Dighwara: दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार स्थित टुडेज फैशन नामक कपड़ा दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात दुकान का ताला तोड़कर लगभग साढ़े आठ लाख रुपये की कपड़ो की चोरी कर ली गयी. इस सम्बंध में दुकान के मालिक शीतलपुर निवासी मनीष कुमार ने दिघवारा थाना में अज्ञात चोरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है.

घटना के सम्बंध में दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पिछले कई दिनों से दुकान बंद थी, लेकिन वो रोज दुकान पर आता था और बाहर से दुकान को देखकर घर चला जाता था, हर दिन की भाँति मंगलवार की सुबह भी वो दुकान देखने आया तो शटर का ताला टूटा देखकर उसके होश उड़ गए जब दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान में रखे ब्रांडेड कम्पनियों के जीन्स व टी शर्ट गायब थे.

दुकानदार ने बताया कि लगभग एक हजार पीस विभिन्न तरह के जीन्स व तीन सौ पीस शर्ट की चोरी हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रुपये है.

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन 4 लगाने के साथ साथ सशर्त दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी इसको लेकर जिला अधिकारी सारण ने आदेश जारी किया है.

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन  को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. यह व्यवस्था 2 जून से कुछ छूट के साथ लागू हो जाएगी. इसके तहत दुकानों को 6 बजे सुबह से दोपहर 2 बजे तक खोलने की इजाजत होगी. 

इसके मद्देनजर जिलाधिकारी सारण ने सभी प्रकार के दुकानों को अलग अलग श्रेणियों के अनुसार अलग अलग दिन खोलने के आदेश जारी किये है.

देखिये 

0Shares

Chhapra: शहरी क्षेत्र अंतर्गत जल-जमाव की समस्या के समाधान हेतु वर्चुअल समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि जल-जमाव की समस्या का निराकरण प्राथमिकता निर्धारित कर किया जाय। इसके लिए सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई अभियान चलाकर पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि अगर कहीं अतिक्रमण है तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे ने कहा कि खनुआ नाला इस शहर की जीवन रेखा है जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांढा ढाला के पास खनुआ नाला पर दूकान बनायी गयी है जिसमें अधिकांश दूकाने लम्बे समय से बंद पड़ी है। इन दूकानों को नगरपालिका अधिनियम-2007 के प्रावधानों के अनुसार तुड़वाने का निदेश दिया गया है ताकि बरसात के पूर्व नाले की सफाई करायी जा सके।

खनुआ नाले का अंतिम सिरा छपरा शहर के वार्ड नं0-29 मुहल्ला रुपनगर में स्थित है यहाँ पर खनुआ नाला चंवर में गिरता है। यहाँ पर भी नाला पूरी तरह जाम पाया गया। जिस गति से पानी का प्रवाह होना चाहिए उस गति से प्रवाह नही हो पा रहा था। जिसको लेकर नगर आयुक्त और बुडको के अभियंता को अविलंब नाले की सफाई करवाना सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कटहरी बाग स्थित हनुमान मंदिर से लेकर तेलपा तक जल-जमाव की समस्या बनी रहती है इसको लेकर नगर आयुक्त को निदेष दिया गया कि यहाँ के पथ के फ्लैक का निरीक्षण करें एवं कहीं पर अतिक्रमण है तो उसे हटवाते हुए फ्लैंक स्थित नालें की समुचित सफाई करवायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बरसात के आगमन के मद्देनजर शहर में जल-जमाव की समस्या के निराकरण हेतु कुल 25 नालों की चिन्हित करते हुए सफाई एवं उड़ाही का कार्य करायी जा चूकी है।

उन्होंने कहा कि उप नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया गया है जिसके तहत छपरा नगर निगम को सात जोनों में बाटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वर्षा के दौरान प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणषील रहकर जल निकासी कराना सुनिष्चित कर रहें है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभुनाथ नगर में हाउसिंग बोर्ड के जर्जर भवन को खाली कराने के लिए विभाग द्वारा निर्देष निर्गत है परन्तु सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर उसमें रह रहे हंै मगर भवन खाली करने को राजी नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के प्रबंध निदेषक से बात कर जर्जर भवन को तोड़ा जाएगा।

सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि जल-जमाव की समस्या का निराकरण प्राथमिकता निर्धारित कर किया जाय। इसके लिए सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई अभियान चलाकर पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि अगर कहीं अतिक्रमण है तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जाय।

बैठक में विधायक सीएन गुप्ता और महापौर सुनीता देवी ने भी अपने सुझाव व्यक्त किये। समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, कार्यपालक अभियंता बुडको, वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल छपरा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज से डोरीगंज तक नई सड़क का निर्माण हो रहा है। छपरा के लिए बाईपास को सिक्स लेन में परिवर्तित करते हुए नव निर्माण तो होगा ही इसके साथ ही टेकनिवास से विशुनपुरा होते हुए बाईपास के रूप में छपरा को एक नया रिंग रोड भी मिल रहा है। उक्त बातें प्रेस विग्यपिती के माध्यम से सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कही.

सांसद ने कहा इसके अतिरिक्त 90 करोड़ रुपये की लागत से परसा बाईपास और सवा सौ करोड़ रुपये की लागत से अमनौर बाईपास का भी निर्माण किया जायेगा। गरखा में राष्ट्रीय उच्च पथ से रेपुरा होते हुए नया और मढ़ौरा के खैरा में भी बाईपास का निर्माण किया जायेगा।

रुडी ने कहा कि मांझी के लिए प्रस्तावित नये फोर लेन पुल का निर्माण भी शीघ्र कराया जायेगा. साथ ही रिविलगंज बाईपास को भी इससे जोड़ा जायेगा। इसके निर्माण से छपरा और पटना से दिल्ली की यात्रा करना आसान तो होगा ही, समय की भी बचत होगी और आठ से दस घंटे में ही दिल्ली की यात्रा पूरी की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा बहु प्रतीक्षित शेरपुर-दिघवारा गंगा पथ का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ परियोजनाओं का काम शुरू हो गया है, कुछ कार्य योजनाएं कार्य रूप लेने वाली है तो कुछ शीघ्र कार्यान्वित होंगी।

उन्होंने कहा कि पुराने छपरा शहर को अब नए तरीके से नई भूमि पर बसाने की योजना है। अब नये शहर के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। जहां अत्याधुनिक ड्रेनेज, बिजली की चौबीस घंटे उपलब्धता, पेयजल, सड़क, अस्पताल सहित अन्य सभी आधारभूत संरचनाएं अत्याधुनिक किस्म की होंगी। शहर को शीघ्र ही चार नये बाईपास पथों की परियोजना का लाभ मिलेगा। साथ ही पुराने शहर और ग्रामीण इलाकों के कायाकल्प की कई योजनाएं पूरी कर ली गई है, कई चालू है और कुछ नई परियोजनाएं शीघ्र ही सरजमीं पर उतरेंगी।

0Shares

युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943
सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष सप्तमी, मंगलवार, 01 जून 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यवसाय विस्तार की योजनाएं बनाएंगे, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिलने से मन में व्यग्रता रहेगी। कार्यभार की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में बीतेगा। अनावश्यक खर्चों की भी अधिकता रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलने की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।

वृषभ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे। हालांकि, कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, लेकिन अपने प्रयासों से कार्य सफल होंगे। वाणी की मधुरता से अन्य लोगों को प्रभावित कर पाएंगे और साथ ही उनके साथ संबंध भी मजबूत होंगे। अनावश्यक खर्च से बचें और क्रोध पर नियंत्रण रखें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।

मिथुन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। नराकात्मक विचारों से दूर रहें, अन्यथा बड़ा नुकसान होने की संभावना रहेगी। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, जिससे मन व्यग्र रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें। नये कार्यों की शुरुआत करने से बचें। आध्यामिक और धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा और ईश्वरभक्ति से मन को शांति मिलेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है।

कर्क राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। गृह-नक्षत्रों के योग आपके अनुकूल रहेंगे और आर्थिक योजनाएं सफल होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी। अधिक लोगों के साथ संम्पर्क बना रहेगा, जो भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। कारोबार को लेकर प्रवास की भी संभावना है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। परोपकार और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेंगे, मन को शांति मिलेगी। शारीरिक स्वस्थता और मानसिक प्रफुल्लितता बनी रहेगी।

सिंह राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और धनलाभ की स्थिति रहेगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए स्थान परिवर्तन के साथ आय वृद्धि के योग बनेंगे। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा और परिजनों के साथ दिन मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में बीतेगा। कलाकार, लेखक आदि को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का अवसर मिलेगा। दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता आएगी। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा।

कन्या राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी और धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन अनावश्यक खर्च की अधिकता से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। व्यापार को लेकर प्रवास हो सकता है, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिलने से मन व्यथित रहेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी ठेस न पहुंचे। परोपकार की भावना से गरीबों की मदद कर सकते हैं। स्वास्थ्य के साथ-साथ संतानों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता रहेगी।

तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार में बाधाएं आ सकती हैं और कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखना होगा, वरना अनावश्यक वाद-विवाद में उलझ सकते हैं। परिजनों के साथ किसी बात पर विवाद होने की संभावना है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और कोर्ट-कचहरी के कार्य से बचें। आध्यात्मिकता के प्रति रुझान बढ़ेगा और ईश्वरभक्ति से मन को शांति मिलेगी।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से मानसिक रूप से व्यग्रता का अनुभव होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद में फंस सकते हैं। रुपये के लेन-देन से बचें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। परिजनों के साथ किसी सुंदर स्थल पर प्रवास की संभावना है। परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। सेहत का ध्यान रखें।

धनु राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। आकस्मिक धनलाभ की भी संभावना बन रही है। कार्यों में सफलता मिलेगी, जिससे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी भेंट हो सकती है। किसी यात्रा पर जाने का आयोजन होगा। संतानों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता सता सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा।

मकर राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में विशेष लाभ मिलने के योग रहेंगे। काम की अधिकता रहेगी, लेकिन अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी। उच्च पदाधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, जो कि लाभदायक रहेगी। विवाहोत्सुकों के लिए विवाह का योग है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। परिजनों के साथ में रमणीय स्थल पर प्रवास होने की भी संभावना है। सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कुम्भ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में बीतेगा। कारोबार विस्तार की योजनाएं बना सकते हैं, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिलने से मन दुविधा में रहेगा। फिर भी परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। दूर स्थित व्यक्ति या संस्था के साथ संबंधों में दृढ़ता आएगी, जो आगे चलकर लाभदायी रहेगा। अनावश्यक खर्चों से बचना होगा। स्वास्थ्य खराब होने की संभावना रहेगी।

मीन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियों में छोटी-छोटी बाधाएं आ सकती हैं, जिससे मन में अनिर्णय की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी। अनावश्यक खर्च की अधिकता रहेगी, लेकिन आय में वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। वाद-विवाद को टालने का प्रयास करें। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। खान-पान का ध्यान रखें।

0Shares

• गांवों कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की सूचना विभाग को देंगे
• जिला व प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है प्रशिक्षित
• प्रति मरीज 200 रूपये का दिया जायेगा प्रोत्साहन राशि

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। हर रोज अहम निर्णय लिये जा रहे है। अब कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में ग्रामीण चिकित्सकों का सहयोग लिया जायेगा। कोरोना मरीजों के इलाज में अब प्रशिक्षित ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपनी सेवा देंगे। ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सेवा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत प्रथम सूचक एवं ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में काम करेंगे। वह मरीजों की पहचान करेंगे। साथ ही जांच के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक भेजेंगे। जांच में पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेशन के दौरान ट्रैकिंग एवं उनका जिला नियंत्रण कक्ष के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। गंभीर मरीजों के संबंध में यथाशीघ्र डीसीएचसी में भर्ती कराने के लिए सूचना देंगे। साथ ही उनके द्वारा आउटकम रिपोर्टिंग भी की जाएगी। बदले में प्रति मरीज 200 रुपये की दर से बैंक खाता के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भुगतान किया जाएगा।

संभावित मरीजों की पहचान व होम आइसोलेशन में इलाज में करेंगे सहयोग

निदेशक प्रमुख ( रोग नियंत्रण) स्वास्थ्य सेवाएं बिहार डॉ नवीन चंद्र प्रसाद ने आदेश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित कोरोना मरीजों की पहचान व होम आइसोलेशन में इलाज में सहयोग के लिए प्रशिक्षित ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सेवा ली जा सकती है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के द्वारा जिले के अप्रशिक्षित ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्यक्रम संचालित हो रहा है। प्रशिक्षित ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सेवा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत प्रथम सूचक एवं ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में प्राप्त करने का आदेश दिया गया है।

प्रति मरीज 200 रूपये का भुगतान किया जाएगा

संपूर्ण कार्य को संपन्न किए जाने के उपरांत प्रति मरीज 200 रुपये का समेकित भुगतान भी किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उपरोक्त लाभ सूचक सह ट्रीटमेंट सपोर्टर को राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से आधार से लिंक बैंक खाते में की जाएगी। इसके लिए जिले के ग्रामीण चिकित्सकों को प्रखंड व जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार
• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने की संभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

0Shares

• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
• 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वालों को मिलेगा लाभ
• वाक-इन की सुविधा वाला टीकाकरण होगा शुरू

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण को सुलभ व सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब बुजुर्गों और दिव्यांग नागरिकों के लिए कोरोना टीकाकरण को आसान बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 60 वर्ष से अधिक और दिव्यांगों के लिए नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोरोना के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों के लिए नियर होम कोविड टीकाकरण केंद्रों के दिशा-निर्देशों पर केंद्रीय मंत्रालय की एक तकनीकी विशेषज्ञ समिति के प्रस्ताव की सिफारिश की है।नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर एक समुदाय-आधारित, लचीला और जन-केंद्रित दृष्टिकोण का पालन करेगा, जिससे कोरोना टीकाकरण केंद्रों को घरों के करीब लाया जा सकेगा। तकनीकी विशेषज्ञ समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लोगों की शारीरिक स्थिति के कारण ऐसा फैसला लिया गया है।

सामुदायिक भवन या पंचायत भवन में खुलेगा टीकाकरण केंद्र

नये गाइडलाइंस के अनुसार सामुदायिक केंद्र आरडब्ल्यूए केंद्र, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी सेंटर, पंचायत भवन, स्कूल भवन आदि में टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। सभी 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिक, जिनको अभी तक कोरोना वैक्सीन की खुराक नहीं लगी है या दूसरी खुराक लगनी है उसमें अब दिव्यांग नागरिकों को कोरोना टीकाकरण के लिए शामिल किया जायेगा।

दिव्यांग व बुजुर्गों को छोड़कर किसी का नहीं होगा टीकाकरण

जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक स्थानीय अधिकारियों द्वारा स्थापित एनएचसीवीसी सेंटर में टीकाकरण के लिए जा सकते हैं।विकलांग लोग (जिनको यात्रा करने में कठिनाई है) वे भी इस वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन ले सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इन वैक्सीन सेंटरों पर वैक्सीन की दोनों डोज होनी चाहिए। उपर्युक्त लक्षित लोगों को छोड़कर, किसी भी अन्य व्यक्ति को इन केंद्रों पर वैक्सीनेट नहीं किया जाएगा।

वॉक-इन की सुविधा होगी

जैसे ही एनएचसीवीसी द्वारा इन वैक्सीन सेंटरों को फाइनल रूप दे दिया जाएगा, इसे कोविन पोर्टल पर टीकाकरण केंद्रों की सूची में भी लिस्टेड किया जाएगा। लेकिन वरिष्ठ नागरिक या फिर दिव्‍यांग इन वैक्सीन सेंटर पर बिना रजीस्ट्रेशन के भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। यानी इन्हें वॉक-इन की सुविधा होगी।मंत्रालय ने कहा कि एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिशों का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग लोगों तथा शारीरिक रूप से चलने-फिरने में असक्षम लोगों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था को सुनिश्चित करना है।

0Shares

पटना: ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के मंच से जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन की अध्यक्षता में चलाया जा रहा” गो ग्रीन” कैम्पेन में भागलपुर से कृष्णा कलायन कला केंद्र एवं “The Blue Bell International” स्कूल की सक्रिय सहभागिता प्राचार्य सह जीकेसी कला संस्कृति की राष्ट्रीय सचिव श्वेता सुमन के निर्देशन में हुआ. जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक चित्रों को बनाकर अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई.

प्राचार्य श्वेता सुमन ने शिक्षकों के साथ वर्चुअल संबोधन स्थापित कर GKC के मंच से “गो ग्रीन “कंपैन के उद्देश्य और महत्व को बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाया. चित्रों के माध्यम से बच्चों ने एक से बढ़कर एक संदेश दिए साथ ही वृक्षारोपण के लिए संकल्प लिया.

इस अवसर श्वेता सुमन ने कहा कि हम अपने जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण करें और दूसरों को भी खास अवसर पर पौधा देकर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने को कहा।उन्होंने बताया कि यह हम बराबर खास अवसरों पर करते आये हैं. विद्यालय के कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथियों का स्वागत भी पौधा देकर ही करते है. वहीं अपनी संस्था कृष्णा कलायन कला केंद्र के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए वर्कशॉप और अपने द्वारा रचित एवं निर्देशित नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से नई पीढ़ी को जागृत करने का कार्य करती रहती हैं. सुमन ने वृक्ष लगाओ, जल बचाओ पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ, हे मानव समझोगे कब सृष्टि नही बचेगी तब गीत के माध्यम से जागृत किया.

इस उत्कृष्ट भागीदारी की सराहना करते हुए रागिनी रंजन ने कहा कि विद्यालय में हमारे देश के नन्हे मुन्ने भविष्य का ज्ञानवर्धन होता है और यह बच्चों को जागरूक करने का सबसे अच्छा माध्यम है. चित्रकला, गायन, नृत्य आदि रचनात्मक भागीदारी एवं प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चे सीखेंगे भी जागरूक भी होंगे और राष्ट्रहित में अपना योगदान दे सकेंगे.

अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि बच्चे इस देश का आने वाला कल हैं जिन्हें आज वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नैतिक जिम्मेदारी समझाना अति आवश्यक है.

0Shares

नवादा: पटना-रांची रोड एनएच-31 पर रजौली मुख्यालय से सटे एक होटल के पास से रविवार की देर रात अतरराज्यीय वाहन लुटेरे गैंग के 6 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।वे वाहन लूटने की कोशिश में थे।

गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस को अहम जानकारी दी ।जिस पर एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर लौटी पुलिस ने सोमवार को पत्रकारों को इस घटना की जानकारी दी। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पकड़े गए सभी वाहन लुटेरे गया व नालंदा जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक स्कॉर्पियो व मोबाइल बरामद किया है।

गिरफ्तार लुटेरों में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेकुआटांड पर निवासी स्व. कपिल पासवान के बेटे मुकेश कुमार, दौलतपुर गुलाबी टोला निवासी स्व. मुंद्रिका यादव के बेटे शंकर कुमार, नालंदा जिला के खोदागंज थाना क्षेत्र के बैरा गांव निवासी उमेश प्रसाद के बेटे नीतीश कुमार, गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरवहदा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के बेटे उज्ज्वल कुमार, खुशहालपुर गांव निवासी रामानंद प्रसाद के बेटे विक्की भारती व अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआटांड़ निवासी नवलकिशोर सिंह के बेटे संजीत सिंह शामिल है।

इन बदमाशों के पास से एक कट्टा, दो गोली, एक स्कॉर्पियो और मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं। एसपी के निर्देश पर गठित छापेमारी टीम में रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष एल बी पासवान, एएसआई निरंजन कुमार समेत डीआइयू की टीम शामिल थी।इन इन अपराधियों के दिए गए जानकारी के अनुसार पुलिस छापेमारी कर रही है।

0Shares

नवादा: जिले के रजौली ब्लॉक रोड स्थित होंडा शोरुम के संचालक अरुण कुमार विश्वकर्मा की पत्नी ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश में गिरकर अपनी जान दे दी।
बेटी की मौत की खबर मिलने के बाद उसके माता-पिता व परिजन रजौली पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।
समाचार लिखे जाने तक विवाहिता का शव पोस्टमार्टम होकर रजौली नहीं पहुंचा था। अंजलि के पिता झारखंड के हजारीबाग जिले के मुकुंद नगर निवासी अशोक विश्वकर्मा ने थाने को आवेदन देकर मामले की जांच करने की गुहार लगाई।
मिली जानकारी के मुताबिक पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर रजौली बाईपास रोड स्थित विश्वकर्मा ऑटोमोबाइल के मालिक के मंझले बेटे अरुण कुमार विश्वकर्मा की पत्नी अंजली कुमारी ने सोमवार को उठकर ससुराल वालों के लिए नास्ता बनाया। परिवार के सभी लोगों को नाश्ता कराई। उसके बाद लगभग 10 बजे जब परिवार के लोग छत पर चले गए तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन फांसी लगाने के क्रम में रस्सी फिसलने से कमरे में बेड पर गिर जाने से उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गई।
इसी बीच उसका पति व परिवार वाले ने स्थानीय चिकित्सक से उसकी इलाज कराई। लेकिन सिर में गंभीर चोट लग जाने से कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। हालांकि पति द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पहुंचे अंजली के माता-पिता व मामा-मामी समेत परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी को प्रताड़ित कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। साथ ही अंजली के पिता ने बताया कि लगभग एक-डेढ़ वर्ष पूर्व व्यवसाय करने के लिए उसके दामाद अरुण कुमार के द्वारा रुपए की मांग की गई थी। लेकिन वे रुपये देने में असमर्थ थे। जिसकी वजह से ससुराल वाले अक्सर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे।
पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बेटी ने अंततः अपनी जिंदगी समाप्त करने की सोची। इसी क्रम में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश में उसकी जान चली गई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि पारिवारिक विवाद में आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच रस्सी फिसल जाने के कारण गिरने से उसकी मौत हो गई।
विवाहिता के पिता के बयान पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को ससुरालवालों को सौंप दिया जाएगा।
0Shares

Delhi: केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा का काम निरंतर आगे भी जारी रहेगा. दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को याचिकाकर्ता आन्या मल्होत्रा की मंशा पर सवाल उठाते हुए सेंट्रल विस्टा का काम रोकने की याचिका खारिज कर दी और इसके साथ 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. इस तरह सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने यह भी तय कर दिया कि सेंट्रल विस्टा का काम आगे भी निरंतर जारी रहेगा. इससे पहले याचिकाकर्ता आन्या मल्होत्रा की याचिका पर सुनवाई कर 17 मई को हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में जोर देकर कहा गया था कि कोरोना वायरस के इस दौर में किसी भी ऐसे प्रोजेक्ट को आगे बढ़ने की मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए. याचिका में यह भी कहा गया था कि एक परियोजना की वजह से कई लोगों की जान खतरे में आ रही है. वहीं, पिछले सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उस याचिका को ही खारिज करने की मांग कर दी थी. केंद्र की ओर से कहा गया था कि इस प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान सभी कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा रहा है. इसी के साथ याचिकाकर्ता की नीयत पर सवाल उठाते हुए सॉलिसिटर जनरल ने कहा था कि जनहित बहुत ही सिलेक्टिव है, उन्हें दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों की कोई परवाह नहीं है, जो शायद इससे 2 किलोमीटर दूरी पर ही चल रहे हैं.

सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत एक नए संसद भवन और नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा. प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति के आवास के साथ कई नए कार्यालय भवन और मंत्रालय के कार्यालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय का निर्माण किया जाना है. सेंट्रल विस्टा परियोजना की सितंबर 2019 में घोषणा की गई थी. 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना की आधारशिला रखी थी. इस पुनर्विकास परियोजना में एक नए संसद भवन का निर्माण प्रस्तावित है. इसके तहत एक केंद्रीय सचिवालय का भी निर्माण किया जाएगा.

0Shares