जादूगर सिकंदर के शो ने बटोरा अपार जनसमर्थन, आला पुलिस अधिकारियों ने की जादू शो की सराहना

जादूगर सिकंदर के शो ने बटोरा अपार जनसमर्थन, आला पुलिस अधिकारियों ने की जादू शो की सराहना

Chhapra: अपनी उम्र से कही आगे प्रसिद्धि के मार्ग पर चल रहे विश्व प्रसिद्ध युवा सुपर स्टार जादूगर सिकंदर के जादूई शो ने छपरा में अपार जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर में राजनीति से ज्यादा चर्चा जादूगर सिकन्दर यानि शैलेंद्र यादव की हो रही।

कता भवन में आयोजित उनके प्रदर्शन को हर आयु वर्ग के दर्शकों द्वारा भरपूर सराहा जा रहा। वर्षों बाद ऐसा विश्व स्तरीय शो लेकर आए जादूगर सिकंदर के रोमांचक और अद्भुत कारनामों ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया, सबसे बड़ी बात उनका शो भोजपुरीबोली भाषा और संस्कृति का भी प्रतिनिधित्व कर रहा।

छपरा के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष और और छपरा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने भी शो में मुख्य अतिथि रूप से भाग लिया और कार्यक्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन , सामाजिक सरोकार से जुड़े संदेशों की दिल से सराहना की ।इस मौके पर मंच पर जादूगर सिकंदर ने विशेष जादुई पुष्पहार के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया, जिससे पूरा माहौल और भी रोमांचक हो गया।

जादूगर सिकंदर का यह शो कई सप्ताह से चल रहा है और इसकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। शो रोजाना दो बार और अवकाश के दिनों में तीन बार आयोजित किया जाता है। दर्शकों की सुविधा के लिए टिकट ऑनलाइन और शो स्थल पर उपलब्ध हैं।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें