Chhapra : सारण स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद 2022 के निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रतिनियुक्त श्री विनय कुमार (भा प्र से)का आगमन सारण जिला में हुआ। प्रेक्षक महोदय के द्वारा निर्वाचन हेतु मतदान के पश्चात मतगणना हेतु बनाए गए मतगणना केंद्र आयुक्त सारण प्रमंडल सारण के कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा निरीक्षण के क्रम में आवश्यक तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रेक्षक महोदय के द्वारा मतदान एवं मतगणना के लिए किए जा रहे तैयारियों से संतोष व्यक्त किया। मतगणना केंद्र के अचूक सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी,डीआईओ एवंअन्य संबंधित पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra : गंगा समग्र के जिला कार्यकारिणी की बैठक जे के हाउस तेलपा के प्रांगण में पुर्व विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा जी की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस बैठक में गंगा समग्र के कार्यकर्ता सम्मेलन जो लखनऊ में त्रिदिवसीय आयोजित हो रहा है। उसमें सारण जिले से गंगा समग्र के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण अत्यधिक संख्या में भाग लेने हेतु निर्णय लिया गया, इस निर्णय का स्वागत भी किया गया। साथ ही लखनऊ के त्रिदिवसीय सम्मेलन के कारण अप्रैल माह तथा मई माह में आयोजित होने वाले गंगा आरती जो सारण जिला गंगा समग्र एवं चिरांद विकास परिषद् के तत्वधान में आयोजित होती है,उसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से गंगा समग्र उत्तर बिहार सह संयोजक श्रीराम तिवारी, प्रो जे के सिंह,जिला संयोजक डॉ कुमारी किरण सिंह, रासेश्वर सिंह,शिक्षा आयाम प्रमुख अनिल कुमार सिंह, मिडिया आयाम प्रमुख अर्द्धेन्दु शेखर, आरती आयाम प्रमुख अशोक कुमार, लक्ष्मी देवी, सुरेश प्रसाद शर्मा, शारदा देवी इन लोगों ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया।

0Shares

मंदिरों में मिलने वाला दान धर्म के कार्यो में लगे, साथ ही सरकार मठ और मंदिरों की जमीन को अतिक्रमन से मुक्त कराए: मिलिंद परांडे

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि बिहार में मठों और मंदिरों की जमीनों पर अवैध कब्जा ज्वलनशील मुद्दा है. राज्य सरकार को प्रयास करना चाहिए कि मठ और मंदिर की जमीन अतिक्रमण मुक्त हो. जिससे वह मुक्त हो जाये.

मिलिंद परांडे ने छपरा में आयोजित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक को संबोधित करने के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में समरसता का माहौल है, लेकिन हिंदू मंदिरों को संभालने का काम हिंदू समाज को करना चाहिए सरकार को नहीं.

श्री परांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का प्रयास देश भर में चल रहा है. देश के वैसे मठ और मंदिर जो सरकारी कब्जे में है. उन्हें हिंदू समाज को देने के लिए कार्य किया जा रहा है. विशेष रुप से चर्चा करते हुए श्री परांडे ने कहा कि संतो के परंपरा में मंदिर है. मंदिर और मठों में कौन संत रहेंगे इसका निर्णय भी संत समाज के द्वारा तय किया जाना चाहिए सरकार के द्वारा नहीं. साथ ही साथ मंदिरों और मठों में आने वाली दान की राशि हिंदू धार्मिक कार्यों में लगाई जानी चाहिए ना कि सरकारी और सरकार के कार्यों में.

श्री परांडे ने कर्नाटक सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि वहां के सीएम ने घोषणा की है कि प्रदेश के हजारों मठ और मंदिर जो सरकारी कब्जे में है उन्हें हिंदू समाज को सौंपा जाएगा यह स्वागत योग्य निर्णय है.

विश्व हिंदू परिषद भी देश के गणमान्य जज शिक्षाविद संत महात्माओं से वार्ता कर योजना बना रही है जिससे कि मठ और मंदिर जो सरकारी कब्जे में है वह मुक्त हो सके.

श्री पांडे ने अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर के बारे में बताया कि मंदिर के गर्भ जून में आगामी 2023 के अंतिम माह में रामलला की मूर्ति स्थापित होगी मंदिर के निर्माण का लगभग 30% कार्य पूरा हो चुका है उन्होंने कहा कि राम जन्मोत्सव को सभी उत्सव के रूप में मनाए छपरा में रामलला के जन्म उत्सव को दशकों से उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है यह सौभाग्य की बात है यहां एक बड़ी जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जाती है जो हर्ष का विषय है उन्होंने कहा कि सभी प्रांतों में भी राम जन्मोत्सव के अवसर पर वृहद उत्सव का आयोजन कर शोभायात्रा निकाली जाती है.

मिलिंद पांडे ने विशेष रूप से हिंदू नवयुवक-युवतियों को आगामी अप्रैल, मई और जून में आयोजित होने वाले बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के 40 से ज्यादा प्रशिक्षण सत्र चलने वाला है जिसमे शामिल होने का आह्वान किया. जिससे धर्म देश की रक्षा की जा सके.

इसके पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में स्वयंसेवक का मार्गदर्शन करते हुए धर्म, देश की सुरक्षा सहित ज्वलनशील मुद्दों पर युवाओं को श्री परांडे ने संबोधित किया.

इस मौके पर आरएसएस के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह, वीएचपी जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह सहित दर्जनों बजरंग दल और वीएचपी तथा संघ के स्वयंसेवक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra:  शहर के आज़ाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय तेलपा में बच्चों को परोसे गए दोपहर के खाने में मरी हुई छिपकिली पायी गयी. थाली में मरी हुई छिपकली देख बच्चे और शिक्षक दोनों हलकान हो गए क्योंकि कुछ बच्चे खाना खा चुके थे. थोड़ी ही देर में यह सूचना वायरल हो गई. बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय में पहुंच गए. अफरा तफरी का माहौल हो गया. शोर शराबा होने लगा. किसी अनहोनी की आशंका की जाने लगी. इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारियों को मिली. आनन-फानन में अफसरों की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी टीम पहुंची. बच्चों की स्वास्थ्य जांच शुरू की गयी.

स्थानीय लोग भी विद्यालय में पहुंचकर हंगामा करने लगे. लोगों का कहना था कि स्वयंसेवी संस्था के द्वारा पका पकाया भोजन विद्यालय को उपलब्ध कराया जा रहा है. यह खाना खाने योग्य नही है. विद्यालय में ही भोजन बनवाने या सूखा राशन बच्चों को उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. पीएम पोषण योजना के डीपीओ संजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.

0Shares

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद चुनाव को लेकर मतदान व मतगणना केंद्र के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. चार अप्रैल को सारण में स्थानीय निकाय के विधान परिषद के होने वाले चुनाव के लिए आयुक्त कार्यालय के प्रथम तल पर मतगणना कक्ष व बज्रगृह का निर्माण करवाया जाएगा.

वहीं जिले के सभी 20 प्रखंड मुख्यालय में मतदान का आयोजन किया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसे आयोग ने अपनी मंजूरी दे दी है.

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर दीवाल लेखन कार्य करवाने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही मतगणना कक्ष निर्माण को लेकर भी आदेश जारी कर दिया गया है. मालूम हो कि विधान परिषद के चुनाव में आठ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहें हैं.

0Shares

शिक्षकों को एरियर देने में पदाधिकारियों की अवैध वसूली, अनशन पर बैठ गए नेताजी

Chhapra: जिले का शिक्षा विभाग आजकल दलालों के चंगुल में जकड़ चुका है. प्रखंड से लेकर जिला तक इन बिचौलियों की फौज है. यही कारण है कि अगर आपको किसी तरह का कोई कार्य कराना है तो आप दौड़ते रह जाएंगे.

ताजा मामला नियोजित शिक्षकों के एरियर में व्यपात भर्ष्टाचार का है. जिले के हजारों शिक्षकों ने लंबी जद्दोजहद के बाद प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण उतीर्णता के पश्चात अब बकाया वेतन को लेकर उन्हें राशि के प्रतिशत के अनुरूप घूस देना पड़ रहा है. इसके लिए डीपीओ कार्यालय से लेकर प्रखंड के बीइओ कार्यालय तक दलालों की लाइन लगी है. पदाधिकारी ने इसके लिए कार्यालय के कर्मियों को नही बल्कि शिक्षकों को ही प्रतिनियोजन पर रखकर वसूली की जा रही है. वर्तमान में वित्तिय वर्ष समाप्ति पर है ऐसे में एक हाथ दाम एक हाथ विपत्र का खेल जोरो पर है. आलम यह है कि प्रत्येक प्रखंडों से पूरे मार्च में सिर्फ बकाया वेतन का भुगतान पैसों की बदौलत किया जा रहा है. इसमें ना शिक्षकों के बकाया राशि की गणना हो रही है ना फिक्सेशन की सिर्फ प्रतिशत के आधार पर वसूली कर भुगतान किया जा रहा है. विगत एक माह के अंदर ऐसे सैकडों शिक्षक है जिनके प्रशिक्षण के एरियर का भुगतान किया गया है. जिसका कोई लेखा जोखा ना तो प्रखंड में है ना जिला में नही है. लेकिन दाम की बदौलत धड़ल्ले से भुगतान किया जा रहा है. ऐसे में किस शिक्षक ने कितना बकाया लिया यह किसी को पता नही.

एरियर में व्याप्त धांधली और भ्रष्टाचार को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह धरने पर बैठ गए. उनका कहना है दलालों के चंगुल में जिला से लेकर प्रखंड कार्यालय जकड़ा है. जिले के हजारों शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण उपरांत बकाया वेतन सबका बनता है लेकिन विभाग के पदाधिकारी उन्ही चुनिदा शिक्षकों का बकाया वेतन दे रहे है. जो दाम दे रहे है जबकि बकाए वेतन का भुगतान सबका होना चाहिए.

मंगलवार को डीपीओ द्वारा पत्र निर्गत करते हुए सभी सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से बकाया वेतन विपत्र की मांग की गई.

0Shares

छपरा थावे रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर छात्रों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Chhapra: छपरा थावे रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.

सैकडों छात्रों एवं आम जनमानस के साथ मंगलवार को छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से 5 वर्षों से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेन पुनः बहाल कराने हेतु अभियान चलाई गई.

ज्ञात हो की वर्ष 2016 से ही छपरा-थावे रेलखंड पर लोकल ट्रेन का परिचालन ठप है. जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है, यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज में बच्चों की उपस्थिति कम है. ऐसे में आम जनमानस भी ट्रेन बंद होने से परेशान है. लोगों को सरकारी और प्राइवेट ऑफिस संबंधी कार्य, न्यायालय, व्यापार संबंधी कार्य इत्यादि के लिए छपरा आना-जाना मुश्किल हो गया है.

इसके समाधान के लिए ट्रेन का परिचालन अनिवार्य है. अभियान की शुरुवात लोगों का हस्ताक्षर लेकर किया गया, जिसे आवेदन के साथ संलग्न करके डिविजनल रेलवे मैनेजर को भेजा जाएगा. इसकी प्रति जनरल मैनेजर, भारतीय रेलवे मुख्यालय, रेल मंत्रालय तक भेजी जाएगी.

अभियान का नेतृत्व कर रहे रमण सिंह ने बताया कि एक शिक्षक होने के नाते बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ समाज में हो रही समस्याओं को देखते हुए उनके समाधान यह पहल किया है जिसमे लोगों का साथ अपेक्षित है.

0Shares

महेश्वर प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान से छात्र पुरस्कृत

मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने किया संबोधित

Chhapra : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की मेधा को पहचान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्रों की प्रतिभा का उचित सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा सकता है. उक्त बातें मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने पैतृक गांव जलालपुर प्रखंड स्थित कोपा मुसेहरी में अपने पिता स्वर्गीय महेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित महेश्वर प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में स्कूलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को समय-समय पर पुरस्कृत किया जाना चाहिये. उक्त कार्यक्रम में पोषक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने विद्यालयों में शिक्षा की बेहतरी को लेकर चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. डीएम प्रणव की बहन अर्चना कुमारी ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अपने पिता द्वारा किये गये प्रयासों से सभा को अवगत कराया. इस अवसर पर जेपीयू के रजिस्ट्रार डॉ आरपी बबलू, डीएम के बड़े भाई जेल अधिकारी अवनीश कुमार, मां इंदु प्रसाद, बीइओ जलालपुर, प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव दिनेश सिंह, वरिष्ठ अभियंता अमितेश श्रीवास्तव, ई रंजन कुमार श्रीवास्तव, पुष्पलता श्रीवास्तव, पश्चिम बंगाल के वरीय पत्रकार कुमार विपिन, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक उर्मिला श्रीवास्तव, सोनी, अनन्या वर्मा, नवीन, अनुप, आनंद, संकेत आदि मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सर्राफा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों समेत हो रही लूट की घटनाओं से आम लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं.

सोमवार को छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पीएन ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना से सर्राफा कारोबारियों में भय व्याप्त है. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. पुलिस गश्ती भी ना के बराबर होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है. दुकानदारों का कहना है कि अपराधी ग्राहक के रूप में भी अपराधिक घटना को अंजाम दे रहें हैं ऐसे में उन्हें पहचानना बेहद कठिन कार्य है. अपराधियों के डर से कारोबारी अपना कारोबार तो बंद नहीं कर सकते, ऐसे में सरकार को चाहिए कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराया जाये.

क्या कहते हैं सर्राफा व्यापारी   

सर्राफा व्यापारी अपराधियों के केंद्र बिंदु बन गए हैं. जिससे आय दिन घटनाएँ हो रहीं हैं. सुरक्षा व्यवस्था डेवलप करना होगा. खासकर तब जब शो रूम का चलन शुरू हुआ है. जब मंडियों के बाहर भी सर्राफा दूकान खुल रहें हैं. बिहार में भी व्यापार बढ़ा है और मेट्रोपोलिटन के जैसा शो रूम बिजनेस शुरू हुआ है. ऐसे में दूकानदार अपना सामान स्टॉक डिस्प्ले में लगा के रखते है. जिससे बिहार की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है. लेकिन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलने से सर्राफा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है और आय दिन सर्राफा कारोबारियों के साथ अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने बिहार सरकार से मांग की है कि मंडी की सुरक्षा के लिए विशेष थाना की स्थापना करने की जरुरत है. सरकार के द्वारा पुलिस को विशेष गश्ती का आदेश देना चाहिए. उन्होंने मांग किया कि सक्षम दुकानदारों को बन्दूक का लाइसेंस देना चाहिए. इसके लिए फेडरेशन से जानकारी ली जा सकती है, ताकि व्यवसायी अपनी सुरक्षा खुद कर सकें.
    -वरुण प्रकाश, अध्यक्ष, आल इंडिया ज्वेलर्स गोल्ड स्मिथ फेडरेशन, सारण के अध्यक्ष

 

 

अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. पुलिस का खौफ अपराधियों में बिल्कुल नही है. साहेबगंज सोनारपट्टी के पास पुलिस पिकेट की कई बार मांग की गई अबतक नही हुआ. ऐसे में दुकानदारों में खौफ है. सभी अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं.
-मनोज कुमार, न्यू जेo अलंकार, मौना चौक, छपरा

       

 

0Shares

Chhapra: शहर के पश्चिमी छोड़ स्थित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पीएन ज्वेलर्स  को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के आभूषण लूट लिए. आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से चलते बने. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : छपरा में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डाका, गार्ड स्टाफ को बंधक बना लाखों की लूट

इस घटना को लेकर एसपी संतोष कुमार ने बताया कि लूट कितने की हुई है इसका आंकलन हो रहा है. उसके बाद जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनायीं गयी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि लूट के सामानों की बरामदगी और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहें हैं. जल्द ही घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

आपको बता दें कि इससे पूर्व मढ़ौरा में अपराधियों ने एक सर्राफा दूकान पर धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. उस घटना में एक व्यक्ति की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी. 

लूट की इस घटना के बाद सर्राफा कारोबारियों में भय व्याप्त है. कारोबारियों के द्वारा पुलिस से पर्याप्त सुरक्षा की मांग की गयी है.

 

0Shares

छपरा में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डांका, गार्ड स्टाफ को बंधक बना लाखों के आभूषण की लूट

Chhapra: शहर के पश्चिमी छोड़ स्थित काशी बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सोने चांदी की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति लूट ली. अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चलते बने. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वही इस लूट कांड में लूटे गए आभूषण की गणना भी की जा रही है. हालांकि अब तक लूट के आभूषणों की वास्तविक राशि का पता नहीं चल सका है. A valid URL was not provided.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि लूट कितने की हुई है इसका आंकलन हो रहा है. उसके बाद जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनायीं गयी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि लूट के सामानों की बरामदगी और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहें हैं.

घटना को लेकर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स के गार्ड ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे के करीब 6 की संख्या में लोग आए. हाथ में देसी कट्टा का भय दिखाकर गार्ड को दुकान के अंदर ले गए. जहां उसकी बंदूक छीनते हुए उसे कट्टे की नोक पर एक अपराधी ने रखा. अन्य पांच अपराधी दुकान के स्टाफ, मालिक के पास जाकर तोड़फोड़ करते हुए आभूषणों को बटोरने लगे. इस दौरान एक अपराधी ने बंदूक की बट से गल्ले को भी तोड़ा और उसमें से नकदी निकाल ली. सभी नकाबपोश अपराधियों ने पूरे दुकान के शोकेस में रखें सोने एवं चांदी के आभूषणों को खाली कर दिया है.

गार्ड ने बताया कि सभी अपराधी के दोनों हाथों में दो कट्टे थे, वही उनके मुंह पर मास्क एवं गमछा बंधा हुआ था. वह काला चश्मा भी लगाए हुए थे.

गार्ड ने बताया कि एक एक कर सभी शोकेस और स्टोर के सामान को उन्होंने लपेटते हुए अंत में भाग गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. इस लूट कांड में दुकान में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही पुलिस कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. फिलहाल लूट कांड को लेकर किसी तरह की पुलिस प्रतिक्रिया देने से बच रही है. वही लूट कांड में लूटे गए आभूषणों की वास्तविक मूल्य के भी गणना चल रही है.

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण हेतु बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन बैंक कर्मचारियों ने बैंक बंद कर प्रदर्शन किया.

इस हड़ताल का AIBEA, AIBOA, BEFI आदि से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी समर्थन कर रहे हैं.

पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार तथा सहायक सचिव बिहार प्रोविंसियल बैंक ईम्पलाई एसोसिएशन बिहार के उप महासचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की इस मंशा को कभी सफल नहीं होने देगें और ना ही राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण किसी भी सूरत में करने का इजाजत देंगे. सरकार के इस फैसले के खिलाफ बैंक संगठनों ने 28 से 29 मार्च 2022 तक पूरे भारत में दो दिनों के लिए हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हमने सभी सहकर्मी साथियों को इस हड़ताल में शामिल होकर इसे सफल बनाने का निवेदन किया है.

0Shares