीसीआर जांच का निर्देश

•छपरा व सोनपुर जंक्शन पर हो रहा टेस्टिंग

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले जिले में कम हो गये हैं । संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी हो चुकी है। लेकिन कोरोना संक्रमण अभी टला नहीं है। ऐसे में होली के मद्देनजर विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढते मामले को देखते हुए विभाग ने कोविड टेस्टिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया है। होली में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जायेगी। सभी लोगों की कोरोना की जांच की जायेगी। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। सिविल सर्जन ने बताया कि होली में काफी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों से अपने-अपने घर आयेंगे ऐसे में संक्रमण बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की रैपिड एंटीजन कीट तथा आरटीपीसीआर से कोरोना की जांच की जायेगी। इसको लेकर सभी प्रखंडों में लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन 100 एंटीजन तथा एक दिन बीच करके 50 आरटीपीसीआर के सैंपल कलेक्शन करने का निर्देश दिया गया है।

छपरा व सोनपुर जंक्शन पर टेस्टिंग

डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि छपरा जंक्शन और सोनपुर जंक्शन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कैम्प लगाकर सैंपल लिया जा रहा है। दूसरे राज्यो से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी को कोविड अनुरूप नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

टीकाकरण अनिवार्य, महामारी से बचाव को रहें सचेत

कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम होगा। इसलिए बुजुर्ग व बीमार लोग अवश्य ही टीका लगवाएं। वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड- 19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन जारी रखना जरूरी है। क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद ही कोविड- 19 का दौर खत्म नहीं होगा। इसलिए, एहतियात जारी रखना चाहिए। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे।

मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का पालन जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण अभी टला नहीं है। इसलिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति कोविड-19 की तय गाइडलाइन का पालन करें। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से पालन करें। शारीरिक दूरी बनाएं रखें। जुर्माने के डर से नहीं बल्कि अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें । शारीरिक दूरी का पालन करें तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं । मामूली सर्दी खांसी को भी नजर अंदाज न करें, फौरन डाक्टर से संपर्क करें। लोगों को समझने की जरूरत है। सावधानी आवश्यक है।

0Shares

Chhapra: बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सोमवार को शहर के बैंकों में ताले लटके रहे. बैंक के मुख्य दरवाजे के बाहर बैंक कर्मी सरकार की इस नीति को राष्ट्र के विपरीत बताते हुए जोरदार प्रदर्शन करते हुए दिखे.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले की जा रही इस हड़ताल में 15 एवं 16 मार्च को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे.

हड़ताल को लेकर बैंक यूनियन के सदस्यों ने बताया कि सरकार बैंकों के निजीकरण कर अपनी बैंकिंग नीति को ध्वस्त कर रही है. इससे देश की गरीब जनता, किसान, छोटे दुकानदार तथा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर समाप्त होंगे. यह नीति राष्ट्रवाद के खिलाफ है और सरकार इसे थोप रही है.

हड़ताली बैंक कर्मियों का कहना है कि सरकार अविलंब अपनी यह नीति समाप्त करें. जिससे बैंकों का निजीकरण बंद हो अन्यथा यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार बैंको में खाली 2 लाख से अधिक पदों को भी भरे जिससे बेरोजगार को रोजगार मिले.

उधर बैंक के हड़ताल के कारण ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैंक हड़ताल होने के कारण नगद की कमी भी देखी जा रही है. एटीएम में राशि नदारद है और सड़कों पर लोग एटीएम के चक्कर लगाते दिख रहे हैं. अगले मंगलवार को भी बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं और उस दिन भी किसी तरह का कार्य बैंकों में नहीं होगा.

0Shares

Chhapra: दाउदपुर थाना क्षेत्र के नयका बाजार के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने चिमनी मालिक रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उन्हें घायल अवस्था में ड्राइवर सदर अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ड्राइवर अवधेश गुप्ता ने बताया कि वे बगरा गांव के अपने ईट चिमनी से छपरा के लिए आ रहे थे तभी नयका बाजार के पास उनके स्कॉर्पियो को ओवरटेक करके 3 लोग बाइक पर साइड से निकले. वे स्कॉर्पियो में आगे की तरफ बैठे हुए थे. चिमनी मालिक रणविजय सिंह उर्फ धड़का सिंह पूरा माजरा समझते तब तक बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिससे उन्होंने अपने आप को बचाते हुए आगे की तरफ झुक गए और गोली उनके बाए बाजू मे जा लगी.

फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. गोली अभी भी उनके बाएं कंधे में फंसी हुई है. हालांकि रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका सिंह पूरे होशो हवास में हैं.

0Shares

◼️बोले विधायक विकास ही मेरा मुख्य एजेंडा.
◼️आमजन को जर्जर और ख़राब सड़क से निजात दिलाना ही मेरी प्राथमिकता.

Chhapra: लगातार शहर की सुंदरता और विकास कार्यों के माध्यम से नगर में सड़कों की दशा सुधारने का प्रयास जारी है.इस दौरान
साढा पंचायत के खेमाजी टोला में योगेंदर प्रसाद के घर से राजेश सिंह के घर तक नव निर्मित सड़क निर्माण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया.


इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.
उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई. केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है.
उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया. ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है. इस दौरान राजेश फैशन,अनूप श्रीवास्तव,अभिषेक श्रीवास्तव,राजकुमार,निशांत पांडेय,नवनीत कुमार,सुमित कुमार मोहित गौतम,धर्मेद्र घोष उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: लोगों की सहायता करने के लिए लोग अपने स्तर से कई प्रयास करते है. एक प्रयास छपरा के नगरपालिका चौक स्थित एक दुकानदार ने भी की है.

परीक्षा में शामिल होने दूसरे जिले से पहुंचने वाले छात्रों की सहायता के लिए नगरपालिका चौक पर स्थित माँ ऑर्थोपेडिक के संचालक जितेंद कुमार ने अनोखी पहल की है. उन्होंने अपने दुकान के बाहर बैनर लगाकर लिखा- परीक्षा केंद का पता, हमसे पूछिये.

उनके इस प्रयास से सैकड़ों परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत हुई है.

जितेंद बताते है कि अक्सर किसी भी परीक्षा में शामिल होने पहुंचने वाले छात्र परीक्षा केंद्र का पता ढूढ़ते हुए देखे जाते है. कई बार उन लोगों को सही जानकारी नही मिलती और परीक्षा छूटने के भी खतरा रहता है. ऐसे में पहल करते हुए उन्होंने अपनी ओर से इस परेशानी से छात्रों को निजात दिलाने की कोशिश की है.

https://www.facebook.com/watch/?v=140980341243961

#Chhapra #ChhapraToday

0Shares

विभिन्न विभागों का लिया जायजा
• दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश

• स्वास्थ संस्थानों में साफ-सफाई का रखें विशेष ख्याल

Chhapra: सारण के सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार शनिवार को सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने सभी विभागों में घूम घूम कर जायजा लिया तथा उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी ली। सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विभाग कृत संकल्पित है। स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आया है। सेवाओं में और सुधार की आवश्यकता है। जिसको लेकर कार्य किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष में प्रत्येक बिंदुओं पर गहनता से निरीक्षण किया तथा सेवाओं में आवश्यक सुधार के लिए कर्मियों को निर्देशित किया। सिविल सर्जन ने कहा कि साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें ।अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखने की आवश्यकता है।


मरीजों से लिया फीडबैक

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार के द्वारा अस्पताल में आए मरीजों से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया । अस्पताल में किस तरह की सुविधा मिल रही है इसके बारे में मरीजों व उनके परिजनों से पूछताछ की इस दौरान मरीजों से मिले फीडबैक के आधार पर सिविल सर्जन ने कर्मियों को आवश्यक सुधार का निर्देश दिया।

स्वस्थ संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता की जाएगी सुनिश्चित

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। सभी स्वास्थ संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इमरजेंसी वार्ड में साफ सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखना है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें किसी प्रकार की शिकायत की कोई गुंजाइश नहीं रहे। ओपीडी में आने वाले मरीजों को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराएं। किसी भी मरीज को बाहर की दवा ना लिखें। अस्पताल में उपलब्ध दवाओं को ही डॉक्टरों के द्वारा लिखे जाने का निर्देश दिया गया।

संस्थागत प्रसव के लिए आम लोगों को करें प्रेरित

सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने प्रसव कक्ष में निरीक्षण के दौरान काकी संस्थागत प्रसव अति आवश्यक है। मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव को ही अपनाने की आवश्यकता है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को संस्थागत प्रसव के लिए अधिक से अधिक जागरूक करें।

एनआरसी में आने वाले बच्चों का दें समुचित उपचार

सिविल सर्जन ने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। बच्चों को समुचित उपचार दें तथा समय पर पौष्टिक आहार दें। ताकि कुपोषित बच्चों को स्वस्थ कर भेजा जाए। अधिक से अधिक आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं को कुपोषित बच्चों की पहचान कर एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविंद कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रामइकबाल प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इन विभागों का किया गया निरीक्षण

• यक्ष्मा कार्यालय •प्रतिरक्षण कार्यालय आप्रसव कक्ष
•ऑपरेशन थिएटर •इमरजेंसी वार्ड
•ओपीडी
•आईसीयू
•एनआरसी

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय से विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए अधीक्षण अभियंता रंजन कुमार रंजन को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है कि विजिलेंस की टीम पहले से लगी हुई थी और एक ठेकेदार से अधीक्षण अभियंता रिश्वत ले रहे थे. इसी दौरान विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की और रंगे हाथों उन्हें पकड़ लिया.

बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष का अंत होने के कारण बड़े पैमाने पर ठेकेदारों के बिल बकाया है और भुगतान के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी. इसको लेकर एक ठेकेदार ने अधीक्षण अभियंता रंजन कुमार रंजन के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत विजिलेंस पटना से की थी. टीम कार्यालय खुलने के पहले से ही आसपास के इलाके में जमी थी. इसी बीच ठेकेदार अधीक्षण अभियंता को रिश्वत देने पहुंचे अधीक्षण अभियंता जब रिश्वत लेकर अपने टेबल के दराज में रख रहे थे.

0Shares