Chhapra: 40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डुमरी बुजुर्ग नया गांव सारण (छपरा) में सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत साप्ताहिक कंप्युटर कोर्स का समापन किया गया. जिसमें कमांडेंट मनीष कुमार द्वार विद्यालय के प्रशिक्षित छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. साथ ही कमांडेंट ने छात्रों के उज्वल जीवन की कमाना की.

प्रशिक्षण के दौरान आयोजित प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान आनंद कुमार पिता कन्हैया प्रसाद ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान सोमया कुमारी पिता जय नारायण ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान प्रणव प्रकाश ने प्राप्त किया कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद हनीफ अंसारी, शिक्षक गजेंद्र सिंह, संजय कुमार सिंह, कन्हैया प्रसाद सहित सशस्त्र सीमा बल से उप कमांडेंट शशि प्रकाश, सहायक कमांडेंट (संचार) जय प्रकाश रंजन, उपनिरीक्षक सोनम, उपनिरीक्षक (संचार) रंजीत कुमार, उपनिरीक्षक बर्लिन बोरा, मुख्य आरक्षी चंदन कुमार, आरक्षी /समान्य हेमंत मिश्रा व अन्य बल के जवान उपस्थिति थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा मुख्य सचिव, बिहार से प्राप्त निदेश के आलोक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु योजनाओं की विस्तृत जाँच हेतु आदेश जारी किया गया है।
आज दिनांक 20.04.2022 को विभिन्न पंचायतों में जांच हेतु राज्य स्तर से जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावे जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारीगणों को जिला के सभी प्रखंडों के पंचायतों में जाँच हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में सभी संबंधित पदाधिकारी प्रखंड के चिन्हित पंचायतों में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नाली, प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति के अल्पसंख्यक छात्रावास, पंचायतों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं, आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन, वृद्धावस्था पेंशन योजना का वितरण, जन वितरण प्रणाली की दुकान, ग्रामीण सड़कों की स्थिति, अधिप्राप्ति केन्द्रों की स्थिति, मनरेगा भवन, पंचायत सरकार भवन, भू-राजस्व संबंधी मामले यथा दाखिल खारिज, जमाबन्दी, लगान रसीद, बन्दोबस्ती, बन्दोबस्ती से संबंधित डाटा इंट्री आदि मामलों की जांच कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन संध्या तक जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, सारण में समर्पित करेंगे। किसी कारणवश यदि कोई पदाधिकारी निर्धारित तिथि को जांच कार्य संपन्न नहीं कर पायें तो वे अगले कार्य दिवस को अनिवार्य रूप से जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।


जाँच हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन की स्थिति और उसका रख-रखाव, जलापूर्ति की स्थिति विशेष रूप से क्षेत्र के अंतिम घर तक जलापूर्ति की स्थिति, ड्रेनेज और लीकेज की स्थिति की जाँच कर संबंधित ग्रामीणों से इस योजना की प्रतिक्रिया भी प्राप्त करेंगे।
घर तक पक्की गली नाली योजना के क्रियान्वयन की स्थिति और उसका रख-रखाव के साथ सड़क की स्थिति, नाली और सोख्ता की स्थिति की जाँच की जानी है साथ ही संबंधित ग्रामीणों से प्रतिक्रिया लेना आवश्यक है। जाँच अभियान में प्राथमिक, मध्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों और अध्यापकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, बालक, बालिका शौचालय, पीने का पानी, बिजली, यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तकों का वितरण, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, साइकिल, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला, मध्याहन भोजन योजना की गुणवत्ता आदि की जाँच होगी। जांच पदाधिकारी कक्षा में कम से कम 20 मिनट बैठकर अध्ययन, अध्यापन की गुणवत्ता की जांच करेंगे। सरकारी आवासीय विद्यालय, छात्रावास, हॉस्टल भवन, बिजली कनेक्शन, बेड, शौचालय, किचेन, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय एवं जलापूर्ति की स्थिति की जाँच होगी।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में कर्मी और बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार का वितरण, भवन, शौचालय, बिजली और गभर्वती, कुपोषित और कम वजन वाले बच्चों को पूरक पोषाहार का वितरण एवं यूनिफार्म और प्री स्कूल लर्निग की सुविधायों को विस्तार से जाँचने हेतु निर्देशित किया गया है। समाज कल्याण की पेंशन योजनायें में सभी प्रकार के वृद्धावस्था पेंशन वितरण की स्थिति की भी जाँच की जाएगी। धान, गेहूँ, दलहन अधिप्राप्ति केन्द्र केन्द्रों और उनकी कार्य प्रणाली का निरीक्षण और ग्रामीणों से प्रतिक्रिया प्राप्त किया जाएगा। जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न के भण्डार का सत्यापन, खाद्यान्न के गुणवत्ता और वितरण की जांच की साथ ही पी.ओ.एस की स्थिति की भी जाँच होगी।
इसके अलावे ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण की भी जाँच की जाएगी। मनरेगा योजनायें, ग्रामीण आवास योजनायें, पंचायत सरकार भवन, राजस्व संबंधी मामले एवं दाखिल खारिज से संबंधित शिकायतों को भी प्रतिवेदित करने को कहा गया है। जमाबन्दी, लगान रसीद, बन्दोबस्ती, डाटा इन्ट्री के द्वारा अभिलेखों का समायोजन अथवा राजस्व संबंधी कोई अन्य मामला हो तो इसकी विस्तृत जाँच हेतु निर्देशित किया गया है।

0Shares

• मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत संचालित एंबुलेंसों को की जायेगी टैगिंग
• एंबुलेंस का किराया किया गया निर्धारित
Chhapra: चमकी बुखार और जेई से निपटने तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। हर मरीज के बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत परिचालित एम्बुलेन्स का पंचायत के साथ टैगिंग करने से संबंधित निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि जिला परिवहन पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत परिचालित एंबुलेंसों की जिलवार सूची संचालक के मोबाइल नम्बर के साथ प्राप्त कर स्वास्थ्य केन्द्रवार प्रत्येक पंचायत के साथ टैगिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत परिचालित एम्बुलेन्सों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर टैगिंग करने हेतु प्रत्येक एम्बुलेन्स संचालक के साथ एकरारनामा करना सुनिश्चित की जाय।

एईएस और जेई से पीड़ित बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए किया जायेगा उपयोग
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत संचालित एंबुलेंस का उपयोग जिले में चमकी बुखार और जेई से पीडित मरीजों को अस्पताल से घर तथा घर से अस्पताल ले जाने के लिए किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दूरी के अनुसार किराया का निर्धारण किया गया है। 0-20 किलोमीटर तक 400 रुपये, 21 से 40 किलोमीटर तक 600 रुपये, 41- 60 किमी तक 800 रुपये, 61 किमी से ऊपर अधिकतम 1000 रुपये के दर से भुगतान किया जायेगा। मरीजों तथा उनके परिजनों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।

स्वास्थ्य संस्थानों में 24X7 स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जाना अत्यन्त ही आवश्यक
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि एईएस प्रभावित जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में 24X7 स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जाना अत्यन्त ही आवश्यक है। ताकि उक्त रोग से ग्रसित मरीजों को ससमय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा सके। अब अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति सुबह 05:00 से 06:00 बजे तक दर्पण प्लस एप के माध्यम से दर्ज करने का निदेश दिया गया है। जिले के सभी पीएचसी में जेई/एईएस से बचाव हेतु सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। आवश्यक दवाओं के साथ-साथ पैरासिटामोल, ओआरएस, विटामिन ए सहित ग्लूकोज भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

समय पर इलाज करना जरूरी
गंभीर बीमारी चमकी से पीड़ित बच्चों को समय पर इलाज किया जाए तो वह पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी थीम चमकी की धमकी रखा गया है। इसमें तीन धमकियों को याद रखने की जरूरत है। जिसमें पहला यह है कि बच्चों को रात में सोने से पहले खाना जरूर खिलाएं। इसके बाद सुबह उठते ही बच्चों को भी जगाएं और देखें कि बच्चा कहीं बेहोश या उसे चमकी तो नहीं है।

चमकी बुखार के प्रारंभिक लक्षण
• लगातार तेज बुखार रहना।
• बदन में लगातार ऐंठन होना।
• दांत पर दांत दबाए रहना।
• सुस्ती चढ़ना।
• कमजोरी की वजह से बेहोशी आना।
• चिउटी काटने पर भी शरीर में कोई गतिविधि या हरकत न होना आदि।

चमकी बुखार से बचाव के लिए ये सावधानियाँ हैं जरूरी
• बच्चे को बेवजह धूप में घर से न निकलने दें।
• गन्दगी से बचें , कच्चे आम, लीची व कीटनाशकों से युक्त फलों का सेवन न करें।
• ओआरएस का घोल, नीम्बू पानी, चीनी लगातार पिलायें।
• रात में भरपेट खाना जरूर खिलाएं।
• बुखार होने पर शरीर को पानी से पोछें।
• पारासिटामोल की गोली या सिरप दें।

0Shares

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर, छपरा में वर्तमान कक्षा दशम के भैया /बहन के अगुवाई में पूर्व कक्षा दशम (21-22 ) का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का प्रारंभ हमारे प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास  एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक महेश जी के द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। इस समारोह में पूर्व दशम कक्षा के बहन कंगना अग्रवाल, रिद्धि गोपाल , प्रियांशु कुमारी, श्रेया,  सचिन, प्रियांशु राज, शुभम सिंह एवं अन्य भैया बहनों ने अपने अनुभव के दौरान कहा कि यह एक ऐसा विद्यालय हैं, जहां पर संस्कार के साथ साथ पढ़ाई की व्यवस्था होती है ।यह विद्यालय हमारे करोना काल की विषम परिस्थितियों में भी पर्वतों की तरह अडिग होकर हमारे पढ़ाई को जारी रखा । जिससे हमारी पढ़ाई और संस्कार में कहीं कमी नहीं दिखा। इस परिस्थितियों में भी गुरु जी एवं दीदी जी ने अभिभावक की तरह हमारे उत्साहवर्धक करते रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री महेश जी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के हृदय में प्रकाश रूपी ज्ञान को फैलाते हैं ।

अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुधांशु कुमार शर्मा जी ने अपने उद् बोधन में शिक्षक और गुरु के संबंध के महत्व को बताया ।इस समारोह के धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास  ने भैया बहनों को एक अभिभावक के रूप में उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर किया। कार्यक्रम का समापन वर्तमान दशम कक्षा के भैया बहनों के द्वारा पूर्व दशम कक्षा के भैया बहनों को उपहार से सम्मानित कर एवं अल्पाहार कराकर किया गया।

0Shares

Chhapra: जिले के रिविलगंज प्रखंड के खैरवार में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बने छठ घाट का उद्घाटन विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया.

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना पहली प्राथमिकता है.आनेवाले दिनों में छठ व्रतियों की सुविधा एवं आस्था को देखते हुए छठ घाट के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

उन्होंने कहा कि छठ घाट बन जाने से छठ व्रतियों को पूजा अर्चना करने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि इस प्रखंड में इस छठ घाट के अलावा सहित कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हुआ है तथा कार्य प्रगति पर है.

मौके पर विधायक ने लोगों को सामाजिक दूरी साफ सफाई एवं कोविड-19 को लेकर जागरूक रहने का आग्रह भी किया. मौके पर पंचायत के लोगों ने फूल माला से उसका स्वागत किया.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: युवा ब्राह्मण चेतना मंच जिला कार्यालय कटहरी बाग में आज सभी प्रखंड अध्यक्ष पदाधिकारियों की बैठक में आगामी 3 मई परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने का प्रारूप तैयार किया गया कार्यक्रम का प्रभारी अध्यक्ष विमलेश तिवारी और अरुण पुरोहित को बनाया गया। धन संग्रह के लिए भी कमेटी का निर्माण किया गया। सभी प्रखंड से आए हुए पदाधिकारियों ने अपने गांव पंचायत में घर घर जा कर भगवान परशुराम की जयंती के लिए आमंत्रण देंगे। शोभा यात्रा मारुति मानस मंदिर से 3 मई को प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए ब्रहम्पुर कार्यस्थल तक जाएगी। विप्र वटुको का उपनयन संस्कार और भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाएगी। सारण जिला के सभी विप्र भाइयों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में शामिल होकर ब्राह्मण एकता का परिचय दे। गत वर्ष का लेखा जोखा विमलेश तिवारी ने प्रस्तुत किया ।उक्त अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक सुभाष पांडे, चंद्रशेखर मिश्र, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर मिश्र, संजय पाठक, अंजनी कुमार मिश्र , विमलेश तिवारी अरुण पुरोहित, विवेक विभूषित, राजेश कुमार, नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार उपाध्याय एवं सैकड़ों की संख्या में प्रखंड के पदाधिकारीगण मौजूद रहे

0Shares

• •कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी एक साथ-आमजन इसका लाभ अवश्य उठायें
• •स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में आएगी जागरूकता

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिले सभी प्रखंडों में 18 से 22 अप्रैल के बीच एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को मेले का आयोजन जिले के जलालपुर, अमनौर समेत अन्य प्रखंडों मे हुआ। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कई बीमारियों, विशेष रूप से गैर-संचारी रोग या जीवनशैली संबंधी विकारों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और कैंसर को स्वस्थ जीवनशैली और प्रारंभिक पहचान और उपचार की शुरुआत से किसी व्यक्ति में असंसूचित बीमारियों से उत्पन्न होने वाली जटिलताओं को रोका जा सकता है। इन स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सुविधाएं स्टॉल लगाकर प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य मेले में दांत, आँख एवं कानों की जांच के लिए सुविधाएं निपुण चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएगी। वहीं गंभीर बीमारियों यथा एड्स, कैंसर आदि के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य मेले में आये लोगों को कई प्रकार की जांच की भी मुफ्त सुविधा उपलब्ध रहेगी।

स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में आएगी जागरूकता:
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविन्द कुमार ने बताया सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन में स्वास्थ्य शिक्षा और स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ रोगों का शीघ्र पता लगाने और उपचार की सुविधा और जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यहाँ, ईसीजी और एक्स-रे सहित 165 नैदानिक सेवाएं और विभिन्न बीमारियों के लिए 170 से अधिक दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप अपने परिवार सहित इन स्वास्थ्य मेलों में आएं और इसे सफल बनायें ।

मरीजों को डिजिटल हेल्थ आईडी उपलब्ध करायी जाएगी:
विभिन्न तरह के संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर लोगों को सजग बनाना मेला का मुख्य उद्देश्य है। मरीजों को डिजिटल हेल्थ आईडी उपलब्ध करायी जाएगी। इसके आधार पर वे देश में कहीं भी अपना उपचार आसानी से करा सकेंगे। मेला में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, ओरल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग कर मरीजों को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करायी जायेगी। टेली कंस्लटेशन के जरिये विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज की सुविधा, बेहतर स्वास्थ्य के लिये योगा, मेडिटेशन से संबंधित जानकारी देते हुए लोगों को इसे नियमित रूप से अपने जीवन में शामिल करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।

स्वास्थ्य मेलों में उपलब्ध सेवाएं:

•आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा- आई-डी) बनाए जाने का प्रावधान
•आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए जाने का प्रावधान
•मधुमेह की जांच, उपचार और रेफरल
•मौखिक कैंसर की जांच, उपचार और रेफरल
•उच्च-रक्तचाप की जांच, उपचार और रेफरल
•मुफ्त दवाएं और नैदानिक सेवाएं
योग, जुंबा, ध्यान और स्वास्थ्य परामर्श
•टेली-कंसल्टेशन
•आयुष सेवाएं- आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी
•प्रसूति, स्त्री रोग और बाल स्वास्थ्य देखभाल
•माँ और बच्चे का टीकाकरण
•परिवार नियोजन परामर्श और गर्भ निरोध उपायों का प्रावधान
•संचारी रोगों के लिए उपचार
•मलेरिया; क्षय रोग और कुष्ठ रोग
मोतियाबिंद सहित आंखों की जांच
•विशेषज्ञ सेवाएं- कार्डियोलॉजी, अस्थमा, दंत चिकित्सा, कान, नाक, गला (ईएनटी) और त्वचा की जाँच
•आरटीआई/एसटीआई की जाँच और उपचार
•एचआईवी/एड्स की जाँच और परामर्श
•रक्तदान और अंगदान के लिए पंजीकरण
•जीवनशैली और आहार परामर्श
•खाद्य सुरक्षा मैजिक बॉक्स का उपयोग करके खाद्य अपमिश्रण के लिए परीक्षण
•पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत ई-कार्ड मौके पर दिया जायगा।

0Shares

Chhapra : जदयू कार्यकर्ता के द्वारा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा अमरदीप का जोरदार स्वागत किया गया. सर्किट हाउस छपरा में जदयू मीडिया सेल के निवर्तमान जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज के अध्यक्षता में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा अमरदीप के छपरा आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा अमरदीप ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास असंभव है क्यूंकि विकाश के मूल आधार में शिक्षा ही है, सरकार शैक्षणिक कार्यो में गुणात्मक सुधार के लूये विभिन कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के छेत्र में अनेको कार्यक्रम चलाए है. बस हम सब कार्यकर्ताओ का जिम्मेवारी है सभी जन कल्याणकारी योजना को जनता को बताने के जरूरत है.

0Shares

Chhapra : आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत खाद्य आपूर्ति एवं जन वितरण विभाग, भारत सरकार अप्रैल के महीने में “अन्न योजना व सार्वजनिक वितरण प्रणाली” मना रही है. इसी के साथ छपरा के परिसदन में विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार आज खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और 138 करोड़ के इस जनतंत्र को सशक्त अन्नतंत्र बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है. इन्ही प्रयासों के फलस्वरूप कोरोना महामारी के बावजूद किसान भाइयों से जहाँ रिकॉर्ड खरीद हुई, वहींदेश के अस्सी करोड़ जनता के बीच अभूतपूर्व परिमाण में खाद्यान्न वितरित भी हुआ.

उन्होंने कहा कि अन्न योजना के अंतर्गत कुल 25 महीने के लिए प्रत्येक लाभुक को प्रति माह 5 किलोग्राम गेंहू या चावल बिलकुल मुफ्त में देने के लिए आवंटित किया जा रहा है 1 प्रथम चरण में Apri1/20 से जून’ 20 तक बिलकुल मुफ्त में खादान्न का आवंटन किया गया फिर पुनः दुसरे चरण में जुलाई 20 से नवम्बर 20 में, तीसरे चरण में मई’ 21 से जून’ 21 तक व चौथे चरण में जुलाई’ 21 से नवम्बर’ 21. तक तथा पांचवे चरण में दिसम्बर’ 21 से मार्च’ 22 एवं छठे चरण में अप्रैल’ 22 से सितम्बर’ 22 तक बिलकुल मुफ्त में खादान्न का आवंटन किया जा रहा है.

0Shares

हाजीपुर के चांदपुरा ओपी क्षेत्र के देसरी रोड के पास स्थित एक मक्के के खेत में रविवार की सुबह युवक शव मिला. शव की सूचना मिलते ही इलाके में आग की तरह फैल गयी. मृत युवक की पहचान चैनपुर नन्हकार वार्ड संख्या 12 निवासी स्व मदन पासवान के 19 वर्षीय पुत्र राकेश पासवान के रूप में हुई. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही चांदपुरा ओपी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल से साड़ी का टुकड़ा, मोबाइल का कवर, मृतक का चप्पल बरामद किया है. इस मामले में मृतक के बड़े भाई मुकेश पासवान ने गांव के ही छह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वहीं मृतक की भाभी ने बताया कि शनिवार की रात 11 बजे किसी का फोन आया था. इसके बाद राकेश अपना एवं बड़े भाई का मोबाइल लेकर बात करते हुए घर से निकल गया. काफी देर बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो घरवाले चिंतित हो गये. रविवार की सुबह उसका शव रमेश राय के मक्के के खेत में हत्या कर फेंका हुआ मिला. मृतक की भाभी का आरोप है कि गांव के ही रामबाबू सहनी की पुत्री से उसके देवर राकेश का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी विवाद में करीब पांच माह पूर्व नन्हकी सहनी और रामू सहनी ने उसके साथ मारपीट की थी और हत्या का प्रयास किया था, लेकिन घर के सभी सदस्यों के समय पर पहुंच जाने की वजह से उस वक्त राकेश की जान बच गयी थी.

0Shares

★ पिछले 24 घंटे में सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर 49 शराब की भट्ठियों ध्वस्त कर लगभग 14000 लीटर पाश / अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।
★ इस दौरान हत्या / हत्या के प्रयास के कांडो में 04 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 22 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 771 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।

Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 16.04.2022 को विशेष अभियान चलाकर कुल 37 ( सैतिस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 02 , बोलेरो – 01 , तसला – 02 , गैस चूल्हा -01 , गैस सिलेन्डर – 01 एवं 771 लीटर अवै शराब जप्त किया गया। भगवानबाजार थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर नई बाजार बड़ी मस्जिद के पास छापामारी कर 174 लीटर विदेशी शराब एवं 01 बोलेरों जप्त किया गया। पिछले 24 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 49 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 14000 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया।

अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है
1. कुल गिरफतारी : 37
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 22
3. हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों में गिरफतारी : 04
4. जप्त शराब : 771 लीटर
5. शराब भट्ठी ध्वस्तः 49
6. अन्य जप्तः मोटरसाईकिल – 02 , बोलेरो – 01 , तसला – 02 , गैस चूल्हा -01 , गैस सिलेन्डर -01।
7. वाहन चेकिंग जुर्मानाः 27000 / – रूपये।

डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर चिरांद मोड़ से छापामारी कर 48 लीटर विदेशी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक- 16.04.2022 को मांझी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मटियार एवं नरपलिया गांव से छापामारी कर 105 लीटर देशी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। भेल्दी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर योगनी परसा टंकी के पीछे झाड़ी से छापामारी कर 50.4 लीटर देशी शराब , तसला – 02 , गैस चूल्हा -01 , गैस सिलेन्डर – 01 जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।

0Shares

Chhapra : बैंक ऑफ इंडिया सीवान जोन की स्थापना में महत्वपूर्ण एवं सार्थक प्रयास तथा छपरा शहर में बैंक ऑफ इंडिया का ई गैलरी के उदघाटन के अवसर पर फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कॉ सुनील कुमार का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.

सभा की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉo डॉ. अच्युतानन्द द्वारा की गयी. उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों का स्वागत कॉमरेड अभिजीत कुमार एवं संचालन कॉo संजीत कुमार रवि के द्वारा किया गया.

उपरोक्त सभा में मुजफ्फपुर एवं सीवान अंचल के विभिन्न जिलों से आए लगभग 100 अधिकारी शामिल में हुये. मुख्य वक्ता के तौर पर सभा को संबोधित करते हुये कॉo सुनील कुमार ने कहा की सीवान अंचल कार्यालय के स्थापना से छपरा, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिलों में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहको को बेहतर एवं सुलभ सेवा प्राप्त होगा। हमें विश्वास है इन जिलो के विकाश में बैंक ऑफ इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसी कड़ी में छपरा शहर में पहला ई-गेलरी सेवा का आज उदघाटन किया गया जिससे ग्राहकों को एक ही स्थान पर नगद जमा, निकासी पासबुक प्रिंट कराने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार की बैंक विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि सरकारी बँक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके साथ किसी तरह का छेड़छाड़ पूरी अर्थव्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होगा। बैंको के निजीकरण से देश की गरीब जनता को बैंक की सुलभ एवं सस्ती सेवा से विमुक्त होना पड़ेगा जिसका हमे पुरजोर विरोध करना है।

इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर अंचल अधिकारी संघ के उप महासचिव कॉo  जलज सुब्रत, सीवान जोन के आंचलिक प्रबन्धक देवदत्त, कार्यसमिति के सदस्य अभिजीत कुमार एवं अभिषेक पराशर, कॉमरेड प्रेमजीत प्रसाद, कॉमरेड विनय कुमार सिंह, कॉमरेड प्रमोद भारती, कॉमरेड हेमंत कुमार कॉमरेड प्रिय रंजन, कॉमरेड कुमार दुर्गेश आदि उपस्थित थे. सभा के अंत में कॉमरेड अमित कुमार ओझा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ती हुई.

0Shares