Chhapra: अब 24 घंटे के अंदर चिकित्सकों के द्वारा जख्म प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है। सिविल सर्जन ने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि जख्म प्रतिवेदन संबंधित चिकित्सक द्वारा समय से नहीं लिखा जाता है। जिसके कारण आम जनता तथा माननीय न्यायालय के कार्यों के ससमय निष्पादन में काफी कठिनाई होती है। सिविल सर्जन सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर जख्म प्रतिवेदन संबंधित चिकित्सक से तैयार कराकर संबंधित थाना को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जख्म प्रतिवेदन के समीक्षा उपरांत संबंधित चिकित्सक जिनका जख्म प्रतिवेदन लंबित है, उनका वेतन रोक दिया जाएगा तथा 24 घंटे के अंदर जख्म प्रतिवेदन संबंधित चिकित्सक से तैयार कर संबंधित थाना को भेजा जाएगा।

इंज्यूरी व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पैसा मांगे, तो करें शिकायत

स्वास्थ्य विभाग में हाल में हुए इंज्यूरी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की खेल को लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई चल रही है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इंज्यूरी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए कोई शुल्क नहीं है। यदि कोई कर्मचारी या दलाल पैसा मांगता है, तो बेझिझक इसकी शिकयत करें, तत्काल एक्शन लेकर कार्रवाई किया जायेगा।

कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सकों व कर्मियों का छुट्टी रदद्

जिले में कोरोनावायरस से उत्पन्न दूसरे चरण के संक्रमण के रोकथाम एवं इसके निरोधात्मक उपाय के लिए विशेष चौकसी एवं अनुश्रवण की आवश्यकता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने जिले के सभी चिकित्सकों व कर्मियों का छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। सिविल सर्जन ने बताया कि इसमें सभी स्वास्थ्य कर्मियों( संविदा नियोजित सहित) स्वास्थ्य प्रशिक्षक, पारा मेडिकल, जीएनए, एएनएम, शल्य कक्ष सहायक, लैब टेक्नीशियन, सभी चतुर्थवर्गीय कर्मी इत्यादि का सभी प्रकार के अवकाश को (अध्ययन अवकाश एवं मातृत्व अवकाश को छोड़कर) 5 अप्रैल तक रद्द किया गया है। वर्तमान में जो चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी अवकाश पर हैं उन्हें अविलंब अपने कर्तव्य पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

0Shares

• 168297 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना तथा 111278 मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के हैं लाभार्थी
• प्रखंड स्तर के लाभार्थियों को प्रोत्साहित करेंगे प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायती राज के प्रतिनिधि
• प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन कम से कम 30 लाभार्थियों का प्रति पंचायत के दर से टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान व्यापक स्तर पर चल रहा है। अधिक से अधिक लाभुकों को टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय-समय पर अलग-अलग श्रेणी के लोगों को टीकाकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के लाभुकों के लिए विशेष अभियान चलाकर कोविड-19 का टीकाकरण किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत तथा समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने संयुक्त निर्देश जारी किया है। जारी पत्र के माध्यम से बताया गया है कि राज्य में लगभग 72 लाख योग्य लाभुकों को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है। इन पेंशनधारियों को विशेष अभियान के माध्यम से कोविड-19 का टीकाकरण किया जाना है। जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 168297 तथा मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के 111278 पेंशन धारियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया गया है।

विशेष अभियान के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर तैयार किया जाएगा रोस्टर

जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि विशेष अभियान के लिए प्रखंडवार व पंचायतवार रोस्टर तैयार किया जाएगा। अभियान का प्रस्ताव सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया जाएगा। जिलास्तर पर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए अनुश्रवण की जवाबदेही सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को दी गई है। इन पदाधिकारियों के द्वारा दैनिक संध्या (इवनिंग) ब्रीफिंग में टीकाकरण की समीक्षा भी की जाएगी।

लाभार्थियों को प्रोत्साहित (मोबलाइज) करेंगे प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पंचायती राज के जनप्रतिनिधि

प्रखंड स्तर के लाभार्थियों को प्रोत्साहित (मोबलाइज) करने की समुचित जवाबदेही प्रखंड विकास पदाधिकारी की होगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा पंचायती राज प्रतिनिधि समुचित समन्वय एवं सहयोग प्रदान करेंगे। लाभार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं आशा का व्यापक रूप से उपयोग किया जाएगा।

प्रत्येक पंचायत से प्रतिदिन कम से कम 30 लाभार्थियों का किया जाएगा टीकाकरण

प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन न्यूनतम 30 लाभार्थी प्रति पंचायत की दर से टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। सभी वृद्धजनों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए नजदीकी सत्र स्थल अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्था की जाएगी। टीकाकरण की गतिविधियों में पोर्टल आधारित कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा ली जाएगी।

लाभार्थियों के बैठने के लिए कुर्सी, पीने की पानी समेत अन्य आवश्यक व्यवस्था होगी सुनिश्चित

टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों के बैठने के लिए कुर्सी, पीने के पानी, मास्क, सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कोविड-19 टीकाकरण कराने के संबंध में पूर्व में निर्धारित दिशा निर्देशों का यथावत पालन किया जाएगा। एक साथ अत्याधिक संख्या में लाभार्थियों के आगमन तथा भीड़ भाड़ की स्थिति में पोर्टल प्रविष्टि में समय लगने की संभावना है। ऐसे परिस्थति में लाभार्थियों की पहचान की जांच कर उनके आधार कार्ड की छायाप्रति, मोबाइल नंबर आदि लेने की प्रक्रिया पूर्ण कर उनके विवरणी को संधारित करते हुए उनका टीकाकरण किया जाएगा एवं पोर्टल के सामान्य रूप से कार्य करने पर संबंधित लाभार्थी के आंकड़ों की विवरण फोटो एवं पहचान को अपलोड करना सुनिश्चित किया जाएगा।

0Shares

  • प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के उप-प्राचार्य श्री पप्पू कुमार के देख रेख में हुआ वित्तरण का कार्यक्रम

Chhapra: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के तत्वाधान में जिले के जलालपुर स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के प्रशिक्षु शिक्षकों ने उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मिश्रवलिया और बुनियादी विद्यालय बंगरा के छात्र- छात्राओं के बीच मास्क और साबुन का वितरण शुक्रवार को किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने परिवार तथा समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला सचिव जिन्नत मसीह ने कहा कि भले ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन आ गया है, लेकिन आज भी इससे बचाव के लिए तीन महत्वपूर्ण उपाय है, जिसका पालन सभी को करना आवश्यक है।

वही वित्तरण के द्वारान प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के उप-प्राचार्य श्री पप्पू कुमार ने छात्र- छात्राओं को मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी बनाकर रहने और हाथ की सफाई करने पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

इस मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता श्री राजेश्वर प्रसाद सिंह,मध्य विद्यालय मिश्रवलिया के प्राचार्य विनय कुमार पूरी,कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार युवा रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव अमन राज आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर आलोक राज, अमन सिंह, सुमित सिंह, भुनेश्वर कुमार, प्रशिक्षु शिक्षक अमरेश मिश्रा, आदर्श तिवारी, सोनम, आभा, ऐश्वर्या, रिया, श्वेता, आरती,रानी उपाध्याय,पुरूषोत्तम,धीरज, अंजली,हर्षित राठौर आदि ने भाग लिया।

0Shares

दिघवारा: प्रखंड के दियारा स्थित अकिलपुर पंचायत के बतरौली गांव वार्ड संख्या दो व तीन में बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी आग से तीन दर्जन खपरैल तथा झोपड़ीनुमा घर जल गए. इसमें अनाज, कपड़ा, बर्तन, साइकिल, बाइक व नगद सहित अन्य सामान राख हो गया. अगलगी की इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया. इस भीषण आग को स्थानीय थाना में छोटे अग्निशमन वाहन के सहारे व ग्रामीणों ने बोरिंग व अन्य संसाधनों से जैसे तैसे काबू पाया.

अगलगी से अफरा तफरी का माहौल बना रहा. इस अग्निकांड में लाखों रूपया के संपति के नुकसान बताई जाती है. पीड़ित परिवारों में रघुवीर महतो, शत्रुघ्न महतो, काॅलेश्वर महतो, अनिल महतो, बिहारी महतो, मोहन महतो, सोहन महतो,चंचल महतो, लालपड़ी देवी, सुगीया देवी, विनोद महतो, प्रमोद महतो आदि शामिल है. सभी अग्निपीड़ित अति पिछड़ा समुदाय के लोग है तथा इसमे अग्निपीड़ित मोहन महतो पूर्व निर्धारित अप्रैल माह में अपने बेटे की शादी को लेकर गहना नए नए वस्त्र व वर्तन की खरीदारी कर रखे थे सभी जलकर राख हो गया.

संतोष महतो एक दिन पूर्व ही व्यवसाय के लिए एक लाख बीस हजार रुपए कर्ज लेकर घर में रखा था सभी जलकर राख हो गया. वहीं पिछले 14 साल से शत्रुघ्न महतो कुनरी की खेती कर लगभग एक लाख रुपए इकट्ठा कर संदूक में रखे हुए थे वर्षो की मेहनत आग की भेंट चढ गई. सूचना पर सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा मौके पर पहुंच अगलगी की घटना का जायजा लिया तथा सभी आवश्यक सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया जबकि स्थानीय भाजपा नेता गोपालजी सिंह ने अग्निपीड़ित के बीच चुड़ा मीठा वितरण किया. वहीं सुमन यादव ने अग्निपीड़ित को मदद करते हुए हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

0Shares

Chhapra: शहर के थाना चौक पर गुरुवार को मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सार्वजनिक परिवहन, निजी कार और बाइक से चलने वाले बिना मास्क लगाए लोगों को चालान किया गया. इस अभियान के तहत लगभग 50 लोगों का चालान किया गया और जुर्माना वसूल करते हुए दो मास्क भी दिया गया.

इस दौरान सदर अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी और पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कार्यपालक सहायक द्वारा अपने धरने के चौथे दिन अर्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार से उनकी मांग को पूर्ति का आह्वान किया.

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन द्वारा कार्यरत कार्यपालक सहायकों द्वारा स्थानीय नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत धरना दिया जा रहा है. इस दौरान उनके द्वारा सरकार से अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आह्वान भी किया जा रहा है.

गुरुवार को हड़ताल के चौथे दिन कार्यपालक सहायकों द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया. कार्यपालक सहायक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार कार्यपालक सहायकों को निजी हाथों में देने का कार्य कर रही है. कार्यपालक सहायक सरकार के सभी कार्य जन कल्याणकारी योजनाओं, जन लाभकारी योजनाओं में 24 घंटा कार्य कर सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन सरकार इनको निजी हाथों में बेचने का कार्य करने जा रही है, जो हमें मंजूर नहीं है. कार्यपालक सहायकों का कहना है कि कार्य के नाम पर उनका शोषण होता है इसके बावजूद भी वह कार्य कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों को मांगने में अक्षम है.

हड़ताल पर डटे कर्मियों का कहना है कि प्रतिदिन सरकार नए-नए पत्र निकालकर 24 घंटे के अंदर कार्य पर वापस लौटने का निर्देश दे रही है, अन्यथा चयन मुक्त करने की धमकी भी दे रही है. ऐसे में यह अर्धनग्न प्रदर्शन सरकार की आंखों में शर्म एवं लज्जा को दिखाने का कार्य करेगी. अगर सरकार इससे भी नहीं चेतती है तो यह आंदोलन आगे और भी भयावह रूप लेगा.

0Shares

Chhapra: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शांति अमन सेना व सारण इमाम काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा वसीम रिजवी का पुतला दहन किया गया.

गुरुवार को शहर के नगरपालिका चौक पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में वसीम रिजवी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाकर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आह्वान किया गया.

कार्यक्रम के संयोजन कर रहे एस रजा खान छपरहवी ने कहा कि वसीम रिजवी ने राष्ट्र की शांति भंग करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति से गुजारिश की है कि जल्द से जल्द शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे किया जाए. पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से सियाराम सिंह अधिवक्ता सहित कई अन्य शामिल थे.

0Shares

Chhapra: Covid-19 को लेकर एकबार फिर सारण जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है. दूसरे राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामले एवं होली त्यौहार के परिपेक्ष में कोविड 19 के संक्रमण को रोकने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. प्रभारी जिलाधिकारी अमित कुमार ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि जिले में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ नियमित रूप से सघन अभियान चलाया जाए और बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों से जुर्माने की वसूली की जाए और इसका प्रतिवेदन प्रतिदिन शाम में व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों से माइकिंग के माध्यम से कोविड-19 जांच के लिए अपील की जाए तथा सीमावर्ती सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से आरटीपीसीआर जांच की सुविधा अविलंब शुरू की जाए. डीएम ने कहा कि निकट भविष्य में होली का त्यौहार मनाया जाने वाला है. इस परिपेक्ष में यह निर्देश दिया जाता है कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाए.

प्रभारी जिलाधिकारी अमित कुमार ने निर्देश दिया है कि सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें और सार्वजनिक स्थलों समारोह में भीड़ पर नियंत्रण रखा जाए. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को भली-भांति इस आदेश से अवगत कराया जाए, ताकि कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों, वाहनों, प्रतिष्ठानों, फल-सब्जी दुकानों और मांस मछली इत्यादि की दुकानों पर सभी लोगों द्वारा मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें. ताकि कोविड-19 का पुनः संक्रमण ना हो और कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोका जा सके. उन्होंने निर्देश दिया है कि विशेष अभियान चलाकर सभी सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें और मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित करें.

जिलाधिकारी अमित कुमार ने निर्देश दिया है कि मास्क का उपयोग करने के लिए आमजनों को जागरूक करने की आवश्यकता है. शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रचार माध्यमों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को मास्क के महत्व के प्रति जागरूक किया जाए. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से सरकारी प्रावधान अनुसार अर्थदंड की वसूली की जाए तथा कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से भेजा जाए.

0Shares

Chhapra: बिहार में कोरोना वायरस के पुनः बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसके बचाव के जरूरी उपाय करने में प्रशासन जुटा है.

ऐसे में सारण के जिलाधिकारी ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जांच अभियान चलाने के आदेश जारी किए गए.

आदेश में नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को प्रतिदिन मास्क जांच अभियान चलाने के आदेश दिए गए है. खास कर सार्वजनिक स्थलों, सार्वजनिक वाहनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल में यह अभी अभियान चलाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संसद में रेलमंत्री से रेल से संबंधित कई मांग की.

सांसद ने पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने इस स्टेशन का नाम परमहंस दयाल जी महाराज के नाम पर करने की मांग उठायी है. उन्होंने कहा कि छपरा में जन्मे परमहंस दयाल जी महाराज के लाखों अनुयायी विश्व के विभिन्न देशों में है. जो उनके जन्मस्थान के दर्शन के लिए छपरा पहुंचते है.

कौन है परमहंस दयाल जी महाराज

परमहंस दयाल जी अद्वैतानंद जी महाराज का जन्म छपरा शहर के दहियावां मुहल्ले में एक ब्राह्मण परिवार में 1846 ई. में हुआ था. जन्म के आठ माह बाद माता और पांच वर्ष बाद पिता तुलसीनाथ पाठक का देहांत हो गया था. माता-पिता की मृत्यु के बाद संत 17 वर्ष की आयु तक छपरा के नई बाजार में लाला नरहर प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र की तरह उनके साथ रहे. उनकी मृत्यु के बाद परमहंस जी दयाल का मन भौतिक जगत से विरक्त हो गया और वे सन्यासी हो गए. छपरा से निकलकर वे कई प्रांतों में गए. जयपुर में संत आनंदपुरी के सानिध्य में लम्बे समय तक रहे. यहीं वे दयाल अद्वैतानंद जी महाराज कहे जाने लगे. फिर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कारक जिला स्थित टेरी पहुंचे. वहां स्वामी जी ने कृष्ण युग के योग शक्ति ज्ञान से अनुयायियों का परिचय कराया. अंत में उन्होंने 10 जुलाई 1919 को समाधि ले ली.

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये नई दिल्ली-बरौनी के मध्य 04 फेरों में त्योहार विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. विशेष ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

इसे भी पढ़ें: भूतपूर्व मुख्यमंत्री महामाया बाबू के नाम पर हाल्ट बनाने की सांसद सिग्रीवाल ने की मांग

 04040 नई दिल्ली-बरौनी त्योहार विशेष गाड़ी

 04040 नई दिल्ली-बरौनी त्योहार विशेष गाड़ी 19, 23, 26 एवं 30 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोरखपुर से 09.10 बजे, सीवान से 10.47 बजे, छपरा से 12.05 बजे तथा हाजीपुर से 13.12 बजे छूटकर बरौनी 15.00 बजे पहुँचेगी.

04039 बरौनी-नई दिल्ली त्योहार विशेष गाड़ी

वापसी यात्रा में 04039 बरौनी-नई दिल्ली त्योहार विशेष गाड़ी 20, 24, 27 एवं 31 मार्च, 2021 को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.17 बजे, छपरा से 22.35 बजे, सीवान से 23.42 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.30 बजे, लखनऊ से 07.10 बजे, बरेली से 11.02 बजे तथा मुरादाबाद से 12.50 बजे छूटकर नई दिल्ली 16.15 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी का 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के नाराव गांव में छुट्टी पर आए दरोगा की हत्या कर दी गयी है. मृतक दरोगा रविरंजन प्रताप सिंह समस्तीपुर मुफस्सिल थाना में पदस्थापित थे और छुट्टी पर घर आये हुए थे.

परिजनों के अनुसार छुट्टी पर आने के बाद मंगलवार देर संध्या सब्जी खरीदने घर से निकले, काफी समय के बाद भी घर वापस नही आने पर परिजनों की उनसे मोबाइल पर संपर्क करने की तमाम कोशिश नाकाम रही. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी और पुलिस छानबीन में जुटी थी.

पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव गेंहू के खेत में पड़ा हुआ है. जिसके बाद शव की शिनाख्त हुई. मृतक के शरीर पर जख्म पाए गए है. साथ ही मौके से पुलिस ने रॉड और दाब भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच जारी है. जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

0Shares