वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-सियालदह -गोरखपुर एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन निम्नवत् किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा ।

03131 सियालदह-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अप्रैल में 17 एवं 24, मई में 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून में 05, 12, 19 एवं 26 को चलायी जाएगी जो

सियालदह से 23:55 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन

वर्धमान से 01:37 बजे,

दुर्गापुर से 02:28 बजे,

आसनसोल से 03:20 बजे,

चितरंजन से 03:47 बजे,

मधुपुर 04:50 बजे,

जसीडिह से 05:30 बजे,

झाझा से 06:35 बजे,

क्यूल से 07:18 बजे,

बरौनी से 08:50 बजे,

शाहपुर पटौरी से 09:42,

हाजीपुर से 10:45 बजे,

छपरा से 12:10/12:15 बजे,

सीवान से 13:15/13:20 बजे,

भटनी से 13:40/13:42 बजे छुटकर 17:30 बजे

गोरखपुर पहुँचेगी

03132 गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अप्रैल में 18 एवं 25 को, मई में 02,09,16,23 एवं 30 को तथा जून में 06,13,20 एवं 27 को चलाई जाएगी जो

गोरखपुर से 19:05 बजे प्रस्थान कर

भटनी से 20:10/20:15 बजे,

सीवान 21:10/21:15 बजे,

छपरा से 22:45/22:50 बजे दूसरे दिन

हाजीपुर से 00:20 बजे,

शाहपुर पटौरी से 01:07 बजे,

बरौनी 02:20 बजे,क्यूल से 03:42 बजे,

झाझा से 05:05 बजे,

जसीडिह से 05:49 बजे,

मधुपुर से 06:16 बजे,

चितरंजन से 07:11 बजे,

आसनसोल से 08:37 बजे,

दुर्गापुर से 09:10 बजे,

वर्धमान से 10:45 बजे छुटकर 13:15 बजे सियालदह पहुँचेगी

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06,स्लीपर श्रेणी के 10,एसएलआरडी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर पर उमड़ी छठव्रतियों की भीड़

Chhapra: जिले के गरखा के कोठियाँ नारांव स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी सूर्यमंदिर में चैत्र छठ महापर्व के पावन अवसर पर हजारो व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान सूर्य देव का दर्शन किए और छठ व्रत का कथा श्रवण किया. महापर्व को लेकर दूर दूर से व्रती यहां पहुंचे थे जिन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

मंदिर परिसर में मन्नत पूर्ण होने पर व्रती एक दिन पूर्व ही खरना के दिन से ही मन्दिर पर रूक कर खरना विधि पूजन किया और अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

अर्घ्य को लेकर जल कुण्ड मे डुबकी लगाकर व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित किया. व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य के तरफ ध्यान लगाकर अपने अभिलाषा की पूर्ति हेतु प्रार्थना की इसके बाद मन्दिर मे जाकर पूजा अर्चना की और संत महात्माओ का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवन किए.

मन्दिर परिसर व्रतियो व दर्शनार्थीयो से चारो तरफ से पटा था. ऐसा लग रहा था जैसा मन्दिर पर भक्तों की भीड़ जुटी थी. कोठिया-नरांव के सूर्यमंदिर पर मेला जैसा परिदृश्य था.

0Shares

Chhapra: सारण स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना संपन्न हो चुकी है. मतगणना के उपरांत प्रथम वरीयता के मत से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद राय ने जीत हासिल की है उन्हें 2819 मत मिले हैं. वही इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शामिल लालू प्रसाद यादव को 7 मत ही प्राप्त हुए हैं.

विधान परिषद् चुनाव: ई० सच्चिदानंद राय जीते, राजद दूसरे और भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर

MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय की जीत

गुरुवार को सुबह से ही मतगणना स्थल सारण प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बने ब्रजगृह के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटी थी. दोपहर करीब 2:00 बजे के बाद स्थिति स्पष्ट होने लगी जिलाधिकारी राजेश मीणा ने विजय प्रत्याशी की जानकारी दी.

साथ ही साथ मतगणना के उपरांत प्राप्त मतों की सूची भी जारी की गई. जिसमें विजय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय को 2819, राजद प्रत्याशी सुधांशु रंजन 1982 को भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को 254, कांग्रेस के सुशांत कुमार सिंह को 30 एवं लालू प्रसाद यादव को 7 मत प्राप्त हुए.

0Shares

Chhapra: विधान परिषद् की सारण स्थानीय प्राधिकारी सीट पर नतीजे सामने आ गए है. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय ने जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा और राजद के प्रत्याशी को मात दी है.

मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने प्रथम वरीयता के वोट से ही चुनाव जीत लिया है. इस चुनाव में कुल 5451 जनप्रतिनिधि मतदाता थें.

इतने मिले मत 

निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय को प्रथम वरीयता के 2819 मत, राजद के सुधांशु रंजन को 1982 मत, भाजपा के धर्मेंद्र सिंह को 254 और कांग्रेस के सुशांत कुमार सिंह को 30 मत प्राप्त हुए हैं.

LIVE Update MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय की जीत तय, निर्णायक बढ़त

चुनाव में भाजपा से टिकट ना मिलने से निर्दलीय मैदान सच्चिदानंद राय के उतरने के बाद यहाँ मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा था. पर परिणामों ने यह साफ़ कर दिया है कि मुकाबला एक तरफ़ा था और भाजपा ने प्रत्याशी को ऐन मौके पर बदल कर गलती कर दी थी.

हार के बाद मतगणना केंद्र के बाहर निकले भाजपा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि कहा गाठी हुई इसकी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि NDA के नेताओं का भरपूर सहयोग मिला. वहीँ राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन कुछ कहने से बचते नजर आये.

ई० सच्चिदानंद राय की जीत के बाद मतगणना केंद्र के बहार समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया.

A valid URL was not provided.
0Shares

  • निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय को प्रथम वरीयता के 2819 मत, राजद के सुधांशु रंजन को 1982 मत, भाजपा के धर्मेंद्र सिंह को 254 और कांग्रेस के सुशांत कुमार सिंह को 30 मत प्राप्त हुए हैं.
  • राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन भी मतगणना केंद्र से बाहर निकल गए हैं.
  • भाजपा के प्रत्याशी मतगणना केंद्र से निकल गए हैं. प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने हार मान लिया है. उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी.  
  • निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय आगे चले रहे है
  • MLC Election Counting: मतपत्रों के बंडल बनाने का काम पूरा, कुछ देर में आने शुरू होंगे रुझान.

बिहार विधान परिषद् की स्थानीय निकाय की सारण सीट पर मतगणना जारी है. मतगणना के लिए सारण प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

मतगणना को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने  मतगणना स्थल पर पहुँच सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जरुरी निरीक्षण किया और निर्देश दिया.

मतगणना एकल संक्रमणीय प्रणाली से की जाती है. जिसमें प्रथम वरीयता के मतों की गणना पहले की जाती है. यदि प्रथम वरीयता के मतों से परिणाम सामने नहीं आते है तो द्वितीय वरीयता के मतों की गणना की जाती है. जिस कारण मतगणना प्रक्रिया थोड़ी लम्बी हो जाती है.

ये हैं प्रत्याशी
निवर्तमान विधान पार्षद व निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानन्द राय, भाजपा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन, इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी सुशान्त कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बाल मुकुन्द चौहान, निर्दलीय मैनेजर सिंह, लालू प्रसाद यादव और संजय कुमार सिंह शामिल हैं.

सबसे सटीक अपडेट के लिए बने रहिये www.chhapratoday.com के साथ

0Shares

Chhapra: बिहार विधान परिषद् के सारण सीट पर कौन जीत हासिल करेगा यह आज साफ़ हो जायेगा. मतगणना के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. इसके लिए सारण आयुक्त कार्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया है.

सारण सीट पर 8 प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला होना है. जिनमे निवर्तमान विधान पार्षद व निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानन्द राय, भाजपा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन, इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी सुशान्त कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बाल मुकुन्द चौहान, निर्दलीय मैनेजर सिंह, लालू प्रसाद यादव और संजय कुमार सिंह शामिल हैं.

4 अप्रैल को कुल 20 मतदान केन्द्रों पर 98.09% मतदान हुआ था. इस सीट पर 5451 जनप्रतिनिधि मतदाता हैं.

मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत के दावे किये हैं. अब देखने वाली बाद होगी कि जनप्रतिनिधि पुराने प्रत्याशी पर ही विश्वास जताते हैं या कोई नया व्यक्ति इस सीट से जीत हासिल कर विधान परिषद् तक पहुंचता है.

0Shares

पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का असर, यात्री भाड़ा से लेकर खाद्य सामग्री के दाम में वृद्धि

Chhapra: महंगाई की मार लोगों की कमर तोड़ रहा है. खाने से लेकर पीने तक और पहनने से लेकर नहाने तक सभी जनउपयोगी वस्तुओं के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसका मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल की बढ़ती दर है. बुधवार को फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद फिर से दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दामों में वृद्धि होने के आसार है.

एक अनुमान के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रतिदिन 80 से लेकर 85 पैसे की वृद्धि हो रही है. अबतक पेट्रोल के दाम 10 रुपये प्रतिलीटर से ज्यादा बढ़ गए है. वही डीजल का रेट भी करीब करी इसी अनुसार बढ़ा है. इन दोनों के दामों में वृद्धि का असर दैनिक उपयोगी समानों के दाम पर पड़ा है. ट्रांसपोर्ट के दामों में वृद्धि हुई है. जिससे समानों पर लगने वाले खर्च में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में फल, सब्जियों, आटा, दाल, चावल, तेल के दामों में वृद्धि हुई है. आलम यह है कि माध्यम वर्गीय परिवार के जीवन पर शामत आ गयी है.

सरसों तेल, रिफाइन तो पहले ही ऊंचे दामों पर बिक रहे है. वही इनदिनों फल और सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे है.

वही तेल के दाम बढ़ने से यात्री भाड़े में भी वृद्धि हुई है. कोरोना काल के बाद यात्री भाड़े में जो वृद्धि हुई है वह यथावत है, लेकिन पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के बाद भाड़ा भी बढ़ा चुका है. जिले से गर्मीण क्षेत्रों में जाने वाले ऑटो, टेंपो, मिनी बस का भाड़ा 15 किलोमीटर के लिए 30 से 40 रुपये तो 30 से 40 किलोमीटर तक का भाड़ा 60 से 80 रुपये तक पहुंच गया है. वही छोटी दूरी के लिए इससे भी बड़ी रकम देनी पड़ रही है.

कुल मिलकर बढ़ती महगांई के इस दौर में निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए दो वक्त की रोटी भी अब मुश्किल होती दिख रही है, अगर रोटी और चावल मिल भी जाये तो थाली से सब्जी नदारद ही दिख रही है.

0Shares

Chhapra: जिले समेत बिहार में बढ़ी अपराधिक घटनाओं को लोग जंगलराज-2 की संज्ञा दे रहें हैं. शासन, प्रशासन द्वारा अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के सभी दावे खोखले साबित हो रहें है. आम लोगों ने अब बढ़ते अपराध के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है.

बुधवार को शहर के नगरपालिका चौक पर जिले के व्यवसायियों ने सारण जिला व्यवसायी संघ के बैनर तले धरना दिया और सरकार के प्रति अपने गुस्से को जाहिर किया. इस दौरान व्यवसायियों ने शासन, प्रशासन पर अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया. व्यवसायियों का कहना था कि घटना के बाद भी उसका उद्भेदन नहीं हो रहा है. शासन और प्रशासन अपराधियों ने गठजोर कर बंदरबांट कर रही है.

व्यवसायियों ने कहा कि यदि प्रशासन ने कड़े कदम नहीं उठाए तो सड़क पर प्रदर्शन और चक्का जाम भी किया जायेगा. इस धरना में सत्तारूढ़ दल भाजपा के कई नेता भी शामिल थें. जिन्होंने कहा कि उनका व्यवसाय प्राथमिकता है तब पार्टी है. अपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि से व्यवसायी पलायन करने पर मजबूर हो रहें हैं. जिसको लेकर सरकार को जल्द से जल्द पहल कर कानून व्यवस्था को सही करना चाहिए.

0Shares

Chhapra: सूबे में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से जहां सभी चिंतित हैं वही सरकार भी इसे लेकर एक्शन में दिख रही है.

बुधवार की सुबह छपरा मंडल कारा समेत सूबे के कई जिलों में जिलों में छापेमारी हुई है. छपरा मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई है.

जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण कर छापेमारी की गई तथा मुलाकाती कक्ष सहित सभी वार्डों एवम् कारा के बाहरी परिसर का भी निरीक्षण किया गया.

इस छापेमारी में मोबाइल और चाकू मिला है. जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि आपत्तिजनक सामान मिलने पर जेल प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

 

 

0Shares

Chhapra: शहर के बस स्टैंड में मंगलवार की रात्रि एक अपराधी को लोगों ने एक यात्री से पैसा छीनते रंगे हाथ पकड़ लिया. वही दूसरा अपराधी भाग निकलने में सफल रहा.

स्थानीय लोगों ने पकड़े गए अपराधी की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग पुलिसकर्मी पहुंचे और पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेगूसराय के बछवारा का रहने मोनू कुमार बोकारो से छपरा आया था. जहां से वह बेगूसराय जाने के लिए बस पकड़ने वाला था. इसी क्रम में दो अपराधियों ने उसके ऊपर अचानक हमला कर दिया और उससे छीन झपट करने लगे. जिससे वह घायल हो गया. इस दौरान उसका मोबाइल गिर गया. अपराधियों ने उसमें पॉकेट से दस हज़ार रुपये का पैकेट निकाल लिया और भागने लगे. इस दौरान मोनू ने एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकलने में सफल रहा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गए बदमाश की जमकर धुनाई शुरू कर दी.

पुलिस ने अपराधी को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस हिरासत में लिये गए अपराधी से पूछताछ कर रही है.

0Shares

सीता स्वयंवर देख भावविभोर हुए श्रद्धालु

Chhapra: चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पर्व को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति, छपरा के द्वारा शहर के शिव-पार्वती मंदिर दहियांवा के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तीसरे दिन भी किया गया. मंगलवार को वृंदावन से आए कलाकारों ने सीता स्वयंवर की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया.

जिसे देख दर्शकों व श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे. जब मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने शिव धनुष को भंजा तो पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया.

आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 09 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

0Shares

एमएलसी चुनाव: मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

Chhapra: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक एवं कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में उन्हें मतगणना से संबंधित सभी दिशानिर्देशों के बारे में बताया कि कौन सा मतपत्र वैलिड होगा एवं कौन सा मतपत्र इनवेलिड होगा. वही डीएम श्री मीणा ने वैलेट पेपर की विभिन्न स्थितियों एवम तकनीकी पहलुओं को बताया गया.

मतगणना टेबुल पर भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रो को कैसे भरना है उसकी विस्तृत जानकारी भी दी गई.

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त सारण अपर समाहर्ता सारण, अनुमंडल पदाधिकारी गण, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

0Shares