Chhapra: जिला दण्डाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा दीपावली एवं छठ के पर्व के अवसर पर उपयोग किये जाने वाले पटाखों के निर्माण एवं बिक्री के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया गया है कि जानमाल की सुरक्षा एवं प्रदूषण के मद्देनजर अवैध पटाखों के निर्माण एवं बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों की बिक्री केवल अनुज्ञप्तिधारी पटाखा विक्रेताओं द्वारा ही की जा सकती है। उनके द्वारा मात्र वैसे ही पटाखों की बिक्री की जायगी जो माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुरूप हो । माननीय सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली द्वारा दिनांक 29.10.2021 को पारित आदेशानुसार दीपावली /छठ एवं अन्य त्योहारों के दौरान वायु, ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु अधिक शोर, वायु प्रदूषण एवं अपशिष्ट जनन करने वाले लड़ी, सीरिज वाले पटाखों के निर्माण, उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। जनहित में यह निर्देश जारी किया जाता कि पटाखों की खरीदारी अनुज्ञप्तिधारी पटाखा विक्रेताओं से ही की जाय।

जिला दण्डाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आतिशबाजी, पटाखा निर्माण इकाईयों एवं पटाखों की बिक्री करने वाले दुकानों को नाम एवं पूरा पता का डिसप्ले बोर्ड लगाना होगा, जिसपर उनके द्वारा प्राप्त सभी अनुज्ञप्तियों, रजिस्ट्रेशन, निबंधन की सूचना, संख्या, निर्गत की तिथि, वैधता की तिथि एवं संबंधित अग्निशमन सेवा कार्यालय तथा संबंधित थानों का फोन, मोबाईल नं0 के साथ अंकित करना होगा। शांत क्षेत्र यथा-अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, न्यायालय, जैविक उद्यान, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन आदि के 100 मीटर के दायरे में शोर उत्पन्न करने वाले किसी भी प्रकार के पटाखों का विक्री एवं उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है।

जिला दण्डाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पटाखों का उपयोग रात्रि 08ः00 बजे से 10ः00 तक ही किया जा सकता है। पटाखों को कभी भी कैण्डील एवं दीया के नजदीक नही छोड़े । हाथ में पटाखें न जलाये एवं पटाखे का उपयोग दूर से ही उपयोग किया जाय। बिजली के खंभा एवं तार के आस-पास पटाखें नहीं छोड़े। यदि अधिक पटाखों को फटने में अधिक समय लगता है तो उसके साथ छेड़-छाड़ न करें। बच्चों को पटाखें से दूर रखें।
जिला दण्डाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कहा गया कि विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा-5 का उल्लंघन करने अर्थात बिना अनुज्ञप्ति के किसी पटाखा, बिस्फोटक का निर्माण, आयात एवं निर्यात करना दण्डनीय अपराध है, जिसके तहत तीन वर्षों के कारावास की सजा एवं जुर्माना से दंडित किए जाने का प्रावधान है।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया है कि दीपावली का त्योहार दिनांक 24.10.2022 को मनाई जाएगी। दिनांक 22.10.2022 को धनतरेस है। धनतेरस के दिन बाजारों में काफी चहल-पहल होती है तथा इस दिन सभी घरों में कुछ न कुछ खरीददारी निश्चित रुप से की जाती हैं। दीपावली के दिन रात्रि में लोग घरों एवं मंदिरों में दीप आदि प्रज्जवलित करते है और कई स्थानों पर पूजा पंडाल के साथ-साथ माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है। सारण वासियों से जिलाधिकारी के द्वारा अपील भी की गयी हैै कि वे दूर्गा पूजा, बकरीद, जन्माष्टमी एवं मुहर्रम के त्योहार की तरह ही दीपावली का त्योहार भी शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनायें।


जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि छपरा शहर के साहेबगंज एवं अन्य स्थानों पर भी माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होता है ऐसे में विधि व्यवस्था के मद्देेनजर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा को आसूचना संग्रह करवा कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर ट्रेन, बस एवं अन्य सेवाओं से लोग अपने घर आते है। इस दौरान भीड़-भाड़ होने के चलते नशा खुरानी गिरोह एवं अन्य असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है। इन कारणों से रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर सुरक्षा के विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिये गये है। थानाध्यक्ष, भगवान बाजार, छपरा, छपरा मुफस्सिल तथा सोनपुर सहित रेलवे स्टेशनों से संबंधित सभी थानाध्यक्ष को यह दायित्व दिया गया है कि वे त्योहार के दौरान लगातार गश्ती जारी रखते हुए देर रात्रि में उतरने वाले यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की संभावित घटना को रोका जा सके।
दीपावली और छठ के अवसरों पर बिक्री किए जाने हेतु कई स्थानों पर अवैध पटाखों का निर्माण और भण्डारण किए जाने की संभावना है। ऐसे असुरक्षित तथा अवैध पटाखों के निर्माण से दुर्घटनाओं की संभावना रहती है। इन दुर्घटनाओं के मद्देनजर अवैध पटाखों के निर्माण और भण्डारण पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पटाखों की बिक्रि केवल लाइसेन्सधारी दुकानदारों के द्वारा ही की जा सकती है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 22.10.2022 को धनतेरस के दिन सोना-चॉदी की दुकानें देर रात तक खुली रहने के कारण विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को भीड़ वाले चौक-चौराहे, बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। त्योहार के अवसर पर लाउडस्पीकर, डी.जे पर रोक रहेगा। जुआ खेलने वाले पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा, सोनपुर, मढ़ौरा अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे तथा अपने अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित करेंगे। जिला स्तर पर आपदा नियंत्रण कक्ष 24 * 7 कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या – 06152-245023 है। जिला के विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता सारण, डॉ गगन, मोबाईन नंबर 9473191268 रहेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विधि-व्यवस्था की स्थिति पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

0Shares

Chhapra: राज्य के होनहार किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अपनी काबिलीयत के दम पर अनेकों बार राज्य को गौरवान्वित किया है। इनकी सफलता की खबरें आये दिन सामने आती है। ऐसे ही होनहार है सारण के हर्षित सिंह, जिनका चयन बिहार अंडर-19 पुरुष खिलाड़ियों के वर्ग में हुआ और कोलकाता के इडेन गार्डेन में आयोजित मैच में खेलने का मौका भी मिला। हालांकि आरंभिक बल्लेबाज होने के बावजूद मैच में उसे सातवें नंबर पर उतारा। हर्षित के चयन के बाद परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने भी हर्षित के चयन पर खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और कहा कि उन्हें और बेहतर खेल प्रदर्शन करना चाहिए ताकि वे देश की टीम में भी चयनित हो सके।

सारण जिला के नौतन गांव निवासी हर्षित सिंह का चयन बिहार अंडर-19 पुरूष टीम में हुआ है। बता दें कि वर्तमान में अपने परिवार के साथ मढ़ौरा प्रखण्ड के नौतन गाँव में रहने वाले हर्षित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त की है। इन्होंने एच॰आर॰ कॉलेज अमनौर से इंटर की और क्रिकेट एकेडमी दहियावा के खिलाड़ी रहे है। उनके पिता दीपक कुमार सिंह जहां सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वहीं उनकी मां उर्मिला देवी एक कुशल गृहिणी हैं।

बताते चलें कि हर्षित न केवल एक दाहिने हाथ के कुशल आरंभिक बल्लेबाज है बल्कि दायां हाथ ऑफ स्पिनर के रूप में वह जिला के पहले क्रिकेटर भी है। इस संदर्भ में सांसद रुडी ने उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि हमारी इसी मिट्टी से उपजते हैं होनहार खिलाड़ी, यह होनहारों की भूमि है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दरियापुर थाना अंतर्गत हुए लूट कांड का सफल उद्भेदन किया है. 12 घंटे के अंदर लूट कांड का उद्भेदन करते हुए शत प्रतिशत सामान की बरामदगी की है. एवं 8 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. अपराधियों के पास से 37 किलो चांदी के आभूषण बरामद किये गए है.

पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दरियापुर में हुए चांदी के आभूषण के लूट कांड का उद्भेदन कर लिया गया है. जितेंद्र कुमार जायसवाल से चांदी के आभूषण की अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जांच के उपरांत यह पाया गया कि जिस टेंपो चालक का प्रयोग स्वर्ण व्यवसाई कर रहे थे वह इस अपराध की संयंत्र में शामिल था.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम का गठन करते हुए मानवीय सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 8 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराध कर्मियों में अजीत कुमार, पीयूष कुमार, विनोद प्रसाद, अंश कुमार, उज्जवल कुमार, नारायण कुमार, अभय कुमार और इंदु देवी शामिल है.

बताते चलें कि दरियापुर थाना अंतर्गत मटिहानी चौक के आसपास के टेंपो को ओवरटेक कर रोक लिया गया तथा मिर्ची का गुंडी, पिस्टल एवं चाकू से हमला कर टेंपो में बैठे सभी लोगों को भयभीत कर स्वर्ण व्यवसाई से चांदी के आभूषण को लूट लिया था. सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन कर शत-प्रतिशत सामान बरामद किया है.

0Shares

स्कूलों में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

Chhapra: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में राज्य से मिले दिशा निर्देश के आलोक में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. अभिभावक गोष्ठी में कक्षा एक में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने भाग लिया.

इस दौरान विद्यालय में बच्चों और अभिभावकों के बीच चहक प्रशिक्षण उपरांत बच्चे में बेहतर शिक्षा और विभाग द्वारा दी गई पाठ्य सामग्री को भी दिखाया गया.

विभागीय उपलब्ध सामग्री में बच्चों में खेल सामग्री, टीएलएम, के माध्यम से बच्चों में बेहतर गतिविधि कैसे कराएं इसके बारे में जानकारी दी गई.

0Shares

Chhapra: 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा के प्रांगण में किया गया। इस बार का मुख्य विषय स्वास्थ और कल्याण के लिए पारीतंत्र को समझना है, जिसके तहत पांच उप विषय हैं 1- अपने पारितंत्र को समझना 2- स्वस्थ, पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना 3- पारीतंत्र और स्वास्थ के लिए समाजिक और सांस्कृतिक प्रथाएं 4- पारितंत्र स्वास्थ्य के लिए तकनिकी नवाचार 5- आत्मनिर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आयोजन समिति छपरा हर वर्ष छात्र छात्राओं मैं विज्ञान विषय की रूचि बढ़ाने के लिए कार्य करती है बच्चों को प्रोत्साहित करती है और उनको पूर्ण वैज्ञानिकों बनाने की ओर ले कर चलती हैं। आज के बाल विज्ञान कांग्रेस का विधिवत उद्घाटन प्रोफेसर रवि प्रकाश बबलू  (कुलसचिव जे० पी० यूनिवर्सिटी) शैक्षणिक समन्वयक प्रोफ़ेसर एच० के० वर्मा सी० पी० एस० ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर हरेंद्र सिंह, जिला कोर कमेटी के सदस्य (जिला समन्वयक)  मनोज कुमार सिंह, (कोषाध्यक्ष)  जितेंद्र कुमार, समिति के सदस्य  अर्जुन पंडित, डॉ पंकज कुमार सिंह डॉ रमण जी झा, श्री सुरेश प्रसाद सिंह, मूल्यांकन कर्ता प्रो० एन० के० ओझा, प्रो० देवेश चंद्र राय, प्रो० महेंद्र मिश्र, प्रो० अशोक कुमार राय ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया।

उद्घाटन भाषण में कुलसचिव ने बताया कि आज के बाल वैज्ञानिक भविष्य के वैज्ञानिक बन कर उभरेंगे अतः इन बच्चों को जितनी सुविधा हो सके हमें उपलब्ध करानी चाहिए । उन्हें अवसर प्रदान किया जाना चाहिए । यह काम जिले में बाल विज्ञान आयोजन समिति बखूबी निभा रहा है। इसके लिए जिला आयोजन समिति के सदस्य बधाई के पात्र हैं। आज के कार्यक्रम में वीरेंद्र बिहारी, अविनाश कुमार, विजय भास्कर एवं  लोकेश कुमार वर्मा  का भी सहयोग रहा। आज के बाल विज्ञान कांग्रेस में लगभग 96 विद्यालयों ने भाग लिया।
आज जिन 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। उनका नाम इस प्रकार हैं 1-प्रियंका कुमारी, ब्रज किशोर किंडर गार्डन 2- श्वेता दिक्षित, सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा 3- आरूषी कुमारी, ब्रजकिशोर किंडर गार्डन छपरा 4- श्रेया सृष्टि, सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा एवं 5-तनुश्री, सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा।6-अंश प्रताप सिंह, के.पी.एस गंगाजल 7- अंजली श्रीवास्तव, विश्वेश्वर सेमिनरी 8- साक्षी कुमारी, के.पी.एस गंगाजल 9- टिंकू कुमार, राणा प्रताप हाई स्कूल रामपुर कला और 10-अर्जुन कुमार, कन्या मध्य विद्यालय अपहर इन 10 बाल वैज्ञानिकों के परियोजनाओं का उन्मुखीकरण का कार्य आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को सेन्ट्रल पुब्लूसी स्कूल, छपरा में किया गया। सभी चयनित बाल वैज्ञानिक 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक उड़ान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेंगे।

0Shares

सोनपुर मेला का आयोजन पारंपरिक रूप में भव्य एवं आकर्षक ढंग से होगा

Chhapra: पर्यटन विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोनपुर मेला-2022 के आयोजन हेतु तैयारियों के निमित समीक्षात्मक बैठक सोनपुर आहूत की गई.

बैठक को सम्बोधित करते हुए सचिव महोदय ने बताया कि विगत वर्षो की परम्परा के अनुसार इस बार सोनपुर मेला का आयोजन भव्य एवं आकर्षक ढंग से किया जाएगा. इस वर्ष सोनपुर मेला में पारम्परिक, ग्रामीण खेल कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन आकर्षक ढ़ंग से किया जाएगा.

विशेष आकर्षण में नौकायन प्रतियोगिता के साथ आधुनिक मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होंगे. जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा मेला की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि मेला में सुरक्षा, सफाई, यातायात, रौशनी एवं साज-सज्जा की उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

0Shares

जिला में छठ व्रतियों को नहीं होगी दिक्कत, सुरक्षा के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग: राजीव प्रताप रुडी

Chhapra: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ हो रही हैं. इसके लिए घाटों पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां चल रही है. इसी संदर्भ में सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने जिलाधिकारी से बात की और जिला के सभी छठ घाटों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई की भी जानकारी ली.

सांसद ने रविवार को अमनौर में भी प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक संस्कृति का अदभूत केन्द्र प्राचीन पोखरा पर छठ घाटों का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को घाटों पर व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, बल्कि उनकी सुविधा हेतु पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक मंटू सिंह, मढ़ौरा एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ और सीओ समेत समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, गोताखोर, बैरिकेडिंग करने, शौचालय, पेयजल, आदि कार्यों की तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिया.

श्री रुडी ने कहा कि सारण जिला से होकर तीन बड़ी नदियां, गंगा, गंडक और घाघरा (सरयू) गुजरती है. इन नदियों के घाटों पर छठ पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ होता है. श्रद्धालु नदी के किनारे जाते है. नदियों के कटाव और पानी की अधिकता के कारण सदा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. सांसद ने श्रद्धालुओं से ऐसे घाटों पर अधिक पानी या गहराई में जाने से बचने का आग्रह किया.

उन्होंने जिला प्रशासन से भी ऐसे गहराई वाले घाटों को चिन्हित करते हुए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने को कहा. सांसद रूडी ने बताया कि जो लोग नदियों पर बने छठ घाटों पर नहीं जाते वे अपने-अपने गांवों में बने तालाबों पर पूजा करने के लिए जाते है. इन तालाबों में भी कई स्थानों पर गहराई बहुत है जिसका अनुमान नहीं मिलता है. अमनौर का बड़ा पोखरा के घाटों की भी गहराई अधिक है. बड़ा पोखरा पूजा के लिए श्रद्धालुओं की पहली पसंद है. सतरंगी रोशनी में बिखरी अमनौर पोखरा की अलौकिक छटा उसे आकर्षक बनाती है और अधिक संख्या में श्रद्धालु लोक आस्था के महापर्व छठ मईया की पूजा के लिए यहां आते है.

श्री रुडी ने प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग का निर्देश दिया ताकि कोई गहराई वाले स्थान पर न जाये.

आपदा प्रबंधन के सचिव संजय अग्रवाल से भी पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने इस संदर्भ में बात की और गोताखोर नियुक्त करने के लिए भी कहा. सांसद ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के पश्चात श्रद्धालुओं की सुरक्षा का उचित प्रबंधन करने को भी कहा.

श्री रुडी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने तथा छठ घाटों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान छठ के मौके पर घाटों की सफाई एवं सुविधाओं के लिए जहां भाजपा कार्यकर्ता और प्रशासनिक अमला लगा है वहीं आमजन भी जुटे हैं. घाटों की साफ सफाई के साथ ही आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

सांसद श्री रुडी ने कहा कि हर घर में छठ का पर्व होता है. व्रतियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इसके लिए प्रशासनिक पहल जरूरी है. घाट तक जाने वाले रास्तों को दुरुस्त किया जाना आवश्यक है. साथ ही घाटों पर प्रकाश और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मुहल्ले में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने घर के मुख्य द्वार पर लगे ताला को काटकर घटना को अंजाम दिया है. वहीं घर में चोरी करने के बाद चोर दूसरा ताला लगा के फरार हो गए.

घटना के संबंध में मकान में किराए पर रह रहे अखिलेश चौबे के बताया कि वे घर बंद कर के अपने परिवार के साथ 5 अक्तूबर को कोलकाता गए थे. बुधवार सुबह जब वे वापस पहुंचे तो देखा कि उनके घर के मुख्य द्वार पर ताला दूसरा लगा हुआ है. तब उन्हें शक हुआ. जिसके बाद पड़ोसियों से चर्चा कर भगवान बाजार थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जब ताला खोला गया तो घर के अंदर सभी रूम, अलमारी के लॉकर के ताले टूटे हुए थे और समान बिखड़ा हुआ था.

गृहस्वामी अखिलेश चौबे ने बताया कि चोरों ने 5 लाख के आभूषण और लगभग 50 हजार रुपए नगद की चोरी की है. इसके साथ ही चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दूसरा ताला मुख्य द्वार पर लगा दिया जिससे की किसी को शक ना हो सके.

उन्होंने बताया कि मकान सुशील कुमार पांडेय का है जो बाहर रहते है. समाचार लिखे जाने तक इस घटना की प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

0Shares

छपरा नगर निगम में अब घर बैठे जमा करें टैक्स, वेबसाइट लॉन्च अन्य जानकारियां भी मिलेगी

Chhapra: अब घर बैठे ही होल्डिंग धारक अपना टैक्स छपरा नगर निगम वेबसाइट में जाकर जमा कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे. नगर निगम छपरा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट मंगलवार को लांच कर दिया है. वेबसाइट लॉन्च् होने से होल्डिंग टैक्स धारकों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करने जैसे कार्यों में अब बदलाव आयेगा. निगम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों व आंकड़ों का समावेशन टैक्स कलेक्टर के द्वारा होल्डिंग रजिस्टर के आधार पर घर-घर जाकर वसूली करने से भी कर्मियों को राहत मिलेगी.

वेबसाइट को लेकर एजेंसी का भी चयन किया जा चुका है. इसका नाम स्पैरो सॉफ्टेट प्राइवेट लिमिटेड है. वही इस एजेंसी के द्वारा पूरे शहर का सर्वे कर सभी आवश्यक जानकारी इकट्ठा की जा रही है. लगभग एक महीने बाद छपरा नगर निगम में रहने वाले लोग इस नई सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अब उन्हें कार्यालय का चक्कर भी उन्हें नहीं लगाना पड़ेगा. इस तरह के ऑनलाइन टैक्स वसूली से टैक्स में भी इजाफा होगा. लोगों के समय की बचत होगी. कार्यालय का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा.

छपरा निगम की लॉन्च वेबसाइट का नाम छपरा डॉट नगर निगम डॉट है. नगर निगम डॉट नेट पर जाकर अपने होल्डिंग नंबर के साथ जमीन संबंधी टैक्स जमा कर सकते हैं.

0Shares

सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत एक घायल

Parsa: परसा बाजार पर वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वही दूसरे घायल का इलाज चल रहा है. मृतक परसा नगर पंचायत के दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी भदई तिवारी का पुत्र रंजीत तिवारी बताया गया. घायल उसके साथी शायदपुर निवासी गौरी शंकर तिवारी का उपचार चल रहा है. घटना सोमवार की देर रात बताई जा रही है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों ने बताया कि रंजीत अपने पड़ोस के साथी गौरी शंकर की बाइक पर बैठ कर परसा बाजार के रास्ते अपने घर लौट रहा था तभी सोमवार की देर रात वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हुआ.

स्थानीय लोगों ने उसे देखा व उसकी पहचान करते हुए परिजनों को इसकी सूचना दी. इससे पहले उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. उपचार के लिए पीएमसीएच जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.

0Shares

शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये दीपावली एवं छठ का पर्व: जिलाधिकारी

Chhapra: सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित दीपावली एवं छठ पूजा से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष दीपावली 24 अक्टूबर 2022 को एवं लोक आस्था का महान पर्व छठ दिनांक 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 22 तक मनाया जायेगा.

छठ पर्व दिनांक 28.10.2022 को नहाय खाय से शुरु होकर दिनांक 30.10.2022 को संध्या समय और 31.10.2022 को सूर्योदय के समय अर्घ्य प्रदान कर यह पर्व संपन्न होगा.

बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सारणवासियों से छठ पर्व को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील भी की गयी.

विशेष रुप से छठ पर्व के अवसर पर नदियों, तालाबों और छठ घाटों पर श्रद्धालुओं, छठ व्रतियों एवं इनके परिवार के सदस्यों की भारी भीड़ होती है. छठ पूजा के दौरान संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पर्याप्त सतर्कता अपेक्षित है.

बैठक में शान्ति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द, स्थानीय सहिष्णुता बनाए रखने तथा शान्तिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न कराने हेतु पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व शुद्धता और स्वच्छता का पर्व होता है. छठ व्रतियों के आवागमन के मार्ग साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. छठ पूजा में नदी घाटों, बड़े जलाशयों में नावों का परिचालन होता है. छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त बल तथा दण्डाधिकारी नावों पर ओवर लोडिंग पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करेंगे. निजी नावों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी अंचलाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत छठ घाट जाने वाले मार्गो का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया गया कि इस मार्ग में किसी भी तरह का अवरोध न हो और यदि उसमें कोई अवरोध अथवा बाधा हो तो उसे अविलंब दूर करवाना सुनिश्चित करेंगे. आवागमन के मार्गों पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पर्याप्त बल, यातायात सिपाही और दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. लाउडस्पीकर से आवश्यक घोषणायें करने का भी निदेश दिया गया.

नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सभी कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित छठ घाटों की समय पूर्व साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अर्घ्य दिए जाने वाले स्थलों और वहां जाने वाले मार्ग पर सफाई के साथ-साथ समुचित प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें. सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि प्रत्येक छठ घाट के भौतिक सत्यापन हेतु टीम गठित कर सत्यापन प्रतिवेदन दिनांक 22.10.2022 तक प्राप्त कर लें.

निरीक्षण के क्रम में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि घाटो का निर्माण, बैरिकेडिंग, संपर्क पथ का निर्माण, साफ सफाई तथा लाइटिंग की व्यवस्था छठ पर्व प्रारंभ होने के दो दिन पूर्व हर हाल में पूर्ण हो जाय.

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष बैठक कर छठ व्रतियों द्वारा अर्ध्य देने के स्थान को चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में पालीवार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेगें. जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी अलग से किया जाएगा. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अर्घ्य दिए जाने वाले स्थलों पर दिनांक 30.10.2022 को 12.30 बजे अपराहन में अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं दिनांक 31.10.2022 के 12.30 बजे अपराह्न तक प्रतिनियुक्त रहेगें.

छठ पर्व हेतु नदी घाटों पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षित स्थानीय गोताखोेर की प्रतिनियुक्ति भी करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई किया जा सके. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अर्ध्य दिए जाने वाले स्थलों पर लगातार भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेगें तथा यह सुनिश्चित करेगें कि घाट पर जहाँ व्रतियों द्वारा पूजा की जाती है उसके आस-पास आतिशबाजी नहीं हो. इस संबंध में पूजा के आयोजको को समय पूर्व इसकी सूचना देने का भी निदेश दिया गया.

छठ घाटों और तालाबों पर छठ महापर्व के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निदेश दिया गया.

नदियों, पोखर तालाब में कहीं-कहीं गहराई अधिक होने के कारण दुर्घटना की संभावना होती है. अतएव संबंधित अंचल अधिकारी समय पूर्व ऐसे खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर वहां बैरिकेडिंग करवा कर बल्ले को रंगवाते हुए उस पर लाल झण्डा लगा देंगें ताकि व्रती इस सीमा के पार जा सकें. वे इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करेंगे. खतरनाक घाटों के संबंध में बैनर होर्डिंग लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना आम जनता को दी जाय ताकि श्रद्धालुओं को छठ पर्व के पूर्व इसकी जानकारी प्राप्त हो जाय. छठ व्रतियों द्वारा घाट पर जाने के लिए छोटी वाहनों का उपयोग किया जाता है.

ये सभी वाहन प्रायः घाट के आस-पास ही खड़े कर दिए जाते है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है एवं आवागमन में भी कठिनाई होती है. जाम की स्थिति से निपटने हेतु सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी आस-पास स्थल चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें ताकी जाम की समस्या न हो.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्व में दिये गये निदेश के आलोक में नदियों में दिनांक 28.10.2022 से 31.1.2022 तक नावों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है. इस परिप्रेक्ष्य में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी दिनांक 28.10.2022 के अपराह्न 12ः30 बजे से दिनांक 31.10.2022 के मध्याह्न तक यह सुनिश्चित करेगें कि किसी भी परिस्थिति में निजी नावों का परिचालन नहीं हो, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी छठ पर्व प्रारंभ होने के पूर्व से ही जांच अभियान चलाते हुए गैर पंजीकृत नावों को जप्त कर उसके मालिको के विरुद्ध कार्रवाई भी करना सुनिश्चित करेंगे.

निबंधित नावों के परिचालन पर भी सख्त नजर रखी जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि इनमें भी ओवरलोडिंग नहीं होने पाए. प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा, छपरा सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे.

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, सोनपुर और मढ़ौरा से समन्वय स्थापित कर सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर और ओ.एम.आर.की प्रशिक्षित टीमो के साथ साथ आवश्यकतानुसार एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे.

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण यह सुनिश्चित करेगें कि रोस्टर के अनुसार चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर, दवा इत्यादि की व्यवस्था सदर अस्पताल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्र उपकेन्द्र पर उपलब्ध रहे.

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 24×7 क्रियाशील रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06152-245023 है. इसके प्रभार में गंगाकान्त ठाकुर, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण 9905045795 और पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी सिंह, सदर अंचल- 9934791624 रहेंगे. इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटा सतत् कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06152- 242444 है.

इसके प्रभार में डॉ० गगन, 9473191268 अपर समाहर्त्ता, सारण और सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण रहेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी, छपरा सदर, सोनपुर एवं मदौरा अपने-अपने अनुमण्डल कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित कर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे.

जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमण्डल से भी लगातार सम्पर्क में रहकर प्राप्त सूचनाओं पर नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित करेगें.

0Shares