• छिड़काव के दौरान कालाजार मरीजों की खोज करेंगे कर्मी
• आशा कार्यकर्ता दो पूर्व देंगी सूचना
• आमजनों के बीच किया जायेगा व्यापक प्रचार-प्रसार
Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कई अन्य संभावित रोगों के प्रसार पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में  कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। जिले के कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में घर घर जाकर छिड़काव का कार्य शुरू किया जाएगा।  इसको लेकर निदेशक प्रमुख, रोग नियंत्रण, डॉ. नवीन चंद्र प्रसाद ने जिलाधिकारी, सिविल सर्जन एवं वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है। 15 जुलाई से घर-घर जाकर सिंथेटिक पैराथैराइड का छिड़काव किया जायेगा। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि छिड़काव कर्मी छिड़काव के दौरान संदिग्ध कालाजार मरीजों की खोज भी घर-घर करेंगे।  यह अभियान कुल 66 दिनों तक चलेगा। आशा कार्यकर्ताओ के द्वरा गृह भ्रमण कर छिड़काव से दो दिन पूर्व आमजनों को सूचना दी जायेगी। आशाओं द्वारा उनके अन्तर्गत आने वाले 1000 की जनसंख्या को छिड़काव की सूचना दो दिन पूर्व देने एवं उन्हें पूर्ण छिड़काव अपने घरों में कराने हेतु छिड़काव दल के साथ छिड़काव के दिन भ्रमण के लिए प्रोत्साहन के रूप में 200/-रू० प्रति आशा देय होगा। आशाओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान अश्विन पोर्टल के नियमानुसार आशाओं के मानदेय का भुगतान राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के स्तर से किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जायेगी। अभियान के दौरान प्रतिदिन संध्याकालीन बैठक होगी।
कार्यों का प्रखंड व जिलास्तर पर  होगा  पर्यवेक्षण
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है शत् प्रतिशत छिड़काव एवं गुणवत्ता की दृष्टि से पर्यवेक्षण नितांत आवश्यक है। जिन जिलो के जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी के पास गाडी उपलब्ध नहीं है वे जिला स्तर पर उपलब्ध भाड़े की गाड़ी के लिए अनुमोदित दर का उपयोग करेंगे। भ्रमण दिवसों की संख्या एवं अनुमोदित दर के अनुसार ही भ्रमण व्यय अनुमान्य होगा। जिन जिलों को वाहन उपलब्ध है उन्हें प्रत्येक भ्रमण दिवस को तय की गई दूरी के अनुरूप ईंधन मद के लिए  राशि अनुमान्य होगी। यदि गहन पर्यवेक्षण हेतु एक से अधिक गाड़ी की आवश्यकता हो तो जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी विवेकानुसार वाहन रख सकेंगे ।
आमजनों के बीच किया जायेगा व्यापक प्रचार-प्रसार
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि छिड़काव के पूर्व छिड़काव के संबंध में आम जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, जिससे आम जनता अपने घरों में छिड़काव के लिए निर्धारित तिथि को सक्रिय सहयोग प्रदान कर सके । राज्य स्तर से दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से निर्धारित छिड़काव की तिथि की जानकारी आम जनता को दी जायेगी। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी अपने स्तर से छिड़काव से दो दिन पूर्व जिले के प्रत्येक आक्रांत प्रखण्डों में सात दिवसीय माईकिंग के माध्यम से छिड़काव की तिथि एवं छिड़काव पूर्व घरेलू स्तर पर की जाने वाली तैयारी तथा छिड़काव से होने वाले लाभ एवं कालाजार रोग के लक्षण, उपचार एवं बचाव संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।
कालाजार क्लास का होगा आयोजन
छिड़का के पूर्व  संबंधित गांव के आशा के सहयोग से कालाजार कक्षा का आयोजन कराया जायेगा। जिसमें छिड़काव के पूर्व एवं व पश्चात बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बच्चों को जानकारी दी जायेगी। संबंधित गांव में छिड़काव की तिथि बच्चों की  कॉपी पर लिखवायी  जायेगी । जिसके तहत बच्चों से कहा जाएगा  कि वे अपनी  कॉपी में अंकित सूचना को अपने माता-पिता को बताएं।
0Shares

• हृदय की सर्जरी के लिए किया गया चिह्नित
• एयरप्लेन से अहमदाबाद भेजे गये दोनों बच्चें
• आरबीएसके की टीम ने बच्चों को किया है चिह्नित


Chhapra:  ऐसे बच्चों जिनके दिल में छेद है। उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बाल हृदय योजना की शुरुआत की है। यह योजना अब बच्चों के जीवन को उज्जवल करने में सार्थक साबित होने लगी है। इस योजना के तहत सारण के दो बच्चों को चिह्नित किया गया है। जिनका दिल का ऑपरेशन अहमदाबाद में किया जायेगा। आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह आरबीएसके की टीम के द्वारा चिह्नित हृदय रोग से ग्रसित दो बच्चे दरियापुर प्रखंड के मंगलपाल गांव निवासी राजवंश महतो के पुत्र अंकित कुमार तथा गड़खा प्रखंड के मिर्ज़ापुर निवासी इलियास खातून के पुत्री मुस्कान खातून का ऑपरेशन अहमदाबाद के श्री सत्य साई हॉस्पिटल में किया जायेगा। गुरुवार को एयरप्लेन से दोनों बच्चों को अहमदाबाद भेजा गया। यह सभी सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है। पूरे बिहार से गुरुवार को 27 बच्चों को अहमदाबाद भेजा गया है जिसमें सारण से दो बच्चों का चयन किया गया है। सर्वप्रथम ऐसे बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना की टीम चयन करती है। इसके बाद वरीय स्वास्थ्य संस्थान में इसकी सूची भेजी जाती है। वहां से काउंसिलिंग के बाद उक्त बीमारी से पीड़ित बच्चों के इलाज को लेकर बेहतर स्वास्थ्य संस्थान में भेजा जाता है। जन्म के वक्त जिन बच्चों के हृदय में छेद होता है वैसे बच्चों के अभिभावकों को काफी आर्थिक संकटों का सामना करना होता है। इन्हें राहत देने के लिए योजना शुरू की गई है।

प्रखंड स्तर पर आरबीएसके की टीम करती है स्क्रीनिंग 
योजना के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों की पहचान के लिए जिलास्तर पर स्क्रीनिंग की जाती है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा अन्य अफसर भी होते है। जहां से बच्चों को इलाज के लिए आइजीआइएमएस या फिर अहमदाबार रेफर किया जाता है। स्क्रीनिंग से लेकर इलाज पर आने वाला पूरा खर्च सरकार उठाती है। किसी बच्चे के हृदय में छेद हो जाता है तो किसी को जानकारी रहती नहीं है। बाद में कुछ उम्र के बाद बच्चों को कई तरह की कठिनाई होने लगती है। इसको ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने निर्णय लिया कि बच्चों की जांच कराएंगे और उनका मुफ्त में इलाज कराएंगे।

एंबुलेंस की सुविधा नि:शुल्क
सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि बाल हृदय योजना के तहत बच्चों को नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी जाती है। बच्चों को घर से अस्पताल या अहमदाबाद जाने के लिए एयरपोर्ट, या अस्पताल से घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस या प्राइवेट वाहन की सुविधा मुहैया करायी जाती है। जिसका खर्च विभाग की तरफ से वहन किया जाता है। आरबीएसके कार्यक्रम मुख्य रूप से बच्चों के बीमारी दूर करने का कार्यक्रम है। इसके तहत कई बीमारी का इलाज किया जा रहा है। टीम के सदस्य ऐसे गांव में पीड़ित परिवार से जाकर मिलते हैं। उन्हें सरकारी कार्यक्रम की जानकारी देते हैं। इसके बाद बच्चों का इलाज होता है।

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतिका दुर्गापुर गांव निवासी शालिग्राम सिंह की पत्नी गीता देवी बताई जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम शौच करने घर से दो महिलाएं खेत में गई थी. तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने महिला पर वार कर दिया. वहीं दूसरी महिला भाग कर गांव की तरफ आयी और लोगों को सूचना दी. गांव वाले लाठी-डंडे लेकर पहुंचे. तब तक अपराधियों ने महिला की हत्या धारदार हथियार से कर दी थी.

0Shares

Chhapra: जिला प्रशासन के द्वारा 1 दिन बीच करके दुकान खोलने का आदेश दिया गया है. अनलॉक 3 की घोषणा के साथ साथ अनलॉक 2 में जो घोषणाएं की गई थी उसी को दोहराया गया है.

 

0Shares

Chhapra: कोविड-19 करोना महामारी के संक्रमण को कम होता देख राज्य सरकार द्वारा अनलॉक 3 की घोषणा की गई. जिसमें स्कूल, विश्विद्यालय, सभी प्रकार के कॉलेज एवं तकनीकी परीक्षण संस्थान तथा 11 वीं से बारहवीं तक कक्षा के विद्यालय 50% उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं.

0Shares

रामकुमार शर्मा बने विधि मंडल के अध्यक्ष, मोहराम अली अंसारी को उपाध्यक्ष और दूधनाथ राय बने महामंत्री

Chhapra: बिहार राज्य विधिक परिषद पटना के कार्यालय सचिव अशोक कुमार ने पत्रांक 922/21 के दिनांक 6 जुलाई 2021 के द्वारा छपरा विधि मंडल के एडक कमेटी की घोषणा की गई है. जिसमे कुल 17 सदस्य को रखा गया है. विधि मंडल के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा को बनाया गया है तथा उपाध्यक्ष मोहर्रम अली अंसारी, विमल कुमार सिंह महामंत्री, दूधनाथ राय सहायक सचिव, सुनीता कुमारी, कृष्ण कृष्ण मुरारी तथा सदस्य के रूप में जंग बहादुर सिंह राधा कृष्ण प्रसाद हरदेवराम, बृजेश कुमार, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, सांवलिया प्रजापति, जयराम सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, सुभाष चंद्र दास, चंद्र मोहन तिवारी तथा चालू पांडे को बनाया गया है.

0Shares

Chhapra: अवैध बालू चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त 9 पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पूर्व से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी की अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु स्थापित चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अपने कार्य में शिथिलता बरती जा रही है एवं अवैध बालू परिवहन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.

: सारण के गौरा में गोली लगने से एक महिला घायल

चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से प्रभावकारी कार्रवाई नहीं की जा रही थी इसके साथ ही दिनांक- 03/04.07.2021 के रात्रि 22:00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों द्वारा अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई का फलाफल शुन्य रहा. इस प्रकार दोनों चेक पोस्टों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का कर्तव्यहीनता, कार्य में शिथिलता एवं संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के पास स्थापित चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त स०अ०नि० घनश्याम प्रसाद मुफ्फसिल थाना, बिहार विशेष सैन्य पुलिस 07 के, हवलदार मनोज कुमार झा, सिपाही / 351 शिवनारायण कुमार, सिपाही / 548 चन्द्रदीप कुमार, सिपाही / 166 राजु कुमार गोड़ को एवं सोनपुर थानान्तर्गत शिवच्चन चौक चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पु०अ०नि० निधि कुमार सोनुपर थाना एवं बिहार विशेष सैन्य पुलिस-7 के, हवलदार / 102 नारायण पाठक, सिपाही / 131 सोमनाथ भारती, सिपाही / 345 मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही इस संबंध में अपने अधिनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के मुफ्फसिल और सोनपुर थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

साथ ही सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त वैसे पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी जिनका आचारण, गतिविधि संदिग्ध हो उनके विरुद्ध प्रतिवेदन समर्पित करें ताकि उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाय.

अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तादेश निर्गत कर मुफ्फसिल थानान्तर्गत जयप्रकाश विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के पास एवं सोनपुर थानान्तर्गत शिव बच्चन चौक के पास चेकपोस्ट स्थापित करते हुए तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

 

फाइल फोटो

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के कारण मृत व्यक्तियों के आश्रितों को बिहार सरकार द्वारा देय अनुग्रहिक राशि के भुगतान की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से सभी अंचालाधिकारियों के साथ वीडियों काॅन्फ्रेसिंग से निदेश दिया गया कि जिनका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है उनसे संबंधित अभिलेख जिला आपदा प्रबंधन शाखा को शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाय.

समीक्षा में पाया गया कि सारण जिला में अभी तक कोविड-19 से कुल 228 लोगों की मृत्यु हुयी है जिसमें से 101 लोगों के लिए राशि का आवंटन सरकार से प्राप्त हुआ है इसमें से 78 मृतकों के आश्रितों को 4 लाख की दर से तीन करोड़ बारह लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया है और शेष 23 के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि जिन लोगों के लिए राशि का आवंटन प्राप्त नहीं है उनसे संबंधित अभिलेख, जिसमें कोविड पोजिटिव का प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र और उनके आश्रित के नाम सहित शीघ्र आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध करा दिया जाय ताकि इसके लिए भी आगे की कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर मृत्यु किसी संस्थान में हुयी है तो उसका भी प्रमाण-पत्र संलग्न किया जाय। उन्होने कहा कि सारण जिला के किसी व्यक्ति का बिहार से बाहर अगर कोविड से मृत्यु हुयी है तो यह अनुदान देय नहीं है।
जिलाधिकारी के द्वरा सारण जिला के बाढ़ से प्रभावित होने वाले अंचलों में बाढ़ राहत के रूप में दी जाने वाली जीआर की राशि के लिए जीआर सूची को तीन दिनों के अन्दर आधार पंजीकरण करने का निदेश दिया गया। समीक्षा मंे पाया गया कि सभी प्रभावित अंचलों में अस्सी प्रतिशत से अधिक आधार पंजीकरण किया जा चूका है।

कोविड-19 के संक्रमण के समय निर्धन और बेसहारा लोगों के लिए सभी अंचलों में चलाये गये सामुदायिक किचेन के संचालन पर हुए व्यय राशि के विपत्रों की जाँच का निदेश सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारियों को दिया गया।
वीडियों काॅन्फ्रेसिंग मेंअपर समाहत्र्ता, विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा एवं सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थें वहीं अंचलों से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर और अंचलाधिकारी जुड़े हुए थे।

0Shares

Chhapra: कोरोना काल मे उड़ीसा के तर्ज पर कोविड से मौत पर पत्रकारों के आश्रितों को 15 लाख मुआवजा, प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को तुरत हस्तगत कराने और पत्रकारों और उनके परिवार जनों के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाने की मांग को लेकर सारण के डीएम नीलेश रामचन्द्र देवड़े से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शिष्टमंडल मिला. डीएम ने सभी मांगो को पुरा करने का आश्वासन दिया.

कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए संगठन की तरफ से अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता और महासचिव सच्चिदानंद ओझा ने डीएम से मुलाकात की और पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को लेकर वार्ता किया. डीएम ने कहा कि यह पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के लिए वे सदैव तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि भवन के अभाव में प्रेस क्लब का उपयोग सरकारी कार्य के लिए किया जा रहा है लेकिन जैसे ही संबंधित सरकारी कार्यालय का भवन तैयार हो जाएगा. यह भवन पत्रकारों को हस्तगत कर दिया जाएगा. लेकिन शिष्टमंडल में शामिल अध्यक्ष सचिव ने डीएम को इसमें अनावश्यक देरी ना करते हुए भवन को अविलंब पत्रकारों को हस्तगत करने की मांग की.

डीएम ने कहा कि पत्रकार और उनके परिजनों को वैक्सीन देने के लिए अलग व्यवस्था करने की मांग तुरत पूरी की जाएगी और इसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर देंगे. पत्रकारों को कोरोना काल में मृत्यु उपरांत मिलने वाले मुआवजा से संबंधित मांग को डीएम ने मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया और कहा कि यह अच्छा सुझाव है इससे पत्रकारों के परिवारों को मुसीबत में फायदा मिलेगा. बाद में सभी मांगों को लेकर शिष्टमंडल ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के मझवलिया गाँव में गोली लगने से एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उसका ईलाज जारी है. चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

बताया जाता है कि गौरा ओपी थाना क्षेत्र के मझवलिया गाँव में शादी के लिए बारात का परिछावन की रश्म हो रही थी. इसी दौरान गोली चलने से एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला बनियापुर थाना क्षेत्र के नदौवा निवासी शांति देवी (55) बताई जाती है. जो बारात के परिछावन में थी. हालांकि गोली किसने चलायी इसको लेकर संशय है. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार पुलिस किसी अपराधी का पीछा कर रही थी इसी बीच हुई मुठभेड़ में गोली चली और महिला को लग गयी. 

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गौरा बाज़ार से गुजरने वाली सड़क को टायर जलाकर जाम कर दिया है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए है. जांच जारी है. इधर सदर अस्पताल में सीएस डॉ जनार्दन सुकुमार ने महिला को खतरे से बाहर बताया है.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड से चलती ट्रेन से उतरते एक व्यक्ति को रेल पुलिस ने मंगलवार तड़के गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चोरी की मोबाइल फोन, चांदी का पायल और नगद बरामद किए गए है.

मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल छपरा द्वारा गठित CPDT टीम के उप निरीक्षक अबु फरहान गफ्फार और प्रभारी निरीक्षक रेसुब छपरा के द्वारा छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड से  गाड़ी संख्या 02570 से चलती ट्रेन से उतरते समय रंगे हाथ चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार व्यक्ति उत्तरप्रदेश के बलिया जिला के राजपुर पोखरा थाना बाँसडीह निवासी कमलेश कश्यप बताया जाता है. उंसके पास चोरी किये हुए 3 अदद मोबाइल, एक जोड़ी चांदी के पायल और नगद 3020/- रुपया बरामद किया गया है.  पूछताछ के क्रम में उसने उक्त समान उक्त ट्रेन से ही चोरी करना स्वीकार किया.

रेल पुलिस प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी सुनील निवासी भगवान बाजार का नाम भी बताया है जो साथ में मिलकर चोरी करते हैं जिसकी तलाश की जा रही है.

बरामद समानो की कुल कीमत लगभग 70 हजार रुपये है. चोरी की तीन मोबाइल में से दो मोबाइल के संबंध में उपरोक्त ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री द्वारा बताया गया है कि रात्रि में उनका दो मोबाइल चोरी हुआ है. उन्होंने बताया कि अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु पकड़े गए व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया.

8 राज्यों में गवर्नर बदले, थावरचंद गहलोत कर्नाटक के राज्यपाल नियुक्त

CBSE: दो हिस्सों में होंगे एग्जाम, ऐसे तय किया गया सिलेबस

सोनपुर: लूट कांड मामले में तीन गिरफ्तार

0Shares

• कॉमर्सियल पायलट लाइसेंसधारी सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी की कप्तानी में कोलकाता से दरभंगा के लिए इंडिगो एयरलाईंस की यात्री सेवा शुरू
• लड़ाकू फाईटर प्लेन राफेल, सुखोई आदी का सफलतापूर्वक उड़ान भरने वाले पायलट हैं सांसद रुडी
• दुनिया के पहले सांसद पायलट के रूप में लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है सांसद राजीव प्रताप रुडी का नाम
• भारत सरकार के पूर्व उड्डयन मंत्री भी रह चुके है रुडी
• जल संसाधन मंत्री संजय झा भी फ्लाईट में थे मौजूद


• सस्ती हवाई सेवाओं के संचालन के लिए जल संसाधन मंत्री संजय झा ने रुडी से की थी बात
• 50 मिनट में कोलकाता से दरभंगा में विमान लैंडिंग के पश्चात सांसद रुडी ने की हवाई अड्डे की समीक्षा
• रुडी ने कहा – धुंध के कारण कम विजिबिलिटी में भी जहाजों की हो सकेगी लैंडिंग, कैट-1 (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) भी दरभंगा एयरपोर्ट पर किया जायेगा स्थापित
• दरभंगा एयरपोर्ट पर अब दोनो दिशाओं से विमानों का आगमन हुआ संभव, पूरब दिशा की हवाई पट्टी एक शून्य पर पहली बार व्यावसायिक विमान को उतारा रुडी ने
• हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रुडी का स्वागत, दरभंगा हवाई अड्डे पर संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण
• हवाई जहाज के अंदर कर्मियों के साथ विमान के कप्तान सह सांसद रुडी, कप्तान शैलेश और मंत्री संजय झा

दरभंगा: हाल ही में शुरू हुए उत्तर बिहार का प्रमुख दरभंगा हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस का पहला विमान कोलकाता से उड़ान भरकर पहुंचा। विमान चालक दल के कप्तान पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी थे। मालूम हो कि सारण के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी एक लाईसेंसशुदा व्यावसायिक पायलट है। पिछले दस वर्षों में उन्होंने लड़ाकू फाईटर प्लेन राफेल, सुखोई आदी भी सफलतापूर्वक उड़ाया है। दुनिया के पहले सांसद पायलट के रूप में रुडी का नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है। उन्होंने हाल ही में ढ़ाका से विशाल कार्गांे विमान को अपने नेतृत्व में उड़ाकर नई दिल्ली लाया। कार्गाे विमान में कोविड-19 से संबंधित सामग्रीयों का आयात किया गया है। यही नहीं रुडी वाजपेयी सरकार में देश के नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके है।
रुडी ने हवाई अड्डे पर बताया कि उत्तर बिहार, सीधे विमान सेवा से नहीं जुड़ सका था जिसके कारण उत्तर बिहार के लोगों को देश विदेश जाने-आने में ज्यादा समय लगता था और अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। पूर्ववर्ती किसी सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया। परन्तु माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने इस पर ध्यान दिया और उत्तर बिहार के प्रमुख शहर दरभंगा में एक राष्ट्रीय स्तर के विमान पत्तन का निर्माण किया गया। यहां से पहली यात्री सेवा के विमान की उड़ान 8 नवम्बर 2020 को शुरू हुई थी। कोलकाता एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाईंस की पहली विमान सेवा उड़ान संख्या 6E-6919 आज दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंचा। विमान के चालक दल का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण के वर्तमान लोकसभा सदस्य राजीव प्रताप रुडी ने किया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, विमान के कप्तान रुडी ने कहा कि दरभंगा से देश के बड़े शहरों के लिए सस्ती हवाई सेवाओं की शुरूआत से सहरसा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, मधुबनी, सुपौल समेत 17 जिलों के लोगों को लाभ होगा। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस शहर से और भी फ्लाइट्स बढ़ेंगी तथा हवाई कनेक्टिविटी एवं एयरपोर्ट का अधिक विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि आज दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री का सपना था कि सामान्य व्यक्ति भी अब विमान की द्रुतगामी सेवा का लाभ उठाकर विकास का नया आयाम गढ़े और देश सेवा करें। रुडी ने कहा कि दरभंगा बहुत बड़ा शहर नहीं है बावजूद इसके यहां सुविधा संपन्न विमानपत्तन शुरू करना दूसरे लोगों को भले ही आर्थिक रूप से जोखिम का काम लग रहा हो लेकिन दरअसल जन सामान्य तक विमान सेवा की पहुंच बनाने के लिए केंद्र की सरकार ने यहां से विमान सेवा शुरू की है।
हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रुडी का स्वागत किया। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने दरभंगा हवाई अड्डे पर वृक्षारोपण भी किया। हवाई अड्डे से निकलकर सांसद भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे और वहां पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने मानव जीवन में पेड़ पौधों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि अनुसंधान के आधार पर यह निष्कर्ष निकल कर आया है कि एक वृक्ष अपने पचास वर्ष के जीवन काल में कुल मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये का अनुदान लौटाता है. इसमें प्राण रक्षक वायु आक्सीजन, प्रदूषण नियंत्रण, भूमि को क्षरण से बचाना, जल संरक्षण, पशु पक्षियों का संरक्षण, चारा, फल, और लकड़ी तथा अन्य सहयोग शामिल हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रुडी ने बताया कि सब को स्वच्छ वातावरण मिले, सांस लेने के लिए शुद्ध आक्सीजन मिले इसके लिए सभी सार्वजनिक स्थानों, शैक्षणिक स्थान, स्कूल/कॉलेज के प्रांगण को हरा भरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में जलवायु परिवर्तन एक बड़ी समस्या है। दुनिया भर में चिंता का सबब बने जलवायु परिवर्तन की समस्या को हल करने में वृक्ष सहायक हो सकते है। वृक्षों की कटाई से पृथ्वी पर ही संकट आ गया है इसलिये वृक्षारोपण आज की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने इलाकों में न केवल पौधे लगाएं बल्कि उसके संरक्षण और संवर्द्ध्रन का भी जिम्मा उठायें। उक्त आशय कि जानकारी बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।

0Shares