-मंत्री के बेटे को स्थानीय लोगों ने पीटा
बेतिया: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नौतन विधानसभा सीट से विधायक-सह पर्यटन मंत्री के बेटे को बच्चों पर रौब दिखाना महंगा पड़ गया। दरअसल, पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया हरदिया गांव में जहां बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह का घर हैं। उन्हीं के बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे।

पुलिस के मुताबिक पर्यटन मंत्री के पुत्र एवं कर्मी बच्चों को खेलने से मना करने गए थे। लेकिन विवाद ऐसा बढ़ा की गुस्से में आकर मंत्री के पुत्र ने बन्दूक निकाली और फायरिंग कर दी। फायरिंग में कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये।इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, वे भड़क गए। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री जी के पुत्र और उनके कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री जी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची है और मामले की पड़ताल कर रही है।

मंत्री नारायण साह ने कहा कि पुश्तैनी जमीन पर स्थानीय कर रहे थे अतिक्रमण

मामले में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि उनके पुरखों की दो बीघा जमीन पर स्थानीय ग्रामीण अतिक्रमण कर रहे हैं, जिसे हटवाने के लिए सबसे पहले उनके भाई वहां पहुंचे थे। भाई के साथ मारपीट की खबर फोन पर मिलने पर चाचा की मदद के लिए बेटा बबलू और उसके साथी वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की है। ग्रामीणों ने लाइसेंसी पिस्टल और रायफल छीन लिया है। हमारे बेटे और उनके लोगों पर स्थानीय लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसी हमले में उन्हीं के पत्थर से कुछ बच्चों को चोट लग गई है, जिससे बच्चों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है। जो गाड़ी वहां क्षतिग्रस्त मिली है, वो सरकारी नहीं है। सरकारी गाड़ी मेरे घर पर थी। लेकिन मेरी प्राइवेट गाड़ी वहां गई थी और उस पर मंत्री का बोर्ड ढंककर लगा था।

मंत्री के पुत्र ने जिस बच्चों को पीटा उसकी मां ने बताया कि मेरा बेटा कुछ लोगों के साथ वहां क्रिकेट खेल रहा था। मेरा बगीचा भी वहीं है। जब मंत्री के बेटे बबलू साह को इसकी जानकारी मिली तो वह हथियार लेकर कुछ लोगों के साथ वहां गाड़ी से पहुंचा और मारपीट करने लगा। इसके बाद हम लोगों और अन्य के घर वाले थे वहां जो बीच बचाव करने लगे।

0Shares

मकेर एवं अमनौर प्रखंड एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध मृत्यू से सम्बंधित दर्ज कांड में 04 और अभियुक्तों को गिरफतार किया गया इस प्रकार अबतक इस मामले में कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तार ।

दिनांक – 22.01.22 को मद्यनिषेध अधिनियम अन्तर्गत 32 कांड दर्ज किया गया तथा मद्यनिषेध के कांडों में कुल 56 अभियुक्त गिरफतार , कुल 1533.4 ली० शराब बरामद किया गया ।

 दिनांक 18.01.22 से 22.01.22 तक मद्यनिषेध अधिनियम अन्तर्गत 99 कांड दर्ज किया गया तथा मद्यनिषेध के कांडो में कुल 194 अभियुक्त गिरफतार , कुल 3735.8 ली० शराब बरामद किया गया ।

 दिनांक 01.01.22 से 22.01.22 तक मद्यनिषेध अधिनियम अन्तर्गत 270 कांड दर्ज किया गया तथा मद्यनिषेध के कांडो में कुल 403 अभियुक्त गिरफतार , कुल 9076.91 ली० शराब बरामद किया गया ।

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत पिछले कुछ दिनों से मकेर एवं अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ लोगों की संदिग्ध स्थिति में मृत्यू होने की सूचना प्राप्त हुई । प्राप्त सूचना के बाद विशेष टीम गठित कर मकेर , अमनौर थाना एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन छापामारी प्रारंभ की गई । विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन कर शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया तथा मकेर थानान्तर्गत जगदीशपुर गांव के जनता बाजार में दो कमरे के दुकाननुमा घर से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब , स्प्रीट एवं मिलावटी शराब बनाने हेतु कई प्रकार के रसायन / उपकरण आदि बरामद किया गया। इस संदर्भ में मकेर थाना में कांड दर्ज कर दिनांक 20.01.22 को चार ( 04 ) अभियुक्तों 1. वीरेंद्र महतो उर्फ मयन महतो , पे० – शिवलाल महतो 2. उषा देवी , पति- विरेन्द्र महतो उर्फ मयन महतो दोनो साo- जगदीशपुर, जनता बाजार 3. चौकीदार 3/5 गणेश मांझी , पिता- देवा मांझी , सा० विक्रम कैतुका तीनों थाना मकेर 4. रोहित कुमार , पे०- बनारस राय , सा० – नौरंग , थाना – अमनौर को गिरफ्तार किया गया ।
कांड के अग्रतर अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 22.01.22 को चार ( 04 ) अभियुक्तों 1. सुकेश्वर महतो , पे० पुदीना महतो , सा० महंथ छपरा , थाना – मकेर 2. विनय उर्फ बिलठ्ठ राय , पे०- शिव प्रसाद राय , सा० – पोझी थाना – परसा 3 . राजेश पंडित , पे०- एतवारचन्द पंडित , सा० गुणा छपरा 4. शनि सिंह , पे० विनय सिंह , सा० परशुरामपुर , दोनों थाना अमनौर सभी जिला – सारण को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि इस कांड के उदभेदन एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्री अंजनी कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सोनपुर के नेतृत्व में एस० आई० टी० टीम का गठन किया गया है , जिसमें 04 पुलिस उपाधीक्षकों सहित कुल 20 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर एस० आई० टी० टीम का गठन किया गया है , जिसके द्वारा लगातार तकनीकि एवं पारम्परिक अनुसंधान के माध्यम से छापामारी कर शराब कारोबारियों एवं सप्लाई चेन में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है ।
» उपरोक्त घटनाकम की सूचना दिनांक 18.01.22 को प्राप्त होने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में ए० एल० टी० एफ० ( Anti Liquor Task Force ) एवं गठित विशेष छापामारी दल के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । दिनांक 18.01.22 से 22.01.22 तक जिलान्तर्गत मद्यनिषेध महा समकालीन अभियान चलाकर कार्रवाईयां की जा रही है , जिसकी विवरणी एवं जनवरी 2022 में अबतक तथा वर्ष 2021 में की गई कार्रवाई की समेकित विवरणी पोस्ट के साथ संलग्न प्रेस विज्ञप्ति में अंकित है।
इस प्रकार दिनांक 18.01.22 से 22.01.22 तक कुल 194 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 2450.26 लीo देशी शराब 1016 . 5 ली० स्प्रीट एवं 269.04 ली० विदेशी शराब कुल 3735.8 लीटर शराब बरामद किया गया है एवं 11 वाहन जप्त किया गया है ।
माह जनवरी 2022 में दिनांक 22.01.22 तक कुल 403 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 58982 ली० देशी शराब 2487.9 ली० स्प्रीट एवं 690.75 ली० विदेशी शराब कुल 9076.91 लीटर शराब बरामद किया गया है एवं 24 वाहन जप्त किया गया है ।
वर्ष 2021 में सारण पुलिस द्वारा कुल 4703 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 121357.93 ली० देशी शराब एवं 84075.41 ली० विदेशी शराब कुल 2,05,433.4 लीटर शराब बरामद किया गया है एवं 557 वाहन जप्त किया गया है।
वर्ष 2021 में मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले कुल 09 पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों ( पुलिस पदाधिकारी- 04 , चौकीदार- 04 , गृहरक्षक -01 ) के विरुद्ध अनुशासनिक / विधिक कार्रवाई की गई है । जिसमें से 04 पुलिसकर्मी / चौकीदार को जेल भी भेजा गया है तथा वर्ष 2016 से अबतक इस जिला में कुल 27 पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की गई है , जिसमें 08 पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को सेवा से बर्खास्त भी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में मद्यनिषेध अधिनियम अन्तर्गत 3880 कांड दर्ज किया गया तथा मद्यनिषेध के कांडो में कुल 4703 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया , जबकि वर्ष 2020 में मद्यनिषेध अधिनियम अन्तर्गत 2363 कांड दर्ज किया गया तथा मद्यनिषेध के कांडों में कुल 3084 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया था ।
इस प्रकार सारण जिला पुलिस द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम को लागू करने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है तथा इसमें लापरवाही बरतने अथवा अवैध कार्यों में संलिप्त रहने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है ।
सभी जिलावासियों से अपील है कि शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन न करें। यह कानूनन जुर्म है तथा स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक के साथ – साथ जानलेवा भी हो सकता है । अगर किसी व्यक्ति/कारोबारी के द्वारा शराब/स्प्रिट आदि पीने या बेचने के लिए संग्रहित किया गया है तो उसे अविलंब नष्ट कर दें नहीं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है तथा आपके विरूद्ध कठोर कानूनी कारवाई भी की जाएगी ।
जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के अनुश्रवण में पुलिस पदाधिकारियों / दण्डाधिकारियों एवं मेडिकल स्टाफ की पंचायतवार व थानावार / प्रखंडवार संयुक्त टीम बनाकर संयुक्त रूप से सर्वे एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । आप सभी से अनुरोध है कि अगर कोई कहीं शराब पीने या ठंड लगने आदि से बीमार है तो सर्वे टीम को अथवा जिला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं0-06152-245023 तथा पुलिस नियंत्रण ( गोपनीय शाखा ) के दूरभाष सं0-06152-232307 पर अविलंब सूचित करें ताकि उनके उपचार एवं देखभाल हेतु समुचित कार्रवाई की जा सके ।

0Shares

Chhapra: शहर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर तेजी से लग रहे हैं. नए कनेक्शन लेने पर स्मार्ट मीटर ही लगाए जा रहे हैं. छपरा शहर में 40 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाना हैं. अभी तक पूरे शहर में करीबन 14500 मीटर लग चुके हैं एवं 22 हज़ार बिजली उपभोगताओ का स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने हेतु सर्वे कर लिया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता, छपरा पश्चमी ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना अनिवार्य है. उनके साथ सह्यक विद्युत अभियंता एवं कनीय विद्युत अभियंता के साथ हथुआ मार्केट में प्रीपेड स्मार्ट मीटर का भौतिक सत्यापन किया गया.

उन्होने बताया कि बिजली बिल जमा करने की लंबी कतारो से बच रहे हैं एवं पारदर्शी दैनिक खपत को बिहार बिजली स्मार्ट मीटर APP पे देख पाते हैं. प्रीपेड स्मार्ट मीटर से बिजली बिल की गरबड़ी ख़तम हो गयी है. अतः स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने में सहयोग करने की अपील की गयी.

655 विद्युत उपभोगताओ का मीटर खराब / पुराना काला मीटर है, उनका मीटर बदलने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है.
जिन उपभोगताओ का मासिक ऊर्जा खपत काफी कम है, उनके भी मीटर की जाँच हो रही है एवं नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.

बिजली बिल के बड़े बकायदारों के खिलाफ बकाया वसूली अभियान शुरू किया गया है. बकायेदारों पर विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई भी जारी है. कार्रवाई के दौरान आज दिनाक 23.01.22 को बिजली बिल बकायदारो के 21 एवं इस माह कुल 286 बकायदारो का कनेक्शन काटा गया. 02 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का जुर्माना भी लगाया गया. कार्रवाई के तहत शहर के कई बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. शहर के कई घरों, प्रतिष्ठानों, होटलों एवं दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है.

विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने कहा की जो भी 5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार हैं, वे अविलंब बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें. उन्होंने बताया कि शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले कई प्रतिष्ठानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है, जल्द ही कनेक्शन काट दिया जाएगा. जिनका कनेक्शन काटा जा रहा है बिल का भुगतान करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जायेगा.

0Shares

Chhapra:  संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले नेताजी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए एआईएसएफ राज्य अध्यक्ष आमीन हमजा ने कहा कि नेताजी जैसा इस जहां में दूजा कहां। नेताजी उपाधि पाने वाले देश से एकमात्र नेता सुभाष चंद्र बोस थे। आमिर हमजा के साथ शिरकत करने वालों में अतिथि के रूप में ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह बेगूसराय के उपाध्यक्ष कैसर रेहान, पटना के एआईएसएफ युवा जोश तौसीफ आलम, कार्यक्रम में शिरकत किए। उन सभी वक्ताओं ने कहा कि नेताजी के विचारों को आत्मसात करते हुए हम सभी युवाओं को अपने राष्ट्र को गढ़ने के प्रति दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा। जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि अगर देश की अस्मिता, अखंडता, सौहार्दता को बचाना है, तो नेताजी की बनाए हुए पद चिन्हों, वसूलों पर हम सभी युवाओं को चलना पड़ेगा। तभी देश से नफरत की पौधशाला को खत्म किया जा सकता है।

जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिसे हमें आत्मसात करने की जरूरत है। जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा आज के समय में और भी प्रासंगिक है जब देश महंगाई बेरोजगारी सांप्रदायिक उन्माद अपने शिखर पर है।

एआईएसएफ सारण जिला परिषद की तरफ से राज्य अध्यक्ष आमीन हमजा समेत सभी अतिथियों को नेताजी की जीवनी पर आधारित एक पुस्तक भेंट की गई ।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक नेता सुरेंद्र सौरव, एआईएसएफ के राज्य सह सचिव राहुल कुमार यादव, जिला सचिव अमित नयन, जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव दिलीप वर्मा, रोहन कुमार, रौनक कुमार, डॉ रंजीत यादव, अमन, सतकृत, वैभव आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की छपरा इकाई के द्वारा जिला कार्यालय के साथ-साथ पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पूरे धूमधाम से मनाई गई.

सुभाष चंद्र बोस के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा की सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीयता के प्रेरणा दूत थे. आज के युवाओं के लिए उनका जीवन मार्गदर्शन का कार्य करता है. ऐसे महापुरुष युग में कभी-कभी जन्म लेते हैं आज के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री शांतनु कुमार, भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, अनूप यादव, अनिल यादव सहित जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद का दो दिवसीय प्रान्त कार्यसमिति की बैठक शहर के दहियावां टोला में रविवार को संपन्न हो गया. प्रांत से आए सदस्यों ने देश एवं राज्य के विभिन्न गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डाला. केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे ने तेजी से फैल रहे धर्मांतरण पर अपनी चिंता जाहिर की और इसे रोकने के लिए सरकार एवं हिंदू वर्ग को आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मंदिरों को सरकारीकरण से मुक्त करने का मांग सरकारों से किया है.

उन्होंने कहा कि मंदिरों में प्राप्त होने वाली धनराशि से पिछड़े हिंदुओं के कल्याण एवं हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार में लगाया जाए. वही क्षेत्रीय प्रबंधक जगन्नाथ शाही एवं क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू ने लव जिहाद धर्म रक्षा निधि समर्पण गौ रक्षा संगठन के भौगोलिक विस्तार के साथ-साथ उत्तर बिहार में हिंदुओं की कम होती संख्या पर अपनी चिंता व्यक्त किया. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का नई कमेटी की घोषणा की गई. जिसके जिसमें सुमित कुमार सिंह को जिला अध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण गुप्ता जिला मंत्री, अरूण पुरोहित जिला धर्म प्रसार प्रमुख, विकास भारती जिला मंदिर प्रमुख, आदित्य बजरंगी जिला सुरक्षा प्रमुख, दिव्यांशु गौतम जिला सहसंयोजक, विकास कुमार सिंह जिला गोरक्षा प्रमुख, मनीष कुमार पांडे जिला सेवा प्रमुख, रोहन भारती जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, राजीव कुमार सिंह उर्फ लालू जिला महामंत्री, सुभाष तिवारी जिला मिलन केंद्र प्रमुख बनाए गए हैं.

वही संत शैलेश जी महाराज को सत्संग विभाग प्रमुख, पंकज सिंह को सह संयोजक, धनंजय कुमार को विभाग सह मंत्री मनोनीत किया गया है. इसके अलावा रौशन मिश्रा को जिला संयोजक, विवेक पांडे को जिला विद्यार्थी प्रमुख एवं राजकुमार तिवारी को बेगूसराय की जिम्मेवारी दी गई है. बैठक में वीरेंद्र विमल, राज किशोर सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, अरविंद झा, सरोज जी, गोपाल चंद्र शाह, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जाप सुप्रीमों पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सारण के अमनौर और मकेर में मृत परिवारों से मिलकर उनका ढांढस बढ़ाया. साथ ही उनकी मदद के लिए आश्वासन दिया. जाप सुप्रीमों ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार पीने वालों का पता लगा रही है लेकिन बेचने वाले माफिया इनकी गिरफ्त से दूर है आखिर इसका कारण क्या है.

उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी बालू माफिया, शराब माफिया, जमीन माफिया को टिकट देगी निश्चित है कि उस परिस्थिति में व्यवसाय बंद नही होगा. सभी राजनीतिक पार्टियों का पैसा इस व्यवसाय में लगा है. बिहार का हर युवा नशे की जद में पहुंच चुका है और सरकार सोई है.

पप्पू यादव ने कहा कि मृत परिवारों को सरकार अविलंब सहायता दें, इनके जीविकोपार्जन की व्यवस्था करें.

श्री यादव ने सभी पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वसन दिया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में जहरीली शराब या संदिग्ध कारणों से अबतक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. ये सभी जिले के तीन प्रखंड मकेर, अमनौर और मढ़ौरा के निवासी थे.

शुक्रवार देर शाम राज्य के वरीय पदाधिकारियों के आगमन से हलचल बढ़ गयी. गृह विभाग के सचिव, एडीजी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह, उत्पाद आयुक्त ने जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति की विस्तृत समीक्षा की.

बैठक को लेकर एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स और अन्य श्रोतों से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार 14 लोगों की मौत हुई है. जिनमे संभवतः शराब पीने से 5 लोगों की मौत हुई है. जिनमे से 4 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. हालांकि अबतक इस सन्दर्भ में मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है.

उन्होंने बताया कि इनमे चार ऐसे लोग है जिनके परिजन और आसपास के लोगों से से बात करने पर पता चला की वे लोग वृद्ध थें. दो लोगों के बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है और तीन मामले ऐसे है वहां अभी प्रशासन की टीम नहीं गयी है, वरीय पदाधिकारी को भेजा जायेगा. इसके साथ ही दो अन्य लोग इलाजरत हैं. जिनमे से एक वैशाली जिला में और एक सदर अस्पताल छपरा में इलाजरत है.

उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों ने इस विषय पर विस्तृत समीक्षा की है. साथ ही इस बात का ध्यान दिया जा रहा है कि इस परिस्थिति से कैसे निपटा जाए. लोगों को जागरूक करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. किसी भी व्यक्ति ने कोई चीज का भण्डारण किया हो तो उसके तुरंत नष्ट कर दें. प्रभावित क्षेत्र में व्यापक अभियान चला कर इलाजरत लोगों की खोजकर उनके बारे में जानकारी एकत्र किया जा रहा है. क्योंकि ऐसी सूचना मिली है कि गिरफ्तारी के डर से लोग छिपकर इलाज करवा रहें है और सामने आने से डर रहें हैं. उन्होंने बताया कि लगातार छापेमारी की जा रही है. भ्रामक जानकारियों की पुष्टि की जा रही है.

0Shares

Chhapra: कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए सारण जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील किया है कि लोग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. साथ ही बिहार में शराबबंदी कानून का कठोरता से अनुपालन करवाया जा रहा है. अतः शराब अथवा किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन न करें. क्योंकि शराब अथवा अन्य नशीले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए ना केवल हानिकारक होते हैं वरना जानलेवा भी हो सकते हैं.

अपील में कहा गया है कि कड़ाके की ठंड, शीतलहर या अन्य कारणों से जिले में बीमार एवं मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हो रही है. अतएव आपातकालीन स्थिति में ठंड या अन्य कारणों से बीमार पड़ने वाले अपनी सूचना जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के फोन नंबर 06152 -245023 पर दे सकते हैं, ताकि उनकी चिकित्सा हेतु जिला प्रशासन विशेष प्रबंध कर सके.

बीमार व्यक्तियों के इलाज हेतु जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न मेडिकल टीमों का गठन किया गया है. बीमार व्यक्ति अविलंब मेडिकल टीम को अपने बीमार होने की सूचना देकर समुचित इलाज करवा सकते हैं.

0Shares

Chhapra: विगत कुछ दिनों से सारण में कई लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मीडिया में यह चर्चा होने लगी तो प्रशासन की ओर से इसे संदेहास्पद मौत की संज्ञा दी गई। संदेहास्पद मौत की सूचना आमलोगों की तरफ से स्थानीय सांसद के कंट्रोल रूम में भी लगातार मिल रही है और लोग चिंता व्यक्त कर रहे है। इसे देखते हुए सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने राज्य सरकार से पुछा है कि यह संदेहास्पद मौत क्या है ? इसे परिभाषित की जाय।

विदित हो कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार बिहार के सारण में संदिग्ध परिस्थितियों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। गुरुवार को मकेर में एक, अमनौर में दो, मढ़ौरा में चार और दरियापुर में दो लोगों की मौत हो गई। लगातार हो रही मौत के बाद भी प्रशासन इसे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ही बता रहा है पर शराब से मौत से इनकार भी नहीं कर रहा है। जब भी सारण क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होती है तो लोग चिंतित होकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सांसद कंट्रोल रूम में फोन करते है। हालांकि यह जन समस्याओं के निवारण के लिए शूरू किया गया है तथापि उपलब्ध सूचनाओं का भी जनता के बीच आदान-प्रदान किया जाता है। इस मामले में भी सांसद कंट्रोल रूम में लगातार फोन आ रहे है।

सांसद रुडी ने पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है। यह घटना मेरे संसदीय क्षेत्र में हुई है इसलिए बिहार सरकार के गृह सचिव चैतन्य प्रसाद के साथ-साथ सारण के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखकर पुछा है कि आखिर यह संदेहास्पद या संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत क्या है ? ऐसी किसी भी हुई मौत पर मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जाता है जिससे मौत के कारणों का पता चलता है। इसलिए पिछले तीन माह में जिला में इस प्रकार से हुई मौत विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराने की बात कही है। सांसद ने कहा कि डीएम ने भी माना है कि सभी मौतों में एक बात सामान्य है कि सबमें खून की उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की गयी है। सांसद ने बताया कि प्रशासन सक्रिय है और दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। परन्तु पिछले तीन माह में इस प्रकार की हुई मौतों पर विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने की बात कही है जिससे इस दिशा में समुचित कार्रवाई की जा सके।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मकेर एवं अमनौर थानान्तर्गत कुछ लोगों की मृत्यु की सूचना के बाद से प्रशासन इसे संदिग्ध बता रहा है. हालांकि लोगों का कहना है कि मौत शराब से हुई है.

बहरहाल प्रशासन सक्रिय हुआ है. विशेष टीम गठित कर मकेर एवं अमनौर थानान्तर्गत सघन छापामारी प्रारंभ की गई है. विशेष टीम द्वारा शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मकेर थानान्तर्गत जगदीशपुर गांव के जनता बाजार में दो कमरे के दुकाननुमा घर से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब, स्प्रीट एवं मिलावटी शराब बनाने हेतु कई प्रकार के रसायन, उपकरण आदि बरामद किया गया है. सहज दृश्यमान स्थल पर अवस्थित दो कमरे के दुकाननुमा घर से देशी,विदेशी शराब एवं स्प्रीट से मिलावटी शराब बनाना एवं बिकी किया जाना स्थानीय थानाध्यक्ष एवं स्थानीय चौकीदार द्वारा मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गयी घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता के साथ ही आदेशोल्लंघन कर्तव्यहीनता एवं संदिग्ध आचरण का परिचायक है.

जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने पु०अ०नि० राजेश प्रसाद, थानाध्यक्ष, मकेर थाना एवं ग्राम जगदीशपुर (जनता बाजार) के चौकीदार 3/5 गणेश मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने हेतु आदेशित किया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय चौकीदार की शराब कारोबारी के साथ सांठ-गांठ पाये जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इस घटनाकम के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर को गहराई से जाँच कर प्रतिवेदन की मांग की गई है. प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर विभागीय, विधिक कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी का अवैध खनन कारोबारी, शराब कारोबारी से सांठ-गांठ पाया जाता है तो उस सम्बंध में प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें. साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें. अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेजे, ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर अनुशासनिक, विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें.

0Shares

Chhapra: जिले में मकेर और अमनौर प्रखण्ड में 5 लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. इन मौतों के कारणों की जांच जारी है. इसके लिए दो व्यक्ति के शवों का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहीं.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और मद्यनिषेध विभाग के द्वारा इस क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है. हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों में चार सारण जिला के और एक सिवान जिला का निवासी है. पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजा पर पहुंचा जा सकता है. फिलहाल अत्यधिक ठण्ड से मौत होने की बातें सामने आ रहीं हैं.  

एसपी ने बताया कि जिला समेत पुरे क्षेत्र में विशेष सघन मद्य निषेध अभियान चालाया जा रहा है. इसके लिए कई टीम लगायी गयी है. इस दौरान दो दिनों में 285 छापेमारी की गयी है. जिसमे 20 कांड दर्ज करते हुए 20 लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अनुसंधान जारी है. एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. उसके निशानदेही पर शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. इसकी जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गयी है.

0Shares