Patna: बिहार सरकार के गृह विभाग ने सूबे के 5 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है.

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक चंपारण बेतिया ललन मोहन प्रसाद को पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी क्षेत्र सहरसा बनाया गया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक नागरिक सुरक्षा जितेंद्र मिश्रा को पुलिस उपमहानिरीक्षक सह उप समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं का प्रभार दिया गया है.

पुलिस उपमहानिरीक्षक मानवाधिकार राजेश त्रिपाठी को पुलिस उपमहानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई बनाया गया है. जबकि पुलिस उपमहानिरीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो रविंद्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण क्षेत्र बनाया गया है. वही पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी क्षेत्र प्रणव कुमार प्रवीण को उप पुलिस उपमहानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र बनाया गया है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा नगर मंडल की एक बैठक अग्रसेन धर्मशाला दौलतगंज में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा अटल बिहारी वाजपेई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया. तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने वन्दे मातरम् गीत गाया. भाजपा के सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र तथा पुष्प माला से सम्मानित किया गया.

बैठक में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने संगठन के संगठनात्मक ठांचे पर विस्तृत चर्चा की. भाजपा द्वारा अगामी होने वाले कार्यक्रमो के बारे में बताया. केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच जाकर बताने की जरूरत पर बल दिया.

उन्‍होंने आगे कहा कि आज मोदी सरकार 80 करोड़ जनता को राशन एवं 135 करोड़ जनता को कोरोना वैक्सीन मुफ्त दे रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों के बीच जाकर उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने को कहा.
महामंत्री शान्तनु कुमार ने आगामी कार्यक्रम, जो जिला कार्यसमिति की बैठक में मण्डल को दिया गया है, के विषय में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि 61 की कार्य समिति बनाये जाएंगी.

बैठक को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, रामाकांत सोलंकी, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विधि प्रकोष्ठ संयोजक मनोज सिंह अधिवक्ता ने भी संबोधित किया.

बैठक में छपरा नगर मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, उपाध्यक्ष राम जी चौहान, अजित सोनी, अनिल यादव, अनूप यादव, महामंत्री अजय साह, मंत्री गणेश गोकुल, विक्की श्रीवास्तव, कमलेश पांडेय, राज हंस चौधरी , विनोद कुमार कुशवाहा, मंडल के सभी पदाधिकारी, मोर्चा और मंच के अध्यक्ष एवं संयोजक शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मिश्रा ने किया.

0Shares

Chhapra: गौरा ओपी थाना क्षेत्र के अगहरा पंचायत स्थित शेरपुर गांव में एक युवक की गोलीमार कर अपराधियो ने हत्या कर दी. मृतक युवक शेरपुर गांव के पुरषोत्तम सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सिंह उर्फ लालू कुमार बताया जा रहा है.घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक लालू कुमार अपने घर से साइकिल से अगहरा जाने के लिए मंगलवार की सुबह निकला था कि रास्ते में ही दोनों गांव के बीच बगही के पास बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार दी. गोली लगने पर लोगो ने अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

0Shares

Chhapra: N.E रेलवे मजदूर यूनियन के छपरा के दोनो शाखा ने Airf के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा का फोन भारत सरकार द्वारा टेप कराया जा रहा है. जिसके विरोध में आज डीजल लॉबी छपरा के पास विरोध प्रदर्शन करके धिक्कार दिवस मनाया गया. जिसमे निम्न यूनियन नेताओं ने आपने अपने विचार रखे.

इस अवसर पर डी के सिंह शशि भूषण प्रसाद, अमरनाथ सिंह, विजय कुमार यादव, मानसिंह यादव, राकेश कुमार, राजीव सिंह, कुणाल, मिथलेश कुमार, नीरज कुमार, के0 डी0 सिंह, ज्ञानी राम, विजय वर्णवाल, अखिलेश चौधरी, वीरेंद्र कुमार, काशीनाथ प्रसाद, शेषनाथ कुमार, बीरन शाह, विकास कुमार, रितेश कुमार, के0 डी0 साह, राजीव कुमार, सुनील कुमार, अरविंद राय उपस्थित थे.

0Shares

बेगूसराय: बेगूसराय में गोलीबारी का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार की देर रात दूसरे जाति की लड़की को घर लाने का विरोध करने पर एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना बखरी थाना क्षेत्र स्थित चकहमीद पंचायत के विजयलख गांव की है। घायल की पहचान स्थानीय निवासी पंजाबी यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंजाबी यादव का पुत्र ओमप्रकाश यादव उर्फ ओमी यादव तीन दिन पहले महादलित समुदाय के मुसहर जाति की लड़की से शादी कर गांव ले आया और घर में रहने लगा। इसके बाद से ही पंजाबी यादव लगातार विरोध कर रहा था।

पुत्र के इस काम को लेकर गांव के लोग पिता को ताना देकर काफी जलील कर रहे थे। रविवार को भी गांव के लोगों ने जब पंजाबी यादव को जलील किया तथा गांव-समाज की प्रतिष्ठा नीलम करनेे का आरोप लगाया। इसके बाद रात में उसने अपने पुत्र को समझातेेे हुए दूसरी जाति की लड़की से किए गए शादी तोड़ने को कहा। इसी बात पर आक्रोशित होकर ओमी यादव ने पिता को गोली मार दिया। गोलीबारी की आवाज सुन कर दौड़े स्थानीय लोगों के प्रयास से पंजाबी यादव को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी में जुुट गई है। इधर, दहशत के कारण विजयलख गांव के अधिकतर पुरुष घर छोड़कर भाग गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ओमी यादव अपराधी प्रवृति का है, उसका खौफ गांव में सिर चढ़कर बोलता है।

0Shares

Chhapra:  विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ज़िला स्कूल परिसर में प्रभारी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-सह-सचिव जिला विधिक जागरुकता समिति के निर्देशानुसार किया गया.

लीगल एवर्नेस् प्रोग्राम ऑन नाससा (प्रोटेक्शन ऑन इंफ्रोमेंट ऑफ ट्रीबल राइट्स) स्कीम-2015 में जिसमे पैनल अधिवक्ताओं ने इन विषयों से संबंधित जानकारी उपस्थित, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को दिया.

अपने संबोधन में पैनल अधिवक्ता पुनेन्द्रु रंजन ने लीगल एवर्नेस प्रोग्राम ऑन कॉमर्सियल ड्सिप्यूट्स इन कॉमर्सियल कोर्टस् (पीआईएमएस) के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कौन लाभार्थी हो सकते है, इसका लाभ कैसे जिला विधिक प्राधिकार के द्वारा ले सकते है. तो वही पैनल अधिवक्ता प्रविण चंद्र ने लीगल एवर्नेस् प्रोग्राम ऑन नाससा (प्रोटेक्शन ऑन इंफ्रोमेंट ऑफ ट्रीबल राइट्स) स्कीम-2015 के बारे मे उपस्थित लोगों को जानकारी दिया.

शिविर को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रविन्द्र कुमार, डीपीओ स्थापना निशांत गुंजन, प्राचार्य जिला स्कूल मुनमुन कुमार श्रीवास्तव तथा राजकिय कन्या उच्च विधालय की प्राचार्या डा सुषमा पराशर ने संबोधित किया.

इस अवसर पर डा प्रेम नारायण पांडेय, विधिक संकाय बीआरसी मशरक, जिला विधिक के कर्मी नजरें ईमाम, पीएलवी मुकेश कुमार श्रीवास्तव तथा राजू प्रसाद जायसवाल आदि उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: हमारी केंद्र और राज्य की सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है. ताकि महिलाएं स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें, वे आत्मनिर्भर बने, उक्त बातें राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जलालपुर प्रखंड मुख्यालय पर एक कार्यक्रम में कही |वे महिला गृह उद्योग (सेनेटरी पैड ) का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे हुए थे |उन्होने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सुरक्षित रहें की सोंच से महिलाओं, बालिकाओं में आत्मविश्वास आया है.

उन्होंने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने आधी आबादी के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में नैपकिन बनाने की इकाई को स्थापित किया और निशुल्क वितरण करने का योजना बनाए हैं. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. 2005 में जब एनडीए की सरकार सत्ता में आई थी तो पंचायतों में महिलाओं की सहभागिता नहीं थी उनके लिए सरकार ने 50% आरक्षण देने का काम किया. इससे 50% से ज्यादा महिलाएं सत्ता में भागीदार बनी.

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने गांवो की महिलाएं जो कि धुए में खाना बनाने का काम करती थी, उन्हे उज्जवला योजना के द्वारा फ्री में गैस कनेक्शन देने का काम किया है. इससे वे स्वस्थ वातावरण मे भोजन बना रहीऐ हैं. वहीं केंद्र की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को वृहद रूप से चला रही है. इससे आधी आबादी की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है.

वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन बनाने की इकाई बिहार में पहली ऐसी इकाई है जो आधी आबादी के लिए है. इसके द्वारा 10 lac सेनेटरी नैपकिन बनाकर घर घर पहुंचाने की योजना है. फेम फाउंडेशन कंपनी ने उनके अनुरोध पर इस बाबत जलालपुर में इकाई स्थापित की है. प्रति घंटे 1200 सेनेटरी पैड का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने इसके लिए केंद्र की मोदी जी की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हीं के सोच के अनुरूप यह कार्य संभव हुआ है.

मौके पर वीरेंद्र ओझा सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, उमेश तिवारी भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, मधुसूदन दूबे, बृजेश रमण सारण सिविल सर्जन जनार्दन सुकुमार, अभिमन्यु सिंह, संजय यादव मनोज पांडेय, जदयू जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर, शैलेंद्र सिंह अभिमन्यु सिंह, मुकेश सिंह राकेश सिंह, बंशीधर तिवारी विवेकानंद तिवारी, अमित सिंह तारा देवी, धूल सिंह धर्मेंद्र शाह, ए के मिश्रा प्रोफेसर अरुण सिंह, मनीष सिंह, बलवंत सिंह, फणीन्द्र सिंह, मुखिया राजेश मिश्रा, ललनदेव तिवारी, मनोज मिश्र सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद रविवार को जलालपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनका स्वागत किया. 

जलालपुर में उन्होंने महिला गृह उद्योग का उद्घाटन कियाऔर सेनेटरी पैड एवं मास्क का वितरण भी किया.  

0Shares

जलालपुर: सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आज जलालपुर पहुंचेंगे. वे जलालपुर में महिला गृह उद्योग का उद्घाटन करेंगे.

सेनेटरी पैड व मास्क का वितरण भी करेंगे. रविवार 2:30 बजे अपराह्न मे उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है. उन्हें कार्यकर्ताओ द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

मौके पर स्थानीय सांसद व भाजपा के कई वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. उपमुख्यमंत्री के आगमन को ले तैयारियां जोड़ो पर है. प्रखंड कार्यालय परिसर मे बड़े पंडाल का निर्माण किया गया है.

0Shares

Chhapra: टोकियो ओलंपिक के भारत्तोलन प्रतियोगिता के 49 किलो वर्ग में रजत पदक जीत देश को गौरवान्वित करने वाली मीरा बाई चानू के सम्मान में सारण जिला भारत्तोलन संघ के सदस्यों ने शहर के नगर पालिका चौक पर आतिशबाजी कर और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

भारत की बेटी के शानदार प्रदर्शन पर सभी ने बधाई दी और आगे भी और मेडल जीतने का भरोसा जताया.

इस दौरान बिहार भारोत्तोलन संघ के रेफरी संजीत कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन सभी को गौरवान्वित करता है. टोकियो ओलंपिक में भारत को पहला पदक भारत्तोलन में मिला है जो बेहद गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी बेहद परिश्रम कर रहें है और भी मेडल मिलेंगे.

वही उपाध्यक्ष बिहार भारोत्तोलन संघ देवेश चंद्र राय ने कहा कि देश की बेटी ने सभी देशवासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. उन्होंने उन्हें सलाम किया.

इस दौरान सारण भारत्तोलन संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि देश को भारत्तोलन में पदक मिला है. इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और भी अधिक परिश्रम करेंगे.

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन के नियमों में ढील मिलने का बाद शहर के शिक्षण संस्थान फिर से खुलने लगे हैं. भरत मिलाप चौक स्थित शहर के शारदा क्लासेज में 11 वीं के छात्रों के लिए  26 जुलाई स्व नया बैच प्रारंभ होने जा रहा है. संस्था के निदेशक वसुमित्र सिंह ने बताया कि कोरोना के लॉकडाउन के हटने के बाद संस्था वर्ग 11  के विद्यार्थियों के लिए नई बैच 26 जुलाई से प्रारंभ करने जा रही है.  इसे कोविड नियमो का पालन करते हुए ऑफलाइन संचालित किया जाएगा. संस्था के छात्र- छात्राएं प्रति वर्ष शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तथा देश के सर्वोत्तम संस्थाओं में स्थान प्राप्त कर छपरा तथा अभिभावकों का नाम रोशन कर रहे हैं.

निदेशक ने बताया कि सत्र 2018-19 में देबोमोय डे ने जेईई मेन में 99.61 परसेंटाइल प्राप्त कर आईआईटी दिल्ल में नामांकन  लिया, वहीं ईशा श्री ने नीट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर ‘गोआ मेडिकल कॉलेज’ में दाखिला पाया था. सत्र 2019-20 में कोरोना वैश्विक महामारी में लॉक डाउन लगने के बावजूद भी शारदा क्लासेस से प्रीति और दिवाकर दोनों ने जीईई मेन परीक्षा में 99.5 परसेंटाइल प्राप्त किया था. इस साल भी कशिश ने 99.08 परसेंटाइल अंक लाया है और आगे की परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

0Shares

• आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जाएगा टीकाकरण

• शहरी क्षेत्र में संपूर्ण टीकाकरण का विभाग ने रखा लक्ष्य

Chhapra:  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ जिले में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। खासकर शहरी क्षेत्रों में विभाग का उद्देश्य है कि विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए। इसी कड़ी में शनिवार को छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 से लेकर 4 तक में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर विभाग के द्वारा माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। जिला स्वास्थ समिति केडीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी जाकर टीकाकरण का कार्य करेंगे। सभी से अनुरोध है कि टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करें और टीका लेकर खुद को सुरक्षित करें। डीपीएम ने बताया कि कोरोना के दूसरी लहर में सबसे अधिक शहरी क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए थे। इसलिए शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना अति आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग ने यह लक्ष्य रखा है कि शहरी क्षेत्र में पूर्ण टीकाकरण किया जाए इसको लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

चलने में असमर्थ बुजुर्गों को घर पर दिया जाएगा टीका

सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद शिव कुमार ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान वैसे व्यक्ति जो चलने फिरने में बिल्कुल असमर्थ है उनके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी। प्रयास किया जाएगा कि उन व्यक्तियों के घर पर जाकर टीकाकरण किया जा सके। ताकि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने को लेकर टीकाकरण ही मजबूत हथियार है।

वैक्सीन को बनाएं सुरक्षा कवच

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं। इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। अब सरकार ने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।

ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध

टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र पर आकर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । इसके अलावा पहले से भी रजिस्टर्ड लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए लाभार्थियों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।


ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार

• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने का हरसंभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

0Shares