जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंचे 65 फरियादी

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा द्वारा शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 65 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई.

जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुन जिलाधिकारी ने तत्क्षण उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए.

0Shares

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा नगर निगम में चुनाव द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को संपन्न कराया जाएगा. इसके साथ-साथ सारण जिले के नवगठित कोपा, मसरख एवं माझी में भी द्वितीय चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी है. 

द्वितीय चरण में सारण जिले के छपरा नगर निगम, नगर पंचायत कोपा, नगर पंचायत मसरख एवं नगर पंचायत माझी नगर पंचायत  में चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 16 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगी.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 एवं 26 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 27 से 29 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 30 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा, जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक होगा. वहीं द्वितीय चरण के मतों की गणना 22 अक्टूबर को की जाएगी.

0Shares

पोषण परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ, पोषण के प्रति किया जायेगा जागरूक

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा सारण समाहरणालय परिसर में आयोजित जिलास्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अपने हाथों से गभर्वती महिलाओं को पोषण की पोटली देकर गोदभराई की रस्म को पूरा किया गया तथा छः माह की आयु पूर्ण कर लेने वाले बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा पोषण माह से संबंधित आई.सी.डी.एस. द्वारा लगाये गये स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस कुमारी अनुपमा के द्वारा लगाये गये स्टॉल के महत्वों की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा इस अवसर पर पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस सारण के द्वारा बताया गया कि पोषण के विभिन्न गतिविधियों द्वारा आमजनों को जागरुक कर कुपोषण मुक्त सारण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं धात्री माताओं एवं 01 से 06 वर्ष के बच्चों के उचित पोषण एवं स्वास्थ्य के लिए आई.सी.डी.एस. प्रतिबंद्व है। पोषण अभियान के जिला समन्वयक के द्वारा बताया गया कि आई.सी.डी.एस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के समन्वय से विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए कुपोषण मुक्त सारण बनाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उदेष्य है। जिले में कुपोषण से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिये 01 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण परामर्श केंद्र के माध्यम से महिलाओं को व बच्चों को कुपोषण से बचाने के बारे में जानकारी दी जायेगी।

शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान एवं समितियों की बैठक में पोषण पर चर्चा के साथ ही जिला, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर पोषण संबंधी संदेशों का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों के द्वारा किया जा रहा है। वहीं परियोजना स्तर पर गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार लेने के लिए प्रेरित करने के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, आंगनबाड़ी केंद्र पर एनीमिया पर जागरूकता के लिए सेल्फी तथा विभिन्न प्रकार के पोष्टिक व्यंजनों की प्रतियोगिता एवं परियोजना स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस कुमारी अनुपमा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, पोषण अभियान के जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, प्रखंड समन्वयक, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कार्यक्रम सहायक, छपरा सदर एवं छपरा ग्रामीण क्षेत्र की सेविकाए एवं कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: नगर निगम चुनाव 2022 के मेयर, उपमेयर और पार्षद पद पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी.

इसे लेकर सारण जिला वैश्य महासभा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रत्याशी के नाम की घोषणा की. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया एवं चतुरी प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज ने काफी सोच समझकर शिक्षक नेता विद्यासागर विद्यार्थी को मेयर प्रत्याशी के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

उन्होंने कहा कि उन्हें जिताने के लिए वैश्य समाज अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी. वही उन्होंने बताया कि डिप्टी मेयर के लिए भी उनके द्वारा समाज के तरफ से प्रत्याशी उतारा जाएगा.

इस अवसर पर ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश नाथ, प्रो पीसी गुप्ता, प्रो सिया शरण प्रसाद, जयशंकर प्रसाद, आर एन साह, अजय कुमार आदि ने फूल माला पहनाकर भावी प्रत्याशी का समर्थन किया.

इस मौके पर विद्यासागर विद्यार्थी ने कहा कि वैश्य समाज उन्हें छपरा के मेयर के रूप में देखना चाहती है. जिसको लेकर उनके द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है. वह छपरा के साफ सफाई एवं उन्नयन के लिए प्रयत्नशील रहेंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर पद पर नामांकन 16 सितंबर 2022 से शुरू हो रहा है. ऐसे में भावी प्रत्याशी अपने नामांकन की तिथि घोषित करने लगे हैं.

मेयर पद के लिए भावी प्रत्याशी राखी गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 22 सितंबर को वे अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे उनके आवास श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स से नामांकन रैली निकाली जाएगी. नामांकन के बाद शहर भ्रमण भी किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहें है पर यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैं चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी. मेरा समर्थन किसी प्रत्याशियों को नहीं है। मेरे समर्थन को लेकर के चुनाव मैदान में हुंकार भरने वाले प्रत्याशियों को स्पष्ट कहना है कि अपने दम पर चुनाव मैदान में आए झूठी अफवाह ना उठाएं.

वरुण प्रकाश ने कहा कि इस बार का चुनाव खास है क्योंकि इस बार आम आदमी के द्वारा मेयर का चुनाव किया जाएगा.

इस अवसर पर रविशंकर गुप्ता, राजीव रंजन सोनी, संजीत स्वर्णकार, पारस आदि उपस्थित थे.

0Shares

हिन्दी भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान: जिलाधिकारी

Chhapra: 14 सितम्बर 2022 को हिन्दी दिवस के अवसर पर सारण समाहरणालय सभागार में भव्य समारोह का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के साथ बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारीगणों के साथ समाहरणालय के कर्मीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर पदाधिकारीगण एवं कर्मीगणों ने अपने उद्गार व्यक्त किये।

जिलाधिकारी के द्वारा अपने संबोधन में सर्वप्रथम जिलावासियों एवं सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मीगणों को हिन्दी दिवस की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा गया कि हिन्दी राष्ट्रभाषा होने के कारण राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी है। इसके लोकभाषा में इस्तमाल करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हिन्दुस्तान विभिन्न भाषाओं एवं संस्कृति वाला देश है परन्तु हिन्दी भाषा को संवैधानिक रुप से भारत की अधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा के द्वारा हिन्दी को राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया गया। बिहार हिन्दी भाषी राज्य है यहाँ 1950 से ही राजभाषा अधिनियम लागू है। हिन्दी भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान तथा जनमानस की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। हिन्दी देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली भाषा है। हिन्दी संवैधानिक रूप से भारत की राजभाषा के साथ-साथ भारत में सबसे अधिक बोली या समझी जाने वाली भाषा है। मातृ भाषा हिन्दी और देश के प्रति सम्मान दिखाने के लिए हिन्दी दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने स्वरचित हिन्दी कविता का पाठ किया।

अपर समाहर्त्ता डॉ गगन ने इस अवसर पर वर्तमान परिस्थिति में हिन्दी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए इसके नैसर्गिक विकास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कि हिन्दी हमारे देश की सबसे समृद्ध भाषा है। इसे सभी लोग बड़ी सहजता से लिखते, पढ़ते और समझते हैं। इसलिए आवश्यक है कि हम अपने कार्यों का निष्पादन हिन्दी में ही करें। हिन्दी का अधिक से अधिक उपयोग हीं हिन्दी भाषा साहित्य के विकास एवं विस्तार को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों में भी हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रेरित करने की जरुरत है।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, सहायक कोषागार पदाधिकारी एवं समाहरणालय कर्मीगणों के द्वारा भी अपने उद्गार व्यक्त किये गये।

0Shares

जिला अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा 26 से 28 सितम्बर 2022 तक ॠण संबंधित शिविर का आयोजन

Chhapra: जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए सारण जिला को कर्णांकित राशि के अन्तर्गत प्रखंडवार आवेदको को ऋण स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत आवेदको कि सूची जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है। रोजगार ऋण के लिए सभी चयनित आवेदकों को सूचित किया गया है कि दिनांक 26.09. 2022 से 28.09.2022 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सारण में शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें चयनित आवेदक अपने गारेन्टर के साथ उपस्थित होकर ऋण संबंधी कागजी कार्रवाई पूर्ण करवायें । यह अनिवार्य होगा।

आवेदक के लिए कागजी कार्रवाई हेतु आवश्यक कागजात में आय प्रमाण-पत्र (मूल प्रति) अद्यतन, आवासीय प्रमाण-पत्र (मूल प्रति) अद्यतन, आधार कार्ड (सम्पूर्ण पेज की छायाप्रति) पासबुक (जो आधार से लिंक हो की छायाप्रति), चेक बुक-20 पीस, पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन -2 पीस एक लाख तक ऋण के लिए जेनरल गारेन्टर को अपना आधार कार्ड की छायाप्रति, जमीन की मालगुजारी की मूल रसीद जो अद्यतन होना चाहिए, पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन- 2 पीस लाना आवश्यक होगा।

एक लाख से अधिक ऋण के लिए सरकारी गारेन्टर जिन कर्मी की सेवा कम से कम हो उन्हें पाँच वर्ष शेष हो, उनके अपना आधार कार्ड की छायाप्रति, वेतन विवरणी की अद्यतन मूल प्रति, सेवा पुस्तिका अपने विभाग से अभिप्रमाणित सभी पेज की छायाप्रति, विभागीय निर्गत परिचय-पत्र एवं पासपोर्ट साईज का दो अद्यतन फोटो निश्चित रूप से अपने साथ लाना होगा।

इसके अलावे एक लाख से अधिक ऋण के लिए आयकर दाताओं को आधार कार्ड की छायाप्रति, पैन कार्ड की छायाप्रति फोटो अद्यतन पासपोर्ट साईज 2 पीस, आयकर रिटर्न की अद्यतन 2 वर्ष की प्रति (वैसे कर दाता जो सरकार को लगातार दो वर्षों से टैक्स भुगतान करते आ रहे है। अथवा आँगनबाड़ी कर्मी के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, नियुक्ति पत्र, अभी तक कार्यरत है उसका इसका प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन 2 फोटो लाना अनिर्वाय होगा इसके अलावे अनुबंधित वक्फ के मोतवल्ली के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, वक्फ बोर्ड से मोतवल्ली का प्रमाण-पत्र, अभी तक मोतवल्ली है उसका जिला औकॉफ कमिटी से प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन-2 पीस आवश्यक हैं। किसी भी परिवहन के लिए कोटेशन देना आवश्यक है। एग्रीमेंट के समय गारेन्टर को लाना अनिवार्य है.

0Shares

16 सितम्बर 2022 को होगा नियोजन शिविर का आयोजन

Chhapra:  नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण, छपरा के द्वारा दिनांक 16.09.2022 को जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, छपरा में स्कील्स कॉनेक्ट, दिल्ली के द्वारा प्रोडक्शन ऑपरेटर, एसेम्बली डिपार्टमेंट में भर्ती शिविर के माध्यम से किया जाएगा। कुल रिक्तियों की संख्या-100 है। अभ्यर्थी का शैक्षणिक योग्यता दस प्ल्स टू, आई.टी.आई अथवा डिप्लोमा पास होना आवश्यक है। वेतनमान दस प्ल्स टू पास के लिए 9350, आई.टी.आई के लिए 10483 एवं डिप्लोमा पास अभ्यर्थी का वेतन 10483 रुपया होगा।

नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www-ncs-gov.in के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अतः अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन निबंधन की व्यवस्था रहेगी।

0Shares

आयुक्त कार्यालय सभागार में हुआ हिन्दी दिवस का आयोजन

Chhapra: आयुक्त सारण प्रमंडल छपरा के सभागार में हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त के सचिव विश्वनाथ चौधरी के द्वारा हिन्दी हमारे देश में बोली जाने वाले सबसे समृद्ध शषा है। सभी लोग बड़ी सहजता से लिखते, पढ़ते और समझते हैं। इसलिए आवश्यक है कि हम अपने कार्यों का निष्पादन हिन्दी में ही करें। हिन्दी की महता और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर मत व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि हमें सभी जगहों पर हिन्दी भाषा का प्रयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर आयुक्त के सचिव के साथ प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

0Shares

प्रसव के दौरान जांच-बच्चा की मौत के बाद हंगामा, लापरवाही का आरोप

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया स्थित रेणुका पॉली हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने जमकर हंगामा किया और कारवाई की मांग की. हंगामा की सूचना पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद अस्पताल संचालक नवजात बच्चे का शव अंदर बंद कर फरार हो गए. पुलिस घंटों बच्चे का शव हॉस्पिटल से निकलवाने के लिए खड़ी रही.

मिली जानकारी के अनुसार आमी चौहानपट्टी निवासी सतीश कुमार गुप्ता ने अपनी पत्नी नेहा देवी को प्रसव के लिए रेणुका हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां के चिकित्सक ने पहले प्रसव के दौरान बच्चे की मौत की सूचना दी बाद में उनकी पत्नी की मौत की बातें बताई. जिसके बाद लापरवाही का आरोप लगा कर परिजन नाराज हो गए. मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले को शांत कराया. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.

0Shares

Chhapra: शहर के गांधी चौक पर दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडाल का निर्माण चल रहा है.

यहां इस वर्ष कोलकाता के लोकनाथ मंदिर जैसे पंडाल को आकार देने में कारीगर लगे हुए हैं.

समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह, उपाध्यक्ष सोहन कुमार यादव और कोषाध्यक्ष बालेश्वर राय ने बताया कि बंगाल के रानाघाट से कारीगर पंडाल निर्माण के लिए बुलाए गए हैं.

इस पूजा समिति के द्वारा 1990 से पूजा का आयोजन होता आ रहा है. यहां हाजीपुर के कारीगर मूर्ति बनाते हैं. मां दुर्गा की मुर्तिंके साथ गणेश, लक्ष्मी, कार्तिक जी की भी प्रतिमा रहेगी. जिसके निर्माण में मूर्तिकार जुटे हुए हैं.

0Shares

सारण क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक 23 सितम्बर को 

Chhapra: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त पूनम के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सारण प्रमंडल, छपरा के द्वारा बताया गया कि सारण क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक आगामी 23.9.2022 शुक्रवार को अपराह्न 04ः00 बजे से आयुक्त सारण प्रमंडल के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी है.

संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सारण प्रमंडल, छपरा के द्वारा बताया गया परमिट हेतु आवेदन विहित प्रपत्र में, कम्प्यूटर टाइप्ड समय-सारणी के 07 प्रतियों के साथ अधिसूचित मार्ग संख्या अंकित कर विहित शुल्क की पूर्ण राशि के चालान एवं सभी अद्यतन कागजातों के साथ दिनांक 17.09.2022 तक परिवहन विभाग के VAHAN CITIZEN PORTAL पर ऑनलाईन आवेदन दे सकते है. आवेदन पत्र एवं कम्प्यूटर टाइप्ड समय-सारणी की सभी 07 प्रतियों पर आवेदक अपना पूर्ण हस्ताक्षर सुनिश्चित करेंगे. स्टेज कैरेज वाहन के आवेदक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि वे सरकार की अधिसूचना द्वारा चिह्नित मार्गां भाया सहित के लिए ही आवेदन देंगे. साथ ही समय-सारणी के प्रस्ताव में चिह्नित मार्गों के सभी पड़ावों को अनिवार्य रूप से अंकित करेंगे. चिह्नित पड़ावों के अतिरिक्त किसी अन्य पड़ाव का समय-सारणी अंकित नही करेंगे.

प्राधिकार की गत बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में परमिट हेतु ऑनलाईन आवेदन ही नियमित रूप से स्वीकार्य है. वाहन स्वामियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् उसकी हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है.

ऑनलाईन रूप से प्राप्त आवेदन के संदर्भ में आपत्ति ई-मेल के माध्यम से rtasarsnbihar@gmail.com पर अथवा कार्यालय में रखे बाक्स में डाला जा सकता है. आवेदित मार्ग 3 या तीन से अधिक प्राधिकार क्षेत्र के लिए अनुमान्य नहीं होगा, अर्थात् इस प्राधिकार क्षेत्र से पटना जाने वाली बसों को हाजीपुर होकर जाने के लिए स्टेज कैरेज परमिट हेतु आवेदन नहीं दिया जाएगा. प्रकाशित कार्यावली के किसी प्रस्ताव पर आपत्ति की स्थिति में आपत्तिकर्ता वाहन के सभी मान्य कागजात एवं निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 19.09.2022 से दिनांक 20.09.2022 तक अपनी आपत्ति कार्यालय में रखे बॉक्स में डाल सकते हैं. अधूरे कागजातों एवं निर्धारित शुल्क में कमी के साथ आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी. बैठक की तिथि दिनांक 23.09.2022 को निर्धारित समय पर आवेदक एवं आपत्तिकर्त्ता की उपस्थिति सभी मान्य कागजातों की मूल प्रतियों के साथ वांछित होगी. सुनवाई हेतु उपस्थित होने वाले आवेदक एवं आपत्तिकर्त्ता, कोविड के संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.

बैठक में सुनवाई के दौरान आवेदक अपनी अनुपस्थिति में विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि, अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रख सकते है। एक प्रतिनिधि मात्र एक वाहन स्वामी का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे.

0Shares