Chhapra: शहर के विभिन्न पूजा स्थल एवं स्थापित मंदिर मे मंगलवार को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई। पूरा शहर दुर्गा सप्तशती पाठ मंत्रो से गुंजायमान रहा। 

शारदीय नवरात्र मे शक्ति की आराधना के लिए व्रत,उपवास रखकर श्रद्धा के साथ मनाते है।  मां दुर्गा की नवशक्ति का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी का है। नवरात्र के दूसरे दिन इनकी पूजा की जाती है। यहां ब्रह्म का अर्थ तपस्या से है। मां दुर्गा का यह स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनंत फल देने वाला है। इनकी उपासना से तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है। ब्रह्मचारिणी का अर्थ तप की चारिणी यानी तप का आचरण करने वाली। देवी का यह रूप पूर्ण ज्योतिर्मय और अत्यंत भव्य है। इस देवी के दाएं हाथ में जप की माला है और बाएं हाथ में यह कमंडल धारण किए हैं।

पूर्वजन्म में देवी ब्रह्मचारिणी ने हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लिया था और नारदजी के उपदेश से भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। इस कठिन तपस्या के कारण इन्हें तपश्चारिणी अर्थात ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया गया। एक हजार वर्ष तक इन्होंने केवल फल-फूल खाकर बिताए और सौ वर्षों तक केवल जमीन पर रहकर शाक पर निर्वाह किया।देवी ने कुछ दिनों तक कठिन उपवास रखे और खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप के घोर कष्ट सहे। तीन हजार वर्षों तक टूटे हुए बिल्व पत्र खाए और भगवान शंकर की आराधना करती रहीं।

इसीलिए उनका एक नाम अपर्णा भी है।इसके बाद तो उन्होंने सूखे बिल्व पत्र खाना भी छोड़ दिए। कई हजार वर्षों तक निर्जल और निराहार रह कर तपस्या करती रहीं। पत्तों को खाना छोड़ देने के कारण ही इनका नाम अपर्णा नाम पड़ गया।कठिन तपस्या के कारण देवी का शरीर एकदम क्षीण हो गया।देवता,ऋषि, सिद्धगण,मुनि सभी ने ब्रह्मचारिणी की तपस्या को अभूतपूर्व पुण्य कृत्य का सराहना की और कहा-हे देवी, आज तक किसी ने इस तरह की कठोर तपस्या नहीं की। यह तुम्हीं से ही संभव थी। तुम्हारी मनोकामना परिपूर्ण होगी और भगवान चंद्रमौलि शिवजी तुम्हें पति रूप में प्राप्त होंगे। अब तपस्या छोड़कर घर लौट जाओ। जल्द ही तुम्हारे पिता तुम्हें बुलाने आ रहे हैं।देवी ब्रह्मचारिणी की कथा का सार यह है कि जीवन के कठिन संघर्षों में भी मन विचलित नहीं होना चाहिए। मां ब्रह्मचारिणी की कृपा से सर्व सिद्धि प्राप्त होती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां ब्रह्मचारिणी को गुड़हल, कमल, श्वेत और सुगंधित पुष्प प्रिय हैं। ऐसे में नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा को गुड़हल, कमल, श्वेत और सुगंधित पुष्प अर्पित करें। मां दुर्गा को नवरात्रि के दूसरे दिन चीनी का भोग लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से दीर्घायु का आशीष मिलता है। मां ब्रह्मचारिणी को दूध और दूध से बने व्यंजन जरूर अर्पित करें।

 

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक जलालपुर में 21सितंबर को चाकू बाजी के दौरान सहपाठी छात्रों द्वारा एक छात्र आदित्य तिवारी की हत्या किए जाने के बाद से बंद चल रहे विद्यालय को पुन:पटरी पर लाने के लिए विद्यालय परिसर मे प्रबुद्ध जनों के साथ शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई.

जिसमे हाई स्कूल में पठन-पाठन शुरू करने के लिए शांति सह निगरानी समिति का गठन किया गया. जिसकी देखरेख में बुधवार से विद्यालय मे विधिवत पठन-पाठन व परीक्षा फॉर्म भरने का काम शुरू किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रभातेश पांडेय ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय परिसर में प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें 12 सदस्य निगरानी समिति का गठन किया गया. जिसकी देखरेख में बुधवार से पठन-पाठन व फार्म भरने का काम शुरू किया जाएगा. निगरानी समिति के सदस्य विद्यालय के शिक्षक व छात्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर पठन-पाठन विधिवत शुरू कराएंगे.

निगरानी समिति ने यह तय किया है कि सभी शिक्षक समय से उपस्थित रहेंगे. कोई भी कोचिंग विद्यालय अवधि में नहीं चलेगा. विद्यालय के कोई भी शिक्षक कोचिंग नहीं चलाएंगे. बैठक में घटना के दिन की बात सभी शिक्षकों ने बताई. शिक्षकों ने कहा कि घटना के समय विद्यालय मे दसवी की सावधिक परीक्षा चल रही थी.जैसे ही इस सम्बन्ध मे सूचना मिली. पीड़ित को शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचाया. जिसका फोटो और सीसीटीवी फुटेज में तस्वीरें दर्ज हैं.

निगरानी समिति के सदस्यों ने जब यह पूछा कि मृतक छात्र व उसके साथियों ने 3 दिन पहले खतरे होने की अंदेशा जताते हुए विद्यालय प्रशासन को सूचना दी थी. पर शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. शिक्षकों ने कहा कि हमारे यहां महज 6 घंटे के लिए विद्यार्थी आते हैं. जबकि 18 घंटे विद्यार्थी अपने घर पर रहते हैं, उन्हे अपने माता पिता को सूचना देना चाहिए.

बहरहाल शांति सह निगरानी समिति की पहल पर विद्यालय एक बार फिर बुधवार से गुलजार होगा. गठित निगरानी समिति में रजनी कांत दुबे, विवेकानंद तिवारी, जोहुर मियां, उमेश तिवारी, ललन देव तिवारी, नागेंद्र राय, वंशीधर तिवारी, भटकेसरी मुखिया प्रतिनिधि प्रभात पांडेय सहित 12 व्यक्ति शामिल हैं.

वही बैठक मे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण छपरा के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, संयुक्त सचिव डॉ० दीनबंधु मांझी, कोषाध्यक्ष डा० रज़नीश कुमार, परीक्षा अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी, जिला कार्यसमिति सदस्य मिथलेश कुमार भी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया में एक तेज रफ्तार कार ने 5 बच्चों ठोकर मार दी. जिससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे आनन फानन अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां 2 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है.

बताया जा रहा है कि बच्चे दुर्गा पूजा के पंडाल निर्माण को लेकर सड़क किनारे खड़े थे तभी सिवान की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी जिससे बच्चे घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां नागेंद्र राय के 11 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार और सुरेश राय के 8 वर्षीय पुत्र कृष कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो गई. जिसके बाद शव गांव में पहुंचने के बात सड़क को जाम कर विरोध जताया गया. साथ ही प्रशासन से मुआवजा की मांग की जा रही है. वही दुर्घटना ग्रस्त कार मौके पर पलट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी.

0Shares

Chhapra: निक लगेगा हो रूपवा हो माई.. जैसे भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी भाव विभोर हो गए। मौका था नवरात्र की पूर्व संध्या पर स्थानीय एसडीएस महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित भजन संध्या का। जिसमे महाविद्यालय, एसडीएस स्कूल और आर एन सिंह इवनिंग कॉलेज के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।

आयोजक डा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत प्रति वर्ष यह आयोजन होता है। कार्यक्रम का यह रजत जयंती वर्ष था। जिसे लेकर वृहद तैयारी की गई थी। कार्यक्रम के दौरान लगभग 3 दर्जन प्रस्तुतियां हुई. जिससे माहौल भक्तिमय हो गया.  

0Shares

Chhapra: नगरपालिका आम चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया अब संपन्न हो गयी है.  दो चरणों में हो रहे नगर पालिका आम चुनाव के लिए छपरा नगर निगम एवं विभिन्न नगर पंचायतों के लिए वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया के बाद संवीक्षा का आज  अंतिम दिन है. जिसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे और चुनाव प्रचार शुरू होगा. लेकिन प्रत्याशियों ने जिन बैनर पोस्टरों को पूर्व मिएँ शहर के विभिन्न चौक चौराहों, होडिंग्स पर लगवाया था उनमे से कई प्रत्याशियों के बैनर आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालन नहीं होने के कारण अब भी शहर में देखे जा सकते हैं.

जिले में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू की गई है, लेकिन इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों को कौन कहे शहर में ही नहीं दिख रहा है.

आम दिनों की भांति शहर के मुख्य चौक-चौराहों के साथ-साथ गली मोहल्लों में सभी भावी प्रत्याशियों के बैनर टंगे हैं. शहर के थाना चौक एवं नगरपालिका चौक को छोड़ दें तो मोना चौक, साहेबगंज, गांधी चौक सांढा रोड सहित अन्य सड़कों पर विद्युत पोल के साथ-साथ बड़े-बड़े होर्डिंग्स एवं बैनर आदर्श आचार संहिता में भी लोगों के बीच विभिन्न पदों पर अपने प्रत्याशी बनने की खबर पहुंचा रहे हैं.

इन मुख्य सड़कों से पूरे दिन जिला प्रशासन के दर्जनों वाहन गुजरते हैं. यहां तक की इस चुनाव को लेकर बनाए गए निर्वाचन पदाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष, नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी पूरे दिन गुजरते हैं, लेकिन आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते बैनर और होर्डिंग किसी को दिखाई नहीं देती है.

नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू है, घोषणा के उपरांत सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को पत्र निर्गत करते हुए छपरा नगर निगम, माझी, कोपा, एकमा बाजार, जलालपुर, सहित सहित अन्य क्षेत्रों में नगर निगम चुनाव को लेकर टंगे बैनर पोस्टर एवं होल्डिंग्स को हटाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने थाना चौक से दरोगा राय चौक, नगरपालिका चौक होते हुए कुछ सड़कों से बैनर और पोस्टर होल्डिंग्स को हटा दिया. लेकिन इसके बावजूद भी शहर की मुख्य सड़कों चौक चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स इन कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करता है.

शहर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के दो सप्ताह बाद भी इन बैनर पोस्टर होल्डिंग्स का ना हटना आदर्श आचार संहिता का माखौल उड़ा रहा है.

बहरहाल नामांकन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी की प्रक्रियाओं के बाद प्रत्याशियों को सिंबल प्रदान किया जाएगा. जिसके बाद वह क्षेत्र में मतदाताओं के बीच अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर प्रचार प्रसार करेंगे लेकिन इस चुनाव में अभी से ही बड़े-बड़े होर्डिंग्स इन भावी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को गोलबंद कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा है कि दुर्गापूजा एवं नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के अवसर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करें। जिला दंडाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

डीएम राजेश मीणा ने कहा कि दिनांक 26.09.2022 को शारदीय नवरात्रा की कलश स्थापना होगी। विजयादशमी दिनांक 05.10.2022 को होने की संभावना है। नवरात्रा के क्रम में दिनांक 02, 03, 04 एवं 05 अक्टूबर, 2022 को क्रमशः सप्तमी, अष्ठमी एवं नवमी तथा विजयादशमी मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न देवालयों तथा सावर्जनिक दुर्गा पूजन स्थलों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने की संभावना है। नगरपालिका चुनाव के अवसर पर जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है एवं विधिवत रूप से चुनाव परिणाम की घोषणा तक यह जारी रहेगी।

जिला दंडाधिकारीने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था संधारण, यातायात प्रबंधन, शांति-व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन हेतु यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, यथोचित निगरानी तथा सुरक्षामूलक कार्रवाई किया जाना आवश्यक है।

जिला दंडाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें।
डीएम एवं व एसपी महोदय के द्वारा अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की गई। अधिकारीद्वय ने अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया। सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे। कॉम्युनिकेशन प्लान सुनिश्चित कर विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे। पंडाल का निर्माण तथा प्रतिमा विसर्जन हेतु निर्धारित मानकों का अनुपालन अनिवार्य है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को पूजा आयोजन हेतु शत-प्रतिशत अनुज्ञप्ति निर्गत/नवीकरण कराने का निर्देश दिया। अनुज्ञप्ति में अंकित जुलूस मार्ग का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित करने को कहा गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए हम सबको तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा। पार्किंग की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। शौचालय एवं पेयजल की बेहतर सुविधा सुनिश्चित की जाए।

जिला दंडाधिकारी ने कहा कि आयोजन एवं पंडाल की अनुज्ञप्ति में ही यह शर्त प्रविष्ट करेंगे कि पूजा समिति के आयोजक पूजा पंडालों में चिन्हित स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरों का अस्थायी रूप से अधिष्ठापन करवायेंगें, ताकि भीड़ की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। पंडालों के पास सीसीटीवी की व्यवस्था रहनी चाहिए। किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने तथा सोशल मीडिया पर भी अफवाहों से बचने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही माईकिंग भी कराया जाय। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे। आपतिजनक स्लोगन, कार्टुन इत्यादि पर रोक है। इसे सभी पदाधिकारी सख्ती से सुनिश्चित करेंगे। विसर्जन के दिन नदी में बिना अनुमति के नाव परिचालन पर रोक रहेगी। रात्रि 10 बजे से सुबह 06.00 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक है। साथ ही जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन आपाताकलीन चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में डीएम ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को निदेश दिया जाय कि पूजा पंडालों में कहीं भी लूज वायर न रहे। नगर निगम, नगर परिषद् तथा नगर पंचायत अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूर्णरूपेण सफाई, सैनेटाईजेशन, प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

जिला दंडाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ अनुमंडल स्तरों पर नियंत्रण कक्ष को सक्रिय करने का निर्देश दिया। साथ ही नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के अतिरिक्त क्विक रिसपॉन्स टीम (क्यू.आर.टी) का भी गठन करने को कहा गया। ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को फायर ब्रिगेड प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया।

नगरपालिका चुनाव के अवसर पर सारे पदाधिकारी को तत्पर रहने का निर्देश दिया गया। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करवाने का सख्त निर्देश भी दिया गया।

0Shares

Chhapra: सारण जिले का एकमात्र सुप्रसिद्व फार्मेसी इंस्टिट्यूट “विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी” में दिनांक 25 सितम्बर 2022 (रविवार) को “फार्मेसिस्ट दिवस” के उपलक्ष्य में उत्सव कार्यक्रम पूरे धूम-धाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन तथा इस क्षेत्र में संलग्न अभ्यर्थियों को अपना स्नेहाशीष प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के संस्थापक सह वी० आई० पी० स्कूल के निदेशक डॉ० राहुल राज, ई० नीलम सिंह, अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह एवं सारण जिला भाजपा अध्यक्ष राम दयाल शर्मा उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा तदोपरांत विभिन्न प्रकार के रोचक और ज्ञानप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। अपने संबोधन में संस्थापक सह मुख्य अतिथि डॉ० राहुल राज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्व फार्मेसी दिवस एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है। आज की थीम है “स्वस्थ विश्व के लिए फार्मासिस्ट यूनाइटेड इन एक्शन”। उन्होंने यह भी बताया कि 25 सितंबर की तिथि को ही इसे इसलिए चुना गया था क्योंकि इसी दिन 1912 में एफआईपी की स्थापना की गई थी। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया के हर कोने में स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने में फार्मेसिस्ट की भूमिका को प्रोत्साहित करना है। एक फार्मेसिस्ट लोगों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है जिसमें, दवा की सही पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, दवाओं की समाप्ति तिथि और उनकी उपलब्धता आदि शामिल होते है। ताकि किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर उसका कोई गलत प्रभाव न पड़े। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही एफआईपी ने सभी फार्मासिस्ट को सम्मानित करने के लिए इस दिन को मनाने का समर्थन किया।

भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने धन से अधिक धर्म को महत्त्व दिया है। वे प्रत्येक छोटे-बड़े कार्यक्रमो में उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें उत्साहवर्धित करते हैं तथा इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है इससे सम्पूर्ण समाज को अवगत कराने का प्रयास करते हैं। अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने अपने मंतव्यों में कहा कि इस फार्मेसी इंस्टिट्यूट की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि जहाँ अपने क्षेत्र से बच्चों को इस शिक्षा हेतु अपने घरों से दूर बाहर जाकर रहना पड़ता था वहीं अब अपने घरों के नजदीक सम्पूर्ण सुविधाओं से लैश सुसज्जित संस्थान में अपनी अध्ययन प्रक्रिया को पूर्ण कर एक योग्य फार्मेसिस्ट के रूप में दुनिया मे अपनी अलग पहचान कायम करते हुए स्वास्थ्य संबंधी योगदान देने का अवसर प्राप्त होता है। उक्त अवसर पर वहाँ उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं ने भी यह प्रण किया कि जी-जान से मेहनत करते हुए वे इस उपलब्धि को हासिल करेंगे और अपनी महवपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने हेतु सैकड़ो लोग उपस्थित थें।।

0Shares

छपरा: पटना में आयोजित होने वाले राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम का चयन शिविर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सह सारण कब्बडी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया,

इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मैदान में खेल भावना का प्रदर्शन करने की अपील की और कहा कि यह मौका है, जब टेनिस खिलाड़ी अपने जिले का सम्मान राज्य स्तर पर बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सारण जिला कबड्डी संघ खिलाड़ियों के विकास के लिए सतत प्रयास कर रहा है।

इस मौके पर समाजसेवी शंभू सिंह जी मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह में सारण जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, सचिव पंकज कश्यप, सुरभित दत्त, कोच रामानुज यादव, चयन समिति केअध्यक्ष भवर किशोर और सदस्य सीकू कश्यप, विनीत मिश्रा, राहुल यादव, धीरज गुप्ता, ऋषभ सिंह समेत राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे।

0Shares

Chhapra/Patna: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना इलाके में विगत 5 सितंबर 2022 को बरेली के स्वर्ण से जेल गेट से महज 500 गज की दूरी पर हुए 60 लाख के आभूषण और पांच लाख नगद रुपये लूट मामले में पुलिस टीम ने बीएसएपी (बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस) के दो जवानों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार छपरा पुलिस की स्पेशल टीम ने पटना पुलिस की मदद से रुपसपुर थानांतर्गत महुआबाग से सिपाही शशि भूषण सिंह को पकड़ा है, उसकी निशानदेही पर एक और सिपाही पंकज को पकड़ा गया है.

https://fb.watch/fM2Q3VyqbF/

पुलिस ने सोना भी बरामद किया है. पुलिस ने 179.87 ग्राम आभूषण, 101.22 ग्राम सोने का गुल्ली बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य 14 लाख रुपए है.

सादे लिबास में आयी छपरा पुलिस की टीम ने जब सिपाही शशिभूषण को उठाया तो उसके अपहरण की अफवाह उड़ गई थी. सिपाही की पत्नी ने अपहरण का केस दर्ज करवाने रुपसपुर थाने तक पहुंच गई. लेकिन देर रात मामला कुछ और ही निकला. आरोपित शशिभूषण बीएसएपी-5 में तैनात है.

इस गिरफ्तारी की पुष्टि न तो पटना और न ही सारण पुलिस ने की है. हालाकि बताया जा रहा है कि सारण एसपी प्रेस वार्ता करेंगे.

क्या था मामला

इस लूटकांड में पुलिस की वर्दी में लूट की गई थी. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने बताया था कि बोलेरो सवार अपराधियों ने उससे लूटपाट की थी. बाद में व्यापारी को छपरा आरा पुल के पास छोड़ कर फरार हो गए थे.

0Shares

Chhapra: नगरपलिका चुनाव 2022 के द्वितीय चरण में होने वाले छपरा नगर निगम चुनाव के उप मेयर पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 और 26 सितम्बर को होगी. जिसके बाद 27 और 29 सितम्बर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

30 सितम्बर को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा. इसके बाद 20 अक्टूबर को मतदान और 22 अक्टूबर 2022 को मतगणना होगी.

इन प्रत्याशियों ने किया हैं नामांकन 

इसके साथ ही मेयर पद के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नगर निगम चुनाव: जानिए, किन प्रत्याशियों ने किया है मेयर पद के लिए नामांकन

0Shares

Chhapra: नगरपलिका चुनाव 2022 के द्वितीय चरण में होने वाले छपरा नगर निगम चुनाव के मेयर पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इनमे से दो प्रत्याशियों ने दो-दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 और 26 सितम्बर को होगी.

जिसके बाद 27 और 29 सितम्बर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 30 सितम्बर को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा. इसके बाद 20 अक्टूबर को मतदान और 22 अक्टूबर 2022 को मतगणना होगी.

देखें कौन कौन हैं प्रत्याशी

इसके साथ ही डिप्टी मेयर पद के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नगर निगम चुनाव: जानिए, किन प्रत्याशियों ने किया है उप मेयर पद के लिए नामांकन

0Shares

गोपालगंज में बनेगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, थावे मंदिर के पास बनेगा पार्क, तेजस्वी यादव ने की घोषणा

गोपालगंज:  पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की जन्मभूमि गोपालगंज के विकास के लिए 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यहां मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बनाया जाएगा. साथ ही सिद्धपीठ थावे मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा यह घोषणा की गई है.

इसके अलावा गोपालगंज सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा, सिधवालया में ट्रॉमा सेंटर का भी निर्माण होगा. वहीं थावे मंदिर कॉम्प्लेक्स के अंदर व आसपास कई निर्माण करवाए जाएँगे जिनमें पार्क, इको फ्रेंडली भवन, सड़क, शौचालय इत्यादि शामिल होंगे. इस प्रकार कुल 600 करोड़ रुपए से भी अधिक राशि के विकास कार्य जिले में करवाए जाएँगे, जिनके द्वारा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होंगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

0Shares