रिविलगंज: थाना क्षेत्र के वार्ड नं 5 सेमरिया गरीखाना गांव में सांवलिया प्रसाद के घर से नगद 22 हजार रुपये तथा आभूषण समेत लाखों रुपये मूल्य के समान सोमवार देर रात्रि को डकैती कर ली गई. इस मामले में गृहस्वामी ने रिविलगंज थाने में दो नामजद विजय राय के टोला निवासी त्रिभुवन सिंह पुत्र राजकुमार सिंह एवं कुलदीप सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई है.

गृहस्वामी के भाई अमित कुमार प्रसाद ने बताया कि उनके घर मे सोमवार की देर रात्रि लगभग 1:00 बजे पांच डकैतों ने लूटपाट व डकैती की घटना का अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने घर मे सो रहे थे इसी दौरान डकैत उनके घर मे प्रवेश कर गए और हथियार का भय दिखाकर अलमीरा व बक्सा का चाभी ले लिये जिसके बाद अलमीरा खोलकर उसमें रखे 22 हजार रुपये नगद तथा आभूषण समेत लाखों रुपये मूल्य के समाप्ति ले गए. जब उनकी पत्नी जग गई और शोर मचाने लगी तो डकैत फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर मौके पहुचीं रिविलगंज थाना के पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है. गृह स्वामी के द्वारा दो लोगों का नामजद तथा तीन अज्ञात ब्यक्तियों को आरोपित किया गया. इस सबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक राम ने बताया की पीड़ित के आवेदन पर दो नामजद तथा तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से नई दिल्ली में मुलाकात की. सांसद ने इस दौरान सारण जिला के एकमा और सिवान जिला के भगवानपुर हाट में एक-एक ट्रामा सेंटर खोलने का अनुरोध किया.

सांसद सिग्रीवाल ने बताया कि एकमा और भगवानपुर हाट से क्रमशः राष्ट्रीय राजमार्ग 331 और 531 गुजरती है. जिसपर हर तरह के वाहन चलते है. ऐसे में किसी तरह की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों का इलाज नजदीक के क्षेत्रों में नही हो पाता है जिससे समय पर अस्पताल नही पहुंचने से घायल की जान भी चली जाती है. ऐसे में सारण जिले के एकमा और सिवान जिले के भगवानपुर हाट में एक-एक ट्रॉमा सेंटर खोलने की अनुशंसा उन्होंने की है.

इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक पहल करने की बातें कही है.

 

0Shares

Chhapra: एकमा पुलिस ने एक बेलेरो गाड़ी जब्त कर दो लोगो को किया गिरफ्तार. पुलिस के पूछ ताछ के बाद गाडी चेकिंग करने पर लगभग 18-20 लाख के गांजा बरामद किया गया.

एकमा में प्रशिक्षु डीएसपी नवीन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के द्बारा गश्ती के दौरान सक के आधार पर बेलेरो गाडी को पकडा गया था. पूछ ताछ के दौरान युवकों ने बताया कि गांजा उड़ीसा-छतिसगढ़ से लेकर एकमा प्रखण्ड के रसूलपुर किसी गैरेज में डिलेवरी करना था.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को पति ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर उसने पत्नी की हत्या की है. उसने कहा कि उसने खुद ही गला दबाकर पत्नी की हत्या की है.

इसे भी पढेहोटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 12 लड़कियां और 11 लड़के अरेस्ट

पुलिस को बयान देते हुए पति ने हत्या के पीछे भूमि विवाद का हवाला दे रहा है. वही स्थानीय लोगों की माने तो पति मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. मृतिका का नाम सोनी कुमारी है. वही पति का नाम अनिल कुमार बताया जाता है.

इस घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के पति से घटना के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पति को हिरासत में लेकर और परिवार वालों से पूछताछ हो रही है.

0Shares

Chhapra: रक्तदान शिविर हमारे देश के युवाओं की एक नई सोच को दर्शाती है. जो यह सोच रखते हैं कि अपने देश के लिए कुछ किया जाए. उक्त बातें सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने  फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं सारण पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह रक्तादाता सम्मान समारोह में कही .

उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश का प्रत्येक युवा इस प्रकार सोच के साथ आगे बढ़े तो हम बहुत जल्द रक्तदान की कमी से होने वाली मृत्यु पर लगाम लगा सकते हैं. 

कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज, राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, पुलिस उपाअधीक्षक रक्षित मनोज कुमार, महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला, चिकित्सक डॉ नताशा सिंह आदि उपस्थित थे. 

रक्तदान शिविर में अरुण कुमार दुबे, विश्वजीत कुमार तिवारी, महावीर प्रसाद ,रूपेश कुमार निषाद, नंदा देवी, सहजानंद उपाध्याय, आराधना, कुंदन कुमार सिंह, पीयूष कुमार, सोनू कुमार सिंह, श्रवन कुमार शर्मा एवं सृष्टि ने रक्तदान किया.

संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस रक्तदान शिविर के माध्यम से हम सभी यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे देश का प्रत्येक युवा अपने देश के सम्मान के लिए अपने देश की प्रगति के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें. ताकि हम भारत को एक नया भारत बना सके.

0Shares

Chhapra: सारण समाहरणालय में 109वें बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की अस्मिता और स्वाभिमान को जगाने, गौरवशाली इतिहास और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रगति के पथ पर तेज गति प्रदान करने के लिए बिहार दिवस का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि ख़ुशी की बात है कि बिहार दिवस पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बिहारवासियों को शुभकामनायें दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1912 में आज ही के दिन बिहार उड़ीसा के साथ अलग प्रान्त के रूप में बंगाल से अलग हुआ था. जिसकी राजधानी पटना बनायीं गयी. इस बार बिहार दिवस का थीम जल जीवन हरियाली रखा गया था. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, सारण समाहरणालय सभागार में छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, तरैया के विधायक जनक सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण, प्रभारी जिलाधिकारी अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहर्ता डॉ गगन, भारत भूषण प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

 

(प्रशांत सिन्हा)
जल संरक्षण कीजिए, जल जीवन का सार ।
जल न रहे यदि जगत में, तो जीवन है बेकार।

हम सभी अक्सर सुनते हैं “जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं है, बिन पानी सब सून, जल है तो कल है “. इसलिए कल को एवं जीवन को बचाने के लिए आज जल संकट की समस्या पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं.

पृथ्वी पर जीवन का आधार यहां मौजूद जल ही है. इसके अभाव में धरती एक रेगिस्तान में तब्दील हो जाएगी. हम भाग्यशाली हैं कि इस ब्रह्मांड में पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जो जल संपदा से परिपूर्ण है लेकिन हम इंसानों की नासमझी के कारण यह जल संपदा दिनों दिन न सिर्फ कम होती जा रही है बल्कि प्रदूषित भी होती जा रही है.

पानी बचाने के लिए जागरूकता और लोगों को इसके लिए  उत्तरदायी भी बनाने के लिए संजुक्त राष्ट्र ने 1992 के अपने अधिवेशन में 22 मार्च को “विश्व जल दिवस” के रूप में मनाने का निश्चय किया. जिस पर सर्वप्रथम 1993 में पहली बार 22 मार्च के दिन पूरे विश्व मे जल दिवस के मौके पर जल के संरक्षण और रखरखाव पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया. 22 मार्च पानी बचाने के संकल्प का दिन, पानी के महत्व को जानने का दिन, पानी के संरक्षण के विषय में समय रहते सचेत होने का दिन है.

पृथ्वी 70% जल से ढकी हुई है लेकिन 97% पृथ्वी का जल खारा है. 1.75 % ताजा जल बर्फ रूप मे है. 0.75 % जल जमीन मे है. 0.5 % सतह जल झीलों एवम नदियों में है. हम जीवन के सभी आयामों में इस ताजे जल का उपयोग करते हैं. पीने, सिंचाई एवं कृषि, बिजली उत्पादन  और अन्य औद्योगिक उद्देश्यों के लिए 0.1 % से कम ताजा जल का उपयोग किया जाता है. हम 700 करोड़ लोग इस 1% ताजे जल को साझा करते हैं. लेकिन दुख की बात है कि मुख्य रुप से 80 % वैश्विक जल संसाधन मानव गतिविधियों के माध्यम से प्रदूषित होता है.
प्रदूषित जल सीधे ताजा जल के श्रोत के साथ मिलता है. आंकड़े बताते हैं कि विश के क़रीब डेढ़ अरब लोगों को शुद्ध जल नही मिलता है. गंदे और दूषित पानी की वजह से दुनिया भर में प्रतिवर्ष करोड़ों लोगों की जान चली जाती है. गंदे पानी से पीलिया, डायरिया और हैजे आदि जानलेवा बीमारियां हो जाती है.

पृथ्वी ग्रह को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से जल को बचाना है. तीन प्रकार के जल की खपत होती है.ग्रीन वाटर फुट प्रिंट ( वर्षा जल की मात्रा ) नीला पानी फूट प्रिंट ( सतह की पानी और भू जल की मात्रा ) ग्रे जल फुट प्रिंट ( प्रत्येक घर, तालाब और झील के पानी का संचयन करना ).

पानी को जिस तरह बर्बाद किया जा रहा है उसे देखते हुए विश्व के हर देश चिंतित हैं. चिंतित है तभी संयुक्त राष्ट्र को विश्व जल दिवस मनाने की आवश्यकता पड़ी. हर देश में पानी के लिए कर (tax),  बिल, और जल बर्बाद करने वालों पर सजा आदि का प्रावधान किया जा रहा है.

विश्व के करीब सभी सरकारें इसके उपर करवाई कर रही हैं. भारत मे भी प्रधानमंत्री मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में जल जल सरंक्षण को एक जन आंदोलन बनाने का सुझाव दिया है. देश में जल के गहराते संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने  ” जल शक्ति मंत्रालय ” का गठन किया है. मोदी सरकार ने 2024 तक प्रत्येक घर को ” नल से जल ” की आपूर्ति का लक्ष्य रखा है. बड़े और बहुआयामी प्रकृति के कार्यों के लिए सरकार की ओर देखने में बुराई नही है लेकिन उस मानसिकता का क्या करें जो सब कुछ सरकार के भरोसे छोड़ने की बनती जा रही है.

क्या नागरिकों को अपने देश और समाज के प्रति और अपने प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है ?

मुंबई, दिल्ली  जैसे महानगर में गाड़ियों को धोने में लगभग 50 लाख लीटर पानी खर्च हो जाता है. वहीं दिल्ली , मुंबई
और चेन्नई जेसे महानगरों में पाइप लाइनों के वाल्व मे खराब होने के कारण रोज क़रीब 30% पानी बेकार चला जाता है.
लेकिन कहते हैं कि अति हर चीज की बुरी होती हे. आज विश्व में कई ऐसी जगह है जहां पीने के पानी के लिए लोग तरसते रहते हैं. भारत में कई ऐसी जगह है जहां महिलाएं पीने के पानी के लिए लोग रोज औसतन 4 मील पैदल चलती है. एक अनुमान के मुताबिक पिछ्ले 50 वर्षों में पानी के लिए 37 भीषण हत्याकांड हुए हैं. लोगों का मानना है कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए छिड़ सकता है.

दैनिक जीवन की छोटी छोटी बातों पर गौर करें तो लोगों के द्वारा काफ़ी हद तक पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है.  आएं हम पानी को बचाने के लिए कुछ आसान उपाय देखें.

1. स्नान करते समय बाल्टी में जल लेकर शावर या टब में स्नान की तुलना बहुत जल बचाया जा सकता है. पुरुष वर्ग दाढ़ी बनाते समय यदि टोंटी बंद रखे तो बहुत जल बच सकता है. रसोई में जल की बाल्टी या टब में अगर बर्तन साफ़ करें तो जल की बहुत बड़ी हानि रोकी जा सकती है.

2. टॉयलेट में लगी फ्लश की टंकी में प्लास्टिक की बोतल मे रेत भरकर रख देने से हर बार ” एक लीटर जल ” बचाने का कारगर उपाय उत्तराखंड जल संस्थान ने बताया है. इस विधि की तेजी से प्रचार -प्रसार करके पूरे देश में लागू करके जल बचाया जा सकता है.

3. पहले गांवों, कस्बों और नगरों की सीमा पर तालाब अवश्य होते थे, जिनमे स्वाभाविक रूप में मॉनसून की वर्षा का जल एकत्रित हो जाता था. साथ ही अनुपयोगी जल भी तालाब में जाता था, जिसे मछलियां और मेढक आदि साफ करते रहते थे और तालाबों का जल पूरे गांव के पीने, नहाने और पशुओं आदि के काम में आता था. दुर्भाग्य यह कि स्वार्थी मनुष्य ने तालाबों को पाट कर घर बना लिए ओर जल की आपूर्ति खुद ही बंद कर बैठा है। ज़रूरी है कि गांवों, कस्बों और नगरों में छोटे बड़े तालाब बनाकर वर्षा जल का सरंक्षण किया जाए.

4. नगरों और महानगरों में घरों की नालियों के पानी को गड्ढे बनाकर एकत्र किया जाए और पेड़_पौधों की सिंचाई के काम में लिया जाए तो साफ़ पेय जल की बचत अवश्य की जा सकती है.

5. अगर प्रत्येक घर की छत पर  ” वर्षा जल ” का भंडार करने के लिए एक या दो टंकी बनाई जाए और इन्हे मजबूत
जाली या फिल्टर कपड़े से ढक दिया जाए तो हर नगर में ” जल सरंक्षण ” किया जा सकेगा.

6. घरों, मोहल्लों और सार्वजनिक पार्कों, विद्यालयों, अस्पतालों, दुकानों, मंदिरों आदि में लगी नल की टोटियां खुली या टूटी रहती है तो अनजाने ही प्रतिदिन हजारों लीटर जल बेकार हो जाता है. इस बर्बादी को रोकने के लिए नगर पालिका एक्ट में टोटियों की चोरी को दंडात्मक अपराध बनाकर जागरूकता भी बढ़ानी होगी. “जल सरंक्षण” एवम उसका प्रबंधन आज के विश्व समाज की सर्वोपरि चिंता होनी चाहिए, चूंकि उदार प्रकृति हमें निरंतर वायु , जल, प्रकाश आदि का उपहार देकर उपकृत
करती रही है, लेकिन स्वार्थी लोग सब कुछ भूलकर प्रकृति के नैसर्गिक संतुलन को ही बिगाड़ने पर तुला हुआ है.

सभी को यही संदेश है “जल संरक्षण ” करें.

0Shares

दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. मामला गौतमबुद्ध नगर जिले का है. यहां एक होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस ने शनिवार को होटल पर छापेमारी की. मौके से पुलिस ने दर्जभर लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां और सामग्री भी मिली है.

पुलिस के मुताबिक, सेक्स रैकेट का ये धंधा चीती गांव के पास क्राउन प्लाजा होटल में चल रहा था. मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थानाक्षेत्र का है. पुलिस को जब पता चला कि नोएडा में होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, तो छापेमारी की गई. पुलिस को यहां से आपत्तिजनक हालत में युवक-युवती मिले. पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है.

0Shares

• शुगर बीपी के मरीजों का किया गया नि:शुल्क उपचार

• कैंप में एंटीजन कीट से कोविड-19 का हुआ जांच

• उपचार के साथ-साथ मरीजों दी गयी नि:शुल्क दवा

Chhapra:  शहर के गंडक कॉलोनी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज के द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीपी, शुगर के मरीजों का निशुल्क उपचार के किया गया और आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस कैंप में शुगर, बीपी के मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया तथा निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया है। इसके साथ ही साथ रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोविड-19 का जांच भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में लगभग 40 लोगों का शुगर बीपी तथा अन्य बीमारियों का स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें सबसे अधिक शुगर और खून की कमी के मरीज पाए गए हैं। शिविर के माध्यम से हर वर्ग के परिवारों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया। शिविर में संचारी रोग, गैरसंचारी रोग, कालाजार, एएनसी जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन के साथ-साथ कोविड-19 की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में एएनएम उर्मिला कुमारी, रंजन कुमारी, कंचन कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, लैब प्रतिभा कुमारी, नीरज कुमार, किशोर कुमार उपस्थित थे।


कोविड-19 की भी हुई जांच

डॉ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि विशेष शिविर के दौरान कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन भी किया गया। प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों का सैंपल कलेक्शन किया गया। रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कोविड-19 की जांच की गई तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजनों को जागरूक भी किया गया। करीब 38 लोगों का कोरोना का जांच किया गया है। सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं।

शिविर में दी गई है जानकारी

स्वास्थ्य शिविर में संचारी रोग से संबंधित जैसे- यक्ष्मा एवं अन्य की जांच की गई। साथ हीं जरूरी परामर्श दिए गए। इसके साथ ही गैर संचारी रोग जैसे- डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मानसिक स्वास्थ्य की जांच के साथ जरूरी सलाह दी गई। कालाजार एवं वेक्टर जनित रोग जैसे चिकनगुनिया डेंगू से संबंधित गर्भवती महिला की एएनसी जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी गई।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन

• एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें
• सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेसकवर या मास्क पहनें
• अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं
• आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
• छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें

0Shares

Chhapra: 46वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष महिला कबड्डी प्रतियोगिता के जोनल वर्ग का मुकाबला 22 मार्च को वैशाली में होना है. जिसके लिए सारण जिला की पुरुष एवं महिला टीम का चयन राजमल पीरारी के कबड्डी खेल मैदान परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें जिले के लगभग 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

बालक टीम
धीरज गुप्ता राहुल यादव विनीत मिश्रा मोहित सिंह राजकुमार दीपक कुमार आशुतोष कुमार राहुल कुमार जितेश कुमार सूरज भान सिंह पप्पू कुमार एवं मुन्ना.

बालिका टीम
काजल कुमारी नेहा कुमारी मधु कुमारी सोनम कुमारी शिल्पी कुमारी रूचि कुमारी सोनी कुमारी रिंकू कुमारी अंजली कुमारी खुशी कुमारी निशा कुमारी.

चयन शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया.

चयन शिविर में खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल कौशल से मौजूद दर्शकों की वाहवाही लूटी.

उक्त अवसर पर शैलेश सिंह राष्ट्रीय खिलाड़ी, मुकुल एस कुमार, सौरभ कुमार सिंह चयनकर्ता के रूप में उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिंतित गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय के पत्र में जोर दिया गया है कि मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई के नियमों के पालन पर लगातार ध्यान देना होगा। गृह मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया है कि कोरोना के नए मामलों में रफ्तार आने की एक वजह लोगों द्वारा नियमों का ढंग से पालन न किया जाना भी है। पत्र में होली के त्यौहार को लेकर भी आगाह किया गया है। गौरतलब है कि बीते वर्ष भी होली के दौरान कई कार्यक्रमों को कोरोना की वजह से रद्द किया गया था। अब एक बार फिर बढ़ते मामलों के मद्देनजर नियमों के पालन की ताकीद की गई है।

स्वयं एवं समाज की सुरक्षा के लिए के सावधानी जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्वयं एवं समाज की सुरक्षा के लिए जिलेवासियों से अपील है कि मास्क का उपयोग जरूर करें, दो गज की दूरी एवं समय-समय पर हाथ धोना जरूरी है। सरकार की गाइडलाइंस का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण का दौर चल रहा है। लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, सहयोग करें और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है।

होली में घर आने वालों की की जा रही है मॉनिटरिंग
होली को लेकर दूसरे राज्यों से जिले के लोगों के घर आने का सिलसिला तेज हो रहा है। उनके साथ कोरोना संक्रमण के भी आने की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेोशन व बस स्टैंसड आदि पर जांच की विशेष व्य्वस्थाक की गई है। इसके साथ सभी व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच की जा रही है।

भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें
कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए ऐसे स्थान पर न जाएं जहां भीड़ अधिक हो। ऐसी जगह पर संक्रमण की अधिक संभावना रहती है । इसलिए कोशिश करें कि ऐसे किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं। इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से दूर रहें।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
• एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें
• सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें
• अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं
• आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
• छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अवतारनगर थाना क्षेत्र में हुए दरोगा हत्याकांड का उद्भेदन 48 घंटे के अंदर कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस उपाधीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि पुअनि राणा रविरंजन प्रसाद सिंह की हत्या अप्राकृतिक यौनाचार से परेशान होकर अभियुक्तों के द्वारा रॉड, दाब से प्रहार कर दी गयी थी. इस मामले में डोरीगंज थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में शामिल अन्य दो नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधि सम्मान कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है. साथ ही अभियुक्तों के द्वारा कॉल कर बुलाने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

आपको बता दें कि समस्तीपुर जिला बल के पुअनि राणा रविरंजन प्रसाद सिंह उर्फ मुनमुन सिंह 16 मार्च 2021 को घर से बाजार के लिए निकले थे पर जब सुबह तक घर नही आये तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी. 17 मार्च 2021को उनके पुत्र अमन प्रताप के द्वारा अपरहरण का मामला दर्ज कराया गया था. उसी दिन शाम में डुमरी जुअरा स्टेशन के पास से उनका शव बरामद किया गया था. जिसके बाद से सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर टीम गठित कर पुलिस छानबीन में जुटी थी. इसी क्रम में टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की गई.

0Shares