Chhapra: छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने निरीक्षण किया।
सोमवार देर शाम निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रेलवे के पदाधिकारियों के साथ महाकुंभ के आलोक में भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया।
इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा लक्ष्मण तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

आपको बात दें की छपरा जंक्शन से प्रतिदिन प्रयागराज में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विभिन्न ट्रेनों से रवाना हो रही है। रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन भी चलाईं जा रही है। ऐसे में स्टेशन पर पहुंचने वाली भारी भीड़ के प्रबंधन और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया।

0Shares

Chhapra: अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अंचल पुलिस निरीक्षक एवं पर्यवेक्षी पदाधिकारी द्वारा विगत माह (सितम्बर-24, अक्टुबर-24, नवम्बर-24, दिसंबर-24) में निष्पादित कांडो के कुछ कांडो में आरोप-पत्र / अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित नही कराया गया है।

इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बार बैठकों के माध्यम से सभी अंचल पुलिस निरीक्षक/ पर्यवेक्षी पदाधिकारियों को निष्पादित कांडों का आरोप पत्र/अंतिम प्रतिवेदन माननीय न्यायालय में समर्पित करने हेतू निर्देशित किया गया था।

अतः उक्त आदेशोल्लंघन, कर्तव्य के निवर्हन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले निम्नांकित अंचल पुलिस निरीक्षक / पर्यवेक्षी पदाधिकारियों का वेतन धारित किया गया है।

1. पु०नि० संजीव कुमार, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, नगर थाना, सारण।
2. पु०नि० कृपा सागर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, मुफ्फसिल थाना, सारण।
3. पु०नि० सुभाष कुमार, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, भगवानबाजर थाना, सारण।
4. पु०नि० किरण शंकर, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, सारण।
5. पु०नि० विरेन्द्र कुमार, सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल, सारण।
6. पु०नि० अशोक कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफ्फसिल अंचल, सारण।
7. पु०नि० राकेश कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, मढ़ौरा अंचल, सारण।
8. पु०नि० अशोक कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल, सारण।
9. पु०नि० इन्द्रजीत कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर अंचल, सारण।
10. पु०नि० उज्जवल कुमार, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, सोनपुर थाना, सारण।
11. पु०नि० विपिन कुमार, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, मढ़ौरा थाना, सारण।

0Shares

Chhapra: महाकुम्भ के पावन अवसर पर 18 फरवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से 25 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँः
1. 18 फरवरी, 2025 को 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08.00 बजे चलाई जायेगी।
2. 18 फरवरी, 2025 को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12.30 बजे चलाई जायेगी।
3. 18 फरवरी, 2025 को 01662 बनारस-रानी कमलापति मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 14.45 बजे चलाई जायेगी।
4. 18 फरवरी, 2025 को 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.30 बजे चलाई जायेगी।

छपरा से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँः
1. 18 फरवरी, 2025 को 05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 10.05 बजे चलाई जायेगी।
2. 18 फरवरी, 2025 को 05129 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 18.30 बजे चलाई जायेगी।

बलिया से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः
1. 18 फरवरी, 2025 को 09030 बलिया-विश्वामित्री मेला विशेष गाड़ी, बलिया से 23.30 बजे चलाई जायेगी।

गाजीपुर सिटी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः
1. 18 फरवरी, 2025 को 09032 गाजीपुर सिटी-उधना मेला विशेष गाड़ी, गाजीपुर सिटी से 00.30 बजे चलाई जायेगी।

झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँः
1. 18 फरवरी, 2025 को 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी।
2. 18 फरवरी, 2025 को 05149 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 11.15 बजे चलाई जायेगी।
3. 18 फरवरी, 2025 को 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.45 बजे चलाई जायेगी।
4. 18 फरवरी, 2025 को 05151 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 15.15 बजे चलाई जायेगी।

प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँः
1. 18 फरवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जायेगी।
2. 18 फरवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी।
3. 18 फरवरी, 2025 को 03430 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 19.15 बजे चलाई जायेगी।

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँः
1. 18 फरवरी, 2025 को 05150 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 19.30 बजे चलाई जायेगी।
2. 18 फरवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी।
3. 18 फरवरी, 2025 को 05152 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 23.45 बजे चलाई जायेगी।

इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04111, 04112, 04113, 04120, 05101, 05102 एवं 05104 रिंग रेल चलाई जा रही हैं।

इसी प्रकार, 17 फरवरी, 2025 को 16.00 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 30 मेला विशेष गाड़ियाँ, 17 नियमित ट्रेन, 04 रिंग रेल एवं 04 लम्बी दूरी की ट्रेनों सहित कुल 55 ट्रेनें चलाई गईं।

मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

0Shares

पश्चिम चंपारण में पत्नी संग पति टहलने निकला तभी अपराधियों ने चाकू से वार किया, फिर मारी गोली

बेतिया: बेतिया पुलिस जिला के नरकटियागंज में बिजली कार्यपालक की हथियार बंद अपराधियों ने चाकू व गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की प्रातः की है।

जानकारी के अनुसार मृतक नरकटियागंज में ही कार्यपालक सहायक रूप में कार्यरत थे। आगे बताया गया है कि संजीव सोमवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिए घर से निकले थे। स्थानीय कॉलेज गेट के पास दो बाइक पर सवार मुंह बांधे चार की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर कर पहले उसकी पत्नी का मुंह ढककर दूसरी तरफ धकेल दिया और कार्यपालक सहायक को पहले चाकू से गोदा उसके बाद सामने से गोली मारकर फरार हो गए।

पत्नी के चीखने चिल्लाने के पूर्व ही चारों अपराधी कॉलेज के दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए। लोगो के सहयोग से अस्पताल पहुँचाया गया।जंहा इलाज के बाद उसे बेतिया लाया जा रहा था तभी रास्ते मे ही कार्यपालक सहायक ने दम तोड़ दिया।जीएमसीएच पहुचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिन से पूछ ताछ जारी है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गरखा थानान्तर्गत लूट की घटना का 6 घंटे में उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है।  उनके पास से लूटी गयी पिकअप, मोबाइल, मवेशी को बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि दिनांक-16.02.25 को गरखा थाना को मो० मुतुर्जा, पिता मो० सलीम, साकिन पटेरा, थाना-खैरा के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक-15.02.25 ग्राम सरगट्टी, थाना-गरखा से मवेशी लादकर घर की ओर जा रहा थे। इसी क्रम में ग्राम सरगट्टी ब्रह्मस्थान के पास दो काला रंग के मोटरसाइकिल सवार 6 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इनका पिकअप और मोबाइल जबरन लूट ली गयी।

इस संबंध में मो० मुतुर्जा के लिखित आवेदन के आधार पर गरखा थाना कांड सं0-103/25, दिनांक 16.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त सभी 6 अपराधकर्मियों को लूटी गयी पिकअप, मोबाइल एवं 3 मवेशी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस कांड के अभियुक्तों द्वारा गरखा थाना कांड संख्या 95/25 दिनांक 13/02/25 धारा 310(2 बी०एन०एस० में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है तथा इनके द्वारा बताया गया की उस घटना में भी बरामद इन्हीं दोनों मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया था तथा उस घटना में लुटे गए 5000 रूपये में से 1000 रुपये को बरामद किया गया है।

इस कांड के अभियुक्तों द्वारा खैरा थाना कांड संख्या 34/25 दिनांक 14/02/25 धारा-191(2)/191/(3)/190/109 बी०एन०एस० में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। इस संबंध में अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में अक्षय कुमार, पिता- हरिकिशोर साह, साकिन रायपुरा, थाना भेल्दी, जिला- सारण, विक्की कुमार, पिता राजेश्वर साह, साकिन अख्तियारपुर, थाना गरखा, जिला सारण, विट्टू कुमार, पिता अवधेश राय, साकिन अलोनी, थाना गरखा, जिला- सारण, सोनू कुमार, पिता कृष्णा चौधरी, साकिन सरगट्टी, थाना गरखा, जिला- सारण, राकेश कुमार, पिता महेश महतो, साकिन मोतीराजपुर, थाना गरखा, जिला सारण, राजा कुमार, पिता गणेश राय, साकिन अलोनी, थाना गरखा, जिला सारण को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास:-
1. अक्षय कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0 652/24, दिनांक-15.10.24, धारा-126 (2)/115 (2)/352 बी०एन०एस० ।

2. गरखा थाना कांड सं0 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

3. खैरा थाना कांड सं0- 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

2. विक्की कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0- 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

3.बिट्टू कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0-95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0- 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191 (2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

3. गरखा थाना कांड सं0- 83/25, दिनांक-08.02.25, धारा-126 (2)/115(2)/118(1)/303(2) /352/351(2)(3)/3(5) बी०एन०एस० ।

4. सोनू कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0- 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0-34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191 (2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

5. राकेश कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0- 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।
3. गरखा थाना कांड सं0- 40/25, दिनांक-17.01.25, धारा-126(2)/115(2)/74/352/352(2)(3)/3(5) बी०एन०एस० ।

6. राजा कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0-95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0- 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

 

0Shares

Chhapra: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के अवसर पर सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी अमन समीर भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के क्रम में हैज़लवुड स्कूल, चंचौरा से एक वीक्षक नीतीश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मौना को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया।
इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
17 से 25 फरवरी तक चलेगी मैट्रिक परीक्षा
वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। इसका आयोजन जिला के 68 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है। इनमें से 34 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये तथा 34 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिये निर्धारित हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 68476 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
0Shares

Chhapra: अपनी उम्र से कही आगे प्रसिद्धि के मार्ग पर चल रहे विश्व प्रसिद्ध युवा सुपर स्टार जादूगर सिकंदर के जादूई शो ने छपरा में अपार जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर में राजनीति से ज्यादा चर्चा जादूगर सिकन्दर यानि शैलेंद्र यादव की हो रही।

कता भवन में आयोजित उनके प्रदर्शन को हर आयु वर्ग के दर्शकों द्वारा भरपूर सराहा जा रहा। वर्षों बाद ऐसा विश्व स्तरीय शो लेकर आए जादूगर सिकंदर के रोमांचक और अद्भुत कारनामों ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया, सबसे बड़ी बात उनका शो भोजपुरीबोली भाषा और संस्कृति का भी प्रतिनिधित्व कर रहा।

छपरा के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष और और छपरा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने भी शो में मुख्य अतिथि रूप से भाग लिया और कार्यक्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन , सामाजिक सरोकार से जुड़े संदेशों की दिल से सराहना की ।इस मौके पर मंच पर जादूगर सिकंदर ने विशेष जादुई पुष्पहार के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया, जिससे पूरा माहौल और भी रोमांचक हो गया।

जादूगर सिकंदर का यह शो कई सप्ताह से चल रहा है और इसकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। शो रोजाना दो बार और अवकाश के दिनों में तीन बार आयोजित किया जाता है। दर्शकों की सुविधा के लिए टिकट ऑनलाइन और शो स्थल पर उपलब्ध हैं।

 

0Shares

Chhapra: शहर के कटहरी बाग स्थित नूतन निकेतन कौशल्या कॉलोनी में सर्राफा स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में संत शिरोमणि नरहरि जी महाराज की जयंती रविवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर पटना से आए स्वर्णकार संघ के वरीय प्रतिनिधि सतीश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से सतीश प्रसाद गुप्ता, अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, परशुराम प्रसाद, मोहन प्रसाद साह, रंगकर्मी महेश स्वर्णकार, शिवनाथ प्रसाद आर्य, जयप्रकाश गुप्ता, कृष्ण मोहन प्रसाद, सीए अमित कुमार, कृष्ण कुमार वैष्णवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं अभिनेत्री सुश्री वैष्णवी ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।

शिक्षा व समाज सुधार पर जोर

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अनिरुद्ध प्रसाद ने स्वर्णकार समाज की युवा पीढ़ी के उत्थान के लिए शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वर्णकार समाज को रूढ़िवादी विचारों से ऊपर उठकर सामाजिक सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

संत शिरोमणि नरहरि शिक्षा, कला एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के संस्थापक कृष्ण मोहन प्रसाद ने ‘स्वर्णिम विहान’ जैसी एक शैक्षिक योजना के माध्यम से स्वर्णकार समाज के बच्चों को शिक्षित करने की विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की। कार्यक्रम के आयोजक कृष्ण कुमार वैष्णवी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

समाज के कई गणमान्य हुए शामिल

इस जयंती समारोह में अमित कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद वर्मा, विजय कुमार, शिवनाथ प्रसाद आर्य, डॉ. राजन कुमार, धर्मनाथ पिंटू, आजाद भारती, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, आनंद बाबूलाल बबली, दीपक स्वर्ण, अमित गोल्ड, आनंद वर्मा, के के सिंह सेंगर, वेद प्रकाश, डॉ. विश्वजीत, किशोर कुमार, वीरेंद्र साह मुखिया, संतोष कुमार, शिवानंद प्रसाद, राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभी ने संत शिरोमणि नरहरि दास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

0Shares

Chhapra: वार्षिक माध्यमिक ₹सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। इसका आयोजन जिला के 68 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। इनमें से 34 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये तथा 34 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिये निर्धारित हैं।इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 68476 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में अयोजन को लेकर आज भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग की गयी।

रीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
परीक्षा केंद्र के सभी वीक्षकों एवं अटेंडेंट का परिचय पत्र अनिवार्य होगा।

सभी परीक्षार्थी की फ्रिस्किंग कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा गया। छात्राओं की फ्रिस्किंग के लिये प्रवेश द्वार के समीप कपड़े का घेरा तैयार कराने को कहा गया।
प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाह्न 09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराह्न 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात् विलम्ब से वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी। इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

सभी परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा प्रभावी होगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। इसके साथ अलग से वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी।प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।इसके साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपरज़ोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गए हैं जो सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का अयोजन सुनिश्चित कराएंगे।

सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06152 242444 पर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में अलग से दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
ब्रीफ़िंग में उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहिंया गांव में एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवती का शव उसके घर से 200 मीटर दूर खेत से बरामद किया गया है।  

सारण पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे पूर्वाह्न में दरियापुर थाना अंतर्गत बजहिंया गांव निवासी संजय महतो की पुत्री को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है। मृतका का शव उनके घर से करीब 200 मीटर पूरब स्थित खेत से मिला है।

घटनास्थल पर थानाध्यक्ष दरियापुर, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर मौजूद है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण घटनास्थल का निरीक्षण हेतु पहुंच रहे है।

पुलिस ने बताया कि वर्तमान में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। FSL टीम और डॉग स्क्वाड घटनास्थल के जांच/निरीक्षण हेतु पहुंच रहे है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा घटना का त्वरित उद्भेदन कर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है।

 


0Shares

Chhapra: सारण में माह जनवरी 2025 का अपराध निरोध गोष्ठी पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें शिखर चौधरी, भा०पु०से० पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, परिक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा, विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवता एवं कांडो के निष्पादन तथा Citizen Centric Policing के साथ-साथ विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये।  

जिसमें से कुछ प्रमुख निर्देश निम्नांकित है:-

1. जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष को प्रभावकारी बनाया जा रहा है, थाना क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं को सुचित करने हेतु आदेशित किया गया है।

2. जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगें तथा इस दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर लंबित वारंट / सम्मन का निष्पादन कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

3. वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, मुफलर लगाये संदिग्ध व्यक्तियों एवं बाईकर्स गैंग पर कड़ी निगरानी से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

4. गृह भेदन, चोरी एवं छिनतई जैसे बढ़ते अपराध को रोक-थाम हेतु सभी थानाध्यक्ष को गश्ती करने हेतु निर्देशित किया गया है।

5. अपराध कार्य से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर प्रतिवेदन भेजने हेतु सभी थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया है।

6. आगामी महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक, निरोधात्मक कार्रवाई, डी०जे० पर प्रतिबंध लगाने तथा संवेदनशील स्थानों का चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति एवं सतत भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस

निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। 7. प्रत्येक रविवार को 12:00 बजे से 02:00 बजे तक सभी थाना में गुंडा परेड आयोजित करवाने हेतु आदेशित किया गया है।

8. गंभीर अपराध एवं आर्म्स एक्ट जैसे कांडो में स्पीडी ट्रायल चलाकर कांडो को त्वरित निष्पादन करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया है।

9. सभी थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छुटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची को अद्यतन करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें।

10. सभी थानाध्यक्ष को 05 वर्षों का अपराधिक आंकड़ा को बोर्ड के माध्यम से अपने थाना में संधारित करने हेतु आदेशित किया गया है।

11. सभी थानाध्यक्ष को 11:00 बजे से 01:00 बजे तक थाना पर रहने का निर्देश दिया गया है, इस बीच कोई घटना होने पर अपने-अपने थाना में अपर थानाध्यक्ष या सक्षम पदाधिकारी को थाना पर उपस्थित रहने हेतु आदेशित करने का निर्देश दिया गया है।

12. ERSS के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर Response करें।

13. पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी थानों में आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें।

14. कर्तव्य पर तैनात प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी हमेशा वर्दी मे रहें एवं उनका टर्न-आउट उच्च कोटि का हो।

15. पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करें। लापरवाही या शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
16. प्रत्येक शनिवार थाना में आयोजित होने वाले भूमि-विवाद बैठक में भूमि-विवाद से सम्बंधित प्राप्त मामलो का निपटारा करें।

17. सभी अनुसंधानकर्ता को ई-साक्ष्य पोर्टल के उपयोगिता के बारे में बतलाया गया एवं अनुसंधान के क्रम में इसका उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

18. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक थाना से एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए कांड चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

19. पुलिस पर हमला करने वालों के विरूद्ध कड़ी कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

20. एस०सी० / एस०टी० एक्ट के कांडो में त्वरित निष्पादन करते हुए अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

21. लंबित कांडो में जमानत नहीं करवाने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा गंभीर कांडो में कुर्की के फोटो/विडीयो को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

22. मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर शराब के निर्माण, बिक्री एवं कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई करें। इस दौरान दियारा क्षेत्र में Drone एवं खोजी श्वान दस्ता का उपयोग करें।

23. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानार्न्तगत बैंक, सी०एस०पी०, ज्वेलरी दुकानों के सुरक्षा हेतु मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

24. बालू के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण, शराब कारोबार एवं जमीन विवाद तथा अन्य अवैध गतिविधियों में किसी भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी की संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक, विधिक कार्रवाई की जाएगी।

25. सभी पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल नही करने हेतु आदेशित किया गया।

26. माह-जनवरी में विशेष अभियान चलाकर कुल-1218 (बारह सौ अट्ठारह) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में 12, हत्या के प्रयास में-44, दहेज हत्या के कांड में-04, लूट के कांड में-06, डकैती कांड में-01, आर्म्स अधि० के कांड में 16, एन०डी०पी०एस० एक्ट में-03, अपहरण के कांड में 18, पॉक्सो के कांड में-01, बलात्कार के कांड में-05, एस०सी० एक्ट के कांड में-21, पुलिस पर हमला के कांड में-11, आई०टी०एक्ट० अधि०-03, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में 81, खनन के कांड में 35, मद्यनिषेध में 577, वारंट में-351, हर्ष फायरिंग में-03, संप्रदायिक कांडों में-02, दहेज अधिनियम-01, चोरी में-02, स्नैचिंग-01 तथा अन्य कांडों में 20 अभियुक्त शामिल हैं। इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए वारंट-1374 एवं कुर्की-74 का निष्पादन किया गया।

0Shares

Chhapra: विश्व रंगमंच पर 15 हजार से ज्यादा भव्य जादू शो प्रस्तुत कर चुके युवा सुपर स्टार जादूगर सिकंदर का जादू छपरा के लोगो को खूब पसंद आ रहा है और जिला जज पुनीत कुमार गर्ग ने भी शो को देखा और खूब सराहा।

शहर के एकता भवन में चल रहे इस विश्व प्रसिद्ध जादू शो में एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं। लड़की को काट कर जोड़ना, शीशे की दीवार पार करना, बंद बक्से से गायब होकर हॉल में प्रकट होना, बरमूडा ट्राएंगल मैजिकल इफेक्ट और अफ्रीकी मैजिक डायनासोर लोगो को हैरान कर देता है तो सलीम अनारकली का जादुई प्रहसन खूब हंसाता भी है। शो में गीत संगीत नृत्य और लाइट्स का भी खूबसूरत मिश्रण है जो सभी वर्ग के लोगों को भरपूर आनंदित करता है।

आज शो के मुख्य अतिथि थे जिला जज पुनीत कुमार गर्ग, जिनका जादूगर सिकन्दर ने मंच पर जादू द्वारा निर्मित पुष्पहार पहना कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर श्री गर्ग ने जादूगर सिकन्दर के जादुई कार्यक्रम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जादूगर सिकन्दर ने बताया कि यहां रोजाना दो शो होते हैं जबकि रविवार को तीन शो दिखाए जाते हैं। शो की टिकट ऑनलाइन www.jadugarsikandar.com पर और हॉल पर उपलब्ध है।

0Shares