Chhapra: इस वर्ष होली एवं शब-ए-बरात का पर्व एक साथ मनाया जाना है, जिसे सौहार्दपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के सभी थानान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर 311 स्टैटिक एवं 09 सेक्टर में दण्डाधिकारी के साथ ही करीब 350 पुलिस पदाधिकारी एवं 1100 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही सभी थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधिव्यवस्था संधारण करने हेतु थानास्तर से मोटरसाईकिल गश्ती दल एवं अनुमंडल स्तर पर क्यू0आर०टी० का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण को भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधि- व्यवस्था संधारण करेंगे तथा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संक्रमण से सम्बंधित दिशा-निर्देशों के मद्देनजर सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह अथवा सामुहिक रूप से होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा

इस संदर्भ में गांवों में माईकिंग करवाएंगें।

ऐसा दृष्टांत रहा है कि सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों के द्वारा भ्रामक खबरें फैलाया जाता है, जिसके कारण दो पक्षों में विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है। इसिलिए ऐसी घटनाएँ प्रकाश में आने पर अविलंब उसका खंडन करने के साथ ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

होली पर्व पर कई बार डी०जे० पर अश्लील गाने बजाने एवं उँची आवाज में बजाने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है । इसलिए डी०जेo को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है तथा अनुपालन नहीं करने वाले के विरूद्ध विधि – सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

आगामी होली. एवं शब-ए-बरात पर्व को लेकर एरिया डोमिनेशन हेतु 50 सदस्यीय मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा फ्लैग मार्च कर सभी से अपील की गई कि शांति एवं आपसी सौहार्द से होली एवं शब-ए-बरात पर्व मनायें। संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

आम लोगों से अनुरोध है कि होली एवं शब-ए-बरात पर्व के अवसर पर कोविड- 19 संकमण के सम्बंध में सरकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह एवं सामुहिक तौर पर होली नहीं मनायेंगें तथा सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनायेंगे। किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने या होने की

संभावना सम्बंधी सूचना प्राप्त होने पर जिला नियंत्रण कक्ष (06152-242444) अथवा पुलिस अधीक्षक, सारण (06152-232307) के दुरभाष पर सम्पर्क कर इसकी जानकारी देंगे।

सभी जिलावासियों को सारण पुलिस की ओर से होली एवं शब-ए-बरात पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

0Shares

Chhapra: इस वर्ष होली एवं शब-ए-बरात का पर्व एक साथ मनाया जाना है, जिसे सौहार्दपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के सभी थानान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर 311 स्टैटिक एवं 09 सेक्टर में दण्डाधिकारी के साथ ही करीब 350 पुलिस पदाधिकारी एवं 1100 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही सभी थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधिव्यवस्था संधारण करने हेतु थानास्तर से मोटरसाईकिल गश्ती दल एवं अनुमंडल स्तर पर क्यू0आर०टी० का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण को भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधि- व्यवस्था संधारण करेंगे तथा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संक्रमण से सम्बंधित दिशा-निर्देशों के मद्देनजर सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह अथवा सामुहिक रूप से होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा

इस संदर्भ में गांवों में माईकिंग करवाएंगें।

ऐसा दृष्टांत रहा है कि सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों के द्वारा भ्रामक खबरें फैलाया जाता है, जिसके कारण दो पक्षों में विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है। इसिलिए ऐसी घटनाएँ प्रकाश में आने पर अविलंब उसका खंडन करने के साथ ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

होली पर्व पर कई बार डी०जे० पर अश्लील गाने बजाने एवं उँची आवाज में बजाने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है । इसलिए डी०जेo को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है तथा अनुपालन नहीं करने वाले के विरूद्ध विधि – सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

आगामी होली. एवं शब-ए-बरात पर्व को लेकर एरिया डोमिनेशन हेतु 50 सदस्यीय मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा फ्लैग मार्च कर सभी से अपील की गई कि शांति एवं आपसी सौहार्द से होली एवं शब-ए-बरात पर्व मनायें। संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

आम लोगों से अनुरोध है कि होली एवं शब-ए-बरात पर्व के अवसर पर कोविड- 19 संकमण के सम्बंध में सरकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह एवं सामुहिक तौर पर होली नहीं मनायेंगें तथा सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनायेंगे। किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने या होने की

संभावना सम्बंधी सूचना प्राप्त होने पर जिला नियंत्रण कक्ष (06152-242444) अथवा पुलिस अधीक्षक, सारण (06152-232307) के दुरभाष पर सम्पर्क कर इसकी जानकारी देंगे।

सभी जिलावासियों को सारण पुलिस की ओर से होली एवं शब-ए-बरात पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

0Shares

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में पत्नी को जब पति ने उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ आपतिजनक हालत में देखकर विरोध किया तो ब्वॉयफ्रेंड ने उसपर चाकू  से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित शहबाज परिवार के साथ सुलेमान नगर इलाके में रहता है। वह प्राईवेट नौकरी करता है। एक साल पहले उसने नांगलोई इलाके में रहने वाली एक युवती से शादी की थी। शादी के बाद पता चला कि उसकी पत्नी की हरकतें कुछ गलत हैं। जिस कारण दोनों का अक्सर झगड़ा होता रहता था। वह पत्नी की बहन के घर पर रहने लगा था। बीती शाम को वह अपने घर सुलेमान नगर चलाया था। घर पहुंचकर जब उसने पत्नी को फोन कर उसके बारे में पूछा। पत्नी ने उसे बताया कि वह अपने दोस्त के घर पर है। कुछ देर बाद वह वापिस पत्नी की बहन के घर पर आ गया। उसका कमरा अंदर से बंद था। जब उसने खिडक़ी में से झांककर देखा,वह दंग रह गया। उसकी पत्नी इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ आपतिजनक हालत में लेटी हुई थी। वह चिल्लाता हुआ दरवाजे पर लात मारकर दरवाजे को खोलने की कोशिश करने लगा। काफी देर बाद पत्नी ने दरवाजा खोला। पत्नी बाहर आई। दोनों की कहासुनी के बीच हाथापाई हो गई। पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड से उसकी हाथापाई हुई। विरोध करने पर युवक ने अपनी जेब से चाकू निकाला। उसपर चाकू से दो से तीन वार किये। एक चाकू उसके बाई बाजू के नीचे छाती में लग गया। वारदात के बाद आरोपित युवक वहां से भाग गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची। उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई।
0Shares

-किशोरी बयान से मुकरी, फॉरेंसिक जांच में रक्त के नमूने मैच होने पर अदालत ने युवक को दोषी ठहराया
हरिद्वार:  फास्ट ट्रैक विशेष पॉक्सो कोर्ट/अपर जिला न्यायाधीश पारुल गैरोला ने 16 वर्षीय लड़की बहला -फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित युवक को दोषी करार दिया है। विशेष पॉक्सो कोर्ट ने फैसले में दोषी युवक को 20 वर्ष के कठोर कारावास और 60 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह जानकारी शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि पथरी क्षेत्र की यह लड़की  15 फरवरी 2019 को घर से कहीं चली गई थी।तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। वारदात के कई दिन बाद पथरी पुलिस ने आरोपित युवक को शाहपुर तिराहे पर पकड़कर उसके कब्जे से पीड़ित को बरामद किया था। पीड़ित के पिता ने आरोपित विशु पुत्र निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना भौरा कलां जिला शामली यूपी थाने में पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कराया था।
शासकीय अधिवक्ता चौहान ने बताया कि सरकारी पक्ष ने सात गवाह पेश किए।  किशोरी ने कोर्ट में गवाही के दौरान अपने बयान से भी मुकर गई थी। मगर फॉरेंसिक जांच में युवक और पीड़ित के रक्त नमूने आपस में मैच हो गए थे। कोर्ट ने डीएनए जांच पॉजिटिव आने पर युवक को दोषी ठहराया।
विशेष पॉक्सो कोर्ट ने पीड़ित को प्रतिकर राशि के रूप में 50 हजार रुपये देने के आदेश दिए हैं। साथ ही केंद्र के निर्भया फंड से उचित प्रतिकर राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दिलाने व उक्त राशि को समायोजित करने के निर्देश दिए हैं।
0Shares

गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज नगर थाने के गार्ड रूम में एक होमगार्ड जवान ने राइफल से खुद को गोली मार ली। गर्दन में गोली लगने से होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही एसपी आनंद कुमार, एसडीपीओ सदर नरेश पासवान नगर थाने में पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी लेने पहुंचे। मृतक की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुधसी गांव निवासी गुरूनिधी सिंह के रूप में हुई है। होमगार्ड जवान ने आत्महत्या क्यों की? ये अभी साफ नहीं हो सका है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुधसी गांव के गुरूनिधी सिंह होमगार्ड जवान थे। गुरूनिधी सिंह नगर थाने में तैनात थे। शनिवार की दोपहर करीब 12.45 बजे में गार्ड रूम में गए। काफी देर तक गार्ड रूम के अंदर से वे नहीं निकले। कुछ देर बाद उन्होंने अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली।गोली गर्दन को फाड़ते हुए सिर से बाहर निकल गई, जिससे मौके पर ही होमगार्ड जवान गुरूनिधी सिंह की मौत हो गई। ‌ गार्ड रूम से अचानक आई आवाज सुनकर सनसनी फैल गई। कुछ देर तक तो जवान समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है। बाद में गोली की आवाज सुनकर थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस कर्मी दौड़ कर गार्ड रूम में पहुंचे। देखा कि गुरूनिधी सिंह का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है।

घटना की सूचना एसपी आनंद कुमार को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी आनंद कुमार, एसडीपीओ नरेश पासवान घटनास्थल पर पहुंच गए। जानकारी लेते हुए एसपी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। होमगार्ड जवान गुरूनिधी सिंह ने क्यों आत्महत्या की? ये अभी साफ नहीं हो सका है। नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

0Shares

नई दिल्ली:  घरेलू कलह से परेशान होकर उत्तम नगर के ओम विहार इलाके में पति ने  पत्नी को गोली मार दी और फरार हो गया। घटना शुक्रवार देर रात की है, जब आरोपित ने अपने घर के बाहर ही वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद ललित कुमार नामक व्यक्ति ने कुछ अन्य लोगों की मदद से पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज किया जा रहा है। उधर, मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय उत्तम नगर थाने की पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की पहचान 37 वर्षीय प्रमिला के तौर पर की है, जो अपने पति रामबीर व दो बच्चों के साथ ओम विहार इलाके में रहती है। घटना शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे के आसपास की है, जब पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मार दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि प्रमिला नामक उक्त महिला को उसके घर के बाहर बाइक सवार व्यक्ति ने फायरिंग कर दी और फरार हो गया। आरोपित ने महिला पर दो राउंड फायरिंग की जिसमें से एक गोली प्रमिला के पीठ पर लगी। गोली लगने से वह बेसुध होकर गिर पड़ी। तत्काल आसपास मौजूद लोगों ने महिला को गंभीर स्थिति में डीडीयू अस्पताल पहुंचाया, जहां के आईसीयू में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि फायरिंग करने वाला आरोपित कोई और नहीं बल्कि पीड़ित महिला का पति है। पुलिस ने जब उसके पति के बारे में पता लगाया तो पता चला वह घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि प्रमिला और उसके बीच अक्सर झगड़े होते थे। वारदात वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आरोपित घर से चला गया था। फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है, जिससे घटना के पीछे की असली वजह साफ हो पाए।
0Shares

•प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत से कम से कम 30 लोगों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें

• हर दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम करेंगे समीक्षा

Chhapra : जिलाधिकारी डा नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण में तेजी लाये और प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष शनिवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ विडियोकाॅफेंसिंग की।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत से कम से कम तीस लोगों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि इस अभियान में पहली बार प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जोड़ा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिदिन संध्या में एमओआईसी के साथ बैठक कर समीक्षा करें और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने अधीनस्थ प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों, पर्यवेक्षक, बीएचएम, जीविका दीदी, विकास मित्र, आशा को लगाये और टीकाकरण के अभियान को गति दें। जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन पंद्रह हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया।

प्रतिदिन डीएम करेंगे समीक्षा

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन सुबह 10ः00 बजे विडियोकाॅफेंसिंग कर मैं स्वयं समीक्षा करुंगा जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी, डीपीएम जीविका, वीएचएम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला में भी विगत कुछ दिनों से कोविड के पाॅजीटिव मामलें बढ़ रहे है। अभी होली का त्योहार है जिसमें बाहर से बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है।

जिले में अभी नौ मामलें एक्टीव

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अभी नौ मामलें एक्टीव है जिसमें आठ बाहर से आये लोगों में है। जिलाधिकारी के द्वारा बाहर से आये लोगों का कोरोना जांच करा लेने का निदेष दिया गया। एकमा, नगरा और लहलादपुर प्रखंड में टीकाकरण की अच्छी उपलब्धता पर जिलाधिकारी ने वहाँ की सराहना की, वहीं मशरक, गड़खा, दिघवारा, दरियापुर, सोनपुर और मढ़ौरा में लक्ष्य के अनुरुप टीकाकरण नहीं कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी और 31 मार्च तक लक्ष्य प्राप्त कर लेने का निदेश दिया ।

154300 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण

सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 31 मार्च तक पेंषनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करा लेने का निदेश दिया गया। सहायक निदेषक, सामाजिक सुरक्षा कोेषांग, गंगाकांत ठाकुर के द्वारा बताया गया कि जिला में 285396 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जाना था, जिसमें 154300 का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य किया जा चुका है, जबकी लगभग 131000 का अभी भी प्रमाणीकरण लंबित है।

0Shares

Gopalganj : गोपालगंज जिले के डुमरिया पुल के समीप कार और मिनी ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. हादसा महमदपुर थाना के डुमरिया पुल का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, होली में शामिल होने के लिए एक परिवार के चार लोग कार में सवार होकर दिल्ली से सहरसा जा रहे थे तभी उनकी तेज रफ़्तार मिनी ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे चारों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इधर हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी हो चुके है. BSEB ने जिला स्तर के परिणामों की सूची जारी कर दी है. इंटर कला संकाय में बनियापुर हरपुर कराह उच्च विद्यालय की छात्रा अलका कुमारी ने जिले में प्रथम स्थान लाकर बनियापुर का मान बढ़ाया है. अलका ने 435 अंक अर्जित किये है.

बनियापुर के बसंतपुर निवासी जय प्रकाश कुमार की पुत्री अलका में प्रथम स्थान पर आने के बाद अभिभावक और गांव के लोग खुश है. सभी इस खुशी में बधाइयां दे रहे है. बनियापुर के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर मुसहरटोली में नियोजित शिक्षक के पद पर पदस्थापित जय प्रकाश कुमार को अपने बेटी की इस उपलब्धि पर शिक्षकों ने भी बधाई दी है. जय प्रकाश ने बताया कि कड़ी मेहनत और समर्पित होकर कार्य का प्रतिफल हमेशा ही सुखद होता है. बेटी ने जिले में प्रथम स्थान पाकर समाज मे मान सम्मान बढ़ाया है.

वही इस उपलब्धि को अलका ने माता पिता का सहयोग और गुरुजनों के सानिध्य में की गई मेहनत का फल बताया है. वह आगे पढ़कर अपने गांव, प्रखंड एवं जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करना चाहती है.

0Shares

Chhapra : बिहार बोर्ड द्वारा जारी इंटर परीक्षा परिणाम में जिले में बेटियों का दबदबा रहा. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों को पछाड़ते हुए बेटियों ने अपने मां-बाप का नाम रोशन कर दिया.

सारण जिले के मशरक गोपालबाड़ी की रहने वाली रितिका कुमारी ने साइंस में टॉप किया है. काफी गरीब परिवार से आने वाली रितिका के पिता साईकिल से मसाला बेचते हैं. सारण के मशरक गोपालबाड़ी की रहने वाली रितिका कुमारी को पूरे सारण में पहला स्थान मिला है. रितिका कुमारी ने 500 में 458 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद रितिका कुमारी को बधाई देनेवालों का तांता लगा है.

रितिका के पिता ओमप्रकाश द्विवेदी साइकिल से मसाला बेचते हैं जबकि मां कमलावती देवी गृहिणी हैं. इन दोनों ने दिन रात मेहनत कर अपनी बेटी को पढ़ाया है.

शुक्रवार को जैसे ही इन्होने सुना कि इनकी बेटी ने पूरे सारण में पहला स्थान हासिल किया है. इनकी आंखों से ख़ुशी के आंसू निकलने लगे. रितिका कुमारी के पिता ओमप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि उनकी बेटी ने पूरे सारण में पिता व माता जी का नाम रोशन किया है. वह अपनी बेटी को और भी अच्छे संस्थान में पढ़ने के लिए भेजेंगे. वह अपनी बेटी के हर एक सपने को पूरा करेंगे और उसकी पढ़ाई के बीच में कभी भी गरीबी को रोड़ा नहीं बनने देंगे. उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है.

टॉपर रितिका कुमारी ने बताया कि वह आगे और भी ज्यादा मेहनत करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह इंजिनियर बनना चाहती है. किसी भी हाल में अपने सपने को पूरा करेंगी. उन्होंने कहा कि वह बिहार टॉपर बनना चाहती थीं लेकिन व जिला टॉपर बनने पर खुश है. अपने गुरुजनों में राजू सर, चंदन सर और माता पिता का सहयोग उसे पुरा मिला है और आगे भी जरूर मिलेगा उससे वह काफी खुश हैं.

0Shares

धर्मशाला:  कांगड़ा जिला के शाहपुर उपमंडल के तहत पड़ते एक गांव की 16 साल की नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाकर घर से भगा ले जाने और अपने घर में रखकर उससे साथ दुष्कर्म करने के आरोपित के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने दोषी को 10 साल कठोर कारावास व 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

जिला न्यायवादी राजेश वर्मा ने बताया कि नंदरूल कांगड़ा का नसीब सिंह 20 जून 2014 को उपमंडल शाहपुर के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग को घर से भगाकर ले गया था। इस संबंध में नाबालिग के पिता ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि 20 जून को उनकी बेटी शाम के समय साथ लगते गांव के अपने मामा के यहां जाना कहकर गई थी। कुछ समय बाद उन्होंने बेटी के मामा से पूछा तो पता चला कि उनकी बेटी वहां नहीं पहुंची।

पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की और 25 जून को नाबालिग आरोपी नसीब सिंह के घर से बरामद की गई। पुलिस जांच में पाया गया कि लड़की को घर से भगाने में नसीब सिंह के सात परिचितों ने भी मदद की। नाबालिग की पूछताछ व मेडिकल से उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई। पुलिस जांच के बाद विशेष नयायधीश कृष्ण कुमार की अदालत में पहुंचे मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से मामले की पैरवी एलएम शर्मा, कपिल देव शर्मा व आरडी चौधरी ने की।

अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में कुल 20 गवाह पेश किए गए। गवाहों के ब्यानों के आधार पर न्यायालय ने नसीब सिंह को शुक्रवार को 10 साल कठोर कारावास व 10 हजार रुपये जुर्माना सजा सुनाई है।

 

0Shares

Chhapra: जिले के गङखा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से शुक्रवार की देर शाम को 4 बच्चे झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए गरखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों ने भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल बच्चों में तीन सगे भाई हैं। जबकि एक बच्ची पड़ोस की रहने वाली है। घायलों में अमित राय के नौ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, सात वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार तथा पांच वर्षीय पुत्र आयुष कुमार एवं पड़ोसी राकेश गुप्ता की पांच वर्षीय पुत्री आराध्या कुमारी शामिल है ।
 सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तैनात चिकित्सक के मुताबिक सभी बच्चे 50 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं। सभी को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। बताया जाता है कि अमित कुमार के घर में खाना बनाने के लिए रसोई गैस जल रहा था और बच्चे वहीं पर खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक रसोई गैस का सिलेंडर फटने से आग लग गई। आस पास के लोगों केे काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
Agency:  हिन्दुस्थान समाचार
0Shares