• क्रिया संस्था के सहयोग से राहत सामग्री की गयी वितरित
• पिछड़े एवं निर्धन परिवारों को राहत सामग्री कराया गया उपलब्ध
• राशन एवं स्वच्छता-सफाई से सम्बन्धी सामग्रियों का भी हुआ वितरण

Chhapra: शुक्रवार को सहयोगी संस्था ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित परिवारों को राशन सामग्री एवं उनके व्यक्तिगत स्वच्छता-सफाई से सम्बंधित सामग्रियों का वितरण किया । कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट काल में अत्यन्त पिछड़े एवं निर्धन परिवारों के बीच राहत सामग्री के द्वारा उन्हें तात्कालिक सहायता प्रदान की गई। सहयोगी संस्था के कार्यक्षेत्र में सम्मलित महिला, विधवा, विकलांग, वृद्ध, आदि को राहत सामग्री वितरित की गयी.

84 परिवारों में राहत सामग्री का हुआ वितरण
इसके लिए सहयोगी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था क्रिया के सहयोग से चिन्हित 84 परिवारों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करायी. जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल, हॉर्लिक्स, मसाले, नमक के साथ नहाने एवं कपड़े साफ़ करने के साबुन, सेनिटरी पैड को शामिल किया गया। राहत सामग्री का वितरण पटना के दानापुर प्रखंड के अंतर्गत हथियाकांध, जमसौत, रघुरामपुर पंचायत, मनेर प्रखंड के अंतर्गत सराय पंचायत एवं पटना शहरी क्षेत्र में जलालपुर, रूपसपुर, अभिमन्युनगर एवं कपाडियाटोला मलिन बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को किया गया। राहत सामग्री पैकेट में इन परिवारों के लिए 15 दिनों की सामग्री की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में महामारी के दौरान प्रतिबंधित आवागमन के समय भी समुदाय को स्वच्छ-सुरक्षित बने रहने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग द्वारा जागरूक किया गया, असहायों को नजदीकी स्वस्थ्यकेंद्र तक पहुँचाने हेतु सहायता की गई।

कोरोना काल में कई लोगों की मुश्किलें बढ़ी है
सहयोगी संस्था की कार्यकारी निदेशक रजनी ने बताया कि कोरोना ने न सिर्फ़ आम लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित किया है. बल्कि इससे कई लोगों की जीविका भी प्रभावित हुयी है. कई लोगों के सामने अपने परिवार के लिए खाना जुटाना भी चुनौतिपूर्ण साबित हुआ है. ऐसे में इन परिवारों को राहत पहुँचाने के मकसद से सहयोगी ने एक छोटा सा प्रयास किया है.

वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोगी है प्रयासरत
रजनी ने कहा कि कोरोना काल के इतर सामान्य दिनों में भी इन परिवारों की जीविका बहुत कठिनाई से चलती है। लेकिन लॉकडाउन एवं प्रतिबंधित आवागमन के कारण इनके घरों में राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की कमी में और इज़ाफा देखा गया। वहीं, सामान्यता इन परिवारों के पास विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों के लिए आवश्यक कागजात की भी कमी होती है. इससे वे इन लाभों से वंचित रह जाते हैं। इस दिशा में सहयोगी निरंतर प्रयास कर रही है. सहयोगी संस्था द्वारा किये जाने वाले हस्तक्षेपों से ऐसे परिवारों को योजनान्तर्गत लाभ सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को बनवाने में सक्रिय रूप से सहायता की जाती है। इस तरह से सहयोगी वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने में निरंतर प्रयासरत है.


यह ज्ञातव्य हो कि सहयोगी द्वारा पटना के विभिन्न गांवों एवं मलिन बस्तियों में घरेलु हिंसा एवं जेंडर हिंसा के मुद्दे पर सामुदायिक जागरूकता का कार्यक्रम करती है एवं इस विषय पर सभी हितभागियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर अलग-अलग फोरम पर संवाद करती है। साथ ही, समुदाय के स्वच्छता-सफाई, रोजगार, आदि के मुद्दों पर भी विभिन्न अवसरों को उपलब्ध कराती है।
राहत सामग्री वितरण के अवसर पर सहयोगी संस्था की निदेशिका रजनी, धर्मेन्द्र कुमार, राजू पाल, उन्नति रानी के साथ सामाजिक संगठनकर्ता लाजवंती देवी, उषा देवी, रूबी कुमारी, संजू कुमारी, मुन्नी कुमारी, आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: क्षेत्र के व्यवसायिक विकास और रोजगार के नए अवसर को पैदा करने के उद्देश्य से नए प्रतिष्ठानों का खुलना अति महत्व है। उक्त बातें बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने छपरा के नया बायपास स्थित महिंदा एंड महिंद्रा के आधिकारिक शोरूम श्री सुभाष ऑटोमोबाइल के उद्घाटन के अवसर पर कही। 

उन्होंने कहा कि बिहार में व्यावसायिक विकास और रोजगार के अवसर के लिए सरकार प्रयत्नशील है। ऐसे में प्रत्येक जिलों का व्यवसायिक विकास क्षेत्र में नई संभावनाओं के मार्ग को प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा की रोजगार के क्षेत्र में सरकार अवसर उपलब्ध करा रही है. बिहार तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं को चला रही है. बिहार में उद्योग लगाने के लिए  लिए व्यवसायी निवेश कर रहे हैं। छपरा में इस तरह का शोरूम खोलना व्यवसायिक दृष्टिकोण से बहुत जरूरी था।

उन्होंने प्रतिष्ठान के निदेशक धंनजय श्रीवास्तव को भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राणा यशवंत, चरण दास आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विभिन्न नदियों के जल स्तर मे ंलगातार वृद्धि के कारण नदियों में नावों का परिचालन पर विषेष सतर्कता बरतने की जरुरत है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नदियों का जलस्तर बढ़ने एवं खतरे के निशान के उपर बहने के कारण जन जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। लोग अपने दिनचर्या के कामों, जीविकोपार्जन, कृषि कार्याे एवं परम्पराओं से जुड़े त्योहारों के लिए नौका यातायात का उपयोग करते है। लापरवाही से नौका दुर्घटना भी हो जाती है। प्रायः ऐसा देखा जाता है कि नौका संचालन में नाविकों और यात्रियों में जागरुकता का अभाव, नाव सुरक्षा नियमों की अनदेखी, नाव में समुचित सुरक्षा का अभाव, ओवरलोडिंग, नाव पर मनुष्य एवं पशु दोनों का यात्रा करना शामिल होता है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नदियों में नावों के परिचालन पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। जिलाधिकारी के द्वारा आदर्श नौका परिचालन नियमावली 2011 के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया गया। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के कारण इससे बचाव के लिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन कराने का निदेश दिया गया। सूर्यास्त के बाद नावों का परिचालन बंद रखने और अवैध और ओवरलोडेड नावों के परिचालन पर प्रभावी ढ़ंग से रोक लगाने का निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने छपरा परिसदन में विभागीय समीक्षा के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द छपरा के सभी सड़कों का विकास होगा। सभी सड़कों को सुंदर एवं मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस रास्ते से हम आए हैं, हमें जैसी जानकारी विधायकों से एवं कार्यकर्ताओं से से प्राप्त हुई है, सब पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि छपरा शहर की जल निकासी की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी। मैंने स्वयं छपरा के जलजमाव को आज देखा है निश्चित हीं शहर वासियों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।

परिसदन में प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी एवं सत्ताधारी दल के उप मुख्य सचेतक तरैया के विधायक जनक सिंह, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञान चंद्र माँझी, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, उपाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा, महामंत्री शांतनु कुमार, मंत्री सत्यानंद सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह ,खेल प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश कुमार सिंह,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनूसिंह, अतिपिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, आईटी सेल सह संयोजक नितिन राज वर्मा, छपरा नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ,युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राणा जसवंत सिंह, चरणदास ,अमरजीत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

नए इस्लामी साल की शुरुआत मुहर्रम से होती है. मुहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है. यह महीना बेहद ख़ास माना जाता है. इस साल अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक मुहर्रम का महीना 11 अगस्त से शुरू होगा. इस महीने के 10वें दिन आशूरा होता है. इसी दिन मुहर्रम मनाया जाता है. यह इस्लाम मजहब का प्रमुख महीना है. इस बार यह 19 अगस्त, 2021 को मनाया जाएगा. इस दौरान दुनिया भर में कर्बला के शहीदों की याद में सभाएं और जुलूस निकाले जाते हैं. मुहर्रम अंतिम पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाता है. दुनिया भर में मुसलमान मुहर्रम की 9 और 10 तारीख को रोज़ा रखते हैं और मस्जिदों, घरों में इबादत करते हैं.

इस दिन मस्जिदों में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत पर विशेष तकरीरें होती हैं. इस पर्व को शिया और सुन्नी दोनों मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. मुहर्रम किसी त्योहार या खुशी का महीना नहीं है. यह बेहद गम भरा महीना है. आज से लगभग 1400 साल पहले इसी महीने में बातिल यानी झूठ और अन्‍याय के विरुद्ध इंसाफ की जंग लड़ी गई थी. इस पवित्र महीने में इसी जंग को और इसमें शहीद होने वालों को याद किया जाता है. इस तरह मुहर्रम मातम और गम का दिन है.

 

0Shares

03 अपराधकर्मियों को गिरफतार कर घटना में लूटी गयी टैब , 02 मोबाईल एवं नगद राशि 34,200 / – रूपया किया गया बरामद

Chhapra: दिनांक- 09.08.2021 को करीब 10:00 बजे विशाल कुमार यादव पिता- राजेन्द्र राय सा०- गौरौली थाना- बैकुण्ढपुर जिला- गोपालगंज , भारत फाईनांस इन्कलूजन लिमिटेड शाखा एकमा मुबारकपुर ताजपुर रोड से ताजपुर जा रहे थे। ताजपुर जाने के क्रम में करीब – 13.30 बजे मुबारकपुर चेफुल के पास 03 अपराधकर्मी द्वारा मोटरसाईकिल का पीछा कर चाकू का भय दिखाकर उनके पास से 83,4,79 / – रू० , सेमसंग का टैब , बायोमैट्रिक मशीन एवं 02 मोबाईल छिन कर भागने लगे। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा श्री संतोष कुमार , भा०पु०से० , पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देशन पर क्षेत्र में सघन छापामारी / चेकिंग के दौरान मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा 1. कुन्दन साह पिता- मुन्ना साह 2. सोनु ठाकुर पिता- संतोष ठाकुर 3. सुरज ठाकुर पिता- स्व० चन्द्रीका ठाकुर सभी सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी को गिरफतार कर लूट का 34,200/ -रूपया , सेमसंग का टैब , 02 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। इस घटना के संबंध में मांझी थाना कांड सं०- 273/21 दिनांक 09.08.21 धारा- 392 भा०द०वि० दर्ज कर विधि सम्मत् अग्रतर कार्रवाई करते हुए गिरफतार तीनों अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

» गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम
1. कुन्दन कुमार पिता- मुन्ना साह सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी जिला- सारण।
2. सोनु ठाकुर पिता- संतोष ठाकुर सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी जिला- सारण।
3. सुरज ठाकुर पिता- स्व० चन्द्रीका ठाकुर सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी जिला- सारण।
» बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी :
1. सैमसंग का टैब – 01
2. मोबाईल -02
3. नगद राशि : -34200 / -रू०
4. मोटरसाईकिल : – 01 ( लूट की घटना में प्रयुक्त )

0Shares

Chhapra: राज्य नोडल पदाधिकारी CET-B.Ed.-2021 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से प्राप्त प्रत्र के आलोक में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.08.2021 शुक्रवार को एक पाली में पूर्वाह्न 11:00 बजे से 01 बजे अपराह्न तक बिहार बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021 का आयोजन जिला मुख्यालय छपरा स्थित 09 परीक्षा केन्द्रों पर होगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज सलेमपुर, डॉ पी0एन0सिंह कॉलेज ब्रह्मपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, चॉदमारी रोड, छपरा सेन्ट्रल स्कूल, सौंढ़ा, ब्रजकिषोर किंडर गार्टेन, डाकबंगला रोड, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, कटरा, जगदम कॉलेज एवं राजेन्द्र कॉलेज छपरा को केन्द्र बनाया गया है।


जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा तिथि को प्रातः 8:30 बजे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणषील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेष करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेष पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा को परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेष दे दिया गया है। परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 06ः00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में कार्यपालक पदाधिकारी सदर, श्रीमती आई.वी.मोरगेन मोबाइल नं0-9304259750 रहेंगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नं-9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।

0Shares

• गुरूवार को 11 बजे मकेर के महावीर चौक पर होगा शिलान्यास कार्यक्रम
• 1 करोड़ 55 लाख की लागत से मकेर के पुराने पंप से रेवा घाट बाईपास तक होगा निर्माण
• 2.19 किलोमीटर वाली इस सड़क से मकेर बाजार को मिलेगी जाम से मुक्ति
• सांसद रुडी के साथ जिला में सड़कों की विभिन्न परियोजनाओं की भी होगी समीक्षा
• गरखा बाजार को मुजफ्फरपुर से मिलेगी सुगम संपर्कता

Chhapra:  सड़क को विकास का सोपान मानने वाले सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने अपने प्रयास से पुरानी सड़क के नवनिर्माण की सौगात क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराई है। यह सड़क मकेर के पुराने पंप से रेवा घाट बाईपास तक की है प्रमुख पथ है जिसकी आधारशिला गुरुवार 12 अगस्त को राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन करेंगे। उनके साथ स्थानीय सांसद रुडी की अहम उपस्थिति रहेगी। शिलान्यास समारोह के उपरान्त सांसद के साथ मंत्री जिले के अन्य सड़क परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। समारोह में विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी।
इस संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने बताया कि इस पथ का जीर्णोद्धार अत्यंत आवश्यक था जो आज पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से उत्तर और पूरब दोनों तरफ की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा और मकेर बाजार को मुजफ्फरपुर से सुगम संपर्कता प्राप्त होगी। विदित हो कि ग्रामीण सड़क और शहर की सड़क के अलावा अन्तरराज्यीय सड़क सुविधा भी क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराई है। चाहे राष्ट्रीय उच्च पथों का निर्माण हो, उनके विस्तार या चौड़ीकरण की बात हो अथवा स्टेट हाईवे के निर्माण की बात हो या जिला स्तरीय सड़क की, सभी क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सांसद ने प्रयास किया है और इसकी जमीनी हकीकत भी दिखाई दे रही है। उक्त आशय की जानकारी पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।

0Shares

Chhapra: न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी के नेतृत्व में राशन कार्ड से वंचित और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लोगो ने सदर ब्लॉक में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इदरीसी ने कहा की नगर निगम एरिया में हर वार्ड में जरूरतमंद राशन कार्ड से वंचित लोग है जिनका राशन कार्ड बनना चहिए परन्तु नही बन पा रहा और पेंशन से वंचित लोगो की संख्या भी काफी है परंतु कोई इस तरफ ध्यान नही दे रहा. जनता इधर से उधर घूम कर थक कर उम्मीद छोड़ दे रही. इसकी शिकायत जब जब मिली है तब तब संस्था द्वारा प्रयास किया जाता है और गरीबो का हक दिलाने का कार्य किया जाता है.

उन्होने कहा कि बीडीओ साहब से ये मांग की गई कि जल्द से जल्द राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच कर सही लोगो को राशन कार्ड और पेंशन दिलाने हेतु आगे की कार्यवाई करें अन्यथा अब प्रसाशन का घेराव किया जाएगा. सदर बीडीओ ने आश्वासन दिया की जल्द ही समश्या का समाधान कर दिया जाएगा. प्रदर्शन में समीम अहमद रीना देवी मैनुद्दीन अंसारी जुबैदा शाहजंहा बेगम जोहरा बेगम सुनीता देवी शायद खातून संजीदा खातून इत्यादि लोग शामिल थें.

0Shares

Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल ने वाराणसी से प्राप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 02530 (लखनऊ पाटलिपुत्र सुपरफास्ट) में यात्रा कर रहे एक यात्री के छुटे बैग को बरामद कर यात्री को सौप दिया.

लखनऊ पाटलिपुत्र के जनरल कोच में बर्थ सं-61, 62, 63, 64 पर सपरिवार यात्रा कर रहे यात्री सानिध्य सिंह पुत्र-सरोज सिंह, नि.-सुखल, थाना-सुखल, जिला-सिवान (बिहार) का एक काले रंग का पित्ठू बैग गाडी से उतरने के क्रम में छुट गया था. उक्त गाड़ी में ड्यूटीरत स्कोर्ट पार्टी के पार्टी कमान्ड़र हेका. धर्मप्रकाश मिश्रा, टीईसी/गोरखपुर पुर्व साथ स्टाफ द्वारा उक्त पित्ठू बैग को उतारकर पोस्ट हाजा पर रखा गया था.

मंगलवार को दोपहर 2 बजे उक्त बैग के स्वामी नाम पता उपरोक्त पोस्ट हाजा पर उपस्थित हुए, जिसकी पुष्टी उनके आधार कार्ड व पीएनआर सं-2704895102 से करने के उपरांत बाद इत्मीनान उक्त पित्ठू बैग व उसमें रखे एक लैपटॉप, एच.पी. का चार्जर तथा एक हेडफोन को समय 14.35 बजे सउनि रामप्रकाश द्वारा म.का. शेषमणी के समक्ष ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया. उपरोक्त बैग व उसमें रखे सामान की कीमत उपस्थित हुए व्यक्ति सानिध्य सिंह के बताये अनुसार लगभग रुपए 52,000/- है.

सामान प्राप्ति के बाद उपस्थित व्यक्ति काफी प्रसन्नता जाहिर करते हुए रेसुब की कोटि-कोटि प्रशंसा की गई.

0Shares

Chhapra: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर राज्य सरकार द्वारा छपरा सदर अस्पताल में 100 बेड का मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. करीब 21.26 करोड़ रूपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल निर्माण किया जायेगा. मूल रूप से महिलाओं और बच्चों को अत्याधुनिक तरीके से इलाज की सुविधा मिलेगी. नया एमसीएच वर्तमान सीएचसी परिसर में ही बनेगा. मातृ-शिशु अस्पातल में 6 विभाग गायनी एंड ऑब्सटेट्रिक्स, पीडियाट्रिक्स, पीडियाट्रिक सर्जरी, एंडोक्राइन सर्जरी, एंडोक्राइन मेडिसिन और ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन होंगे. साथ ही 24 घंटे पैथोलाजिकल जांच की सुविधा मिलेगी. इसके लिए बायो केमिस्ट्री और पैथोलॉजी लैब विकसित होंगे. महिलाओं-बच्चों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए एक साै बेड का अत्याधुनिक एमसीएच अस्पताल निर्माण किया जायेगा. इससे जरूरतमंदों को किसी जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से किया योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इसके साथ हीं जिले में ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का भी विस्तार किया गया.

मुख्यमंत्री के द्वारा सारण जिले में कई स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि बनियापुर विधानसभा में पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, एकमा विधानसभा क्षेत्र में 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एक अतिरिक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन, मांझी विधानसभा क्षेत्र में 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एक अतिरिक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन का शिलान्यास किया गया. वहीं लहलादपुर प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास किया गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में नवनिर्मित एमएनसीयू वार्ड का द्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया. यहां पर 1.17 करोड़ की लागत से इस वार्ड का निमार्ण किया गया है. इस वार्ड को सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इस वार्ड में प्रसव के बाद महिलाओं व नवजात शिशुओं का देखभाल किया जायेगा. 12 बेड का एमएनसीयू का निर्माण किया गया है. यहां पर स्वास्थ्यकर्मियों की रोस्टरवार ड्यूटी भी लगायी गयी है. कार्यक्रम के दौरान सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने दाउदपुर के थानाध्यक्ष उमेश पांडेय को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना दैनिकी लंबित रखने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान थाना के हाजत में बिना सूचना और प्रविष्टि के एक युवक को रखा गया था. जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही का धोतक है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गौए व्यक्ति के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एवं सअनि उमाचंद शर्मा की भूमिका के संबंध में जांच कर अंचल पुलिस निरीक्षण से प्रतिवेदन मांगा गया है.

0Shares