Chhapra: छपरा। मशरक में ग्रामीण महिलाओं को स्व रोजगार के लिए ऋण देने वाली आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी महिला ग्राहकों का खाता नंबर बदल अपने रिश्तेदार के खाता पर 50 लाख 5 हजार रुपया ट्रांसफर कर कंपनी को चुना लगा दिया। कंपनी के एरिया मैनेजर मुकेश कुमार सरमोहपुर, दरभंगा निवासी ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे कहा गया है कि कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड है।

जो ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को ईएमआई पर स्व रोजगार के लिए ऋण देती है। कंपनी में कार्यरत साजन कुमार सिंह पिता संजय कुमार सिंह, मीरा मुसहरी खैरा, छपरा तथा गौरव कुमार पिता अनिल कुमार, छपरा अभिमान, अमनौर सारण ने 87 गरीब ग्रामीण महिलाओं का खाता नंबर बदलकर अपने परिचित एवम रिश्तेदारों के खाता में रुपया डाल लिया।

0Shares

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ट्रेनों के गहन तलाशी के दौरान ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य में शराबबंदी के कारण होने वाले भारी लाभ के लिए बगल के सटे जनपदों से तस्करों द्वारा शराब तस्करी कर लाकर अवैध रूप से लाया जा रहा है.

निगरानी के क्रम में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर रुकने के दौरान तलाशी ली गई तो कोच संख्य 217329 GS के शौचालय के पास से 02 बैग को लावारिस हालत में बरामद किया गया. जिसे चेक करने पर 83 अदद टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसकी कीमत 9960 रुपये बताई जा रही है.

0Shares

Chhapra: महर्षि गौतम ऋषि नाथ बाबा विकास परिषद एवं गंगा समग्र के तत्वावधान में रिविलगंज प्रखंड अवस्थित सेमरिया में श्रीनाथ बाबा घाट पर सरयू महाआरती का आयोजन होगा.

गुरु पूर्णिमा (13 जुलाई 2022) को संध्या 6 बजे से सरयू महाआरती का आयोजन किया जाएगा.

आयोजन को लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में है.

 

File photo

0Shares

Chhapra: आईआईटी-जेईई मेन (2022) परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है. जिसमें छपरा के शारदा क्लासेस के लगभग एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा है.

संस्था के छात्र शक्ति नगर निवासी बिनीता सिंह एवं राजेश सिंह के सुपुत्र सत्यम कुमार सिंह ने 99.56  पर्सेन्टाइल प्राप्त कर संस्था का नाम रौशन किया है.  वहीं काशी बाजार निवासी  उषा एवं कन्हैया कुमार की सुपुत्री वर्षा स्वराज ने 99.29 पर्सेन्टाइल तथा शक्ति नगर निवासी किरण देवी एवं  लोकनाथ सिंह के सुपुत्र शिवम कुमार ने 98.91 पर्सेन्टाइल प्राप्त किया है. इसके अलावा आदर्श कुमार 96.84 श्रृंखला शृंगार 96.98, हिमांशु कुमार 96.1, क्षितिज विनय सिंह 95.92,  प्रियांशु कुमार 95.45, ख्याति कुमारी 94.05,  आदित्य राज 92.53 ने भी अच्छे पर्सेन्टाइल प्राप्त किए.

संस्थान के निदेशक सिद्धार्थ सिंह एवं वसुमित्र सिंह ने इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष विद्यार्थियों की सफलता में वृद्धि देखकर हमें प्रेरणा मिलती है. साथ ही इस बात की भी खुशी है कि छपरा के अभिभावकों में अब कोटा या पटना भेजने की जगह छपरा में ही अपने बच्चों को आईआईटी-जेईई की तैयारी कराने में विश्वास बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि शारदा क्लासेस में हम बेसिक कॉन्सेप्टस के साथ जेईई स्तर के प्रश्नों का अभ्यास कराते हैं तथा समय-समय पर परीक्षा के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन कर आगे की रणनीति तय करते हैं. अभिवावक, शिक्षक एवं विद्यार्थी, तीनों की कड़ी मेहनत से ही परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट हो पाया है.

ज्ञात हो की शारदा क्लासेस वर्ष 2015 में छात्र/छात्राओं के लिए अपने ही शहर में रह कर आईआईटी- जेईई जैसे बड़े सपने को साकार करने के उदेश्य से स्थापित किया गया था. विगत सात वर्षों में संस्थान के विद्यार्थियों का इस परीक्षा में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन अत्यंत ही सराहनीय रहा है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के 16 थानों के थानाध्यक्ष, ओ0पी अध्यक्ष कक तबादला किया गया है.

इन पदाधिकारियों को समयावधि पूर्ण होने, विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण आदि के मद्देनजर पदस्थापित, स्थानांतरित किया गया है.

देखें सूची

 

0Shares

छपरा के रास्ते औड़िहार, सूरत और लोक मान्य तिलक टर्मिनल के रूट में परिवर्तन, पढ़ें पूरी खबर…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित शहबाजकुली-गाजीपुर सिटी स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा.

इन गाड़ियों का हुआ है मार्ग परिवर्तन

– छपरा एवं औंड़िहार से 12 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05135/05136 छपरा-औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना-शहबाजकुली-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

– सूरत से 11 जुलाई, 2022 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

0Shares

छपरा जंक्शन पर उपद्रव और आगजनी करने वालों में से एक को आरपीएफ ने पकड़ा, दो की तलाश जारी

Chhapra: छपरा रेलवे स्टेशन पर आग्निवीर योजना के खिलाफ प्रदर्शन, प्लेटफार्म पर उपद्रव और आगजनी के खिलाफ आरपीएफ की कार्यवाई में गिरफ्तारी हुई है.

छपरा जंक्शन पर 16 जून को हुए उपद्रव आगजनी के खिलाफ आरपीएफ द्वारा CR 310/22 मामला दर्ज किया गया था. जिसमे धारा 145, 146, 147, 174 रेल अधिनियम सरकार बनाम राहुल कुमार सिंह आदि प्रदर्शनकारी पंजीकृत किया गया था. मामले की जांच मुकेश कुमार के नेतृत्व में की जा रही है.

इस मामले के जांच के दौरान 9 जुलाई को छपरा निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सीआईबी छपरा और भटनी के द्वारा जांचोपरांत प्रदर्शनकारी गुदरी निवासी को पकड़ा गया. बाकी को लेकर पुलिस खोजबीन कर रही है.

0Shares

जलालपुर: प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महान क्रांतिकारी, समाजसेवी व अप्रतिम गीतों के रचनाकार व गायक पंडित महेंद्र मिश्र को अमृत महोत्सव में शामिल किए जाने तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी घोषित किए जाने तथा देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि भोजपुरी व अन्य भाषाओं में कालजई गीतों की रचना करने वाले अपूर्व गायक, पूर्वी धुनों के जनक पंडित महेंद्र मिश्र का आजादी की लड़ाई में भी अनेक योगदान है .पंडित जी ने ₹5 ,₹10 तथा ₹100 के नोट छापने के साथ ही तत्कालीन प्रचलन में चलने वाले सभी सिक्को को बनाया और क्रांतिकारियों की आर्थिक मदद की. जिससे परेशान होकर ब्रिटिश सरकार ने जटाधारी प्रसाद नाम के एक सीआईडी के दरोगा को जासूस के रूप में नियुक्त किया और अप्रैल 1924 को पंडित महेंद्र मिश्र को गिरफ्तार करवा कर यह जासूस गोपीचंद के नाम से विश्व विख्यात हुआ. जिस पर लंदन टाइम्स में अप्रैल1924 में किसी महीने को गोपीचंद “इकसेत्स स्कॉटलैंडयार्ड” शीर्षक से समाचार पत्र प्रकाशित किया गया था.


उन्होने अपने पत्र मे लिखा है कि पं मिश्र ने तब नोट छापा जब भारत में नोट लंदन से छप कर आया करते थे .पंडित महेंद्र मिश्र से संबंधित साक्ष्य आज भी बिहार पुलिस के पास पटना स्थित सीआईडी विभाग में मौजूद है .पंडित जी के प्रकरण को प्रिवी कौंसिल में लगातार 90 दिनों तक महान स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चितरंजन दास ने किया और तब पूरे देश में हजारों की संख्या में नर्तकियों ने अपने गुरु पंडित महेंद्र मिश्र जी की जरूरत के लिए अपने गहने और रुपए लेकर गई थी.पं महेंद्र मिश्र जी प्रभावशाली शख्सियत के मालिक थे. वे अपने ही जीवन में किवदन्ती बनकर बन गए थे. आज भी इनके गीत भारत के बाहर जहां कहीं भी भोजपुरी भाषी हैं बड़े आदर सम्मान के साथ गाते हैं और इनका नाम लेते हैं. ऐसे महापुरुष ने जेल प्रवास के दौरान भोजपुरी का गौरव ग्रंथ भोजपुरी का प्रथम महाकाव्य संगीत अपूर्व रामायण की रचना की.इसमें हजार से अधिक गीत कई धुनों पर आधारित हैं.

0Shares

समस्तीपुर के एक शख्स को प्रधानमंत्री पोर्टल पर अपशब्द व धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह युवक मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा गांव का रहने वाला है और इसका नाम रूदल राय है. एसपी हृदयकांत द्वारा दिए गए निर्देश पर पटोरी एवं मोहनपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर इस युवक को टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है.


आरोपी युवक रुदल राय पटोरी में एसबीआई के एक एटीएम में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करता है. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार देर रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस युवक को पटोरी थाना ले गई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही जिला मुख्यालय से पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने आकर भी आरोपी रूदल से पूछताछ की है.

0Shares

Chhapra: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए रौजा वार्ड नं०- 44 स्थित यादव बस्ती में भीम राय के आवास पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित लोगों के द्वारा बड़े हीं निष्ठा भाव से परमपिता परमेश्वर को नमन करते हुए  लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई. प्रार्थना सभा के पूर्व लालू प्रसाद यादव को वक्ताओं ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों एवं वंचितों का भगवान बताया। वक्ताओं ने सामाजिक न्याय का मशीहा बताते हुए कहा कि लालु जी को तमाम झूठे केशों में फ़सा कर यातनाएं दी गई, वे सारी यातनाओं को सहें लेकिन कभी भी वे अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया जिसका नतीजा है आज बड़े-बड़े हस्ती उनके सामने नतमस्तक है. लालू प्रसाद यादव जैसे सख्सियत विरलय पैदा होते है. वे एक महान योद्धा की तरह सामाजिक न्याय की लड़ाई को लड़े एवं गरीबों को उनका हक़ भी दिलवाया. 

0Shares

Chhapra: स्थानीय थाना चौक पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी एवं रोटरी सारण के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.इस दौरान लोगों को ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर का निःशुल्क जाँच किया गया. इस दौरान शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस एस रजा एवं अनूप कुमार सिंह ने अपनी सेवा दी.रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के अध्यक्ष रोo अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा की हमारा प्रयास है की इस प्रकार के कैंप से ज्यादा से ज्यादा आमजनो को लाभ मिले.इस दौरान डॉ एस एस रजा ने बताया की जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।


यूआरएल डायग्नोस्टिक की ओर से कुल 223 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप,वजन वगैरह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव,सचिव अवध बिहारी,धीरज कुमार,सैनिक कुमार,अनिल सोनी रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन गुप्ता,श्याम बिहारी अग्रवाल,अजय गुप्ता,महेश कुमार, राजेश गोल्ड समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:  राधे कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर (मुकुंद टोला-डुमरी) के परिसर में भोजपुरी के शेक्सपियर, “राय बहादुर भिखारी ठाकुर” जी के 51वीं पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाया गया। पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र प्रसाद राय ने कहा कि भिखारी ठाकुर जिस कुरीति के खिलाफ आवाज उठाये थे, केवल एक बेटी को बेचा गया था तब भिखारी ठाकुर जैसे महान विभूति ने आवाज उठाया ही नही ब्लिक दिखला दिया। आज हर घर मे बेटा बिक रहा है लेकिन कोई बोलने को तैयार नही है। और उन्होंने आगे संबोधित करते हुए भिखारी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डाला। और उन्होंने भिखारी ठाकुर द्वारा रचित “बेटी बेचना” का बहुत गहराई से व्याख्या किया। जैसे, उन्होंने कहा कि’केहू कहत राय बहादुर, केहू कहत शेक्सपियर, केहू कहत कवि भिखारी, घर कुतूबपुर दियर।’

कार्यक्रम की अध्यक्षता, राजेन्द्र प्रसाद राय ने किया। कार्यक्रम में सोनपुर से लोक गायक सुनील जी राजकीय कन्या उच्च विद्यालय छपरा के शिक्षिका, प्रियंका जी, अरुण अलबेला जी, रिशु बाबू ने भिखारी ठाकुर की गीत गवनई की शानदार प्रस्तुति किए। कार्यक्रम में मुख्यरूप से गरखा विधायक, सुरेंद्र राम जी, मोतीलाल राय जी शिक्षक, सुदर्शन प्रसाद राय, पूर्व बीडीसी सदस्य, श्यामबाबू राय, प्रेमशंकर राम देवेन्द्र राय, हेमन राय, अभय कुमार मुनचुन, दीनानाथ रजनीश, सुशील कुमार यादव, ई० राजेश कुमार, अशोक कुमार यादव, अखलेश कुमार, विकाश सत्यम, राजा कुमार, पंकज बाबा और अन्य गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे।

0Shares