Chhapra:  राधे कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर (मुकुंद टोला-डुमरी) के परिसर में भोजपुरी के शेक्सपियर, “राय बहादुर भिखारी ठाकुर” जी के 51वीं पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाया गया। पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र प्रसाद राय ने कहा कि भिखारी ठाकुर जिस कुरीति के खिलाफ आवाज उठाये थे, केवल एक बेटी को बेचा गया था तब भिखारी ठाकुर जैसे महान विभूति ने आवाज उठाया ही नही ब्लिक दिखला दिया। आज हर घर मे बेटा बिक रहा है लेकिन कोई बोलने को तैयार नही है। और उन्होंने आगे संबोधित करते हुए भिखारी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डाला। और उन्होंने भिखारी ठाकुर द्वारा रचित “बेटी बेचना” का बहुत गहराई से व्याख्या किया। जैसे, उन्होंने कहा कि’केहू कहत राय बहादुर, केहू कहत शेक्सपियर, केहू कहत कवि भिखारी, घर कुतूबपुर दियर।’

कार्यक्रम की अध्यक्षता, राजेन्द्र प्रसाद राय ने किया। कार्यक्रम में सोनपुर से लोक गायक सुनील जी राजकीय कन्या उच्च विद्यालय छपरा के शिक्षिका, प्रियंका जी, अरुण अलबेला जी, रिशु बाबू ने भिखारी ठाकुर की गीत गवनई की शानदार प्रस्तुति किए। कार्यक्रम में मुख्यरूप से गरखा विधायक, सुरेंद्र राम जी, मोतीलाल राय जी शिक्षक, सुदर्शन प्रसाद राय, पूर्व बीडीसी सदस्य, श्यामबाबू राय, प्रेमशंकर राम देवेन्द्र राय, हेमन राय, अभय कुमार मुनचुन, दीनानाथ रजनीश, सुशील कुमार यादव, ई० राजेश कुमार, अशोक कुमार यादव, अखलेश कुमार, विकाश सत्यम, राजा कुमार, पंकज बाबा और अन्य गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जोहा को छपरा सहित सारण जिले में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण दो साल तक यह त्योहार अच्छे से नहीं मना पाने के बाद इस बार घर से लेकर इबादतगाहों में त्योहार की विशेष तैयारी की गयी थी. दो साल बाद अकीदातमंदों ने ईदगाह और मस्जिदों में सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की है.

भारी संख्या में मुस्लिम वर्ग के लोग छपरा स्थित ईदगाह में पहुंचे थे, वहीं सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए थे.

0Shares

छपरा टुडे ने पूछा क्या आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलता है पोषाहार ? लोगों ने कहा सिर्फ कागजों पर बच्चों को मिलता है पोषाहार

Chhapra: राज्य सरकार द्वारा सूबे में बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य सहित जनता को मिलने वाले लाभ को लेकर विगत महीनों से लगातार विभिन्न प्रखंडों में जांच की जा रही है. जिलाधिकारी से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी लगातार इस जांच प्रक्रिया को पूर्ण करते है. इस दौरान स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, नल जल, राशन दुकानों की जांच होती है. जहां सबकुछ ठीक पाया जाता है. स्कूलों में बेहतर पढ़ाई होती है, प्रतिदिन मेनू के अनुसार एमडीएम बनता है, बच्चें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ भोजन पाते है, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को नाश्ता, भोजन मिलता है, गर्भवती महिलाओं के बीच THR का वितरण होता है, राशन दुकान, नल जल से प्रतिदिन आपूर्ति होती है. इन सभी योजनाओं का लेखा जोखा रिपोर्ट और अभिलेखों की जांच से मिल जाता है. जिसके बाद उस स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, राशन दुकान पर सबकुछ ठीक ठाक होने का प्रमाण दे दिया जाता है. कुल मिलाकर यह जांच सिर्फ कागजों पर टिकी है, जिनका पेपर क्लीन उनका जांच भी सफल. लेकिन असलियत में कुछ और ही मिलता है.

छपरा टुडे ने आम जनता से आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले पोषाहार की दैनिक सूची जारी करते हुए लोगों से पूछा गया कि क्या आपके मुहल्ले टोलों में बच्चों को यह लाभ मिलता है. लोगों का जवाब आश्चर्य चकित करने वाला था. दो घंटे के अंदर ही 275 लोगों ने इसका जवाब दिया. जिसमे सरकारी तंत्र और कदम कदम पर व्याप्त भ्रष्टाचार होने की बात लोगों ने कही.

लोगों ने कहा की सिर्फ कागजों पर ही योजना का लाभ बच्चों को मिलता है. प्रखंड के सीडीपीओ से लेकर आंगनबाड़ी पर्वेक्षिका और कई अन्य तक सुविधा शुल्क इन्ही पोषाहार के पैसों से दिया जाता है ऐसे में बच्चों के लिए सिर्फ रिपोर्ट पेपर पर ही इस योजना का लाभ मिलता है. बाकी आप भी पढ़ें लोगों के जवाब…

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/pfbid0ejYmTdW4ze2GZhWgJV6129tzz9pJpHAoGueyLNeSB2B21XQooFzzQofgJ9dALz5Zl/

0Shares

सावन में देवघरवासियों को मिलेगा तोहफा, देवघर एयरपोर्ट है तैयार पीएम करेगे उद्घाटन

Chhapra: दो वर्षो बाद शुरू हो रहे श्रावणी मेले में इस बार देवघर वासियों के साथ साथ देश के सभी लोगों को सावन में तोहफ़ा मिलने जा रहा है. जिसके बाद भारत के किसी भी कोने में बैठे शिव भक्तों को एक दिन में देवघर स्थित बैजनाथ नाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध शिवलिंग के दर्शन का लाभ मिल सकेगा.

दो राज्यों के सहयोग से मेले का आयोजन

कोरोना काल के दो वर्षो बाद देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है. बिहार और झारखंड दोनो राज्य इस मेले के आयोजन में सहभागी है. बिहार के सुलतानगंज से जल लेकर शिवभक्त झारखंड के देवघर में स्थित बैजनाथ धाम शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है.

 

देवघर में स्थित भगवान भोलेनाथ के इस शिवलिंग का दर्शन करना आसान हो जाएगा. भक्त पहले ट्रेन और निजी वाहन के साथ बस से भी आते थे. अगर सबकुछ सुचारू हुआ तो इस सावन में वह फ्लाइट से भी देवघर आकार भगवान शिव की पूजा और दर्शन कर सकेगें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जुलाई को नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद भक्त वायुमार्ग से भी दर्शन को आने लगेंगे. करीब 400 करोड़ रुपए को लागत से बने इस एयरपोर्ट से देवघर के पर्यटन क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ेगा. समय की कमी से देवघर नही आने वाले श्रद्धालु अब कम समय में आकर दर्शन कर वापस भी का सकेंगे. हालांकि अभी बहुत कुछ बाकी है लेकिन इस वर्ष तक यह एयरपोर्ट पूर्ण रूप से सुचारू हो जाने की उम्मीद है.

0Shares

सारण पुलिस के विशेष अभियान में 22 कुर्की जब्ती के साथ 12 गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला के सभी थानान्तर्गत लंबित कुर्की के निष्पादन को लेकर संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक,

पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक(परिक्ष्यमान) के नेतृत्व में टीम गठन कर ‘‘विशेष समकालीन अभियान’’ का अयोजन किया गया.

इस दौरान गठित टीम द्वारा सारण जिला के पानापुर, एकमा, रिविलगंज, मढौरा, भगवान बाजार, डोरीगंज, मकेर, दाउदपुर, मुफ्फसिल, दिघवारा एवं नगर थानान्तर्गत विडियोग्राफी,

फोटोग्राफी के साथ विधि सम्मत कुल 22 कुर्की का निष्पादन कराया गया तथा कुर्की के 12 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई.

0Shares

Chhapra: छपरा-मशरक मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चनचौरा बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत मौके पर हो गई. वही बाइक चला रहा उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं महिला को कुचलने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया. वह गंभीर रुप से घायल पति का इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है.

मृत महिला जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी कलां गांव निवासी अखिलेश्वर प्रसाद की 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी बतायी गई है.वह अपने पति के संग बाइक से घर जा रही थी. तभी चनचौरा बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पति पत्नी सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे पत्नी चक्के के नीचे दब गई और वही मौके पर ही उबकी मौत हो गई.वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर घंटो प्रदर्शन किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी रही और करीब 2 से 3 घंटे बाद जाम हटाया गया.

0Shares

एसपी के जनता दरबार में पहुंचे 166 फरियादी, मामलों पर कारवाई करने का एसपी ने दिया निर्देश

Chhapra: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी गई.

पुलिस अधीक्षक के द्वारा ‘‘जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक’’ कार्यक्रम में 166 आगंतुकों/आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं, शिकायतों को सुनकर उनके समाधान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) व पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) समेत अन्य संबंधित शाखा प्रभारी/पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में अपने कार्यालय में आगंतुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु कार्रवाई व प्रयास किया जाता है. परंतु प्रत्येक शुक्रवार को यह कार्य विशेष रूप से निर्धारित ‘‘जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक’’ कार्यक्रम आयोजित कर किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में आमजन अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आते हैं.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम के समीप कूड़े-कचरे के ढेर पर एक एक नवजात का शव फेका हुआ पाया गया. शव मिलने से आस पास के ईलाके में सनसनी फैल गई. वहीं स्थानीय लोगों एवं राहगीरों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी कि किन परिस्थितियों में नवजात को फेंका गया है. राजेंद्र स्टेडियम से पूरब इस कचरे के ढेर पर शव को देखने के लिए वहां भीड़ जुट गई, लेकिन शव के पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि रात्रि में ही वहां नवजात को फेंका गया होगा. क्योंकि समीप कुछ दूरी पर स्कूल के साथ ही यहां आसपास मोटरसाइकिल मैकेनिक की कुछ दुकानें हैं.

0Shares

एमडीएम योजना: सरकार ने व्यवस्था बदली लेकिन स्थिति नही सुधरी, बच्चों की थाली से गायब हो गए फल, अंडे और सब्जियों में मिलता है आलू सूप

Chhapra: सरकारी स्कूलों में संचालित एमडीएम यानी पीएम पोषण योजना को लेकर सरकार ने जितनी भी व्यवस्थाओं में बदलाव किया लेकिन स्थिति में सुधार होने का नाम नहीं है. आलम यह है कि सरकार अपने नियमों से डाल डाल चल रही है वही शिक्षक इन नियमों से कही आगे पात पात चल रहे है.

कोरोना काल के कारण करीब 2 वर्षो बाद विद्यालयों में पका पकाया भोजन छात्रों को मिलना प्रारंभ हुआ. सरकार ने इसके लिए नई व्यवस्था लागू की जिसमे वेंडर द्वारा विद्यालय को एमडीएम का सामान उपलब्ध कराने एवं विभाग द्वारा सीधे वेंडर के खाते में पैसा देने का नियम बना. इसके लिए दुकानदार को GST निबंधित बिल वाउचर देना था. लेकिन बीच में ही अब बिना GST सामान्य वाउचर पर ही वेंडर बना दिए गए.

जिले के लगभग सभी विद्यालय द्वारा अपना अपना वेंडर बनाया गया है. जिन्हे स्कूलों को सामान देना है. लेकिन 2 माह में ही इसमें मिली भगत हो गई. कलतक वेंडर द्वारा सामान ना देने की दुहाई देने वाले और एमडीएम योजना संचालन की चिंता करने वाले शिक्षकों के चेहरों पर सिकन समाप्त हो गया है. प्रधान शिक्षक किसी दुकान से खरीददारी करते है और माह के आखिरी दिन वेंडर से बिल वाउचर लेकर जमा कर देते है.

ना खिचड़ी में दिखती है दाल की मात्रा, ना प्लेट में मिलता है फल और अंडा

जिले के लगभग सभी प्रखंडों में एक दो विद्यालयों को छोड़ नियम मेनू से इतर एमडीएम का खाना बनाया जा रहा है. एमडीएम के तहत पकाए जाने वाले भोजन में छात्रों के अनुरूप ना दाल की मात्रा दी जाती है ना ही तेल और मशाले, बच्चों की थाली से सब्जियां तो अपने आप नदारद है. कुछेक जगह चोखा और सब्जियां मिलती भी है तो उसमे भी भ्रष्टाचार सेंध मार जाता है. सप्ताह में निर्धारित मौसमी फल और शुक्रवार को निर्धारित अंडा तो बच्चों की थाली में अबतक नही दिख पाया है.लेकिन कागजों पर इनका वितरण प्रत्येक सप्ताह के निर्धारित दिनों में जरूर होता है.

वेंडर से मिलीभगत के बाद सिर्फ कागजों पर ही कई स्कूलों में संचालित है एमडीएम

जिले के कई स्कूलों में अब भी बच्चों को पका पकाया भोजन नहीं मिलता है.लेकिन निर्धारित समय पर बिल वाउचर जरूर जमा होता है. बच्चों को एमडीएम ना मिलना, थाली से फल और अंडा का गायब होने का मुख्य कारण है कि अब सामानों की आपूर्ति वेंडर की मिली भगत से प्रधान शिक्षक खुद कर रहे है. माह के आखिरी दिन सिर्फ कागजों पर निर्धारित मात्रा के अनुरूप बिल वाउचर बनाकर अपना अपना हिस्सा बांटकर जिला कार्यालय को जमा कर दिया जाता है. जिससे कि भुगतान हो सकें. कई विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपनी पत्नी, पति, बेटा, बेटी के साथ अन्य संबंधी को ही वेंडर बनाकर पूरा सेटिंग खुद कर ले रहे है. इसके लिए उन्होंने कंपनी, दुकान की प्रक्रिया भी पूरी की है. जिससे की किसी के यहां जाना ना पड़ें.

एमडीएम साधनसेवी और शिक्षा पदाधिकारी पेपर पर ही करते हैं निरीक्षण

स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर भोजन मिले इसके लिए कई स्तर पर पदाधिकारियों को लगातार निरीक्षण और जांच का कार्य सौंपा गया है. जिसमे मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारियों के साथ स्थानीय स्तर पर एमडीएम साधनसेवी और बीईओ को प्रतिदिन अपने प्रखंड के स्कूलों का निरीक्षण कर बनने वाले भोजन की गुणवता की जांच करनी है. लेकिन प्रखंडों में यह व्यवस्था नदारद है. स्कूलों में ना एमडीएम साधनसेवी जाते है ना बीईओ कागज पर गुणवत्ता की जांच सेवाशुल्क के साथ हो जाती है. जबकि इसके पूर्व एमडीएम साधनसेवी द्वारा स्कूलों में बनने वाले खाने की प्रतिदिन रिपोर्टिग टैब से फोटो लेकर जिला कार्यालय को भेजी जाती थी.

जांच के नाम पर भ्रष्टाचार और शिक्षकों का दोह

स्कूलों में क्या बना कैसे बना, नही बना तो क्यों नही बना, नही बना तो पोर्टल पर उसे बना हुआ रिपोर्ट किया गया. इसकी जांच करने वाला कोई नहीं है. जांच के नाम पर पदाधिकारी शिक्षकों का दोहन करते है.

बहरहाल बच्चे गरीब समुदाय के है सो इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है, जांच के नाम पर पदाधिकारी सुविधाशुल्क के अनुसार रिपोर्ट बनाते है, जबकि जांच के दौरान लाभार्थी यानी स्कूली बच्चों से ही एमडीएम की गुणवत्ता, फल, अंडा, सब्जी, चोखा और खाने में क्या क्या मिलता है इसकी जानकारी लेनी चाहिए. ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में लिप्त इस योजना के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है लेकिन सुविधा के नाम पर बच्चों की थाली में चावल और हल्दी, मांड और सब्जियों के सूप के अलावा कुछ हासिल नहीं होता.

0Shares

प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आम जनता के दर्शन के लिए खुला मंदिर का पट

Chhapra: शहर के सरकारी बाजार में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठान के बाद मंदिर आमजनमानस के लिए खुल गया है. विगत 4 जुलाई से आरंभ अनुष्ठान के बाद शुक्रवार को मंदिर में प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूजा अर्चना के बाद भक्तों के दर्शन के लिए प्रतिमा के पट खुल गए.

श्रीराम लक्ष्मण जानकी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रस्टी मुरारी चौधरी ने कहा कि स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से मंदिर का स्वरूप मिला है. यह मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड से रजिस्टर है.

उन्होंने कहा कि यह मंदिर का निर्माण सन 1931 में हुआ था, लेकिन इसका विधिवत जीर्णोधार और प्राण प्रतिष्ठा अभी हो संपन्न हुआ है. शनिवार को पूजा पाठ हवन के बाद भंडारा का भी आयोजन होगा.

ट्रस्टी ने अपने संबोधन में कहा कि आम जनता के लिए श्रीराम लक्ष्मण जानकी मंदिर खुल चुका है. लंबे अंतराल के बाद स्थानीय लोगों ने मिल जुलकर भव्य मंदिर का स्वरूप का निर्माण कराया है. शहरवासियों के लिए यह मंदिर पूजा पाठ के दृष्टिकोण से एक बेहतर माना जाएगा.

इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टीयों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह मंदिर किसी खास व्यक्ति के द्वारा नहीं बल्कि सभी नगर वासियों के सहयोग से बना है.

उपस्थित लोगों में प्रेम प्रकाश गुप्ता (सचिव ), सुरेश प्रसाद वर्मा, जयप्रकाश प्रसाद, बालाजी, रामेश्वर राय, अरुण पुरोहित (धर्म प्रचारक ), गोपाल प्रसाद, डॉ अरुण कुमार गुप्ता, विनोद कुमार इलेक्ट्रॉनिक, शंकर शर्मा, रिषि कुमार ओम जी, सत्येंद्र कुमार समेत सभी सृष्टि और मोहल्लेवासी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने छपरा के मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है.

आवेदन में उन्होंने कहा है कि एक निजी टेलीविजन के शो के दौरान टी. एम. सी. सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा हिन्दु देवी माता काली के ऊपर आपतिजनक टिपणी से हिन्दु जनमानस काफी आक्रोशित है. ये देश में अशांति उत्पन्न करने की साजिश है. उन्होंने कहा है कि इस बयान से देश को खंडित करने की मंशा साफ नजर आ रही है. इनका बयान हिन्दु जनमानस को लज्जित करने, नीचा दिखाने, हिंदु आस्था को ठेस पहुँचाने तथा भारत जैसे धर्मपरायण देश की धार्मिक देवी को विश्व के सामने धूमिल करने का प्रयास है. जो एक देशद्रोह की श्रेणी में आता है.

उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग की है. थाना ने आवेदन स्वीकार कर लिया है.

0Shares

कई शहरों में घटा पेट्रोल और डीजल का दाम

Bihar: सूबे में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव आया है. राजधानी पटना, सारण और गया जैसे कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम घटे है. वहीं, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया जैसे कुछ जिलों में तेल के दाम में बढ़ोतरी होने से आम आदमी को झटका लगा है.

भागलपुर में शुक्रवार को पेट्रोल 46 पैसे और डीजल 43 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. पूर्णिया में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 26 पैसे और 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई. मुजफ्फरपुर में तेल के भाव 8 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए.

बांका, मोतिहारी, गोपालगंज, भभुआ, कटिहार, किशनगंज, नालंदा, नवादा, सासाराम, वैशाली और बेतिया में भी तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है.

राजधानी पटना में शुक्रवार को पेट्रोल 64 पैसे और डीजल 34 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता हो गया. गया में पेट्रोल और डीजल के भाव में 36 पैसे और 34 पैसे की कमी आई है.

औरंगाबाद, बक्सर, दरभंगा, खगड़िया, मधुबनी, समस्तीपुर, सीवान, सुपौल में भी में तेल की कीमतों में गिरावट आई है. अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं.

बिहार के अलग-अलग शहरों में 8 जुलाई 2022 को पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर             पेट्रोल रु.प्रति लीटर     डीजल रु. प्रति लीटर

 

अररिया          109.15              95.80

अरवल           107.81                94.57

औरंगाबाद        108.90              95.59

बांका            108.72                95.40

बेगूसराय         107.05                93.83

भागलपुर         108.28                94.99

भोजपुर          107.89                94.65

बक्सर           108.55               95.27

दरभंगा           107.83               94.57

पू. चंपारण        108.90               95.31

गया             107.94               95.69

गोपालगंज        108.90               95.59

जहानाबाद        107.95               94.70

जमुई            108.96               95.65

कैमूर            109.28              95.95

कटिहार          109.31               95.95

खगड़िया         107.41               94.18

किशनगंज        109.50               96.13

लखीसराय        108.88               95.57

मधेपुरा          108.35               94.05

मधुबनी          108.32               95.03

मुंगेर            108.82               95.50

मुजफ्फरपुर       108.06               94.78

नालंदा           107.85               94.61

नवादा           108.50               95.22

पटना            107.48               94.26

पूर्णिया           108.98               95.64

रोहतास          108.80               95.50

सहरसा          107.70               94.44

समस्तीपुर        107.48              94.24

सारण           107.66               94.43

सीवान          108.37               95.09

शेखपुरा         108.56                95.27

शिवहर          108.57               95.26

सीतामढ़ी        108.27               95.98

सुपौल          108.72               95.40

वैशाली          107.82               94.56

प. चंपारण       109.83               95.46

0Shares