Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने मंगलवार को राजेंद्र महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया.

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ हरिश्चन्द्र ने बताया कि कुलपति के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य और कई शिक्षक 10: 45 बजे तक महाविद्यालय में नही पहुंचे थें.

उन्होंने बताया कि डॉ राजीव कुमार मिश्रा 10.40 बजे आये.जबकि प्रो अशोक कुमार सिन्हा, अजय कुमार, डॉ आलोक वर्मा, डॉ पूनम, कन्हैया, इकबाल इमाम ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नही बनाया था. डॉ नेहा दूबे ने 10.45 मे उपस्थिति बनाया. वैसे उन्होने बताया कि 8.00 बजे से वे मनोविज्ञान विभाग मे रिपेयरिंग का कार्य करवा रही थीं. रश्मि जोकि असिस्टेंट के पद पर हैं वे 10.46 में महाविद्यालय मे आयीं. शिक्षकेतर कर्मचारी ओम प्रकाश अनुपस्थित थे. राम बाबू और अजीत राय अनुपस्थित थे. डॉ ज्योत्स्ना वनस्पति विभाग सी एल पर थीं.

कुलपति ने कहा कि राजेन्द्र महाविद्यालय में कुल 46 शिक्षक स्थाई हैं. जिसमे से 19 शिक्षकों ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नहीं बनाया था. वही कुल गेस्ट टीचर की संख्या 26 है, जिसमे 21 ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नही बनाया था. कुल शिक्षकेतर कर्मचारियो की संख्या 25 है, कुल 5 लोगों ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नहीं बनाया था.

कुलपति के साथ इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह साथ थे. कुलपति ने जो छत टूटी हुई हो उसकी शीघ्र मरम्मत का काम प्रारंभ करने की बातें कहीं.

हालाकि अनुपस्थित शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की गयी है उसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.   

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर गस्त व आपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान रेलवे पुलिस बल ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.

रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह के साथ PF- 01 के यूटिएस हॉल में निगरानी के दौरान एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई पड़ा. जिसे रोकने पर दो व्यक्ति वहां उपस्थित हुए एवं बताया कि यह व्यक्ति मेरा मोबाइल जो चार्जिंग पॉइंट में लगा था, लेकर भागा है.
तत्काल चेक करने पर उसके जींस के पेंट के दाहिने जेब से एक विवो मोबाइल बरामद हुआ. जिसे देखने पर उक्त यात्रियों द्वारा बताया गया कि यही मेरा मोबाइल है. जिसे यह लेकर भाग रहा था.

उन्होंने बताया कि तत्काल उक्त अपराधी को साथ पीड़ित यात्री को GRP/ छपरा के पास ले जाया गया. जहां उक्त यात्री के द्वारा दिए गए FIR के आधार पर गिरफ्तार सुदा अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र बलीराम साह, निवासी- दक्षिण टोला, स्टेशन फल मंडी बाजार थाना- नगर थाना, जिला- सिवान, उम्र 19 वर्ष के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 66/22 अंडर सेक्शन 379/511 IPC S/V-सूरज कुमार दिनांक 04/04/2022 पंजीकृत किया गया.

उक्त मामले की जांच एएसआई/छपरा/ मंजू देवी द्वारा की जाएगी. बरामद विवो मोबाइल की कीमत लगभग ₹ 16000/- है.

0Shares

Chhapra : बेखौफ अपराधियो ने मठ के महंत की हत्या कर भगवान की मूर्ति को चुराने का दुस्साहस भरा घटना अंजाम दिया है. घटना नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गाँव स्थित रामजानकी मठ की है जहाँ बीती रात अज्ञात अपराधियो ने मठ के बुजुर्ग महंत गोरखदास की गला दबा कर हत्या कर मठ में स्थापित रामजानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ले गए.

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और सैकड़ो ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही नगरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Chhapra: चैती छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान आज से शुरू होगा. चैती छठ के पहले दिन व्रती नहाय खाय करेंगी.

छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान में पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन सांध्य अर्घ्य और चौथे दिन संध्या अर्घ्य होता है.

छठ पूजा को लेकर लोग साफ सफ़ाई पर खास ध्यान देते हैं. छठ पूजा साल में दो बार मनाई जाती है. एक कार्तिक और दूसरा चैत मास में अनुष्ठान होता है.

चैती छठ को लेकर बाजारों में सामानों की बिक्री शुरू हो गयी है. नारियल, सुप, दउरा, फल आदि के दुकान सज चुके है. जहां श्रद्धालु खरीदारी में जुटे हैं.

दूसरी ओर नदी घाटों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है.

0Shares

Chhapra: 40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डुमरी बुजुर्ग नया गांव सारण (छपरा) में कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशन में डुमरी बुजुर्ग एवं गांव के आसपास के युवाओं को अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के लिए कैंप लगाकर शारीरिक मापदंडों के बारे में जानकारी प्रदान की गई. जिसमें गांव के आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यह कैम्प लगाने का उद्देश्य गांव के युवाओं को अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना एवं शारीरिक व मानसिक मापदंडों के साथ लिखित परीक्षाओं की संपूर्ण जानकारी देना है यह कैम्प दिनांक 11-04- 2022 तक निरंतर चलेगा. प्रथम दिन कैंप का संचालन उपकमांडेंट गौतम सागर, उप कमांडेंट शशि प्रकाश, निरीक्षक यश गुप्ता, निरीक्षक अविरंजन कुमार, उपनिरीक्षक सोनम, मुख्यआरक्षी विवेक कृष्णा के .पी , मुख्यआरक्षी विपलव राय सहित अन्य जवानों द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के तरैया बाजार स्थित अपना मार्केट में सागर गारमेंट्स व साड़ी सेंटर के बेसमेंट में सोमवार को दोपहर में आग लगने से लाखों के कपड़ा जलकर राख हो गये. अपना मार्केट में 20 फूट ऊपर बारिश व धूप से बचने के लिए शेड का निर्माण किया गया है, जिसके कारण आग का धुंआ पूरा मार्केट में अंधेरा कर दिया. मार्केट में संकीर्ण व बेसमेंट में पानी की बौछार मारने में कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सागर गरमेंट्स व साड़ी सेंटर ऊपरी सतह पर है, जबकि बेसमेंट में बने गोदाम में उलेन व अन्य कपड़ा रखा हुआ था. लग्न के मौसम में दुकानदार दुकानदारी में व्यस्त था कि बेसमेंट से अचानक काफी मात्रा में धुंआ निकलते देख कर दुकानदार सकते में आ गया. आग विकराल रूप धारण कर लिया और अपना मार्केट में लगभग चार दर्जन की संख्या में सिर्फ रेडिमेट कपड़ा की दुकानें है. दुकानदारों ने धुंआ व आग की लपट देखकर अपनी-अपनी दुकानों के शटर ताबड़तोड़ गिराने लगे. आग की धुंआ व लपट देखकर अपना मार्केट में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

0Shares

पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत दी है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों और पेंशनभोगियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 31 की जगह अब 34 फीसदी डीए मिलेगा.

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से 31 प्रतिशत के स्थान पर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता का लाभ बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. ये बढ़ोतरी 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फार्मूले पर आधारित है.

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून में थोड़ा सा बदलाव किया है. बिहार में अब अगर पहली दफे शराब पीकर पकड़े जायेंगे, तो दो से पांच हजार रूपये तक का जुर्माना देकर जेल जाने से छूट मिल सकती है. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में इसकी नियमावली को मंजूरी दे दी गयी.

सरकार ने कुछ दिनों पहले ही विधान मंडल से शराबबंदी कानून में संशोधन पास कराया था. कानून में संशोधन कर इसे थोड़ा नरम किया गया है. जमानत के प्रावधान को भी बदला गया है. साथ ही नये संशोधन के तहत यह फैसला लिया गया कि पहली दफा शराब पीने वालों को सरकारी मजिस्ट्रेट के पास पेश कर जुर्माना लेकर छोड़ दिया जायेगा.

कैबिनेट की बैठक में इस संशोधन के लिए नियम तय कर लिये गये हैं. सरकार ने तय किया है कि पहली दफे शराब पीते पकड़े गये व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के पास पेश किया जायेगा. वहां दो हजार से पांच हजार के बीच जुर्माना लेकर उसे छोड़ दिया जायेगा. यहां इस बात का ध्याय रखा जाना है कि मजिस्ट्रेट के पास जुर्माना देकर छूटने का अधिकार हरेक व्यक्ति को नहीं होगा. यह सरकार और पुलिस तय करेगी कि किस व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के पास पेश कर सिर्फ जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाये.

0Shares

Chhapra: शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने झारखण्ड के गिरिडीह में आयोजित 36 वे रोट्रैक्ट कॉन्फ्रेंस “अनुराग” में बेस्ट सोशल मिडिया का ख़िताब जीता.इस दौरान रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के डीजीएन शिव प्रसाद बगड़िया ने अवार्ड देकर क्लब के अध्यक्ष निशांत पांडेय एवं सैनिक कुमार को सम्मानित किया.ज्ञात हो की रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी अपने स्थापना से ही लगातार जमीनी स्तर पर सामाजिक कार्य करते आया है जिसके परिणाम आपके सामने है.पैरेंट क्लब रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी हमारा युवा क्लब का कार्य हमेशा से शानदार है हमें इनपर गर्व है मैं पूरी टीम को बधाई देता हूँ.क्लब के बधाई देने वालों में राजेश फैशन,पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल,आरसीसी अजय गुप्ता,सोहन गुप्ता,इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव,राकेश कुमार समेत अन्य लोग थे.

0Shares

रिविलगंज: थाना क्षेत्र के समसुद्दीन पुर गांव में एक युवक पेड़ पर फांसी के फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक युवक की पहचान भोजपुर जिले के बरहरा थाना क्षेत्र के लाला टोला गांव निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर राय के 17 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव में अपने मामा शंकर राय के यहां रह कर ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था। हालांकि पुलिस इस मामले मे जांच कर रही है. अब तक ये पीटीए नही चल पाया है की ये हत्या है या अत्महत्या है इसकी पुलिस जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान परिषद् चुनाव के मतदान के बाद पत्रकार वार्ता में निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय और उनके पुत्र काफी आत्मविश्वास में दिखें. चेहरे पर हंसी लिए वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे.

   MLC ELECTION: जानिए, प्रखंडवार क्या रहा मत प्रतिशत

उन्होंने कहा कि जीत हार का फैसला तो सात अप्रैल को होगा पर जनप्रतिनिधियों ने उनके पक्ष में मतदान किया है. मतदान के समय हर बूथ पर उत्साह देखा गया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने पार्टी के प्रत्याशी को नकार दिया है. जिस प्रत्याशी ने थोड़ी मेहनत की है उसे कुछ मत मिलेंगे लेकिन जिस प्रत्याशी को कोई जानता तक नहीं उन्हें हार ही मिलेगा.

विधान परिषद् चुनाव: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

उन्होंने कहा कि जीत के बाद जनप्रतिनिधियों के हक़ के लिए लगातार प्रयास करेंगे. एक सवाल पर कि क्या वे जीतने के बाद दल में शामिल होंगे? उन्होंने कहा कि जीतने के बाद जैसा परिणाम मिला होगा उसी के अनुरूप फैसला लिया जायेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों की एक बैठक पीएन मार्केट श्री नंदन रोड में हुई. जिसमें कपड़ा, टाइल्स, पाइप, किराना, पेंट एवं हार्डवेयर, सीमेंट, सर्राफा, साइकिल, गल्ला व्यवसायी आदि के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा बिहार में अब जंगलराज टू आ गया है.

सभी व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा छपरा सारण में अपराध चरम पर है, पुलिस प्रशासन सिर्फ बालू और दारू में लगी हुई है. सबसे ज्यादा राजस्व व्यावसायी देते है, लेकिन उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसी की नहीं ऐसा अब नहीं चलेगा, व्यावसायी अब अपनी सुरक्षा को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे.

6 अप्रैल बुधवार को म्युनिसिपल चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. सारण में अपराधी बेलगाम हो गए है. इन पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है. पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

सारण के पुलिस कप्तान द्वारा तीन दिन का समय लिया गया था. पिछले दिनो पीएन ज्वेलर्स में हुई डकैती के उद्भेदन के लिए. लेकिन आज तक न किसी की गिरफ्तारी हुई न हीं डकैती का माल बरामद हुआ. अब व्यवसायी चुप बैठने वाले नहीं है. जरूरत पड़ी तो छपरा बन्द तथा चक्का जाम भी व्यावसायी करेंगे. जिस तरह ड्रोन के माध्यम से शराब पकड़ी जा रही है तो अपराधी क्यों नहीं पकड़े जा रहे है यह सोचनीय विषय है.

बैठक में सारण जिला व्यावसायी संघ का गठन किया गया. जिसमें विरेन्द्र साह को अध्यक्ष, श्याम बिहारी अग्रवाल को महासचिव तथा संदीप सोनी को सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई.

बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश गुप्ता स्वर्णकार ने की. बैठक में नागेंद्र कुमार, राजेश नाथ प्रसाद, ब्रज नन्दन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, राजेश कुमार, उमाशंकर प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, अभय जैन, आकाश जैन, संजय कुमार गुप्ता, ए एफ अंसारी राजा, विनोद कुमार, विकाश कुमार चाँदगोठिया, रवि माहेश्वरी, श्रीराम जी, गणेश गोकुल, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, हरिओम प्रसाद आदि उपस्थित हुए.

0Shares