Chhapra: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए बिहार में स्टेडियम का अभाव है. इस अभाव के मद्देनजर स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और खासकर सारण प्रमंडल के खेल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए सारण में सुविधा से वंचित राजेन्द्र स्टेडियम का उन्नयन और विकास की पहल की है.

इस स्टेडियम का उन्नयन भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय की राष्ट्रीय योजना ‘खेलो इंडिया’ के तहत कराया जायेगा. इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद की स्मृति में बने इस स्टेडियम का इस प्रकार उन्नयन और विकास किया जायेगा ताकि राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन किया जा सके. साथ ही स्थानीय खेल प्रतियोगिताएं भी यहां आयोजित होती रहे और बिहार के खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में खेलने का मौका और अनुभव भी प्राप्त होगा. बता दें कि भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के सचिव रवि मित्तल के साथ सांसद ने बैठक की थी. बैठक के दौरान सांसद ने प्रस्ताव उन्हें सौंपा था.

इस संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने बताया कि राजेन्द्र स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा. इस पर एथलेटिक्स प्रैक्टिस कर कामयाबी की रेस भरेंगे. उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल के न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों की रुचि को दृष्टिगत रखते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में एथलेटिक्स खेल के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनाया जाएगा, जिसमें करीब 6.98 करोड़ का बजट लगेगा.

सारण जिलाधिकारी द्वारा इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था जिसे सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय को भेज दिया गया था और जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. सांसद ने आगे कहा कि स्टेडियम के उन्नयन के उपरान्त खेल से संबंधित खेल प्रशिक्षकों को भी यहां नियमित तौर पर आमंत्रित किया जायेगा ताकि स्थानीय युवा खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के अनुकूल प्रशिक्षित किया जा सके.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान स्टेशन के समीप शनिवार को सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने से बच गई.
दरअसल  रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के इंजन से गौतम स्थान के पास एक मवेशी टकरा गयी. मवेशी का शव तेज गति से चल रही ट्रेन की इंजन में फंस गयी. चालक के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने के बावजूद ट्रेन घसीटते हुए करीब 2 किलोमीटर दूरी तक गौतम स्थान स्टेशन के यार्ड में पहुंच गयी. इसके बाद इंजन के वेक्यूम प्रेशर पाइप फट गया और इंजन में फंसे मवेशी के शव को निकालने में एक घंटे का समय लग गया. शव निकाले जाने के बाद इंजन के वैक्युम का प्रेशर पाइप फटने के कारण उसे ठीक करने में करीब 30 मिनट का समय लगा.
इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन के यार्ड में खड़ी रही. जिससे छपरा और गौतम स्थान के बीच ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा.
रेल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन में फंसे मवेशी के शव को निकाला गया तथा इस घटना के कारण क्षतिग्रस्त हुए इंजन के वेक्यूम प्रेशर पाइप को ठीक किया गया. जिसके बाद ट्रेन का परिचालन बहाल हो सका.
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इंजन में मवेशी का शव फंस जाने तथा इंजन का वैक्यूम प्रेशर पाइप फटने के कारण भीषण दुर्घटना हो सकती थी. चालक व गार्ड की सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह ट्रेन को रोका गया और भीषण हादसे को टाल दिया गया.
input HS
0Shares

Chhapra: कोरोना का संक्रमण जिले में तेजी के साथ पांव पसार रहा है. ऐसे में जरूरत है लोगों को सामाजिक दूरी अपनाते हुए कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें.

शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई. शहर के साथ साथ सोनपुर के अलावे जिले के अन्य प्रखंडों में भी संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कारण एक व्यक्ति के मौत की भी सूचना मिल रही है. मृतक छत्तीसगढ़ से अपने गांव आया था.

शुक्रवार को सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में किये गए जांच के दौरान 51 पोसेटिव मरीज सामने आए. अचानक से हुई इस वृद्धि ने सभी को एक बार फिर इसके प्रसार पर चिंता जाहिर की है.

संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर शैक्षणिक संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया है. साथ ही दुकानों को संध्या 7 बजे तक ही खोलने का आदेश जारी करते हुए कोविड के गाइडलाइंस को पालन करने तथा कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी निर्धारित किया है.

सरकार के साथ जिला प्रशासन ने भी आम जनता से इस संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाए रखने तथा सभी स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का आह्वान किया है.

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के आरा छपरा पुल के उत्तरी भाग झंगा चौक पर सुबह के लगभग 8:30 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा एकाएक धावा बोलकर ड्यूटी में तैनात सिपाही पर अंधाधुंध लाठी डंडे से प्रहार कर सिपाही को घायल कर दिया गया. घायल सिपाही की पहचान सिपाही नंबर 2723 मुक्तेश्वर साह के रूप में हुई है.

इस संबंध में सिपाही के साथ ड्यूटी में तैनात एसआई लाल बहादुर यादव ने बताया कि हम तथा हमारे साथ मुक्तेश्वर साह तथा राकेश कुमार सिंह सुबह 8:30 बजे झंगा चौक पर जाम हटा रहे थे. तभी 10- 12 की संख्या में अज्ञात अपराधी हाथों में डंडा लिए आए और अचानक पीछे से हमला कर दिए जिससे मुक्तेश्वर साह का सर फट गया तथा डंडा रोकने के क्रम में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया. क्योंकि भीड़ अधिक थी. इसलिए हम लोग उनका मुकाबला नहीं कर सके, और वे लोग भाग गए.

घटनास्थल से घायल सिपाही को इलाज कराया गया. एसआइ राकेश का कहना है कि भीषण जाम में तीन आदमी भला कैसे टिकेगा. उधर घटना के संबंध में पूछे जाने पर डोरीगंज थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि सिपाही के फर्द बयान पर पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

इस दौरान उन्होंने कई जगह छापामारी की है. उन्होंने ने बताया कि इस घटना के पीछे बालू के अवैध कारोबारियों का हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

0Shares

Chhapra: गरखा प्रखंड के फेरूसा पंचायत में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रायोजित “गेहूं फसल कटनी प्रयोग” का जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे ने निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं हँसिया चलाकर कटनी कार्य को प्रारम्भ किया. 

इसके बाद जिलाधिकारी ने गरखा प्रखंड अंतर्गत साधपुर पंचायत में अखिल भारतीय समन्वित मशरूम अनुसंधान परियोजना के तहत सरकार द्वारा अनुदानित डी0 नारायण फ्रेश मशरूम फर्म में किये गए स्ट्रॉबेरी एवं मशरूम की खेती का निरीक्षण किया. वही गरखा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु अधिक से अधिक केंद्र की संख्या बढ़ाने के संबंध में आवश्यक निदेश दिया. 

0Shares

Chhapra:  महाराष्ट्र, पंजाब व केरल समेत अन्य राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच की जा रही है। छपरा जंक्शन पर ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों की जांच रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से की जा रही है। शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार एवं डीपीएम अरविन्द कुमार ने छपरा जंक्शन कोविड-19 जांच कार्य का निरीक्षण किया तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि खुद एवं परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए सभी यात्री कोरोना का जांच करा लें। इससे संक्रमण फैलने की खतरा कम हो सकेगा। उन्होंने सोशल डिस्टेंन्स व मास्क लगाने का निर्देश का पालन कराने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जंक्शन पर उतरने वाले हर एक ट्रेनों के हर एक यात्रियों की कोरोना जांच किया जाना सुनिश्चित किया जाए। एक भी यात्री बिना जांच किए स्टेशन से बाहर नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि जांच में लगे लोग इमानदारी के साथ कार्य का निष्पादन करने में पूरा सहयोग प्रदान करें।

कोरोना को हराना है तो, अपना जांच जरूर कराएं:
सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जांच में तेजी लायी गयी है। पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर कोरोना का जांच की जा रही है। अगर कोरोना को हराना है तो सभी लोग अपना जांच जरूर कराएं। ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। सीनियर सिटीजन भी अपना कोरोना का टेस्ट जरूर करवाएं। इससे सही रिपोर्ट सामने आएगी और समय रहते देखभाल संभव हो सकेगी और दूसरे लोगों को भी संक्रमण से बचाया जा सकेगा। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा। किसी भी व्यक्ति को टेस्ट करवाने के लिए घबराने की जरुरत नहीं है।

इन बातों का रखें विशेष ख्याल:

• व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें.
• साफ दिखनेवाले हाथों की भी अंतराल पर सफाई करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बार-बार मास्क को ऊपर नीचे करने से बचें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
• अपनी कोहनी के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्टेशन पर बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया।
मंडल रेल प्रबन्धक विजय कुमार पंजियार के नेतृत्व में वृहद रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में शामिल अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने दैनिक यात्रियों को अभियान के अंतर्गत फेस मास्क को सही प्रकार से पहनने , बार-बार हाथ धोने अथवा सेनेटाईज़ करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए काउंसिल किया ।
विभिन्न ट्रेनों के यात्रियों को अपना सामाजिक दायित्व समझने और अपने आस-पास भीड़ एकत्रित न होने देने , दो गज की आवश्यक दूरी बरकरार रख कर करोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जागरूक किया गया । फ्रन्ट लाइन कर्मचारियों से भी अपील की गयी की वे कोविड-19 की रोकथाम के लिए मास्क ठीक से पहने, सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें तथा हाथ की स्वच्छता का ख्याल रखें। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने आम यात्रियों के साथ-साथ रेलवे प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है।
कोविड -19 से संक्रमितों के आंकड़ों में वर्तमान बढ़ोत्तरी सामने आने के बाद रेलवे हाई अलर्ट मोड में आ गया है। छपरा जंक्शन समेत सभी स्टेशनों के निकासी द्वार पर एक सेफ जोन बनाया गया है। कोरोना के संदिग्ध लक्षण से ग्रसित लोगों को आवागमन करने वाले आम यात्रियों से अलग रखा जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम अथवा एम्बुलेंस से उसे सीधे कोविड सेंटर भेजा जाएगा। स्टेशनों के निकास द्वारों के निकट सेफ जोन में बैरिकेडिंग कराई गई है।
स्टेशन पर बैनर व पोस्टर लगाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्हें एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। इसके लिए बाकायदा रेलवे बोर्ड ने एडवाइजरी भी जारी किया है । स्टेशन पर एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन कराया जा रहा है। एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाई जा रही है। मास्क पहनने के लिए यात्रियों पर दबाव बनाया जा रहा है। बिना मास्क रेलवे स्टेशन अथवा रेल परिसर में प्रवेश की मनाही है। शिफ्टों में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम निकासी द्वार पर भी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कर रही है। अत्यधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की सघनता से पड़ताल कराई जा रही है। नियमों का उलंघन करने वालो से जुर्माना वसूलने की जिम्मेदारी वाणिज्य विभाग के चेकिंग स्टाफ को दी गई है।
स्टेशन पर ऑटो एनौन्समेंट सिस्टम से कोरोना नियमों को प्रसारित किया जा रहा है और यात्रियों से उसका कड़ाई से पालन करने की अपील की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ा दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा यात्रियों को मास्क पहनना सुनिश्चित कर वर्तमान में चल रही कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा रहा है ।
0Shares

जोधपुर: शहर के रातानाडा स्थित रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स से बुधवार को शातिर ने ठगी कर ली। उससे बैंक संबंधी जानकारी जुटाने के साथ ओटीपी नंबर हासिल किए। उसके खाते से 90 हजार रुपये पार कर लिए गए। रातानाडा पुलिस अब इसमें जांच कर रही है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा नगर विस्तार कोटा हाल रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र विजय कुमार ने यह रिपोर्ट दी। इसके अनुसार पुलिस कोबताया कि 3 अप्रेल की शाम चार बजे के करीब अज्ञात व्यक्ति ने उसको मोबाइल पर कॉल करके खुद को बैंक अधिकारी बताया। उसके बैंक खाते की जानकारी हासिल करके उसकी ओटीपी प्राप्त किए। फिर खाते से 90 हजार रुपये उड़ा लिए।
0Shares

भागलपुर: पुलिस जिला नवगछिया में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा ओपी का है। जहां एनएच 31 के भवानीपुर शिव मंदिर के समीप गुरुवार को सेना के सेवानिवृत्त जवान अजय कुमार यादव (40 ) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

जमीन विवाद को सुलझाने के लिए दो पक्षों के लोग जमा हुए थे। इस दौरान वहां किसी बात पर विवाद हो गया। इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने अजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वहां दहशत फैलाने  की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
0Shares

• जिलाधिकारी के निर्देश पर टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी
• निजी अस्पतालों में बनाये गए टीकाकरण केंद्र
• जिले में प्रतिदिन 20000 से अधिक लाभुकों को दिया जा रहा वैक्सीन


Chhapra: कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा इससे बचाव को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार सकारात्मक पहल की जा रही है। अब टीकाकरण में तेजी लाने के उद्देश्य से जिले में केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गयी है।
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया अब शहरी क्षेत्र में 17 जगहों पर कोविड-19 का टीका दिया जायेगा। जिले में पहले से 105 टीकाकरण केंद्र बनाये गये थे। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया अब टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को लंबे वक्त का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और टीकाकरण कार्य तेजी से होगा। इससे अधिक से अधिक लाभुकों को टीकाकरण किया जा सकेगा। उन्होने कहा शहरी क्षेत्र में अधिक संक्रमित व्यक्ति पाये गये है. इसलिए संक्रमण फैलने का संभावना अधिक है। इसलिए शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गयी है। सोनपुर शहरी क्षेत्र में भी दो टीकाकरण केंद्र और बनाये गये है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर 300 लाभुकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

अब शहर में इन केंद्रों पर करा सकते है टीकाकरण
• संजीवनी नर्सिंग होम एंव मेटरनिटी सेंटर, श्यामचक छपरा
• एचएससी जानटोला, रिविलगंज
• बालाजी क्लिनिक, भगवान बाजार थाना रोड, छपरा
• निर्मला सेवा सदन, आर्मी कैँटिन, नेवाजी टोला
• डॉ. सुभाष तिवारी क्लिनिक, काशी बाजार
• रेलवे अस्पताल, सोनपुर
• चिड़िया बाजार, सोनपुर
• एचएससी प्रभुनाथ नगर, छपरा
• एचएससी, साढ़ा छपरा
• राजन पॉली क्लिनिक, छपरा
• संकल्प हेल्थ केयर, छपरा
• सदर अस्पताल, छपरा
• पीएचसी, सदर प्रखंड
• यूपीएचसी, बड़ा तेलपा
• यूपीएचसी, मासूमगंज
• मीरा हॉस्पिटल, काशी बाजार
• पारा मेडिकल संस्थान, सदर अस्पताल छपरा
टीकाकरण केंद्रों पर बैठने की कुर्सी तथा पीने की पानी की व्यवस्था

जिलाधिकारी डा. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा सभी टीकाकरण केंद्रों को आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक बनाया गया है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।

45 साल से ऊपर के कोई भी व्यक्ति ले सकता है टीका

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंच कर कोरोना का टीका ले सकेंगे। उन्होंने कहा टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। टीका लगाने के लिये उम्र व पहचान संबंधी सत्यापन के लिए टीकाकरण स्थल पर लोगों का अपना आधार कार्ड उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

0Shares

-लाश के साथ किया सड़क जाम
नवादा: जिले के गोविंदपुर थाने के महेशपुर गांव के 25 वर्षीय पेट्रोल पंप कर्मी अजय यादव की अपराधियों ने बुधवार की रात अपहरण कर गला रेत कर हत्या करने के बाद लाश सकरी नदी में फेंक दी।उग्र ग्रामीणों ने लाश के साथ सड़क जाम कर नवादा गोविंदपुर पथ बाधित कर दी है।
हत्याकांड में शामिल अरविंद यादव तथा कोईलजा ग्राम निवासी प्रवेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।उग्र भीड़ ने हत्या आरोपी अरविंद यादव को पुलिस से जबरन छुड़ाकर ईंट- पत्थर से पिटाई कर अधमरा कर दिया है।जिसे चिंताजनक हालत में पुलिस अस्पताल में दाखिल कराई। दूसरा आरोपी प्रवेश यादव पुलिस के गिरफ्त में है । इस घटना का किंगपिन महेशपुर गांव के दुलार यादव फरार बताया जाता है।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने लाश के साथ सड़क जाम कर दी है ।परिजनों का आरोप है कि पुलिस शीघ्र इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। मृतक के चाचा अर्जुन यादव ने बताया कि इन्हीं अपराधियों ने कुछ वर्ष पूर्व अजय यादव के पिता कृष्णा यादव की भी हत्या कर दी थी।उन्होंने बताया कि उनके भतीजे अजय यादव को बकसोती बाजार के सनीचर यादव ने बुधवार की रात्रि पेट्रोल पंप से फोन कर अपना घर बुलाया । वही अपहरण कर बंधक बनाने के बाद गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई ।
साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से लाश को सकरी नदी में फेंक दिया गया है। जिसे गुरुवार की सुबह गेहूं काटने वाले मजदूरों ने देखा ।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जाकर लाश बरामद की ।दो हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।जिसमें से एक अरविंद यादव को पुलिस हिरासत से छुड़ा कर उग्र ग्रामीणों ने अधमरा कर दिया। शीघ्र ही फरार अपराधी दुलारचंद यादव को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क जाम जारी है ।उग्र ग्रामीण एसपी और डीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। संभव है प्रतिरोध स्वरुप किसी और भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है ।जिसे ध्यान में रखकर पुलिस चौकसी बरतने की बात कर रही है।
0Shares

बेतिया:  बैरिया सिसवा सरेया में एक प्राइवेट टीचर का शव आटा चक्की मिल में बांस के कोरे से लटका मिला है। शव अध्यापक अली गद्दी  (60) का है।  अली गद्दी अध्यापन के साथ गांव में दवा आदि देने का भी काम करता था। आटा चक्की में शव होने की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि अध्यापक के परिजन अथवा किसी और के एफआइआर के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बताया जाता है कि जिस आटा चक्की मिल में अली गद्दी का शव मिला है, वह इशा गद्दी का है ।
इस घटना के बाद गांव मे तनाव है । मृतक के पुत्र कैशर गद्दी ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर ईशा गद्दी , उस्मान गद्दी , हाकिम गद्दी , इब्राहीम गद्दी आदि ने उसके  पिता अली गद्दी की हत्या कर शव को लटका दिया। रास्ते की जमीन को हाकिम गद्दी , उस्मान गद्दी , इब्राहीम , हाकिम व उनके अन्य लोग अतिक्रमित किए हैं । जिसको मुक्त कराने पर एक सप्ताह पहले मारपीट भी हुई थी । हालांकि थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि उस समय दोनों तरफ के लोगो पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी थी। आरोपित पक्ष के हाकिम गद्दी, मोहम्मद  उस्मान आदि का कहना था कि अली गद्दी की तबीयत खराब थी । शव को मील में लाकर हम लोगों को फंसाने के लिए गलत आरोप लगाया जा रहा है । 
0Shares