Chhapra: एक राष्ट्र एक दिन 1 मिलियन डायबिटीज जांच,रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब सारण ने आज शहर के हृदय स्थल थाना चौक पर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जिसमें आज सुबह शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित सुबह में टहलने वाले लोगों की शुगर,ब्लड प्रेशर,हाइट एवं वजन इत्यादि की निशुल्क जांच की गई। आज सुबह से ही क्लब के सारे सदस्य एवं रोटरैक्ट क्लब के सदस्य स्थानीय थाना चौक पर उपस्थित होकर सभी व्यक्तियों के निशुल्क जांच में अपनी सेवा प्रदान किए।ज्ञात हो कि रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा world heart day के अवसर पर पूरे विश्व में एक साथ सभी जगह सभी क्लबों के द्वारा इस तरह की जांच की कार्यक्रम आयोजित की गई थी।

रोटरी क्लब सारण के चार्टर्ड सचिव राजेश फैशन ने बताया रोटरी सारण हमेशा समाज में लोगों के स्वास्थ्य एवं हित की चिंता करता है तथा उसके प्रति जागरूक करता है।कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मदन प्रसाद एवं डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने लोगों की जांच कर उन्हें उचित सलाह प्रदान की ताकि उनकी जीवनशैली में सुधार हो,वे स्वस्थ रहें। अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने बताया इस जांच शिविर में 216 व्यक्तियों की जांच की गई।रोटरी क्लब सारण हमेशा समय-समय पर मेघा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शहर के विभिन्न जगहों पर करता रहता है।इसके साथ ही रोटरी सारण के द्वारा शहर एवं गांव के बच्चों जिनके दिल में छेद होता है हमारा रोटरी क्लब सारण उनकी निशुल्क जांच एवं ऑपरेशन के साथ उचित इलाज कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल में कराता आ रहा है।हम सभी शहरवासियों से अपील करते हैं क्लब द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाएं एवं जब भी कभी ऐसे बच्चों का पता लगे जिसके दिल में छेद है तो हमारे क्लब रोटरी सारण के पदाधिकारियों से संपर्क करें।इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता,राजेश जायसवाल,मदन प्रसाद गुप्ता,चंद्रकांत द्विवेदी के साथ सोहन गुप्ता,दिनेश गुप्ता,अशोक कुमार,महेश गुप्ता,अनिल कुमार,विजय रंजन,कुणाल कुमार चौधरी,दीपक कुमार,मनोज कुमार भोला,सतीश अग्रवाल,मनोज गुप्ता,गोविंद अग्रवाल,दीनानाथ प्रसाद के साथ बहुत सारे सदस्य उपस्थित थे

0Shares

इम्फाल: सोने की तस्करी कभी ऐसे की जाएगी यह किसी ने सपने में भी नही सोंचा होगा. कस्टम और पुलिस भी इस तरह से तस्करी करने के उपाय को जानकर हैरत में है.स्मगलिंग की दुनिया काफी बड़ी है. ऐसी चीजें जिन्हें बेचना इलीगल है, या जिसपर टैक्स देना पड़े, वैसी चीजों को स्मगलर्स अपने धंधे के लिए इस्तेमाल करते हैं. एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने के लिए इन चीजों की स्मगलिंग की जाती है. स्मगलिंग के तरीके कई बार लोगों को हैरान कर देते हैं.

ताजा मामला इंफाल एयरपोर्ट का है जहां पर एक शख्स को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. ये शख्स जिस होशियारी से सोना ले जा रहा था, उसकी काफी चर्चा हो रही है.

सोने की तस्करी में ये शख्स इंफाल से दिल्ली जा रहा था. सोने की तस्करी दिल्ली में की जानी थी. शख्स की पहचान मोहम्मद शरीफ के नाम से हुई. एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी को उसकी हरकतों पर शक हुआ. इसके बाद जब उसे जांच के लिए ले जाया गया तो वो काफी डरा हुआ नजर आया. ऐसे में सीआईएसएफ और कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जांच की गई. उसके कपड़ों से और सामान से उन्हें कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद मोहम्मद शरीफ का एक्सरे करवाया गया.एक्सरे में जो दिखा, वो हैरान करने वाला था. शख्स के मलाशय में करीब नौ सौ आठ ग्राम सोना था. ये सोना पेस्ट के रूप में उनके पेट में डाला हुआ था. इस पेस्ट को चार हिस्से में बांटकर उसका पैकेट बनाकर मलाशय में छिपाया गया था. एक्सरे देखे जाने के बाद पुलिस ने कड़ाई से उससे पूछताछ की जिसमें उसने अपना आरोप कबूल लिया.

उसने बताया कि काफ मुश्किल से उसने नीचे के रास्ते अपने मलाशय में सोने का पेस्ट घुसाया था. इसके बाद कस्टम अधिकारीयों ने उसे अरेस्ट कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है.मोहम्मद शरीफ मूल रूप से केरल के कोझिकोड का रहने वाला है. वो इंफाल से दिल्ली जा रहा था. इंफाल में सोने की तस्करी काफी ज्यादा की जा रही है.

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने एक दिवसीय गोरखपुर- छपरा- थावे- कप्तानगंज रेल खण्ड पर यात्री सुविधाओं, गैर पारम्परिक लदान, रेल राजस्व में वृद्धि एवं संरक्षा सहित परिचालनिक क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया.  महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी एवं मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय दोपहर बाद छपरा जंक्शन पहुंचे. छपरा जं पर उन्होंने प्लेटफार्म पर स्थित सामान्य यात्री हाल, विभिन्न श्रेणी के यात्री प्रतिक्षालय, विश्रामालय एवं स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन के सेकेण्ड इन्ट्री पर चल विकास कार्यों का कार्य योजना को देखा और कार्य की समीक्षा भी की. उन्होंने सभी विकास कार्यो को उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने छपरा स्टेशन पर व्याप्त यात्री-सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया. उन्होंने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, कोविड नियामकों के पालन एवं स्टेशन के कार्यलयों के रख-रखाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया.

निरीक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाप्रबंधक छपरा-गोपालगंज- थावे-कप्तानगंज रेल खण्ड के निरीक्षण हेतु अधिकारियों समेत रवाना हुए.

इसके पूर्व अपने निरीक्षण स्पेशल से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी सबसे पहले चौरी-चौरा रेलवे स्टेशन पहुँचे जहाँ उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय के साथ यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया और प्लेटफार्म संख्या 01 के विस्तारीकरण का निर्देश दिया साथ ही स्टेशन की आय बढ़ाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित को निर्देश दिया. तदुपरांत महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी अपने निरीक्षण स्पेशल से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए देवरिया सदर स्टेशन पहुँचे तथा उन्होंने यात्री सुविधाओं एवं स्टेशन फेसिलिटी का निरीक्षण करने के बाद गुड्स शेड का निरीक्षण किया और व्यापारियों को आकर्षित करने और माल लदान को बढ़ाने की संभावनाएं तलाशी और संबंधित को निर्देश दिया.

अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये श्री त्रिपाठी ने स्टेशनों की साइडिंग में हाईमास्ट के प्रावधान, प्लेटफार्म तक सामान पहुंचाने के लिये रैम्प लगाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज के संस्थापन, प्लेटफार्म उच्चीकरण एवं लिफ्ट अथवा स्कैलेटर का प्रावधान निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने की समीक्षा करते हुए संबंधित को निर्देश दिया.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 जे.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नरेंद्र जोशी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य ए.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर कर्षण पंकज केशरवानी समेत वरिष्ठ रेल पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे.

0Shares

बेगूसराय:  जितिया स्नान के दौरान बेगूसराय में पोखर में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। घटना बरौनी थाना क्षेत्र की लदौरा गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने पोखर से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका मिर्जापुर चांद पंचायत के लदौरा निवासी मनोज पासवान की विवाहिता पुत्री स्वीटी कुमारी है।

परिजनों ने बताया कि स्वीटी मंगलवार की शाम घर से गांव के बगल में स्थित पोखर में स्नान करने की बात कह कर निकली थीलेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी, इसके बाद परिजन और गांव के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान बुधवार को पोखर में लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई तथा लोगों की भीड़ जुट गई।

पोस्टमार्टम कराने आए ग्रामीण एवं परिजनों का कहना है कि करीब छह महीने पहले स्वीटी की शादी चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में हुई थी। उसके पिता एवं पति परदेस में मजदूरी करते हैं तथा स्वीटी अपने मायके में ही रहती थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

0Shares

Chhapra/Manjhi: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मांझी प्रखंड में मतदाताओं द्वारा मत डाले गए. जिले में पहले चरण के हो रहे इस मतदान में एक ओर जहां प्रशासनिक महकमा चुस्त दुरुस्त दिखा वही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का भी उत्साह देखने को मिला. मांझी के लगभग सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइन सुबह से ही रही. हर उम्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार की प्रयोग कर गांव की सरकार चुनने का प्रयास किया.

बुधवार को सूबे में जीवित्पुत्रिका व्रत मनाया जा रहा है. ऐसे में इस व्रत को लेकर विगत रात्रि से ही महिलाएं उपवास पर है. बिना अन्न जल ग्रहण किये महिलाएं व्रत कर रही है. लेकिन मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी लाइन यह बता रही है कि उपवास पर मतदान का उत्साह भारी है. महिलाएं सुबह से ही केंद्रों पर नज़र आई. जिसमे हर वर्ग उम्र की महिलाएं शामिल थी. मतदान के अधिकारी को बख़ूबी मतदाताओं ने समझा क्या बूढ़े क्या जवान सभी उत्साह से मतदान में शामिल हुए.

पहली बार हुआ पंचायत चुनाव में ईवीएम का प्रयोग

पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का प्रयोग हो रहा है. जिला परिषद, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य और पंचायत समिति सदस्य कुल 4 पदों के लिए मतदाता ईवीएम में मत डाल रहे है. वही दो पदों का चुनाव मतपत्र से हो रहा है. ईवीएम से चुनाव में भले ही चुनाव आयोग और प्रशासन को थोड़ी बहुत परेशानी हुई लेकिन मतदाताओं के लिए बेहतर साबित हो रहा है वही उम्मीदवारों के लिए यह थोड़ा परेशानी का सबब है. ईवीएम के तहत हो रहे इस पंचायत के चुनाव से यह अन्दाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में नगर निगम, नगर पंचायत के साथ साथ आगामी पंचायत चुनाव पूर्ण रूप से ईवीएम के जरिये ही सम्पन्न होगा.

0Shares

Chhapra: चेहलूम के मौके पर कर्बला के भूखे और प्यासे 72 शहीदों के नाम पर हुसैनी युथ वेलफेयर छपरा द्वारा किया गया पानी और बिस्किट का वितरण. हुसैनी युथ वेलफेयर के सदस्य राशिद रिज़वी ने कहा कि कर्बला में रसूल स.अ. के नवासे इमाम हुसैन अ.स. और उनके घर वालों पर कर्बला में बहूत ज़ुल्म हुआ जिसमे 6 महीने का बच्चा भी शामिल था, जिन पर याज़िदियों ने 3 दिन खाना और पानी बंद कर दिया और उसके बाद शहीद कर दिया.

इन्ही प्यासे शहीदों की याद में हुसैनी युथ वेलफेयर ने राहगीरों को पानी पीला कर उनकी प्यास बुझाई और कर्बला से मिली हुई इंसानियत का पैग़ाम दिया. इस मौके पर हुसैनी युथ वेलफेयर के सदस्य हसन, एहतेशाम, अली, मिसम, लेसान, शन्नी, फैसल, सैफ, अब्बास, मोहम्मद,शौजफ़, अली हुसैन, जाफर, फाक़ीर, बशर, आसिफ, अदीब, एहसान, वसीम, ऐरीश, शम्स आदि शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव 2021 के तहत जिले में पहले चरण का मतदान 29 सितंबर को होगा. सारण के माझी प्रखंड से हो रहे पंचायत चुनाव के शुरुआत में प्रशासन का कड़ा रुख दिख रहा है.

जिला प्रशासन द्वारा मांझी प्रखंड में प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मियों की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाया है. चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त 14 कर्मियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की तलवार लटक रही है. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कार्य में विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों की सूची जारी की गई है. 14 कर्मियों की जारी सूची में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मी शामिल है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा इन 14 कर्मियों से चुनाव कार्य में अनुपस्थिति का कारण पूछा गया है. साथ ही साथ उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. जिला प्रशासन की माने तो स्पष्टीकरण के पश्चात चुनाव कार्य में अनुपस्थित इन कर्मियों का निलंबन भी किया जा सकता है.

प्रशासन के इस आदेश के बाद चुनाव कार्य में लगे गर्मियों में खलबली मच गई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद कोई कर्मी प्रतिनियुक्ति के पश्चात अनुपस्थित नहीं रहेगा.

बताते चलें कि सारण जिले में 20 प्रखंडों में 10 चरणों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एक कर्मी को दो, तीन एवं चार प्रखंडों में चुनाव कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

जिला प्रशासन द्वारा इन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ इस कार्य के लिए भत्ता भी दिया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम एवं बीमार कर्मियों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया था. जिसमें सैकड़ों चुनाव कर्मियों ने अपनी अस्वस्थता का चिकित्सकीय प्रमाण देकर चुनाव कार्य से जांचोपरांत मुक्ति पाई थी.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव 2021 में दूसरे चरण के तहत 29 सितम्बर को मांझी प्रखंड में मतदान होगा. मतदान में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर तथा स्वच्छ निष्पक्ष निर्भीक होकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक (परि0), अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक मुफ्फसिल, पु0नि0 अरूण कुमार अकेला, पु0नि0 धमेंन्द्र कुमार एवं थानाध्यक्ष, रिविलगंज/दाउदपुर/मांझी/एकमा/रसुलपुर थाना के साथ मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी, घोरहट, ताजपुर, मुबारकपुर, महम्मदपुर, भजौना नचाप एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयुपार, शितलपुर जैतपुर, बंगरा, दाउदपुर बाजार, कोहड़ा बाजार आदि गांवों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई.

जिला पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं स्वच्छ रूप से संपन्न कराने हेतु प्रत्येक दिन सघन वाहन चेकिंग की जा रही है एवं पुरी सतर्कता बरती जा रही है.

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर जिला में कुल 27 स्थानों पर बार्डर सिलिंग/चेक पोस्ट चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर अवैद्व आग्नेयशास्त्र के आवागमन की रोकथाम हेतु/वाहन चेकिंग कराई जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. ऐसे में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रसूलपुर थाने की पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है.

पुलिस ने शराब नदी पिकअप वैन को जब किया है. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिकअप वैन से 1360 लिटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. बरामद शराब की कीमत 30 से 35 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा मंदिर के पास वाहन जांच के दौरान एक पिकअप 1 तथा एक अल्टो कार के द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसे पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया. जांच के दौरान पिकअप वैन से ओसी ब्लू ब्रांड का 1360 लीटर शराब जप्त किया गया तथा वाहन चालक सिवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र के बैदापुर निवासी अमरनाथ सिंह के पुत्र पप्पू कुमार तथा रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा निवासी सहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चालकों सहित 7 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा इससे तस्करी में शामिल अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

0Shares

  • कर्तव्य निष्ठा दिवस के रूप में धूमधाम से मनी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती
  • राष्ट्र समर्पण और कर्तव्य निष्ठा के प्रतिमूर्ति थे शहीदे आजम भगत सिंह अमित नयन

Chhapra: एआईएसएफ संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में एआईएसएफ द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह की 114 वी जयंती सौहार्द पूर्ण मनाई गई। सर्वप्रथम शहीदे आजम भगत सिंह की तैलीय चित्र पर बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114 वी जयंती आज के परिपेक्ष में छात्रों, बेरोजगारों,युवाओं के खून को उबालने का प्रेरक बन सकती है। देश में जिस तरह से छात्रों- युवाओं को लगातार शोषित किया जा रहा है। उनके हक एवं अधिकार को केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा बजट में कटौती कर लगातार छीना जाना, गुलाम भारत की यादों को तरोताजा करता है। ऐसे में सूरत सूरते हाल बदलने के लिए छात्र- नौजवानों को अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए मुस्तैदी से दृढ़ता पूर्वक आगे बढ़ने की जरूरत है।

जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि अभी के समय में छात्रों युवाओं को गोलबंद होकर सरकार की गलत नीतियों का पर्दाफाश करना चाहिए। तभी लोकतंत्र की गरिमा बरकरार रहेगी। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीतीश मिश्रा,रंजन पांडे, रिशु कुमार, आसिफ अली, रवि कुमार, विभु रंजन दुबे, आलोक विकास, देवेंद्र पांडे, सतकृत , प्रिंस आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: कायस्थ मिलन समारोह का आयोजन मौना पकड़ी स्थित एनसीसी स्किल्स एजुकेशन में आज होगा।

इस आयोजन के सिलसिले में जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद, राष्ट्रीय मीडिया सेल के अध्यक्ष प्रेम कुमार समेत राज्य के कई कायस्थ प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

आयोजन में कायस्थों की मौजूदा सामाजिक, राजनीतिक तथा अन्य क्षेत्रों में लगातार की जा रही उपेक्षा और उनके अधिकार में कटौती पर गंभीरतापूर्वक विचार – विमर्श किया जाएगा। इस दौरान अपने हक तथा अधिकार की हर हाल में प्राप्ति के लिए कायस्थ समाज को जागरूक करने के अलावा आगे की रणनीति भी तय की जाएगी।

0Shares

Chhapra: बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में दीघा दियारा स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा स्वर्गीय धीरज कुमार सिंह राज्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक दीघा स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान में किया गया है। 

इस प्रतियोगिता में पटना ,बक्सर, भोजपुर, नालंदा, वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज की महिला एवं पुरुष टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए सारण जिले की पुरुष एवं महिला टीम को सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उक्त प्रतियोगिता मे सफलता प्राप्त करने हेतु संघ के प्रेसिडेंट रमाकांत सोलंकी, संरक्षक डॉ एच के वर्मा , राणा प्रताप सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह,सभापति बैठा, अमरेन्द्र सिंह, पंकज कश्यप, कुमार कौशलेंद्र, सूरज कुमार ने टीम को शुभकामनाएं दीं हैं।
टीम पुरुष वर्ग का इस प्रकार हैं :-
राजकुमार कुमार(कप्तान), योगेश सिंह, बिट्टू कुमार, नीतेश सिंह,धीरज गुप्ता, राहुल यादव, सूरज यादव, प्रिंस कुमार, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, सोनल कुमार, प्रिंस कुमार।

टीम महिला वर्ग इस प्रकार हैं:-
काजल कुमारी, बची कुमारी, शिल्पी कुमारी, सोनी कुमारी, अंजलि कुमारी(कप्तान), मीसा कुमारी, नेहा कुमारी, मधु कुमारी, काजल कुमारी, सोनम कुमारी, सोनाली कुमारी, डॉली कुमारी ।
कोच:- रोहित कुमार सिंह ,
मैनेजर:- विकास कुमार ।

0Shares