कालाजार प्रभावित इलाकों में चलेगा अभियान, घर-घर जाकर होगा छिड़काव

आशाओं द्वारा उनके अन्तर्गत आने वाले 1000 की जनसंख्या को छिड़काव की सूचना दो दिन पूर्व देने एवं उन्हें पूर्ण छिड़काव अपने घरों में कराने हेतु छिड़काव दल के साथ छिड़काव के दिन भ्रमण के लिए प्रोत्साहन के रूप में 200/-रू० प्रति आशा देय होगा। आशाओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान अश्विन पोर्टल के नियमानुसार आशाओं के मानदेय का भुगतान राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के स्तर से किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जायेगी। अभियान के दौरान प्रतिदिन संध्याकालीन बैठक होगी।

























