Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा इसे बचाव को लेकर सकरात्मक पहल जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। अब जेल में बंद कैदियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गयी है। छपरा मंडल कारा में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले कैदियों को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। जेल के अंदर ही टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां पर टीकाकरण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन के समन्वय से बंदियों के स्वास्थ्य जांच के बाद बंदियों को टीका देने का कार्य हो रहा है। कोरोना संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रही है, लोगों के लिए यह एक चुनौती बनती जा रही है। इसको देखते हुए कैदियों को टीकाकरण की शुरूआत की गई है। कोरोना का टीका हमे गंभीर लक्षणों वाले संक्रमण से बचाता हैं, और हमें गंभीर बीमारी और मृत्यु से बचाने के लिए कारगर हथियार है।

टीकाकरण से गंभीर संक्रमण की आशंका कम होगी
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में जिदगी बचाने की चुनौती के बीच वैक्सीन हथियार बन सहारा दे रही है। वैक्सीन से प्रतिरक्षित लोगों में गंभीर संक्रमण की आशंका काफी कम है। टीका लगवाने से कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शरीर में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी तैयार होती हैं। संक्रमित होने की आशंका कम हो जाएगी। अगर संक्रमण हो भी जाएगा तो गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचेगा।

कोविड-19 टीके का दोनों डोज लेना है जरूरी

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि टीका दो डोज में पूरा किया जाएगा। सभी लाभार्थियों को दोनों डोज लेना अनिवार्य है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 का टीकाकरण कारगर हथियार साबित हो रहा है। वैक्सीन के दोनों डोज लेने के करीब 4 सप्ताह बाद कोविड-19 के खिलाफ शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। ऐसे में टीका लेने के बाद भी सावधानी बरतना अति आवश्यक है। पहला डोज लेने के बाद समय अंतराल पूरा होने पर दूसरा डोज भी अवश्य लें। तभी आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे।

जेल में करीब 500 कैदियों को दिया जायेगा टीका
यूएनडीपी के कोल्ड चेन मैनेजर अंशुमान पांडेय ने बताया कि छपरा जेल में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के करीब 500 लाभार्थी है, जिनको कोविड-19 का टीका दिया जायेगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण के लिए कैदियों को सरकार की ओर से जेल आईडी उपलब्ध कराया गया है। उसके आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। करीब 200 कैदियों के पास आधार कार्ड भी उपलब्ध है। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उनका जेल आईडी के माध्यम टीकाकरण किया जा रहा है।

0Shares

Nalanda : जिले के इस्लामपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहाँ एक महिला द्वारा बैंक जाने का बहाना बनाकर अपने प्रेमी के साथ भागने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद जहां इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है वही यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि नालंदा जिले के इस्लामपुर बाजार में किराए पर मकान लेकर दंपति रह रहे थे. बाजार में किराये पर घर लेकर रह रहे उस शख्स की पत्नी घर से ये कह कर निकली कि लॉकडाउन लग गया है औऱ घर में नगद पैसे रखना जरूरी है. इसलिए वह बैंक से पैसे निकाल कर आ रही है. दोपहर में निकली पत्नी जब शाम तक नहीं लौटी तो पति परेशान हो गया. पति ने बताया कि जब देर शाम तक उसकी पत्नी नहीं लौटी तो उसने छानबीन करना शुरू कर दिया. बैंक में जाकर जानकारी ली, उसके मायके में तलाशा लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला.

पति ने बताया कि पत्नी ने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा है. इसलिए फोन पर भी उससे संपर्क नहीं हो पाया. इस बीच पति को मालूम चला कि पड़ोस भी रहने वाला एक युवक भी उसी समय से गायब है. आस पास के लोगों ने बताया कि पड़ोसी युवक से उसकी पत्नी की पिछले कुछ दिनों से काफी बन रही थी. पति जब काम पर जाता था तो दोनों को साथ घूमते भी कई लोगों ने देखा था.

पूरी जानकारी मिलने के बाद पति ने इस्लामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: जिला प्रशासन द्वारा निर्धन, निराश्रित एवं अन्य नाजुक वर्गों के लिए सामुदायिक किचन का संचालन कर उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सारण जिला प्रशासन के जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा की ओर से शहर के जिला स्कूल एवं विशेश्वर सेमिनरी में सामुदायिक किचेन का संचालन किया जा रहा है. जहां शहर के निर्धन एवं निराश्रित को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

गुरुवार से संचालित सामुदायिक किचेन लोगों की अच्छी खासी उपस्थिति है. दोपहर के समय लोगों को दाल, चावल, सब्जी उपलब्ध कराया गया. कोरोना काल के दौरान राज्य में 15 मई तक लॉक डाउन लगाया गया है. ऐसे में गरीब और निराश्रित के समक्ष भोजन एक बड़ी समस्या है. जिला प्रशासन के सामुदायिक किचन से लोगों को काफी सहायता मिल रही है.

0Shares

Patna : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों और कर्मचारियों की बहाली का निर्णय लिया है. तीन महीने के लिए अस्थायी तौर पर यह नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए जिला पदाधिकारी, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के अधीक्षक और प्राचार्य के अलावा सिविल सर्जन को सूचित कर दिया गया है. नियुक्त होने वाले इन डॉक्टरों और नर्सों के मानदेय भी तय कर दिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच बिहार सरकार जिला स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त मानव बल की अस्थायी नियुक्ति करने जा रही है. इस नियुक्ति से कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज हो पाएगा. चयनित कर्मियों को मानदेय भी मिलेगा. मंगल पांडेय ने बताया कि तीन कैटेगरी में नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें विशेषज्ञ डॉक्टर, सामान्य चिकित्सक और नर्स की कैटेगरी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तीन महीने के लिए अस्थायी तौर पर नियुक्त होने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक (पीजी ) को 7,000 रुपये एवं डिप्लोमा को 5,000 रुपए प्रतिदिन मानदेय मिलेगा. जबकि, एमबीबीएस धारक डॉक्टर को 4,000 रुपए एवं बीएससी (नर्सिग) को 2,000, जीएनएम को 1,500 रुपये एवं एएनएम को 1,000 के रुपये प्रतिदिन मानदेय देने का निर्णय किया गया है. मंगल पांडेय ने कहा कि मानेदय का उपरोक्त दर कोरोना काल के परिप्रेक्ष्य में निर्धारित एक विशिष्ट दर है. इस दर को किसी अन्य उद्देश्य के लिए मानक दर नहीं माना जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष कार्य पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने मानदेय से संबंधित पत्र सभी डीएम सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षकों को भेज दिया है. इनके अलावा लैब टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय, डाटा इंट्री ऑपरेटर, मल्टी टास्किंग स्टाफ आदि की सेवा भी पहले से निर्धारित दरों पर मासिक आधार पर ली जा सकती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित समिति आवश्यक मानव बल की संख्या को निर्धारित करेगी.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के सख्ती से पालन के लिए पुलिस प्रशासन लगातार पेट्रोलिंग कर रहा है.

इसी क्रम में गुरुवार देर शाम सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने नगर और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कई जगहों का मुआयना किया. एसपी ने रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल आदि जगहों पर पहुँच वहां का हाल जाना. कोविड केयर वार्ड के पास भीड़ ना लगाने का निर्देश उन्होंने दिया. इसके साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

एसपी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जनता को इसका पालन करना है ताकि जल्द से जल्द हम इस महामारी को हरा सकें. उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की.A valid URL was not provided.

0Shares

बेतिया: चनपटिया पुलिस ने कुख्यात अपराधी गुलशन कुमार को लोडेड कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ  गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी बुधवार की शाम टिकुलिया घोघा रोड में पकड़ीहार मोड़ के पास हुई. चनपटिया थाना में अंकित दो कांडों में वांछित गुलशन एक वर्ष से फरार था. वह नगर के भोला टोला वार्ड संख्या 07 का निवासी है. गुलशन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर संगीन अपराध में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही थी. इसी क्रम में बुधवार की शाम पकड़ीहार मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े एक युवक की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में युवक के पास से एक देसी लोडेड कट्टा व दो जिंदा कारतूस मिला.
युवक ने अपना नाम गुलशन कुमार बताया. उसने कई आपराधिक घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुलशन के विरुद्ध चनपटिया सहित कुमारबाग़ थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं. स्वास्थ्य जांच में गुलशन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
0Shares

Chhapra: कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के द्वारा शहर के आजाद रोड स्थित श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में तीन दिवसीय कोरोना वैक्सीन शिविर की शुरुआत गुरुवार को हुई.

CAIT के प्रमंडलीय अध्यक्ष व श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश ने कहा कि कोरोना से लड़ने का एक मात्र उपाय वैक्सीन है. केंद्र और बिहार सरकार दोनों ने वैक्सीन को लेकर बड़ा अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. आज मैंने भी वैक्सीन का पहला डोज लिया है. आप सब भी जरूर लें.

इसे भी पढ़ें: Covid-19: सारण में इन टीकाकरण केन्द्रों पर ले सकते है टिका

उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से उम्र 45 से ऊपर वाले व्यक्ति को वैक्सीन दिया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 45 से ऊपर हो वो यहां आकर वैक्सीन ले सकता है. वैक्सीन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नही देना होगा. अब तक शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोग टीका ले चुके है. अगले दो दिन तक आम जनता के लिए टीकाकरण चलता रहेगा.

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लग जाने के बाद भी हमे मास्क अवश्य पहनना है. वो भी सही तरीके से. सामाजिक दूरी का भी पालन करना है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना है. जब तक हम सभी वैक्सीन लेकर कोरोना को हरा देते है, तब तक सावधानी बरतनी है.

उन्होंने जिला प्रशासन और कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. इसे भी पढ़ें: सारण CAIT के सदस्यों ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी अपनी मांग

0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण के दूसरे स्ट्रेन को खतरनाक होता देख इसकी चेन को तोड़ने के उद्देश्य से 15 मई तक राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को सारण जिले की सड़कों पर वीरानगी छाई रही. दोपहर को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. केवल आपातकालीन परिस्थितियों में चंद लोग कभी कभार चलते नजर आए.

इसे भी पढ़ें: Covid-19: सारण में इन टीकाकरण केन्द्रों पर ले सकते है टिका

सरकारी आदेशों के अनुसार जरूरी सेवा की दुकानें भी 7:00 से 11:00 बजे तक ही खोलनी है. उसके बाद खुली होने वाले दुकानों को सील किया गया है.

इस दौरान दूसरे राज्यों को आने-जाने वाले वाहनों को छूट दी गई, लेकिन किसी भी कीमत पर सड़क पर निकलने वालों को अपने जरूरी काम के पक्ष में प्रमाण पेश करने होंगे. ऐसा नहीं होने पर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: लाॅकडाउन को लेकर बरतें सख्ती: जिलाधिकारी

वही गली मुहल्लों में लोग नियमों का पालन करते हुए नहीं दिख रहें है. कई जगह भीड़ लगाकर खड़े लोगों को पुलिस ने हटाया. ऐसे लोग पुलिस के जाते ही फिर सड़कों पर निकल जाते है जिससे संक्रमण का खतरा और उससे बचाव के लिए लगाये गए लॉकडाउन का असर होता नहीं दीखता और ऐसे लोग और उनका परिवार संक्रमण के चपेट में आ जाता है.  

इधर रिविलगंज प्रखंड में लॉक डाउन का काफी असर दिख रहा है. प्रशासन की सख्ती के साथ साथ लोगों में आई जागरूकता के कारण लॉक डाउन को लेकर दूसरे दिन सड़कों पर काफी सन्नाटा पसरा रहा. वहीं गैरजरूरी दुकानें भी बंद रही. हालांकि लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से रिविलगंज नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार रौशन, अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस सड़कों पर लगातार गश्ती करती नजर आई. इस दौरान रिविलगंज बाज़ार में समय अवधि समाप्ति के बाद खुले तीन दुकानों के दुकानदारों पर प्राथमिकी के आदेश दिए गए है.

इसे भी पढ़ें: कोपा में दिख रहा है लॉकडाउन का असर

वही कोपा बाजार पर भी दुकानदारों के द्वारा लॉकडाउन का पालन करते हुए तय समय में दुकानों को बंद कर दिया गया. जिससे बाजारों में वीरानी रही. जो संक्रमण के चेन को तोड़ने में एक कारगर साधन है. जबकि सीतलपुर बाजार में खुले हुए तीन दुकानों को सीओ दरियापुर के द्वारा सील किया गया.

 

0Shares

बेगूसराय:  बेगूसराय में खेत की रखवाली करने गए एक किसान का झोपड़ी से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दादुपुर दियारा की है। मृतक किसान दादुपुर निवासी नाथो पासवान है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाथो पासवान मंंगलवार की रात अन्य दिनों की तरह अपने खेत की रखवाले करने के लिए डेरा पर गया था। बुधवार को काफी देर तक घर नहीं लौटने पर कुछ लोग डेरा के पास गए तो झोपड़ी में नाथो का शव लटका हुआ देखकर इसकी सूचना बछवाड़ा थाना को दी। परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को आत्महत्या का रुप देने के लिए झोपड़ी में लटका दिया है।

बछवाड़ा थाना की पुलिस का कहना है कि नाथो पासवान खेत के रखवाली करने के लिए डेरा पर गया था। झोपड़ी से लटका हुआ शव पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अभी तक आत्महत्या या हत्या का खुलासा नहीं हो पाया है। मामलेेे की छानबीन की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
0Shares

सुपौल: निजी क्लिनिक के सामने चबूतरे पर चीखती चिल्लाती एक महिला को देख यहां आने वाले लोग उसे देख तो रहे थे। लेकिन न तो कोई पूछ रहा था और न कोई नजदीक ही जा रहा था।महिला सिर्फ इतना कह रही थी कि डॉक्टर हमारे बच्चे को मार दिया। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित डॉ ललन कुमार यादव के निजी क्लिनिक यदुवंशी चाईल्ड केयर सेंटर में एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
बताया गया है कि गौनाहा पंचायत के पुरणदाहा वार्ड नं 14 के रहनेवाले गरीब महादलित परिवार ने अपने 5 महीने के बच्ची को इलाज के लिए इस क्लिनिक में भर्ती किया था। आरोप है कि जिसे पांच दिनों से डॉ. ललन कुमार यादव के क्लिनिक में भर्ती रखा गया। परिजनों ने बताया कि खास बात ये इलाज के नाम पर काफी राशि भी ली गई। लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका। परिजन डॉक्टर की लापरवाही के कारण मासूम की मौत हो जाने की बात कह रहे हैं।
0Shares

बिहारशरीफ: नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इसुआपुर गांव में मंगलवार रात पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
 बताया गया है कि ईश्वर पुर गांव निवासी दिनेश यादव किसी कार्य से अपने खेत की ओर जा रहा था। इस दौरान पूर्व से घात लगाए हुए रामेश्वर यादव ने सहयोगियों के साथ मिलकर उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना सरमेरा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि रमेश यादव और दिनेश यादव के बीच भूमि विवाद को लेकर पूर्व से ही दुश्मनी चल रही है। इसके पूर्व भी दोनों में गोलीबारी की घटना हुई थी। इसी के प्रतिशोध में रामेश्वर यादव ने दिनेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी। इस संबंध में एक प्राथमिकी सरमेरा थाना में दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

0Shares

Chhapra: सारण जिला में कोविड-19 महामारी के दौरान निजी एंबुलेंस चालकों के द्वारा मरीजों के परिवहन हेतु सामान्य किराया से 2 गुना से 3 गुना अधिक किराया वसूल करने की मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है.

इसे भी पढ़ें: लाॅकडाउन को लेकर बरतें सख्ती: जिलाधिकारी

जिला प्रशासन ने ऐसा करने वाले एंबुलेंस चालकों की शिकायत के लिए एक नंबर जारी किया है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया की एंबुलेंस चालकों के इस रवैया के कारण मरीजों के तीमारदारों को आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिक किराया वसूल करने वाले एंबुलेंस चालक की शिकायत कोई भी आम नागरिक जिला प्रशासन से कर सकता है. अगर शिकायत सही पाई गई तो उसके विरोध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के विहित प्रावधानों एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जिला प्रशासन ने शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06152-245023 को जारी किया है.

0Shares