छपरा: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने कंपनी को लगाया चुना, 50 लाख लेकर फरार
Chhapra: छपरा। मशरक में ग्रामीण महिलाओं को स्व रोजगार के लिए ऋण देने वाली आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी महिला ग्राहकों का खाता नंबर बदल अपने रिश्तेदार के खाता पर 50 लाख 5 हजार रुपया ट्रांसफर कर कंपनी को चुना लगा दिया। कंपनी के एरिया मैनेजर मुकेश कुमार सरमोहपुर, दरभंगा निवासी ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे कहा गया है कि कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड है।
जो ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को ईएमआई पर स्व रोजगार के लिए ऋण देती है। कंपनी में कार्यरत साजन कुमार सिंह पिता संजय कुमार सिंह, मीरा मुसहरी खैरा, छपरा तथा गौरव कुमार पिता अनिल कुमार, छपरा अभिमान, अमनौर सारण ने 87 गरीब ग्रामीण महिलाओं का खाता नंबर बदलकर अपने परिचित एवम रिश्तेदारों के खाता में रुपया डाल लिया।