Chhapra : जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व समन्वय समिति की बैठक आयोजित कर नया पेट्रौल पम्प खोलने हेतु लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र की स्थिति की समीक्षा के साथ दाखिल खारिज वाद, अतिक्रमण वाद सहित राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी महोदय ने बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि नया पेट्रोल पम्प खोलने से संबंधित लंबित आवेदनों की समीक्षा कर अविलम्ब अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए प्रतिवेदन दें। वैसे आवेदन जिसमें जमीन से संबंधित मामलों में किसी तरह का विवाद हो या मामला लम्बित हो तो उसपर नोटिस जारी करने को कहा गया। जमीन के समपरिवर्त्तन का कार्य भी तेजी से करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारीगणों को दिया गया। सभी अंचलाधिकारी को इस कार्य को प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्त्ता महोदय के द्वारा अग्निकांड से प्रभावित होने वाले परिवारों को नियमानुसार कृषक अनुदान देने हेतु नियमानुसार राशि वितरित करने का निर्देश दिया गया। अग्निकांड में विभिन्न तरह की क्षति यथा मानव, पशु, गृह, खलिहान एवं फसल की क्षति के एवज में सरकार के द्वारा अलग-अलग राशि तय की गयी है। बैठक में कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. सदर एवं वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

• फाइलेरिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह अपर निदेशक ने जारी किया पत्र
• शरीर के वजन के आधार पर डीईसी दवा का सेवन


Chhapra:  फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोधी दवाओं के सही डोज़ के संबंध में एक सार्वभौम दिशा -निर्देश जारी किया गया है। भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार फाइलेरिया से बचाव और रोकथाम के लिए साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवाओं अल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवर माइसिन या अल्बेंडाजोल और डीईसी का सेवन पर्याप्त है। इसको ले फाइलेरिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह अपर निदेशक डॉ. विपिन सिन्हा ने सभी ज़िलों के वेक्टर बोर्न कंट्रोलिंग ऑफिसर को पत्र जारी किया है। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में जानकारी मिली है कि कहीं-कहीं पर फाइलेरिया रोधी दवाओं के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं हो रहा है। इसको ले एक सार्वभौम दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसके अनुसार भविष्य में कभी भी किसी सरकारी पदाधिकारी के द्वारा अपने स्तर पर फाइलेरिया रोधी दवाओं के संबंध में किसी प्रकार के भ्रामक या गलत जानकारी का प्रचार-प्रसार नहीं हो यह सुनिश्चित करना है।
इन निर्देशों का पालन करना आवश्यक
माइक्रो फाइलेरिया पॉजिटिव व्यक्तियों को भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 12 दिनों के लिए 6 मिली ग्राम/किलोग्राम शरीर के वजन के आधार पर डीईसी दवा का सेवन एवं एक गोली अल्बेंडाजोल एक बार प्रदान करने का दिशा-निर्देश प्रदान किया गया है और केवल ऐसे पॉजिटव पाए गए व्यक्तियों को ही 12 दिनों तक दवा का सेवन करना है। हाथी पांव एवं हाइड्रोसिल फाइलेरिया के संक्रमण होने वाले दुष्प्रभाव हैं। अतः इस तरह के व्यक्तियों को भी साल में एक बार ही भारत सरकार के गाइड लाइन के आधार पर फाइलेरिया रोधी दवाओं अल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवर माइसिन या अल्बेंडाजोल और डीईसी का सेवन करना पर्याप्त है। यदि ऐसे व्यक्ति फाइलेरिया पॉजिटिव पाए जाते हैं, तभी उन्हें कुल 12 दिनों तक फाइलेरिया रोधी दवाओं कस सेवन कराने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है ।
हर साल चलाया जाता है अभियान
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष फाइलेरिया से बचाव के लिए सरकार की तरफ से एमडीए प्रोग्राम चलाया जाता है। सर्वजन दवा सेवन के अंतर्गत 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को अल्बेंडाजोल की एक गोली और डीसी की तीन गोली खिलायी जाती है।

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन के प्लैटफ़ार्म संख्या 2 और 3 पर निगरानी के दौरान 13.05 बजे गाड़ी संख्या 12554 को उक्त गाड़ी के ट्रैन स्कॉर्ट गोरखपुर (पूर्व) साथ चेक किया तो उक्त गाड़ी के कोच संख्या D-2 में शौचालय के पास एक काले रंग का पिट्ठू बैग लावारिस हालत मे मिला। जिसके सम्बन्ध में आस पास बैठे यात्रियों से पुछने पर किसी ने अपना होना नही बताया। लिहाजा समक्ष गवाहान उक्त बैग को खोलकर चेक किया गया तो Royal Stag Reserve Whisky- 08 बोतल, प्रत्येक 750 ML, प्रत्येक कीमत 490 ₹ बिक्री व निर्माण दिल्ली अंग्रेजी शराब मिला। कुल क़ीमत (MRP)=3920 ₹ है। बिहार राज्य में पूर्ण शराब बन्दी होने के कारण लावारिस शराब जब्त कर, जब्ती सूची तैयार कर GRP/CPR को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। GRP/ CPR मे कांड संख्या 80/22 30(a) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात दि. 005.22 दर्ज किया गया ।

0Shares

ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम, फ्रॉड जैसे मामलों को शिकायत के लिए नगर थाना परिसर में खुला साइबर सेल

Chhapra: आए दिन हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर क्राइम सहित सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयान पर लगाम लगाने के लिए नगर थाना परिसर में साइबर सेल की स्थापना की गई है. शुक्रवार को सारण के जिलाधिकारी राजेश मीना एवं सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस साइबर सेल का उद्घाटन किया. सारण जिले में साइबर सेल इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक के आवास पर संचालित हो रहा था जहां आम जनता बामुश्किल ही शिकायत दर्ज करा पाती थी. लेकिन नगर थाना परिसर में साइबर सेल की स्थापना होने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी. जहां पर अपने साथ हो रहे साइबर फ्रॉड ऑनलाइन ठगी सहित अन्य साइबर क्राइम के माध्यमों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर उन्हें लाभ पहुंचा सकती है.

उद्घाटन के मौके पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जिले में साइबर सेल बहुत पहले से संचालित है लेकिन पुलिस अधीक्षक आवास पर संचालित होने के कारण आम जनता वहां नहीं पहुंच पाती थी. अपने साथ हुए ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड अन्य मामलों को लेकर थाने में आवेदन दिया जाता था. जिसमें ज्यादा समय व्यतीत हो जाता था. इस कारण मामले का उद्भेदन करने में कठिनाई उत्पन्न होती थी. नगर थाना परिसर में साइबर सेल की स्थापना होने से अब जनता सीधे तौर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि आम नागरिक अपने बैंक खाते से हुए फ्रॉड एटीएम फ्रॉड, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयान सहित अन्य मामलों को लेकर वह साइबर सेल में अपनी शिकायत कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी, बैंक खाते से निकासी एवं फ्रॉड के मामलों में शिकायत किए जाने पर पुलिस 24 घंटे के अंदर आवश्यक कार्रवाई कर सकती है. जिसमें आवेदनकर्ता के खाते से गायब हुई राशि को भी वापस मिलने के आसार रहते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम जनता अपने साथ साइबर क्राइम की घटना को पुलिस के संज्ञान में लाने से जल्दी कारवाई करेगी.

उद्घाटन के मौके पर जिला अधिकारी राजेश मीणा ने सारण पुलिस के इस कार्य की सराहना की. श्री मीणा ने बताया कि दिनों दिन साइबर क्राइम के अपराधिक मामलों में वृद्धि हो रही है, लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसे में साइबर सेल की स्थापना के बाद शिकायतकर्ता के आवेदन पर पुलिस की कार्रवाई से ऐसे मामलों पर लगाम लगेगी.

0Shares

Chhapra:  जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के निर्देशानुसार बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा केे सफलआयोजन हेतु सारण समाहरणालय में अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।


अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि दिनांक 08.05.2022 रविवार को आयोजित होने वाली यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। परीक्षा का आयोजन एक पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से 02:00 अपराह्न तक सारण जिला के 50 परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है। बिहार लोक सेवाआयोग के द्वारा परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी को परीक्षा का संयोजक एवं अपर समाहर्ता डाॅ गगन को सहायक संयोजक बनाया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आयोग के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी संबंधित केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाऐंगे।
परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान इस तरह किया जाय कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट आवश्यक हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं बैठाये जाऐंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी के लिए कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।
इस परीक्षा सफल निरीक्षण हेतु आयोग द्वारा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जो दिनांक 06.05.2022 से दूरभाष संख्या 0612-2215354 पूर्वाह्न 10:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसके प्रभारी पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश विश्वकर्मा, प्रशाखा पदाधिकारी रहेंगे। विशेष परिस्थिति में सचिव, दूरभाष संख्या 0612-2215187, संयुक्त सचिव, दूरभाष संख्या 0612-2215368, 9472276281 उप सचिव, 7ए 9973394711, पूछताछ शाखा, दूरभाष संख्या 8986422296 से संम्पर्क किया जा सकता है।

0Shares

Chhapra: रेल सुरक्षा बल व सीआईबी की संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेल ई-टिकट दलाल को गिरफ्तारी किया है.

रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक प्रमोद कुमार एवं सीआइबी, छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय के साथ छपरा-मलमलिया रोड, जलालपुर बाजार स्थित आदर्श ऑनलाइन जोन नामक दुकान के संचालक आदर्श कुमार उर्फ चंदन तिवारी को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया.

उन्होंने बताया कि फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 200 से 400 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचना था.

उसके पास से ओर IRCTC की 29 व्यक्तिगत आईडी और यात्रा शेष 4 सामान्य ई टिकट जिसकी कीमत-7547.20/- रुपया व तत्काल टिकट यात्रा शेष- 5 अदद कीमत-14033.90/- रुपया, यात्रा समाप्त सामान्य ई टिकट- 01 कीमत- 258.75/- रुपया , यात्रा समाप्त तत्काल ई टिकट 15 अदद कीमत 28566.05 रुपये, कुल 25 अदद कीमत ₹ 50405.90/- है.

अपराध में प्रयुक्त एकलैपटॉप, 2 प्रिंटर व एक मोबाईल तथा नगद 107645/- रुपया बरामद किया गया है. इस मामले में रेल पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है.

0Shares

  •  सोनु हत्या कांड के दोनो अभियुक्तों अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ पर कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। हमले के क्रम में अभियुक्त अभिनव आनंद की मृत्यु हो गई तथा कुमार सौरम गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
  •  अभियुक्त अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार में संलिप्त 04 अभियुक्त गिरफ्तार।
  •  दिनांक- 02.05.22 को लिफ्ट नहीं देने के कारण हुए बक – झक में सोनू की कर दी गई थी हत्या।
——————–
Chhapra: कुमार सौरभ अपने मोटरसाईकिल से साथी अभिनव आनंद के साथ अपने ससुराल ग्राम इंदौली ( महाराजगंज , सिवान ) जा रहे थे तभी मांझी थाना के सबदरा गांव के समीप इनका मोटरसाईकिल खराब हो गया। इसी क्रम में सबदरा गांव निवासी सोनु कुमार उसी रास्ते से अपने मोटरसाईकिल से आ रहे थे , जिन्हें रोककर कुमार सौरभ द्वारा लिफ्ट मांगा गया। सोनु कुमार द्वारा लिफ्ट देने से इंकार किया गया जिस बात को लेकर कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद का सोनु कुमार के साथ बकझक होने लगा। बकझक में उत्पन्न तनाव में कुमार सौरभ द्वारा अपने पास रखे हुए पिस्टल से सोनु कुमार पर गोली चला दी गई , जो सोनु के सर में लगा तथा घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के उपरांत अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ द्वारा अपने मोटरसाईकिल को लुढ़काकर पियानो पोखरा स्थित लाईन होटल पर लाये तथा अपने गाड़ी को ठीक कराने के जुगाड़ में लग गये। सोनु की हत्या की खबर उनके साथियों को प्राप्त होने पर उनके साथियों द्वारा खोजते हुए लाईन होटल पर आए तथा अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ को पकड़ लिये तथा पकड़ कर लाईन होटल में ले गये तथा एक राय होकर दोनो ( कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद ) को पकड़कर लाठी , डंडा से गम्भीर रूप से पीट दिये। अभिनव आनंद , पिता- विमल झा सा० कमल प्रकाशन नया टोला, पटना की मृत्यू घटनास्थल पर ही हो गई तथा कुमार सौरभ, पिता रामेश्वर कुमार सा०- नेवरी , थाना- बेलागंज जिला गया को गम्भीर रूप से जख्मी स्थिति में इलाज हेतु पुलिस द्वारा सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया। मृतक सोनु की हत्या के संदर्भ में इनके परिजन के बयान पर मृतक अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ के विरुद्ध मांझी थाना कांड सं0-148 / 22 , दिनांक -02.05.22 धारा -302 / 34 भा ० द ० वि ० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक अभिनय आनंद के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार के लिए कोपा थाना कांड सं०-73 / 22 दिं0-02.05.22 धारा -302 / 307 / 34 भा0 द0 वि0 अन्तर्गत 04 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया। इस घटना में संलिप्त 04 अभियुक्त 1 चंचल कुमार यादव , पिता- सिपाही यादव 2. विनोद कुमार यादव , पिता- कन्हैया यादव 3. दिलीप कुमार यादव , पे0 – श्याम बाबू यादव तीनों सा0 मरहों थाना मांझी , 4 हरेराम यादव , पे0- राजेन्द्र यादव , सा0- गौरी , थाना – मांझी , जिला – सारण कोगिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध अनुसंधान में घटना में संलिप्तता का पर्याप्त साक्ष्य आया है एवं उक्त घटना को कारित करते हुए फोटो एवं वीडियो भी उपलब्ध है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए सघन छापामारी / कार्रवाई की जा रही हैं ।
सोनु हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया गया है जिसके संदर्भ में कोपा थाना कांड सं0-74 / 22 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
कोपा थाना कांड सं0-73 / 22 में अनुसंधान एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक – सह – अनुमंडल पदाधिकारी , सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एस0आई0टी0 का गठन कर कार्रवाई की जा रही है।
» गिरफतार अभियुक्तों का नाम एवं पता :
1. कुमार सौरभ , पिता- रामेश्वर कुमार सा०- नेवरी , थाना- बेलागंज , जिला गया ( इलाजरत ) ( सोनु हत्याकांड के अभियुक्त )
» अभिनव आनंद हत्याकांड एवं एवं जानलेवा हमला के मामला में गिरफ्तार
1. चंचल कुमार यादव , पिता- सिपाही यादव , सा० – मरहों थाना- मांझी
2. विनोद कुमार यादव , पिता- कन्हैया यादव , सा0- मरहाँ थाना – माझी
3. दिलीप कुमार यादव , पे ० – श्याम बाबू यादव , सा ० – मरहाँ थाना – मांझी
4. हरेराम यादव , पे० राजेन्द्र यादव , सा ० – गौरी , थाना- मांझी , जिला – सारण
»बरामदगी / जप्ती की विवरणी :
1. पिस्टल -01 (सोनु हत्या कांड में प्रयुक्त )
2. कारतुस -03
0Shares

Chhapra:  मांझी थाना के सबदरा गांव के सोनू हत्याकांड में संलिप्त दोनों अभियुक्त अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ को पुलिस ने चिन्हित किया है. पुलिस ने बताया कि अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ ने मिलकर सोनू की हत्या गोली मारकर की थी.

इस दौरान कुछ लोगों द्वारा दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया था और जमकर पिटाई की गयी थी. पिटाई के कारण अभियुक्त अभिनव आनंद की मृत्यु हो गई तथा कुमार सौरभ गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था.  पुलिस ने अभियुक्त अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार में संलिप्त 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.  यह घटना 2 मई 2022  को  तब हुई थी जब लिफ्ट नहीं देने के कारण हुए बकझक में सोनू की हत्दीया कर दी गयी थी. 

यहाँ पढ़ें पूरा मामला:  छपरा में युवक की हत्या कर भाग रहे अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, पिटाई से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विगत 2 मई 22 को कुमार सौरभ अपने मोटरसाईकिल से साथी अभिनव आनंद के साथ अपने ससुराल ग्राम इंदौली (महाराजगंज, सिवान) जा रहे थे. तभी मांझी थाना के सबदरा गांव के समीप इनका मोटरसाईकिल खराब हो गया. इसी कम में सबदरा गांव निवासी सोनु कुमार उसी रास्ते से अपने मोटरसाईकिल से आ रहे थे, जिन्हें रोककर कुमार सौरभ द्वारा लिफ्ट मांगा गया. सोनु कुमार द्वारा लिफ्ट देने से इंकार किया गया जिस बात को लेकर कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद का सोनु कुमार के साथ बकझक होने लगा. बक- झक में उत्पन्न तनाव में कुमार सौरभ द्वारा अपने पास रखे हुए पिस्टल से सोनु कुमार पर गोली चला दी गई, जो सोनु के सर में लगा तथा घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यू हो गई.

घटना के उपरांत अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ द्वारा अपने मोटरसाईकिल को लुढ़काकर पियानो पोखरा स्थित लाईन होटल पर लाये तथा अपने गाड़ी को ठीक कराने के जुगाड़ में लग गये. सोनु की हत्या की खबर उनके साथियों को प्राप्त होने पर उनके साथियों द्वारा खोजते हुए लाईन होटल पर आए तथा अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ को पकड़ लिये तथा पकड़ कर लाईन होटल में ले गये तथा एक राय होकर दोनो (कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद) को पकड़कर लाठी, डंडा से गम्भीर रूप से पीट दिये. अभिनव आनंद, पिता- विमल झा सा० कमल प्रकाशन नया टोला, पटना की मृत्यू घटनास्थल पर ही हो गई तथा कुमार सौरभ, पिता रामेश्वर कुमार सा०- नेवरी, थाना-बेलागंज, जिला गया को गम्भीर रूप से जख्मी स्थिति में इलाज हेतु पुलिस द्वारा सदर अस्पताल छपरा में कराया गया. 

मृतक सोनु की हत्या के संदर्भ में इनके परिजन के बयान पर मृतक अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-148/ 22, दिनांक 02.05.22 धारा 302 / 34 भा०द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक अभिनव आनंद के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

मृतक अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार के लिए कोपा थाना कांड सं०-73/22 दिं0-02.05.22 धारा-302/307/34 भा०द०वि० अन्तर्गत 04 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है. इस घटना में संलिप्त 4 अभियुक्त, चंचल कुमार यादव, पिता- सिपाही यादव, विनोद कुमार यादव, पिता- कन्हैया यादव, दिलीप कुमार यादव, पे०-श्याम बाबू यादव तीनों सा०- मरहों थाना- मांझी, हरेराम यादव, पे०- राजेन्द्र यादव, सा०-गौरी, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके विरुद्ध अनुसंधान में घटना में संलिप्तता का पर्याप्त साक्ष्य आया है एवं उक्त घटना को कारित करते हुए फोटो एवं वीडियो भी उपलब्ध है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए सघन छापामारी की कार्रवाई की जा रही हैं।

वहीँ कुमार सौरभ, पिता रामेश्वर कुमार सा०- नेवरी, थाना-बेलागंज, जिला- गया (इलाजरत) को सोनु हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया है. 

उन्होंने  बताया कि सोनू हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया गया है. जिसके संदर्भ में कोपा थाना कांड सं०- 74 / 22 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है. कोपा थाना कांड सं0-73 / 22 में अनुसंधान एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया है.

हालाकि पुलिस ने सोनू की हत्या करने वाले दोनों लोगों के अपराधिक इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. साथ ही इनके पास हथियार कैसे आये इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. 

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा-2022 दिनांक 05.05.2022 से प्रारंभ होकर 09.05.2022 तक जिला मुख्यालय के 06 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा। इसके लिए राजेन्द्र कॉलेजिएट उच्च विद्यालय, जिला स्कूल पुराना भवन, विशेश्वर सेमीनरी इन्टर कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, सारण एकेडमी उच्च विद्यालय एवं राजपुत इन्टर कॉलेज, छपरा को केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 01:45 बजे स 04:30 बजे तक की होगी। प्रत्येक पाली में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थियों को प्रष्नों को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया जाएगा।

जिलाधिकारी  राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा-2022 को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गष्ती दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। तलाशी के समय यह ध्यान रखा जाय कि परीक्षार्थी केवल लेखन सामग्री एवं परीक्षा प्रवेश पत्र लेकर ही अंदर जा सके। सभी परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेष वर्जित है इसलिए सभी परीक्षार्थी केवल चप्पल पहन कर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर पायेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है।

सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी के लिए कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। सीट प्लान कर इसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं बैठाये जाऐंगे।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसके सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाऐंगे।

सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।

इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में आई.वी.मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर 9304259750 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जिला षिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोबाइल नम्बर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नम्बर 9431800075 से संपर्क परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है।A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के सबदरा गांव के समीप अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक नटवर बीरबल निवासी नागेन्द्र यादव का पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे बेहद शांत स्वभाव का लड़का था.

वहीं हत्या कर भाग रहे दोनों अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिससे एक अपराधी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वही दूसरा छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

भीड़ ने अपराधी को पीट पीट कर मार डालने के बाद उसके शव को सड़क पर घसीट कर पियानो पोखरा पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि मृत अपराधी की पहचान फिलहाल नही हो सकी है.

घटना की सूचना पर दाउदपुर, कोपा, मांझी,रिविलगंज एवम एकमा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

ग्रामीणों के आक्रोश में मद्देनजर पुलिस संयम से काम ले रही है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra/New Delhi: देश के रक्षा मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से शहर के युवा व्यवसायी अजित सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजनीति में युवाओं की भागीदारी और अन्य विषयों पर मंत्रणा की. साथ ही सारण के विकास को लेकर चर्चा हुई.

राजनाथ सिंह ने कहा कि युवाओं को राजनीति में लोक सेवा भाव के साथ आना चाहिए. युवा ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि छपरा से मेरा लगाव है. क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय नेताओं से बातचीत होती है.

मुलाकात को लेकर अजित सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेहद संवेदनशील इंसान, कुशल राजनीतिज्ञ और मेरे आदर्श हैं. उनका आशीर्वाद मिलने से वे अभिभूत हैं. उन्होंने ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कि ताकि वे राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करते रहें.

0Shares

Chhapra: देशभर में ईद-उल-फितर 3 मई को मनाई जाएगी. लिहाजा कल 30वां रोजा है. अब देशभर में ईद 3 मई को मनाई जाएगी.

आज यानी 29वें रोजे के दिन शव्वाल का चांद नहीं हुआ है. इसलिए कल 30वां रोजा है और देशभर में ईद 3 मई को मनाई जाएगी. ईदगाह में ईद उल फित्र की नमाज़ पढ़ी जाएगी.

बता दें कि बीते दो सालों से कोरोना की वजह से ईद का त्योहार फीका पड़ा हुआ था. बाजारों की रौनक गायब थी. हालांकि इस बार कोरोना के मामले कम हैं. इसलिए बाजारों में ईद के त्योहार से पहले काफी रोनक देखी जा रही है.

0Shares