Chhapra: नए साल के पहली ही दिन उत्पाद विभाग ने अंग्रेजी शराब के बड़े खेप को पकड़ कर शराब के कारोबार में जुड़े तस्करों को बड़ा झटका दिया है.

उत्पाद विभाग ने सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के आरा-छपरा पुल के पास से गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को रोका जिस पर गिट्टी लदा हुआ था. ट्रक की तलाशी लेने पर गुप्त तहखाना बनाकर उसमे रखे अंग्रेजी शराब के 474 पेटी शराब बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जाती है.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर विभाग के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में हाईवा ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक से 474 पेटी, 4431 लीटर शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 50 लाख आकी गयी है.

0Shares

Chhapra: नए साल पर लगातार 2 सालो से युवाओं की टीम जरूरतमन्दों के बीच कपड़ा वितरण करते आ रही है। इसी कारवाँ को आगे बढाते हुए युवाओं ने इस साल भी जरूरतमन्दों को गर्म कपड़े वितरण कर नए साल पर जागरुकता का संदेश दिया। इस टीम में अधिकतर ऐसे हुआ है जो पढ़ाई कर रहे है और समय समय पर वक्त निकल कर समाज मे अपना योगदान देते है।

युवाओं ने नए साल के दिन छपरा जंक्शन पर जरूरतमन्दों के बीच 2 दर्जन से ज्यादा बैग भरे कपड़े का वितरण किया। टीम के सदस्य संतोष तिवारी, प्रेम, शिवम, अनुज कुमार ने कपड़ा उपलब्ध कराया। टीम के सदस्य रूपम राज ने बताया कि टीम के द्वारा आगे भी सामाजिक कार्य किये जायेंगे और समाज मे अच्छा संदेश देने का कोशिश करेंगे। मौके पर विवेक उर्फ हनी, आदित्य, आशीष, चित्रांश, आदर्श, प्रवीण और अभिनंदन, अभिषेक मौजूद थे। गत हो कि विगत सालों में भी टीम के द्वारा अगल अलग मौके पर जरूरतमन्दों के बीच शिक्षा सामग्री भी उपलब्ध कराई गई थी।

0Shares

Chhapra: नए साल 2022 के स्वागत पर लोगों ने सुबह-सुबह मंदिरों में दर्शन किए और भगवान से नए साल में सुख और समृद्धि की कामना की.

इस दौरान छपरा शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. लोगों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिए. हालांकि इस दौरान लोग कोरोना संक्रमण से बेपरवाह दिखे और बगैर मास्क के ही घूमते नजर आए.

सरकार के द्वारा पार्कों को बंद किए जाने के कारण बच्चों को थोड़ी मायूसी हुई. घरों में ही नववर्ष के आगमन को लेकर खुशियां मनाई.

0Shares

CHHAPRATODAY.COM की ओर से आप सभी पाठकों/दर्शकों को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनायें.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले में पिछले 48 घंटों में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कुल 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान हत्या, हत्या के प्रयास के कांडो में 04 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 17 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 629.42 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने की कार्रवाई  की गयी को. 29 एवं 30दिसंबर 2021 को विशेष अभियान चलाकर कुल 51 ( इक्यावन ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गैस सिलेन्डर-01, गैस चूल्हा-01, ड्राम-02, गाय-01, मोटरसाईकिल-03 एवं 629.42 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया.
0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के लगभग 6 वार्ड जलजमाव से प्रभावित है निगम में शुक्रवार के दिन जलजमाव पर डबल डेकर के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में नाराज वार्ड पार्षदों ने डबल डेकर के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. पार्षदों का कहना था कि डबल डेकर के द्वारा जन सुविधा को लेकर पिछले 3 वर्षों में ध्यान नहीं दिया गया. अभी भी डबल डेकर के अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं.

पार्षदों का कहना है कि सुबह से लेकर रात तक घर पर लोग पहुंच रहे हैं. जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए अपना पैसा खर्चा कर व सफाई कराने के बावजूद भी डबल डेकर के द्वारा काम में अनियमितता बरतने से परेशानी बढ़ गई है. जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डबल डेकर के द्वारा अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. पार्षद ने कहा कि जब तक नालें का निर्माण नहीं होता है या फिर नाले का कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं निकलता है तब तक डबल डेकर का कार्य हम नहीं होने देंगे. लोगों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कई जगह पुलिया ध्वस्त हो चुका है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.

बताते चलें कि छपरा नगर निगम की लगभग 6 वार्ड जलजमाव से प्रभावित हैं. डबल डेकर के निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही इन इलाकों में जलजमाव है. कई लोग अपने घर छोड़कर किराए के मकान में रहने को विवश है. घरों में पिछले 3 वर्षों से जलजमाव है. कई मुहल्ले जलजमाव से परेशान है. डबल डेकर के द्वारा पुल निर्माण को लेकर नाला तो तोड़ दिया गया. लेकिन उसके निर्माण कार्य में विलंब करने से लोगों का आक्रोश वार्ड पार्षदों पर बढ़ता जा रहा है.

पार्षदों का आक्रोश देखते हुए नियर नगर आयुक्त और डबल डेकर के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे सभी को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. डबल डेकर के अधिकारी जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. पार्षदों एवं स्थानीय लोगों का कहना था कि जब भी डबल डेकर वालों को कुछ कहा जाता है तो एफ आई आर की धमकी देते हैं.

0Shares

नए साल के जश्न को लोग इस साल भी पार्कों में सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे. कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बिहार सरकार के गृह विभाग ने जैविक उद्यानों और पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद करने के आदेश दियें हैं.

संक्रमण के मद्देनजर सरकार के इस आदेश की लोगों ने तो सराहना की है, पर जश्न मनाने पार्कों में पहुँचने वाले बच्चों को थोड़ी मायूसी हुई है.

लोगों का कहना है कि महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार का निर्णय सही है पर इसे चुनावों के दौरान होने वाली रैलियों में भी लागू करना चाहिए.

0Shares

Chhapra: एक ओर जहाँ नागरिक उड्डयन मंत्रालय देश भर के हवाई अड्डों को विकसित कर उड़ान योजना के माध्यम से हवाई सफ़र को आम लोगों के लिए सुगम बनाने में जुटी है. वही दूसरी ओर सारण में हवाई पट्टी बालू लदे जब्त ट्रकों का पार्किंग स्थल बन कर रह गया है.

बालू के अवैध खनन के मामलों में जब्त किये गए वाहनों को पार्क करना भी एक बड़ी समस्या का रूप ले रही है. जब्त किये गए वाहनों को एक ओर जहाँ सड़कों के किनारे खड़ा कर दिया जाता है. जहाँ आय दिन सड़क से गुजरने वालों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. वही दूसरी ओर अब इन वाहनों को सार्वजनिक जगहों पर खड़ा कर दिया जा रहा है, जो अपने अपने आप में एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है.

विगत दिनों छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर को ट्रकों का पार्किंग स्थल बना दिया गया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और वहां से जब्त वाहनों को हटवाया गया. वही अब प्रशासन के द्वारा छपरा हवाई अड्डा की हवाई पट्टी के पूर्वी छोर की ओर ऐसे ट्रकों को खड़ा करने की जगह बना दी गयी है. जो कही से भी उचित प्रतीत नहीं होता है.

हवाई अड्डा पर बड़े नेताओं के आगमन पर हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर लैंड करते है, साथ ही कई बार बड़े नेताओं की रैलियाँ भी होती है. बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाव दल के हेलिकॉप्टर उतरते है. ऐसे में इसे हवाई जहाज की पट्टी की जगह ट्रकों के पार्किंग का स्थल बना दिया जाना समझ से परे है.

इन ट्रकों की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों ने बताया कि ऐसी स्थिति विगत तीन से चार माह से है. ट्रकों को जब्त कर उन्हें खडा कर दिया जाता है. मौजूदा समय में यहाँ दो दर्जन से अधिक बालू लदे ट्रक, ट्रैक्टर खड़े हैं.

 ऐसे में देखने वाली बात यह होगी की कब प्रशासन की नींद टूटती है और इन ट्रकों को हवाई पट्टी से हटवाया जाता है. 

 

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थानान्तर्गत टेकनिवास बाजार स्थित प्रकाश मेडिकल हॉल के संचालक दवा व्यवसायी प्रभुनाथ राय हत्याकांड में अपराधकर्मी सुरेश तिवारी को पुलिस ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच के सहयोग से दीली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्टल और गोली भी बरामद किया है.
 
इस सम्बन्ध में सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि किसी बात लेकर हुए विवाद के क्रम में दवा व्यवसायी प्रभुनाथ राय को चाकु मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था. जिसके पश्चात जख्मी दवा व्यवसायी की इलाज के क्रम में मृत्यू हो गई थी. इस संदर्भ में रिविलगंज थाना कांड सं0-379 / 21 दिं0-28.10.21 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
अनुसंधान के क्रम में आए तथ्यों के आधार पर दवा व्यवसायी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुरेश तिवारी को दिल्ली पुलिस की सहायता से दिनांक- 27.12.21 दिल्ली के सौरभ विहार से 01 देशी पिस्टल एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
जिस सम्बंध में स्पेशल सेल ( दिल्ली पुलिस ) कांड सं0-293 / 21 दिं0-27.12.21 दर्ज किया गया. जहाँ से सारण पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमांड में न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उपस्थापन हेतु लाया गया हैं.
उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी सुरेश तिवारी द्वारा पूर्व में वर्ष 2005 में ग्राम टेकनिवास के निवासी सुघर राय की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी एवं वर्ष 2016 में मामूली विवाद में अपने सगे भाई मुकेश तिवारी की चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश तिवारी के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जाएगी.
अपराधकर्मी सुरेश तिवारी का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
1. रिविलगंज थाना कांड सं0-379 / 21 दिं0-28.10.21 धारा 302 / 387 / 379 / 504 / 506 / 34 भा0द0वि0
2. स्पेशल सेल ( दिल्ली ) कांड सं0- 293 / 21 दिं0-27.12.21 धारा-25 / 56 / 59 आर्म्स एक्ट।
3. रिविलगंज थाना कांड सं0-95 / 05 दिं0- 30.11.05 धारा 302 / 34 भा0द0वि0 ( चाकु से गोदकर टेकनिवास बाजार में सुघर राय की हत्या )
4. कोपा थाना कांड सं0- 58 / 16 दिं0-18.04.16 धारा 302 / 34 भा0द0वि0 ( अपने सगे भाई मुकेश तिवारी की चाकू गोदकर हत्या )
0Shares

नये साल में युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा मिलेगा. झारखंड में वर्ष 2022 में युवाओं को नौकरियों की सौगात मिलेगी. कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से अब तक चार हजार से ज्यादा पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी गयी है. अब तक 1300 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है और युवाओं से नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गये हैं.

झारखंड के कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से अब तक चार हजार से ज्यादा पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गयी अधियाचना में से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अब तक 1300 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है. युवाओं से नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गये हैं. सचिवालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसके अलावा कनीय सचिवालय सहायक के 322 पदों, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पदों, प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों और कनीय अभियंता के पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी हुआ है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने फिलहाल सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल तीनों के लिए कुल 285 कनीय अभियंता की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है. साइंटिफिक असिस्टेंट के 64 पदों पर भी आवेदन मांगे गये हैं. नगर विकास से संबंधित 1688 पद, उत्पाद विभाग में अवर निरीक्षक के 48 पद, उद्योग विभाग में 507 पद, कल्याण विभाग में 104 पद व परिवहन विभाग में 109 पदों पर भी नियुक्ति की जानी है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के विस्तार का निर्णय बिहार मंत्रिमंडल से मंजूर होने पर स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने चिंता जताई है।

उन्होंने कहा कि अभी तो पंचायत चुनाव के परिणाम आये है और इस निर्णय से प्रभावित लगभग ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने शपथ भी नहीं लिया है। ऐसे समय में यह निर्णय कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा है।

विदित हो कि कुछ नगर निगम के क्षेत्र विस्तार, कुछ नगर पंचायतों को नगर परिषद में प्रोन्नत करने और कुछ ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत में तब्दील करने का निर्णय बिहार सरकार ने लिया है। विगत दिनों राज्य मंत्रिमंडल ने जो निर्णय लिया उससे छपरा नगर निगम क्षेत्र भी प्रभावित है। छपरा नगर निगम के क्षेत्र का विस्तार करते हुए गरखा, रिविलगंज और छपरा सदर प्रखंड की लगभग 15 ग्राम पंचायतों को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की मंजूरी कैबिनेट ने दी है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रुडी ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय समयानुकूल प्रतीत नहीं होता है क्योंकि, अभी जिन पंचायतों को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने का निर्णय लिया गया है वहां की जनता ने ग्राम पंचायत के चुनाव में हिस्सा लिया, मुखिया और सरपंच के लिए मतदान किया और अपने पंचायत प्रतिनिधियों को चुना है। इस चुनावी प्रक्रिया पर सरकार का करोड़ों रुपया भी खर्च हुआ। यदि यही निर्णय राज्य सरकार को लेना था तो यह चुनाव के पूर्व ही लेना चाहिए था जिससे उन क्षेत्रों में संपन्न चुनावों पर खर्च हुए करोड़ों रुपये की बचत होती।

रुडी ने कहा कि हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड सदस्य आदि नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अभी शपथ भी नहीं हुआ है। अब इन सब को नगर निगम के वार्ड पार्षद के लिए चुनाव नये सिरे से लड़ना होगा। महीनों तक इस क्षेत्र की जनता स्थानीय स्तर पर अप्रतिनिधित्व का दंश झेलेगी। उन्होंने जिन पंचायत प्रतिनिधियों को चुना वे उनकी सेवा कर ही नहीं पायेंगे। साथ ही जो पंचायत प्रतिनिधि चुने गये वे जन सेवा कार्य किये बगैर ही पद से हटे हुए माने जायेंगे।

इस प्रक्रिया से अब प्रभावित ग्राम पंचायतों का विकास प्रभावित होगा साथ ही दुबारा करोड़ों रूपये खर्च कर चुनाव कराना होगा। यदि यह व्यवस्था अभी लागू होती है तो ये ग्राम पंचायतें विकास से वंचित होंगी। सरकार को यदि यह निर्णय लेना ही था तो उसे दो माह पूर्व ही ले लेना चाहिए था जिससे इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों को कठिनाई नहीं होती।

उन्होंने कहा कि फिर भी सरकार को इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए कि पंचायत के माध्यम से होने वाले विकास कार्य बाधित न हो, स्थानीय नागरिक जन सुविधाओं से वंचित न हो और इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में आमजन को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

0Shares

Chhapra:जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल वाड़ी गांव में बंद मकान में पीछे का दरवाजा तोड़ घर में घुसे अज्ञात चोरों के द्वारा बंद मकान के कमरें में रखें आर्मी जवान की पिस्टल, गोली, चालीस हजार नगदी और करीब 6 लाख रुपए के गहनें चोरी का मामला सामने आया है.

मामलेे में गुरूवार को थाना पुलिस ने सूचना पर पहुंच घटना का मुआयना किया. मामलेे में चोरी की घटना से पीड़ित आर्मी का जवान विरेश कुमार सिंह पिता सर्वदेव सिंह गाव गोपालवाड़ी ने बताया कि घर के सभी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं और सभी बाहर रहते हैं. वही वे आर्मी में दानापुर में कार्यरत हैं. गाव में मकान पर मां पिता रहते हैं. पिता भी आर्मी से रिटायर्ड फौजी हैं.

बीते 21 दिसम्बर को पिता की तबीयत खराब होने पर मां के द्वारा सूचना मिलने पर वे गाव पहुंचे और मकान में ताला बंद कर मां पिता को लेकर दानापुर चले आए और मकान में ताला बंद कर दिया गया. वही जल्दबाजी में उनका पिस्टल, 32 गोली घर पर ही छूट गया. बगल के पड़ोसी के द्वारा चोरी की घटना की सूचना मिलते ही वे गांव पहुंचे और मेन गेट का ताला खोल अंदर गये तो देखा कि मकान का पीछे का दरवाजे की कुंडी तोड़ अंदर के मकान में कमरें का कुंडी उखाड़ बाक्स पलंग में रखे पिस्टल, 32 गोली, चालीस हजार रुपए नगदी और करीब 6 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चोरी कर ली गई.

वही चोरी की घटना बंद मकान में किस दिन हुई है यह बता पाना मुश्किल लग रहा है. वही अति सुरक्षित गांव में चोरी की घटना का आवेदन थाना पुलिस को दिया गया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. 

0Shares