Chhapra: मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत जहरीली शराब एवं अन्य संदिग्ध कारणों से लगातार हो रही मौतों के पश्चात प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के आरोप पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा से जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा ने स्पष्टीकरण मांगा है.

पत्र में कर्तव्य पालन में लापरवाही, उदासीनता और वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना का आरोप है. मढ़ौरा एसडीपीओ को पत्र प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पुलिस अधीक्षक सारण के माध्यम से समर्पित करने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है.

0Shares

18 से 20 अगस्त 2022 के बीच होगा ऋृण हेतु शिविर का आयोजन

Chhapra: जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार राय के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए सारण जिला को कर्णांकित राशि के अन्तर्गत प्रखंडवार आवेदको को ऋण स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत आवेदको कि सूची जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है। रोजगार ऋण के लिए सभी चयनित आवेदकों को सूचित किया गया है कि दिनांक 18.08.2022 एवं 20.08.2022 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सारण में शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें चयनित आवेदक अपने गारेन्टर के साथ उपस्थित होकर ऋण संबंधी कागजी कार्रवाई पूर्ण करवायें। यह अनिर्वाय होगा।

आवेदक के लिए कागजी कार्रवाई हेतु आवष्यक कागजात में आय प्रमाण-पत्र मूल प्रति में, आवासीय प्रमाण-पत्र (मूल प्रति) अद्यतन, आधार कार्ड (सम्पूर्ण पेज की छायाप्रति) पासबुक (जो आधार से लिंक हो की छायाप्रति), चेक बुक-20 पीस, पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन-2 पीस। एक लाख तक ऋण के लिए जेनरल गारेन्टर को अपना आधार कार्ड की छायाप्रति, जमीन की मालगुजारी की मूल रसीद जो अद्यतन होना चाहिए, पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन- 2 पीस लाना आवश्यक होगा।

एक लाख से अधिक ऋण के लिए सरकारी गारेन्टर जिन कर्मी की सेवा कम से कम हो उन्हें पाँच वर्ष शेष हो, उनके अपना आधार कार्ड की छायाप्रति, वेतन विवरणी की अद्यतन मूल प्रति, सेवा पुस्तिका अपने विभाग से अभिप्रमाणित सभी पेज की छायाप्रति, विभागीय निर्गत परिचय-पत्र एवं पासपोर्ट साईज का दो अद्यतन फोटो निश्चित रुप से अपने साथ लाना होगा।

इसके अलावे एक लाख से अधिक ऋण के लिए आयकर दाताओं को आधार कार्ड की छायाप्रति, पैन कार्ड की छायाप्रति फोटो अद्यतन पासपोर्ट साईज 2 पीस, आयकर रिटर्न की अद्यतन 2 वर्ष की प्रति (वैसे कर दाता जो सरकार को लगातार दो वर्षो से टैक्स भुगतान करते आ रहे है। अथवा आँगनबाड़ी कर्मी के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, नियुक्ति पत्र, अभी तक कार्यरत है उसका इसका प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन 2 फोटो लाना अनिर्वाय होगा इसके अलावे अनुबंधित वक्फ के मोतवल्ली के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, वक्फ बोर्ड से मोतवल्ली का प्रमाण-पत्र, अभी तक मोतवल्ली है उसका जिला औकॉफ कमिटी से प्रमाण-पत्र,

पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन-2 पीस आवश्यक है। किसी भी परिवहन के लिए कोटेशन देना आवश्यक है। एग्रीमेंट के समय गारेन्टर को लाना अनिवार्य है।

0Shares

Chhapra: शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में आज आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले 75 दिनों से विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम जैसे डिबेट, स्टोरी टेलिंग, एस्से राइटिंग, स्पीच, कैलीग्राफी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे सभी प्रतिभागियों और रैंक होल्डर को सम्मानित किया गया.

साथ ही 2022 के सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सीपीएस के छात्रों ने परचम लहराते हुए साइंस और कॉमर्स सारण टॉपर सीपीएस के ही छात्र रहे। दसवीं और 12वी के सभी टॉपर्स को कार्यक्रम में उनके माता पिता के साथ सम्मानित किया गया.

विगत दिनों में अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के दलित बस्ती के करीब 50 बच्चों को तिरंगा देकर उत्साहित किया गया, साथ ही साथ विगत दिनों में विद्यालय के छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण कर्यक्रम चलाया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी के प्राचार्य डॉ परमेन्द्र सिंह ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न नए आयोमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मौजूद विद्यार्थियों और अभिभावकों की हौसलाफजाई की.

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र कॉलेजिएट के पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन जीने के नए गुड़ के बारे में बताया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन मे असफलता एक चुनौती है जो जिसको स्वीकारने से सफलता के नए रास्ते खुलते है।विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा आयोजित यह कर्यक्रम अभूतपूर्व है. जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा और मुकम्मल होगा.

कार्यक्रम मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के एचआर अश्विनी परमार, उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह, अरुण सिंह, रविन्द्र सिंह, खेल जगत के सुरेश सिंह, विक्की आनंद, मनोज संकल्प आदि मौजूद थे.

0Shares

सीपीएस में धूम धाम से मना आजादी का अमृत महोत्सव

10वी और 12वी के टॉपर्स और उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित

Chhapra: शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में आज आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले 75 दिनों से विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम जैसे डिबेट, स्टोरी टेलिंग, एस्से राइटिंग, स्पीच, कैलीग्राफी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे सभी प्रतिभागियों और रैंक होल्डर को सम्मानित किया गया साथ ही 2022 के सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सीपीएस के छात्रों ने परचम लहराते हुए साइंस और कॉमर्स सारण टॉपर सीपीएस के ही छात्र रहे। दसवीं और 12वी के सभी टॉपर्स को कार्यक्रम में उनके माता पिता के साथ सम्मानित किया गया।

विगत दिनों में अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के दलित बस्ती के करीब 50 बच्चों को तिरंगा देकर उत्साहित किया गया, साथ ही साथ विगत दिनों में विद्यालय के छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण कर्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी के प्राचार्य डॉ परमेन्द्र सिंह ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न नए आयोमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मौजूद विद्यार्थियों और अभिभावकों की हौसलाफजाई की।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र कॉलेजिएट के पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन जीने के नए गुड़ के बारे में बताया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन मे असफलता एक चुनौती है जो जिसको स्वीकारने से सफलता के नए रास्ते खुलते है।विद्यालय के प्राचार्य  सिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा आयोजित यह कर्यक्रम अभूतपूर्व है जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा और मुकम्मल होगा। कार्यक्रम मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के एचआर अश्विनी परमार, उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह, अरुण सिंह, रविन्द्र सिंह, खेल जगत के सुरेश सिंह, विक्की आनंद, मनोज संकल्प आदि मौजूद थे।

0Shares

शराब बंदी कानून के अनुपालन में किसी भी तरह की लापरवाही अक्षम्य अपराध: जिलाधिकारी

Chhapra: सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू है. परंतु बड़े पैमाने पर शराब दूसरे राज्य से चोरी छिपे विभिन्न साधनों से लाकर उसका सेवन निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन किये जाने की घटना लगातार प्रकाश में आ रही है. इनमें सर्वाधिक खतरनाक मिलावटी व बनावटी शराब का निर्माण व सेवन है.

उल्लेखनीय है कि शराब के जल्द निर्माण हेतु शराब कारोबारियों द्वारा देशी शराब, मिलावटी शराब, ताड़ी, स्प्रीट बनाने के क्रम में मिलावटी पदार्थों, दवाओं, रसायनिक पदार्थों जैसे-नौसादर, यूरिया एवं बेलियम-10 टेबलेट आदि के मिश्रण से जहरीला शराब निर्मित किया जाता है.

इस प्रकार के शराब के सेवन से काफी संख्या में शराब पीने वालो की मृत्यु होने की संभावना रहती है. जिसे “हुच ट्रेजडी“ कहा जाता है. जिला प्रशासन सारण के द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम के कड़ाई से अनुपालन कराने एवं “हुच ट्रेजडी“ की घटना को रोकने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा मद्यनिषेध महाभियान के तहत निर्गत आदेश का अनुपालन करते हुए विभिन्न थानान्तर्गत स्थित संवेदनशील अतिसंवेदनशील स्थानों पर सर्च, छापामारी, जागरूकता अभियान की कार्रवाई गठित टीम के द्वारा की जा रही है. जिसमें काफी सफलता भी मिल रही है. इस अभियान में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल महिला पुलिस, दफादार एवं चौकीदार के साथ पुलिस सहायता के लिए अन्य एजेंसी को भी शामिल किया गया है.

पुनः जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश के माध्यम से अपर अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, अंचलाधिकारी मकेर, अमनौर, गड़खा, इसुआपुर, पानापुर, मषरख, तरैया एवं परसा को थानाध्यक्ष, प्रभारी, ए०एल०टी०एफ०, अंचल पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, सारण को स्वयं आस-पास के थाना से समन्वय करते हुए संयुक्त टीम बनाकर देशी-विदेशी शराब, स्प्रीट पिलाने वाले जगहों, शराब बनाने वाले जगहों, स्प्रीट सप्लाई चेन तथा शराब बनाने, बेचने व पिलाने के सभी संभावित जगहों पर छापामारी कर अवैध शराब की बरामदगी व अवैध कारोबारियों की गिरफ्तारी करने तथा बनाने वाले, पिलाने वाले जगहों पर बने संरचना-भट्टी, झोपड़ी आदि को ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया है.

पूर्व के कांडों के वांछितों, कारोबारी माफियाओं की गिरफ्तारी करने हेतु ए०एल०टी०एफ को दिए गए क्षेत्र के थानों के साथ संबद्ध किया गया है. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा को निदेश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब के कारोबार, बिक्री, भण्डारण आदि की लगातार जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. सभी संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी संबंधित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए उक्त अभियान में अपेक्षित सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही आवश्यकतानुसार प्रचार प्रसार हेतु कल्याण विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना एवं जीविका के कर्मियों से सहयोग को कहा गया है. छापामारी कार्यों का उपविकास आयुक्त एवं अपर समाहर्त्ता के द्वारा प्रतिदिन अनुश्रवण किया जाएगा.

सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को यह भी आदेश दिया गया है कि निर्दिष्ट कार्यों को करने के साथ साथ जनसाधारण के बीच लाउडस्पीकर से जागरूकता व प्रचार-प्रसार भी करें कि शराब पीने से गंभीर बीमारी एवं मौत होती है. इसलिए शराब का सेवन न करें. इसके साथ ही यदि किसी व्यक्ति ने पीने अथवा बिक्रि हेतु शराब भण्डारित किया हो तो उन्हें निदेश दिया गया है कि वि अविलम्ब उसे विनष्ट करें. अन्यथा पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

संदिग्धावस्था में एक और मौत, मृतक मढ़ौरा के मुबारकपुर धरमौली का निवासी

छपरा: शुक्रवार की शाम संदिग्धावस्था में इलाज के लिए पहुंचे एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान शिव पूजन राय के पुत्र

मढ़ौरा के धरमौली निवासी शिव पूजन राय के पुत्र भीष्म कुमार के रूप में हुई है. मौत के कारणों में चिकित्सक कुछ भी कहने से परहेज कर रहे है.

उधर मृतक के चचेरे भाई श्रवण राय ने बताया कि मृतक अपने भैया के ससुराल अपनी भाभी के साथ रक्षाबंधन में गया था और वहीं पर उसकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उसने अपने चचेरे भाई को कॉल करके बुलाया और घर आने की बात कही. घर आने के क्रम में ही अमनौर बाजार पर भीष्म की अचानक तबियत बिगड़ी और पानी पीने के लिए रुकवाया.

देखते ही देखते युवक की स्थिति काफी खराब हो गई और उसे अमनौर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक में सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं सदर अस्पताल आने के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और हर्षित राज ने उसे मृत घोषित कर दिया.

0Shares

Chhapra: जनादेश से विश्वासघात के विरोध में स्थानीय म्युनिसिपल चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी हर घर तिरंगा जश्न मना रहे हैं, इधर नीतीश जी ने लोकतंत्र की ही हत्या कर दी। नीतीश लालू से मिल गए, जनमत का अपमान किए। उन्होंने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि आखिर किन मजबूरियों में नीतीश कुमार ने जन्देश का अपमान किया और गठबंधन को तोड़ कर महागठबंधन में शामिल हो गए।

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब जब बिहारियों पर अत्याचार होगा, तो उस समय भी भाजपा ही जनता के साथ खड़ी रहेगी। बिहार में नयी सरकार की भयावहता को वही समझ सकता है जो बिहार में सन् 1990-2005 के दौरान रहा हो। अपने दम पर सीएम नहीं बना सकते और पीएम का सपना देख रहे हैं।

तरैया विधायक जनक सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार के लोग काफी परिपक्व होते हैं। राजनैतिक रूप से वह अपने आपको आज छला हुआ महसूस कर रहे हैं। अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मन्टु सिंह ने कहा कि बिहार की जनता आज सब देख रही है कि कैसे नीतीश कुमार ने जन समर्थन का अपमान किया है।

अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि एक बात तो नीतीश ने साबित किया कि उनका DNA लोकतंत्र के लिए खतरा है। गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो जेपी का नहीं हुआ, जो लोहिया का नहीं हुआ,
जो जार्ज साहब का नहीं हुआ, जो शरद यादव का नहीं हुआ, जो सीएम बनाने वाली भाजपा का नहीं हुआ वह बिहार का क्या होगा? बिहार की जनता का कभी नहीं हो सकता।

धरना-प्रदर्शन को छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, ब्रजेश रमण, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, जिप उपाध्यक्ष प्रियन्का सिंह सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने सम्बोधित किया।

धरना-प्रदर्शन में एनडीए पूर्व प्रत्याशी विरेन्द्र ओझा, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, तारा देवी, राजेश ओझा, जय शंकर बैठा, महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, जिलामंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, विरेन्द्र पाण्डेय, वाणिज्य प्रकोष्ठ संयोजक हेम नारायण सिंह, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक उमाकांत पाण्डेय, प्रखण्ड अध्यक्ष हरेश्वर सिंह, मुकेश सिंह, अविनाश उपाध्याय, ढुनमुन सिंह, जय किशोर सिंह, अरूण सिंह, चरणदास, ललन पासवान के साथ साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

गड़खा के भुआलपुर में 4 की संदिग्ध मौत, अचेतावस्था में पहुंचे 3 का अस्पताल में इलाज जारी

Chhapra: सारण जिले में शराब पीने से होने वाले मौत का मामला थम नहीं रहा है. पुलिस के चौकसी के दावों के बीच लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. हालांकि यह मामला तभी सामने आ रहा है जब इसमें मौत का अकड़ा बढ़ रहा है. एक दो लोगों के मौत की जानकारी किसी को नहीं मिल पाती जिसका मुख्य कारण पीड़ित के परिवार पर पुलिसिया दबिश बताया जा रहा है.

गड़खा के भूआलपुर में 4 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. जिसमे से दो सदर अस्पताल पहुंचे वही दो गांव में ही छिपाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और सभी मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए छपरा लेकर पहुंची.

गड़खा के भुअलपुर में संदिग्ध रूप से मरने वालो में रामजीवन राम और रोहित कुमार सिंह बताते जा रहे है. जिनके परिजनों द्वारा गांव में खुलेआम शराब बेचने की बात कही गई. मृतक रोहित कुमार सिंह के परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. परिजनों का कहना है कि मौत शराब के सेवन से हुई है. गांव के ऐसे कई लोग है जिनकी तबियत खराब है लेकिन पुलिस के भय से वह छिपकर इलाज करा रहे है.

वही भुआलपुर गांव के ही 3 लोग अचेतावस्था में सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए गए है. जिनमे रामनाथ महतो, लालबाबू साह और हीरा राय शामिल है. इनके परिजनों का कहना है कि गांव में खुलेआम प्रशासनिक सह पर शराब बिकती है. विगत दिनों सभी ने शराब पी थी. जिसके बाद कई को देर रात उल्टियां होने लगी. कई लोगों को स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया लेकिन स्थिति नही सुधारने के कारण उन्हें सदर अस्पताल लाया गया.

सदर अस्पताल में उपस्थित पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. वही चिकित्सकों द्वारा नशीले पदार्थ के सेवन की बात कही जा रही है.

ग्रामीणों की माने तो ऐसे और भी लोग है जो पुलिस के भय से गांव में ही इलाज करा रहे है.

0Shares

सारण के मढ़ौरा में 4 की संदिग्ध मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Chhapra: सारण के मकेर में अभी जहरीली शराब पीने से हुई मौत के सदमे से लोग उबरे नहीं की एक बार फिर शराब पीने से मौत का मामले सामने आ गया. ताजा मामला गड़खा के भुआलपुर का है. सूबे में शराब बंदी है और ऐसे में आएं दिन शराब पीने से मौत के मामले सामने आ रहे है.

गड़खा के भुआलपुर में हुई 4 की मौत संदिग्ध रूप में हुई है. हालाकि यह आंकड़ा बढ़ सकता है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वही इस घटना में कोई कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है. ग्रामीण से लेकर प्रशासनिक महकमा चुप है. हालांकि दबे आवाज से शराब पीने के बाद मौत की बाते कही जा रही है. वही इस घटना में कई लोग स्थानीय स्तर छिपकर इलाज करवा रहे है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. यहां शराब, बनाना, बेचना, रखना, पीना और पिलाना सब गैरकानूनी है. फिर भी जहरीली शराब पीकर मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. सारण में एक बाद फिर जहरीली शराब पीने से मौत की घटना हुई है.

0Shares

सारण के विकास की जगी उम्मीद युवा नेता जितेंद्र कुमार राय के मंत्रीमंडल में शामिल होने का रास्ता साफ ! 

Chhapra: बिहार में नई सरकार बन गई है. मुख्यमंत्री के तौर पर आठवी बार नीतीश कुमार ने शपथ ली वही दूसरी बार युवा नेता तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री की शपथ ली. आचनक से बदली बिहार की राजनीति में शायद ही यह पहला मौका था जब सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ ली. सरकार के लिए मंत्रीमंडल का गठन अभी बाकी है क्योंकि महागठबंधन में शामिल बाकी पार्टियां भी उस मंत्रीमंडल में शामिल होनी है. हालांकि किसके हिस्से के कितने मंत्री बनेंगे यह सरकार के गठन के पहले ही सहमति बन चुकी थी अब उसे अमली जामा पहनाना बाकी है सो उसकी भी अंतरिम प्रक्रिया पूरी होने जा रही है.

बिहार की इस नई सरकार में जदयू कोटे से शामिल होने वाले मंत्रियों में कुछेक को छोड़ दे तो लगभग पुराने चेहरे शामिल होंगे. वही राजद और कांग्रेस से इस बार कुछ पुराने के साथ ज्यादातर नए चेहरों को तवज्जो दी जा रही है. महागठबंधन की नई सरकार में राजद बिहार के विकास और जनता से किए गए वादों पर खड़ा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ने जा रही है. यही कारण है कि काफी सोच समझकर ही मंत्रियों की सूची तैयार की गई है. सूत्रों की माने तो सूची को अंतरिम अनुमति के लिए राजद सुप्रीमों के समक्ष भेजा गया है. जिसपर मुहर लगने के बाद शपथ दिलाई जाएगी.

सारण जिले से भी इस मंत्री मंडल में जगह मिलने जा रही है. राजनीति के दृष्टिकोण से सारण राजद के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है. विगत के कई सरकार में इस जिले से हरबार कोई न कोई मंत्री मंडल में शामिल रहा है. इसबार भी यह जारी रहेगा.

सारण में पार्टी के कार्यों के प्रति समर्पित और जनता के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले मढ़ौरा विधायक इसबार सबसे आगे है, पिता से राजनीतिक विरासत मिलने के बावजूद श्री राय ने जनता और पार्टी के बीच मजबूत पकड़ बनाई है. सारण से युवा चेहरे पर तेजस्वी यादव अपनी मुहर लगा चुके है. जिसके बाद यह तय है कि शत प्रतिशत मंत्रीमंडल में जितेंद्र कुमार राय शामिल हो रहे है. जितेंद्र कुमार राय भले ही जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित मढ़ौरा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हो लेकिन जनता में उनकी पकड़ और लोकप्रियता, पार्टी और उनके सिपाहियों में पकड़ के मामले में वह जिला मुख्यालय में सबसे काफी आगे है. इस बात को उन्होंने विगत जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में साबित भी कर दिया है. यही कारण है कि वह युवा नेता तेजस्वी यादव की टीम के सक्रिय सिपाही है.

मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय के मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद इसका सीधा लाभ छपरा जिले को होगा. जिला मुख्यालय से लेकर मढ़ौरा तक लोगों को काफी उम्मीदें है. हालांकि यह उस बात पर निर्भर करता है कि वह किस मंत्रालय के मंत्री बनेंगे. सूत्रों की माने तो सड़क एवं पथ परिवहन, खनन मंत्रालय या फिर उद्योग मंत्रालय की जिम्मेवारी इन्हे मिल सकती है. पार्टी में बेहतर और विश्वासी राजनेता के तौर पर ही इन मंत्रालय का मंत्री इन्हे बनाया जा सकता है.

बहरहाल अब कुछ समय शेष है जिसके बाद यह भी साफ हो जाएगा. लेकिन इतना तय है कि जितेंद्र कुमार राय के किसी भी विभाग में मंत्रीमंडल की जिम्मेवारी मिलने से सारण के विकास की तस्वीर जरूर बदलेगी.

0Shares

छपरा जंक्शन पर “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित पॉच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

छपरा: वाराणसी मंडल के छपरा जं स्टेशन पर “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित पॉच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी. इस प्रदर्शनी का उद्दघाटन वयोवृद्व सेवानिवृत्त गार्ड मुद्रिका प्रसाद द्वारा किया गया. इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार सिन्हा, कार्मिक निरीक्षक अजित कुमार एवं स्टेशन के कर्मचारी, यात्री, मीडिया ,रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं आम नागरिक उपस्थित थे. “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित पॉच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित प्रदर्शित किया गया है.

इसके पूर्व स्टेशन अधीक्षक द्वारा छपरा स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया.

ज्ञातव्य हो की वाराणसी मंडल के आठ स्टेशनों यथा बनारस, छपरा, मऊ, बलिया,गाजीपुर सिटी, आजमगढ़, पड़रौना एवं चौरीचौरा रेलवे स्टेशनों पर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित पॉच दिवसीय (10-14 अगस्त) फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित दर्शाया गया है.

इन प्रदर्शिनियों का उद्घाटन वयोवृद्व सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों द्वारा किया गया. इसके साथ ही उक्त स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षकों द्वारा स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान गाया गया.

0Shares

मकेर के भाथा में शराब बेचने वाले मुख्य अभियुक्त के साथ 4 अन्य गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के मकेर प्रखंड स्थित भाथा के नोनिया टोली में विगत 3 अगस्त को जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिसिया कार्रवाई में इस घटना के मुख्य अभियुक्त रामानंद मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने रामानंद माझी को शराब उपलब्ध कराने वाले धर्मेंद्र राय, मोहन राय एवं प्रकाश सिंह को भी गिरफ्तार किया है.

छपरा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इस पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सावन के अवसर पर बुधवारी पूजा को लेकर मकेर के भाथा प्रखंड स्थित नोनिया टोली में छुपकर शराब बेच रहे रामानंद माझी से लोगों द्वारा शराब खरीदी गई. जिसके बाद उसे पीकर पूजा में शामिल होने का मामला घटना के बाद प्रकाश में आया था.

इस मामले में कई लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग अब भी इलाजरत है. पुलिस ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण अंग्रेजी शराब को बिक्री पर लगाम लगाई जा रही है. इसी बीच इस घटना में प्राथमिक अभियुक्त के साथ 4 अप्राथमिक अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 96 लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

सारण पुलिस पूरे जिले में अवैध शराब निर्माण एवं अंग्रेजी शराब की बिक्री और पूर्णता रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और शराब का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को भी गिरफ्तार कर रही है.

उन्होंने बताया कि रामानंद मांझी पूर्व में कई बार शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार होकर जेल की सजा काट चुका है, इसके ऊपर कई मामले दर्ज है.

0Shares