Chhapra: सूचना क्रांति के इस दौर में सोशल नेटवर्किंग साइट लोगों को करीब ला रहा है. लोग सोशल साइट्स के माध्यम से एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे है.

होली की शुभकामनाओं से सोशल साइट्स होलीमय हो गया है. दूर प्रदेशों में रहने वाले लोग अपने परिवार वालों से सोशल साइट्स के माध्यम से जुड़ रहें है. इनमें व्हाट्सएप वीडियो कालिंग के माध्यम से एक दूसरे को बधाई दे रहें है. साथ ही अपने लोगों से सीधे जुड़ रहें है.

होली को लेकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग शुभकामना दे रहें है.

0Shares

Chhapra: रंगों के त्यौहार होली के खुमार में सभी सराबोर दिख रहे हैं. होली के लिए लोगों ने तैयारियां की थी. बच्चों के साथ बड़े भी रंग और गुलाल लगा रहें है. लोग एक दूसरे को शुभकामना देते हुए होली मना रहे हैं.

कोरोना महामारी के बीच पहली बार होली का उत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में सरकार के द्वारा लोगों को तमाम गाइडलाइन को पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

लोग अपने घरों में होली का त्योहार जोश और जुनून के साथ मना रहे हैं. होली के अवसर पर घरों में पकवान बनाये गए है. पुआ, दही-बड़ा समेत तमाम पकवान बनाये जाते है.

छपरा टुडे डॉट कॉम के आप सभी पाठकों को होली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

0Shares

राजगढ़: शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के मातामंड मौहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग जांच के आधार पर सोमवार को पत्नी के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 13 फरवरी की शाम मातामंड मौहल्ला निवासी अशोक (45) पुत्र हजारीलाल हरिजन ने कमरे की म्याल से रस्सी बांधकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की, जिसमें ज्ञात हुआ कि पत्नी संतोषीबाई के द्वारा उसे लगातार प्रताड़िता किया जा रहा था, जिससे तंग होकर आत्महत्या करने को मजबूर हुआ। पुलिस ने आरोपित पत्नी के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम के सभी पाठकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

छपरा की खबरें मतलब, छपरा टुडे

जुड़िये अपने शहर छपरा से, सीधे अपने मोबाइल पर पाएं Notification, Website को Subscribe करें
https://chhapratoday.com

छपरा की खबरों के Video के लिए Youtube चैनल को Subscribe करें

https://youtube.com/ChhapraToday

Instagram पर follow करें
https://instagram.com/chhapratoday/
 

छपरा की खबरों के Video के लिए Youtube चैनल को Subscribe करें

https://youtube.com/ChhapraToday
 

Instagram पर follow करें
https://instagram.com/chhapratoday/

0Shares

Chhapra: होली एवं शब-ए-बरात पर्व के मद्देनजर सारण जिले के सभी थाना क्षेत्राअंतर्गत एरिया डोमिनेशन के लिए फ्लैग मार्च हुआ. इस दौरान आम लोगों से होली एवं शब-ए-बरात पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई.

https://www.facebook.com/watch/?v=294702958705974


पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मोटरसाइकिल दस्ता का के साथ शहर के नगर थाना एवं भगवान बाजार थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लोगों से अपील की गई की होली एवं शब-ए-बरात पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए तथा कोविड-19 संक्रमण के बचाव/ रोकथाम हेतु जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए होली मिलन समारोह एवं सामूहिक तौर पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें.

0Shares

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए होली तथा शब ए बरात के मौके पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश प्रमंडलीय आयुक्त पूनम ने रविवार को जारी किया है। इसको लेकर सरकार ने सभी डीएम व एसपी को पत्र भेजा है और कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के आदेश के आलोक में यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा है कि होलिका दहन के दौरान कम से कम संख्या में लोग उपस्थित होंगे। उन्हें मास्क पहनना होगा तथा हैंड सैनिटाइज करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसी तरह शब ए बरात के मौके पर एक जगह अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी। शब ए बारात के मौके पर लोगों को मास्क का प्रयोग करने, हैंड सेनिटाइज करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है। त्योहार के मौके पर सार्वजनिक रूप से किसी भी तरह के आयोजन करने पर रोक लगा दी गई है और इस तरह के किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कब्रिस्तान प्रबंधन समिति भी अपने अस्तर से पूरी एहतियात बरतेंगी।
0Shares

Chhapra: होली आ खुमार लोगों पर चढ़ गया है. लोग होली की तैयारियों में व्यस्त है. लोग खरीदारी में व्यस्त है. होली को लेकर लोगों की खरीदारी को ध्यान में रखते हुए शहर के कई मॉल और दुकानों ने आकर्षक ऑफर्स दीं है.

वही व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण उनके व्यवसाय पर इस होली में असर पड़ा है. पिछली बार से इस बार की होली की खरीदारी काफी कम हो रही है.

शहर में रंग-गुलाल-पिचकारी की दुकानें सजी है. जहां खरीदारी के लिए बच्चे पहुंच रहें है.

होली को लेकर प्रशासन ने भी कोविड गाइडलाइन्स को पालन करने की अपील की है.

होली के पूर्व आज होलिका दहन का कार्यक्रम होगा.

0Shares

सुरेश हिन्दुस्थानी
भारत भूमि के संस्कार समाज में ऐक्य भाव की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है। वर्तमान में जहां परिवार टूट रहे हैं, समाज में अलगाव की भावना भी विकसित होती जा रही है। इसे समाप्त करने के लिए हमारे त्यौहार हर वर्ष पथ प्रदर्शक बनकर आते हैं, लेकिन विसंगति यह है कि हम इन त्यौहारों को भूलते जा रहे हैं। त्यौहार की परिपाटी को हमने अपनी सुविधा के अनुसार बदल दिया है। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि हम अपनी जड़ों से या तो कट चुके हैं या फिर कटने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जो व्यक्ति या समाज अपनी जड़ों से कट जाता है वह निश्चित ही पतन की ओर ही जाता है।
होली के त्यौहार का सांस्कृतिक आधार देखा जाए तो यह वर्ष में हुए परस्पर मनमुटाव को समाप्त करने का एक माध्यम है। भारत की संस्कृति श्रेष्ठ इसीलिए भी कही जाती है कि यहां आपसी सामंजस्य का बोध है। यहां के सभी त्यौहार आपासी सामंजस्य को बढ़ावा देने वाले होते हैं। इसी प्रकार रंगों का पर्व होली का त्यौहार भी सामंजस्य को बढ़ावा देता है। वर्तमान में होली के बारे में हम कहते हैं कि पहले जैसी होली अब नहीं होती। यह सत्य है कि कि इसमें परिवर्तन आया है, लेकिन क्या हमने सोचा कि ऐसा परिवर्तन आने के पीछे कारण क्या हैं। वास्तव में इसके लिए हम ही दोषी हैं। पांच दिन के इस त्यौहार की मस्ती को हमने समेट कर रख दिया है और मात्र एक या दो घंटे में पूरा त्यौहार मना लिया जाता है। ऐसे में मात्र एक घंटे में होली का वह भाईचारा वाला स्वरूप कैसे दिखाई देगा।
होली के इस पावन पर्व पर हमारे समाज के कई लोग दुश्मनी मिटाना तो दूर, दुश्मनी पालने की कवायद करते हुए दिखाई देते हैं। पिछले कई वर्षों से देश के कई भागों में होली के अवसर पर लड़ाई झगड़े होते हुए भी दिखाई देने लगे हैं। इससे सवाल यह उठता है कि क्या हम होली को वास्तविक अर्थों में मनाने का मन बना पा रहे हैं। अगर नहीं तो तो हमें यह कहने का भी अधिकार भी नहीं है कि होली का स्वरूप पहले जैसा नहीं रहा। पौराणिक मान्यताओं के आधार पर होली के पावन पर्व का निष्कर्ष निकाला जाए तो यही दिखाई देता है कि जिसके मन में विकार होता है, उसे समाप्त करने का होली का त्यौहार सबसे अच्छा अवसर है। अगर हमने अपने अंदर पैदा हुए विकार को समाप्त करने का प्रयास नहीं किया तो भगवान उस विकार को समाप्त करने का काम कर देंगे। हम जानते हैं कि भगवान नरसिंह ने राक्षस हिरणकश्यप को इसलिए मार दिया कि उसके अंदर कई प्रकार के विकार समाहित हो गए थे। भगवान के भक्त प्रहलाद ने कई बार चेताया भी लेकिन उसने अपने अंदर के अहम को समाप्त नहीं किया।
रंगों का पर्व होली हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार है। यह मौज-मस्ती व मनोरंजन का त्योहार है। सभी हिंदू जन इसे बड़े ही उत्साह व सौहार्दपूर्वक मनाते हैं। यह त्योहार लोगों में प्रेम और भाईचारे की भावना उत्पन्न करता है। जिस प्रकार बसंत के मौसम में रंग बिखरते हैं, उसी प्रकार से होली के अवसर पर भी रंग बिखरते हुए दिखाई देते हैं। रंगों का अर्थ है, मन में बसंत की बहार का उल्लास। अगर होली के अवसर पर हमारे मन में उल्लास नहीं है तो फिर होली के मायने ही क्या है? इसलिए होली पर मन की प्रफुल्लता बहुल जरुरी है। प्राकृतिक रुप से फाल्गुन की पूर्णिमा ही नहीं अपितु पूरा फाल्गुन मास होली के रंगों से सराबोर हो जाता है। होली का त्योहार ज्यों-ज्यों निकट आता जाता है त्यों-त्यों हम नए उत्साह से ओत-प्रोत होने लगते हैं।
होली का पर्व प्रतिवर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस पर्व का विशेष धार्मिक, पौराणिक व सामाजिक महत्व है। इस त्योहार को मनाने के पीछे एक पौराणिक कथा प्रसिद्ध है। प्राचीनकाल में हिरण्यकश्यप नामक असुर राजा ने ब्रह्मा के वरदान तथा अपनी शक्ति से मृत्युलोक पर विजय प्राप्त कर ली थी। अभिमानवश वह स्वयं को अजेय समझने लगा। सभी उसके भय के कारण उसे ईश्वर के रूप मे पूजते थे परंतु उसका पुत्र प्रहलाद ईश्वर पर आस्था रखने वाला था। जब उसकी ईश्वर भक्ति को खंडित करने के सभी प्रयास असफल हो गए तब हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को यह आदेश दिया कि वह प्रहलाद को गोद में लेकर जलती हुई आग की लपटों में बैठ जाए, क्योंकि होलिका को आग में न जलने का वरदान प्राप्त था। परंतु प्रहलाद के ईश्वर पर दृढ़-विश्वास के चलते उसका बाल भी बांका न हुआ बल्कि स्वयं होलिका ही जलकर राख हो गई। तभी से होलिका दहन परंपरागत रूप से हर फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। कहा जा सकता है कि कुटिलता पूर्वक चली गई चाल कभी सफल नहीं हो सकती है। भगवान की भक्ति के समक्ष सारी कुटिलता धरी की धरी रह जाती है।
होली का त्योहार प्रेम और सद्भावना का त्योहार है परंतु कुछ असामाजिक तत्व प्राय: अपनी कुत्सित भावनाओं से इसे दूषित करने की चेष्टा करते हैं। वे रंगों के स्थान पर कीचड़, गोबर अथवा वार्निश आदि का प्रयोग कर वातावरण को बिगाड़ऩे की चेष्टा करते हैं। ऐसे लोग होली के मूल और सांस्कृतिक स्वभाव को बिगाड़ने का प्रयास करते हुए दिखाई देते हैं। वास्तव में ऐसे लोगों को होली से कोई मतलब नहीं है। होली पर नशा करना भी आज देखा जा रहा है, नशे का सेवन कर महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ की कोशिश करते हैं। हमें ऐसे असामाजिक तत्वों से सावधान रहना चाहिए। आवश्यकता है कि हम सभी एकजुट होकर इसका विरोध करें ताकि त्योहार की पवित्रता नष्ट न होने पाए।
होली का पावन पर्व यह संदेश लाता है कि मनुष्य ईर्ष्या, द्वेष तथा परस्पर वैमनस्य को भुलाकर समानता व प्रेम का दृष्टिकोण अपनाए। मौज-मस्ती व मनोरंजन के इस पर्व में हँसी-खुशी सम्मिलित हों तथा दूसरों को भी सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें। यह पर्व हमारी संस्कृतिक विरासत है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम मूल भावना को बनाए रखें ताकि भावी पीढ़ियां गौरवान्वित हो सकें।
(लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)
0Shares

नगरा: नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर रामाचौरा पुल के समीप लोहा व्यवसाई से संध्या में बंदूकधारी अपराधिकयों ने बंदूक के बल पर 1.5 लाख रूपये की लूट लिए जबकि पैसा लूटकर भागने के क्रम में एक अपराधी को लोहा व्यवसाई के द्वारा पकड. लिया गया. उक्त अपराधी जलालपुर थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव निवासी योगेन्द्र सिहं के पुत्र ऋिशि कुमार सिंह बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गाँव निवासी व नगरा कादिपुर में लोहा का व्यवसाय करने वाले सत्यनारायण सिंह के 46 वर्शिय पुत्र ब्रजकिशोर सिंह हर दिन की भांति अपनी दूकान बंद कर अपने बेटे के साथ दो बाईक पर सवार हो छपरा स्थित अपने नये घर पर जा रहे थें. उनका बेटा दूसरे बाईक से बहुत पीछे चल रहे थें अचानक दूकान से अफौर रामचैरा के नहर पुल के पास पहुचने पर पहले से रेकी व घात लगा कर दो माटरसाईकिल पर सवार पांच अपराधी अचानक लोहा व्यवसाई की बाईक को रोक कर उनपर चारों तरफ से बंदूकें तान कर लोहा व्यवसाई के बाईक की डिक्की में झोले में रखे 1.5 लाख निकाल कर एक बाइक पर तीन अपराधी सवार हो असानी से फरार हो गये.

वहीं पीछे से आ रहे पुत्र ने एक अपराधी के बाईक में धक्का मार दिया जिससे अपराधी सड.क पर गीर गया इसके बाद व्यवसाई पिता एवं पुत्र ने अपराधी को पकड़ लिया. वही अपराधी व व्यवसाई में नोक झोंक होने के दौरान अपराधी ने बंदूक की बट से लोहा व्यवसाई के सर पर वार कर दिया जिससे सर फट गया. उसके बाद भी व्यवसाई व पुत्र ने हार नहीं मानीह और नोक झोंक होती रही तक तक खैरा की सीमा से गश्ती कर लौट रहे नगरा ओपी की वाहन नगरा की तरफ आ रही थी. जिसको देख कर व्यवसाई व पुत्र ने हिम्म्त दिखाते हुए व अपनी जान की परवाह न करते हुए अपराधी से उलझे रहे तबतक गश्ती दल पहुंच कर एक अपराधी को बंदूक के साथ हिरासत में लेकर जांच में जूट गये.

वहीं नोक झोंक में घायल हुए लोहा व्यवसाई व अपराधी को नगरा पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पहुच कर मामले की जांच पडताल में जुट गये. वहीं इस संबंध में नगरा ओपी अध्यक्ष पन्नालाल यादव ने बताया की गिरफतार अपराधी से पुछताझ की जा रही है.

0Shares

Chhapra: इस वर्ष होली एवं शब-ए-बरात का पर्व एक साथ मनाया जाना है, जिसे सौहार्दपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के सभी थानान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर 311 स्टैटिक एवं 09 सेक्टर में दण्डाधिकारी के साथ ही करीब 350 पुलिस पदाधिकारी एवं 1100 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही सभी थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधिव्यवस्था संधारण करने हेतु थानास्तर से मोटरसाईकिल गश्ती दल एवं अनुमंडल स्तर पर क्यू0आर०टी० का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण को भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधि- व्यवस्था संधारण करेंगे तथा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संक्रमण से सम्बंधित दिशा-निर्देशों के मद्देनजर सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह अथवा सामुहिक रूप से होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा

इस संदर्भ में गांवों में माईकिंग करवाएंगें।

ऐसा दृष्टांत रहा है कि सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों के द्वारा भ्रामक खबरें फैलाया जाता है, जिसके कारण दो पक्षों में विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है। इसिलिए ऐसी घटनाएँ प्रकाश में आने पर अविलंब उसका खंडन करने के साथ ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

होली पर्व पर कई बार डी०जे० पर अश्लील गाने बजाने एवं उँची आवाज में बजाने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है । इसलिए डी०जेo को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है तथा अनुपालन नहीं करने वाले के विरूद्ध विधि – सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

आगामी होली. एवं शब-ए-बरात पर्व को लेकर एरिया डोमिनेशन हेतु 50 सदस्यीय मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा फ्लैग मार्च कर सभी से अपील की गई कि शांति एवं आपसी सौहार्द से होली एवं शब-ए-बरात पर्व मनायें। संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

आम लोगों से अनुरोध है कि होली एवं शब-ए-बरात पर्व के अवसर पर कोविड- 19 संकमण के सम्बंध में सरकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह एवं सामुहिक तौर पर होली नहीं मनायेंगें तथा सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनायेंगे। किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने या होने की

संभावना सम्बंधी सूचना प्राप्त होने पर जिला नियंत्रण कक्ष (06152-242444) अथवा पुलिस अधीक्षक, सारण (06152-232307) के दुरभाष पर सम्पर्क कर इसकी जानकारी देंगे।

सभी जिलावासियों को सारण पुलिस की ओर से होली एवं शब-ए-बरात पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

0Shares

Chhapra: इस वर्ष होली एवं शब-ए-बरात का पर्व एक साथ मनाया जाना है, जिसे सौहार्दपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के सभी थानान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर 311 स्टैटिक एवं 09 सेक्टर में दण्डाधिकारी के साथ ही करीब 350 पुलिस पदाधिकारी एवं 1100 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही सभी थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधिव्यवस्था संधारण करने हेतु थानास्तर से मोटरसाईकिल गश्ती दल एवं अनुमंडल स्तर पर क्यू0आर०टी० का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण को भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधि- व्यवस्था संधारण करेंगे तथा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संक्रमण से सम्बंधित दिशा-निर्देशों के मद्देनजर सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह अथवा सामुहिक रूप से होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा

इस संदर्भ में गांवों में माईकिंग करवाएंगें।

ऐसा दृष्टांत रहा है कि सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों के द्वारा भ्रामक खबरें फैलाया जाता है, जिसके कारण दो पक्षों में विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है। इसिलिए ऐसी घटनाएँ प्रकाश में आने पर अविलंब उसका खंडन करने के साथ ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

होली पर्व पर कई बार डी०जे० पर अश्लील गाने बजाने एवं उँची आवाज में बजाने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है । इसलिए डी०जेo को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है तथा अनुपालन नहीं करने वाले के विरूद्ध विधि – सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

आगामी होली. एवं शब-ए-बरात पर्व को लेकर एरिया डोमिनेशन हेतु 50 सदस्यीय मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा फ्लैग मार्च कर सभी से अपील की गई कि शांति एवं आपसी सौहार्द से होली एवं शब-ए-बरात पर्व मनायें। संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

आम लोगों से अनुरोध है कि होली एवं शब-ए-बरात पर्व के अवसर पर कोविड- 19 संकमण के सम्बंध में सरकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह एवं सामुहिक तौर पर होली नहीं मनायेंगें तथा सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनायेंगे। किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने या होने की

संभावना सम्बंधी सूचना प्राप्त होने पर जिला नियंत्रण कक्ष (06152-242444) अथवा पुलिस अधीक्षक, सारण (06152-232307) के दुरभाष पर सम्पर्क कर इसकी जानकारी देंगे।

सभी जिलावासियों को सारण पुलिस की ओर से होली एवं शब-ए-बरात पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

0Shares

Chhapra: इस वर्ष होली एवं शब-ए-बरात का पर्व एक साथ मनाया जाना है, जिसे सौहार्दपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के सभी थानान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर 311 स्टैटिक एवं 09 सेक्टर में दण्डाधिकारी के साथ ही करीब 350 पुलिस पदाधिकारी एवं 1100 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही सभी थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधिव्यवस्था संधारण करने हेतु थानास्तर से मोटरसाईकिल गश्ती दल एवं अनुमंडल स्तर पर क्यू0आर०टी० का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण को भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधि- व्यवस्था संधारण करेंगे तथा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संक्रमण से सम्बंधित दिशा-निर्देशों के मद्देनजर सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह अथवा सामुहिक रूप से होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा

इस संदर्भ में गांवों में माईकिंग करवाएंगें।

ऐसा दृष्टांत रहा है कि सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों के द्वारा भ्रामक खबरें फैलाया जाता है, जिसके कारण दो पक्षों में विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है। इसिलिए ऐसी घटनाएँ प्रकाश में आने पर अविलंब उसका खंडन करने के साथ ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

होली पर्व पर कई बार डी०जे० पर अश्लील गाने बजाने एवं उँची आवाज में बजाने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है । इसलिए डी०जेo को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है तथा अनुपालन नहीं करने वाले के विरूद्ध विधि – सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

आगामी होली. एवं शब-ए-बरात पर्व को लेकर एरिया डोमिनेशन हेतु 50 सदस्यीय मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा फ्लैग मार्च कर सभी से अपील की गई कि शांति एवं आपसी सौहार्द से होली एवं शब-ए-बरात पर्व मनायें। संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

आम लोगों से अनुरोध है कि होली एवं शब-ए-बरात पर्व के अवसर पर कोविड- 19 संकमण के सम्बंध में सरकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह एवं सामुहिक तौर पर होली नहीं मनायेंगें तथा सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनायेंगे। किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने या होने की

संभावना सम्बंधी सूचना प्राप्त होने पर जिला नियंत्रण कक्ष (06152-242444) अथवा पुलिस अधीक्षक, सारण (06152-232307) के दुरभाष पर सम्पर्क कर इसकी जानकारी देंगे।

सभी जिलावासियों को सारण पुलिस की ओर से होली एवं शब-ए-बरात पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

0Shares