Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है. पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षित रेल संचलन, यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा तथा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, जिसके लिये रेलवे प्रशासन सतत् प्रयत्नशील है.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किये गये नये प्रयासों के परिणामस्वरूप विगत दो वर्षों में कोई परिणामी दुर्घटना नही हुई. दुर्घटनाओं को रोकने के लिये महत्वपूर्ण कदम के रूप में बड़ी लाइन रेल खण्डों पर मानवरहित समपारों को समाप्त कर दिया गया है. जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में आशातीत कमी आई है. इसके साथ ही रोड ओवरब्रिज एवं सीमित ऊँचाई के सब-वे का निर्माण कर मानवयुक्त समपारों को भी बन्द करने का कार्य प्रगति पर है. जिससे बेहतर संरक्षा एवं समय-पालन सुनिश्चित किया जा सके.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 644 समपारों को बन्द किया जा चुका है. वर्ष 2020-21 में कुल 115 समपारों को विभिन्न माध्यमों से बन्द किया गया. वर्ष 2020-21 में 91 समपारों को एल.एच.एस, 15 समपारों को डायवर्जन तथा 9 को डायरेक्ट क्लोजर द्वारा बन्द किया गया. वर्ष 2021-22 में कुल 100 समपारों को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से अभी तक 10 समपारों को बन्द किया जा चुका है.

इनमें से 03 समपारों को एल.एच.एस., 01 समपार को डायवर्जन, 02 समपारों को डायरेक्ट क्लोजर तथा 04 को आर.ओ.बी. का प्रावधान कर बन्द किया गया है. वर्तमान वित्त वर्ष में इज्जतनगर मंडल में 27, वाराणसी मण्डल में 45 तथा लखनऊ मण्डल में 28 समपारों को बन्द किया जायेगा. कुल 100 समपारों में से 08 को आर.ओ.बी., 27 को डायवर्जन, 03 को डायरेक्ट क्लोजर तथा 62 को एल.एच.एस. का प्रावधान कर बन्द किया जायेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इण्टरलाॅकिंग कर दी गई है. इसके साथ ही संरक्षा हेतु अन्य महत्वपूर्ण कार्य के रूप में टैक रिन्युवल के बैकलाॅक को पूरा करना, बेहतर अनुरक्षण प्रणाली का प्रयोग, बेहतर रोलिंग स्टाॅक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.

यात्रियों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे के 23 स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया है तथा 04 स्टेशनों पर इसके लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है. महिला कोचों में यात्रा करने वाले अनधिकृत यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के अन्तर्गत ‘मेरी सहेली‘ अभियान द्वारा इस वर्ष 12203 गाड़ियों में 4447 महिला रेलवे सुरक्षा बलकर्मियों द्वारा महिला यात्रियों को सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है. इस अभियान के फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर महिला कोच में पुरूष यात्रियों के अनाधिकृत प्रवेश में आशातीत गिरावट दर्ज की गई है. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु 128 गाड़ियों की प्रतिदिन स्कोर्टिंग की जाती है. रेलवे पर किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सहायता हेतु बनाये गये यूनिवर्सल हेल्प लाइन नम्बर ‘139‘ पर शिकायतों का निस्तारण एवं यात्रियों को सहायता प्रदान की जा रही है. इसके अतिरिक्त रेलवे प्रशासन द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस के माध्यम से भी रेलों पर अपराधों की रोकथाम एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के तत्वावधान में कोपा में स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण अभियान की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को विभिन्न सत्र के द्वारा प्रशिक्षित किया गया.

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने इस स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान पर विस्तार पूर्वक अपनी अपनी बातों को रखा. अभियान को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओम प्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा ने वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान का उद्देश्य हर गांव में एक युवा तथा एक महिला कार्यकर्ता को चिह्नित कर स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में जोड़ना है, ताकि कोरोना महामारी के दौरान समाज की सेवा तथा सुदूर ग्रामीण स्तर तक आम जन को जागरूक किया जाए.

जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता कोई भी कार्य करने में पूरी तरह सक्षम है, फिर भी वैसे स्वास्थ्य स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं, जो अपने कार्य में दक्ष एवं प्रवीण हो. साथ ही अपने कार्य के प्रति निष्ठावान और कार्य के प्रति समर्पित हो तथा सेवा भावना रखता हो, उन्हें चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, पीएचसी व सदर अस्पताल से संपर्क में रह कर इस अभियान को सफल बनाया जा सके.

डा. सन्तोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संभावित तीसरी लहर के कोविड 19 के लिए तैयार रहना है. उन्होंने कोविड 19 के लक्षण और उसके प्रारंभिक इलाज के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने सावधान करते हुए कहा कि इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी ने बताया प्रशिक्षण शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं को विभिन्न सत्र के द्वारा प्रशिक्षित किया गया. 6 सत्र में स्वास्थ्य स्वयंसेवक संकल्पना एवं भूमिका, कोविड-19 अनुकूल व्यवहार रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए योग की भूमिका रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी एवं समन्वय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया.

0Shares

Chhapra: छपर सदर अस्पताल में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने छापा मारकर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय में कार्यरत क्लर्क को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

निगरानी की टीम ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय से घूसखोर क्लर्क को घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया है. गिरफ्तार घूसखोर क्लर्क राकेश कुमार सिंह है जो सदर अस्पताल से प्रतिनियुक्ति पर पटना गए डॉ संजीव रंजन से उनके बकाये तीन लाख रुपये का भुगतान करने के एवज में दस हज़ार रुपया बतौर घूस की माँग कर रहा था.

निगरानी के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि डॉ संजीव रंजन ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दिया जिसके बाद निगरानी की टीम ने शिकायत की जाँच करते हुए सदर अस्पताल में जाल बिछाया और घुसख़ोर क्लर्क राकेश कुमार सिंह को डॉ संजीव रंजन से दस हज़ार रुपया घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे ने बताया कि बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय प्रथम परीक्षा, जून-2021 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा दिनांक 25.08.2021 से 09.09.2021 तक जिला मुख्यालय के छः परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा में कुल- 4747 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा का आयोजन दो पालियों मे किया जाएगा. प्रथम पाली 10:00 पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक तथा द्धितीय पाली 02 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक की होगी.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बी0सेमिनरी, राजकीय जिला स्कूल, राजेन्द्र काॅलेजिएट, सारण एकेडमी, राजपूत उच्च विद्यालय एवं गाॅधी उच्च विद्यालय छपरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे तथा सीट प्लान की एक प्रति केन्द्र के मुख्य द्वारा पर भी लगवा देंगे.

परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे. परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्राॅफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, काॅपी किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्राॅनिक गजट आदि के प्रवेष पर पूर्ण प्रतिबंध होगा.

अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा को परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेष दे दिया गया है. परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 07:30 बजे से 6:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा. जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी.

नियंत्रण कक्ष के प्रभारी जिला उद्योग केन्द्र छपरा के महाप्रबंधक रमण कुमार मोबाईल नम्बर 9430927983 रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नं-9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के शीतलपुर में कथित रूप से सांप काटने से सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह से निकाल लेने वाले व्यक्ति की मौत सांप के ही डंसने से हो गयी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शीतलपुर निवासी मनमोहन उर्फ भूअर रक्षाबंधन पर अपनी बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था. इसी दौरान ध्यान हटते ही चुक हुई और सांप ने मनमोहन को डंस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

सांप काटने पर ईलाज करता था मनमोहन
ग्रामीणों ने बताया कि शीतलपुर निवासी मनमोहन को सांप पालने का शौक था. सांप को पालने के अलावा सांप काटने से सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह से वह निकाल चुका था. रविवार को वह अपनी बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था. तभी उसका ध्यान सांप से हट गया और सांप ने उसे डंस लिया. थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

ग्रामीणों ने बताया कि अबतक वह सैकड़ों लोगों की जान बचा चुका था, लेकिन इसे विडंबना ही कहेंगे की लोगों को सांप के काटने पर बचाने वाले की मौत सांप के काटने से हुई. क्षेत्र में इसको लेकर काफी चर्चा है. 

वही चिकित्सकों का कहना है कि सांप के डंसने पर झाड़फूंक की जगह मरीज को तुरंत अस्पताल पहुँचाने से उसकी जान बचायी जा सकती है. अधिकतर मामलों में लोगों के द्वारा अन्धविश्वास में आकर झाडफूंक में समय बर्बाद किया जाता है, जिससे मरीज की जान जाने का खतरा बढ़ जाता है. समय रहते यदि मरीज को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसकी जान बचायी जा सकती है.      

इनपुट एजेंसी से 

0Shares

Chhapra: पेड़ों को बचाने के लिए रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के सदस्यों ने पेड़ों को राखी बांधी है. क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं जेडआरआर निकुंज कुमार ने भाइयों एवं बहनों को पहले वैक्सीनेशन फिर रक्षाबंधन का संकल्प लेने की अपील की.

ज्ञात हो की देशभर में रक्षाबंधन का पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है .यह पवित्र त्योहार छपरा में इस बार रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के सदस्यों ने खास अंदाज में मानाया. क्लब के सदस्यों ने रक्षाबंधन के अवसर पर भाइयों और बहनों को पहले वैक्सीनेशन फिर रक्षाबंधन का संकल्प दिलाया, साथ ही वृक्षों को भी रक्षासूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया.

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के युवाओं ने रक्षा बंधन पर वैक्सीनेशन का अनूठा संकल्प लिया है. इन का कहना है कि वे इस बार बहनों को पहले वैक्सीनेशन और बाद में रक्षाबंधन का संकल्प दिला रहे हैं. साथ ही रक्षाबंधन पर पेड़ों को राखी बांधकर, ‘वृक्षाबंधन’ मना रहे हैं. लोगों ने पेड़ों की रक्षा का भी संकल्प लिया है.

क्लब के सदस्यों ने पहले अपने द्वारा लगाए गए पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया. क्लब की टीम में कनेर, एलिस्टोनिया, जामुन, शीशम, अर्जुन, कांजी और नीम जैसे पेड़ों को रक्षासूत्र बांधा. रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने की इसे ‘वृक्षाबंधन’ का नाम दिया है.

इस दौरान क्लब के अध्यक्ष निशांत पांडेय,आईपीपी इरशाद अंसारी, सचिव महताब आलम,कोषाध्यक्ष अवध बिहारी प्रसाद समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रक्षा बंधन का त्योहार रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है.

इस खास दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए उनके उज्जवल भविष्य और लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं भाई रक्षा सूत्र का धर्म निभाते हुए बहन की रक्षा का वादा करते हैं.

 

0Shares

Chhapra: भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाई की कलाई राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना कर रही है, वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प कर रही है. रक्षा बंधन को लेकर बाजार में भारी उत्साह दिख रहा है. रंग बिरंगी राखियों से बाजार गुलजार नजर रहा है. राखियां पसंद करने के लिए शनिवार को दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई. इसके अलावा गिफ्ट आइटम, कपड़ा और मिठाई की दुकानों पर भी पूरे दिन भीड़ लगी रही.

रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है. बहनें इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती हैं. भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें कोसो दूर से भाई के घर पहुंचती हैं. भाई-बहन का यह पवित्र त्योहार रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. बहनें एक ओर जहां अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु की कामना कर रही है

0Shares

Chhapra:  रक्षाबंधन पर्व को लेकर शनिवार सुबह से ही बाजारों में महिलाओं की भीड़ देखी गयी |सर्वाधिक भीड़ राखी और मिठाई वाले दुकानों पर है |बहने भाइयों की कलाइयों पर राखी बाँधने हेतु बाजारों में घूम घूम कर अपनी पसंदीदा राखियों की खरीदारी करती दिखीं | लाॅकडाउन समाप्ति के बाद रक्षाबंधन के व्यापार से जुड़े लोगों में भी उत्साह दिखा |बाजारों में चारो तरफ माल से सडकों के फूटपाथ पर भी राखी की दुकानें सजी हुई है |कमोवेस यही स्थिति मिठाई दुकानों पर भी है | बाजारों में पांच रुपये से लेकर 180 रुपये तक की राखी बिक रही है | आज 21 अगस्त को ही भाद्रा नक्षत्र का समापन हो गया है अतः आगामी कल रविवार के दिन सुबह से संध्या पांच बजे तक बहनें भाइयों को राखी बाँध सकती है |

0Shares

• सांस लेने में कठिनाई और उल्टी होने पर चिकित्सकों से लें परामर्श
• सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पोस्टर के माध्यम से किया जागरूक
• तीसरी लहर से बचाव के लिए एक मात्र हथियार है कोविड का टीका

Chhapra: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव तथा संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड टीकाकरण अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। कैंप का आयोजन कर लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जा रही है। वैक्सीन लगने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी पैदा हो रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक पोस्टर जारी किया है। सूचना एवं एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा जारी एक पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि कोविड 19 की वैक्सीन लेने के 20 दिनों के अंदर कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो चिकित्सकों से परामर्श लेना आवश्यक है। जिसमें सांस लेने में कठिनाई छाती में दर्द, हाथ पैर में दर्द दबाने पर दर्द होना या सूजन आना, उल्टी होना या लगातार पेट दर्द होना, दौरा पड़ना, इंजेक्शन लगने की जगह से दूर त्वचा पर रक्त के छोटे या बड़े निशान होना, कोई अन्य लक्षण, धुंधला दिखाई देना या आंखों में दर्द होना, बिना किसी अस्पष्ट कारण के लगातार उल्टी होना, शरीर के किसी भी अंग में कमजोरी आना या तेज लगातार सिरदर्द| अगर ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
कोविड का टीका सुरक्षित और प्रभावी
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि टीका लगने के बाद कुछ लोगों को हल्का बुखार होता है, जो ठीक हो जाता है। इसके अलावा अन्य कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं देखा गया है। टीके के प्रति लोगों के बीच मांग बढ़ी है और लोग खुद आगे आकर टीका लगवा रहे हैं। टीका लगवाने के बावजूद लोगों को कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क के इस्तेमाल, शारीरिक दूरी और हाथों की स्वच्छता आदि का ध्यान रखना है। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी कोविड का टीका लगाया जा रहा है। केवल गंभीर बीमारियों जैसे ह्रदय रोग, कैंसर आदि के मरीजों को चिकित्सक के परामर्श के साथ टीका लगाने का सुझाव दिया जाता है। कोविड का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए सुरक्षित है। इसलिए सभी बढ़-चढ़कर टीकाकरण कराएं।
तीसरी लहर से बचाव के लिए एक मात्र हथियार है कोविड का टीका
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसी आशंका है कि तीसरी लहर में सबसे अधिक बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। इसकी वजह से हमें अभी से ही इस महामारी के खिलाफ सावधान होने की जरूरत है, ताकि हम तीसरी लहर से भी खुद को सुरक्षित रखने के साथ अपने बच्चों को भी इस महामारी के प्रभाव से दूर रख सकें। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने और उससे बचाव का फिलहाल एकमात्र उपाय टीकाकरण है। सरकार लोगों को सुरक्षित रखने के लिए व्यापक पैमाने पर टीकाकरण अभियान चला रही है।
जागरूकता अभियान से टीकाकरण को मिली गति
टीकाकरण के शुरुआती दौर में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उन्हें ही टीका लगाया गया। इसके बाद वृद्धजनों और फिर 18 से 44 वर्ष उम्र वालों को टीकाकरण में शामिल किया गया। वहीं टीकाकरण को गति देने के लिए लगातार जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर जारी है। उसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं । लोग बढ़, चढ़कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। शुरुआती दौर में टीका को लेकर लोगों में भ्रम फैला था। जागरूकता अभियान के बाद ग्रामीणों को वैक्सीन की सारी जानकारी मिली। लोगों को बताया गया

0Shares

Chhapra: भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन सावन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा (22 अगस्त) को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना करती है.

रक्षाबंधन को लेकर शहर के बाजारों में राखी की दुकानें सजी हुई है. शहर के चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगी राखियों के स्टॉल लगाकर बेचा जा रहा है. महिलाएं एवं युवती रेशम के धागे से बने राखी को पसंद कर रही हैं और उन्हें खरीद रही है.

बाजार में इस बार कई तरह के आकर्षक राखियां बिक रही है, जिनकी खरीदारी हो रही है. इसके साथ ही राखी की थाली और अन्य सामान की बिक्री भी खूब हो रही है. वही मिठाई की दुकानों पर रक्षाबंधन को लेकर विशेष तैयारियां की गई है.

हथुआ मार्केट के पास शहर की एक छात्रा नंदिनी ने हस्त निर्मित राखियों की एक स्टॉल भी लगाई है, जहां लोग राखियों को खरीद रहे हैं.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि जिला में k लाइसेंसधारियों के माध्यम से जप्त एवं दावा रहित पीला एवं उजला बालू की बिक्री की जा रही है। जिसमें जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा पीला बालू का बिक्रय मूल्य 4267 रुपये प्रति 100 घनफीट तथा उजला बालू का बिक्रय मूल्य 625 रुपये प्रति 100 घनफीट निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य नियमानुसार लोडिंग चार्ज, वाहन भाड़ा, कमीशन, टैक्स इत्यादि अलग से देना होगा।

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि निर्धारित दर के अनुसार सभी अंचलाधिकारी कार्य विभागों, जन सामान्य को बालू के क्रय हेतु जानकारी देते हुए इसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी प्रकार के सरकारी एवं निजी निर्माण कार्य में बालू की समस्या उत्पन्न न हो सके। जिलाधिकारी के द्वारा सभी कार्य विभागों को निदेश दिया गया कि सरकारी निर्माण कार्य में जितनी भी बालू की आवश्यकता हो उसके लिए खनन पदाधिकारी, खनन निरीक्षक से सम्पर्क कर निर्धारत दर पर बालू का क्रय कर सकते है। साथ ही आम-जन को भी सुलभ तरीके से बालू उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

अवैध खनन के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अंचलाधिकारी को खान निरीक्षक की शक्ति प्रदान की गयी है। जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध बालू के खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु प्राधिकृत हो चुके है। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध बालू के कारोबार से संबंधित कोई भी मामला प्रकाश में आने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अविलम्ब स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निदेश दिया गया है। साथ ही अवैध बालू को जप्त करते हुए उनके अधिग्रहण काप्रस्ताव अविलम्ब जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय में भेजना सूनिश्चित करेंगे।

जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 01 अगस्त से 17 अगस्त 2021 के बीच 4,88,900 घनफीट पीला बालू की बिक्री की गयी है। जिसमें 2,08,61,363 (दो करोड़ आठ लाख एकसठ हजार तीन सौ तिड़सठ) रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उसी प्रकार 01 अगस्त से 17 अगस्त 2021 के बीच 12,32,650 घनफीट उजला बालू की बिक्री की गयी है। जिससे 77,04,062 (सतहत्तर लाख चार हजार बासठ) रुपये की राशि प्राप्त हुई है। जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल 2021 से 16 अगस्त 2021 तक कुल 839 वाहनों को जप्त कर 9,14,69,000 (नौ करोड़ चौदह लाख उनहतर हजार) रुपये की राशि दण्ड के रुप में अधिरोपित की गयी है। जिसमें अभी तक 7,26,00,000 (सात करोड़ छब्बीस लाख) रुपये की राशि की वसूली कर ली गयी है तथा शेष अधिरोपित राशि की वसूली की जा रही है। बताया गया कि विभिन्न थानों में 102 प्राथमिकी दर्ज कर अभी तक 107 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि छापेमारी की संख्या में वृद्धि करते हुए विशेषकर अवैध परिवहन में लगे ट्रकों को जप्त कर अधिक से अधिक राशि वसूली किया जाय ताकि अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर पूर्णतया रोक लगायी जा सके।

File Photo

0Shares