Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिनांक 31.03.22 / 01.04.22 की रात्रि में औचक निरीक्षण के दौरान नगरा ओ0 पी0 अन्तर्गत छपरा – मशरक मुख्य मार्ग पर नगरा ओ0 पी0 से करीब 02 कि0 मी0 दक्षिण नगरा ओ0 पी0 के रात्रि गश्ती के पदाधिकारी पु0 अ0 नि0 देवेन्द्र पंडित तथा पुलिस बल BHG – 2691 नवल किशोर सिंह , BHG – 1803 बुद्धदु राय , BHG – 1992 योगेन्द्र प्रसाद द्वारा बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्तता पाते हुए पु0 अ0 नि0 देवेन्द्र पंडित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा BHG 2691 नवल किशोर सिंह , BHG – 1803 बुद्धदु राय , BHG – 1992 योगेन्द्र प्रसाद को 06-06 माह के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है। साथ ही इस संबंध में नगरा ओ0 पी0 प्रभारी को अपने अधीनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गई है।


कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत / अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है।

आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का अवैध खनन कारोबारी / शराब कारोबारी से साठ – गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें। साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें। अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक , सारण को भेजे , ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

0Shares

चैत्र नवरात्रि कल यानी 2 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही हैं, जो 11 अप्रैल तक चलेंगी. इस साल की नवरात्रि पूरे 9 दिन की हैं. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विधान हैं. चैत्र नवरात्रि उत्सव देवी अंबा (विद्युत) का प्रतिनिधित्व है. वसंत की शुरुआत और शरद ऋतु की शुरुआत को जलवायु और सूरज के प्रभावों के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जाता है. और इसे मां दुर्गा की पूजा के लिए पवित्र अवसर माना जाता है. त्योहार की तिथियाँ चंद्र कैलेंडर के अनुसार निर्धारित होती हैं. नवरात्रि पर्व, माँ-दुर्गा की अवधारणा भक्ति और परमात्मा की शक्ति (उदात्त, परम, परम रचनात्मक ऊर्जा) की पूजा का सबसे शुभ और अनोखा अवधि माना जाता है. यह पूजा वैदिक युग से पहले, प्रागैतिहासिक काल से होती आ रही है.


नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी. वहीं, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:10 से 8:29 मिनट और 11:48 से 12:18 तक रहेगा.

प्रथम दिन से लेकर अष्टमी तक पूरी लिस्ट देखें
नवरात्रि का दिन 1- 2 अप्रैल- घटस्थापना, शैलपुत्री पूजा

नवरात्रि का दिन 2- 3 अप्रैल- ब्रह्मचारिणी पूजा

नवरात्रि का दिन 3- 4 अप्रैल- चन्द्रघन्टा पूजा

नवरात्रि का दिन 4- 5 अप्रैल- कुष्माण्डा पूजा

नवरात्रि का दिन 5- 6 अप्रैल- स्कन्दमाता पूजा

नवरात्रि का दिन 6- 7 अप्रैल- कात्यायनी पूजा

नवरात्रि का दिन 7- 8 अप्रैल- कालरात्रि पूजा

नवरात्रि का दिन 8- 9 अप्रैल- दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा

नवरात्रि का दिन 9- 10 अप्रैल- महानवमी, सिद्धिदात्री पूजा

नवरात्रि का दिन 10- 11 अप्रैल- नवरात्रि व्रत पारण

0Shares

10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

• भारतीय नववर्ष पर सवा लाख दीपों से जगमगाएगा छपरा शहर

• 2 अप्रैल को सवा लाख दीप जलाकर भारतीय नववर्ष का होगा स्वागत

छपरा: रामनवमी के पावन अवसर पर छपरा में निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा शहर के जनक यादव पुस्तकालय स्थित समिति के कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी), समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित कर बताया कि 01 अप्रैल की संध्या 5 बजे से महावीर अखाड़ा एवम् शस्त्र पूजन के साथ के साथ रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

02 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा पर कलश स्थापन एवम् दुर्गासप्तसती पाठ की शुरुआत होगी साथ ही 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संध्या 03:30 से 05:30 तक रामचरितमानस का नवाह्न पारायण मंगलपाठ किया जाएगा।

02 अप्रैल को ही संध्या 05 बजे से मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एवम् महावीर हनुमान जी की प्रतिमा का नेत्रोमिलन सह प्रतिष्ठा एवम् पूजन होगा।

2 अप्रैल को सवा लाख दीप जलाकर भारतीय नववर्ष का होगा स्वागत

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 भारतीय नववर्ष के शुभागम पर 02 अप्रैल को संध्या काल में समिति द्वारा वितरित सवा लाख दीपो से दीपोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही शिव पार्वती मंदिर पर 02 अप्रैल से 09 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

08 अप्रैल को शिव पार्वती मंदिर पर प्रातः 10 बजे से प्रभु इच्छा तक महाभंडारा का आयोजन होगा। 10 अप्रैल को प्रातः 04 बजे से कन्या पूजन एवम् पूर्णवती पुष्पांजलि होगी। तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

प्रभु श्री राम की झांकी शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा से निकलकर थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग, मेवालाल चौक, मौना चौक, साढ़ा ढाला कचहरी स्टेशन रोड, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, थाना चौक, डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज रोड, टक्कड़ मोड़ गुदरी, बूटी मोड़, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, कटरा, नई बाजार, अस्पताल चौक होते हुए वापस जनक यादव पुस्तकालय स्थित अपने कार्यालय पर आकर समाप्त होगी।

इस वर्ष शोभा यात्रा में विशेष रूप से अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम की मंदिर का मॉडल, राम सेतु का पत्थर व अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी।

0Shares

वर्ष प्रतिपदा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का होगा आयोजन

Chhapra: वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 के अवसर पर 2 अप्रैल, 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा.

पथ संचलन अपराह्न 3:00 बजे से वरिष्ठ नागरिक परिषद्, साह बनवारीलाल पोखरा( राजेंद्र महाविद्यालय के समीप) से प्रारंभ होगा.

संचलन साह बनवारीलाल पोखरा से राजेंद्र कॉलेज मोड़ मेन रोड, भगवान बाजार चौक, दरोगा राय चौक, क्वांरे पीर बाबा, अस्पताल चौक, एसडीएस कॉलेज, कटरा, सत्यनारायण मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, बूटी के मोड़, गुदरी टेंपो पड़ाव से होते हुए पुनः साह बनवारीलाल पोखरा पहुँचेगा.

इसके पश्चात् सायं 4:15 बजे बौद्धिक कार्यक्रम होगा.

0Shares

जय प्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ रस्साकस्सी का मैच

chhapra: विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के पूर्व जय प्रकाश विश्व विद्यालय में कुलपति डॉ. फारूक अली के नेतृत्व में जय प्रकाश विश्व विद्यालय में रस्साकस्सी का मैच ऑफिसर और कर्मचारियों के बीच आयोजित हुआ.

इस आकर्षक और दोस्ताना मैच में कर्मचारियों की टीम की अधिकारियों से 3 -1 विजेता बनी. ततपश्चात अधिकारियों की टीम के कप्तान सह कुलपति डॉ. फारुख अली ने विजेता टीम को बधाई दी साथ ही उन्होंने इसे प्रारम्भ होने वाले अन्य गतिविधियों का आगाज बताया.

मुख्य अतिथि कुलपति पत्नी सह पूर्व प्राचार्य भागलपुर सबीहा फैज ने विजेता टीम के सभी कर्मचारियों और आयोजन को सफल बनाने वाले रेफरी तथा आयोजक मंडल को पुरस्कृत किया.

0Shares

Chhapra: शहर के जगदम कॉलेज के समीप टाटा मोटर्स में अचानक लगी से लाखों की संपत्ति जलकर रख हो गयी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. सुचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुट गयी. तेज लापटें को देख इस शो रूम के आस पास के दुकान को खाली कराया गया. इस घटना मे कोई भी घायल नहीं है.

फायर ब्रिगेड के द्वारा घंटो आग बुझाने के बाद आग पर काबू पाया गया. शो रूम का सारा सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में काफ़ी मदद की. सुबह होने के बाद की यह आकलन हो पायेगा की कितने का नुकसान हुआ है.

0Shares

Chhapra : छपरा नगर निगम का चुनाव पुराने परिसीमन पर होगा. हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के जीते हुए प्रतिनिधि अपने क्षेत्र का विकास निश्चिंत होकर करें. फिलहाल परिसीमन में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. उक्त बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर छपरा पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने NDA के प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम का चुनाव पुराने परिसीमन पर ही किया जाएगा. हाल ही में पंचायत चुनाव के जीते हुए जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जमकर काम करें. लोगों ने जिन भरोसा से उन्हें चुना है उस पर वह खड़ा उतरे. नगर विकास मंत्री होने के नाते मैं यह बातें कह रहा हूं.

0Shares

रिविलगंज के सफाई निरीक्षक हुए सेवानिवृत, अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

रिविलगंज: नगर पंचायत रिविलगंज के सफाई निरीक्षक कामेश्वर प्रसाद राय गुरुवार के दिन सेवानिवृत हों गए. सेवानिवृत्त होने के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार रौशन ने उन्हें अंग वस्त्र देकर विदाई दी.

इस अवसर पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि किशोर सिंह उर्फ पप्पू, वार्ड पार्षद मोहम्मद मिंटू, सैफ अली खान के साथ कर्मचारी कृष्ण कुमार सिंह, शंकर प्रसाद चौरसिया, रामायण प्रसाद यादव, मतिन्दर प्रसाद यादव, अमन कुमार श्रीवास्तव, मुकेश सिन्हा, निरंजन कुमार, सुमन कुमार, राकेश रंजन, गोपाल कुमार, सुभाष चौधरी, रमेश मांझी, गिरधर राम, कुमारी मधु, प्रमिला कुमारी, संजय कुमार मांझी, बिजेश गुप्ता, बब्लू चौधरी आदि शामिल थे.

0Shares

नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर तबादले का रास्ता साफ

Patna: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले का रास्ता अब साफ दिखाई दे रहा है. तबादले को लेकर नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग ने अपनी सहमति दे दी है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों की रिक्ति के आधार पर तबादले तथा पुरुष शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर एक नई गाइडलाइन बनाई है.

अप्रैल-मई में ऐच्छिक तबादले के लिए शिक्षकों से आनलाइन आवेदन लेने की संभावना है. शिक्षा विभाग के अनुसार दिव्यांग और महिला शिक्षकों को ऐच्छिक तबादले की सुविधा पूरे सेवाकाल में एक ही बार दी जाएगी.

इसी प्रकार पारस्परिक तबादले में पुरुष शिक्षक भी इस सुविधा का लाभ एक ही बार ले पाएंगे. जिन शिक्षकों के प्रमाण-पत्र निगरानी ब्यूरो या विभाग के सक्षम प्राधिकार की जांच में सही साबित हुए हैं. उनका ही आनलाइन आवेदन स्वीकार होगा. किसी कारण से दोषी या निलंबित करार दिए गए शिक्षक इस आवेदन के योग्य नहीं माने जाएंगे.

व्याख्याता नियुक्ति के लिए 16 विषयों का साक्षात्कार अभी शेष है. हालांकि कोरोना के दौर में नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब हुआ है. शेष विषयों के साक्षात्कार की प्रक्रिया अगले वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर ली जाएगी. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में इस बाबत नीतीश मिश्रा के आए ध्यानाकर्षण के जबाव में इसकी जानकारी दी.

नीतीश मिश्रा के अनुसार विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 2020 में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी. आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुए एक वर्ष से अधिक हो गया, किन्तु अभी तक इसे पूर्ण नहीं किया गया है.

कुल 52 विषयों में 4638 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. इनमें से 82 शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है. शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पिचले 2 वर्षों में 6 स्मार पत्र दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में विश्वविद्यालय शिक्षकों के 10804 स्वीकृत पद हैैं, जिनमें 5555 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त 1664 अतिथि शिक्षक हैैं. वहीं 4638 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना विश्वविद्यालय सेवा आयोग को की गई हैगाइडलाइन में तबादले की प्रक्रिया और शर्तें भी निर्धारित कर दी गई हैं.

इसके अनुसार वरीयता का क्रम में ही तबादले की कार्यवाही पूर्ण होगी. सभी जिलों में जिलेवार, नियोजन इकाईवार, विषयवार एवं कोटिवार रिक्त पदों की सूचना अपलोड की जाएगी. वैसे दिव्यांग एवं महिला शिक्षक, पुरुष शिक्षक और लाइब्रेरियन जिनकी सेवा 3 वर्ष या उससे अधिक होगी, वहीं आनलाइन आवेदन करेंगे.

0Shares

जनप्रतिनिधियों को वेतन, भत्ता और पेंशन दिलाना मेरी प्राथमिकता: ई सच्चितनंद राय

छपरा: विधान परिषद में निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियो के सम्मान की लड़ाई में पंचायत प्रतिनिधि खुद मेरा चुनाव लड़ रहे. इस बार पंचायत प्रतिनिधियों ने अबकी बार चार हजार पार. जिले का चुनाव जाति पार्टी से ऊपर पंचायत प्रतिनिधियों के स्वाभिमान की लड़ाई बन गयी है. तो हमारा भी संकल्प है कि पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा और वेतन, भत्ता और पेंशन की मजबूत लड़ाई लड़ना और इस बार की प्राथमिकता होगी.

चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी ई सचिदानंद राय आज सदर और गरखा प्रखंड के प्रतिनिधयों से अपने पक्ष में जन समर्थन मांगा.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन, पेंशन भत्ते और मेडिकल सुविधाओं के लिए सरकार ने नीतिगत फैसला 6 वर्षों के कार्यकाल में मजबूती से मांग उठाने के बाद की है. परंतु अब ऐसे कार्य की जरूरत है जिससे गांव की सरकार गांव से चले और पंचायत सरकार गांव के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं.

इसके लिए सारण के समस्त जनप्रतिनिधि मेरे पक्ष में गोलबंद है. जनप्रतिनिधियों का यह मानना है कि सारण के बुलंद आवाज के रूप में मैं उनका मान सम्मान बढ़ाऊँगा. जिसके कारण उन्होंने यह नारा दिया है अब की बार 4000 बार यह नारा काफी उत्साहित करने वाला है परंतु सरकार बड़ी साजिश भी रच रही है.

जिसका जवाब जनप्रतिनिधि 4 अप्रैल को होने वाले मतदान में देंगे. उन्होंने कहा कि हमारा पिछला संकल्प था गांव को मिले उनकी सरकार जिस मामले में मैंने सारण के जनप्रतिनिधियों के आवाज को मजबूती से उठाया और वार्ड सदस्यों को भी पंचायतों में काम मिलने लगा. अब इसके बाद अब इसके बाद हमारी लड़ाई पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मानजनक वेतन, पेंशन और भत्ते को लेकर है जिसमें मैं लगा हुआ हूं और चुनाव परिणाम आने के बाद सड़क से सदन तक प्राथमिकता के आधार पर पंचायत के प्रतिनिधि सदस्यों के स्वाभिमान के रक्षा में करता रहूंगा. जिसे लेकर पंचायत प्रतिनिधि ही मेरी लड़ाई लड़ रहे है, जिले में जाति पार्टी से ऊपर उठ कर चुनाव में पंचायत प्रतिनिधि अपने स्वाभिमान के रक्षा के लिए जग गए है.

0Shares

तनाव मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा पे चर्चा को एक जन आंदोलन बनाने का जरूरत

भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक वर्चुअल तौर पर भागीदारी करेंगे

रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक पंजीकरण कराया


‛प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम -परीक्षा पे चर्चा’ विषय पर पत्र सूचना कार्यालय, पटना द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपर महानिदेशक एस. के. मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल, 2022 को परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए गए सवालों के जवाब देते हैं।

उन्होंने बताया कि 5वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से टाउन-हॉल इंटरएक्टिव फॉर्मेट में होगा। उन्होंने कहा कि इसमें भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम का दूरदर्शन (डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया), रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों, एडुमिनोफइंडिया, नरेन्द्रमोदी, पीएमओइंडिया, पीआईबीइंडिया के यूट्यूब चैनलों सहित डिजिटल मीडिया, दूरदर्शन नेशनल, मायगॉवइंडिया, डीडीन्यूज, राज्यसभा टीवी, स्वयं प्रभा पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

2.
अपर महानिदेशक ने इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने और छात्रों के लिए तनावमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए मीडिया से समर्थन की अपील भी की। देश के कोविड-19 महामारी से उबरने और परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में जाने के मद्देनजर इस वर्ष के पीपीसी के महत्व पर जोर दिया गया है। 21वीं सदी की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में पीपीसी जैसी पहलों के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि पीपीसी एक औपचारिक संस्था बन रही है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से बातचीत करते हैं। इस अवसर पर देश भर के चुनिंदा छात्र राज्य के राज्यपालों की मौजूदगी में कार्यक्रम देखने के लिए राजभवनों को भी जाकर देखेंगे। देश भर की राज्य सरकारें भी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगी। पीपीसी को न केवल पूरे भारत में, बल्कि अन्य देशों में भी भारतीय प्रवासियों तक पहुंचाया जाएगा।

अपर महानिदेशक ने इस बात पर प्रकाश डाला कि परीक्षा पे चर्चा युवाओं के लिए तनावमुक्त माहौल बनाने को लेकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन – ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का हिस्सा है। यह एक ऐसा आंदोलन है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के प्रयासों से प्रेरित है, जहां प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है, प्रोत्साहित किया जाता है और खुद को पूरी तरह अभिव्यक्त करने की सुविधा प्रदान की जाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि जिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा, उन्हें विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर शॉर्ट-लिस्ट किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर, 2021 से 3 फरवरी, 2022 तक मायगॉव प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया था। उन्होंने कहा कि रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष 15.7 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया। मायगॉव पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों को प्रशंसा-पत्र और प्रधानमंत्री द्वारा लिखित एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक सहित एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट प्रदान की जाएगी।

यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। पीपीसी के पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में टाउन-हॉल इंटरएक्टिव प्रारूप में आयोजित किए गए थे। प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण “परीक्षा पे चर्चा 1.0” 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ उक्त विचार-विमर्श कार्यक्रम का दूसरा संस्करण “परीक्षा पे चर्चा 2.0” 29 जनवरी, 2019 को और तीसरा संस्करण 20 जनवरी, 2020 को आयोजित किया गया था। कोविड 19 महामारी के कारण, चौथा संस्करण 7 अप्रैल, 2021 को ऑनलाइन आयोजित किया गया था।

0Shares

मांझी: मांझी स्थित जयप्रभा सेतु पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से माझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात यूपी के तरफ से बनियापुर निवासी बनारसी पूरी का पुत्र श्रवण पुरी बाइक से आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार दूर जा गिरे और उनका पेट फट गया. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रास्ते से गुजर रहे मियां पट्टी निवासी नासिर अली एवं मोहम्मद सैफ की नजर उस पर पड़ी उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से माझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर छपरा रेफर कर दिया गया. घायल श्रवण पुरी फेरी कर कुर्सी बेचने का काम करते हैं.

0Shares