Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रौजा मठिया गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बीच चली गोली में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

गोली लगने के बाद परिजनों ने छपरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक पूर्वी राजा निवासी विजय कुमार राय का पुत्र रवि कुमार बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसी बीच युुयुवक राशन दुकान से लौट रहा था तभी बीच रास्तेे में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना हो गई और गोली रवि कुमार को लग गई.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रमुख महाविद्यालय राजेंद्र कॉलेज इन दिनों जलजमाव से जूझ रहा है.

कॉलेज के मुख्य परिसर में 3 से 4 फीट पानी जमा है. जिस कारण से शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्रों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. महाविद्यालय में आने वाले लोगों को इस जलजमाव से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

महाविद्यालय परिसर में पोस्ट ऑफिस और इग्नू का कार्यालय भी है जहां छात्र और आम लोग अपने कार्यों के लिए पहुंचते हैं. लेकिन जलजमाव की स्थिति से यहां आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही इसका असर पठन-पाठन पर भी देखने को मिल रहा है. इस गंभीर समस्या के मद्देनजर अब महाविद्यालय प्रशासन में छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कचरा साफ करने और गंदा पानी परिसर से निकलवाने को लेकर गुहार लगाई है.

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर उन्हें स्थिति से अवगत कराया है और जल्द से जल्द निराकरण कराने की मांग की है. महाविद्यालय परिसर में जलजमाव से यहां आने वाले लोगों को स्वास्थ संबंधी चिंताएं भी सता रही हैं. गंदगी और जलजमाव के कारण कई तरह की बीमारियों के फैलने की संभावनाएं हैं. वही पानी के दुर्गंध से भी स्वास्थ्य एवं कार्य प्रभावित हो रहे है.

अब देखने वाली बात होगी कि कब तक नगर निगम महाविद्यालय में जमा पानी को साफ कराकर स्थिति को सामान्य कर पाती है.

0Shares

भोजपुरी के शेक्सपीयर का निधनः 10 जुलाई 1971 को भोजपुरी का शेक्सपीयर कहे जाने वाले समर्थ लोक कलाकार भिखारी ठाकुर ने 83 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

छपरा के एक नाई परिवार में पैदा हुए भिखारी ठाकुर बहुआयामी मेधा के धनी थे। इसी वजह से महापंडित राहुल सांकृत्यायन ने उन्हें अनगढ़ हीरा कहा और जगदीश चंद्र माथुर ने भरत मुनि की परंपरा का कलाकार।

भिखारी ठाकुर लोक कलाकार के साथ-साथ कवि, गीतकार, नाटककार, नाट्य निर्देशक, लोक संगीतकार भी थे। उनकी मातृभाषा भोजपुरी थी और उन्होंने इसे ही अपने नाटक और काव्य की भाषा बनाया। उनकी लिखी 29 पुस्तकें आज भोजपुरी साहित्य व संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं। बेटी बेचवा, गबर घिचोर, बेटी वियोग जैसे उनके नाटकों का व्यापक सामाजिक प्रभाव रहा और सामाजिक सुधार की दिशा में इनका योगदान है। नाच की बिदेसिया शैली के जनक भिखारी ठाकुर को फिल्म बिदेसिया से विशेष पहचान मिली। इसके गीत, मुहावरे के रूप में इस्तेमाल किये जाने लगे- गवना कराई सैंया घर बैइठवले, अपने लोभाइले परदेस रे बिदेसिया।

अन्य अहम घटनाएंः

1848ः न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलीग्राफ लिंक शुरू।

1856ः वाई-फाई के जनक अमेरिकी सरर्बियायी निकोला टेस्ला का जन्म।

1927ः प्रसिद्ध इंजीनियर, समाजसेवी सर गंगाराम का निधन।

1946ः राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना।

1949ः महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का जन्म।

1951ः भारत के मौजूदा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जन्म।

1966ः वायुसेना के लड़ाकू विमान-मिग- का महाराष्ट्र के नासिक जिले में निर्माण शुरू।

1973ः बांग्लादेश की स्वतंत्रता के दो साल बाद 1973 में पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में बांग्लादेश को स्वतंत्र देश स्वीकार करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

2014ः प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार जोहरा सहगल का निधन।

0Shares

Chhapra:  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को खत्म करने को लेकर टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया है। विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को छपरा नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 1 से लेकर 22 तक में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के प्रत्येक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसके लिए पूरे दिन 22 टीका एक्सप्रेस वार्डों मे दौड़ती रही। इसका सघन अनुश्रवण सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। शहरी क्षेत्र के 18 से लेकर उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया। सभी सत्र स्थलों पर आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित किया गया।


टीका लगवाकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो जाएं :
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि विशेष मेगा कैम्प का लाभ उठाते हुए जो लोग टीका के प्रथम डोज़ से अबतक वंचित हैं, वे तत्काल टीका लगवाकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो जाएं । अपने-अपने नजदीकी सत्र स्थलों पर जाकर इस मेगा टीकाकरण शिविर के माध्यम से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण आवश्यक कराएँ। कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी को जड़ से मिटाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग व तत्पर है। इसके लिए अनिवार्य रूप से कोविड का टीका लेना जरूरी है।

6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीका देने का है लक्ष्य:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंदेश्वर सिंह ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्लस्टर एप्रोच को अपनाते हुए टीकाकरण कराने तथा ससमय कोविड 19 संक्रमण के प्रसार को नियंत्रण के साथ -साथ लक्षित लाभार्थियों को कोविड 19 के टीका से पूर्णतः आच्छादित करने के निर्देश दिए गए हैं। विदित हो कि 18 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के सभी व्यस्कों को कोविड 19 टीका से आच्छादित करने के उद्देश्य से आगामी छः माह में छः करोड़ अर्थात् प्रतिमाह एक करोड़ व्यस्कों को कोविड 19 के टीकाकरण से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। छः माह में कम से कम 6 करोड़ व्यस्कों को कोविड 19 के टीका से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए करें प्रचार-प्रसार:

डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि टीकाकरण सत्र का आयोजन किये जाने के पूर्व इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के नगारिकों को आशा, आगनबाडी, पंचायत सेवक, जीविका के सदस्य आदि के माध्यम से एक या दो दिन पूर्व अवगत कराया जाय तथा इसे विभिन्न माध्यमों से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। जिससे लाभार्थियों में जागरूकता उत्पन्न हो। इस कार्य में स्थानीय स्तर के उत्प्रेरकों यथा आशा, आंगनबाड़ी, पंचायत सदस्य जीविका के सदस्य आदि की सेवा ली जा रही है।

0Shares

Chhapra: अवतार नगर थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
इस संबंध मे बच्ची के पिता द्वारा स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी पुत्री गुरुवार की शाम शौच के लिए गयी थी. तभी गाँव के ही एक युवक बैजु कुमार ने उसे आम दिलाने का बहाना बनाकर बगीचे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया और उसे डराया धमकाया की किसी से कहोगी तो जान से मार देगें.

बच्ची जब घर पहुँची तो वह रो रही थी पूछने पर उसने पुरी बात बतायी.

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपित युवक बैजु कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया. वही बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

0Shares

Chhapra: जून माह के अंतिम सप्ताह में स्थानांतरित हुए जिला स्तरीय पदाधिकारियों की विदाई समारोह का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा काल के दौरान स्थानांतरण एवं पदस्थापन एक सामान्य प्रक्रिया है. परन्तु जहाँ भी सेवा का अवसर मिले एक पदाधिकारी को अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा का उपयोग करते हुए अपना शत्-प्रतिशत योगदान करना चाहिए ताकि राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे. पदाधिकारी आम-जन के प्रति खासकर जरुरत मंदों के प्रति संवेदनशील रहें तभी सेवा में आने का वास्तविक औचित्य साबित होगा.

जिलाधिकारी ने स्थानांतरित सभी पदाधिकारियों के स्वस्थ जीवन की कामना के साथ अगले स्थान पर सफलतापूर्वक कार्य करने की शुभकामना दी. जिलाधिकारी के द्वारा पुष्पगुछ, शाॅल और मोमेंटो देकर सभी स्थानांतरित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.

सारण जिला से भरत भूषण प्रसाद, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच, अरुण कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, शिव रंजन, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, सोनपुर, सरिता कुमारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, ज्ञानेष्वर प्रकाश, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, श्री राजेश राम, वरीय कोषागार पदाधिकारी, राकेश कुमार पंकज, जिला लेखा पदाधिकारी, वंदना पाण्डेय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस एवं मधुसुदन चतुर्वेदी, खान निरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है.

इस अवसर पर सभाकक्ष में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रजनीश कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सभी वरीय उप समाहत्र्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

गरीब तबके के लोगों को आर्थिक संबल में सहायक है पीएम स्वनिधि योजना
Chhapra: कोरोना काल में गरीब तबके के लोगों को आर्थिक सहायता देने में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना काफी सहायक साबित हो रहा है। रेहड़ी-पटरी वालों और ठेले पर सामान बेचने वालों को रोजगार के लिए लोन की व्यवस्था की गयी है। लोन देने में एसबीआई की अहम भूमिका है। एसबीआई अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति दे रहा है। यह बातें बाजार शाखा की शाखा प्रबंधक सीमा सिन्हा ने बैंक परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को ले आयोजित शिविर में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देने के दौरान कही।

उन्होंने लाभार्थियों से लोन का सही सदुपयोग करने व समय से चुकता करने का भी अनुरोध किया ताकि भविष्य में भी लाभुकों व स्टेट बैंक के बीच आपसी समन्वय बना रहे। योजना के तहत लोन लेने वाले शहर के राहत रोड निवासी चांद तारा ने कहा कि अभी वह सब्जी का दुकान लगाती है, लोन मिलने के बाद वह अपने व्यापार को आगे बढ़ाएगी। साथ ही घर परिवार की गाड़ी चलाने में आसानी होगी। दहियावां निवासी सत्यम ने बताया कि वह साइकिल मरम्मत का काम करते करते हैं। लोन लेने के बाद उनके व्यापार को अब गति मिलेगी। नई बाजार के रहने वाले आफताब आलम ने बताया कि वह घूम घूम कर किताब बेचते हैं पर पूंजी की कमी के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही थी।

पीएम स्व निधि योजना से उनको काफी आर्थिक रूप से मदद मिलेगी। लाभुकों ने एसबीआई प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिना किसी परेशानी के आसानी से लोन स्वीकृत गया। पहले मन में तरह-तरह की भ्रांति थी लेकिन बैंक आने के बाद लगा कि एसबीआई अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति पूरी तरह से सजग है। इस मौके पर नगर निगम के कम्युनिटी ऑर्गेनाइजेशन नितेश प्रसाद, शिवबली प्रसाद व अन्य थे।

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन स्टेशन पर रात्रि चेकिंग व निगरानी के दौरान रात्रि में गाड़ी संख्या 09177 के छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 4 पर इन करते समय एक व्यक्ति चलती ट्रेन से कूदकर भागने का प्रयास किया. जिस पर संदेह होने के कारण रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उसे मौके से पकड़ कर पूछताछ एवं उसकी तलाशी ली.

प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन ने बताया कि हिरासत मविन लिए गए युवक के पास से 2 अदद की-पैड मोबाइल तथा 300 रुपया, एक जनरल टिकट मैरवा से सिवान तक का मिला. पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों मोबाइल उक्त गाड़ी से यात्री का मोबाइल चोरी किया है.

पकड़ा गया युवक विक्की कुमार तिवारी निवासी श्रीनगर थाना मैरवा, जिला सिवान है. पूछताछ में उसने बताया कि एक और साथी विशाल जायसवाल निवासी सब्जी मंडी थाना मैरवा जिला सिवान पहले ही गाड़ी धीमी होने पर उतर कर भाग गया है.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि भागे हुए अभियुक्त की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया. बरामद दोनों मोबाइल की कीमत लगभग ₹ 7000 है. इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस छपरा जंक्शन में कांड संख्या 73/ 2021 अंतर्गत धारा 401,414 IPC dt.-09.07.2021 विरुद्ध विक्की कुमार तिवारी आदि दर्ज किया गया है. मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार राजकीय रेलवे पुलिस छपरा जंक्शन द्वारा की जा रही है.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना पुलिस ने छापामरी कर शराब पार्टी करते छह लोगों को गिरफ्तार किया।रिविलगंज थाना के पुलिस ने मंगलवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर कचनार गाँव के पास स्थित बगीचे में छापामारी कर शराब पार्टी में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक मारुति सुजुकी एवं टिगोर कार एवं आठ बोतल अंग्रेजी शराब (बियर) भी जप्त किया गया। वहीं पुलिस को देख कुछ लोगों की फरार होने की बात भी सामने आ रही है। गिरफ्तार लोगों में कोपा – सम्हौता गांव के विपिन कुमार एव कुन्दन गौरव, दरभंगा जिले के अमन आकाश, दहियावां टोला छपरा के अमित सिंह, कचनार के सुधीर सिंह एवं राहुल सिंह शामिल है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कचनार गाँव के पास दारु पार्टी चल रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते छापामारी की। इस सम्बंध में रिविलगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कचनार गाँव के बगल स्थित बगीचे में शराब की पार्टी चल रही है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी में आधा दर्जन लोग सहित दो चार पहिया वाहन एवं आठ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध नये मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में अवैध बालू के परिवहन के खिलाफ सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि सोनपुर थाना अंतर्गत अवैध बालू का परिवहन कर रहे ट्रकों को पासिंग कराने वाले 10 पासिंग एजेंट, बालू माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एसपी ने बताया कि इन एजेंट्स के 4 कार, एक ट्रक, 2 मोटरसाइकिल के साथ ही नगद 1 लाख 75 हज़ार रुपया जब्त किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में बिपिन बिहारी, अजय राय, अमित कुमार गुप्ता, विकी कुमार, रविंद्र यादव, शशि रंजन साहनी, मुकेश कुमार पांडे, उपेंद्र राय, अजय राय और ललन कुमार को गिरफ्तार किया है.

0Shares

Chhapra:  समाहर्त्ता-सह जिला दण्डाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया है कि सारण जिला के अंतर्गत बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 एवं संशोधित अधिनियम 2018 से उद्भूत अधिहरण वादों के माध्यम से राजसात किये गये वाहनों का विधिवत् निलामी खुले डाक के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने बताया कि निलामी के पश्चात नये सिरे से स्थानान्तरण एवं निबंधन जिला परिवहन कार्यालय, सारण, छपरा के द्वारा एक सरल प्रक्रिया के अंतर्गत की जाएगी।

निलामी के उपरांत वाहन के स्थानान्तरण एवं निबंधन के लिए संबंधित व्यक्तियों को संबंधित कागजातों के साथ जिला परिवहन कार्यालय, सारण में कार्य अवधि में संपर्क करेंगे।

0Shares

• वार्ड नंबर 1 से लेकर 22 में दौड़ेगी टीका एक्सप्रेस

• 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्तियों को दिया जाएगा टीका

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने को लेकर विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किए जाने का निर्णय विभाग के द्वारा लिया गया है। शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 से लेकर 22 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से लेकर 22 में प्रत्येक वार्ड में एक-एक टीका एक्सप्रेस चलाई जाएगी टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 18 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

प्रत्येक वार्ड में दौड़ेगी टीका एक्सप्रेस

सीएस डॉ जेपी सुकुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 से 22 तक टीका एक्सप्रेस दौड़ेगी। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के साथ साथ जागरूक भी किया जायेगा। टीका एक्सप्रेस में ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। ताकि टीकाकरण के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा सके।

वैक्सीन को बनाएं सुरक्षा कवच
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं। इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। अब सरकार ने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।

ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध

डीपीएम ने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र पर आकर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । इसके अलावा पहले से भी रजिस्टर्ड लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए लाभार्थियों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार

• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने का हरसंभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

0Shares